Online Advertising Business Ideas in Hindi: आज ज्यादातर लोग खुद का बिजनेस शुरू करने का सोचते है। आज लोग प्राइवेट नौकरी करें या गवर्नमेंट नौकरी करें दोनों में ही मेहनत काफी होता है और सैलरी उनके इच्छा के अनुसार मिलता नहीं है। सैलरी में इजाफा बिल्कुल नहीं होता और इसके अतिरिक्त उन्हें इसमें काफी दबाव भी सहना पड़ता है।
इसीलिए आज ज्यादातर लोग खुद के बिजनेस की तरफ रुख करते हैं। लेकिन निवेश कम होने के कारण बहुत से लोग खुद का बिजनेस शुरू करने के विचार करके भी रुक जाते हैं। यदि आपके मन में भी खुद का बिजनेस शुरू करने का विचार आ रहा है लेकिन निवेश कम होने के कारण आप शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं क्योंकि इस लेख में हम आपकी समस्याओं को सुलझाएं।

आज की इस लेख में हम आपको ऑनलाइन विज्ञापन का बिजनेस कैसे करें के बारे में बताएंगे, जिसे आप बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। इसलिए लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि हम इस लेख में जानेंगे कि किस तरीके से आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं?, इसके लिए कितनी लागत लगेगी? और इसमें कितना मुनाफा होगा? इत्यादि।
ऑनलाइन विज्ञापन का बिजनेस कैसे करें? | Online Advertising Business Ideas in Hindi
ऑनलाइन विज्ञापन का व्यवसाय क्यों शुरू करें?
कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन बिजनेस का विचार काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऑनलाइन व्यवसाय ना केवल आपको ज्यादा कमाई करने का मौका देता है बल्कि इसमें निवेश भी कम लगता है और आप इसे अपने घर से शुरू कर सकते हैं, जिसके कारण आज ज्यादातर लोग ऑनलाइन बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं और बात करें ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने का व्यवसाय तो आज के समय में लाखों की संख्या में मार्केट में कंपनी है, जो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए उसका प्रचार करवाती हैं।
इस इंटरनेट के समय में ज्यादातर चीजें ऑनलाइन ही होती है, इसलिए आज ज्यादातर कंपनियां ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने का ऑर्डर देती है। ऐसे में ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने का व्यवसाय शुरू करके आप काफी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और यह व्यवसाय लंबे समय तक चलने वाला व्यवसाय है, जिसमें आपको ज्यादा निवेश की भी जरूरत नहीं पड़ती है और अभी इस व्यवसाय को लेकर मार्केट में ज्यादा कॉन्पिटिशन भी नहीं है। ऐसे में यह बहुत अच्छा अवसर है अपने व्यवसाय को फैलाने का।
ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने का व्यवसाय क्या होता है?
जब आप घर से बाहर निकलते होंगे तो हर जगह पर बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर देखते होंगे, जिसमें बड़े-बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट का विज्ञापन किया होता है। इन बड़े-बड़े बैनर और पोस्टरों पर किए गए डिजाइनिंग और इन्हें बनवाने का काम हार्डिंग कंपनियां करवाती हैं।
आज इंटरनेट के समय में जिस भी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए विज्ञापन लगवाना होता है, वे ऐसे हार्डिंग कंपनियों से ऑनलाइन संपर्क करते हैं और उन्हें हार्डिंग बनवाने का आर्डर देते हैं। तो इस ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने के व्यवसाय में आप किसी कंपनी के आर्डर को लेते हैं और आप उनके प्रोडक्ट के लिए बैनर या हार्डिंग का डिजाइन बनाते हैं।
इसी को ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने का व्यवसाय कहते हैं। यदि आपके पास ग्राफिक, डिजाइनिंग और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है तो आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने के व्यवसाय के लिए क्या जरूरी है?
ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।
- ग्राफिक डिजाइनिंग और कंप्यूटर की जानकारी
- खुद का कंप्यूटर या लैपटॉप
- प्रिंटिंग मशीन
- खुद की वेबसाइट
- निवेश
- जगह
- मार्केटिंग
यह भी पढ़े: कंटेंट राइटिंग क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाएं?
कंप्यूटर की जानकारी
ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने के व्यवसाय में आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए हार्डिंग या बैनर की डिजाइन बनाते हैं। हार्डिंग को बनाने के लिए आपके पास कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए, इसके अतिरिक्त आपको थोड़ी बहुत ग्राफिक डिजाइनिंग भी आनी चाहिए।
आप चाहे तो इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले कुछ महीने ग्राफिक डिजाइनिंग और कंप्यूटर की अच्छी खासी जानकारी ले सकते हैं।
ऑनलाइन विज्ञापन के बिजनेस के लिए जगह
बात करें इस व्यवसाय में आवश्यक जगह की तो इस व्यवसाय में आपको कुछ ज्यादा बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं होती। इस व्यवसाय को आप अपने रूम से भी शुरू कर सकते हैं। हां लेकिन यदि आप इस व्यवसाय को टीम के साथ कर रहे हैं तो आपको अलग से एक बड़ी रूम की जरूरत पड़ेगी।
ऑनलाइन विज्ञापन बिजनेस कैसे शुरू करें?
इस व्यवसाय में आपको सबसे पहले तो किसी भी कंपनी के विज्ञापन लगवाने के लिए आर्डर लेना पड़ेगा, जिसके बाद आपको उस कंपनी के आवश्यकता के अनुसार आपको हार्डिंग की डिजाइन, स्लोगन अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बनाना होगा। उसके बाद फिर उसका नेगेटिव बनाकर हजारों की संख्या में उसे प्रिंट कर सकते हैं।
ऑनलाइन विज्ञापन के बिजनेस के लिए ऑर्डर कैसे लें?
ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने, बनाने के लिए आपको कस्टमर ढूंढने पड़ेंगे, जो आपको विज्ञापन बनवाने का ऑर्डर दें। इसके लिए आप चाहे तो इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं, जहां पर आप अपने स्किल के बारे में बताकर उनसे ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने बनवाने का ऑर्डर ले सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसी कई सारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां से भी आप अपने बिजनेस का प्रचार करके कस्टमर को पा सकते हैं। आप चाहे तो फ्रीलांसर से भी इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं, वहां पर आपको बहुत सारे कस्टमर मिल जाएंगे।
इन सबके अतिरिक्त आप खुद की वेबसाइट भी बना सकते हैं। जिसके लिए आपको बहुत सारे वेबसाइट मिल जाएंगे, जहां से आपको डोमन खरीदने होंगे और फिर 1 साल का हॉस्टिंग खरीदना होगा और फिर खुद की वेबसाइट बनानी होगी। क्योंकि वेबसाइट की मदद से ही ज्यादातर कस्टमर आप से जुड़ेंगे। लेकिन इस वेबसाइट को आपको प्रमोट भी करवाना पड़ेगा, जो आप अलग-अलग सोशल मीडिया पर शेयर करके भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
ऑनलाइन विज्ञापन बिजनेस में निवेश
ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने का व्यवसाय ऐसा है, जिसे आप बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। बस आपको कंप्यूटर और डिजाइनिंग से संबंधित कुछ अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए। यदि आप इस को व्यवसाय को छोटे स्तर से शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको ज्यादा खर्चा नहीं आएगा।
हालांकि इसमें आपको खुद की एक वेबसाइट बनवानी पड़ेगी, जिसमें डोमेन और हॉस्टिंग खरीदने के लिए आपको कुछ खर्च करने पड़ेंगे जो 2 से 3 हजार तक का खर्चा हो सकता है।
इसके अतिरिक्त आपको खुद का एक कंप्यूटर या लैपटॉप लेना पड़ेगा, जो आप अपने अनुसार ले सकते हैं जिसमें आपको 20 से 30 हजार रूपये की लागत लगेगी। इस तरीके से आप इस व्यवसाय को छोटे स्तर से 30 से 35 हजार के निवेश में शुरू कर सकते हैं। वहीं यदि आप हार्डिंग के डिजाइन के साथ-साथ उसकी प्रिंटिंग की भी सर्विस देना चाहते हैं तो आपको हार्डिंग प्रिंटिंग मशीन भी लेनी पड़ेगी, जिसकी कीमत एक से दो लाख रुपए हो सकती है।
इस तरीके से बड़े स्तर पर इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको दो से ढाई लाख रुपए का निवेश लगाना पड़ेगा।
ऑनलाइन विज्ञापन बिजनेस में फायदा
ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने के व्यवसाय में आपको कितना फायदा हो सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है। क्योंकि यह कस्टमर से मिलने वाले ऑर्डर पर आधारित है। आपको जितना ज्यादा कस्टमर का आर्डर मिलेगा आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी। इस व्यवसाय से अनुमानित 1 महीने में आप 50 हजार से लाखों तक की कमाई कर सकते हैं।
FAQ
ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको ग्राफिक डिजाइनिंग से संबंधित जानकारी होनी चाहिए, इसके अतिरिक्त इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको खुद की कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको खुद की कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही कस्टमर पाने के लिए आपको खुद की वेबसाइट बनानी पड़ेगी। इन सभी को मिलाकर 30 से 35 हजार के निवेश में आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
यह व्यवसाय ऑनलाइन है, इसीलिए आप इसको अपने घर से शुरू कर सकते हैं।
ऑनलाइन विज्ञापन के व्यवसाय से आप महीने के 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की कमाई आराम से कर सकते हैं।
निष्कर्ष
कोरोना महामारी आने के बाद ज्यादातर लोगों को ऑनलाइन व्यवसाय के महत्व के बारे में पता चला। क्योंकि ऑनलाइन व्यवसाय ऐसा है, जो कभी बंद नहीं होता और इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। आप घर पर रहकर कम निवेश में अच्छा खासा कमा सकते हैं।
इसलिए यदि आपके पास कंप्यूटर और ग्राफिक डिजाइन की अच्छी खासी जानकारी है तो आप ऑनलाइन विज्ञापन लगवाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इसके बाद धीरे-धीरे इस व्यवसाय को आप काफी बढ़ा सकते हैं
हमें उम्मीद है कि आज का लेख आपको ऑनलाइन विज्ञापन का व्यवसाय (Online Advertising Business Ideas in Hindi) शुरू करने में मदद करेगा। यदि लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें और लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं।
यह भी पढ़े
डाटा एंट्री का बिजनेस कैसे शुरू करें?