Home » बिजनेस आइडिया » पैथोलॉजी लैब कैसे खोले?, योग्यता, रजिस्ट्रेशन, निवेश व प्रॉफिट, पूरी जानकारी

पैथोलॉजी लैब कैसे खोले?, योग्यता, रजिस्ट्रेशन, निवेश व प्रॉफिट, पूरी जानकारी

Pathology Lab Kaise Khole: वर्तमान परिवेश में पैथोलॉजी लैब की महत्ता बढ़ती जा रही है। क्योंकि जिस तरह से लोगों का खान-पान और जीवनशैली बदल रही है, उनमें अलग-अलग बीमारियों का जन्म भी हो रहा है।

जिस के उपचार हेतु व्यक्ति समय-समय पर अपने शरीर का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराता है। इन सभी जांचों को जिस लैब में संपादित किया जाता है, उसे पैथोलॉजी लैब कहा जाता है।

आज के समय में इन पैथोलॉजी लैब की उपयोगिता काफी बढ़ गई है। व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के लिए जितना जागरूक हुआ है, उसने इन लैब की महत्ता को भी उतना ही बढ़ा दिया है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now
Pathology Lab Business in Hindi
Image: Pathology Lab Kaise Khole

यहां पर पैथोलॉजी लैब कैसे खोले के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं। जिसमें पैथोलॉजी लैब क्या होता है, पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए लागत, पैथोलॉजी लैब उपकरण, पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए जरूरी योग्यता, पैथोलॉजी लैब के लिए रजिस्ट्रेशन, डिग्री, प्रॉफिट आदि के बारे में विस्तार से बताया है।

पैथोलॉजी लैब कैसे खोले? (Pathology Lab Kaise Khole)

पैथोलॉजी लैब बिजनेस को शुरू करने के लिए कई प्रकार की मशीनरी और जगह एवं अन्य इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है। पैथोलॉजी लैब बिजनेस जिस को शुरू करने के लिए आपको जगह की भी आवश्यकता होती है।

आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ऐसी जगह का चयन करना होगा, जहां पर लैबोरेट्री की सभी मशीनें आसानी से रखी जा सके और उन मशीनों के माध्यम से उस जगह पर रहते हुए आसानी से काम किया जा सके।

पैथोलॉजी लैब बिजनेस शुरू करने से पहले आपको एजुकेशन के तौर पर पैथोलॉजी लैब ओपन करने के लिए डिग्री यह डिप्लोमा लेना जरूरी है। उसके पश्चात ही आप पैथोलॉजी लैब ओपन कर सकते हैं। अन्यथा आप को पैथोलॉजी लैब ओपन करने का लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा।

पैथोलॉजी लैब शुरू करने के लिए जरूरी मापदंड

जो व्यक्ति पैथोलॉजी लैब बिजनेस को शुरू करना चाहता है, उस व्यक्ति के पास कुछ महत्वपूर्ण पात्रता होनी अनिवार्य है। मतलब ऐसे कह सकते है यदि व्यक्ति पैथोलॉजी लैब बिजनेस शुरू करना चाहता है, उस व्यक्ति के पास नीचे दी गई सभी वस्तुएं उपलब्ध होनी चाहिए।

  • मशीनें
  • जगह
  • इन्वेस्टमेंट
  • बिजली की सुविधा
  • पानी की सुविधा
  • GST Number
  • डिप्लोमा
  • लाइसेंस
  • स्टाफ

पैथोलॉजी लैब क्या है? (Pathology Kya Hai)

पैथोलॉजी लैब कि यदि बात की जाए तो सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि यह क्या होती है और इनका उपयोग कहां किया जाता है। दरअसल पैथोलॉजी शब्द अंग्रेजी के pathology से बना है, जो दो शब्दों से मिलकर बना है।

  • Pathos इसका अर्थ है Disease
  • Logy इसका अर्थ है study या अध्ययन

अर्थात पैथोलॉजी के अंदर बीमारियों का अध्ययन किया जाता है।

लैब वह स्थान होता है, जहां मानव स्वास्थ्य से संबंधित या किसी भी बीमारी से संबंधित समस्त स्वास्थ्य परीक्षणों को किया जाता है एवं यह जानकारी प्रदान की जाती है कि व्यक्ति किस बीमारी से ग्रस्त है।

पैथोलॉजी लैब मरीज के शरीर से कुछ सैंपल को जमा करता है, जैसे कि खून की जांच, कोशिकाओं की जांच, मूत्र परीक्षण आदि सैंपल के द्वारा मरीज की बीमारियों का परीक्षण किया जाता है और इन परीक्षणों के पश्चात आपको अपनी स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।

अतः निम्नलिखित बीमारियों और उनके कारणों की जांच करने वाले स्थान को ही पैथोलॉजी लैब कहा जाता है।

पैथोलॉजी लैब के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

पैथोलॉजी लैब को शुरू करने के लिए नगर निगम या उस क्षेत्र के नगर निकाय में स्वास्थ्य विभाग से रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पता करनी होती है। क्योंकि प्रत्येक राज्य और शहरों में पैथोलॉजी लैब को शुरू करने की प्रक्रिया में थोड़ा अंतर होता है। आप अपनी नगर निगम व नगर निकाय से इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन लैब को शॉप और इस्टैब्लिशमेंट एक्ट एवं क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर करना होता है। पैथोलॉजी लैब को चालू करने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनों एवं आधुनिक उपकरणों की आवश्यकता होती है, जिनके द्वारा इन सभी जांचों का परीक्षण किया जाता है।

इस हेतु लैब में उपयोग होने वाली मशीनों एवं उपकरणों के लिए भी लाइसेंस की जरूरत होती है। अतः आपको यह सभी प्रक्रिया बहुत ही विचार विमर्श के पश्चात पुर्ण करनी होती है तथा भविष्य में किसी भी प्रकार के कानूनी अड़चन से बचाव के लिए आपको यह लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।

पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए जरूरी योग्यता

पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए कुछ आवश्यक कोर्स की आवश्यकता होती है, जिसके पश्चात ही कोई व्यक्ति पैथोलॉजी लैब में कार्य कर सकता है। क्योंकि बिना अनुभव के कोई भी व्यक्ति पैथोलॉजी के अंदर कार्य संपादित नहीं कर सकता।

यदि जरूरी कोर्स की बात की जाए तो पैथोलॉजी लैब में कार्य करने के लिए निम्नलिखित पैथोलॉजी लैब कोर्स की आवश्यकता होती है:

  • DMLT (DIPLOMA IN MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY)
  • BMLT (BACHELOR IN MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY)
  • CMLT (CERTIFICATE IN MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY)
  • MLT (MASTER IN LABORATORY TECHNOLOGY)

इन सभी कोर्स को करने के बाद कोई भी व्यक्ति पैथोलॉजी लैब में कार्य कर सकता है। क्योंकि इन सभी कोर्स में व्यक्ति को विभिन्न प्रकार की बीमारियों और उनसे संबंधित जांच के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। क्योंकि बिना प्रशिक्षण के कोई भी व्यक्ति पैथोलॉजी में कार्य नहीं कर सकता।

51+ लेटेस्ट बिजनेस आइडियाज, जिनसे हर महीने होगी लाखों की कमाई

पैथोलॉजी लैब उपकरण और मशीनें

पैथोलॉजी लैब में विभिन्न प्रकार की सामग्री और उपकरणों का उपयोग किया जाता है। अलग-अलग बीमारी की जांच के लिए अलग-अलग टूल्स और उपकरण आवश्यक होते हैं। आवश्यक उपकरणों के अंतर्गत रेफ्रिजरेटर, इनक्यूबेटर सेंट्रीफ्यूज नलिकाएँ, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि।

यह सभी बहुत ही आवश्यक उपकरण है, जिनके बिना किसी भी परीक्षण की जांच नहीं की जा सकती। इनके अलावा हेमेटोलॉजी एनालाइजर, बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर जैसी मशीनों के अलावा ब्लड सैंपल लेने वाले उपकरण की भी जरूरत होती है। इन सभी उपकरणों का रखरखाव बहुत ही सावधानी से करना होता है।

पैथोलॉजी लैब के लिए स्टॉफ

किसी भी बिजनेस को शुरू करने मैं सबसे महत्वपूर्ण कार्य स्टाफ की नियुक्ति होता है। क्योंकि किसी भी बिजनेस की प्रगति वहां कार्य करने वाले पैथोलॉजी लैब स्टाफ पर निर्भर करती है। भर्ती करते समय यह ध्यान रखना आवश्यक है कि वह व्यक्ति बहुत ही कार्य कुशल होना चाहिए।

क्योंकि यदि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की गलती की जाती है तो इसकी सजा उस मरीज को भुगतनी होती है। इसलिए नियुक्त स्टाफ अपने कार्य में निपुण एवं कुशल होना चाहिए एवं उस व्यक्ति के द्वारा ऊपर निर्देशित कोर्स आवश्यक रूप से किया गया हो।

पैथोलॉजी लैब में ध्यान देने योग्य बातें

पैथोलॉजी लैब को शुरू करते समय ध्यान देने योग्य बातें है कि पैथोलॉजी के अंदर स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाए। ताकि मरीज को किसी भी प्रकार की असुविधा या अन्य संक्रामक रोग फैलने की गुंजाइश ना हो एवं उन्हें एक स्वच्छ वातावरण मिल सके, उपकरणों का रखरखाव अच्छे से किया जाना चाहिए।

उपकरणों को उपयोग करने के पश्चात सावधानीपूर्वक उनको साफ किया जाए। ताकि किसी भी प्रकार की संक्रामक रोग ना फैल सके एवं उनका स्थानांतरण एक मरीज से दूसरे मरीज में ना हो सके।

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको उसके संबंध में व्यवस्थित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है कि वह बिजनेस आपको कितना फायदा देगा।

उस बिजनेस में कितनी रिस्क है एवं भाई लोगों के बीच कितना लोकप्रिय है, इन सभी बातों की जानकारी आप और भी लोगों से प्राप्त कर सकते हैं, जो इन बिजनेस में पहले से संलिप्त है।

पैथोलॉजी लैब के लिए स्थान

किसी भी बिजनेस को शुरू करने एवं उसके सफल होने में सबसे बड़ा योगदान स्थान का होता है, जिस स्थान पर वह बिजनेस सेटअप किया जाता है।

पैथोलॉजी लैब के लिए स्थान का चयन करते समय आपको यह बात ध्यान देना जरूरी है कि लैब ऐसी जगह हो जहां से लोगों की पहुंच आसान हो, यातायात के साधन पर्याप्त मात्रा में हो, आपके आसपास का स्थान स्वच्छ एवं साफ होना चाहिए।

किसी भी प्रकार की असामाजिक तत्व की प्राप्ति ना हो। क्योंकि यदि लैब के आसपास सुरक्षा एवं साफ-सफाई ना हो तो व्यक्ति वहां जाना पसंद नहीं करेंगे। यदि आसपास चिकित्सालय हो तो इसका फायदा भी उस लैब को मिलेगा।

लैब के अंदर का वातावरण ठंडा एवं शुद्ध होना जरूरी है। इसके अलावा बुजुर्गों महिलाओं एवं विकलांगों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हो ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

पैथोलॉजी लैब की फ्रेंचाइजी

वर्तमान समय के व्यवसायिक माहौल में व्यक्ति के पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। व्यापार को शुरू करने के या तो व्यक्ति स्वयं अपना खुद का बिजनेस खोल सकता है या फिर सुबह किसी पूर्व संचालित कंपनी की फ्रेंचाइजी भी लेकर बिजनेस चालू कर सकते हैं।

फ्रेंचाइजी के अंदर भी बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, जो कुछ नामी पैथोलॉजी लैब के हैं। जैसे डॉ लाल पैथ लैब, थायरोकेयर, मैनकाइंड पैथ लैब, रैनबेक्सी पैथोलॉजी लैब आदि।

कुछ पैथोलॉजी लैब है जो फ्रेंचाइजी भी उपलब्ध कराती है, आप इनके नाम का उपयोग करके भी पैथोलॉजी खोल सकते हैं और लाभ कमा सकते हैं। फ्रेंचाइजी के माध्यम से आपकी व्यापार में रिस्क काफी कम हो जाती है। क्योंकि आप एक जानी मानी कंपनी का नाम उपयोग कर रहे होते हैं, जो पहले से ही प्रतिष्ठित होती है।

डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? (प्रक्रिया, दस्तावेज, निवेश और मुनाफा)

पैथोलॉजी लैब में रिस्क

किसी भी बिजनेस को खोलते समय व्यापारी उस व्यवसाय से संबंधित व्यक्ति के बारे में विस्तृत अध्ययन करता है कि उस बिजनेस से मुझे कितना फायदा और कितना नुकसान हो सकता है।

पैथोलॉजी लैब कि यदि बात की जाए तो यह ऐसा व्यापार है, जिसमें जोखिम बहुत कम होती है। क्योंकि वर्तमान समय में व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही जागरूक हो चुका है एवं थोड़ी भी संभावना होने पर वह तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करता है और डॉक्टर के द्वारा बीमारी की संभावना पर उसे कई तरीके के टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है।

इस तरह या बिजनेस वर्तमान समय में बहुत ही फल फूल रहा है और इस बिजनेस में रिस्क की संभावना बहुत कम होती जा रही है।

पैथोलॉजी लैब के लिए उपयुक्त पूंजी

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें पैसा निवेश करना होता है और यह निवेश पूंजी उस बिजनेस के आकार पर निर्भर करती है। लैब की बात की जाए तो इसे शुरू करने के लिए पर्याप्त पूंजी की आवश्यकता होती है। क्योंकि पैथोलॉजी लैब के अंदर विभिन्न प्रकार के उपकरणों इक्विपमेंट का रखरखाव करना होता है।

एक शिक्षित एवं प्रशिक्षित अटेंडर की भी आवश्यकता होती है। क्योंकि बिना उपकरणों और स्टाफ के कोई भी बिजनेस सफल नहीं हो सकता। इसके अलावा पैथोलॉजी लैब के अंदर बिजली, फर्नीचर, पानी आदि के लिए भी पैसे का निवेश होता है।

पैथोलॉजी लैब बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है। आप जिस प्रकार से लैब शुरू करना चाहते हैं, उसी आधार पर आपके इन्वेस्टमेंट की राशि तय होती हैं।

लेकिन अगर सामान्य तौर पर देखा जाए तो भी न्यूनतम मशीनरी के साथ करीब 20 लाख से 25 लाख रुपए में इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा और भी बहुत सारी मशीनरी को लगाना बहुत जरूरी होता है और ऐसे में आपके इन्वेस्टमेंट की राशि और अधिक बढ़ भी सकती है।

पैथोलॉजी लैब से प्रॉफिट

किसी भी बिजनेस को चलाने का मुख्य उद्देश्य लाभ होता है, जो व्यक्ति को सतत कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। यदि पैथोलॉजी लैब की बात की जाए तो इससे भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

पैथोलॉजी लैब से शुरुआत में लगभग 25 हजार से 30 हजार तक का लाभ हो सकता है। इसके अलावा लैब की स्थिति व सुविधाओं के आधार पर एवं मार्केट बढ़ने पर ₹60 हजार तक का भी लाभ कमाया जा सकता है।

पैथोलॉजी लैब में कार्य करने से व्यक्ति मरीजों की मदद करने के साथ-साथ लाभ भी कमा सकता है। किसी भी बिजनेस की लाभ या हानि उसके द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं पर निर्भर करता है।

निष्कर्ष

इस लेख में पैथोलॉजी लैब का बिजनेस कैसे शुरू करें (Pathology Lab Kaise Khole) के बारे में जानकारी शेयर की है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

मिट्टी की जाँच का बिजनेस कैसे शुरू करें?

फिनाइल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

51+ सबसे सफल कम बजट वाले बिजनेस आइडिया, जिनसे होगी लाखों में कमाई

51+ लेटेस्ट बिजनेस आइडियाज, जिनसे हर महीने होगी लाखों की कमाई

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment