Home » खाद्य एवं पेय » अचार का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अचार का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Achar ka Business Kaise Kare: हमारे देश में ज्यादातर लोग अचार खाने के शौकीन होते हैं। जब भी आप किसी शादी समारोह या होटल या फिर घर में खाना खाते हैं तो आप भोजन के साथ अचार का इस्तेमाल जरूर करते है। क्योंकि अचार के बिना खाने को अधूरा का माना जाता है। अचार आज हमारे देश के हर गांव में और शहर में सभी जगह पर बहुत अधिक संख्या में लोग बनाते हैं।

आज महिलाएं इसका व्यापार भी करने लगी है। यह काम ऐसा है कि इसको आप कम लागत में कही से भी शरू कर सकते है। अगर आपको अचार बनाने की अच्छे से विधि आती है तो आप घर में भी अचार बना सकते है। अगर आप के अचार की क्वालिटी अच्छी होगी तो आप अपने अचार की मार्केटिंग कर सकते है, उसको बाजार में बेच सकते है।

Achar ka Business Kaise Kare
Image: Achar ka Business Kaise Kare

आज के समय में अचार का व्यापार (Achar Banane ka Business) बहुत कम पैसे में शुरू किया जा सकता है। इसके लिए लाखों रुपए की आवश्यकता नहीं होती है। अगर घर बैठे फ्री टाइम में अगर कुछ कम पैसे में मुनाफा प्राप्त करने वाला व्यापार करना चाहते है तो आचार का व्यापार करना बहुत सही होगा।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

यह भी पढ़े: पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अचार का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Achar ka Business Kaise Kare

Table of Contents

अचार का बिजनेस

अचार का व्यापार आज हमारे देश में लघु उद्योग के रूप में बहुत अधिक प्रसिद्ध है। इस व्यापार को करने के लिए सबसे पहले आपको अचार बनाने के तरीके के बारे में पता होना चाहिए। आप अपने अचार में किस प्रकार के मसालों का उपयोग कर रहे है और किस किस प्रकार के आप अचार बनाना जानते है, सभी के बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है।

हमारे देश में सभी लोग अचार को बहुत पसंद करते हैं। आज घर से ही अचार की सप्लाई भी कर सकते है क्योंकि होटल रेस्टोरेंट, ढाबे, बड़ी-बड़ी दुकानों पर इन सभी पर आप अपने अचार को बेच सकते है। यह अचार का व्यवसाय बहुत कम पैसे में शुरू किया जा सकता है।

अचार किसे कहते हैं?

अचार एक प्रकार से बहुत चटपटा, तीखा, खट्टा-मीठा खाने का व्यंजन है। यह बहुत सारे मसाले, तेल, के द्वारा बनता है। अचार अक्सर नींबू, कैरी, आंवला, करेला, मुलेठी, गाजर सभी प्रकार की सब्जियों का बनाया जाता है, जिसे लोग प्रसन्नता के साथ खाते हैं।

हमारे देश के हर घर में अचार मिलते हैं। अक्सर घरों में सभी महिलाओं को अचार बनाना बहुत अच्छे से आता है। बाजार से भी अचार खरीद के खाना पसंद करते हैं। खाने में यह प्रमुख व्यंजन के रूप में होता है।

आचार का व्यापार शुरू करने के लिए विशेष अनुभव

यदि आप आचार का व्यवसाय कर रहे है तो इसके लिए आपको अनुभव होना बहुत जरूरी है। आपको सभी प्रकार के अचार बनाने की विधि के बारे में जानकरी होनी चाहिए। अचार किस प्रकार से बनाए जाते हैं, लंबे समय तक कैसे अचार को घर में रख सकते हैं और अत्यधिक स्वादिष्ट किस प्रकार से बनाया जाता है इन सभी चीजों की जानकारी जरूर होनी चाहिए।

इसके बाद ही अचार बनाने का काम शुरू कर सकते है। अचार के व्यापार के लिए निम्न जानकारियों का होना जरूरी है:

  • बाजार में अचार की मांग कहां पर हो रही है, उसके बारे में पता करना।
  • आचार के व्यापार के लिए जरूरी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी।
  • जगह के बारे में जानकारी।
  • कौन-कौन सी मशीनों के द्वारा अचार बनाया जाता है, उन सभी की जानकारी।
  • सभी अचार बनाने की विधियां।
  • आचार को कहां, कैसे और किस प्रकार से बेचा जाना चाहिए, इन सभी चीजों की जानकारी।

आचार के व्यापार के लिए जगह

यदि अपना व्यापार आप लघु उद्योग के रूप में शुरू करने के लिए सोच रहे है तो इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप इसके लिए अलग से जगह लें, क्योंकि इस व्यापार को आप घर बैठे शुरू कर सकते है। अलग से अगर आप काम करोगे तो उसके लिए आपका खर्चा बहुत अधिक बढ़ जाएगा।

शुरुआत में आप इसको घर से ही करेंगे तो आपके लिए अच्छा होगा। जैसे-जैसे आप का व्यापार बढ़ेगा, आप उसके हिसाब से अलग से जगह लेकर आप अपने व्यापार को बढ़ा सकते है।

आचार के व्यापार के लिए पहले बजट बनाएं

यदि आप घर बैठे ही अपना आचार का व्यवसाय शुरू कर रहे है, इसके लिए आपको एक बजट बनाना होगा। इसके लिए ज्यादा बजट बनाने की वैसे जरूरत नहीं होती है। घर में ही सभी सामान आसानी से मिल जाते हैं। सिर्फ आपको बाजार से कच्चा माल अचार बनाने के लिए खरीदना होगा।

अचार बनाने का व्यवसाय घर से भी शुरू किया जा सकता है। अगर आपके अचार की क्वालिटी उत्तम होगी और आप सही दिशा में मार्केटिंग करेंगे तो आप अपने इस व्यापार को बढ़ा सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

मुनाफा का उपयोग करके आप अपने इस व्यापार के लिए जो भी जरूरी सामान है और जिन मशीनों की आपको जरूरत है, उनको आप खरीद सकते है। इस व्यापार को आप ₹2 हजार से शुरू कर सकते हैं।

अचार बनाने के लिए कच्चा माल

जब भी आप कोई भी व्यापार शुरू करते हो चाहे, वह छोटे रूप में हो चाहे वह बड़े स्तर पर हो, उसके लिए कच्चे माल की आवश्यकता पड़ती है। उसके बिना आप अपने व्यापार को शुरू कर ही नहीं सकते।

उसी प्रकार से आचार बनाने के लिए भी कुछ जरूरी कच्चे माल की जरूरत पड़ती है, जिनको आप होलसेल मार्केट से सब्जी मार्केट से सही कीमत पर खरीद कर बना सकते है। आइए जानते हैं, क्या-क्या कच्चे माल की जरूरत पड़ती है।

  • कच्चे फल व सब्जियां (अपने हिसाब से)
  • मसाले (मेथी, अजवाइन, सॉफ,जीरा, मिर्ची आदि जरूरी मसाले)
  • सरसों का तेल
  • नमक
  • बड़े बर्तन

अचार बनाने में इन सब सामग्रियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इनके बिना आचार को स्वादिष्ट नहीं बनाया जा सकता है। इन सभी चीजों को आप पहले ही एक साथ खरीद लें।

आप किसी भी होलसेल की मार्केट में से इन सामानों को सही कीमत पर खरीद लें। सभी सामानों को खरीदने के लिए रोजाना बाजार नहीं जा सकते है, इसीलिए एक साथ खरीदने पर सभी सामान सस्ता पड़ेगा।

सभी सामान खरीदने के लिए आपको मसालों की एक लिस्ट तैयार करनी होगी। क्योंकि मसालों में बहुत प्रकार की चीजें ऐसी होती हैं, जिनके बिना आप अचार को स्वादिष्ट नहीं बना सकते है। इसीलिए लिस्ट बनाकर आप सामान को एक साथ खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े: चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अचार बिजनेस की शुरुआत कैसे करें?

सबसे पहले आपको आचार घर से ही शुरू करना चाहिए। इसके लिए आप घर में अचार बनाकर आस-पड़ोस के लोगों में बांटे ताकि आपको आपके अचार का स्वाद और क्वालिटी के बारे में सुझाव मिले। लोगों को पता चले कि आप किस प्रकार का अचार बनाते है, उससे आपको एक अच्छा फीडबैक मिल जाएगा।

उसी के आधार पर अपने आचार के व्यापार को आगे बढ़ा सकते है, जिस प्रकार से आप घर में अचार अधिक समय तक चलने वाला अधिक स्वादिष्ट बनाते है। उसी प्रकार से आप अपने व्यापार के लिए भी अचार बनाएंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

क्योंकि ऐसा नहीं कि घर में कुछ और बाहर बेचने के लिए कुछ और अचार बनाएं। इससे आप की क्वालिटी अगर खराब होगी तो आपका व्यापार भी अच्छा नहीं होगा। इसीलिए इसकी शुरुआत अपने घर से ही करें।

अचार बनाने की विधियाँ

जब हम आचार बनाने का व्यापार शुरू करते है, उसमें सबसे ज्यादा जरूरी चीज आचार बनाने की विधि की होती है। आपने अचार अच्छे प्रकार से बनाया है तो आपका व्यापार बहुत अच्छे से चलेगा। हमारे देश में सभी महिलाओं को अचार बनाने की हजारों तरीके आते है, जिनके द्वारा वह अपने अचार को अधिक स्वादिष्ट बनाने की कोशिश करते हैं।

आइए जानते हैं किन-किन विधियों के द्वारा आचार को स्वादिष्ट बनाया जा सकता है।

विधियां

कुछ अचार तो ऐसे होते हैं, वह बहुत ही सादा सिंपल तरीके से बन जाते हैं। जैसे अदरक और प्याज का अचार, उनको काट के छिल के सभी मसाले मिलाकर धूप में सिरका में डाल कर दिया जाता है। 2-4 दिन में वह अचार खाने के योग्य हो जाता है।

गाजर, मूली, मिर्ची आदि इन आचारों में राई, हल्दी, नमक डालकर धूप में 7 दिनों तक रख दिया जाता है। 7 दिन के बाद आप इन चारों को खाने के प्रयोग में ले सकते हैं।

आम का अचार

आम के अचार में राई, सरसों का तेल, मेथी आदि को मिलाकर उसमें सरसों का तेल डालकर सभी मसाले अच्छे से मिलाकर धूप में 20 से 25 दिन के लिए तो खाया जाता है।

इसके बाद इस अचार को किसी डब्बे के अंदर डाल के ऊपर से और कच्चा सरसों का तेल डाल कर रख दिया जाता है। आप इस अचार को 1 महीने के बाद खाने के प्रयोग में ले सकते हैं।

नींबू का अचार

नींबू का अचार बनाने के लिए सबसे उपयुक्त समय सर्दी का होता है। सर्दी के समय के नींबू का अचार बहुत अधिक लंबे समय तक या यूं कह सकते हैं कि यह सबसे अधिक चलने वाला अचार होता है। नींबू के अचार को आप सालों तक काम में ले सकते हैं।

नींबू के अचार को बनाने के लिए नींबू को काटकर नींबू में काला नमक, अजवाइन, मेथी, सौंफ, जीरा, हींग आदि सभी मसालों को मिलाकर नींबू के अंदर कर दिया जाता है और उनको किसी डब्बे में डालकर बंद करके रख दिया जाता है। कुछ समय के लिए आप इस अचार को धूप में रख सकते है, पर जरूरी भी नहीं होता कि आप उसको धूप में ही रखो।

इसके बाद आप 2 महीने के बाद खाने के काम में ले सकते हैं। यह अचार बहुत सालों तक काम में लिया जा सकता है। कई बीमारियों के काम में भी यह आचार आता है।

नींबू मिर्ची का अचार

यह आचार गर्मियों में रोजाना खाने के काम में आता है और सबसे ज्यादा फायदेमंद भी होता है। इस अचार को बनाने के लिए आप बारिक बारिक मिर्ची काट कर उनमें ऊपर से नींबू का रस डाल दें।

साथ में नींबू को डाल सकते हैं। थोड़ा सा काला नमक, जीरा, हींग डालकर 2 घंटे के लिए इसको आप रख दें। उसके बाद आप खाने के उपयोग में इसको ले सकते हैं।

कटहल, परमल, करेला का अचार बनाने के लिए इनका छिलका उतारकर अच्छे से धोखे और धूप में सुखा लें। इसके बाद तेल में राई, हल्दी, सरसों, नमक इनको बराबर मात्रा में मिलाकर सब्जियों में मिलाकर मिक्स कर दिया जाता है। उसके बाद आप इसको धूप में 7 दिन के लिए रख सकते है।

घर बैठे शुरू करें आचार बनाने का काम

आचार का व्यापार कर रहे है तो उसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है:

अचार के व्यापार के लिए एक उपयुक्त जगह

अचार बनाने का आप व्यापार कर रहे है तो उसके लिए ऐसा स्थान होना चाहिए, जहां पर बच्चों का आना जाना या किसी बाहर के लोगों का आना जाना ना हो। आपकी छोटी सी गलती की वजह से कहीं कुछ नुकसान ना हो।

इसीलिए ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां पर आपके सभी सामान सुरक्षित रख सके। अचार बनाने के लिए मिक्चर मशीन, चक्की, वजन नापने के लिए स्केल, लेबलिंग यूनिट, पानी आदि की व्यवस्था भी होनी चाहिए।

आचार के व्यापार के लिए जरूरी लाइसेंस का होना

आप सभी लोग बहुत अच्छे से जानते हैं कि हमारे देश में खाने पीने की चीजों के लिए लाइसेंस बनवाना जरूरी रहता है। अगर व्यापार बड़े स्तर पर कर रहे हैं तो उसके लिए आपको सरकार से एफएसएसएआई के द्वारा एक लाइसेंस बनवाना होगा। आपके आचार का स्वाद उन लोगों को चेक करने के बाद ही आपके लिए लाइसेंस तैयार हो जाएगा। इसके बाद आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

यह चेकिंग का काम इसलिए होता है कि इसमें आचार की क्वालिटी देखी जाती है कि किसी की सेहत के साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रहे और खाने में अच्छे प्रकार की चीजों का प्रयोग कर रहे है। इसीलिए लाइसेंस का बनवाना जरूरी होता है। अगर अचार की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो लाइसेंस नहीं बन पाएगा।

उसके बाद व्यापार के लिए जीएसटी नंबर भी ले सकते है। सरकार के द्वारा एक ट्रेडमार्क मिल जाएगा, इससे खुद की अचार की कंपनी खोल सकते है। अगर लघु उद्योग के रूप में अचार बनाने का व्यवसाय कर रहे है तो इसके लिए किसी प्रकार के कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। यह काम घर बैठे ही शुरू किया जा सकता है।

आचार के व्यवसाय के लिए स्टाफ

जब आपका व्यापार बढ़ने लगता है अर्थात आप लघु उद्योग से बड़े उद्योग की तरफ अपना कदम बढ़ा रहे है तो उसके लिए आपको अनुभवी स्टाफ की भी जरूरत पड़ सकती है। क्योंकि आप अकेले इतना काम नहीं कर सकते तो कुछ अनुभवी लोगों की मदद से आप को सभी काम करने में आसानी होगी। आचार को पैक करने, अचार को चेक करने के लिए, सभी के लिए लगभग तीन चार लोगों की आपको जरूरत पड़ सकती है।

अगर आप लघु उद्योग के रूप में काम कर रहे हैं, इसके लिए किसी स्टाफ रखने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि अपने घर वालों की और जो भी परिवार में लोग हैं, उनके सभी की मदद ले सकते है। अगर बड़े स्तर पर अपना काम शुरू करना चाहते हैं, उसके लिए आपको कुछ स्टाफ की जरूरत पड़ती है।

स्टाफ के लिए आप अगर महिलाओं का चयन करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। क्योंकि उन्हें अनुभव भी ज्यादा होता है और कम पैसे में महिलाएं नौकरी के लिए आसानी से मिल भी जाएंगी।

अचार बनाने के लिए मशीनों की आवश्यकता

अचार बनाने के व्यापार के लिए मशीनों की आवश्यकता आपके उद्योग करने के तरीके पर निर्भर करती है। अगर आप लघु उद्योग के रूप में काम कर रहे हैं तो जरूरी नहीं होता है कि आपको मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी। अगर बड़े स्तर पर आप अपने काम में शुरू करना चाहते हैं, उसके लिए आपको बहुत सी मशीनों की आवश्यकता पढ़ सकती है।

नीचे आपको कुछ मशीनों के बारे में जानकारी दी है। अपने उपयोग के अनुसार उनको खरीद सकते हैं।

  • सब्जी और फलों को धोने के लिए मशीन
  • सब्जी कटिंग के लिए मशीन
  • ड्रायर मशीन
  • सीलिंग तथा पैकिंग मशीन
  • स्टीलनेस स्टील मार्किंग लेबल
  • पैकिंग के लिए बॉक्स

अचार को बेचने के लिए मार्केटिंग

अचार बनाने के व्यवसाय का प्रचार बहुत तरीकों से किया जा सकता है। यह आपके व्यापार करने पर निर्भर करता है कि आप अचार बनाने का व्यवसाय किसी स्तर पर शुरू करना चाहते हैं। आप लघु उद्योग या बड़े उद्योग के रूप में अपने व्यापार को करना चाह रहे है। नीचे दोनों ही प्रकार के उद्योग की मार्केटिंग करने के लिए तरीके दिए है।

लघु उद्योग के रूप में

जब आप अचार बनाने का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो सबसे पहले उसको लघु उद्योग के रूप में शुरुआत आप अपने घर के आस पड़ोस में कर सकते हैं। उसके बाद आप अपने घर के आसपास के बाजारों में, जो होलसेल की दुकानें हैं, वहां पर भी अपने अचार का सैंपल दिखा कर अपने अचार को बेच सकते हैं।

इसके अलावा भी होटल, रेस्टोरेंट, कॉलेज की कैंटीन, छोटे-छोटे ढाबे इन सब पर भी अपने अचार को चेक करवा के बेच सकते हैं। अगर आप का स्वाद उनको पसंद आएगा तो आपको अच्छे आर्डर मिल जाएंगे।

बड़े उद्योग के रूप में

जैसे-जैसे आप का व्यापार बढ़ने लगेगा, आप इसे बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है। इसके बाद आप अपने खुद की एक कंपनी बनाकर ऑनलाइन भी अपने आचार को भेज सकते है और बड़े-बड़े होटलों में, रेस्टोरेंट्स में इन सभी जगह पर आचार की डिमांड बहुत होती है, आप वहां पर भी दे सकते है।

बड़े स्तर पर जब आप व्यापार करते है तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आप अपने अचार का प्रचार करेंगे तो आपको उतना ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, लोग अधिक संख्या में आप के अचार को खरीदेंगे, जिससे आपको मुनाफा भी अच्छा मिल जाएगा। बस आप अपने अचार में अच्छी क्वालिटी का ध्यान रखें। आप की क्वालिटी अच्छी होगी तो आपकी सेल भी बहुत अच्छी होगी।

ऑनलाइन प्रचार

अचार बनाने की व्यवसाय के लिए आप ऑनलाइन भी प्रचार कर सकते हैं। इसके लिए अपने व्यवसाय की खुद की वेबसाइट बनाकर खुद की कंपनी के ब्रांड के नाम से ऑनलाइन अचार बेच सकते हैं या फिर अन्य वेबसाइट के माध्यम से भी आप अपने अचार का प्रचार कर सकते हैं। उसमें आप अच्छे डिस्काउंट और ऑफर के साथ अगर अपने अचार को बेच रहे है तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

क्योंकि ज्यादातर लोग ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ अचार को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टि्वटर इन सभी में अलग-अलग ग्रुप्स में अपने अचार के व्यापार के बारे में पोस्ट डाल सकते हैं। इस प्रकार से भी आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है।

आचार को बेचने के लिए अच्छे-अच्छे ऑफर और डिस्काउंट

आप अपने व्यापार के प्रचार के लिए रिटेल और होलसेल के जो भी दुकानदार हैं, उनको अच्छे-अच्छे डिस्काउंट देकर तथा फेस्टिवल सीजन में भी उनको बाय वन गेट वन की स्कीम देख कर अपने अचार की सेल को बढ़ा सकते हैं।

रेसिपी बुक फ्री में देखकर

आप अपने अचार के प्रचार के लिए 5 से 10 किलो के अचार की पैकिंग के साथ घर में काम आने वाले व्यंजनों की एक रेसिपी बुक फ्री में दे सकते हैं। इससे भी आपकी सेल पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

अचार के बिजनेस में मुनाफा

अचार का व्यापार अगर बड़े स्तर पर शुरू करना है तो 40 से 50 हजार रूपये की लागत में भी शुरू किया जा सकता है। छोटे स्तर से आपको इसको 10 से 20 हजार रूपये से भी शुरू कर सकते है, इसमें मुनाफा आप की सेल के ऊपर डिपेंड करता है।

इस व्यापार में आप 50% का लाभ आराम से उठा सकते हैं। आपकी महीने की कमाई कम से कम शुरुआत में 20 से 30 हजार रूपये हो सकती है। जैसे-जैसे आपके व्यापार में वृद्धि होगी, आपको उतना ही मुनाफा प्राप्त होता जाएगा।

आचार की पैकिंग

अचार बनाने का व्यापार चाहे छोटा हो या बड़ा, जिस भी प्रकार से अपने व्यापार को शुरू कर रहे हैं, उसमें सबसे जरूरी बात आचार की पैकिंग की होती है। अगर अचार को सही पैकिंग के साथ पैक नहीं किया गया तो उसके खराब होने के चांस भी ज्यादा बने रहते हैं।

आपको अपने अचार को मार्केट भेजने से पहले इसकी हाइजेनिक पैकिंग करनी होगी। ताकि यह अधिक लंबे समय तक चले और आपको ग्राहकों से कोई शिकायत का मौका भी ना मिले। आचार को पैक करने के तरीके निम्न है:

  • अचार को पैक करने के लिए चीनी मिट्टी के बर्तन या एलमुनियम या अन्य किसी धातु से बने बर्तन में अचार को पैक कर सकते हैं। इसमें अचार अधिक लंबे समय तक चलता है, खराब होने के चांस नहीं रहते हैं।
  • 1 किलो से 5 किलो के अचार की पैकिंग आप बड़े कांच के कंटेनर में कर सकते है। क्योंकि कांच के कंटेनर में अचार खराब नहीं होता है।
  • इसके अलावा आप 250 ग्राम, 500 ग्राम, 1 किलो का आचार ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक वाले पाउच में पैक कर सकते हैं।
  • बड़े-बड़े आचार की पैकिंग के लिए आप आउटर के बड़े बॉक्स भी पैकिंग में कर सकते है, जिससे आचार खराब नहीं होता है।

आचार की पैकिंग करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह एक खाने का व्यंजन है और इसका हाइजीन लेवल को सही रखने के लिए इसको पैक करना सही होता है। इसके अलावा आप अचार की जितनी सुंदर पैकिंग करेंगे, उतने ही आप के अचार को देखकर लोग आकर्षित होंगे और आपसे अचार ज्यादा खरीदेंगे।

आचार के व्यापार को प्रमोट किस प्रकार करें?

अगर आप अपने व्यापार को बड़े पैमाने पर कर रहे है तो उसके लिए आपको प्रमोशन की भी जरूरत पड़ती है। आपको अपने आचार के प्रोडक्ट के लिए जो वर्तमान समय में सबसे प्रसिद्ध अभिनेता, अभिनेत्री या किसी मॉडल के द्वारा अपने अचार का प्रमोशन करवाना होगा।

इन लोगों की मदद से अपने अचार का प्रचार करवाने से व्यापार में और भी अधिक वृद्धि हो सकती है और जो अन्य व्यापारी वर्ग के लोग हैं, वह आपके व्यवसाय में इन्वेस्ट करने के लिए आगे आएंगे। इस प्रकार से आप अपने अचार के व्यापार को प्रमोट कर सकते हैं।

FAQ

अचार के व्यापार के लिए कितने बजट की आवश्यकता होती है?

शुरुआत आप घर से 10 हजार रुपये से कर सकते है।

अचार के व्यापार की शुरुआत घर से की जा सकती है?

हां।

अचार के व्यापार में कितना फायदा मिल सकता है?

शुरुआत में 10000-20000 उसके बाद आप के अचार की क्वालिटी पर निर्भर करता है।

अचार के व्यापार के लिए सरकार के द्वारा लोन भी ले सकता है?

जी हाँ।

अचार में कौन-कौन सी सामग्री का प्रमुख उपयोग होता है?

मसाले, सब्जियां, फल, नमक, तेल आदि।

अचार बनाने की प्रक्रिया क्या होती है?

आचार बनाने की प्रक्रिया के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

निष्कर्ष

यदि आप अपना अचार के व्यापार का करने का मन बना रहे है, उसको आप सबसे पहले छोटे रूप में शुरू करेंगे तो आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। क्योंकि एकदम से बड़े स्तर पर काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है। यह ऐसा व्यापार है, जिसको आप घर बैठे शुरू कर सकते है।

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल अचार बनाने का व्यापार (Achar ka Business Kaise Kare) बहुत पसंद आया होगा। इसमें सभी प्रकार की जानकारी आपकी सुविधा के लिए दी गई है। अगर यह आपको पसंद आया तो इसको लाइक शेयर जरूर कीजिए। इससे जुड़ी किसी प्रकार की बात के लिए आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

किराना स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

आइसक्रीम बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

चाय पत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पानी पूरी बिजनेस कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment