Soil Testing Lab Business In Hindi: मिट्टी की जांच करने के व्यापार से अभिप्राय यह होता है कि मिट्टी की जांच के लिए कुछ प्राइवेट लैब बनाई जाती हैं, जिनमें मिट्टी की गुणवत्ता की जांच की जाती है। उसी को ही मिट्टी जांचने का व्यापार कहा जाता है। मिट्टी की जांच इसलिए की जाती है ताकि खेती में किसी तरह की परेशानी ना हो और यह देखा जाता है कि मिट्टी खेती करने लायक है या नहीं है। आजकल ग्रामीण इलाकों में जहां पर खेती होती है, वहां पर अक्सर इन प्रयोगशालाओं का बहुत आभाव देखने को मिलता है।
जहां पर खेती की जाती है, वहां पर खेती की संभावनाएं और अधिक अच्छी हो, इसीलिए प्रयोगशाला में आसानी से मिट्टी की जांच की जाती हैं। आज किसानों की मांगों को देखते हुए मिट्टी की जांच का काम पर्याप्त मात्रा में नहीं है। वर्तमान समय में व्यक्ति सभी प्रकार कृषि समस्याओं को लेकर बहुत जागरूक होते दिखाई दे रहे हैं। इसीलिए लोगों का ध्यान कृषि से संबंधित इस व्यापार के प्रति ज्यादा नहीं है। आज नई तकनीक की जानकारी के आधार पर खेती करने से अच्छे परिणाम मिलने के कारण लोगों का ध्यान फिर से इस तरफ खींच रहा है।
आज भी बहुत सारे ग्रामीण इलाकों में ऐसे इलाके हैं, जहां पर आज भी पुरानी पद्धति के द्वारा ही खेती की जाती है। अक्सर वहां पर नवयुवक पढ़े लिखे व्यक्ति कृषि से संबंधित जो भी काम है, उन पर ध्यान नहीं देते इसीलिए बुजुर्ग लोग पुराने तरीके से ही खेती को करते हैं। ऐसे में अगर आप किसी नए व्यापार के बारे में सोच रहे हैं तो यह कब मुनाफे वाला व्यापार है और आप किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में इस व्यापार को शुरू कर सकते हो।
मिट्टी की जाँच का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Soil Testing Lab Business In Hindi
Table of Contents
मिट्टी जांचने का व्यापार क्या है?
सबसे पहले इस व्यापार को करने के लिए आपको एक चीज समझना बहुत जरूरी है। पहले के समय में जब हमारे देश की जनसंख्या 50 लाख के करीब थी तब भी हमारे देश का क्षेत्रफल उतना ही था और आज जनसंख्या और अधिक बढ़ गई है तब भी क्षेत्रफल उतना ही हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि जनसंख्या बढ़ने की वजह से कृषि से संबंधित भूमि घटती जा रही है, इसीलिए आज भी नए नए वैज्ञानिक तकनीकी रूप से खेती की जा रही है।
इसके लिए कौन सी मिट्टी में कौन सी फसल का उत्पादन अधिक किया जाता है। इसकी जांच करना भी जरूरी होता है, हालांकि अभी भी हमारे देश के कुछ हिस्सों में किसानों में इस जानकारी का अभाव देखा गया है, लेकिन अब भी ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं, जहां पर इन जानकारियों के अभाव में भी खेती की जाती है। इसीलिए इस व्यापार के लिए वह क्षेत्र बहुत उपयुक्त माने गए हैं।
आज के समय में हर कोई किसान चाहता है कि उसके खेतों में अधिक पैदावार हो, लेकिन वह खेती अभी भी वही पुरानी पद्धति के अनुसार ही कर रहा है। क्योंकि किसानों के पास जानकारियों का अभाव है, इसीलिए समय-समय पर मिट्टी जांच करने की आवश्यकता होती है और मिट्टी में यह जांच की जाती है कि कौन-कौन सी फसल उस मिट्टी में पैदा की जा सकती है। इसीलिए जब भी किसी व्यक्ति के द्वारा के साथ प्रयोगशाला में मिट्टी जांच की जाती है तो इसके निर्माण को ही मिट्टी जांचने का व्यापार कहा जाता है।
मिट्टी जांच करने के व्यापार के लिए योग्यता
मिट्टी जांच करने की प्रयोगशाला खोलने के लिए व्यक्ति में निम्न योग्यताओं का होना जरूरी है। व्यापार को शुरू करने के लिए एग्रीकल्चर में स्नातक की पढ़ाई का होना जरूरी है। इसके अलावा बायोलॉजिकल माइक्रोबायोलॉजिकल केमेस्ट्री की जानकारी भी होना जरूरी है। इनमें से कुछ एक भी डिग्री अगर आपके पास है तो आप इस व्यापार को आराम से कर सकते हो।
मिट्टी जांच प्रयोगशाला व्यापार के लिए एक योजना
सबसे पहले जब भी कोई नया व्यापार शुरू करते हैं तो उस व्यापार के बारे में पूरी जानकारी का होना बहुत जरूरी है। बिना जानकारी के अगर व्यापार को करते हैं तो उसने नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसीलिए इस व्यापार को शुरू करने के लिए भी आपको पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है।
आपको इस काम की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों से करोगे, वहां के लोगों को समझोगे तो आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है। शुरुआत में थोड़ी मुश्किलें आ सकती है। क्योंकि आजकल लोग इतने जागरूक नहीं हो रहे हैं फिर भी आप अगर कोशिश करोगे तो आप इस काम को अच्छे से कर पाओगे।
इसके अलावा अपने व्यापार के लिए आपको जगह का चुनाव स्टाफ का चुनाव किस जगह में आप इस काम को शुरू करना चाहते हो, कितना बजट इसने लगाना चाहते हो, इन सभी छोटी छोटी चीजों के बारे में आपको पहले से ही एक योजना तैयार करनी होगी।
इसके अलावा कुछ अनुभवी लोगों से आपको इस काम के लिए जानकारी लेनी होगी ताकि आपको कोई परेशानी ना हो। संपूर्ण जानकारी और सही सूझबूझ के साथ अगर काम को शुरू करोगे तो आपकी मेहनत रंग लाएगी और व्यापार अच्छा चलेगा।
मिट्टी जांच करने की व्यापार में होता क्या है?
जब भी किसान लोग अपनी खेती की शुरुआत करते हैं तो सबसे पहले उसने जरूरी होता है कि अपने खेत की मिट्टी की जांच हो, इससे यह पता चल जाता है कि मिट्टी में कौन-कौन से पोषक तत्व है और किन-किन पोषक तत्वों की उसमें कमी है। आम भाषा में अगर कहा जाए तो किसान लोग इसको मिट्टी का डॉक्टर कह कर भी बुलाते हैं।
इन सभी कमियों के बारे में जानकारी देकर और कमी को पूरा किस तरह से करें, इसीलिए इस व्यापार को किया जाता है। कृषि विभाग के द्वारा एटॉमिक अब्जॉर्प्शन स्पेक्ट्रोफोटोमीटर नाम की मशीन आती है, जो मिट्टी में पाए जाने वाले या उसमें जो भी कमी हो उन सभी के बारे में आसानी से जांच कर देती है।
यह भी पढ़े: हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर कैसे शुरू करें?
मिट्टी जांच करने के व्यापार के प्रकार
मिट्टी जांच करने का व्यापार आप दो तरह से कर सकते हो। पहला तरीके में आप मिट्टी जांचने के लिए किसी भी प्रयोगशाला से संपर्क कर सकते हो और मिट्टी के सैंपल लेकर उनको दे सकते हो। उसके बाद उसकी रिपोर्ट आपके पास ईमेल या प्रिंटआउट के द्वारा लेकर आप ग्राहक को दे सकते हो।
दूसरे तरीके में आप खुद एक किराए की दुकान या जगह लेकर खुद की एक प्रयोगशाला खोल सकते हो। उसमें आपको इन्वेस्टमेंट बहुत अधिक करने की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके लिए आप किसानों के खेतों की मिट्टी के सैंपल लेकर खुद उनकी जांच करके और उनको रिपोर्ट बनाकर दे सकते हो।
अगर इस व्यापार की बात की जाए तो पहले व्यापार करने के तरीके से दूसरा व्यापार करने का तरीका बहुत ज्यादा बेहतर है। सिर्फ इसमें आपको निवेश अधिक करना पड़ेगा और मुनाफा भी अच्छा कमाया जा सकता है।
मिट्टी जांच करने के व्यापार में लोगों के लिए सर्विस
मिट्टी दास व्यापार के लिए सबसे पहले आप इस व्यापार को छोटे स्तर से शुरु करोगे तो आपके लिए सही रहेगा। क्योंकि छोटे प्रति व्यापार करने में आपको एक अपने व्यापार के प्रति आत्मविश्वास हो जाएगा और उसी के आधार पर आप इस व्यापार को और आगे बढ़ा सकते हो। जब भी कोई व्यापारी एक मिट्टी जांच करने के लिए नई लैब को स्थापित करता है तो इस प्रयोगशाला के लिए वह नए-नए धागों के लिए नए-नए अवसर भी प्रदान करता है।
खेती से संबंधित वह लोगों को खाद्य प्रसंस्करण के अन्य उद्योगों के बारे में भी लोगों को बता सकता है, समझा सकता है। इसके अलावा ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं, जो बीज जैव ईंधन और कृषि मशीनरी आदि का निर्माण करती हैं, ऐसी कंपनियों के द्वारा उन लोगों को अच्छी सर्विस दे सकते हो।
मिट्टी जांच करने के व्यापार में लोगों को दी जाने वाली सेवाएं निम्न है:
- खेती परियोजना के आधार पर ही मिट्टी की उपयोगिता और निर्धारण करना।
- मिट्टी की दात संबंधित अन्य मूलभूत सेवाएं जैसे कि असंतुलन बफर PH, p205, K20, Ca, MG, CEC. आदि उर्वरक की आवश्यकता के साथ और इनके बिना इनकी जांच करना।
- मिट्टी की बनावट की विशेषताओं के बारे में।
- मिट्टी की कंडक्टिविटी।
- मिट्टी में मौजूद कार्बनिक पदार्थों की उपलब्धता।
- मिट्टी में माध्यमिक और शुभम को शक तत्वों की उपलब्धता और उनकी कमी का आकलन करना।
- किसानों की फसल के अनुसार मिट्टी की तैयारी आदि के बारे में जानकारी।
मिट्टी जांचने के व्यापार में लगने वाला बजट
मिट्टी जांचने के व्यापार को शुरू करने के लिए अगर इन्वेस्टमेंट की बात करें तो मुख्य रूप से इस प्रयोगशाला को खोलने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण उपकरण और प्रयोगशाला के निर्माण के लिए दो तरह के इन्वेस्टमेंट करने होते हैं।
अगर व्यक्ति को इस क्षेत्र में कोई जानकारी नहीं है और वह नया व्यक्ति है तो इस उद्योग के लिए खुद की जगह खरीदने की बजाय किराए पर भी जगह लेना ज्यादा लाभकारी माना जाता है, किराए पर जगह लेने के दो फायदे हैं।
एक तो आपका बजट अधिक नहीं लगेगा और कम बजट में आप अपने व्यापार को शुरू कर सकते हो। प्रयोगशाला अर्थात लैब के अलावा एक छोटा ऑफिस बनाने के लिए भी जगह चाहिए, वहां पर आप मिट्टी के सैंपल को रिसीव कर सको। शुरुआत में इस व्यापार में 2 से 5 लाख रूपये तक का इन्वेस्ट कर सकते हैं। जैसे-जैसे आप का व्यापार पड़ता है तो आप और अधिक इन्वेस्ट करके अपने वहां पर को बढ़ा सकते हैं।
मिट्टी जांच व्यापार के लिए जरूरी सामान
मिट्टी जांच के व्यापार को शुरू करने के लिए आपको जरूरी सामानों में तरह तरह के केमिकल, महत्वपूर्ण उपकरण, मशीन इत्यादि की आवश्यकता होती है। इसके लिए जो भी महत्वपूर्ण उपकरण व मशीन है, उनको किसी भी हॉलसेल मार्किट या ऑनलाइन खरीद सकते हो। इसमें आपका बजट कम लगेगा।
आपको हर महीने केमिकल को बदलने की भी जरूरत होती है। क्योंकि मिट्टी जांच करने में केमिकल ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकते है, इसीलिए इन सामानों को भी समय-समय पर बदलना जरूरी होता है।
मिट्टी जांच व्यापार के लिए लोन व्यवस्था
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं हमारे देश में सरकार के द्वारा किसी भी रोजगार के लिए नए सिरे से शुरू करने के लिए सरकार के द्वारा मुद्रा लोन के अंतर्गत बेरोजगार व्यक्तियों को लोन दिए जाते हैं। इस लोन के लिए कुछ नियम और शर्तें सरकार के द्वारा होती है, जिन को पूरा करना जरूरी होता है। इस लोन को वह व्यक्ति ने सकता है। जिसके पास में बैंक का अकाउंट हो अथवा उसका सिविल इसको भी अच्छा हो।
इसके अलावा अपने व्यापार की पूरी जानकारी बैंक में जमा करवानी होती है, उसके बाद ही आपको यह लोन मिलता है। इस व्यापार को शुरू करने के लिए और कृषि से संबंधित सभी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। जैसा आप सब लोग जानते हैं सरकार कृषि क्षेत्र के अंतर्गत हर चीज में किसानों की मदद करने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस काम के लिए जागरुक हो और कृषि के महत्व को समझें।
यह भी पढ़े: जैविक खाद का बिजनेस कैसे शुरू करें?
मिट्टी जांच प्रयोगशाला के लिए स्टाफ
मिट्टी जांच प्रयोगशाला के काम के लिए कुछ अनुभवी स्टाफ की आपको जरूरत होती है। इसके लिए आप तीन से चार व्यक्तियों को अपने स्टाफ में रख सकते हैं। दो व्यक्तियों को आपको फील्ड के लिए रखने की आवश्यकता होती है, क्योंकि जगह-जगह से मिट्टी जांच के सैंपल इकट्ठे करने होते हैं।
इसके अलावा आपको अपने ऑफिस के लिए एक व्यक्ति की आवश्यकता होती है, जो पूरा इंटरनेट का मेल और रिपोर्ट बनाने का काम कर सके। इसके अलावा एक व्यक्ति जिसको मिट्टी जांच करने का अनुभव, लैब के लिए उसको रखने की भी जरूरत होती है।
मिट्टी जांच प्रयोगशाला व्यापार के लिए जरूरी लाइसेंस
मिट्टी जांच प्रयोगशाला के लिए जरूरी लाइसेंस और पंजीकरण के अंतर्गत आप राज्य सरकार से इसका लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार के द्वारा आपको एक जीएसटी नंबर की भी जरूरत पड़ेगी। जीएसटी नंबर के द्वारा आप को सरकार से ट्रेडमार्क मिल जाएगा।
इससे आप अपना यह काम शुरू कर सकते हो। कोई गैर कानूनी गतिविधि का भी आपको सामना नहीं करना पड़ेगा। यह काम सरकार के अंतर्गत ही आएगा। इस काम को शुरू करने के लिए आपके पास में कृषि लाइसेंस का होना भी जरूरी है।
मिट्टी जांच प्रयोगशाला व्यापार के लिए कुछ जरूरी महत्वपूर्ण बातें
मिट्टी जांच प्रयोगशाला का व्यापार शुरू करने के लिए व्यक्ति को कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी होना जरूर चाहिए। आइए जानते हैं किन-किन बातों की जानकारी होनी चाहिए:
- इस व्यापार को शुरू करने से पहले एक प्लान के अंतर्गत ही इस व्यापार को शुरू करना चाहिए।
- अगर आप पहले से ही इस व्यापार को शुरू करने से पहले सभी चीजों को निर्धारित करोगे तो आपके लिए फायदा होगा।
- जो भी व्यक्ति इस काम को शुरू करना चाहता है, उसको अपने कर्मचारियों की तनख्वाह को लेकर भी एक निश्चित योजना तैयार करनी होगी। आप किस तरह से उन लोगो सेलेरी दे पाओगे। यह सब काम आपको अपने बजट के अंतर्गत ही निर्धारित करना होगा।
- इसके अलावा आपको यह निर्धारित करना होगा कि इस व्यापार को शुरू करने के लिए नगर निगम, नगर परिषद, पंचायत समिति इत्यादि से एक जरूरी लाइसेंस की जरूरत तो नहीं पड सकती या फिर आपको किसी व्यापार पंजीकरण की आवश्यकता तो नहीं पड़ती है। इन सभी की जानकारी के बाद ही आप इस काम को शुरू करें आपके लिए सही होगा।
- इसके अलावा आपको इस व्यापार के लिए अपनी मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि सबसे पहले आपको उस क्षेत्र पर टारगेट करना होगा, जहां पर किसान इस काम के बारे में समझेंगे तो इससे आपके व्यापार की सेल पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
- व्यापार को शुरू करने के लिए आपको अपनी प्रयोगशाला में रिजल्ट तुरंत तैयार करके देने होंगे, इससे आपके व्यापार पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि लोग प्रयोगशाला में अक्सर अच्छे तकनीशियन को देखते हैं और अच्छे रिजल्ट की भी उम्मीद करते हैं।
मिट्टी जांच प्रयोगशाला के लिए मार्केटिंग
ऑफलाइन मार्केटिंग
मिट्टी जांच प्रयोगशाला के व्यापार के लिए आप मार्केटिंग ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हो। सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के किसानों या फिर खेती करने वाले अन्य लोगों को इस काम के बारे में जानकारी देनी होगी। उन लोगों को लालच या फिर नए-नए कुछ ऑफर देकर अपने काम को बढ़ाना होगा, उसमें आप कृषि से संबंधित किसानों को जानकारी देकर मदद कर सकते हैं।
कुछ दवाइयां या केमिकल की जानकारी देकर भी उन लोगों के आप मदद कर सकते हैं, जिससे लोग आपके पास में मिट्टी जांच करने के लिए अधिक संख्या में आएंगे, क्योंकि किसी भी काम में शुरुआत में बिना लालच और डिस्काउंट या फिर ऑफर के उस काम को चलाना बहुत मुश्किल होता है।
ऑनलाइन मार्केटिंग
इसके अलावा आप ऑनलाइन भी अपने व्यापार का प्रचार कर सकते हैं। इसके लिए आप खुद की एक वेबसाइट बनाकर भी इस काम की शुरुआत कर सकते हैं या फिर अन्य सोशल मीडिया के ऐसे प्लेटफार्म है जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि से भी अपने व्यापार का प्रचार कर सकते हैं। इसके बाद आप टीवी, समाचार पत्र, टेंपलेट्स, विजिटिंग कार्ड आदि छपवा कर भी अपने व्यापार को बढ़ावा दे सकते हैं।
आपके व्यापार में सिर्फ मिट्टी जांच करने का कार्य होता है। इसके अलावा भी आप मिट्टी से जुड़े हुए या फिर खेती से जुड़े कुछ ऐसे और काम के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं या जागरूक भी कर सकते हैं। जिससे लोग अधिक से अधिक संख्या में आपके पास आए और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सके।
मिट्टी जांचने की व्यापार में होने वाला मुनाफा
मिट्टी जांचने के व्यापार में शुरुआत में मुनाफा कम मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे आप का व्यापार बढ़ता है तो आपको मुनाफा भी अच्छा मिल जाता है। इस व्यापार को शुरू करके आप आराम से 20 से 30 हजार रूपये महीना सभी खर्चों को काटकर कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपके व्यापार को और अधिक बढ़ावा मिलेगा तो आप मुनाफा भी अच्छा समय पाओगे।
FAQ
2 से 5 लाख रुपये।
ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में।
जी हां।
हाँ।
शुरुआत में 20 से 30 हजार।
निष्कर्ष
आज हमारे देश में लोग अलग-अलग तरह से खेती कर रहे हैं लेकिन बहुत सी जगह ऐसी है, जहां पर लोग खेती तो करना चाहते हैं लेकिन सही मिट्टी और भूमि उपजाऊ ना होने की वजह से खेती नहीं कर पाते हैं। ऐसे में लोगों के पास जानकारी का अभाव होता है और उसके भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए सरकार के द्वारा जगह-जगह मिट्टी जांच के प्रयोगशाला खोल रही हैं।
जिनके माध्यम से अपने खेत की मिट्टी की जांच करवाकर किसान अच्छी फसल पैदा कर रहे हैं। इसके अलावा सरकार के द्वारा इन कामों के लिए सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से मिट्टी साथ करने की प्रयोगशाला के बारे में बताया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल मिट्टी की जाँच का बिजनेस कैसे शुरू करें? (Soil Testing Lab Business In Hindi) पसंद आया होगा।
यह भी पढ़े
खाद व बीज का बिजनेस कैसे शुरू करें?
एलोवेरा की खेती करके पैसे कैसे कमाएं?