Subsidy Kya Hai: नमस्कार दोस्तों, आज हम आप सभी लोगों को इसलिए के माध्यम से बताने वाले हैं सब्सिडी के विषय में। आप सभी लोगों ने कभी ना कभी तो सब्सिडी का नाम अवश्य ही सुना ही होगा। सब्सिडी शब्द शब्द सुनते ही हम सभी लोगों की मन में एक विचार आता है कि आखिरी सब्सिडी क्या है (subsidy kya hai)? तो आज आप सभी लोगों के ऐसे ही सवालों के जवाब लेकर आए हैं इस लेख में।
सब्सिडी एक ऐसी धनराशि होती है, जो कि सरकार के द्वारा आप सभी लोगों के खाते में जमा कराई जाती है। सब्सिडी कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकता है, इसके लिए सिर्फ उन्हें ऐसे सरकारी योजनाओं में पंजीकृत हो जाना है, जिसके माध्यम से सब्सिडी प्रदान हो रही हो। सरकार द्वारा संचालित की गई बहुत सी ऐसी एजेंसी का चलाई जा रही है, जहां पर आपसे सामान के बदले पैसे थोड़े ज्यादा लिए जाते हैं, परंतु उनमें से कुछ आपको सब्सिडी के रूप में दे दी जाती है।
ऐसे में अब सवाल यह बनता है कि जब सरकार को हमें पैसे वापस देने ही होते हैं ,तो हमसे ज्यादा पैसे क्यों लेती है। तो इन सभी के विषय में आज आप सभी लोगों को बड़ी ही विस्तार पूर्वक से जानने को मिलेगा। हमारे इस लेख को आप सभी लोगों के सामने प्रस्तुत करने का एकमात्र उद्देश्य यही है कि आप सभी लोग भी सब्सिडी का मुख्य मतलब (subsidy meaning in hindi) समझ सके और सब्सिडी के बारे में जानकारी रखें।
आज आप सभी लोगों को हमारे द्वारा लिखे गए इस महत्वपूर्ण लेख में सब्सिडी के विषय में सभी जानकारियां बड़ी ही विस्तार पूर्वक से बताई जाएंगे। यदि आप सब्सिडी (subsidy in hindi) के विषय में सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारा यह लेख आप सभी लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आप सभी लोगों को इस लेख में जानने को मिलेगा कि सब्सिडी क्यों दी जाती है?, सब्सिडी किस प्रकार से वितरित जाती है?, सब्सिडी की गणना कैसे की जाती है?, सब्सिडी कितने प्रकार की होती है?, सब्सिडी के नुकसान, सब्सिडी के फायदे, सब्सिडी से संबंधित सरकारी योजनाएं इत्यादि।
सब्सिडी क्या है, सब्सिडी कैसे और क्यों दी जाती है? | Subsidy Kya Hai
Table of Contents
सब्सिडी क्या होती है?
ऐसी योजनाएं जिनके माध्यम से सरकार के द्वारा लोगों को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है तो ऐसी योजनाओं के माध्यम से दी जाने वाली सहायता राशि को सब्सिडी कहते हैं। सब्सिडी का शाब्दिक अर्थ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि होती है। एक दूसरे शब्दों में कहें तो किसी संस्था, व्यवसाय या किसी व्यक्ति को सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशि को और अन्य योजनाओं से मिलने वाले लाभ को ही सब्सिडी कहा जाता है।
सब्सिडी मुख्य रूप से व्यक्तियों पर लगाए गए कर या फिर कटौती के रूप में दी जाती है। सब्सिडी देने का मुख्य उद्देश्य होता है कि व्यक्तियों के द्वारा कर के रूप में काटे गए राशि की पूर्ति के लिए उन्हें धन प्रदान करना।
सब्सिडी के माध्यम से लोग सरकार के द्वारा जारी की गई नई-नई योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाता है। उदाहरण के तौर पर समझे तो यदि सरकार आप सभी लोगों को लैपटॉप/स्मार्टफोन/साइकिल इत्यादि चीजें प्रदान करने की कोई स्कीम रखती है तो सरकार आपको स्मार्टफोन/लैपटॉप या फिर साइकिल वितरित नहीं करती बल्कि इन सभी चीजों को खरीदने के लिए आपके अकाउंट में सब्सिडी देती है।
ताकि आप सभी लोग इन प्रोडक्ट्स को अपने मन के अनुसार खरीद सके। हमारे कहने का अर्थ यह नहीं है कि सरकार ने आधी लैपटॉप की स्कीम निकाली है और आप लैपटॉप में लेकर कोई अन्य चीज खरीदें तो इसके लिए आपको सब्सिडी नहीं दी जाएगी। यदि आपके प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो ही आप को सब्सिडी दी जाएगी, अन्यथा सब्सिडी प्राप्त होने के बाद यदि आप चीजें नहीं खरीदती हैं और सर्वे के दौरान पता चलता है तो आप पर कानूनी कार्यवाही भी लगाया जा सकता है।
सब्सिडी क्यों दी जाती है?
आइए हम सभी लोग जानते हैं कि आखिर सरकार के द्वारा हमें सब्सिडी क्यों दी जाती है? सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का मुख्य उद्देश्य होता है, कि आम लोगों पर पड़ने वाले आर्थिक भार एवं उनके तनाव को दूर किया जा सके।
ज्यादातर सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का प्रयोग देश के लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए और उन्हें आर्थिक रूप से मदद करने के लिए दिया जाता है और सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का उपयोग सामाजिक और आर्थिक नीतियों को बढ़ावा देने के लिए भी किया जाता है।
यदि किसी भी व्यापारी के क्षेत्र में किसी भी प्राकृतिक आपदा के द्वारा कोई भी नुकसान होता है तो सरकार उन लोगों के नुकसान की भरपाई करती है और उन्हें सब्सिडी के माध्यम से सहायता प्रदान करती है। आप सभी लोगों के घरों में एलपीजी गैस का उपयोग तो होता ही होगा और आप एलपीजी गैस खरीदते भी होंगे। तो आप लोग जानते ही होंगे कि एलपीजी गैस का दाम कितना ज्यादा बढ़ रहा है।
इन बढ़े हुए दामों की भरपाई करने के लिए सरकार के द्वारा लोगों को गैस खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है, ऐसा करके सरकार इन चीजों के दामों में कमी लाती है। सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के माध्यम से लोग बड़ी आसानी से गैस खरीद पा रहे हैं और अभी हाल ही में भारत सरकार ने लॉकडाउन के समय में सभी लीगल गैस धारकों को फ्री में एलपीजी गैस प्राप्त करने के लिए सब्सिडी भी प्रदान कर रही थी और ऐसा सरकार के द्वारा लगभग 5 से 6 महीने तक किया गया था।
यह भी पढ़े: बिजनेस में सफलता कैसे पाएं?
सब्सिडी किस प्रकार से वितरित की जाती है?
भारत सरकार के द्वारा आम जनता को मुख्य रूप से दो प्रकार से सब्सिडी प्रदान की जाती है। भारत सरकार ने इस सब्सिडी को प्रदान करने का जिम्मा इसलिए उठाया है ताकि लोगों को चीजों के बढ़ते दामों में कोई विशेष परेशानी ना आए। भारत के सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी के दो अलग-अलग भाग निम्नलिखित हैं:
प्रत्यक्ष सब्सिडी
भारत सरकार के द्वारा लोगों को प्रत्यक्ष सब्सिडी काफी ज्यादा दी जाती है। भारत सरकार भारत की आम जनता को प्रत्यक्ष सब्सिडी के रूप में उनके अकाउंट में पैसे जमा करवा दी है। लोगों के अकाउंट में पैसे जमा करवाने के लिए भारत सरकार अलग-अलग योजनाओं का आयोजन करती है और योग्य लोगों को सब्सिडी प्रदान भी करती है। इस सब्सिडी के माध्यम से सरकार लोगों की आर्थिक रूप से मदद करती है।
यह सब्सिडी उन्हीं लोगों को दिया जाता है, जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर और अपने परिवार को सही ढंग से चलाने में असमर्थ होते हैं। परंतु बहुत से ऐसे लोग हैं, जो कि भारत सरकार के द्वारा चलाई गई इन योजनाओं का गलत लाभ उठाते हैं और पैसे होने के बावजूद भी वे इस योजनाओं में फर्जी आवेदन करते हैं और योजनाओं का लाभ उठाते हैं।
अप्रत्यक्ष सब्सिडी
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, अप्रत्यक्ष सब्सिडी अर्थात लोगों को बिना जाने उन्हें सब्सिडी प्रदान करना। इस सीडी को वितरित करने का प्रावधान कुछ अलग है। आप अध्यक्ष सब्सिडी भारत सरकार के द्वारा लोगों को छूट के माध्यम से दी जाती है। आप सभी लोगों ने भी कई बार देखा होगा कि सरकार के द्वारा छूट आई है। सरकार जो हमें राशन कार्ड के माध्यम से राशन प्रदान करती है, वह भी सब्सिडी का ही एक हिस्सा होता है।
आप सभी लोगों ने कई बार ऐसा भी सुना होगा कि सरकार ने लोगों के ऋण को माफ कर दिया, बिजली के बिल में छूट आ गई इत्यादि सरकार के द्वारा यह सभी चीजें भी सब्सिडी का ही हिस्सा होती है, जो कि अप्रत्यक्ष सब्सिडी को दर्शाती हैं।
सब्सिडी की गणना कैसे की जाती है?
भारत सरकार को सब्सिडी की गणना करने के लिए अनेकों तथ्य पर ध्यान देना होता है, तब जाकर भारत सरकार सब्सिडी तय करने में सफल होती है। सभी तथ्यों के हिसाब से ही सब्सिडी की गणना की जाती है। सब्सिडी की गणना करने के लिए भारत सरकार को ऋण राशि, ब्याज दर, लागत, उत्पादन एवं अन्य सरकारी संबंधित कार्य से होने वाले सभी व्यय को जोड़ना पड़ता है और इसके बाद सरकार एक निश्चित सूत्र के माध्यम से सब्सिडी राशि को तय करती है और लोगों तक पहुंचाती है।
सब्सिडी कितने प्रकार की होती है?
आइए अब अपनी नजर घुमाते हैं, सब्सिडी के प्रकार की तरफ। भारत सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी अनेकों प्रकार की होती है, जिसमें से कुछ महत्वपूर्ण सब्सिडी के प्रकार नीचे लिखित रूप से वर्णित किए गए हैं, आइए जानते हैं:
उत्पादन सब्सिडी
ऐसी सब्सिडी का अर्थ होता है, किसी उत्पाद के उत्पादन पर भारत सरकार के द्वारा दिया जाने वाला आर्थिक लाभ। किसी उत्पाद के विशेष उत्पादन पर दिए जाने वाले सब्सिडी को उत्पादन सब्सिडी कहा जाता है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि भारत सरकार किसी विशेष उत्पाद के उत्पादन के लिए आवश्यक सब्सिडी से भी ज्यादा सब्सिडी प्रदान करती है।
सरकार ऐसी सब्सिडी विशेष उत्पादन पर ही प्रदान करती है। सरकार इस प्रकार की सब्सिडी इसलिए प्रदान करती है ताकि उस उत्पाद का उत्पादन ज्यादा से ज्यादा हो सके और उस उत्पादन से देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके।
धार्मिक सब्सिडी
धार्मिक सब्सिडी एक ऐसी सब्सिडी होती है, जो कि भारत सरकार के द्वारा तीर्थ स्थलों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रदान की जाती है। आप सभी लोगों ने सुना ही होगा कि भारत में सभी तीर्थ स्थलों को विकसित किया जा रहा है।
ताकि वहां पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान हो सके और तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाते हैं और इसी बीच सभी श्रद्धालुओं को भी कुछ सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिससे कि वह अपने आगे की यात्रा को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा सके।
कर सब्सिडी
भारत सरकार के द्वारा कर सब्सिडी के रूप में दी जाने वाली सब्सिडी को अप्रत्यक्ष सब्सिडी कहा जाता है। कर सब्सिडी देने का मुख्य उद्देश्य होता है कि किसानों के कर में छूट मिल सके ताकि वे अपने कर को आसानी से भर सकें।
अनेकों प्रकार के उद्योगों के को बढ़ावा देने के लिए कर सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे कि वह अपने करो को आसानी से चुका पाए और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा पाए।
रोजगार सब्सिडी
कभी-कभी सरकार के द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार सब्सिडी प्रदान कराई जाती है। रोजगार सब्सिडी प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि बेरोजगार युवा इस सब्सिडी को प्राप्त करके अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए अपना कोई बिजनेस शुरू कर सके और ऐसा करके भारत सरकार उद्योग के क्षेत्रों में उनका प्रोत्साहन करती है और उन्हें उद्योग के क्षेत्र में नए नए अवसर प्रदान करती है।
सब्सिडी से संबंधित सरकारी योजनाएं
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली ज्यादातर योजनाओं का लाभ देश के नागरिकों को सब्सिडी के माध्यम से ही प्रदान की जाती है।
अतः आइए हम जान लेते हैं कि सब्सिडी से संबंधित भारत सरकार के द्वारा कौन-कौन सी योजनाएं चलाई गई है? भारत सरकार के द्वारा सब्सिडी के उद्देश्य पर चलाई गई योजनाएं बहुत सी हैं, जिनमें से कुछ के विषय में हमने नीचे लिखित रूप से बताया हैं:
- केंद्रीय सरकार के द्वारा संचालित की गई स्टैंड अप इंडिया सब्सिडी योजना
- क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना
- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना
- एलपीजी गैस सब्सिडी योजना
- एजुकेशन सब्सिडी स्कीम
- आयात निर्यात सब्सिडी योजना
सब्सिडी से होने वाली हानियां
- भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी कभी-कभी जरूरतमंदों की वजह है, ऐसे लोगों को पहुंच जाती है, जिन्हें इसकी जरूरत नहीं होती।
- उत्पादन के क्षेत्र में भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के माध्यम से उत्पादों की कीमत काफी कम हो जाती है और इसी कारण उत्पादों की मांग बढ़ जाती है, जिससे जरूरतमंद लोगों को इसकी पूर्ति नहीं हो पाती।
- देश के निवासियों से द्वारा लिए गए कर के द्वारा ही सब्सिडी को पूरा किया जाता है।
सब्सिडी से होने वाले लाभ
- सब्सिडी गैस भुगतान के रूप में भारत सरकार के द्वारा लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- आर्थिक उत्पादकता प्राप्ति हेतु भारत सरकार के द्वारा बाजार की विफलताओं को बनाए रखने के लिए सब्सिडी प्रदान किया जाता है।
- स्वास्थ्य दोपहर भोजन कार्यक्रम और महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के माध्यम से भारत सरकार लोगों को सब्सिडी प्रदान करती है और ऐसा करके देश की महिलाओं और गरीब लोगों को सशक्त बनाने का कार्य करती है।
- गरीब लोगों के ऊपर बने कर्ज को कम करने के लिए भारत सरकार उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करती है और उन्हें संघर्षरत बाजार में बढ़ावा भी देती है।
- खाद्य इंधन शिक्षा कृषि से संबंधित दैनिक घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भारत सरकार गरीब जनजातियों को सब्सिडी प्रदान करती है।
- शिक्षा के लिए दी जाने वाली सब्सिडी देश की जीडीपी में अपना विशेष योगदान निभाती है, क्योंकि शिक्षा के द्वारा ही अच्छे रोजगार की प्राप्ति हो पाती है।
- सब्सिडी भारत सरकार के द्वारा टैक्स डिडक्शन के लिए भी दिया जाता है।
FAQ
सब्सिडी भारत सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है।
भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि को ही सब्सिडी कहा जाता है।
ताकि लोगों को संबंधित क्षेत्रों में बढ़ावा मिल सके।
निष्कर्ष
हम आप सभी लोगों से उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख अवश्य ही पसंद आया होगा। यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख वाकई में पसंद आया हो तो कृपया आप हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को अवश्य शेयर करें और यदि आपके मन में इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल या फिर सुझाव है, तो कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताएं।
यह भी पढ़े
मार्केटिंग क्या है और मार्केटिंग कैसे करें?