Watch Shop Business Plan in Hindi: हालांकि आज के समय में स्मार्टफोन आ गया है समय देखने के लिए। लेकिन घड़ियों का प्रचलन अभी तक गया नहीं है। आज घड़ी का इस्तेमाल केवल समय देखने के लिए ही नहीं होता बल्कि यह आप के लुक को और ज्यादा बढ़ाता है। घड़ी आपकी पर्सनालिटी को बढ़ाती है। यदि कोई व्यक्ति घड़ी पहना रहता है तो सामने वाले व्यक्ति के नजर में वह समय का कद्र करने वाला व्यक्ति लगता है।
इसीलिए लोग किसी मीटिंग में जाते हैं या फिर जो नौकरी पेशे वाले व्यक्ति हैं, वे हमेशा ही घड़ियों को पहनने का शौक रखते हैं। इसीलिए इसकी मांग हमेशा ही रहती हैं। ऐसे में यदि आप इस क्षेत्र में बिजनेस करने का आप सोच रहे हैं तो ये काफी अच्छा विचार है।
आप घड़ियों का बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। तो आज के लेख में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे कि किस तरीके से आप खुद की घड़ी की बिजनेस शुरू कर सकते हैं?, इसके लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा?, इसके क्या फायदे हैं? और प्रोडक्ट को कहां से मंगवाना है? इसलिए लेख को अंत तक पढ़े।
घड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Watch Shop Business Plan in Hindi
Table of Contents
घड़ियों का बिजनेस क्यों करें?
पहले घड़ी पहनने का प्रचलन समय देखने के लिए था। लेकिन आज के समय में घड़ी पहनना, फैशन का एक भाग बन चुका है। घड़ी पहनने से सामने वाले व्यक्ति के नजर में हमारी पर्सनालिटी बढ़ती है।
इसीलिए लोग घड़ी की खरीदी हमेशा ही करते हैं और अभी के समय में तो आदमियों से ज्यादा औरतें घड़ियों की खरीदी ज्यादा करती है। घड़ी का व्यवसाय बहुत कम निवेश से शुरू किया जा सकता है और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसीलिए यह लंबे समय तक चलने वाला फायदेमंद व्यवसाय है।
घड़ी के व्यवसाय को कैसे शुरू करें?
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए जरूरी है, उसकी एक अच्छी योजना बनाएं। घड़ी के व्यवसाय शुरू करने के लिए भी आपको निम्नलिखित योजना बनाने की जरूरत पड़ेगी।
- स्थान का चयन
- दुकान की इंटीरियर डिजाइन
- कर्मचारी नियुक्त करना
- व्यवसाय का मार्केटिंग करना
- व्यवसाय के लिए लगने वाली लागत
- प्रोडक्ट को मंगवाना
- व्यवसाय से होने वाली प्रॉफिट
घड़ी के बिजनेस के लिए स्थान का चयन करें
घड़ी के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान की जरूरत पड़ेगी और दुकान के लिए आप मार्केट के अंदर किसी स्थान का चयन करें। घड़िया के व्यवसाय के लिए आप अपने दुकान को ऐसे क्षेत्र में लगा सकते है, जहां पर आते जाते लोग और रहने वाले लोग घड़ियों के शौखिन हो और वे घड़ी खरीदते हो।
आप घड़ियों के बिजनेस के लिए ऐसी जगह का चयन कर सकते हैं, जहां पर ज्यादातर लोग जॉब पेशे वाले और कॉलेज, यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों हो।
यह भी पढ़े: कम मेहनत में ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस
दुकान स्थापित करें
जब आप घड़ियों के व्यवसाय के लिए स्थान का चयन कर लेते हैं तो अब बारी आती है दुकान के इंटीरियर डिजाइन की। आप अपने व्यवसाय के लिए कम लागत पर प्रोडक्ट को तो ले आएंगे लेकिन इंटीरियर डिजाइन पर आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। घड़ियों के व्यवसाय के लिए आपकी दुकान आकर्षक दिखनी चाहिए।
आप चाहे तो अपनी घड़ियों की दुकान में टाइल्स लगवा सकते हैं, यदि टाइल्स नहीं तो आप वॉलपेपर लगा सकते हैं। साथ ही दुकान साफ सुथरा हो और घड़ियों के दुकान का इंटीरियर डिजाइन भी कुछ इसी व्यवसाय से संबंधित हो।
दुकान का काउंटर जो बनवाएं, वह ज्यादा अट्रैक्टिव होना चाहिए। आप काउंटर पर कांच लगवा सकते हैं ताकि आप वहां पर घड़ियों को सजाकर रखे तो वह अच्छा दिखे। दुकान में एलईडी लाइट जरूर लगाएं, जो आपके दुकान की शोभा बढाएगी। इसके अतिरिक्त अपने दुकान के अच्छे नाम के साथ एक बोर्ड भी बनवाए जो सुंदर और अट्रैक्टिव हो।
घड़ी के बिजनेस के लिए कर्मचारी नियुक्त करें
अब बारी आती है कर्मचारी नियुक्त करने की। आपको अपने घड़ी के व्यवसाय में एक कर्मचारी को भी नियुक्त करना पड़ेगा, जो घड़ियों से संबंधित कुछ ज्ञान रखता हो ताकि यदि घड़ी खराब हो जाए तो वह घड़ियों को ठीक कर सके। यदि कभी किसी ग्राहक के घड़ियों में टेक्निकल समस्या आ जाए तो उसे घड़ी को ठीक करना आना चाहिए।
अब आप कर्मचारी को अपनी शर्तों पर नियुक्त कर सकते हैं आप चाहे तो उसे महीने की सैलरी के अनुसार नियुक्त कर सकते हैं। नहीं तो आप उसे इस शर्त पर भी नियुक्त कर सकते हैं कि दुकान में जितनी भी खराब घड़ियों को वह ठीक करेगा, उसके अनुसार उसे पेमेंट मिलेगा। यह आप पर आधारित है आप जैसा चाहे उसे उस आधार पर नियुक्त कर सकते हैं।
घड़ी के बिजनेस के लिए मार्केटिंग करें
जब आप घड़ियों की दुकान खोलते हैं तो आपके दुकान पर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक तभी आएंगे जब उन्हें आपके दुकान के बारे में जानकारी होगी और इसके लिए आपको अपने व्यवसाय की मार्केटिंग करनी होगी।
आप अपने दुकान का प्रचार प्रसार करने के लिए पेंप्लेट छपवा सकते हैं। यदि आप अपने घड़ियों के व्यवसाय के मार्केटिंग में कुछ भी खर्च नहीं करना चाहते तो आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि पर अपने घड़ी के व्यवसाय का प्रचार प्रसार कर सकते हैं।
ग्राहकों के पसंद को जाने
जब आप अपने दुकान के लिए प्रोडक्ट मंगवाते हैं तो उससे पहले आपको इस बात का अंदाजा होना जरूरी है कि उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किस तरह की घड़ियां खरीदना पसंद है। मतलब वे किस ब्रांड की घड़ियां ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
इसके लिए आप चाहे तो अपने प्रतिस्पर्धियों के दुकान पर भी जाकर इस बात का पता लगा सकते हैं कि वे किस ब्रांड के घड़ियां ज्यादा बेचते हैं ताकि आप उसी ब्रांड की घड़ियां ज्यादा मंगवाए। साथ ही इस बात की भी जानकारी ले सकते हैं कि उस क्षेत्र में रहने वाले लोग कितने बजट तक की घड़ियां खरिदते हैं।
यह भी पढ़े: अपना खुद का बिजनेस कैसे करें?
घड़ियों को कहां से मंगवाए?
जब आप दुकान स्थापित कर लेते हैं तो बारी आती है अपने दुकान के लिए प्रोडक्ट मंगवाने का। यदि आप कम प्रोडक्ट मंगवाना चाहते हैं तो अलीबाबा जैसे कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी आप प्रोडक्ट मंगवा सकते हैं। नहीं तो यदि आप खुद उस जगह पर जाना चाहते हैं, जहां पर घड़ियां सस्ती मिलती हो तो वहां पर खुद जाकर प्रोडक्ट ला सकते हैं।
ऐसी बहुत सारी जगह आपको मिल जाएंगे, जहां पर सस्ती घड़ियां बेची जाती है। उदाहरण के लिए दिल्ली का सदर बाजार का क्षेत्र सस्ती और टिकाऊ घड़ियों के लिए जाना जाता है। जहां पर अच्छे अच्छे क्वालिटी के और हर ब्रांड के घड़ी मिल जाते हैं।
घड़ी के बिजनेस में लागत
घड़ियों का व्यवसाय प्रारंभिक स्तर पर बहुत कम निवेश से शुरू किया जा सकता है। बात करें प्रोडक्ट के खरीदने में लगने वाली लागत की तो बच्चों की घड़ियां आपको थोक कीमत पर 20 से 30 रूपये में मिल जाती है। वही आदमियों के घड़ियाँ जो हम ढाई सौ से ₹300 में खरीदते हैं, उसकी असल थोक कीमत साठ से सत्तर रुपए होती है।
यदि आप से 30,000 की घड़ी खरीदी करते हैं तो आपके दुकान के लिए काफी होगा। दूसरा खर्चा इस व्यवसाय को शुरू करने में जो है वह है दुकान के इंटीरियर की डिजाइन और उसकी रेंट का सबसे महत्वपूर्ण इस व्यवसाय में जो खर्चा है। वह दुकान के इंटीरियर डिजाइन का ही है क्योंकि वह आपको ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना होता है।
दुकान के इंटीरियर के डिजाइन में 10000 से 15000 के बीच का निवेश कर सकते हैं और बात करें रेंट की तो 5000 से 6000 का रेंट आपको प्रति महीने देना होगा, जो स्थिर खर्चे हैं। हालांकि यदि जमीन आपकी खुद की है तो यह खर्चा बच सकता है।
इस तरीके से दुकान के इंटीरियर और प्रोडक्ट की खरीदी में लगने वाली लागत को मिलाकर कुल 5000 से 7000 के निवेश में आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
घड़ियों के व्यवसाय में कमाई
जैसा आपको पहले ही बताया कि बहुत सारी ऐसी जगह है, जहां पर घड़िया बहुत सस्ती में मिल जाती है। जैसे दिल्ली का सदर बाजार की बात करें तो वहां पर आपको बच्चों की घड़ियां 20 से 30 रूपए में मिल जाती है, जिसे आप 50 से 60 रुपए में बेच सकते हैं। वंही आदमियों की घड़ियां अच्छे से अच्छे ब्रांड की 60 से 70 रूपए में मिल जाती है, जिससे आप 250 से 300 की कीमत पर बेच सकते हैं।
इस तरीके से देखा जाए तो आप प्रत्येक घड़ी पर 100 से 200 की मार्जिन कमा सकते हैं। इस तरह से यदि आप हर दिन 5 घड़ी भी बेचते हैं तो 1000 से 1500 की कमाई आपकी हर दिन हो जाती है और महीने की 20 से 30 हजार की कमाई हो जाती है।
FAQ
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 20 से 30 हजार रूपये की जरूरत पड़ सकती है।
यदि आप छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आपको स्टाफ की जरूरत नहीं रहेगी। यदि आप बड़े स्तर पर बिजनेस की शुरुआत करते है तो स्टाफ की जरूरत पड़ सकती है।
घड़ी का बिजनेस करके आप महीने के 60 हजार से भी ज्यादा कमा सकते है।
निष्कर्ष
व्यवसाय चाहे कोई भी हो लेकिन एक अच्छी योजना के साथ ही उसको शुरू किया जाना चाहिए। घड़ियों की व्यवसाय भी शुरू करने से पहले आपको एक बार अच्छे से इसके बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए और सारी योजना पहले से बनाकर शुरू करनी चाहिए ताकि आप इस व्यवसाय में जल्दी सफलता पा सके।
हमें उम्मीद है कि इस लेख से आपको घड़ियों के व्यवसाय (Watch Shop Business Plan in Hindi) को शुरू करने से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और यदि लेख से संबंधित कोई भी समस्या हो तो आप कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं।
यह भी पढ़े
मिट्टी के कुल्हड़ बनाने का बिजनेस शुरू करें?
धागा बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?