Home » बिजनेस आइडिया » कार किराए पर देना है तो शुरू करें कार रेंटल बिजनेस, हर महीने होगा लाखों का प्रॉफिट

कार किराए पर देना है तो शुरू करें कार रेंटल बिजनेस, हर महीने होगा लाखों का प्रॉफिट

Car Rental Business Plan in Hindi: आज के समय में अधिकतर लोग कहीं पर भी जाने के लिए चाहे ऑफिस जाना हो, परिवार के साथ या फिर दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाना हो तो कार रेंट पर लेना पसंद करते हैं। क्योंकि इसमें बस और रेल से ज्यादा सुविधा मिलती है और कोई समय की पाबंदी भी नहीं रहती है।

Car-Rental-Business-Plan-in-Hindi
Image: Car Rental Business Plan in Hindi

आज के समय में हर क्षेत्र बहुत ही तेजी से तरक्की कर रहा है, जिसमें लोग अपनी सुविधा को अधिक महत्व देते है। कहीं पर भी जाना हो तो कैब का सहारा लेते हैं, जिससे आसानी से कहीं पर भी जा सकते हैं, जहां उन्हें जाना है।

इन सबके बीच car rental business काफी तेजी पकड़ रहा है। यदि आपके पास एक्स्ट्रा कार है या फिर आपकी कार दिन के ज्यादातर समय में सिर्फ खड़ी ही रहती हैं तो आप उसे किराये पर देकर आसानी से महीने की अच्छी एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

इस लेख में हम Car Rental Business Plan in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे। यदि आपको अपनी कार किराए पर देना है तो इसके लिए क्या करना होगा और कार किराये पर देने का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

कार रेंटल बिजनेस क्या होता है?

कार रेंटल बिजनेस का सामान्य अर्थ होता है लोगों को कार किराए पर देना। मान लीजिए आपको अपने परिवार के साथ कहीं घूमने के लिए जाना है या किसी आयोजन में शामिल होने के लिए जाना है।

ऐसे में यदि आपके पास खुद की गाड़ी नहीं है तो आपको बस या रिक्शा में से जाने में थोड़ी हिचकिचाहट होती है और दूसरी बात बस में भीड़ भी होती है और उसके लिए आपको इंतजार भी काफी करना पड़ता है। ठीक इसी तरह दूसरे लोगों को भी बहुत से कार्यों के लिए निजी कार की आवश्यकता होती है।

ऐसे में जो आपके नजदीक कार रेंटल बिजनेस है, उनसे आप तय किराये पर कुछ घंटो के लिए या कुछ दिनों के लिए कार रेंट पर ले सकते हैं और अपने निजी कार्य के लिए कार का प्रयोग कर सकते हैं। भारत में ऐसी बहुत ही रेंटल कंपनियां है, जो लोगों को कार किराए पर देने की सर्विस देती है और अच्छी कमाई भी कर रही है।

कार रेंटल का बिजनेस की बाजार में मांग

आज हर व्यक्ति को परिवहन की जरूरत होती है लेकिन भीड़ भाड़ वाली बसों में और सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने में लोगों को काफी दिक्कत होती है खासकर कर गर्मियों में घंटों सड़कों पर वाहनों का इंतजार करना लोगों को काफी परेशान करता है।

यदि खुद का कार होता है तो आपको किसी वाहन का इंतजार नहीं करना पड़ता, आपका जब मन करे तब कहीं भी जा सकते हैं। कार की यात्रा ना केवल आरामदायक है बल्कि कम समय में आपको आपके गंतव्य स्थान तक  पहुंचा देती है।

लेकिन हर किसी के बजट में खुद की कार लेना संभव नहीं होता। ऐसे में वे किराए पर कार लेना पसंद करते हैं। जब से ओला, उबेर जैसी कंपनियां अपनी सर्विस लेकर आई है तब से हर कोई कहीं भी जाने के लिए तुरंत ऑनलाइन कैब बुक करने लगा है।

ऐसे में आप भी बाजार में अपनी खुद की car rental business खोलकर लोगों को यह सर्विस दे सकते हैं। आप चाहे तो ओला और उबेर जैसी कंपनियों के साथ भी कार रेंटल बिजनेस शुरू कर सकते हैं। एक अच्छी रणनीति और योजना के साथ यह काफी सफल बिजनेस है।

कार रेंटल का बिजनेस कैसे शुरू करें?

कार रेंटल बिजनेस आप कैसे प्रकार से शुरू कर सकते हैं, जैसे कि:

  1. आप पर खुद की 3-4 कार खरीद लें और उसे ओला, उबेर जैसी दूसरी कार रेंटल बिजनेस कंपनियों को किराए पर दें।
  2. आप खुद की कार रेंटल कंपनी खोल सकते हैं, जिसका आप रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं और इसमें आप ड्राइवर और कुछ स्टाफ को नियुक्त करके लोगों को कार रेंट की सर्विस दे सकते हैं।
  3. आप अपनी कंपनी के साथ दूसरे कार मालिकों को अटैच करके आप उनसे कमीशन कमा सकते हैं।
  4. आप अपनी कार को पर्यटक स्थल पर घूमने आने वाले लोगों को किराए पर दे सकते हैं।
  5. आप अपने कार को किसी व्यक्ति को लंबे समय के लिए किराए पर दे सकते हैं, जिसका आप महीने का चार्ज ले सकते हैं।
  6. आप अपनी कार को किसी कॉल सेन्टर पर भी करिये के लिए दे सकते हैं, जिनसे आप तय किराया ले सकते हैं।
  7. आप अपनी कार को किसी कम्पनी में रेंट पर दे सकते हैं और हर महीने या हर सप्ताह के अनुसार पर्याप्त किराया ले सकते हैं।
  8. आप अपनी कार को किसी होटल या रेस्टोरेंट में भी किराये पर दे सकते हैं।
  9. अपनी कार को स्कूल के बच्चों के घर से स्कूल और स्कूल से घर जाने के लिए किराये पर भी दे सकते हैं।
  10. अपनी कार को शादी या फिर किसी अन्य समारोह में किराये पर भी दे सकते हैं।
  11. आप अपनी कार को रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि पर भी किराये पर दे सकते हैं।

ऐसे काफी प्रकार से आप कार रेंटल बिजनेस शुरू करके आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ध्यान यह रखनी हैं जब भी आप कार ख़रीदे तो आप कार कौनसे बिजनेस के लिए उपयोग में लेंगे, उसके अनुसार ही कार ख़रीदे।

यह भी पढ़े: Ola Cab के साथ बिजनेस कर पैसे कैसे कमाएं?

कार किराए पर देना है तो कहां दें?

यदि आपको कार किराए पर देना हैं तो आप प्ले स्टोर से कार किराए पर लेने वाली एप्प डाउनलोड कर सकते हैं या फिर वेबसाइट पर विजित कर सकते हैं

यहां पर हम कुछ मुख्य ऐप्स और वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको कार किराए पर देना है तो आसानी से दे सकते हैं:

  • Zoomcar
  • Revv
  • Car Bazar
  • Ola
  • Uber

कार रेंटल बिजनेस के लिए लागत

कार रेंटल बिजनेस आप कम से कम तीन से चार कार से शुरू कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप सभी नई कार लेते हैं तो आपको 20 से 25 लाख रुपए लग जाएंगे। लेकिन यदि आप सेकंड हैंड कार का इस्तेमाल करते हैं तो 15 से 20 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी।

वहीं यदि आप किसी कार मालिक को अपने कंपनी में जोड़ कर उससे कमीशन कमाना चाहते हैं तो इसमें बहुत कम निवेश के साथ अपने इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

इस तरीके से कार खरीदने से लेकर उसके लाइसेंस और कंपनी के रजिस्ट्रेशन तक के खर्चे का कुल निवेश 25 से 30 लाख तक आ सकता है।

कार रेंटल बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस

कार रेंटल बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इसे कानूनी रूप से मान्य करवाना पड़ेगा। इसके लिए आपको अपने व्यवसाय का पंजीकरण कराना होगा। आपको अपने व्यवसाय को नगर निगम, नगर पालिका जैसे स्थानीय प्राधिकरण में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।

साथ ही टैक्स रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। हालांकि रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बिजनेस मॉडल के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन वाहन संबंधित निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी है:

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आरसी पेपर
  • पीयूसी पेपर
  • इंश्योरेंस
  • फिटनेस सर्टिफिकेट

कार किराए पर देते वक्त कुछ नियमों को निर्धारित करना

कार रेंटल सर्विस में आप कार को बिना ड्राइवर के भी लोगों को कार किराए पर दे सकते हैं। साथ ही आप कुछ ऐसे लोग जो कार चलाने के अच्छे अनुभवी हैं, उनसे पहचान पत्र कुछ डॉक्यूमेंट जमा करके उन्हें ड्राइवर के रूप में नियुक्त कर सकते हैं और लोगों को ड्राइवर के साथ कार किराए पर देने का सर्विस भी दे सकते हैं।

यदि आप किसी व्यक्ति को बिना ड्राइवर के कार किराए पर दे रहे हैं तो आपको कुछ नियमों को निर्धारित करना पड़ेगा जैसे ग्राहक को कितना पैसा जमा करना पड़ेगा, उन्हें किन दस्तावेजों को जमा करना पड़ेगा, साथ ही अधिकार डैमेज हो जाता है तो नुकसान भरपाई कैसे करना होगा? आदि।

कार रेंटल बिज़नेस के लिए मार्केटिंग

बिजनेस चाहे कोई छोटा हो या बड़ा मार्केटिंग के बिना कोई भी बिजनेस जल्दी सफल नहीं हो सकता। हालांकि यदि आप कार रेंटल बिजनेस में अपनी कार को ओला, उबेर जैसे कंपनियों को किराए पर देते हैं तो आपको मार्केटिंग की इतनी जरूरत नहीं पड़ेगी।

लेकिन यदि आप खुद की कंपनी खोल रहे हैं तो आपको लोगों को अपनी कंपनी से अवगत कराना होगा कि आपकी कंपनी लोगों को किराए पर कार देती है। इसके लिए आप पेंप्लेट छपवाने से लेकर विज्ञापन और सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करवा सकते हैं।

साथ ही आप अपना एक वेबसाइट या एप भी बनवा सकते हैं, जहां से लोग ऑनलाइन आपकी कंपनी से कार बुक करवा सकते हैं। उसमें आप आवश्यक सभी चीजों का उल्लेख कर सकते हैं। जैसे कार बुक करने वाले को कितने घंटे के बाद कार पिकअप करने के लिए आएगी, उन्हें कौन से दस्तावेज जमा करने होंगे और पेमेंट किस तरीके से होगा इत्यादि।

कार रेंटल बिज़नेस में जगह का चयन

इस बिजनेस के लिए आपको एक ऑफिस भी जरूरी है, जहां से आप ग्राहकों से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अपने व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनाते वक्त उस पते का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि ऑफिस होगा तो ग्राहक ऑफलाइन भी उस जगह पर जाकर कार किराए पर ले सकते। इसीलिए एक ऑफिस भी होना जरूरी है।

कार रेंटल बिज़नेस में प्रॉफिट

कार रेंटल बिजनेस में कितना फायदा हो सकता है यह बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसका अनुमान आप ओला, उबेर जैसी बड़ी कंपनियों के महीनों की कमाई से ही लगा सकते हैं। यदि आपके पास 7-8 कार हैं तो उसे किराए पर देकर आप हर महीने एक से डेढ़ लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

वहीं यदि आप किसी अन्य व्यक्ति की कार से कमीशन कमाते हैं तो भी आपकी 50 से 60 हजार की कमाई हो जाती है। यहां तक कि इस काम को आप और भी आगे विस्तृत करके ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष

कार रेंटल बिजनेस चाहे आप छोटे स्तर से शुरू करें या बड़े स्तर से लेकिन एक अच्छी रणनीति के साथ इसे पूरी तरीके से सफल बिजनेस बनाया जा सकता है। यहां कार रेंटल बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं और कार किराए पर देना है तो कैसे दे सकते हैं आदि के बारे में जाना है।

उम्मीद करते हैं Car Rental Business Plan in Hindi के बारे में आपको अच्छे से समझ आया होगा। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

कार एवं बाइक वॉशिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?

ई-रिक्शा का बिजनेस कैसे शुरू करें?

कार ड्राइविंग स्कूल का बिजनेस कैसे करें?

ट्रैवल एजेंसी बिजनेस कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment