Home » बिजनेस आइडिया » फिनाइल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

फिनाइल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

Phenyl Making Business in Hindi: साफ सफाई रखना सब के लिए कितना जरूरी हो गया है। कोरोना वायरस ने भी हमें सफाई का महत्व समझा दिया है। आज हमारे देश में सभी घरों में, दफ्तरों में, बाथरूम में, हर जगह फिनायल का उपयोग जरूर होता है। यहां तक कि जो पब्लिक टॉयलेट है, उन की साफ सफाई के लिए किसी फिनाइल का प्रयोग किया जाता है।

Phenyl Making Business in Hindi
Image: Phenyl Making Business in Hindi

बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं, जो फिनाइल और हर्बल फिनाइल बनाकर बेच रही है और अच्छी कमाई भी कर रही हैं। क्योंकि आज हमारे देश में फिनाइल की डिमांड बहुत अधिक बढ़ रही है।

आज हम फिनाइल बनाने के व्यापार में किन चीजों की जरूरत पड़ती है और इस व्यापार को किस प्रकार से शुरू किया जा सकता है इन सभी बातों की जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दे रहे हैं।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Table of Contents

फिनाइल बनाने के लिए जरूरी रॉ मटेरियल (Phenyl Making Raw Materials)

फिनाइल और हर्बल फिनाइल का जब नया व्यापार शुरू करते हैं तो सबसे पहले रॉ मटेरियल की आवश्यकता पड़ती है। इसको खरीदने के लिए आप ऑनलाइन नई-नई वेबसाइट के माध्यम से सर्च कर सकते हैं।

इसके अलावा कई होलसेल की मार्केट हैं, वहां से भी आप फिनाइल बनाने का समान खरीद सकते है। फिनाइल बनाने के लिए जरूरी रॉ मटेरियल निम्न है:

  • साफ पानी
  • कंसंट्रेटेड फिनाइल
  • पैकिंग के लिए बोतल

साफ पानी: फिनाइल के लिए सबसे जरूरी है वाटर प्यूरीफायर प्लांट से साफ पानी लेना। आमतौर पर इस पानी का मूल्य ₹200 प्रति किलो लीटर होता है।

कंसंट्रेटेड फिनाइल: मार्केट में या फिर ऑनलाइन फ्रिज की कीमत आपको ₹400 लीटर मिलेगी।

बोतल पैकिंग के लिए: अलग-अलग प्रकार की कीमत होती मार्केट में आपको मिल जाएंगी।

इन सभी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए मार्केट या फिर अमेजॉन, इंडिया मार्ट, अलग-अलग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कम कीमत पर डिस्काउंट के साथ में खरीद सकते हैं।

फिनाइल बनाने के लिए मशीन

बड़े स्तर पर फिनाइल का उद्योग करने के लिए कुछ मशीनों की आवश्यकता पड़ती है।

  • फिनाइल के लिए बड़े-बड़े बर्तन
  • पंप और अन्य उपकरणों के साथ भट्टी उपकरण
  • तोलने के लिए और फिनायल को बैलेंस बनाने के उपकरण
  • हाइड्रोमीटर
  • लिक्विड भरने की मशीन
  • सील पैकिंग करने की मशीन
  • माइल्ड स्टील टैंक
  • बहुत बड़ी कड़ाई

फिनाइल बनाने की विधि क्या है? (Phenyl Banane ki Vidhi)

फिनाइल को अलग-अलग प्रकार से मीटर के हिसाब से बनाया जाता है। सबसे पहले आपको 1 लीटर फिनाइल किस प्रकार से बनाई जाती है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

1 लीटर फिनाइल बनाने की प्रक्रिया (Phenyl Making Process)

  • सबसे पहले फिनायल बनाने के लिए 900 लीटर तक पानी को एक बड़े बर्तन में उसके बाद उसका कंप्यूटराइज यंत्र के द्वारा वजन करें। इसके द्वारा फिनाइल की गुणवत्ता सही बनी रहेगी।
  • पानी की सही मात्रा में माप लेने के बाद में कंसंट्रेटेड फिनाइल को सही प्रकार से पानी में मिला दें।
  • इसके बाद कंसंट्रेटेड फिनाइल पानी में अच्छी प्रकार से घुलकर तैयार हो जाए, उसके बाद आप इस फिनाइल को उपयोग में ले सकते हैं।
  • आप चाहे तो इसमें अलग प्रकार के रंग डाल कर इसको रंगीन फिनाइल भी बना सकते हैं।
  • इस प्रकार से आपकी पूरी फिनाइल बन कर तैयार हो जाएगी। इसके बाद आप मार्केट में फिनाइल को बेच सकते हो।

फिनाइल बनाने के व्यापार शुरू करने के लिए बजट

फिनाइल बनाने के व्यापार को जब शुरू किया जाता है तो उसके लिए 10 से 15 की आवश्यकता होती है। इन पैसे में ही आप इस व्यापार बहुत अच्छे तरीके से कर सकते है।

जैसे-जैसे मार्केट में इसकी मांग बढ़ती जाएगी, उस हिसाब से आप अपने व्यापार को बढ़ा भी सकते हैं। आज के समय में कम लागत में अच्छा मुनाफा प्राप्त करने वाला यह बहुत अच्छा व्यापार है।

हर्बल फिनाइल

प्राकृतिक चीजों को हर्बल कहा जाता है, प्राकृतिक चीजों के द्वारा जब कोई प्रोडक्ट बनाया जाता है तो वह हर्बल उत्पादक कहलाता हैं। इसी प्रकार से प्राकृतिक वस्तुओं को मिला कर बिना रासायनिक तत्वों के हर्बल फिनाइल तैयार किया जाता है।

सामान्यतः नीम के तेल, गाय के गोमूत्र से, भी हर्बल फिनाइल बन के तैयार किया जाता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इनके द्वारा आसानी से सभी बैक्टीरिया और मच्छर सभी को मारा जा सकता है। आज हमारे देश में हर्बल फिनाइल की बहुत अधिक मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

हर्बल फिनाइल का व्यापार

अभी तक आपको फिनाइल बनाने के व्यापार के बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन कई बार बाजार में देखा गया है कि जो मार्केट में अलग-अलग प्रकार के फिनाइल मिलते हैं, उन से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कई प्रकार की उनको बीमारियां हो जाती है, एलर्जी हो जाती है और सबसे अधिक बच्चों के लिए हो हानिकारक होता है। ऐसे में अधिकतर लोग हर्बल फिनाइल बनाने का व्यापार कर रहे हैं, इसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक है। आइए जानते हैं हर्बल फिनाइल क्या होती है कैसे बनती है। इस व्यापार के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी।

हर्बल फिनाइल को बनाने की प्रक्रिया

वैसे तो बाजार में अनेकों प्रकार के फ्लेवर की हर्बल बनाई बनाई जाती है लेकिन सबसे प्रमुख गोमूत्र की हर्बल फिनायल तथा नीम की हर्बल फिनाइल अधिक उपयोग में ली जाती है।

ऐसा माना जाता है इन दोनों का उपयोग करके घर के वातावरण को भी शुद्ध रख सकते हैं तथा छोटे-मोटे कीड़े आदि से भी बचाव हो सकता है। आइए जानते हैं हर्बल फिनाइल बनाने की विधि के बारे में:

गोमूत्र से बनने वाली हर्बल फिनायल

गोमूत्र के द्वारा बनने वाली हर्बल फिनायल के लिए सबसे जरूरी चीजें होती हैं, वह निम्न है:

  • कंसंट्रेट फिनाइल
  • साफ पानी
  • गोमूत्र
  • अथेम्बर टॉप
  • अल्फाक्स 200

कंसंट्रेट फिनाइल

कंस्ट्रेंट फिनाइल बनाने के लिए 300 ग्राम पाइन ऑयल, 50 ग्राम टीआरओ, 50 ग्राम अल्फाक्स 200 तथा खुशबू के लिए आप अच्छी प्रेगनेंसी भी डाल सकते है। इन सभी को मिलाकर 400 ग्राम कंस्ट्रेंट फिनाइल तैयार हो जाती है।

गोमूत्र के द्वारा बनाई जाने वाली हर्बल फिनाइल

  • गोमूत्र के द्वारा बनने वाली फिनायल के लिए सबसे पहले फिनाइल का कंस्ट्रेंट चाहिए होगा, उसके बाद उसमें जरूरत के हिसाब से पानी मिलाना होगा।
  • पानी को मिलाने के बाद में इसका रंग सफेद हो जाता है, इसमें सिर्फ गोमूत्र डालना होगा। अगर आपके पास थोड़ा अर्थ है तो आप उसको भी डाल सकते हैं।
  • गोमूत्र में बहुत अधिक दुर्गंध आती है, इस दुर्गंध को हटाने के लिए अथेम्बर टॉप का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसके बाद में इसमें एक तेल भी डालना होता है, जिसको अच्छी तरह मिलाने के लिए अल्फाक्स 200 को डाला जाता है, इससे यह सब चीजें अच्छे से मिल जाती है।
  • सभी चीजों को एक साथ डालने के बाद आपका गोमूत्र हर्बल फिनाइल तैयार हो जाता है, अब आप इसकी अलग अलग तरह से पैकिंग करके बेच सकते है।

नीम के तेल के द्वारा बनने वाली हर्बल फिनाइल

नीम के तेल के द्वारा बनने वाले हर्बल प्रणाली के लिए नीम के तेल की जरूरत होती है। नीम के तेल में बहुत अच्छी खुशबू आती है। इसकी वजह से उससे अल्फाक्स 200 ओर अथेम्बर टॉप को डालना होगा।

इनकी मात्रा बहुत कम होती है, इसके लिए कंसंट्रेट फिनाइल और साफ पानी को भी इसमें ओर मिलाना होगा। तब यह हर्बल फिनायल तैयार होगी।

नीम के तेल की हर्बल फिनायल की विधि

नीम के तेल के द्वारा हर्बल फिनायल को बनाने के लिए सबसे पहले आपको नीम के तेल की आवश्यकता होती है। नीम का तेल के अंदर कंसंट्रेट फिनाइल को मिला ना होता है।

इसके बाद इसमें साफ पानी को मिलाते हैं। दोनों को मिलाने के बाद में इस फिनाइल का रंग सफेद हो जाता है, जो कि बाजार में बिकने वाले फिनायल की तरह दिखता है।

इसमें आप अलग-अलग प्रकार के कलर भी डाल सकते हैं तथा इसमें दुर्गंध को दूर करने के लिए खुशबू भी डाल सकते हैं। फिर आपकी नीम के तेल से बनने वाली हर्बल फिनायल बिल्कुल बाजार में बेचने के लिए तैयार हो जाएगी। आप अलग-अलग पैकिंग करके इसको बाजार में बेच सकते है।

आटा चक्की बिजनेस कैसे शुरू करें?, मशीन प्राइस सहित पूरी जानकारी

हर्बल फिनाइल के व्यापार में लगने वाला बजट

हर्बल फिनाइल का व्यापार करने के लिए ज्यादा लागत नहीं आती है। इसमें सिर्फ 10 हजार से 20 हजार रूपये तक आप इस व्यापार की शुरुआत कर सकते है।

इसमें ज्यादा कच्चे माल की बाजार से खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है। सभी चीजें प्राकृतिक होती है, जो कि आप आसानी से ले सकते हो या फिर खरीद भी सकते हो।

यह व्यापार घर से शुरू किया जा सकता है, उसके बाद में अगर व्यापार बढ़ता है तो आप चाहे लेकर कहीं और से भी ऐसा काम कर सकते हैं तथा इसमें किसी स्टाफ की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

अगर शुरुआत में ही फिनाइल की व्यापार को आप बड़े स्तर से करना चाहते है तो उसके लिए कम से कम आपको 1 लाख से 5 लाख रुपये तक की आवश्यकता पड़ सकती है।

फिनाइल के व्यापार के लिए जगह

शुरुआत में इस बिजनेस को आप घर से भी कर सकते है। क्योंकि इसके लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है। कुछ बड़े बर्तनों की आवश्यकता होती है और पैकिंग के लिए सामान की जरूरत होती है।

शुरुआत में घर से काम करेंगे आपके लिए सही रहेगा। जैसे धीरे-धीरे आपका व्यापार बढ़ेगा, उस हिसाब से आप और जगह भी लेकर इस काम को आगे बढ़ा सकते हैं।

वैसे फिनाइल के व्यापार के लिए 200 वर्ग फीट की जगह का होना जरूरी होता है। इस जगह में आप फिनाई बनाने से लेकर पैकिंग करने तक का सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं।

फिनाइल के व्यापार से होने वाला मुनाफा

आज फिनाइल का उपयोग घरों, दफ्तरों, हॉस्पिटल, होटल, दुकान सभी जगहों पर साफ सफाई के लिए लोग हर्बल फिनायल और फिनायल का प्रयोग करते हैं।

आज बाजार में फिनाइल की बहुत अधिक मांग हो रही है, इसलिए इस व्यापार को शुरू करके आप कम लागत में अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। इस व्यापार में कम से कम आप 50 से 60 हजार रूपये हर महीने मुनाफा कमा सकते हैं।

इससे अधिक भी आप मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन यह आपके व्यापार करने के ऊपर निर्भर करता है। अगर आपका व्यापार अच्छा चलेगा, आप की सेल अधिक होगी तो इससे अधिक भी आप मुनाफा कमा सकते हैं।

फिनाइल व हर्बल फिनाइल की पैकिंग

फिनाइल व हर्बल फिनाइल जब बनकर तैयार हो जाते हैं तो इसकी पैकिंग करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है, पैकिंग का वर्णन निम्न है:

  • सबसे पहले आपको पैकिंग के लिए यह देखना होगा कि आप किस प्रकार से पैकिंग को करना चाहेंगे। कम से कम आधे लीटर में या 1 लीटर, 2 लीटर में इसकी पैकिंग को करेंगे।
  • इसके बाद फिनाइल को बोतल में भरने की आवश्यकता होती है।
  • फिनाइल को बोतल में भरने के बाद इसको सील पैक करना होता है। ताकि लंबे समय तक फिनाइल को किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो।
  • उसके बाद अपने व्यापार के ब्रांड का स्टीकर लगाना पड़ता है।
  • इसके बाद आप फिनाइल को बाजार में बेचने के लिए तैयार कर सकते हैं।

फिनाइल के व्यापार के लिए सरकार के द्वारा लोन

सरकार के द्वारा लघु उद्योगों व बड़े उद्योगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है यह योजना हमारे देश के जो बेरोजगार व्यक्ति हैं, उन को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए चलाए जा रहे हैं लोन लेने के बाद उस लोन पर सब्सिडी का भी प्रावधान होता है।

सबसे अधिक मुद्रा लोन योजना चलाई जा रही है इसके अंतर्गत जो बड़े स्तर पर उद्योग करना चाह रहे हैं, उनको 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी प्रमाण के सरकार के द्वारा दिया जा रहा है।

आप भी फिनाइल के व्यापार के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और लोन ले सकते हैं इससे आपको सब्सिडी के रूप में फायदा भी हो जाएगा।

फिनाइल व हर्बल फिनाइल के लिए रजिस्ट्रेशन

फिनायल और हर्बल फिनायल का व्यापार अगर आप लघु उद्योग व बड़े उधोग के रूप में कर रहे है तो, इसका पंजीकरण करवाना बहुत जरूरी होता है। सरकार ने पंजीकरण के लिए एम एस एम आई आरंभ कर दिया है। इसके द्वारा आप पंजीकरण कर सकते हैं।

सबसे पहले आपके व्यापार का पंजीकरण आपके फर्म के नाम पर होता है। आपको अपने व्यापार के प्रोडक्ट की और अधिक विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए आई एस आई ट्रेडमार्क की भी जरूरत होती है, इसके लिए आप “ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड” में अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसके बाद ही आपके व्यापार का पंजीकरण होता है। इसके अलावा आप सरकार के द्वारा जीएसटी नंबर भी ले सकते हैं। इससे भी आपको एक ट्रेडमार्क मिल जाएगा। कोई कानूनी गतिविधि आपके ऊपर नहीं होगी। इससे आपके व्यापार की जानकारी सरकार की नजर में होगी।

फिनाइल के व्यापार के लिए मार्केटिंग

फिनाइल का व्यापार (Phenyl Manufacturing) शुरू करने के लिए सबसे पहले मार्केटिंग आपको खुद को करनी होती है। अपने लोकल क्षेत्र में बड़े-बड़े हॉलसेलर फिनाइल के व्यापारियों के पास जाकर फिनाइल को बेचना होगा और उसकी क्वालिटी के बारे में लोगों को बताना होगा। इसके बाद अच्छे डिस्काउंट देकर  फिनाइल की सेल को अधिक बड़ा सकते हैं।

एक लघु उद्यमी के रूप में यह व्यापार आता है, अगर आप खुद से व्यापार की मार्केटिंग करोगे तो यह आपके लिए फायदेमंद भी होगी। आप अगर किसी अन्य लोगों की सहायता से मार्केटिंग का काम करोगे तो शुरुआत में आप नुकसान उठा लोगे।

जैसे आपका व्यापार ओर अधिक बढ़ने लगे उस हिसाब से स्टाफ की मदद से भी मार्केटिंग कर सकते है। इसके अलावा लोग खुद आपसे संपर्क करके फिनाइल खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन मार्केटिंग

फिनाइल के व्यापार के लिए भी ऑनलाइन मार्केटिंग की जा सकती है। आप खुद की वेबसाइट बनाकर भी फिनाइल बेच सकते है। इसके अलावा अलग-अलग वेबसाइटों के माध्यम से भी अपने फिनायल को अच्छे डिस्काउंट देकर बेच सकते हैं।

ऑनलाइन मार्केटिंग करने में कोई परेशानी नहीं होती है। आजकल आप सब लोग जानते हैं कि सभी लोग ऑनलाइन सामानों को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं।

इसीलिए आपके पास भी यह बहुत सुनहरा अवसर हो सकता है, अपने व्यापार को बढ़ाने का ऑनलाइन मार्केटिंग करके अच्छा मुनाफा भी मिल जाता है। इंडिया मार्ट, ऐमेज़ॉन, flipkart इन वेबसाइटों के माध्यम से फिनाइल के व्यापार को बेचकर बढ़ा सकते है।

कपड़े धोने का साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?, पूरी जानकारी

फिनाइल के व्यापार के लिए ऑनलाइन पेमेंट

आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरी और महत्वपूर्ण चीज ऑनलाइन पेमेंट की होती है। क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने पास पैसे जेब में नहीं रखते हैं। सब अपने बैंक अकाउंट में पैसे रखते हैं, जिससे कहीं भी अगर पेमेंट की जरूरत पड़ती है तो अपने फोन से तुरंत पेमेंट का भुगतान कर दिया जाता है।

आप भी अपने व्यापार के लिए ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था रखें। इसके अलावा एक डेबिट, कार्ड क्रेडिट कार्ड को स्वेप करने की मशीन जरूर होनी चाहिए।

क्योंकि जब आप बड़े बड़े होलसेल के पास अपने सामान को बेचते हैं या फिर खरीदते हैं, इसके लिए कार्ड के द्वारा पेमेंट करने में आसानी होगी तथा लोगों से पेमेंट कार्ड के द्वारा लेने में भी कोई परेशानी नहीं होगी और सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपका एक बैंक अकाउंट आपके कंपनी के नाम होना चाहिए।

फिनाइल व हर्बल फिनाइल के उपयोग व फायदे

जैसा आप जानते हैं कि फिनाइल का उपयोग अधिकतर घर की साफ सफाई के अंतर्गत किया जाता है। आइए जानते हैं फिनाइल वह हर्बल फिनाइल के उपयोग और फायदे क्या क्या है।

  • आज कोरोना महामारी के चलते हुए लोग अधिक जागरूक हो गए हैं और वह फिनायल का अधिक प्रयोग करने लग गए हैं।
  • इसके अलावा अस्पताल, घर, स्कूल, कॉलेज होटल सभी जगह पर फिनाइल का प्रयोग किया जाता है।
  • इसका उपयोग सभी प्रकार के कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है और साफ सफाई में भी बहुत मदद हो जाती है।
  • फिनाइल के प्रयोग से कई घंटों तक जो कीटाणु अपना बसेरा नहीं बना पाते हैं।
  • इसके प्रयोग से घर की दुर्गंध को भी दूर किया जा सकता है।
  • फिनाइल का प्रयोग टॉयलेट क्लीनर के रूप में भी होता है, लेकिन यह टॉयलेट की ठीक से सफाई नहीं कर पाता है, लेकिन उसके कीटाणुओं और जीवाणुओं को नष्ट कर देता है।

अन्य कार्यों के लिए फिनायल का प्रयोग

  • फिनाइल का प्रयोग कृषि के अंदर कीटनाशक के रूप में भी किया जाता है। नींबू के फलों में अनेक प्रकार के रोग लग जाते हैं, उनके बचाव के लिए फिनायल का प्रयोग किया जाता है।
  • फिनाइल का उपयोग फाइबर बनाने के लिए भी होता है।
  • फिनाइल पशु पशु चिकित्सा के उपकरणों में जीवाणुओं को हटाने के लिए होता है।
  • इसके अलावा रबड़ उद्योग में प्रयोगशाला के अभिकर्मक के रूप में भी इसका प्रयोग किया जाता है।
  • फंगसाइड, डाई सामान, रेजिन, रबड़ के रसायन इन सभी के निर्माण कार्य में फिनाइल का उपयोग होता है।
 

निष्कर्ष

आज के समय में फिनायल का व्यापार करना बहुत फायदेमंद काम है। इस व्यापार की आज बाजार में बहुत अधिक डिमांड बढ़ती जा रही है, इसीलिए यह कम निवेश में शुरू किया जा सकता है।

इस लेख में फिनाइल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताया है। साथ में इसमें प्रॉफिट और निवेश के बारे में भी विस्तार से बताया है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

कॉपी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?, प्रक्रिया, निवेश और मुनाफा

12 महीने चलने वाला बिजनेस, जिनसे हर महीने होगी लाखों की कमाई

51+ सबसे सफल कम बजट वाले बिजनेस आइडिया, जिनसे होगी लाखों में कमाई

51+ लेटेस्ट बिजनेस आइडियाज, जिनसे हर महीने होगी लाखों की कमाई

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment