Home » Featured Posts » 15 बिजनेस बुक हिंदी में, जो देगी बिजनेस में सफलता

15 बिजनेस बुक हिंदी में, जो देगी बिजनेस में सफलता

Business Books in Hindi: कई सारे युवा एक सफल बिजनेसमैन बनने का सपना देखते हैं। लेकिन एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए कई सारे गुणों को अपनाने की जरूरत पड़ती है। एक सफल बिजनेसमैन बनने की राह में कितने सारे संघर्षों को झेलना पड़ता है यह आप एक अनुभवी व्यक्ति से ही जान सकते हैं।

Business Books in Hindi
Image: Business Books in Hindi

अनुभव न केवल आप किसी व्यक्ति से बल्की किताब से भी पा सकते हैं और इस लेख में बिजनेस बुक हिंदी में लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप सफल बिजनेसमैन बनने के लिए किन-किन गुणों को अपनाने की जरूरत है, अपने अंदर कौन-कौन से स्किल को विकसित करने की जरूरत है उसके बारे में जान सकते हैं।

Top 10 Business Books in Hindi

थिंक एंड ग्रोनेपोलियन हिलBuy Now
बिजनेस स्कूलरॉबर्ट कियोसाकीBuy Now
सफल बिजनेसमैन कैसे बने?दीनानाथ झुनझुनवालाBuy Now
Secrets of the millionaire mindटी. हार्व एकरBuy Now
बिफोर यू स्टार्टअप: बिज़नेस का सपना पूरा करने की गाइडपंकज गोयलBuy Now
दुनिआ का महान सेल्समेनओग मैंडिनोBuy Now
Shoe Dog: A Memoir by the Creator of NIKEBuy Now
21वीं सदी का व्यवसायरॉबर्ट कियोसाकीBuy Now
कॉर्पोरेट चाणक्यराधाकृष्णन पिल्लईBuy Now
Zero to oneपीटर थिएल, ब्लेक मास्टर्सBuy Now
रिच डैड पुअर डैडरॉबर्ट कियोसकीBuy Now
बिजनेस सीक्रेटमोतीलाल ओसवालBuy Now
बेचना सीखो और सफल बनोशिव खेड़ाBuy Now
बिजनेस स्ट्रेटजीब्रायन ट्रेसीBuy Now
टाइम मैनेजमेंटडॉ.सुधीर दीक्षितBuy Now
business book in hindi

थिंक एंड ग्रो

थिंक एंड ग्रो रिच बुक उन लोगों के लिए काफी सर्वश्रेष्ठ बुक है, जो अपने बिजनेस को सर्वश्रेष्ठ ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं। इस किताब को अमेरिका के प्रसिद्ध लेखक नेपोलियन हिल द्वारा लिखा गया था, जिसे 1937 में पहली बार प्रकाशित किया गया।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

यह किताब उन लोगों की मानसिकता को बताती है, जो आज एक बहुत सफल बिजनेसमैन बन चुके हैं। इस किताब के लेखक के अनुसार सफलता पाने के लिए प्रबल इच्छा और जुनून होना बहुत जरूरी है। यह किताब उन बिजनेसमैन को एक लक्ष्य निर्धारित कर के उस लक्ष्य पर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है ताकि वे एक सफल उद्योगपति बन सके।

बिजनेस स्कूल

रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखी गई यह किताब बिजनेस स्कूल उद्योग के क्षेत्र में जुड़े हुए नए लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग के महत्व को बताती है। जो व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है, उसे इस बात का ज्ञान जरूर होना चाहिए कि पैसा काम कैसे करता है, किस तरीके से धन को बढ़ा सकते हैं।

इस किताब के लेखक के अनुसार अमीर लोग अमीर के साथ नेटवर्क बनाते हैं, गरीब लोग गरीब के साथ नेटवर्क बनाते हैं। यदि अमीर बनना चाहते हैं तो अमीर के साथ नेटवर्क बनाना जरूरी है।

हर व्यवसाय में नेटवर्क की बहुत जरूरत होती है और जो इसके महत्व को समझता है, वह एक सफल बिजनेसमैन बन सकता है। इस किताब को सबसे पहले 2001 में प्रकाशित किया गया था। यदि आपने इस किताब को नहीं पढ़ा है तो इसे जरूर पढ़ें। इससे आपको अपने बिजनेस को बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।

सफल बिजनेसमैन कैसे बने? (दीनानाथ झुनझुनवाला)

दीनानाथ झुनझुनवाला के द्वारा लिखी गई “सफल बिजनेसमैन कैसे बने” पुस्तक युवा बिजनेसमैन के लिए एक आइडियल बुक है। यह पुस्तक उद्यम सिलता और मेहनत का संदेश देता हुआ सकारात्मक भाव जागृत करता है।

Safal Businessman Kaise Banen
Safal Businessman Kaise Banen

यह पुस्तक न केवल बिजनेसमैन को सफल बनने के विभिन्न तरीका बताती है बल्कि डॉक्टर, इंजीनियर, वकील जैसे अन्य पेशो में भी एक सफल व्यक्ति बनने के सूत्र बताती है। इस पुस्तक का प्रकाशन 21 मार्च 2016 को किया गया था। 176 पेज की यह पुस्तक मूल रूप से हिंदी भाषा में प्रकाशित है।

Secrets of the millionaire mind

यदि आप millionaire बनना चाहते हैं तो Secrets of the millionaire mind को जरूर पढ़ें। जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि किस तरीके से मिलियनेयर बना जाता है। यह किताब टी. हार्व एकर द्वारा लिखी गई है। इनके द्वारा एक बहुत अच्छी बात कही गई है कि दुनिया में कुछ ही लोग अमीर बन पाते हैं बाकी शेष लोग तो अपने पैसे के समस्या से परेशान रहते हैं।

इस किताब में कई सारे मिलियनेयर्स के सफलता की कहानी बताई गई है और यह बताया गया है कि मिलियनेयर बनने का क्या कारण है, किस तरीके से एक साधारण व्यक्ति मिलियनेयर बन सकता है, इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया है कि एक मिलियनेयर किस तरीके से सोचता है। यह किताब दो भाग में विभाजित है।

बिफोर यू स्टार्टअप: बिज़नेस का सपना पूरा करने की गाइड

क्या आप भी 20 से 30 वर्ष के उम्र के बीच में एक बहुत बड़े सफल उद्योगपति बनना चाहते हैं? हालांकि व्यवसाय को शुरू करने से पहले मन में कई तरह के प्रश्न होते हैं, जिनका जवाब आपको बिजनेस के क्षेत्र में सफल उद्योगपति के विचारों द्वारा ही मिल सकता है। इसके लिए उनके किताबों को जरूर पढ़ें।

बिफोर यू स्टार्टअप भी ठीक इसी तरह की किताब है, जिसमें आपको बिजनेस शुरू करने से पहले किस तरीके की तैयारी करें, एक सफल व्यवसाई को शुरू करने के लिए क्या-क्या चाइलेंज आते हैं, यहां तक कि आपके मन में विभिन्न प्रश्नों का एक सही उत्तर यह किताब आपको देगा।

यह किताब आपको एक सफल उद्योगपति बनने के लिए मार्गदर्शन करेगा। तो किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले एक बार इस किताब को जरूर पढ़ें।

दुनिआ का महान सेल्समेन (The Greatest Salesman in the world)

सकारात्मक मानसिकता और दृढ़ निश्चय व्यक्ति को सफलता के आसमान तक पहुंचा देता है। दुनिया में ऐसा कोई भी बिजनेसमैन नहीं है, जो कभी भी दुख से ना गुजरा हो लेकिन जो व्यक्ति दुख में संयम रख लेता है, वही जिंदगी में सफल बनता है और बड़े उद्योगपति की यही पहचान होती है कि वह हर एक मुसीबतों का सामना बहुत ही निडरता से और दृढ़ता से करता है।

इस किताब में भी कुछ ऐसा ही है। यह किताब में एक गरीब ऊंट पालने वाला का लड़का जो बहुत सारी मुसीबतों से गुजरते हुए बहुत बड़ा उद्योगपति बनता है, उसके कहानी के माध्यम से सफलता की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी गई है। मात्र 280 ग्राम और 128 पृष्ठों वाली इस किताब के जरिए आप बिजनेस के दुनिया के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं।

Shoe Dog: A Memoir by the Creator of NIKE

अमेरिका के सबसे बड़े उद्योगपति फिल नाइट जो नाइकी ब्रांड के निर्माता हैं। आज इनकी वार्षिक बिक्री 30 बिलियन डोलर से भी ज्यादा है। इस किताब में उनके जीवन की कई सारी कहानियों का उल्लेख है, जो एक सफल बिजनेसमैन बनने की प्रेरणा देता है।

यह किताब इतनी अच्छी है कि खुद बिल गेट्स और वॉरेन बफेट भी इस किताब के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। इस किताब के जरिए आप जान सकते हैं कि कैसे एक ब्रांड किसी भी व्यवसाय को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। क्योंकि नाइट के अनुसार उत्पाद नहीं बिकता बल्कि ब्रांड बिकता है। इसीलिए अपने व्यवसाय को यदि सफल बनाना है तो पहले ब्रांड को प्रख्यात करना होगा।

इसीलिए यदि आप अपने ब्रांड को उच्चतम सिर्फ पर ले जाना चाहते हैं तो आपको यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए। फील नाईट ने अपने व्यवसाय को अपने पिता के द्वारा मात्र 50 डोलर उधार लेकर शुरू किया था और आज वे दुनिया के अमीर व्यक्तियों के श्रेणी में आते हैैं।

ऐसे कई सारे लोग हैं, जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर वे आगे नहीं बढ़ते। उनके लिए यह किताब सबसे बड़ा सबक होगा। इस किताब के जरिए वे जान पाएंगे कि किस तरीके से कम पैसे में भी एक सफल उद्योगपति बना जा सकता है।

21वीं सदी का व्यवसाय

21वीं सदी का व्यवसाय किताब भी रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा ही लिखा गया है। इस किताब में कियोसाकी ने बताया है कि 21वीं सदी में किस तरीके से कोई अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है और इस सदी में क्यों अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहिए।

इस किताब के जरिए आप यह भी जान सकते हैं कि विभिन्न आर्थिक परिस्थितियों में किस तरीके से आप सरवाइव कर सकते हैं और क्या जब बाजार में अर्थव्यवस्था धीमी पड़ जाए तो ऐसे में क्या खुद का व्यवसाय शुरू करना फायदेमंद हो सकता है या नहीं इत्यादि कई महत्वपूर्ण बातों को आप इस किताब के जरिए जान सकते हैं, जो आपको 21वीं सदी में एक सफल उद्योगपति बनी में मदद करेगा।

कॉर्पोरेट चाणक्य

मौर्य वंश के संस्थापक भले ही चंद्रगुप्त को माना जाता हो लेकिन उनके सबसे बड़े आधारशिला आचार्य चाणक्य ही थे, जिनके सिद्धांतों ने बड़े बड़े राजनीति शास्त्रों को पीछे छोड़ दिया। अर्थशास्त्र के सबसे बड़े ज्ञानी पुरुष चाणक्य थे।

यदि आप मैनेजमेंट और लीडरशिप स्कील को बढ़ाना चाहते हैं तो यह किताब आपके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है। क्योंकि इस किताब में चाणक्य के सिद्धांतों का उल्लेख किया गया है।

यह किताब तीन प्रमुख वर्गों में विभाजित किया गया है नेतृत्व, प्रबंधन और प्रशिक्षण और यह तीनों ही चीजें चाणक्य द्वारा बताए गए एक सफल बिजनेसमैन बनने का फार्मूला है। एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए तीनों गुण उस व्यक्ति में होना जरूरी है। इसलिए यदि आप एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो इस किताब को एक बार जरुर पढ़े।

Zero to one

इस किताब के नाम से ही स्पष्ट है कि यह किताब आपको अपने व्यवसाय को जीरो से नंबर वन पर ले जाने का तरीका बताता है। बिजनेस के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा उद्योगपति बनना बहुत कठिन है लेकिन उससे भी ज्यादा कठिन है हमेशा नंबर वन पर बने रहना।

इस किताब के जरिये आप यह जान सकते हैं कि किस तरीके से आप हमेशा अपने व्यवसाय को नंबर वन पर रख सकते हैं जैसे कि आप जानते हैं कि आज फेसबुक, व्हाट्सएप, गूगल जैसे कई सारी कंपनियां अभी भी नंबर वन पर है। क्योंकि इसे टक्कर देने वाली कोई कंपनी अभी तक आई नहीं है।

आपको भी इन्हीं की तरह अपने बिजनेस को नंबर वन बनाकर रखना है तो इस किताब को जरूर पढ़ें। क्योंकि इस किताब में दिए गए टिप्स आपके लिए बहुत ही मददगार होंगे।

रिच डैड पुअर डैड

यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में बिल्कुल नए हैं और आप एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो यह किताब आप जरूर पढ़ें। यह किताब भी रॉबर्ट कियोसकी के द्वारा ही लिखा गया है, जो एक बहुत बड़े निवेशक, बिजनेसमैन और लेखक रह चुके हैं।

वे एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है, जिन्होंने कई सारे लोगों को बिजनेस की ट्रेनिंग दी है, जिसके बलबूते उन लोगों ने अपने बिजनेस को काफी सफल बनाया है। जब आप बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको पैसे की सही समझ होनी चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि किस तरीके से आप पैसे का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस किताब के जरिए आप को यह भी जानकारी मिलेगी कि क्यों एक अमीर व्यक्ति और भी अधिक अमीर बन जाता है, वहीँ गरीब व्यक्ति क्यों हमेशा गरीब रह जाता है। इस किताब में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जो आपको एक सफल बिजनेसमैन बनने में मदद करेंगी।

बिजनेस सीक्रेट (मोतीलाल ओसवाल)

मोतीलाल ओसवाल के द्वारा लिखी गई बिजनेस सीक्रेट किताब में  जिग जिगलर, एड्रियन स्लीवोत्ज्की, यथा पीटर ड्रकर, ब्रायन ट्रैसी, जैक वेल्च, रामचरन, पीटर सेंज, सैम वाल्टन, अजीम प्रेमजी आदि जैसे सफल बिजनेसमैन के व्यवहारिक अनुभवों से उपजे हुए सूत्र संकलित है।

Business Secrets
Business Secrets

पुस्तक को पढ़ने में रुचि जागरूक करने के लिए पुस्तक में कई तरह के कार्टून चित्रों का भरपूर उपयोग किया गया है। यह किताब बिजनेस मैनेजमेंट और लीडरशिप जैसे गुणों को विकसित करने में मददगार है। 116 पेज की यह किताब साल 2020 में प्रकाशित हुई थी।

बेचना सीखो और सफल बनो (शिव खेड़ा)

शिव खेड़ा के द्वारा लिखी गई 300 पेज की यह किताब “बेचना सीखो और सफल बनो” आपको अपने वस्तु या सेवा को बेचने की विभिन्न तरीका बताता है ताकि आप ज्यादा से ज्यादा बिक्री करके एक सफल बिजनेसमैन बन सके।

Bechana Seekho aur Safal Bano
Bechana Seekho aur Safal Bano

इस किताब में बहुत सारे मोटिवेशनल कोट्स लिखे हैं, जिसके जरिए सेलिंग को कई गुना बढ़ा सकते हैं। इस किताब को मूल रूप से हिंदी भाषा में लिखा गया है। 1 जनवरी 2018 को इसे प्रकाशित किया गया था।

Business स्ट्रेटजी (ब्रायन ट्रेसी)

ब्रायन ट्रेसी के द्वारा लिखी गई “बिजनेस स्ट्रेटजी” बेस्ट बिजनेस बुक्स में से एक है। इस पुस्तक में सिकंदर से लेकर आईबीएम और जनरल इलेक्ट्रिक तक के उदाहरण का इस्तेमाल करके विभिन्न अवसरों का फायदा उठाते हुए किस तरह एक सफल और शक्तिशाली बिजनेसमैन बने उसके विभिन्न तरीके बताए गए हैं।

Business Strategy
Business Strategy

इस पुस्तक के जरिए आप एक अच्छी रणनीतिक योजना, एक ऐसा मिशन तय करने में सक्षम हो पाते हैं, जो आपको सफल बिजनेसमैन बनने में मदद करता है। 116 पेज की यह किताब 1 जनवरी 2016 को प्रकाशित की गई थी।

टाइम मैनेजमेंट (Dr Sudhir Dixit)

डॉ सुधीर दिक्षित के द्वारा मूल रूप से अंग्रेजी भाषा में लिखी गई “टाइम मैनेजमेंट” पुस्तक उन हर एक व्यक्ति के लिए बेस्ट बुक है, जो एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहता है। इस पुस्तक में एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए सभी अच्छी आदतों का उल्लेख किया गया है।

Time Management
Time Management

टाइम मैनेजमेंट से लेकर शेड्यूल बनाना, विलंब को दूर करना, उचित भोजन की आदत डालना, अच्छी आदतें सीखना, व्यायाम करना, अच्छी नींद लेना और अपनी ऊर्जा के स्तर और उत्पादकता को बढ़ाने जैसे विभिन्न पहलुओं की चर्चा की गई है। टाइम मैनेजमेंट 127 पेज में लिखी गई है। यह पुस्तक 1 नवंबर 2011 को प्रकाशित हुई थी।

निष्कर्ष

यदि आप सोच रहे हैं कि बिजनेस के लिए कौन सी बुक पढ़े? तो उपरोक्त लेख में बिजनेस बुक हिंदी में के बारे में बताया है। ऊपर बताई गई ये सारे किताबे उन हर एक युवा के लिए बहुत ही उपयोगी है, जो किसी भी फील्ड में एक सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं। इन पुस्तकों में ऐसे कई पॉइंट पर चर्चा की गई है, जिसे अपना कर आप जीवन में कामयाब हो सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि आज का यह लेख बेस्ट बिजनेस बुक्स इन हिंदी (Best Business Books in Hindi) आपको अच्छा लगा होगा। यदि लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़े

रोज पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?

बिना पैसे लगाए बिजनेस कैसे शुरू करें?

50+ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment