Laundry Business Plan in Hindi: साफ-सुथरे कपड़े कौन नहीं पहनना चाहता लेकिन सबसे बड़ी परेशानी होती है कपड़े धोना। हालांकि घर की महिलाएं को रोजाना के कार्यों में कपड़ा धोना होता है। लेकिन बड़े-बड़े शहरों में जहां पर आदमियों के साथ-साथ औरतें भी जॉब करती हैं, उनके पास कपड़े धोने का समय नहीं होता है और ऐसे में लॉन्ड्री सर्विस की जरूरत पड़ती है।
इसके अतिरिक्त ड्राई क्लीनिंग जो घर पर नहीं किया जा सकता, उसके लिए लोग अपने कपड़े लॉन्ड्री वाले के पास देते हैं। इस तरह लोगों को लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग की अक्सर आवश्यकता पड़ती रहती है और ऐसे में लॉन्ड्री सर्विस बिजनेस शुरू करके काफी मुनाफा कमाया जा सकता है।
हालांकि कुछ लोग खुद का लॉन्ड्री बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं रहता कि लॉन्ड्री सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें (Laundry Business Plan in Hindi), जिसके कारण उनका बिजनेस सफल नहीं हो पाते।
इसलिए आज का पोस्ट हम लेकर आए हैं, जिसमें आपको बताएंगे कि किस तरीके से आप लॉन्ड्री सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसके लिए आपको कौन-कौन सी चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। तो लेख में अंत तक बने रहिए।
लांड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? | Laundry Business Plan in Hindi
Table of Contents
लॉन्ड्री सर्विस बिजनेस क्या होता है?
लॉन्ड्री सर्विस बिजनेस के अंतर्गत ग्राहकों के कपड़ों को धोकर उसे इस्त्री करके देना होता है। लॉन्ड्री सर्विस के अंतर्गत ड्राई क्लीनिंग सर्विस भी आता है। ड्राई क्लीनिंग सर्विस लॉन्ड्री से अलग होता है, जहां लॉन्ड्री में कपड़े धोना और इस्त्री का काम होता है।
वहीँ ड्राई क्लीनिंग में रासायनिक विलायक का इस्तेमाल करके कपड़े की मरम्मत, उसकी चमक को बनाए रखने का काम होता है और ड्राई क्लीनिंग का काफी डिमांड भी रहता है क्योंकि इसे घर पर नहीं किया जा सकता। यह मोटी, कढाई जैसे कपड़ों में होता है।
लॉन्ड्री सर्विस का बिजनेस क्यों शुरू करें?
साफ-सुथरे कपड़ों की निरंतर आवश्यकता होती है। लेकिन आज के व्यस्त समय में लोगों के पास इतना समय नहीं हो पाता कि वह अपने कपड़े को धोकर स्त्री कर सकें और उसकी चमक बरकरार रख सके।
इसलिए वह अपने कपड़ों को धोने के लिए लॉन्ड्री वाले को दे देते हैं। लॉन्ड्री वाला कपड़े को अच्छे से धो कर स्त्री मारकर उसे अच्छे से पैक करके देता है, जिसके कारण लोग अक्सर लॉन्ड्री वाले के पास कपड़े धुलवाते हैं।
आम लोगों के अतिरिक्त होटलों में लॉन्ड्री सर्विस का ज्यादा डिमांड रहता है। क्योंकि होटलों के कमरों की सफाई के लिए उन्हें हर दिन रूम के बेडशीट, तकिए के खोल इत्यादि धोने होते हैं। इस तरीके से लॉन्ड्री वाले की डिमांड हमेशा ही रहेगी।
ऐसे में कम निवेश के साथ इस बिजनेस को शुरू करके ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। क्योंकि पहले जहां धोबी कपड़े धोने के लिए नदी या घाट पर जाते थे वहीं आज वॉशिंग मशीन आ जाने की वजह से उन्हें काफी आराम मिल गया है। ऐसे में यह बिजनेस ज्यादा थकान वाला भी नहीं है और साथ ही इसका अच्छे से प्रचार प्रसार करके इस बिजनेस को काफी विस्तृत भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: सिलाई ट्रेनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
लॉन्ड्री बिजनेस का काम कैसे शुरू करें?
लॉन्ड्री का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को निम्नलिखित चीजों की योजना बनानी पड़ेगी।
- इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करें
- लोकेशन का चयन
- वित्त का प्रबंध
- दुकान किराए पर लेना
- आवश्यक मशीन और सामग्री खरीदना
- मार्केटिंग करना
- रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनवाना
- कर्मचारियों की नियुक्ति करना
क्षेत्र में अनुभव अर्जित करें
लॉन्ड्री सर्विस का बिजनेस ऐसा है, जिसमें आपको शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। लेकिन इसमें आपको अनुभव की आवश्यकता होती है। यदि आपको कपड़ा धोने का अनुभव नहीं है तो फिर यह बिजनेस आप बिल्कुल सफल तरीके से नहीं चला सकते।
इसीलिए खुद का लॉन्ड्री सर्विस बिजनेस शुरू करने से पहले आप इस क्षेत्र में काम करने का कुछ दिनों का लिए अनुभव ले लें। आप चाहे तो एक अच्छी तरह से स्थापित लॉन्ड्री फर्म में काम करके शुरुआत कर सकते हैं। इससे आपको इस क्षेत्र में किस तरीके का काम करना है यह जानने को मिलेगा, जिससे आप अपने बिजनेस को सही तरीके से संभाल पाएंगे।
लॉन्ड्री सर्विस बिजनेस शुरू करने की लागत
लॉन्ड्री सर्विस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों के लिए लागत लगाने पड़ेंगे।
लॉन्ड्री के लिए दुकान
यदि आपके घर में इतनी जगह है, जहां पर आप अपने लॉन्ड्री सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं तो आपको दुकान रेंट पर लेने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो आपको दुकान रेंट पर लेनी पड़ेगी और दुकान का रेंट आपको अलग-अलग जगह का अलग-अलग हो सकता है।
यदि आप किसी बड़े शहरों में और सड़क के किनारे दुकान पर रेंट पर लेते हैं तो उसका खर्चा आपको 10 से 15 हजार आ सकता है।
दुकान के लिए आकर्षक साइन बोर्ड
लॉन्ड्री के दुकान के लिए आपको एक आकर्षक साइन बोर्ड बनाना पड़ेगा, जिसमें दुकान का नाम, आपकी तस्वीर और दी जाने वाली सेवाओं का उल्लेख किया जाएगा। इसलिए साइन बोर्ड बनाना जरूरी है ताकि ग्राहक को आपकी दुकान का नाम पता चल सके। साइन बोर्ड को बनाने में लगभग 2 से 3 हजार के बीच का खर्चा आ सकता है।
कपड़े धोने के उपकरण
लॉन्ड्री सर्विस के बिजनेस के लिए कपड़े धोने का उपकरण सबसे जरूरत की चीज होती है। जिसमें वाशिंग मशीन, कपड़े सुखाने वाली मशीन, क्लैटरिंग मशीन, स्टीम जेनरेटर इत्यादि। जिसका खर्चा 40 से 50 हजार के बीच अच्छे ब्रांड के अनुसार आ सकता है।
इस तरीके से आप दो से तीन लाख यहां तक कि इससे भी कम के निवेश में लॉन्ड्री सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: कम मेहनत में ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस
अपना व्यवसाय पंजीकृत करें
जब आप अपना लॉन्ड्री का सर्विस बिजनेस स्थापित कर लेते हैं तो आपको उसे कानूनी इकाई के रूप में पंजीकृत कराने की आवश्यकता है। ताकि कानूनी रूप से वह मान्य हो जाए।
आप अपने अस्थाई अधिकारियों के साथ अपने व्यवसाय के बारे में चर्चा करके जान सकते हैं कि आपको किस तरह के लाइसेंस की आवश्यकता है। साथ ही आप अपने व्यवसाय के सुरक्षा के लिए आवश्यक बीमा भी करवा लें। इस तरीके से आप लॉन्ड्री सर्विस का बिजनेस शुरू करते हैं तो अपने व्यवसाय के सुरक्षा के लिए अपने पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट रखें।
- निगमन प्रमाणपत्र
- लाइसेंस
- बीमा और स्वास्थ्य संबंधी परमिट
- आपकी राज्य सरकार से परमिट
- एनडीए (गैर प्रकटीकरण समझौता)
- रोजगार संपर्क
व्यवसाय की मार्केटिंग करें
लॉन्ड्री का व्यवसाय चालू करने के बाद जरूरी है कि आप उसका प्रचार प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके लॉन्ड्री व्यवसाय के बारे में पता चल सके और वह आपकी दुकान पर आ सके।
- प्रचार प्रसार करवाने के लिए आप समाचार पत्र में विज्ञापन या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी उपयोग कर सकते हैं।
- आप अपने व्यवसाय का पेंप्लेंट बनवा ले और देखिए कि किस जगह पर ज्यादा से ज्यादा लोग इकट्ठे होते हैं, ऐसे क्षेत्र में उन्हें चिपकाए।
- आप अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा कपड़ों के बदले में एकाद दो कपड़े फ्री में धोने का ऑफर दे सकते हैं। ताकि ग्राहक आपके पास हमेशा के लिए बने रहे।
- आप चाहे तो किसी नजदीकी होटल से संपर्क कर सकते हैं। ताकि वे अपने होटल के रूमो का सभी बेडशीट, पर्दा जैसे अन्य कपड़े धोने के लिए आपके पास दें।
- हमेशा कोशिश करें अपने व्यवसाय को प्रतिस्पर्धी और से अलग तरीके से चलाने का। ग्राहकों को अपने प्रतिस्पर्धी से अलग और विशेष सेवाओं की पेशकश करें जैसे इस्त्री और ड्राई-क्लीनिंग के लिए आप अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कम कीमतों की पेशकश कर सकते हैं।
- जब आप व्यवसाय को खोलते हैं तो शुरुआत के कुछ सप्ताह के लिए आप ग्राहकों से सौदा कर सकते हैं कि उन्हें आप लगातार एक या दो सप्ताह के लिए एक की कीमत पर दो बार धुलाई कर देंगे।
लॉन्ड्री बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करें
हालांकि लॉन्ड्री सर्विस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ती है। लेकिन यदि आपके पास निवेश रकम बहुत कम है। ऐसे में जोखिम लेने से अच्छा है कि आप फंड का प्रबंध करने के लिए बैंक से लोन के लिए अप्लाई करें।
आप अपने बिजनेस को विस्तृत करने के लिए या फिर उपकरणों को खरीदने के लिए बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपके पास ज्यादा फंड इकट्ठे होंगे तो आपातकालीन समय में काम आ सकते हैं।
बैंक विभिन्न प्रकार के लघु व्यवसाय के लिए कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराता है। लेकिन लोन आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित शर्तों पर खरा उतरना पड़ेगा।
- लोन आवेदन के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होना चाहिए।
- आप अपने लॉन्ड्री सर्विस बिजनेस के लिए लोन ले रहे हैं तो इस क्षेत्र में आपके पास कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
यदि आप सभी शर्तें का पालन करते हैं तो निम्नलिखित दस्तावेजों को जमा करके आप लोन ले सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- सरकार द्वारा स्वीकृत केवाईसी दस्तावेज
- पते का प्रमाण
- बिजली बिल, फोन बिल आदि
- वित्तीय दस्तावेज
- बैंक विवरण
- एक वर्ष के लिए दाखिल किए गए आईटी रिटर्न की प्रतियां
- स्वामित्व का प्रमाण
लॉड्री बिजनेस से संबंधित महत्वपूर्ण बातें
- ग्राहकों से सर्विस चार्ज लेने के लिए ऑनलाइन पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करें। क्योंकि आज के समय में अधिकतर लोगों इन्हीं माध्यम से भुगतान करने का विकल्प चुनते हैं।
- ग्राहकों को हमेशा अच्छी सर्विस दें।
- ग्राहकों के शिकायत को शांति और धैर्य से सुनकर उसे हल करने की कोशिश करें।
- मौसम बदलाव के कारण सर्विस में कोई उतार-चढ़ाव ना लाएं। सर्विस हमेशा एक समान रखे।
- सभी उपकरणों का उचित रखरखाव नियमित रूप से करें।
- जरूरत की हर चीजे जैसे प्लास्टिक बैग्स और कच्चे माल को स्टोर कर के रखे।
- यदि बिजनेस विस्तृत हो जाता है तो मशीनों को संभालने और कपड़े साफ करने के लिए कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। इसीलिए हमेशा ऐसे कर्मचारियों को चुने जिन्हें इस क्षेत्र में पूरा अनुभव हो।
FAQ
लॉन्ड्री के बिजनेस में कच्चे माल के रूप में डिटर्जेंट, साल्वेट, परफ्यूम, पैकेजिंग बैग्स जैसी चीजों की आवश्यकता होती है।
आज के व्यस्त समय में ज्यादातर लोगों के पास समय नहीं हो पाता खुद के कपड़े धोने के लिए। खासकर जो लोग जोब पेशे के होते हैं, उन लोगों को लॉन्ड्री सर्विस की अक्सर जरूरत पड़ती रहती है। ऐसे में लॉन्ड्री सर्विस की डिमांड हर एक क्षेत्र में काफी है, इसलिए यह बिजनेस कम निवेश में फायदेमंद है।
लॉन्ड्री का बिजनेस दो से तीन लाख के निवेश में आराम से शुरू किया जा सकता है।
यदि आपका लॉन्ड्री का बिजनेस सही तरीके से चल रहा है, हर दिन आपको ग्राहक मिल रहे हैं तो आप महीने के 20000 से 25000 रूपये की कमाई कर सकते हैं।
लॉन्ड्री के बिजनेस के लिए वाशिंग मशीन, ड्राइंग मशीन, स्टीम जनरेटर, आयरन जैसी उपकरणों की आवश्यकता होती है।
निष्कर्ष
सही योजना बनाकर यदि आप लॉन्ड्री का बिजनेस खोलते हैं तो इसमें कम निवेश के साथ काफी मुनाफा कमाया जा सकता है। हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख लॉन्ड्री के बिजनेस शुरू करने में सहायक होगा। यदि आपका इस लेख लांड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? (Laundry Business Plan in Hindi) से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
यह भी पढ़े
चटाई बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?