Trade License Kaise Banaye: किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें सबसे पहले उसकी प्लानिंग के साथ-साथ ट्रेड लाइसेंस लेना भी जरूरी होता है। जब आप ट्रेड लाइसेंस ले लेते है तो बिना किसी प्रॉब्लम के आप आसानी से अपने बिजनेस को शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
आज हम आपको इस महत्वपूर्ण लेख में ट्रेड लाइसेंस क्या होता है? (What is Trade License in Hindi) और ट्रेड लाइसेंस कैसे बनवाएं? के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इस लेख में ट्रेड लाइसेंस बनाने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी बताएंगे और इतना ही नहीं ट्रेड लाइसेंस के क्या लाभ होते हैं, इनके बारे में भी हम अपने आज के इस लेख में बात करने वाले हैं।
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसका ट्रेड लाइसेंस बनवाना जरूरी है तो फिर चलिए बिना किसी देरी के इस लेख की शुरुआत करते हैं और आपको ट्रेड लाइसेंस कैसे बनाये (Trade License in Hindi) विषय पर विस्तार से जानकारी को बताते हैं।
ट्रेड लाइसेंस क्या है और कैसे बनाये? | Trade License Kaise Banaye
Table of Contents
ट्रेड लाइसेंस क्या है? (Trade Licence Kya Hota Hai)
ट्रेड लाइसेंस को हिंदी में व्यापार अधिकार पत्र के रूप में जाना जाता है। मुख्यता ट्रेड लाइसेंस को जारी करने का काम आपके नजदीकी नगर पालिका के माध्यम से पूरा किया जाता है। किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी कानूनी दस्तावेजों में से एक है।
अगर आपके पास यह दस्तावेज है तब आप बड़ी ही आसानी से बिना किसी रूकावट के अपने व्यापार को प्रारंभ कर सकते हैं और इसे चला सकते हैं। यह लाइसेंस उम्मीदवारों को तभी जारी किया जाने का प्रावधान है जब वह सारे राज्य के एवं व्यवसाय निगम और सुरक्षा अधिकारियों के सभी प्रकार के नियम और विनियम को पूरा करने का काम करते हो।
ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपने व्यापार को 30 दिन पहले शुरू करने से हमें इसका सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होता है और आप अपना आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तारीखों के जरिए कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: बिजनेस में सफलता कैसे पाएं?
ट्रेड लाइसेंस के प्रकार
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि हमें कौन से ट्रेड लाइसेंस के अंतर्गत अपने बिजनेस को पंजीकृत करवाकर इसका लाइसेंस लेना पड़ेगा और ट्रेड लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं।
यहां पर हमने ट्रेड लाइसेंस के प्रकार के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी प्रदान की हुई है। एक बार नीचे बताई गई जानकारी को ध्यान से समझे तब आपको क्लियर हो जाएगा कि किस ट्रेड लाइसेंस को आपको अपने बिजनेस के लिए बनवाना चाहिए और किसको नहीं।
खाद्य प्रतिष्ठान का लाइसेंस
अगर आप खाने पीने से संबंधित किसी भी प्रकार का बिजनेस कर रहे हैं या फिर शुरू करने पर विचार कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको खाद्य प्रतिष्ठान लाइसेंस प्राप्त कर लेना चाहिए।
अगर आप इस प्रकार का लाइसेंस बना कर अपना कोई भी खाद्य संबंधित बिजनेस करेंगे तब आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी और अगर आप बिना इस लाइसेंस के खाद्य प्रतिष्ठान का कोई व्यापार शुरू करेंगे तब आपको सरकार की तरफ से कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है और इतना ही नहीं लोगों के स्वास्थ्य संबंधित खिलवाड़ करने के संबंधित कानूनी नियमों के अंतर्गत आपको दंडित भी किया जा सकता है।
दुकान खोलने संबंधित ट्रेड लाइसेंस
अगर आपको किसी भी चीज की दुकान खोलनी है तब ऐसी परिस्थिति में आपको दुकान खोलने संबंधित ट्रेड लाइसेंस को लेना पड़ेगा। अब अगर दुकान खोलने संबंधित ट्रेड लाइसेंस को प्राप्त कर लेते है तब आप किसी भी प्रकार की दुकान को बिना किसी रूकावट के और सरकारी नियमों को पालन करते हुए शुरू कर सकते है और इस लाइसेंस का बेनिफिट आपको आपके दुकान को चलाने में पूरे तरीके से मिलेगा।
औद्योगिक लाइसेंस
औद्योगिक लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आप किसी भी प्रकार का उद्योग संबंधित बिजनेस शुरू कर सकते है और उसे बिना किसी रूकावट के चला सकते है।
औद्योगिक व्यापार को शुरू करने से पहले औद्योगिक लाइसेंस जरूर होता है अन्यथा आप को अपने औद्योगिक व्यापार को शुरू करने में बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना सरकार के तरफ से और अन्य प्राइवेट एनजीओ के माध्यम से भी रुकावटें झेलना पड़ सकता है।
ध्यान दें: ठीक इसी प्रकार से आपको जो भी बिजनेस शुरू करना है या फिर आप जो भी स्टार्टअप शुरू करना चाहते है आपको उसे शुरू करने से पहले अपने नजदीकी उद्योग विभाग या फिर नगरपालिका के कार्यालय में जाना है और उसके बाद उन्हें अपने बिजनेस या स्टार्टअप के बारे में बताना है फिर वह आपको आपके बिजनेस या स्टार्टअप से संबंधित लाइसेंस को जारी करने में हेल्प करेंगे।
यह भी पढ़े: सब्सिडी क्या है, सब्सिडी कैसे और क्यों दी जाती है?
ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Trade License)
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं जब कभी भी किसी सरकारी काम को करने के लिए जाते हैं तो हमें कुछ आवश्यक दस्तावेज चाहिए होते हैं, जिनके माध्यम से ही हम उस काम को सरकारी रूप अर्थात लीगल कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप अपना ट्रेड लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे।
चाहे आप ट्रेड लाइसेंस के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करें आपको उस दौरान कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी और तभी आप आसानी से ट्रेड लाइसेंस को बनवाने के लिए अपना सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है।
नीचे बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों के बारे में पढ़ें और तभी ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए अपना आवेदन करें।
- सबसे पहले आपको अपने व्यापार का उद्योग आधार चाहिए होगा।
- आपको ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए अपने व्यापार का पैन कार्ड भी बनवाना होगा।
- इसके अलावा आपको आप जिस जगह पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है, उस जगह का सारा जमीनी संबंधित कागजात होना चाहिए।
- अगर आप बिजनेस को शुरू करने के लिए जमीन को लीज पर ले रहे है तब आपको नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट बनवाना होगा और साथ ही में आपको अन्य लीज संबंधित कागजातों को अपने पास में रखना होगा।
- व्यवसाय संपत्ति के मालिक या पड़ोसी से सहमति पत्र।
- व्यावसायिक संपत्ति का शहर सर्वेक्षण मानचित्र।
- परिसर का एक खाका, यदि व्यवसाय विस्फोटक, लकड़ी और खतरनाक सामान के साथ व्यवहार करता है।
- अन्य दस्तावेज जो नगर निगम के वार्ड अधिकारी पंजीकरण के समय पूछ सकते हैं।
- अगर आप किसी के साथ पार्टनरशिप में बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तब तब ऐसी परिस्थिति में आपको अपने बिजनेस के पार्टनरशिप से संबंधित कौन कितना परसेंट का पाटनर है और उसे कितना प्रॉफिट प्रदान किया जाना है इन सभी चीजों का एक स्वयं पार्टनरशिप प्रमाण पत्र निर्धारित करके बनाना है और उसे संबंधित कार्यालय में जाकर प्रमाणित भी करवाना है।
बिजनेस को शुरू करने वाले उम्मीदवार के पास भी उसका सारा दस्तावेज होना चाहिए तभी वह ट्रेड लाइसेंस के लिए अपना आवेदन कर सकता है।
ट्रेड लाइसेंस फीस कितनी होती है? (Trade License Fees)
जब कभी भी हम ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए जाते हैं तो हमें इसकी वैलिडिटी लगभग 2 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के बीच में रखनी होती है और ट्रेड लाइसेंस का शुल्क इस बात पर निर्भर करता है कि आखिर हम कितने वर्ष के लिए ट्रेड लाइसेंस बनवा रहे हैं।
ट्रेड लाइसेंस बनवाते समय आप अपने नजदीकी ऑफिस में जाएंगे तो आप सभी लोगों को वहां पर एक निर्धारित शुल्क की सूची देखने को मिलेगी, जहां पर आपके लाइसेंस के वर्ष के हिसाब से शुल्क निर्धारित किया गया होगा।
हर जगह पर ट्रेड लाइसेंस बनवाने के अलग-अलग शुल्क होते हैं और इस विषय में हम कुछ भी नहीं कह सकते कि हमें ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए एग्जैक्ट कितने रुपए देने होंगे। इतना ही नहीं जब हम अपने ट्रेड लाइसेंस की वैलिडिटी पूरी होने के बाद वापस उसे रिन्यू कराने जाएंगे तब भी हमें कुछ निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
ट्रेड लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Trade License Registration)
जब भी आप ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे तो आप सभी लोगों से सबसे पहले आपकी लॉगइन आईडी और पासवर्ड पूछा जाएगा और यह लॉगइन आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेड लाइसेंस के रजिस्टर्ड वेबसाइट से खुद को रजिस्टर्ड करना पड़ेगा।
यदि आप भी अपना ट्रेड लाइसेंस घर बैठे बनवाना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा नीचे बताए गए कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपना ट्रेड लाइसेंस बनवा पाएंगे।
- Step 1: सबसे पहले आप सभी लोगों को ट्रेड लाइसेंस की ऑफिशल पोर्टल पर चले जाना है।
- Step 2: अब आप सभी लोगों को होम पेज पर राइट साइड के कॉर्नर पर देख रहे थ्री डॉट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- Step 3: इतना करने के बाद आप सभी लोगों को बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जहां पर आपको रजिस्टर और लॉगिन का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा, जहां से आप सभी लोगों को रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना है।
- Step 4: इन सभी के बाद आपको साधारणतया सबसे पहले अपना नया यूजर नेम, मोबाइल नंबर भर देना है और कैप्चा कोड इंटर करके सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है।
- Step 5: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे भरकर आपको सबमिट कर देना है।
- Step 6: ऐसे प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना है और आपका पासवर्ड अल्फाबेट, नंबर और साइन को मिला करके हो इसके साथ-साथ आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपका पासवर्ड लगभग 8 डिजिट तक हो जाए।
- Step 7: इतना कर लेने के बाद आपका पासवर्ड और यूजर नेम आईडी बन कर तैयार हो जाएगा और आपको साधारणतया इसे सेव करके कहीं रख लेना है या आप इसे हमेशा याद रखें।
ट्रेड लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया
अगर आप ट्रेड लाइसेंस बनवाना चाहते है तब आप ट्रेड लाइसेंस के लिए अपना ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार के द्वारा ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए दोनों ही प्रकार की प्रक्रियाओं को लोगों तक पहुंचाया गया है। आप जिस भी तरीके से ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए कंफर्ट हैं, आप उस तरीके से इसका आवेदन करें।
आइए हम सभी लोग ट्रेड लाइसेंस बनवाने के ऑनलाइन तरीके और ऑफलाइन तरीके दोनों के ही विषय में बात करते हैं और जानते हैं कि ट्रेड लाइसेंस कैसे बनवा सकते हैं और ट्रेड लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया क्या है?
हमने आपको नीचे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से ट्रेड लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं:
ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें? (Trade License Online Apply)
अगर आपको ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन करना है तब ऐसे में आपको हमारे द्वारा बताए गए नीचे कुछ तरीकों को फॉलो करना होगा और उन तरीकों को फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से अपना ट्रेड लाइसेंस ऑनलाइन बनाने के लिए आवेदन कर सकते है।
चलिए अब हम लोग बिना किसी अतिरिक्त देरी के ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जान लेते हैं।
Step 1
आप जिस भी किसी राज्य से अपना ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस बनवाना चाहते है, उसके लिए आपको सबसे पहले गूगल के सर्च बॉक्स में जाना है और फिर वहां पर ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस अपने स्टेट का नाम और ऑफिशियल पोर्टल लिखकर सर्च कर देना है।
उदाहरण के रूप में अगर आप राजस्थान राज्य में अपना ट्रेड लाइसेंस ऑनलाइन बनाना चाहते हो तब आप गूगल पर ‘ट्रेड लाइसेंस ऑफिशल पोर्टल फॉर state’ लिखकर सर्च करोगे और आपको परिणाम मिल जाएगा। आप स्टेट के जगह पर अपने स्टेट का नाम लिखें तभी आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।
Step 2
जब आपको आपके राज्य का ऑफिशियल ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु पोर्टल मिल जाए तब आप उस पर क्लिक करके ऑफिशल पोर्टल का होम पेज ओपन कर लीजिए।
Step 3
अब इतना करने के बाद आपको अधिकारी पोर्टल पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड बना है। यहां पर आप सभी लोगों को अपना वही यूजर नेम और पासवर्ड इंटर करना है, जो आपने रजिस्टर करते हुए बनाया था।
Step 4
अपना यूजर नेम और आईडी पासवर्ड भरने के बाद आप सभी लोगों को सबसे पहले लॉगिन हो जाना है।
Step 5
अब आपको यहां पर ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए एक लिंक मिलेगा और आपको उस लिंक पर क्लिक करना है।
Step 6
कहीं आप ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करते हो वैसे ही आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलकर आ जाता है।
Step 7
अब इतना करने के बाद आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा और आपको उस आवेदन फॉर्म में पूछी जा रही जानकारियों को तो सबसे पहले ध्यानपूर्वक से शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़ लेना है ताकि आपको समझ में आ जाए कि इस आवेदन फॉर्म में आपको कौन-कौन सी जानकारियों को भरना है।
Step 8
अब इसके बाद आपको बड़े ही ध्यान पूर्वक से और सही सही जानकारी को आवेदन फॉर्म में दर्ज करते चले जाना है।
Step 9
जब आप आवेदन फॉर्म में पूछी जा रही जानकारियों को भर लो तब आप एक बार अपने आवेदन फॉर्म में भरे गए जानकारियों की पुष्टि करें ताकि आपसे कोई भी जानकारी गलत ना भरी रह जाए अन्यथा आपका काम आगे बढ़ सकता है।
Step 10
आवेदन फॉर्म को भर लेने के पश्चात अब आपको अधिकारी पोर्टल पर मांगे जा रहे आवश्यक दस्तावेजों को भी एक-एक करके अपलोड करते जाना है और जब आपका सारा दस्तावेज अधिकारी पोर्टल पर अपलोड हो जाए तब आप को अंतिम में अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
Step 11
ऐसे ही आप अपना ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करोगे वैसे ही आप को ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए कुछ निर्धारित शुल्क जमा करने के लिए कहा जाएगा और आपके सामने कई सारे पेमेंट ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे।
Step 12
आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी पेमेंट ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं और फिर निर्धारित शुल्क का भुगतान करना है और जैसे ही आप शुल्क का भुगतान करते हैं वैसे ही आपके शुल्क का भुगतान का कंफर्मेशन आपको मिल जाता है और उसके बाद आपका ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन सफलतापूर्वक ऑनलाइन स्वीकार कर लिया जाता है।
Step 13
अब आपके द्वारा सबमिट किए गए ट्रेड लाइसेंस का आवेदन फॉर्म आधिकारिक रूप से वेरीफाई किया जाएगा और जब आपका सारा दस्तावेज और आपके द्वारा भरी गई जानकारी सत्यापित हो जाएगी तब आपको 10 से 15 दिनों के भीतर भीतर ट्रेड लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा।
ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए अपना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप सभी लोग ऑफलाइन तरीके का यूज करके अपना ट्रेड लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो जरूर करें। उसी हिसाब से आपको ऑफलाइन अपना आवेदन करना है और फिर आपका बड़े ही आसानी से ट्रेड लाइसेंस के लिए ऑफलाइन आवेदन पूरा भी हो जाएगा।
Step 1
आप सभी लोगों को ऑफलाइन ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी नगरपालिका कार्यालय या फिर अपने नजदीकी उद्योग विभाग के कार्यालय में चले जाना है।
Step 2
जैसे ही आप कार्यालय में जाएं आपको संबंधित ऑफिसर से मिलना है और उन्हें ट्रेड लाइसेंस बनवाने से संबंधित जानकारी के बारे में डिटेल बताना है।
Step 3
अब संबंधित अधिकारी सबसे पहले आप से पूछेगा कि आपका व्यापार कौन सा है और आप अपने व्यापार में कौन कौन से काम करते हो तब आपको उसके द्वारा पूछी जा रही जानकारियों को सबसे पहले समझना है और उसके बाद अपने व्यापार के संबंधित सही जानकारी उसे बताना है।
Step 4
अब संबंधित ऑफिसर आपको ट्रेड लाइसेंस का आवेदन करने के लिए एक आवेदन पत्र देगा और आपको उस आवेदन पत्र को सबसे पहले शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है और फिर आपको उसी आधार पर आवेदन फॉर्म में पूछी जा रही जानकारियों को भरते चले जाना है।
Step 5
अब इसके बाद आपको इसी आवेदन फॉर्म में कुछ दस्तावेजों की प्रतिलिपि को भी संलग्न करने के लिए कहा जाएगा और आपको उन सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपि को अपने इस आवेदन फॉर्म में संलग्न करना है।
Step 6
जब आपका आवेदन फॉर्म पूरी तरीके से तैयार हो जाए तब आपको उसी ऑफिसर के पास जाना है और इसे जमा करना है।
Step 7
अब संबंधित अधिकारी आपसे ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए जो भी शुल्क लिया जाता है, उसकी मांग करेगा और आपको उस शुल्क का भुगतान संबंधित अधिकारी के पास काउंटर पर कर देना है।
Step 8
अब संबंधित अधिकारी आपके द्वारा प्राप्त ट्रेड लाइसेंस का शुल्क का एक रसीद आपको प्रदान करेगा और साथ ही में आपको आवेदन पत्र की भी एक स्लिप प्रदान करेगा।
Step 9
अब संबंधित अधिकारी आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन फॉर्म की पुष्टि करेगा और जब आपका आवेदन फॉर्म एवं उसमें संलग्न सभी प्रकार के दस्तावेज सत्यापित हो जाएंगे तब आपके बिजनेस की पुष्टि करने के लिए एक अधिकारी खुद विजिट करेगा।
Step 10
इसके बाद ऑफिसर देखेगा कि आपका बिजनेस कैसा है और आपके बिजनेस में कौन कौन से काम किए जाते हैं जब सब कुछ सत्यापित हो जाएगा तब आपको 10 से 15 दिनों के अंदर अंदर ट्रेड लाइसेंस जारी कर दिया जाता है और आप इसका उपयोग अपने बिजनेस को चलाने में कर सकते हैं।
ट्रेड लाइसेंस सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें? (Trade License Certificate)
आप सभी लोग भी यह जानते ही होंगे कि ट्रेड लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद हमें हमारा लाइसेंस डाक से आता है और यह लाइसेंस लगभग 1 महीने के बाद ही आता है। ऐसे भी समस्या यह होती है कि आखिर हम बिना लाइसेंस के अपना बिजनेस कैसे शुरू करें?
जब आप ट्रेड लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर लेंगे तो आपके सामने सबसे लास्ट में फाइनल स्लिप देखने को मिलेगी, जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है और फिर आप सभी लोगों को इसे प्रिंटआउट करके रख लेना है जब तक आपका ट्रेड लाइसेंस नहीं आ जाता तब तक यही ट्रेड लाइसेंस के रूप में कार्य करेगा।
ट्रेड लाइसेंस को ऑनलाइन रिनुअल कैसे करें? (Trade License Renewal Online)
यदि आप सभी लोगों में ट्रेड लाइसेंस बना चुके हैं और आपके ट्रेड लाइसेंस की डेट खत्म हो गई है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमने नीचे कुछ तरीके बताए हुए हैं, जिनका पालन करके आप अपने ट्रेड लाइसेंस को ऑनलाइन रिनुअल करा सकते।
यदि आप सभी लोगों में ट्रेड लाइसेंस को ऑनलाइन रिनुअल करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे बताया गए महत्वपूर्ण स्टेप्स को जरूर फॉलो करें:
Step 1: सबसे पहले आप सभी लोगों को अपने राज्य के ट्रेड लाइसेंस के ऑफिशल पोर्टल को ओपन कर लेना है।
Step 2: अब आपको ट्रेड लाइसेंस के पोर्टल को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपने उसी यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन हो जाना है, जिसे आपने भरकर खुद का ट्रेड लाइसेंस बनवाया था।
Step 3: आप जैसे ही अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर इंटर करेंगे तो आपके सामने एक नया इंटरफेस खोल कर आएगा, जहां पर आपके ट्रेड लाइसेंस की वैलिडिटी दिखेगी और जस्ट उसके नीचे आपको रिनुअल योर ट्रेड लाइसेंस का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
Step 4: अब आपको साधारणतया इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आप जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप एक और नए पेज पर चले जाएंगे, जहां पर आपको कुछ जानकारियां भरनी होंगी और उसके बाद निश्चित धनराशि को डेबिट करके आप अपना ट्रेड लाइसेंस रिनुअल करा पाएंगे।
ट्रेड लाइसेंस बनाने के फायदे
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ट्रेड लाइसेंस बहुत ही ज्यादा उपयोगी होता है।
- जब आपके पास ट्रेड लाइसेंस होता है तब आपके बिजनेस को किसी भी प्रकार की रुकावटों का सामना नहीं करना होता है।
- जब आपके पास ट्रेड लाइसेंस होता है तब आपको कोई भी सरकारी कर्मचारी भी परेशान नहीं कर सकता और आप अपने बिजनेस बेफिक्र होकर कर सकते है।
- आपने देखा होगा कि कई सारे लोग दूसरे की तरक्की को देखकर काफी ज्यादा जलन महसूस करते हैं और उनके बिजनेस को नष्ट करने के लिए कुछ ना कुछ तरीके निकालते रहते हैं और ऐसे में अगर आपके पास ट्रेड लाइसेंस होगा तो आपके बिजनेस को कोई भी आंतरिक या बाहरी हानि पहुंचने का खतरा बहुत ही कम रहता है।
- जब आपके पास ट्रेड लाइसेंस होता है तब लोगों के मन में आपके बिजनेस के प्रति विश्वास भी जागता है और आप अन्य बिजनेसमैन के साथ अपने बिजनेस की डील को सफलतापूर्वक कर सकते है।
- ट्रेड लाइसेंस आपके व्यापार को एक प्रकार से आवश्यक सर्टिफिकेट जारी करता है, जिससे आपके स्टार्टअप या बिजनेस को एक अतिरिक्त ब्रांडिंग मिल जाती है।
- हर एक छोटे बड़े प्रकार के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको ट्रेड लाइसेंस बनवा लेना चाहिए ताकि आपको अपने बिजनेस को शुरू करने में और उसे चलाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
FAQ
भारत सरकार के नियमानुसार किसी भी प्रकार के बिजनेस को शुरू करने से पहले 30 दिन पहले ही अपने बिजनेस का ट्रेड लाइसेंस बना लेना चाहिए और यह सबसे अनिवार्य कार्य है किसी भी प्रकार के बिजनेस को शुरू करने से पहले का।
ट्रेड लाइसेंस का आवेदन करने के बाद आपको 15 दिनों के भीतर भीतर ही ट्रेड लाइसेंस जारी कर दिया जाता है।
अगर आपने ट्रेड लाइसेंस बनाने के दौरान इसकी समयावधि 5 वर्षों की निर्धारित की है जब यह 5 वर्ष पूरे हो जाएंगे तब आपको अपने ट्रेड लाइसेंस को रिन्यू भी करवाना पड़ेगा और हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर बार ट्रेड लाइसेंस एक्सपायर होने से पहले इसका रिनोवेशन करवाना बहुत ही जरूरी है।
अगर आप अपने रेस्टोरेंट को छोटे स्तर पर शुरू करते हो तब तो नहीं परंतु अगर वही आप अपने रेस्टोरेंट को एक बड़े स्तर से शुरू करते हो तब आपको ट्रेड लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ेगी और तभी आप अपने रेस्टोरेंट को चला भी पाओगे।
जी हां बिल्कुल किसी भी प्रकार के हर एक छोटे बड़े बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें ट्रेड लाइसेंस की जरूरत पड़ती है और यह सभी प्रकार के बिजनेस संबंधी दस्तावेजों में से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को ट्रेड लाइसेंस क्या है? और ट्रेड लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें? (Trade License Kaise Banaye) के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की हुई है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई आज की यह जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण और हेल्पफुल रही होगी।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई आज की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले ताकि आप जैसे ही अन्य लोगों को भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता चल सके और उन्हें इसके बारे में जानने के लिए कहीं और भटकने की आवश्यकता ना हो।
अगर आपके मन में हमारे आज के इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है। हम आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे और हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आपका कीमती समय शुभ हो।
यह भी पढ़े
12th पास कॉमर्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी