पौहा के खाने में प्रयोग की जाने वाली चीज है, जिसकी सामान्यतः हर किसी को पसंद होता है। इसका मुख्य प्रयोग हल्के भोजन के रूप में नाश्ते के समय किया जाता है।

पौहा एक ऐसी खाद्य वस्तु है जो हर मौसम में खाया जा सकता है। इसकी मांग हर वर्ष रहती है चाहे मौसम कैसा भी हो।

मार्केट रिसर्च

पौहा बनाने के लिए मुख्य रूप से चावल की जरूरत पड़ती है। चावल आप कहीं से भी थोक के भाव में खरीद सकते हैं। कृषि बाजार में चावल अच्छे भाव में मिल जायेगा।

कच्चा माल

जिस मशीन से पौहा बनाया जाता है, उस मशीन की कीमत लगभग 8 हजार से 25 हजार तक है। इस बिजनेस में दो मशीनों की जरूरत रहती है, जो मूल रूप से सभी काम कर लेती है। यदि आप बिजनेस बड़ा करते है तो इसकी संख्या बढ़ सकती है।

मशीनीरी

इस बिजनेस के लिए जगह के लिए 500 वर्गफुट से 1000 वर्ग फुट के प्लांट और गोदाम की जरूरत पड़ती है।

स्थान

पौहा एक खाध्य पदार्थ है, जो बेचने के लिए लाइसेंस की जरूरत रहती है। इसके लिए FSSAI का परमिट और जिस राज्य में बेच रहे है, उस राज्य के लोक प्राधिकरण के अन्य लाइसेंस की जरूरत पड़ती है।

लाइसेंस

इस बिजनेस में जमीन (5 से 7 लाख), भवन (1 से 1.5 लाख), मशीन (1 से 1.5 लाख), कच्छा माल (5 0,000 से 1 लाख) की जरूरत पड़ेगी।

लागत

यदि सही तरीके से काम किया जाए और एक महीने में एक हजार क्विंटल तैयार किया जाए तो इसकी कीमत 10 रुपये तक हो सकती है। इसमें आप मोटा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

प्रॉफिट

इस बिजनेस के लिए मार्केटिंग करने के लिए जनरल स्टोर, सुपरबाजार, स्थानीय बाजार आदि में जाकर कर सकते हैं और अख़बार, सोशल मीडिया का भी प्रयोग कर सकते हैं।

मार्केटिंग

पौहा बनाने के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानने के लिए अभी क्लिक करें।