Home » ऑनलाइन बिजनेस आइडिया » ई-बुक से पैसे कैसे कमाएं?

ई-बुक से पैसे कैसे कमाएं?

Ebook Se Paise Kaise Kamaye: आज का समय डिजिटल का है। आज हर चीज आपको डिजिटल स्वरूप में मिल जाती है, हर काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं। वैसे ही आप ऑनलाइन अपना व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। हमने अपने पहले लेख में कई सारे ऑनलाइन व्यवसाय के बारे में बताया है।

आज हम फिर एक नया ऑनलाइन व्यवसाय लेकर आ गए हैं, जिसका नाम है ई-बुक सेलिंग करने का व्यवसाय। हालांकि बहुत से लोग ई-बुक से परिचित होंगे लेकिन बहुत से लोग अभी भी नहीं जानते इसके बारे में।

Ebook Se Paise Kaise Kamaye
Image: Ebook Se Paise Kaise Kamaye

जिन्हें नहीं पता कि ई-बुक क्या होता है और इसे सेल करके कैसे पैसे कमा सकते हैं तो इस लेख ई-बुक से पैसे कैसे कमाएं? (Ebook Se Paise Kaise Kamaye) को अंत तक पढें। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको ई-बुक से संबंधित हर जानकारी देने वाले हैं कि किस तरीके से आप खुद डिजिटल स्वरूप में किताब लिख कर उसे बेचकर लाखों कमा सकते हैं।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

ई-बुक से पैसे कैसे कमाएं? | Ebook Se Paise Kaise Kamaye

ई-बुक क्या होता है?

ई-बुक सेलिंग का व्यवसाय शुरू करने से पहले यह जानना जरूरी है कि ई-बुक क्या होता है?, ई-बुक का मतलब इलेक्ट्रॉनिक किताब होता है। सरल भाषा में यह एक डिजिटल किताब होता है, जिसे आप छू नहीं सकते बस मोबाइल में या लैपटॉप में पड़ सकते हैं।

जिस तरीके से आप कोई भी जानकारी जैसे किसी का ब्लॉग या कोई भी कंटेंट आप डिजिटल स्वरूप में पढ़ते हैं वैसे ही इन किताबों को भी डिजिटल स्वरूप में पढ़ सकते हैं और इसे ही ई-बुक कहा जाता है।

ई-बुक को भी लेखक लिखते हैं। ई-बुक अलग अलग फाइलों के रूप में संचित रहता है। उदाहरण के लिए आप पीडीएफ से समझ सकते हैं, जो ई-बुक का ही एक प्रारूप है।

ई-बुक बेचने के फायदे

यदि आप एक लेखक हैं या लेखक बनना चाहते हैं तो अपने करियर की शुरुआत आप अभी से ही कर सकते हैं। ई-बुक अभी से ही किताबें लिखने का मौका देता है। आप किताबें लिख सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन पब्लिश कर सकते हैं।

ई-बुक बेचने का फायदा यह होता है कि इसमें आपको पब्लिश करने के लिए ज्यादा खर्च नहीं करने पड़ते साथ ही इसमें कमाई ज्यादा होती है। क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग ई-बुक खरीदते हैं क्योंकि वह सस्ते में मिल जाते हैं। साथ ही कुछ ऐसी किताबें होती है, जो आसपास की दुकानों में नहीं मिलती लेकिन आपको ऑनलाइन हर प्रकार की बुक मिल जाती है।

इसके अतिरिक्त ई-बुक को फिजिकल किताबों की तरह एक जगह से दूसरी जगह ले कर जाने की भी जरूरत नहीं है वह हर घड़ी आपके मोबाइल में या लैपटॉप में रहता है, जिससे जब भी मन करे तब इसको पढ़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह लंबे समय तक सुरक्षित रह सकता है, फिजिकल किताबों की तरह इसके फटने का डर नहीं रहता और साथ ही उस को अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

इसीलिए लोग आज के समय में फिजिकल किताबों की तुलना में ई-बुक ज्यादा खरीदते हैं। इसमें जितने लोग आपकी किताब को खरीदते हैं, उस हिसाब से पैसे आपके अकाउंट में अपने आप ऐड हो जाते हैं।

e-book बेचने से कागज और पैकिंग में आने वाले खर्चे बचते हैं। इस तरीके से ई-बुक सेलिंग का व्यवसाय आज के ऑनलाइन जमाने के लोगों के लिए बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी है अपना करियर बनाने का।

यह भी पढ़े: ऑनलाइन विज्ञापन का बिजनेस कैसे करें?

ई-बुक कहां पर लिखें?

ई-बुक लिखने के लिए सबसे पहले तो आपको यह निश्चित करना पड़ेगा कि आप कौन से विषय पर लिखना चाहते हैं और कौन सी भाषा में। जब आप यह निश्चित कर लेते हैं तो बारी आती है उस प्लेटफार्म को चुनने की, जहां पर आप ई-बुक लिखेंगे।

इसके लिए यदि आप मोबाइल में ई-बुक लिख रहे हैं तो प्ले स्टोर में आपको ई-बुक लिखने के लिए बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे और यदि अपने लैपटॉप में लिख रहे हैं तो उसमें पहले से ही एमएस वर्ड दिया रहता है, इसलिए आपको कुछ डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।

वैसे आप फोन में भी एमएस वर्ड ऐप डाउनलोड करके उसमें लिख सकते हैं। यह बुक लिखने का काफी प्रसिद्ध प्लेटफार्म है।

ई-बुक कैसे लिखें?

ई-बुक लिखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • जब आप ई-बुक लिखने के लिए किसी भी प्लेटफार्म को डाउनलोड कर लेते हैं। मान लीजिए कि आप एमएस वर्ड में लिख रहे हैं तो आपको एमएस वर्ड ओपन करना होगा।
  • उसके बाद आपको नया पेज लेना है।
  • अब सबसे पहले तो आप अपने ई-बुक के लिए कवर पेज बनाएं। कवर पेज के लिए भी आपको एमएस वर्ड में पहले से ही कई सारे बनाए हुए कवर पेज मिल जाएंगे। लेकिन यदि आपको एमएस वर्ड अच्छे से चलाना आता है और आप में क्रिएटिविटी है तो आप खुद भी एक अच्छा कवर पेज अपने ई-बुक के लिए बना सकते हैं और उसमें आप अपनी बुक का नाम लिख सकता है।
  • उसके बाद आप फिर एक और पेज ऐड कीजिए और उसमें आप कंटेंट लिखते जाइए। इस तरीके से आपको जितने भी पेज की जरूरत है। पेज को ऐड करके कंटेंट लिखते जाइए जब आपका कंटेंट पूरा हो जाए तब बारी आती है इसे सेव करने की।
  • जब ई-बुक लिख लेते हैं तो उसको पीडीएफ में सेव करें। इसके लिए आप फाइल में जाएं और सेव एज पर click करें। वहां पर आप अपने बुक का नाम दे सकते हैं और नीचे डॉक्यूमेंट पर click करेंगे तो आपको अलग-अलग फाइल एक्सटेंशन दिखेंगे जहां पर आप पीडीएफ का चयन कर सकते हैं।
  • इस तरीके से आपकी ई-बुक pdf स्वरूप में आपके मोबाइल या लैपटॉप में संग्रहित हो जाता है अब बस उसे बेचने की बारी होती है।

ई-बुक कैसे बेचे?

ई-बुक बेचने के लिए आपको प्लेटफार्म की आवश्यकता पड़ती है। बहुत सारे अलग-अलग प्लेटफार्म है, जहां पर आप अपने ई-बुक को बेच सकते हैं, जिनमें से कुछ निम्नलिखित है।

इंस्टामोजो पर ई-बुक बेचें

  • इंस्टामोजो पर ई-बुक बेचने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टामोजो साइट पर जाना पड़ेगा और वहां पर साइन अप करके आपको अपने अकाउंट बनाने होंगे। जहां आपको सही-सही जानकारी भरने होंगे और पेमेंट के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड भी दाखिल करने होंगे।
  • यहां पर आपको ऐड प्रोडक्ट का ऑप्शन भी दिखता है, उस पर जब click करते हैं तो सर्विस और प्रोडक्ट दो ऑप्शन आते हैं। आपको प्रोडक्ट पर click करना है।
  • उसके बाद आपको अपना ई-बुक वहां पर डाउनलोड करना है, जो पीडीएस के फॉर्म में होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी बुक के बारे में वहां पर कुछ जानकारी देनी है कि आपका बुक किस विषय से संबंधित है और उसमें क्या-क्या पढ़ने को मिलेगा।
  • उसके बाद यहां से आप अपने ई-बुक को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप इत्यादि पर शेयर करके उसे प्रमोट कर सकते हैं।
  • यदि कोई उस लिंक पर click करके आपके बुक को खरीदता है तो वहां से कमाई होने वाला पैसा 2 दिन के अंदर आपके अकाउंट में चला जाता है।

यह भी पढ़े: कंटेंट राइटिंग क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाएं?

प्ले स्टोर पर ई-बुक बेचें

प्लेस्टोर एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है, अपने ई-बुक को बेचने का। यहां पर लाखों लोग अपने किताबों को बहुत ही आसानी से पब्लिश करते हैं और अन्य प्लेटफार्म की तुलना में यहां पर किताबों को बेचना आसान है। क्योंकि प्ले स्टोर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफार्म है।

तो चलिए जानते हैं कि किस तरीके से आप प्ले स्टोर पर अपनी ई-बुक को सेल कर सकते हैं, उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने है।

  • गूगल प्ले स्टोर खोलें और वहां पर आपको गूगल बुक्स पार्टनर अकाउंट बनाना है।
  • अब गेट स्टार्टेड पर click करना है। उसके बाद अपने जीमेल अकाउंट के ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • उसके बाद आपको पब्लिशर टाइप पर click करना है, जहां पर आपको पब्लिशर, सेल्फ पब्लिश्ड ऑथर और डिस्ट्रीब्यूटर और सर्विस प्रोवाइडर जैसे तीन ऑप्शन देखने को मिलते हैं। आपको सेल्फ पब्लिश्ड और ओथर पर click करना है।
  • उसके बाद नीचे आप कुछ जानकारी भरनी होगी, जैसे कि पब्लिकसर का नाम, कंट्री वेबसाइट अगर है तो ठीक है नहीं है तो आप उसे छोड़ देंगे और फिर आपका अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • उसके बाद वहां पर आपको गूगल बुक्स पार्टनर से उनके अपडेट और फीडबैक फॉर्म के ईमेल पाना चाहते हैं तो वहां पर दो बॉक्स दिखेंगे उन दोनों पर click करने हैं और फिर आई एग्री पर click करके आगे बढ़ना है।
  • इस तरीके से आपका गूगल बुक्स पार्टनर अकाउंट तैयार हो जाता है, जिसके बाद पार्टनर सेंटर का इंटरफ़ेस आपके सामने खुलता है।
  • यहां पर आपको बाएं तरफ बुक्स कैटलॉग दिखेगा, उस पर click करें और उसी के नीचे बुक ऐड पर click करें।
  • इसके बाद यहां पर आपको सेल ऑप्शन पर click करना है, जहां पर दो ऑप्शंस देखते हैं, जिसमें से सेल ई-बुक ऑन गूगल प्ले को चुने।
  • उसके बाद सिलेक्ट बुक आईडी में गेट अ गूगल बुक आईडी पर click करें।
  • उसके बाद वहां पर आप से ISBN पूछा जाएगा यदि आपके पास यह नहीं है तो आपको this book has no isbn and other identifier per click करना है। उसके बाद सेव और कंटिन्यू पर click करना है।
  • अब आपको ‘बुक इन्फो’ दिखेगा, जहां पर आपको किताब से संबंधित सारी जानकारी भरने हैं। जैसे उसका टाइटल, उसकी सबटाइटल और उसके बारे में डिस्क्रिप्शन लिखना है और फिर दोबारा सेव और कंटिन्यू पर click करके आगे बढ़ना है।
  • उसके बाद ‘कंटेंट’ में आपको किताब का पीडीएफ फाइल अपलोड करना है, जो अपलोड फाइल पर click करके कर सकते हैं।
  • उसके बाद ब्राउज़र पर click करना है और आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में जहां पर वह फाइल रखी है, उसे click करें और फिर सेव करके अपलोड कर दें।
  • आप चाहे तो फाइल अपलोड करने की जानकारी के लिए हेल्प गाइड को भी चेक कर सकते हैं। उसके बाद सिस्टम आपके फाइल का रिव्यू करता है और वहां पर आपकी फाइल का स्टेटस बताता है। जब यह हो जाता है तब आपको आगे बढ़ना है।
  • आगे आपको प्राइजिंग दिखेगा जहां पर click करना है और आपको अपने किताब की कीमत तय करनी है। शुरुआत में कीमत कम रखें। सब हो जाने के बाद आपको सेव पर click करके कंटिन्यू करना है।
  • इसके बाद रिव्यू पर click करके अब तक आपने जितनी भी जानकारी दी है, उसे वेरीफाई कर लें।
  • उसके बाद आप नीचे पब्लिश पर click कर दें।
  • इस तरीके से प्ले स्टोर पर आपकी किताब पब्लिश हो जाती है। अब ऊपर दिए गए “X” पर click करके आप वापस बुक पार्टनर सेंटर में जा सकते हैं, जहां पर बुक कैटलॉग में जाकर अपनी किताब वाले बॉक्स पर click करके आप उसकी स्टेटस चेक कर सकते हैं। वहां से पता चलता रहेगा कि कितने लोगों ने आपकी किताबें डाउनलोड की।

अमेजॉन किंडल पर बेचें

किताबों को खरीदने और बेचने का अमेजॉन का सबसे प्रसिद्ध साइट है। यहां पर आप अपने ई-बुक को बेच सकते हैं, जहां पर आप न्यूनतम $1 और अधिकतम आप अपने अनुसार किताबों की कीमत तय कर सकते हैं।

अमेजॉन पर लाखों लोग खरीदी करते हैं, जिससे यहां पर आपकी किताब के बिकने के बहुत ज्यादा संभावना होते हैं। इसलिए यदि आप किसी अच्छे और ट्रेंडिंग टॉपिक पर किताब लिख कर यहां पर बेचते हैं तो आपकी काफी ज्यादा कमाई होती है।

आपकी जितनी भी कमाई यहां पर होती है, अमेजॉन हर 30 दिन में वह पेमेंट आपके अकाउंट में बेच देता है। यहां से न्यूनतम ₹1000 आपके अकाउंट में जा सकते हैं। इसी की तरह आप बुक बेबी और पेहिप पर भी अपने ई-बुक को सेल कर सकते हैं।

ई-बुक से कितनी कमाई कर सकते हैं?

ई-बुक से कमाई करने की कोई सीमा नहीं है। यदि आप एक अच्छी किताब लिखते हैं और उसे अच्छे से प्रमोट करते हैं, जो जितना ज्यादा लोग आपकी किताबों को खरीदेंगे, आपकी कमाई उतनी ही होगी। अनुमानित आंकड़े के अनुसार आपकी बुक से महीने के लाखों कमा सकते हैं।

FAQ

अपनी ई-बुक कहाँ पर बेचें?

आप अपनी ई-बुक को अमेजॉन किंडल, प्ले स्टोर, इंस्टामोजो आदि पर आसानी से बेच सकते है।

ई-बुक बेचकर कितना कमाया जा सकता है?

ई-बुक बेचकर लाखों रूपये कमाएं जा सकते है।

निष्कर्ष

ई-बुक सेलिंग करना ओनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। आप घर बैठे खुद किताबे लिखकर महीने के बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। बस आवश्यक है आपको इसमें रुचि होने की।

हमें उम्मीद है कि इस लेख ई-बुक से पैसे कैसे कमाएं? (Ebook Se Paise Kaise Kamaye) से आपको समझ में आ गया होगा कि किस तरीके से आप ई-बुक लिखकर उसे सेल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यदि लेख से संबंधित अन्य प्रश्न आपके मन में हो तो कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं।

यह भी पढ़े

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

डाटा एंट्री का बिजनेस कैसे शुरू करें?

घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें?

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment