50+ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज

Part Time Business Ideas in Hindi: आजकल की पीढ़ी बहुत ही समझदार समझी जाती है। हर किसी को अपना फायदा और अपना नुकसान बखूबी समझ आने लगा है। आजकल हर इंसान का यह मानना है कि पैसे होना बहुत ही आवश्यक होता है ताकि जब भी पैसों की जरूरत पड़े तो बेझिझक उनका इस्तेमाल कर सके।

Part Time Business Ideas in Hindi
Image: Part Time Business Ideas in Hindi

आजकल लोग जॉब से ज्यादा बिजनेस में यकीन रखते है। हर किसी को खुद का एक स्टार्टअप शुरू करने की चाह होती है और कई लोग यह करने में सक्षम व सफल भी होते हैं। कई लोग खुद का बिजनेस इसीलिए शुरू करते हैं क्योंकि उन्हें पैसों की जरूरत होती है और उन्हें बाहर पैसे कमाने की कोई सोर्स नहीं मिल पाते। इस आर्टिकल की सहायता से पार्ट टाइम बिज़नेस (Part Time Business Ideas in Hindi) के हर डिटेल्स को विस्तार से बताया गया है।

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | Part Time Business Ideas in Hindi

पार्ट टाइम बिज़नेस क्या है?

पार्ट टाइम बिजनेस एक ऐसे प्रकार का काम है, जिसमें एक व्यक्ति साइड का व्यवसाय शुरू कर उसे अपने काम या पढ़ाई के साथ साथ चलाता है। यह व्यवसाय फुल टाइम व्यवसाय की तरह नहीं होता। फुल टाइम बिजनेस में एक व्यक्ति को पूरा दिन व हर समय समय केवल इसी बिज़नेस पर आधारित रहना होता है। किसी और कार्य को करने के लिए उनके पास बिल्कुल भी वक्त नहीं रहता।

परंतु पार्ट टाइम बिजनेस का अर्थ यह होता है कि कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस के साथ-साथ अन्य कार्य भी कर सकती है। जैसे कि पढ़ाई या कुछ और। हमारी रोजमर्रा के जीवन में आसपास ऐसे कई लोग हैं, जो पार्ट टाइम बिजनेस करते हैं अर्थात पढ़ाई या अन्य काम भी संभालते हैं और उसके साथ-साथ अपना व्यवसाय भी संभालते हैं।

कई लोग इस पार्ट टाइम व्यवसाय की शुरुवात स्वयं को busy रखने के लिए करते है और कुछ लोग यह कार्य इस लिए करते हैं। क्योंकि उन्हें पैसों की गरज होती है और उन्हें बाहर कोई जॉब नहीं मिलती या जॉब ढूंढने का समय नहीं मिल पाता या फिर उस जॉब के टाइमिंग्स उनके फ्री टाइमिंग के हिसाब से मेल नहीं खाते।

पार्ट टाइम बिजनेस कौन करते है?

पार्ट टाइम बिजनेस को हर व्यक्ति कर सकता है, जिसके पास इस व्यवसाय के लिए दिन का थोड़ा समय होता है। जैसे कि ऐसे कई लोग होते हैं, जो सारा दिन बिजी रहते हैं और उन्हें कुछ और करने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं मिल पाता। परंतु कई ऐसे भी लोग होते हैं, जिनका आधे दिन का काम या पढ़ाई होता है और उसके पश्चात में फ्री होते हैं तो इस प्रकार के लोग पार्ट टाइम बिजनेस का प्रारंभ कर सकते हैं। जिससे उन्हें टाइम मैनेजमेंट में कोई परेशानी नहीं होगी।

आजकल यह बिजनेस करने की इच्छा अधिकतर स्टूडेंट्स के दिल में उत्पन्न होती है। जैसे यदि कोई छात्र अपने शहर से दूर किसी अन्य शहर में प्रवेश करता है ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके तो अपने इस्तेमाल करने के लिए पैसों की जरूरत होने की वजह से वह अलग अलग पार्ट टाइम जॉब के लिए अप्लाई करने लगता है।

ऐसा अधिकतर इसलिए होता है क्योंकि कभी-कभी स्टूडेंट्स को उनके घर से सीमित या कम पैसे खर्च करने के लिए दिए जाते हैं। कई स्टूडेंट्स होते हैं, जो बाहर पार्ट टाइम जॉब ढूंढने के बजाय स्वयं का एक स्टार्टअप बिजनेस शुरु करना पसंद करते हैं।

कई ऐसे लोग होते हैं जो नौकरी करते हैं और उन्हें उस नौकरी में रुचि नहीं होती, वह आनंद नहीं मिलता और उन्हें स्वयं का बिजनेस शुरू करना होता है तो वे भी अपने दिल में से थोड़ा समय निकालकर पार्ट टाइम बिजनेस करने का प्रयास करते हैं। जब उनका बिजनेस बड़ा हो जाता है तब वह नौकरी छोड़ देते हैं और बिजनेस को ही कंटिन्यू करते हैं या फिर वह हमेशा के लिए नौकरी और बिजनेस को एक साथ मैनेज करते हुए चलते हैं।

हालांकि नौकरी पेशा लोगों का पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने का अलग-अलग कारण होता है जैसे कि कुछ लोग अपनी पगार से खुश नहीं होते तो उन्हें और इनकम की आवश्यकता होती है, इसलिए वे पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने का निर्णय लेते हैं। ताकि जो पैसा वो कमा रहे हैं, उसकी संख्या दोगुनी हो जाए और उन्हें व उनके परिवार को कोई फाइनेंशियल परेशानी होने की संभावनाएं कम हो जाए।

या फिर कुछ लोग इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें अपने काम के साथ-साथ एक और बैकअप व्यवसाय रखना उचित लगता है। ताकि यदि उनके काम में कोई परेशानी आती है तो उनके पास यह व्यवसाय रहे, जिसकी सहायता से उन पर आने वाली परेशानियां कम हो जाए।

कई महिलाएं जिन्हें स्वयं की पहचान बनानी होती है या ऐसा कुछ करना होता है, जिसमें वह सक्षम होती है वे लोग भी पार्ट टाइम बिजनेस करना प्रारंभ कर देते हैं। वे घर के काम के साथ-साथ बिजनेस भी संभालते हैं और ऐसे कई महिलाओं के उदाहरण हैं, जिन्होंने अपना पार्ट टाइम लघु बिजनेस को शुरू करके उसे एक बहुत बड़ा रूप दे दिया है और उस बिजनेस की आज पूरे विश्व भर में पहचान है।

पार्ट टाइम बिजनेस कैसे शुरू करें?

पार्ट टाइम बिजनेस की शुरुआत करने के लिए कोई बंधन नहीं होता, इसे कोई भी व्यक्ति एक स्वतंत्र रूप से शुरू कर सकता है। हां परंतु इसके लिए एक जरूरत होती है जो होती है समय की जरूरत। यदि किसी के पास समय है तो वे लोग ही आसानी से पार्ट टाइम बिजनेस का प्रारंभ कर सकते हैं और इसके लिए छोटी सी इनवेस्टमेंट करने की भी जरूरत पड़ सकती है।

क्योंकि यह एक छोटा बिजनेस है अर्थात पार्ट टाइम बिजनेस है तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और यदि जितने भी पैसों की आवश्यकता पड़ रही है, वह आपके पास उपलब्ध नहीं है तो आप लोन भी ले सकते हैं या फिर जो सामग्री आपके पास है, आप उसके साथ भी अपना स्मॉल पार्ट टाइम बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

पार्ट टाइम बिजनेस के आइडियाज

ऐसी कई तरह के व्यवसाय होते हैं, जिन्हें आप पार्ट टाइम शुरू कर सकते हैं। इस लेख में हमने आपको कुछ ऐसे ही पार्ट टाइम जॉब की सूची (Part Time Business Ideas in Hindi) प्रदान की है, जिसमें से आप आईडिया लेकर अपना खुद का पार्ट टाइम व्यवसाय का प्रारंभ कर पाएंगे।

  • किराना की दुकान खोलकर उसमें लोगों के बेसिक जनरल नीड्स के सामान बेच सकते हैं।
  • किसी की शादियों में या बर्थडे पार्टीज में या अलग-अलग फंक्शंस में उनके venue को सजाने का कार्य कर सकते हैं।
  • कंप्यूटर के माध्यम से सेलिंग की वेबसाइट बनाकर उसमें ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को बेचना शुरू कर सकते हैं।
  • अलग-अलग कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की सहूलियत के लिए नाश्ते, चाय, कॉफी इत्यादि सामग्रियों व्यवसाय कर सकते हैं।
  • यदि किसी को अपना बीमा कराना है तो एलआईसी का बीमा करने का व्यवसाय कर सकते हैं।
  • गाड़ियां चलाने का पार्ट टाइम काम भी कर सकते हैं, उदाहरण के रूप में ओला या फिर उबर।
  • फल या सब्जियों को बेचकर भी पार्ट टाइम व्यवसाय किया जाता है।
  • अलग-अलग प्रकार के फलों को वह अलग-अलग प्रकार की सब्जियों का जूस बनाकर उसे पैक करके बेच सकते हैं।
  • डिजिटल मार्केटिंग करने की शुरुआत कर सकते हैं।
  • आजकल नेटवर्क मार्केटिंग का व्यवसाय बहुत प्रचलित है तो आप उससे भी कर सकते हैं।
  • घर से बाहर काम करने वाले लोगों के लिए आप टिफिन सर्विस एस के व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।
  • ऐसा कर सकते हैं जिसमें या तो आप खुद भी कपड़े सिल सकते हैं या फिर किसी कारीगर को हायर करके कपड़े सिलाई करा सकते है।
  • दूध, दही या फिर घी जैसे डेरी पदार्थों को बेचने का बिजनेस भी किया जाता है।
  • पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर किसी ट्रेवल एजेंसी की भी शुरुआत कर सकते हैं।
  • आइसक्रीम बनाने का बिजनेस भी काफी प्रचलित है।
  • घर पर ही केक्स, पेस्ट्रीज, कुकीज़ आदि बनाकर उन्हें बेचा जाता है।
  • खुद की एक वेबसाइट बनाकर उसमें पार्ट टाइम ब्लॉगिंग शुरू करके भी बिजनेस किया जाता है।
  • छोटे या फिर बड़े इवेंट को प्लान करने का या फिर इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस भी किया जा सकता है।
  • छोटी बड़ी कंपनियों के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट को मैंनेज किया जा सकता है।
  • मकानों की ठेकेदारी का व्यवसाय भी किया जाता है।
  • बच्चों को पढ़ाने के लिए ट्यूशन क्लासेस लेना शुरू कर सकते हैं।
  • फूलो की माला बनाकर उन्हें बेचकर बिजनेस किया जाता है।
  • दूसरो के फॉर्म्स को ऑनलाइन फिल अप करने का बिजनेस किया जाता है।
  • घर पे ही हैंडमेड पेपर बनाने का व्यवसाय किया जाता है।
  • अपने हाथ से लोगों की पसंद के हिसाब से कस्टमाइज्ड अगरबतियों को बनाकर बेचा जाता है।
  • दाल दलने की छोटी-छोटी फैक्ट्रियां लगाई जा सकती है।
  • मोमबत्ती बनाने का बिजनेस किया जा सकता है, जिसमें आप लोगों की चॉइस एस के हिसाब से अलग-अलग तरह की कस्टमाइज मोमबत्तियां बना कर भी बेच सकते हैं।

यह भी पढ़े: घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें?

महिलाओं के लिए बेहतरीन पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया (Part Time Business for Ladies)

आजकल के दौर में अधिकतर महिलाएं घर बैठे ही अपने लघु पार्ट टाइम बिजनेस को संभालती है। ऐसे कई प्रकार के घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वे अपना व्यवसाय भी अच्छी तरीके से चला सकेंगे।

कई बार ऐसा होता है कि घर के कामों की वजह से महिलाएं अपना बाहर का जॉब छोड़ देती है और ऐसे किसी कार्य की तलाश करती है, जो वे घर पर ही आसानी से कर पाएं। नीचे इन्हीं में से कुछ पार्ट टाइम बिजनेस आईडियाज (Part Time Business Ideas in Hindi) दिए गए हैं, जो कोई भी महिला शुरू कर सकती है:

  • महिलाएं एक मेकअप आर्टिस्ट या ब्यूटीशियन का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।
  • फ्रीलांसिंग या फिर वर्क फ्रॉम होम संबंधित व्यवसाय कर सकती है।
  • जो भी उनकी रूचि है, उस हिसाब से हॉबी क्लासेस लेकर एक नया पार्ट टाइम बिजनेस शुरू कर सकती है।
  • घर पर ही बच्चों की ट्यूशन क्लासेस लेकर एक इंस्टिट्यूट का बिजनेस शुरू कर सकती है।
  • कई तरह की अलग-अलग कंपनियों व वेबसाइट्स के लिए महिलाएं ऑनलाइन सर्वे करने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
  • यदि घर पर कंप्यूटर या लैपटॉप मौजूद है तो घर पर बैठकर ही डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसलेशन का बिजनेस किया जाता है।
  • कुकिंग के बिजनेस का भी प्रारंभ किया जाता है।
  • अचार या फिर पापड़ बनाकर बेचने का व्यवसाय शुरू किया जा सकता है।
  • घर पर नृत्य की क्लासेस का बिजनेस भी शुरू किया जाता है।

छात्रों के लिए बेहतरीन पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज

कुछ ऐसे पार्ट टाइम बिजनेस होते है, जो सबसे ज्यादा छात्रों द्वारा अच्छी तरह से किए जाते हैं। नीचे हमने कुछ आसान पार्ट टाइम बिजनेस आईडियाज दिए है, जो स्टूडेंट्स आसानी से कर सकते हैं।

  • अपने हाथ से कई प्रकार के क्रिएटिव आर्ट्स को बनाकर उन्हें बेचने का बिजनेस कर सकते हैं।
  • आजकल कई छात्र यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर उसे एडवर्टाइजमेंट कर उसे लोकप्रिय करके उसके द्वारा पैसे कमाते हैं।
  • जल्दी छात्रों को म्यूजिक में रुचि है और उसकी जानकारी है तो म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की क्लास ले सकते हैं जैसे कि गिटार, फ्लूट, हारमोनियम, तबला इत्यादि।
  • यदि कोई छात्र फिटनेस की जानकारी वह इस विषय में रुचि रखता है तो वह योगा क्लासेस या फिर जिम क्लासेस भी ले सकते हैं।
  • अन्य छात्रों के लिए एक ट्यूटर भी बन सकते हैं।
  • किसी भी आईटी से संबंधित फील्ड में अपना बिजनेस प्रारंभ कर सकते हैं।
  • यदि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना आता हो तो सोशल मीडिया असिस्टेंट बन कर भी बिजनेस कर सकते हैं।
  • आजकल लगभग हर छात्र को कंप्यूटर की नॉलेज रहती है। कंप्यूटर सिखाने की क्लासेस भी ली जा सकती है।

पार्ट टाइम बिजनेस के फायदे

वर्तमान समय में जितने भी लोग पार्ट टाइम बिजनेस कर रहे हैं, उन लोगों को कई रूप से फायदा सामने आ रहा है। पार्ट टाइम बिजनेस करने के लिए आपको पूरा समय नहीं देना होता है। आप अपने दिल का थोड़ा सा समय देकर पार्ट टाइम बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। पार्ट टाइम बिजनेस से होने वाले फायदे नीचे निम्नलिखित रुप से दिए गए हैं:

  • पार्ट टाइम बिजनेस का सबसे पहला फायदा कि आपको दिन भर काम ना करके भी मुनाफा मिल सकता है।
  • पार्ट टाइम बिजनेस में ज्यादा इनवेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं होती है।
  • पार्ट टाइम बिजनेस को आप अपने पढ़ाई या अन्य बिजनेस के साथ-साथ शुरू कर सकते हैं।
  • हर किसी व्यक्ति के लिए पार्ट टाइम बिजनेस फाइनेंसियल कंडीशन को मजबूत बनाने में काम आता है।
  • पार्ट टाइम जॉब में महिलाएं,पुरुष और यहां तक कि छात्र भी इस प्रकार के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

पार्ट टाइम बिजनेस के नुकसान

बिजनेस चाहे कैसा भी हो, उसको समय देना बहुत ही जरूरी है। पार्ट टाइम बिजनेस में कई बार लोगों को नुकसान हो जाता है। पार्ट टाइम बिजनेस से नुकसान किस प्रकार से होता है, उसकी जानकारी नीचे निम्नलिखित रुप से दी गई है:

  • बिजनेस को जितना आप समय देंगे, उतना बिजनेस ज्यादा ग्रोथ करता है। लेकिन पार्ट टाइम बिजनेस में ज्यादा समय नहीं होने की वजह से आपका बिजनेस कई बार फेल भी हो जाता है।
    • व्यक्ति के दिमाग में पार्ट टाइम बिजनेस को लेकर ज्यादा लक्ष्य नहीं रहते हैं और व्यक्ति उस बिजनेस से संबंधित कई बातों को इग्नोर करता है, जिसकी वजह से बिजनेस फेल हो जाता है।
    • जो व्यक्ति अपने बिजनेस के साथ-साथ पार्ट टाइम बिजनेस करते हैं और कई बार पार्ट टाइम बिजनेस के चक्कर में अपने मुख्य बिजनेस को भूल जाते हैं।

FAQ

क्या महिलाएं पार्ट टाइम बिजनेस कर सकती हैं?

जी हां, महिलाएं भी पार्ट टाइम बिजनेस कर सकती है। महिलाओं के लिए कौन-कौन से पार्ट टाइम बिजनेस है, उसके बारे में जानकारी हमने ऊपर आर्टिकल में बता दी है।

क्या स्कूल में पढ़ने वाले छात्र पार्ट टाइम बिजनेस कर सकते हैं?

जी हां, स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं भी पार्ट टाइम बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

पार्ट टाइम बिजनेस का मुख्य फायदा क्या है?

पार्ट टाइम बिजनेस का मुख्य फायदा यह होता है कि व्यक्ति अपने अन्य बिजनेस या अन्य कार्य के साथ-साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकता है।

क्या पार्ट टाइम बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है?

जी हां, पार्ट टाइम बिजनेस में भी आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है। लेकिन इन्वेस्टमेंट कितना करना पड़ेगा यह आपके बिजनेस पर निर्भर करता है कि आप कौन सा बिजनेस शुरू करने वाले हैं।

पार्ट टाइम बिजनेस का क्या मतलब है?

पार्ट टाइम बिजनेस का मतलब यह होता है कि कम समय देकर जिस बिजनेस को शुरू किया जा सके।

निष्कर्ष

इन सारे पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज को वास्तविक जीवन में इंप्लीमेंट करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की आवश्यकता भी नहीं होगी। दिए गए सभी बिजनेस आइडियाज ऐसे हैं, जो कम बजट में भी शुरू किए जा सकते हैं। हालांकि किसी भी बिजनेस की प्रारंभिक इन्वेस्टमेंट कम से कम ₹10000 तक रहने की संभावनाएं हैं।

इनमें से कई बिजनेस आइडिया ऐसे भी है, जो सरलता से किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में भी आरंभ किए जा सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज (Part Time Business Ideas in Hindi) आपको पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?

बिना पैसे लगाए बिजनेस कैसे शुरू करें?

रोज पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके

Leave a Comment