Blogging Se Paise Kaise Kamaye: आज का समय डिजिटल हो गया है, इसी के साथ लोगों के पास रोजगार के बहुत से नए नए अवसर आ गए हैं। आज ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसा कमाने पर विचार करते हैं।
हालांकि अभी भी कुछ लोगों के लिए यह असंभव लगता है, लेकिन यह बिल्कुल भी असंभव नहीं है। क्योंकि आज के समय में लाखों लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं सिर्फ और सिर्फ ब्लॉगिंग करके।
ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन उनमें से एक सबसे प्रसिद्ध ब्लॉगिंग है। ब्लॉगिंग उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो लिखने का शौक रखते हैं और वे किसी खास विषय पर बहुत कुछ लिख सकते हैं।
आज कई लोग ब्लॉगिंग को अपना करियर भी बना चुके हैं। अगर आप भी ब्लॉगिंग शुरू करने का सोच रहे हैं और ऑनलाइन इंटरनेट की सहायता से पैसा कमाना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
ब्लॉगिंग आप फ्री और पेड दोनों ही तरीके से शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो बिना इन्वेस्टमेंट के तरीके से भी आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। हालांकि ब्लॉगिंग शुरू करने के चुनाव में पैड ब्लॉगिंग में जल्दी सक्सेस मिलता है। क्योंकि उसमें आपके आर्टिकल्स पर ज्यादा ट्रैफिक आती है और आपका साइट बहुत जल्दी मोनेटाइज भी हो जाता है।
वैसे यदि आप इस क्षेत्र में न्यू है और आपको नहीं पता कि ब्लॉगिंग क्या होता है और इसे कैसे शुरू करें? तो आप हमारे इस लेख अंत तक पढ़े। क्योंकि आज के इस लेख में हम ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं (blog se paise kaise kamaye) पर चर्चा करेंगे और साथ में ब्लॉगिंग से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करेंगे।
ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं? | Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Table of Contents
ब्लॉगिंग क्या है?
यदि आप इस डिजिटल समय में इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपके सामने सबसे अच्छा तरीका ब्लॉगिंग का आता है। क्योंकि यहां पर आप किसी एक विषय को चयनित करके या फिर बहुत सारे विषयों की अलग-अलग कैटेगरी बनाकर कंटेंट लिखकर अपने वेबसाइट पर अपलोड करते हैं और ऐसा करने पर आप अपने वेबसाइट पर अच्छी खासी ट्रैफिक ला सकते हैं।
यदि आप अपनी वेबसाइट पर पूरी तरह से अपना बेस्ट देंगे तो आने वाले समय में आपकी वेबसाइट गूगल के एसइओ रैंकिंग में टॉप पर आ जाएगी और इस कारण से आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक से काफी ज्यादा आने लगेगा और फिर आप अपनी वेबसाइट की मोनिटाजेशन को ऑन करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो अपने वेबसाइट पर काम करते हैं और ब्लागिंग के जरिए अच्छी खासी इनकम भी कर रहे हैं। ब्लॉगिंग एक ऐसी कैटेगरी है, जहां पर आप यदि सक्सेस हो जाते हैं तो आप इतनी ज्यादा इनकम कर लेंगे कि कोई भी गवर्नमेंट जॉब या फिर प्राइवेट जॉब आपको उतना कभी नहीं देगी।
ब्लॉगिंग कोई भी शुरू कर सकता है। यदि आपको कंटेंट नहीं लिखना आता तो आप किसी अन्य व्यक्ति से भी लिखवा कर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं।
ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? (Blogging Kaise Shuru Kare)
ब्लॉगिंग शुरू करना बहुत ही ज्यादा आसान है, कोई भी व्यक्ति मात्र कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से ब्लॉगिंग शुरू कर सकता है। हमने नीचे आप सभी लोगों को कुछ तरीके बताए हैं, जिनको फॉलो करके आप एक अच्छी वेबसाइट शुरू कर सकते हैं। तो बढ़ते हैं अपने इस लेख की तरफ और जानते हैं, कि आखिर हम कैसे ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं।
सही विषय का चयन
ब्लॉगिंग एक ऑनलाइन इनकम का स्रोत है, तो बहुत से लोग ऐसा सोचते होंगे कि ब्लॉगिंग गेम खेलने जितना ही आसान है, परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ब्लॉगिंग जितना आसान लगता है, उतना आसान है नहीं। इस क्षेत्र में आप सफलता तभी पा सकते हैं, जब आप इसे सही तरीके से प्लान बनाकर अपना ब्लॉग शुरू करते हैं।
यदि आप बिना सोचे समझे कुछ भी लिखकर अपने वेबसाइट पर पोस्ट कर देंगे, तो उससे आपको सफलता नहीं मिलेगी। इसीलिए जब ब्लॉग को शुरू करते हैं, तो सही विषय का चयन करना बहुत ही ज्यादा मायने रखता है।
आप जिस भी विषय पर रुचि रखते हैं, उसी विषय पर आप लिखे। आप किसी भी एक विषय को चयनित कर सकते हैं, वह चाहे किसी भी क्षेत्र का हो। परंतु ध्यान रहे विषय चयन करने से पहले उसके बारे में थोड़ी रिसर्च कर लें, कि मार्केट में उसकी क्या डिमांड है।
यदि आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अपना ब्लॉग शुरू करते हैं, तो आप जल्द से जल्द अपने इस बिजनेस में सक्सेस प्राप्त कर लेंगे। बहुत से लोग हैं, जो इस छवि के विपरीत ऐसा सोचते हैं, कि हम शुरुआत में कोई भी कैटेगरी में आर्टिकल डालेंगे और बाद में उस चेंज कर देंगे तो ऐसा करने से आप की वेबसाइट पर बहुत ही बड़ा असर पड़ सकता है।
आप जिस में कैटेगरी को चुने हमेशा उसी कैटेगरी में आर्टिकल लिखते रहिए। ऐसा करते हुए आपको समय तो लगेगा, परंतु आप बहुत ही जल्दी सक्सेस में होंगे।
वेबसाइट शुरू करने से पहले आप ऐसे विषय का चयन करें, जिस विषय पर आपको हर दिन अनेकों प्रकार के टॉपिक्स मिलते रहे और आप उन पर आर्टिकल लिख सकें। ताकि बाद में चलकर आपको आर्टिकल की रिक्वायरमेंट ना होने के कारण ब्लॉक बंद करना पड़े।
इसके अतिरिक्त यदि आप अभी ब्लॉगिंग शुरू कर रहे हैं, तो आप यह भी ध्यान दें कि आज कल लोग कौन से विषय पर ज्यादा सर्च करते हैं। यदि आपको अपने आर्टिकल्स पर ज्यादा ट्रैफिक पानी है तो आप ऐसे विषय को चुनिए जिस पर लोग अक्सर सर्च करते हो। उदाहरण के लिए जैसे सेहत।
आज के समय में लोग सेहत को लेकर काफी एहतियात बरतते हैं, इसलिए अक्सर सेहत से संबंधित कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं। यदि आप सेहत से संबंधित आर्टिकल्स अपने ब्लॉग पर डालते हैं तो आपके ब्लॉग का सफल होने का ज्यादा संभावना होता हैं।
हालांकि इसके अतिरिक्त भी बहुत सारे विषय आपको मिल जाएंगे, बस आपको ढूंढने की जरूरत है और अपने आपको जानने की जरूरत है कि आप किस पर लिख सकते हैं।
यह भी पढ़े: व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाएं? (10+ आसान तरीके)
भाषा का चयन
ब्लॉक शुरू करते समय जितना जरूरी होता है एक सही विकल्प का चयन करें। ठीक उतना ही जरूरी होता है, कि हम अपने ब्लॉग में किस भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
वर्तमान समय में जो लोग भी ब्लॉगिंग शुरू करते हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि ब्लॉगिंग में सबसे ज्यादा ट्रैफिक अंग्रेजी भाषा में ही आता है और इसीलिए वे लोग अंग्रेजी ना जानते हुए भी अंग्रेजी भाषा में ही अपना ब्लॉग शुरू करने हैं।
यदि आप सभी लोग भी एक वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं और अच्छी खासी इनकम करना चाहते हैं तो ऐसी गलती बिल्कुल भी ना दोहराएं। ब्लॉगिंग के सफल होने में भाषा कोई मायने नहीं रखता मायने रखता है, आपका कंटेंट।
बस आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए। क्योंकि अंग्रेजी रीडर के साथ-साथ हिंदी रीडर भी है, जो अक्सर हिंदी कंटेंट सर्च करते हैं। इसीलिए आप जिस भी भाषा में लिखने में सक्षम हैं, उसी भाषा का चयन करें।
ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का चयन
यदि आप एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको बहुत सारी वेब साइट्स के प्लेटफार्म भी मिलेंगे, जिसमें से आपको एक बहुत ही अच्छी और कारगर वेबसाइट प्लेटफार्म को चुनना है। जब आप यह निश्चित कर लेते हैं, कि आप कौन से विषय पर आर्टिकल्स लिखने हैं तो अब ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनने की आवश्यकता होती है।
ब्लॉगिंग के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जैसे कि WordPress, Squarespace, Joomla Wix, Weebly आदि पर आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। लेकिन wordpress.org प्लेटफार्म आप चुन सकते हैं, क्योंकि ब्लॉगिंग के लिए यह एक सबसे बेहतर प्लेटफार्म है। इसका उपयोग 90% ब्लॉगर करते हैं। तो अगर आप न्यू है तो आप वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं।
इसे चुनने का और भी कारण है, कि यह प्लेटफार्म आपको अच्छे प्लगइन प्रोवाइड करता है, जिससे आप अपने ब्लॉग को बहुत अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा आप blogspot.com और वर्डप्रेस पर फ्री में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप जल्दी सफलता पाना चाहते हैं, तो फ्री की तुलना में पैड ब्लॉगिंग शुरू करें। हालांकि यदि आप सीखने के लिए प्लानिंग शुरू करना चाहते हैं, तो आप फ्री ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं।
ब्लॉग नाम और डोमेन नाम का चयन
आपको अपनी निस के अनुसार एक अच्छा नाम चुनने की आवश्यकता है। यहां डोमेन नेम का मतलब है facbook.com, sachin.org, karan.xyz आप अपने अनुसार डोमेन नेम चुन सकते हैं।
आपको बहुत सारे ऐसे साइट मिल जाएंगे, जहां आप कम पैसे में अच्छा डोमेन नेम चुन सकते हैं। लेकिन namecheap, godaddy, bluehost इत्यादि नामी कंपनियों में आता है। ज्यादातर ब्लॉगर यहीं से डोमेन खरीदते हैं।
डोमेन खरीदने के लिए आपको इनमें से किसी भी साइट पर जाकर अच्छा सा डोमेन नाम सर्च करना पड़ेगा। हालांकि जो डोमेन नाम अवेलेबल होगा, आप वही खरीद सकते हैं। आप जो सर्च करते हैं, वह यदि अवेलेबल होगा तो आप उसे ऑनलाइन पेमेंट मेथड से पेमेंट करके खरीद सकते हैं।
ब्लॉग के लिए अच्छी होस्टिंग का चयन
ब्लॉग पर एक बहुत ही अच्छी होस्टिंग का होना बेहद आवश्यक है। क्योंकि जब भी आप ब्लॉक शुरू करेंगे, तो ब्लॉग वेबसाइट को खोलने के लिए एक अच्छा सर्वर होना चाहिए और इसके लिए आपको अच्छी होस्टिंग का भी चयन करना होगा और आप में से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे, जो बहुत सारी होस्टिंग के विषय में जानते होंगे।
आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे, जो होस्टिंग के विषय में तो जानते ही नहीं होंगे। तो हम उन्हें बता दे कि होस्टिंग एक ऑनलाइन सर्वर होता है, जो एक वेबसाइट के सभी डाटा को स्टोर करके रखता है और जितनी अच्छी स्पीड का होस्टिंग सर्वर होगा, उतनी ही अच्छी स्पीड आपकी वेबसाइट को मिलेगी।
गूगल पर आपको काफी सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे, जो होस्टिंग की सर्विस प्रोवाइड करते हैं। जैसे hostgator या hostinger में होस्टिंग आपको बहुत ही सस्ती कीमत में मिल जाता है और अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हो और ब्लॉगिंग अभी अभी शुरू कर रहे है तो आप यहाँ से होस्टिंग खरीद सकते है।
होस्टिंग कैसे खरीदें?
आप आइए हम सभी लोग बात कर लेते हैं कि आखिर हम एक अच्छी होस्टिंग को कैसे खरीद पाएंगे। तो ऐसा करने के लिए आप सभी लोगों को वेबसाइट पर जाने होंगे और बहुत सारे स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। तो आइए जानते हैं, कि आप किन-किन स्टेप्स को फॉलो करके एक अच्छी होस्टिंग खरीद पाएंगे।
- Step 1: पहले आपको कोई भी साइट पर जाना है, जो होस्टिंग प्रोवाइड करता है। इंटरनेट पर काफी सारे ऐसे साइट आपको देखने को मिल जाएंगे।
- Step 2: उसके बाद आप अपने बजट के अनुसार एक अच्छा होस्टिंग प्लान का चयन कर सकते हैं।
- Step 3: अगर आप एक अच्छा सा होस्टिंग चुन लेते हैं तब आपको Add to cart पर क्लिक करना है।
- Step 4: अब ऑनलाइन पेमेंट मेथड की प्रोसेस को पूरा करना है।
- Step 5: उसके बाद आप का सर्वर पूरी तरह से रेडी हो जाता है। अब आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं।
वर्डप्रेस इंस्टॉल करें
एक अच्छी होस्टिंग खरीदने के बाद अब आपको आगे के स्टेप में वर्डप्रेस इंस्टॉल करना होगा, परंतु वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए आपके पास एक डोमिन होना चाहिए। तो डोमेन जिन को नहीं पता उन्हें बता दे कि आपकी वेबसाइट का नाम ही डोमेन होता है।
डोमेन खरीद लेने के बाद आपको आगे के स्टेप की तरफ बढ़ना है और फिर बाद में आपको सीपैनल पर एक softaculous installer नाम का ऑप्शन देखने को मिलता है। यहां पर आपको वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर आसानी से देखने को मिल जाएगा, जहां से आप अगर चाहे तो वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर सकते हैं।
ब्लॉग के लिए अच्छी थीम का चयन
ब्लॉक शुरू करने से पहले आपको डोमेन और होस्टिंग खरीद लेने के बाद वर्डप्रेस इंस्टॉल कर लेना है और इसके बाद आपको अपने ब्लॉग की थीम बेहद अच्छे तरीके की रखनी होगी।
किसी भी ब्लॉक पर ट्रैफिक लाने के लिए थीम बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि यह आपकी वेबसाइट को सुंदर और अट्रैक्टिव लुक देता है, जिससे ब्लॉग पढ़ने वाले व्यक्ति का इंटरेस्ट और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
अगर आप वर्डप्रेस में थीम को इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस के Appearence section नाम के बॉक्स पर क्लिक करना है। वहां पर जाते ही आपको थीम का ऑप्शन दिखेगा। थीम के सेक्शन पर जैसे ही क्लिक करते हैं, वहां काफी सारे प्रीमियम थीम आपको देखने को मिल जाते हैं, आप उसे अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।
यदि आपको अपनी वेबसाइट पर एक विशेष प्रकार का कस्टमाइजेशन करवाना है, तो आप व्यक्ति से करवा सकते हैं, जिसे कोडिंग आती हो और कोडिंग का इस्तेमाल करते हुए वह वेबसाइट डिजाइनर आपके वेबसाइट को एक बहुत ही अच्छा लुक दे देगा।
आप वेबसाइट पूरी तैयार होने के बाद उसमें अलग से यदि कोई कस्टमाइजेशन चाहे तो भी वेबसाइट डिजाइनर से बोलकर उसे करवा सकते हैं।
ब्लॉग पर पहला पोस्ट लिखें
इतना काम होने के बाद आपकी वेबसाइट अब पूरी तरह से तैयार हो जाती है और इसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने होते हैं। ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए आपको आपका जो भी नीच है, उसके अनुसार आपको एक परफेक्ट क्वालिटी वाला आर्टिकल लिखवाना है और फिर आपको उसे अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करना है।
ब्लॉग पब्लिश करने के लिए आपको ऐड पोस्ट पर जाना है, ऐड पोस्ट पर जाते ही आपको अपने विषय पर ब्लॉग लिखना है। ध्यान रहे, कि आप 500 से अधिक वर्ड में लिखें ताकि आपका साइट मोनेटाइज होने में कोई दिक्कत ना हो। ब्लॉग लिखने के बाद आप पब्लिश पर क्लिक करके आप पब्लिश कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: कंटेंट राइटिंग क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाएं?
ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
अब इतना काम खत्म होने के बाद आपको अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना होगा और इसके लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होगी। वेबसाइट वेबसाइट बनाने में और उस पर आर्टिकल पब्लिश करने में कोई दिक्कत नहीं होती, परंतु उस सबसे ज्यादा मुश्किल का काम और दिमाग का काम जो होता है, वह होता है अपनी वेबसाइट की अच्छे से एसईओ करना।
आप अपने ब्लॉक को मोनेटाइज तभी कर पाएंगे, जब आपके ब्लॉग पर अच्छे खासे ट्रैफिक आएंगे। अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको आपका आर्टिकल एकदम अच्छे से लिखना होगा। आर्टिकल में पूरी तरीके से क्वालिटी होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त जब आप ब्लॉग लिखते हैं, तो Seo अर्थात सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का ध्यान रखें। यदि आप Seo के अनुसार आर्टिकल लिखते हैं, तो इससे आपका आर्टिकल रैंक होता है और अच्छे खासे व्यूज आपके ब्लॉग पर आते हैं।
ब्लॉग को मोनेटाइज करें
यदि आपके ब्लॉग पर अच्छे खासे ट्रैफिक आने लगते हैं तो आप अपने ब्लॉग को मोनीटाइज करवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप अपने ब्लॉग का मोनेटाइजेशन ऑन करवाना चाहते हैं, तो आपको कुछ विशेष तरीके मिल जाएंगे, जिन के विषय में हमने नीचे विस्तार से बताए है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं, कि आखिर हम ब्लॉक का मोनेटाइजेशन कैसे करें।
ब्लॉक को मोनेटाइज करने के तरीके
गूगल एडसेंस से
गूगल ऐडसेंस एक एडवर्टाइजमेंट प्रोग्राम है, जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करवा सकते हैं। उसके लिए आपको गूगल ऐडसेंस को ब्लॉग से जोड़ना पड़ता है। उसके बाद गूगल ऐडसेंस का ऐड आपके ब्लॉग पर आना शुरू हो जाता है।
फिर उसी ऐड के जरिए आपकी कमाई होती है। जितना अधिक ऐड आएगा, आपकी कमाई उतनी ही होगी। लेकिन ऐडसेंस को अपने ब्लॉग से कनेक्ट करवाने के लिए आपको ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होता है। उसके लिए कुछ टर्म और कंडीशन होते है, जिसको आपको फॉलो करना होता है, उसके बाद ही आप अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का एडवर्टाइजमेंट करवा सकते हैं।
टर्म कंडीशन
अगर आप गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना चाहते हैं और अपने ब्लॉग पर ऐड चलाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपकी साइट पर 30 से 40 ब्लॉग अपलोड होने चाहिए और हर एक ब्लॉग 500 शब्दों से अधिक होने चाहिए। उसके बाद ही आप मोनेटाइजेशन के लिए गूगल ऐडसेंस अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाएं?
स्पॉन्सरशिप
स्पॉन्सरशिप के मदद से भी आप अपने ब्लॉग की सहायता से कमाई कर सकते है। जब आपके ब्लॉग में अच्छे खासे ट्रैफिक आने लगती हैं तब बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को आपके ब्लॉग पर फीचर करवाने के लिए आपसे कांटेक्ट करती है। उनके प्रोडक्ट को आप अपने ब्लॉग पर फीचर करने के लिए अच्छा चार्ज कर सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग से
एफिलिएट मार्केटिंग की सहायता से भी आप अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते हैं। साथ ही यह अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करवाने का एक अच्छा तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक आप अपने साइट पर डाल सकते हैं।
जो भी विजिटर्स आपके लिंक पर क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदता है, उसके बदले में कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है।बहुत सारे एफिलिएट साइट हैं, जिसकी सहायता से आप उन कंपनियों का प्रोडक्ट अपने साइट के जरिए सेल करवा सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?
ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो अपनी एक वेबसाइट शुरू करनी होगी और वेबसाइट शुरू करने के लिए आपको एक विशेष कैटेगरी का भी यूज करना है।
ऐसा करने के बाद आप अपने इस काम को पूरा कर लेंगे और आगे आपको अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करने हैं। सभी आर्टिकल का अच्छे तरीके से एसइओ करना है।
ऐसा करने से आपकी वेबसाइट पर अच्छे खासे व्यूज और ट्रैफिक आने लगेंगे, जिसके कारण आपके वेबसाइट का मोनेटाइजेशन भी जल्द ही हो जाएगा और मोनेटाइजेशन ऑन होते ही आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग से कितना कमाया जा सकता है?
ब्लॉगिंग से कितना कमाया जा सकता है, उसकी कोई निश्चित सीमा नहीं है। क्योंकि ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर आप जितनी चाहे उतना कमाई जनरेट कर सकते हैं। यदि आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन जाते हैं, तो आप ब्लॉगिंग की मदद से लाखों की कमाई कर सकते हैं।
एक अनुमान इस तरीके का उपयोग करके बताया जाए, तो ब्लॉगिंग से आप सभी लोग लगभग शुरुआती समय में ₹1000 से ₹2000 कमा पाएंगे और जैसे-जैसे आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनते जाएंगे, वैसे वैसे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी।
आप आगे चलकर के 1500000 रुपए से लेकर के 2000000 रुपए तक महीने के बड़ी आसानी से कर पाएंगे और यदि आप अपने वेबसाइट पर और भी ज्यादा मेहनत करते हैं तो और भी ज्यादा इनकम आप जनरेट कर पाएंगे।
ब्लॉगिंग एक बहुत अच्छा घर बैठे ऑनलाइन कमाने का जरिया है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है। ब्लॉगिंग से कमाई आप तभी कर सकते हैं, जब आप धैर्य रखेंगे और हर दिन अच्छे कंटेंट अपने साइट पर पोस्ट करेंगे।
ब्लॉगिंग से आपकी कमाई किस दिन से होने लगेगी, इसका कोई निश्चित समय नहीं है। जैसे ही आपके साइट पर अच्छे खासे व्यूज आना शुरू हो जाए तो आप उसे मोनेटाइज करके कमाई कर सकते है।
इसीलिए यदि आप प्रारंभ में ब्लॉगिंग शुरू करना चाह रहे हैं तो हर दिन अच्छे कंटेंट पोस्ट करते रहें। बहुत जल्दी आपको इसमें सफलता मिल जाएगी।
FAQ
ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर आप सभी लोग अपने कंटेंट को पब्लिश करके एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है।
वैसे तो ब्लॉक उनसे कमाई करने की कोई सीमा नहीं है, परंतु आप यहां से लाखों रुपए की कमाई आसानी से जनरेट कर सकते हैं।
सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगिंग विषय आपके रिसर्च ऊपर डिपेंड करता है, क्योंकि समय समय पर ब्लॉगिंग सब्जेक्ट चेंज होते रहते हैं और आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार यदि ब्लॉगिंग शुरू करेंगे, तो सक्सेस होने के चांसेस बहुत ही ज्यादा होंगे।
निष्कर्ष
हमने क्या पर ब्लॉगिंग क्या है इसे कैसे शुरू करे, ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए (blogging se paisa kese kmaye) के बारे में विस्तार से जानकारी दी है साथ में यह भी बताया कि एक सफल ब्लॉग कैसे शुरू कर सकते है उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा
इस लेख को आगे शेयर जरूर करें यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम जल्द ही रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़े
फ्रीलांस राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं?
ऑनलाइन विज्ञापन का बिजनेस कैसे करें?