Home » बिजनेस आइडिया » स्टेशनरी की दुकान कैसे खोलें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

स्टेशनरी की दुकान कैसे खोलें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

Stationery Shop Business in Hindi: भारत में शिक्षा की गुणवत्ता काफी तेजी से बढ़ रही है। हर साल स्कूल, कॉलेजों की संख्या भी बढ़ रही है और इसी के साथ स्टेशनरी वस्तुओं की मांग भी काफी बढ़ रही है।

हर मां बाप अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर आज बहुत जागरूक है, इसीलिए शिक्षा से संबंधित कोई भी वस्तु की मांग उनके बच्चे जब करते हैं तो तुरंत वे उन वस्तुओं को दिला देते हैं।

ऐसे में यदि आप खुद का स्टेशनरी शॉप खोलने का सोच रहे हैं तो यह काफी फायदेमंद बिजनेस होगा क्योंकि स्टेशनरी शोप का बिजनेस सदाबहार है। इसमें कभी तेजी मंदी जैसे हालात नहीं आएंगे क्योंकि शिक्षा का स्तर हमेशा सामान रहेगा। यहां तक की शिक्षा का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now
Stationery-Shop-Business-in-Hindi
Image : Stationery Shop Business in Hindi

स्टेशनरी की वस्तुओं की आवश्यकता न केवल पढ़ने वाले स्कूल, कॉलेज के बच्चों को ही है बल्कि कंपनी के कार्यालय यहां तक कि आम आदमी भी बहुत बार स्टेशनरी के सामान खरीदते हैं जैसे कि ग्रीटिंग कार्ड या फिर कोई अन्य चीजें।

स्टेशनरी के वस्तुओं की बढ़ती मांग को देखते हुए यदि आप खुद का स्टेशनरी बिजनेस शुरू करते हैं तो बहुत कम समय में सफलता पा सकते हैं।

यहां पर स्टेशनरी की दुकान कैसे खोलें के बारे में बता रहे हैं। इस लेख में स्टेशनरी की दुकान शुरू करने की प्रक्रिया, इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट, स्टेशनरी आइटम लिस्ट आदि से जुड़ी सभी जानकारी बताई है।

स्टेशनरी की दुकान की बाजार में मांग

शिक्षा का स्तर हर दिन बढ़ रहा है। ऐसे में कॉलेज, स्कूल, यूनिवर्सिटी और कंपनी के कार्यालय इत्यादि जैसी जगह पर स्टेशनरी के वस्तुओं की भारी मांग है।

ऐसे में यदि आप स्टेशनरी बिजनेस की शुरुआत करने का सोच रहे हैं तो कम निवेश में ही आप खुद का एक स्टेशनरी शॉप खोल सकते हैं और बहुत कम समय में आप खुद का मार्केट में एक ब्रांड स्थापित कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस व्यवसाय में आपको नुकसान भी नहीं होने वाला क्योंकि स्टेशनरी के वस्तुओं की मांग हमेशा ही बनी रहेगी। यहां तक कि जैसे-जैसे शिक्षा का स्तर बढ़ेगा इन वस्तुओं की मांग और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इसलिए स्टेशनरी शोप का बिजनेस बहुत जल्दी सफलता पाने का बिजनेस है।

स्टेशनरी की दुकान कैसे खोलें? (stationery ka business kaise kare)

 बाकी बिजनेस की तरह ही स्टेशनरी दुकान का बिजनेस की भी शुरुआत करने से पहले इससे जुड़ी हुई सभी तरह की जानकारियों को प्राप्त कर लेना अति आवश्यक होता है। क्योंकि जानकारियों के माध्यम से ही हमें अपने बिजनेस को सही ढंग से करने की समझ प्राप्त होती है और हम इसी समझदारी के माध्यम से अपने बिजनेस को सफल बनाने में सक्षम होते हैं।

इसीलिए स्टेशनरी दुकान का व्यापार शुरू करने से पहले कुछ बातों का विशेष रुप से ध्यान देना पति आवश्यक होता है। तो चलिए इस व्यापार से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों को एक एक करके विस्तार पूर्वक जानते हैं।

स्टेशनरी व्यवसाय के लिए जगह का चयन

स्टेशनरी शॉप के लिए ऐसे जगह का चुनाव करें, जो स्कूल, कॉलेज के आसपास हो या कि पढ़ने वाले बच्चे आसानी से आपकी दुकान तक पहुंच सके।

यदि आप एक छोटा स्टेशनरी दुकान खोलते हैं तो 100 से लेकर 200 वर्ग फुट या फिर यदि आप बड़ा दुकान खोलते हैं तो 500 से 800 वर्ग फुट क्षेत्रफल जमीन की जरूरत पड़ेगी।

यदि आप दुकान में पर्याप्त जगह रखते हैं तो आगे आप और भी नई चीजों को अपने दुकान में शामिल कर सकते हैं। यदि दुकान बड़ी होगी तो आपको जेरॉक्स मशीन, प्रिंटिंग मशीन जैसी मशीन रखने के लिए आसानी होगी। ऐसी मशीन आपको अतिरिक्त कमाई करने में मदद करेगी।

दुकान में कौन-कौन सी चीजें होना जरूरी है?

यदि आप स्टेशनरी का दुकान खोल रहे हैं तो आपको पढ़ने लिखने के लिए आवश्यक हर वस्तुओं को रखना पड़ेगा। आप अपने स्टेशनरी की दुकान में पेन, पेंसिल, नोटबुक, केलकुलेटर, स्टैपलर इत्यादि के अतिरिक्त ग्रीटिंग कार्ड, शादी का कार्ड, गिफ्ट का कार्ड आदि जैसी चीजें भी रख सकते हैं।

साथ ही आप हमेशा कोशिश करें लेटेस्ट ट्रेंडिंग के चीजों को बेचने की इससे आपको अच्छा मार्जिन मिलता है। आप चाहे तो अपने दुकान में खिलौने उपहार और अन्य सामान भी शामिल कर सकते हैं, जो आपके लिए ऑफ सीजन मतलब जब स्कूल, कॉलेज बंद होते हैं तब फायदेमंद होता है क्योंकि ऑफ सीजन में इन वस्तुओं को बेचकर कुछ आय अर्जित कर सकते हैं।

मखमली पेन्सिल का बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

स्टेशनरी की दुकान की सामग्री कहां से खरीदें?

स्टेशनरी शॉप के वस्तुओं को खरिदने के लिए आप अपने स्थानीय थोक बाजार से संपर्क करके सामग्री मंगा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप पेन,पेंसिल, नोटबुक बनाने वाली कंपनियों से भी संपर्क कर सकते हैं, जहां से आपको बहुत कम मूल्य में यह सामग्री मिल जाएंगे।

आप चाहे तो दूसरे शहरों से भी ऑनलाइन आर्डर करके सामान मंगवा सकते हैं। एक साथ सामग्री लेने पर आपको वह सस्ते में पड़ जाते हैं।

स्टेशनरी की दुकान के लिए लाइसेंस और पंजीकरण

स्टेशनरी का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको किसी विशेष लाइसेंस की आवश्यकता तो नहीं है लेकिन अपने दुकान को पंजीकरण और व्यवसाय पंजीकरण करवाना जरूरी है।

आप ‘शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट’ के अंतर्गत अपनी दुकान का पंजीकरण करवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और शॉप रेंटल एग्रीमेंट जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

साथ ही आपको जीएसटी प्रमाण पत्र भी बनाना पड़ेगा। हालांकि यदि आप एक छोटा दुकान खोल रहे हैं इसके लिए आवश्यक नहीं है लेकिन यदि आप एक बड़ी दुकान खोलने के बारे में सोच रहे हैं और आपका सालाना टर्नओवर 40 लाख से ज्यादा हो जाता है तो आपको जीएसटी प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी।

स्टेशनरी की दुकान के लिए लागत (stationery business investment)

स्टेशनरी व्यवसाय को शुरू करने के लिए आवश्यक निवेश निम्न बातों पर निर्भर करता है।

  • दुकान छोटा होगा या बड़ा
  • दुकान खुद का होगा या रेंट पर
  • प्रारंभिक आवश्यक वस्तुओं की खरीदी
  • मशीनों की खरीदी

यदि आप छोटे स्तर से स्टेशनरी बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो दो से ढाई लाख तक का निवेश काफी है। जिस में दुकान का इंटीरियर, फर्नीचर, साइन बोर्ड इत्यादि में 50 हजार से लेकर 1 लाख तक का खर्चा आ सकता है। 50,000 के अंदर आप अपनी स्टेशनरी दुकान के लिए प्रारंभिक वस्तुएं खरीद सकते हैं।

लेकिन यदि आप मध्यम से बड़े पैमाने के दुकान शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पांच से छह लाख तक का निवेश करना पड़ सकता है। जिसमें दुकान का इंटीरियर, फर्नीचर में ही दो से ढाई लाख रुपए लग जाएंगे।

यदि कोई मशीन लेते हैं जैसे कि जेरॉक्स मशीन तो वह आपका 25000 से 50000 कंपनी के अनुसार पड़ सकता है और प्रिंटिंग मशीन भी 50,000 से लेकर 100000 तक अच्छी ब्रांड के अनुसार लग सकता है।

यदि आपका खुद का दुकान है तो रेंट का खर्चा बच जाएगा लेकिन यदि खुद का दुकान नहीं है और दुकान किसी अच्छे मेट्रो शहर में है तो दुकान का रेंट दुकान के आकार के अनुसार 5000 से लेकर 20,000 हर महीने लग सकता है।

इस तरह छोटी दुकान के लिए दो से ढाई लाख तक का निवेश काफी है। लेकिन वहीं बड़ी दुकान के लिए पांच से छह लाख तक का निवेश होना जरूरी है।

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? निवेश व प्रॉफिट सहित

स्टेशनरी की दुकान के लिए मार्केटिंग

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के बाद सबसे पहले समस्या जो आती है, वह है उसकी मार्केटिंग। जब तक ग्राहकों को आपके स्टेशनरी शॉप के बारे में पता नहीं चलेगा तब तक वे आपके दुकान पर कैसे आएंगे। इसीलिए अपने स्टेशनरी बिजनेस का प्रचार-प्रसार भी जरूरी है।

इसके लिए आप अपने स्टेशनरी बिजनेस के पेंप्लेंट छपवा सकते हैं और उसे अलग-अलग स्कूल, कॉलेज और इंस्टिट्यूट के आसपास चिपका सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप न्यूज़पेपर में भी अपने बिजनेस का विज्ञापन दें सकते हैं।

इसके साथ ही आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि आज के समय में अपने बिजनेस को जल्दी से चारों तरफ फैलाने का सोशल मीडिया से अच्छा कोई भी प्लेटफार्म नहीं है।

आप इंस्टाग्राम, फेसबुक या व्हाट्सएप पर अपने स्टेशनरी शॉप का नाम और उसके सामग्रियों की एक लिस्ट तैयार करके उसको अपलोड कर सकते हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी दुकान के बारे में जान पाएंगे और ग्राहक जुट पाएंगे।

सामान की बिक्री कैसे करें?

केवल स्टेशनरी शोप खोल देने से आपकी सामग्री नहीं बिकेगी। आपको इसके लिए छात्रों को अपने दुकान की ओर आकर्षित करना पड़ेगा। इसके लिए आप नए-नए ऑफर रख सकते हैं।

बच्चों को अलग-अलग सामग्रियों पर डिस्काउंट दे सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन ऑर्डर लेकर होम डिलीवरी की भी सुविधा दे सकते हैं। इससे आपको बहुत जल्दी तरक्की मिलेगी।

स्टेशनरी व्यवसाय में प्रॉफिट (stationery business profit margin)

स्टेशनरी शॉप में आप अलग अलग ब्रांड की सामग्रियों को बेचते हैं, इसीलिए इसमें एक निश्चित लाभ मार्जिन के बारे में तो नहीं किया जा सकता। लेकिन इसमें आपको किसी ब्रांड के प्रोडक्ट के तुलना में अनब्रांडेड प्रोडक्ट में ज्यादा कमाई हो जाती है।

आप किसी ब्रांडेड प्रोडक्ट को बेचकर 20 से 30 परसेंट परसेंट की कमाई कर सकते हैं। लेकिन वही अनब्रांडेड प्रोडक्ट को बेचकर आप 40% से 45% तक का मार्जिन कमा सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप ट्रेंडिंग आइटम बेचते हैं, जो आपके आसपास के स्टेशनरी की दुकानों में उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में आपको 50% तक का मार्जिन मिल सकता है।

इस तरीके से देखा जाए तो ₹50000 की लागत से खोली गई स्टेशनरी दुकान पर आप करीबन ₹20000 से ₹25000 तक का इनकम कर पाने में सक्षम होंगे। वहीं आप ऐसे दो लाख की लागत स्टेशनरी दुकान खोलते हैं तो आप उसमें ₹40000 से ₹50000 तक कमा सकते हैं।

FAQ

स्टेशनरी शोप का बिजनेस क्या फायदेमंद है?

कम निवेश के साथ स्टेशनरी शॉप का बिजनेस एक अच्छा विचार है। क्योंकि इसमें आप स्टेशनरी के वस्तुओं के वर्तमान मांग के अनुसार 50 हजार से 1 लाख के निवेश तक आप 20 से 30 हजार तक की कमाई हर महीने कर सकते हैं।

स्टेशनरी शोप का बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आ सकता है?

स्टेशनरी शॉप के बिजनेस में आने वाली लागत आप पर निर्धारित है। यदि आप छोटी दुकान खोलते हैं तो एक से 2 लाख तक के निवेश पर आप शुरू कर सकते हैं। वहीं बड़ी दुकान के लिए पांच से छह लाख तक का निवेश काफी है।

स्टेशनरी शॉप में कौन कौन से प्रोडक्ट होती है?

पेन, पेंसिल, नोटबुक, स्टेपलर, मार्कर, पंचिंग मशीन, स्टीकी पेपर, चाकू, पेपर क्लिप, जोमेट्री बॉक्स, प्रिंटिंग पेपर, ए फॉर साइज का पेपर, फाइल, कार्ड होल्डर डॉक्यूमेंट होल्डर, लिफाफा, ग्रीटिंग कार्ड जैसी कई प्रकार की पढ़ने लिखने के काम आने वाली आवश्यक चीजें स्टेशनरी शॉप में होती है।

निष्कर्ष

शुरुआत में ही कोई व्यवसाय शुरू करना और उससे पहले यदि आपने कोई व्यवसाय नहीं किया है तो ऐसे में स्टेशनरी शोप के बिजनेस का विचार अच्छा है। क्योंकि अच्छी स्ट्रैटेजी और लागत के साथ इसमें आप अच्छा मार्जिन कमा सकते हैं।

हमने यहां पर स्टेशनरी शॉप कैसे खोले के बारे में बताया है। साथ ही यहां पर इस बिजनेस में लगने वाले निवेश के बारे में भी बताया है। इसमें प्रॉफिट बहुत अच्छा है। आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

किराने की दुकान कैसे शुरू करें?, लागत, प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

कॉपी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?, प्रक्रिया, निवेश और मुनाफा

51+ सबसे सफल कम बजट वाले बिजनेस आइडिया, जिनसे होगी लाखों में कमाई

30+ सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस आइडियाज

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment