Rakhi Ka Business Kaise Kare: भारत में अलग-अलग धर्मों और रिश्तों पर आधारित कई त्यौहार मनाये जाते है, जिन में से एक है रक्षाबंधन। रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतिक माना जाता है।
उस दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। यह त्यौहार पूरे भारत में सभी धर्म के लोग बड़े धामधूम के साथ मनाते है। इस दिन से पहले भारत के बाज़ारों में चारों ओर राखी ही राखी दिखाई पड़ती है।
बाजार में आजकल कई अलग-अलग तरह की राखी मिलती है। अगर आप भी सीजनल बिज़नेस करना चाहते हैं तो राखी बनाने का बिज़नेस आपके लिए सही विकल्प हो सकता है।
राखी बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिज़नेस है, जो आप कम लागत में घर से भी शुरू कर सकते हैं और इस बिज़नेस में किसी भी प्रकार की मशीन की जरुरत नहीं पड़ती।
इस बिज़नेस को आप किसी भी गांव और शहर में भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप भी राखी बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।
इस आर्टिकल में हम राखी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (Rakhi Ka Business Kaise Kare), इस बिज़नेस के लिए रॉ मटेरियल, लागत, मुनाफा, मार्केटिंग, राखी बनाने का आसान तरीका (rakhi banane ka tarika) आदि के बारे में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे।
Table of Contents
राखी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (Rakhi Ka Business Kaise Kare)
राखी बनाने का बिज़नेस मौसमी बिज़नेस है। यह एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आपको कम लागत की जरुरत पड़ती है। इस बिज़नेस को आप अकेले भी चला सकते हैं।
यह बिज़नेस आप दो तरीके से कर सकते है। अगर आपके पास क्रिएटिविटी माइंड है और आप राखी बनाने की कला जानते हैं तो आप घर से ही इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं।
अगर आप राखी बनाना नहीं जानते तो आप थोक विक्रेता के पास से या मार्केट से बनी बनाई राखियां खरीद कर भी बेच सकते हैं। मार्केट से बनी राखियां सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।
बाजार से यदि आप राखी सस्ते दाम में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा समय यह है कि रक्षाबंधन से कुछ समय पहले या रक्षाबंधन का त्यौहार बीत जाने के बाद खरीदें।
क्योंकि राखी की डिमांड रक्षाबंधन के त्यौहार में सबसे ज्यादा रहती है, उसके बाद यह काफी ज्यादा सस्ती हो जाता है। ऐसे में आप चाहे तो 5-6 महीना पहले ही सस्ते दाम पर राखी खरीद कर रख सकते हैं। राखी बनाने वाली फैक्ट्री से भी सीधे राखी खरीद सकते हैं और दुकानों में बेच सकते हैं या खुद भी बेच सकते हैं।
मार्केट में राखी की मांग
इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात यही है रक्षा बंधन पूरे भारत में सभी धर्म के लोग पूरे उत्साह और आनंद के साथ मनाते है, इसलिए बाजार में इस दिन राखी की मांग ज्यादा रहती है।
आज कल बाजार में डिज़ाइनर चीजों का ज्यादा ट्रेंड चल रहा है। लोग अब सिंपल राखी के बदले डिज़ाइनर राखी को काफी पसंद कर रहे है। आप राखी के साथ-साथ राखी के लिफाफे और गिफ्ट जैसी आइटम भी रख सकते है।
राखी के प्रकार
बाजार में आजकल राखी अलग-अलग प्रकार और तरह-तरह की डिज़ाइन में मिलती है।
- बच्चों के लिए कार्टून वाली राखी
- भगवान की मूर्तियों के साथ राखी
- भाभी राखी
- कंगन जैसी राखी
- सोने और चांदी की राखी
- लाइट वाली राखी
- संगीतमय राखी
- जरी राखी
- फ्लोरा राखी
राखी बनाने के व्यापार के लिए मार्केट रिसर्च
किसी भी बिज़नेस को चलाने के लिए मार्केट रिसर्च करना अनिवार्य होता है। इस बिज़नेस में भी आपको मार्केट रिसर्च करना पड़ेगा।
जैसे कि बाजार में अभी किस डिज़ाइन का ट्रेंड चला हुआ है, किस दाम में राखी मिल रही है, राखी की पैकिंग कैसे होती है आदि। अच्छी मात्रा में स्टॉक के साथ त्योहार से 4 से 5 महीने पहले राखी तैयार करना शुरू कर देना चाहिए।
राखी के बिजनेस के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया
राखी के बिजनेस में आपको लाइसेंस की जरूरत तभी पड़ती है जब आप राखी को एक छोटे से दुकान में बेच रहे हैं। क्योंकि राखी की दुकान खोलने के लिए आपको लाइसेंस बनाने की जरूरत पड़ती है तभी जाकर आपका व्यवसाय कानूनी माना जाएगा।
ऐसे में यदि आप दुकान खोल रहे हैं तो आप ऑनलाइन लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर ऑफलाइन जिस शहर में दुकान खोल रहे हैं, उसी शहर के नगर निगम में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि यदि आप किसी ठेले पर बेच कर या किसी दुकान के बाहर बेचना चाहते हैं तो आपका लाइसेंस बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि बहुत बार हो सकता है कि भीड़भाड़ वाले दुकानों के आसपास बैठकर राखी बेचने के लिए आपको उन दुकानदारों से परमिशन लेनी पड़ती है।
राखी बनाने के व्यापार के लिए रॉ मैटेरियल
राखी बनाने के लिए जरुरी रॉ मटेरियल राखी के प्रकार के अनुसार रहता है। रॉ मटेरियल आपको थोक विक्रेता के पास से आसानी से मिल जायेगा।
राखी बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चीज़ों की जरुरत पड़ सकती है (rakhi making material list):
- रंग बिरंगे रेशम के धागे
- कई रंगों की ऊन
- राखी को सजाने के लिए सामान्य क्राफ्ट आइटम
- रंग बिरंगी डोरियाँ
- सूती धागा
- तरह-तरह के स्टिकर
- ज़री बॉर्डर्स
- मोती और सितारे
- चमकीले धागे
- स्पंज
- राखी को सजाने के लिए कुछ सजावट की चीजें
- सुई
- छोटी कैंची
- बड़ी कैंची
- ग्लू
राखी बनाने का तरीका
राखी को तरह-तरह की डिज़ाइन से बनाया जाता है। अगर आपको राखी बनानी नहीं आती तो आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं। यूट्यूब पर आपको इस विषय से जुड़ी कई विडियो मिल जाएगी।
रेशम की डोरी को पहले चोटी की तरह गूँथ लीजिए और इसके दोनों सिरों को बंद करने के लिए जरी का धागा इस पर सफाई से लपेट दीजिए। इस तरह राखी का बेस तैयार है। इस बेस पर स्पंज की पतली परत चिपकाएँ।
स्पंज को उसी आकार में काटें, जिस आकार में जड़ाऊ सितारे चिपकाना चाहते हैं। इसके ऊपर गोंद या फेवीकोल की सहायता से रंग-बिरंग कागज चिपकाएँ और अब मनचाहे सितारे या मोती चिपका दें। इस तरह से आप राखी बना सकते हैं।
राखी को कहाँ बेचें?
बनाई हुई राखी को आप नजदीक के रिटेल शॉप, मॉल, बाजार में या बड़े होलसेलर को भी बेच सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन माध्यम का भी प्रयोग कर सकते हैं। आज का समय डिजिटल हो चुका है ज्यादातर काम लोग ऑनलाइन करते हैं चाहे फिर प्रोडक्ट को बेचना ही क्यों ना हो।
राखी को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना खुद का अकाउंट बनवा सकते हैं, जहां पर आप अपने व्यवसाय का नाम डालकर वहां पर राखी के विभिन्न तस्वीरों को अपलोड कर सकते हैं।
उसके साथ उसकी कीमत को भी मेंशन कर सकते हैं। साथ ही अपने नंबर को भी वहां पर जरूर डालें ताकि किसी को भी आपके एरिया में यदि राखी चाहिए होगा तो आप उन्हें राखी पहुंचा सकते हैं।
दूसरा तरीका है वेबसाइट के जरिए आप चाहे तो खुद का एक वेबसाइट बना सकते हैं। यहां पर न केवल राखी बल्कि आप विभिन्न तरह के चीजों को बेच सकते हैं।
हालांकि इसमें थोड़ा आपको ज्यादा समय और मेहनत की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में आप चाहे तो अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे दूसरे इकॉमर्स वेबसाइट से जुड़ सकते हैं।
क्योंकि यहां पर आपको ज्यादा खर्चा नहीं पड़ता। यहां पर बस आपको अपने राखी के फोटो को लिस्ट करना होता है। फिर जो भी यहां पर आपके राखी का ऑर्डर देता है, वह कंपनी डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से आपसे राखी लेकर कस्टमर के एड्रेस पर पहुंचा देती है।
उसका कमीशन आपके खाते में सीधे भेज दिया जाता है। इस तरीके से आप ऑफलाइन के सहित ऑनलाइन भी राखी के व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
राखी की पैकेजिंग
अब राखी बनाने के बाद उसको आकर्षित दिखाने के लिए उसकी आकर्षक पैकेजिंग भी आवश्यक होती हैं। इसकी पैकिंग के लिए आपको एक डिज़ाइनर कार्डबोर्ड की जरुरत पड़ेगी, जिसमें आप राखी को लपेट कर रख सकते हैं।
इसके बाद ऊपर से पैकेट की मदद से इसकी पैकिंग कर दें। राखी के पैकिंग में किसी भी प्रकार के मशीन की जरुरत नहीं पड़ती।
राखी बनाने के व्यापार के लिए लागत
यह बिजनेस सिर्फ एक महीने के लिए होता है। इस व्यापार में बहुत ही कम लागत की जरुरत पड़ती है। अगर आप छोटे स्तर पर इस बिज़नेस को करना चाहते हो तो आपको जरुरी रॉ मटेरियल, पैकेजिंग और मार्केटिंग सभी के कुल खर्चे को मिलाकर 5 से 10 हजार रूपये की लागत लगती हैं। अगर आप बड़े स्तर पर इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हो तो आपको 50,000 से लेकर 1,00,000 रूपये तक की लागत लग सकती है।
राखी बनाने के व्यापार के लिए लोन
यदि आप राखी के व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो आपको उतनी ज्यादा लागत लगेगी। ऐसे में यदि आपको रकम की कमी पड़ रही है तो आप लोन की मदद ले सकते हैं। राखी के बिजनेस के लिए आप दो जगह से लोन ले सकते हैं। MSME से और Bank से।
MSME का अर्थ होता है लघु उद्योग श्रेणी में आने वाला व्यवसाय। इसके लिए आपको सबसे पहले राखी के बिज़नेस को MSME में रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के लिए आप एमएसएमई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां पर आप ऑनलाइन अपने बिजनेस को रजिस्टर कर सकते हैं।
यदि आप ऑफलाइन रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एमएसएमई के दफ्तर में जाकर अपने व्यवसाय संबंधित सारी जानकारी देनी होगी, जहां से आप एमएसएमई का सर्टिफिकेट ले सकते हैं। यदि आपका व्यवसाय एमएसएमई के लिए रजिस्टर्ड हो जाता है तो आप सरकार के मुद्रा लोन के तहत कम ब्याज दर पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके बाद दूसरे तरीके में यदि आप सीधे बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बिजनेस का एक अच्छा सा प्लान बनाना पड़ेगा। क्योंकि बैंक में आपको बैंक के अधिकारी के पास अपने बिजनेस संबंधित जानकारी पेश करनी पड़ेगी, उसके बाद ही वे लोन जारी करेंगे।
लेकिन इससे पहले आपको सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को तैयार करके रखना पड़ेगा। बैंक से लोन लेने से पहले आप अलग-अलग बैंक में लोन के ब्याज दर के बारे में जानकारी जरुर ले लें।
राखी बनाने व्यापार में होने वाला मुनाफा
जैसा कि यह एक सीजनल बिज़नेस है तो उस में मुनाफा भी सिमित रहता है। रक्षाबंधन के दौरान तरह-तरह की राखियों की बाजार में बहुत मांग रहती है। यह आप पर निर्भर है कि आप किस प्रकार की और डिज़ाइन की राखी बनाते हैं।
बाजार में आपको थोक विक्रेता के पास से स्टोन वाली राखी 30 रुपये दर्जन, डोरी वाली राखी 25 रुपये दर्जन, रुद्राक्ष वाली राखी 70 रुपये दर्जन और किसी भी भगवान की राखियां 80 रुपये दर्जन मिल जाएँगी। जबकि यही राखी रिटेल भाव में आप 50 से 150 रुपये तक बेच सकते हैं।
थोक मार्केट की राखियों को रिटेल में बेचने पर 40-50 फीसदी का प्रॉफिट आप कमा सकते हैं यानि कि 10,000 रुपये इन्वेस्ट करके आप राखी की सीजन में 25 हजार रुपए से 30 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
राखी बनाने के व्यापार के लिए मार्केटिंग
इस बिज़नेस में मार्केटिंग के लिए सबसे पहले आपको अपने आसपास के लोगों या फिर अपने ग्रुप में होम मेड डिज़ाइन राखी के बारे में बताना होगा। आप इसके लिए व्हाटप्पग्रुप का भी सहारा ले सकते हैं।
अगर आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आप समाचारपत्र में विज्ञापन दे सकते हैं। राखी का पैमप्लेट्स बनाकर आसपास के एरिया में बाँट सकते हैं। आप सोशल मीडिया पर भी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं।
राखी बनाने के व्यापार में जोखिम
यह एक मौसमी व्यवसाय है, जो रक्षाबंधन तक ही सीमित रहता है। अगर हम इस बिज़नेस में जोखिम की बात करें तो राखी बिज़नेस में जोखिम बहुत कम रहता है क्योंकि इस बिज़नेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता।
अगर कोई मटेरियल बच जाता है तो आप दूसरी जगह पर उसका उपयोग भी कर सकते हैं। हालाँकि इस बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन भी कम रहता है।
FAQ
राखी का बिज़नेस रक्षाबंधन के 2 से 3 महीने पहले शुरू कर देना चाहिए।
राखी के में बिज़नेस कुल लागत पर 40 से 50 फीसदी तक का मुनाफा कमाया जा सकता है।
अगर आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर चालू करते हैं तो आपको 5,000 से 10,000 तक की लागत और बड़े स्तर पर चालू करते हैं तो आपको 50,000 से 1,00,000 रुपये तक की लागत लग सकती है।
राखी को आप किसी दुकान के आसपास स्टॉल लगाकर या किसी मेले में स्टॉल लगाकर या फिर ऑनलाइन अमेज़न और फिल्पकार्ट जैसी वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं।
एक समय था जब केवल मोतियों की राखी चला करती थी। लेकिन आजकल तो बाजार में सैकड़ों मॉडल के राखी मिलती है जैसे बच्चों का पसंदीदा कार्टून तस्वीरों के साथ राखी, जरी राखी, गहनों के साथ सजावट की गई राखी, संगीतमय राखी, सिक्के लगे हुए राखी, कंगन के साथ राखी, भगवान की मूर्तियों के साथ राखी, फ्लोरा राखी आदि।
इस बिज़नेस के लिए किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरुरत नही पड़ेगी।
निष्कर्ष
राखी बनाने का व्यापार ऐसा व्यापार है, जिसकी रक्षा बंधन तक ज्यादा डिमांड रहती है। यह सीजनल व्यापार है, जो कम लागत में और बिना किसी मशीन से घर से ही शुरू किया जा सकता है।
आज इस आर्टिकल में हमने आपको राखी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (Rakhi Ka Business Kaise Kare) के से जुड़ी सभी प्रकार की माहिती शेयर की है।
उम्मीद है आपको हमारे यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको आज का हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
इसके अलावा अगर आपके मन में हमारे आज के इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़े
घर बैठे बिन्दी पैकिंग का काम कैसे शुरू करें?
ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें?
ड्राई फ्रूट पैकिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?