Home » बिजनेस आइडिया » कपड़े धोने का साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?, पूरी जानकारी

कपड़े धोने का साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?, पूरी जानकारी

Detergent Soap Making Business In Hindi: साबुन से ही दिन की शुरुआत होती है चाहे वो नहाने के साबुन हो या बर्तन धोने का। इन सभी कामों को करने के लिए तरह-तरह के साबुन का इस्तेमाल किया जाता हैं। इसके लिए अलग-अलग तरह के साबुन को बनाया जाता हैं।

यदि आप साबुन का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आप आराम से घर बैठे ही कमाई शुरू कर सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में सवाल होता है कि किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए अधिक पैसे की जरुरत होती है।

लेकिन ऐसा नहीं है। आप कम बजट से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे अधिक आपको मेहनत करनी होगी।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now
Detergent Soap Making Business In Hindi
Image: Detergent Soap Making Business In Hindi

आज के इस लेख में हम आपको कपड़े धोने का साबुन को बनाकर व्यापार कैसे करें, इसके बारे में सारी जानकारी देंगे। इस लेख के माध्यम से आप आसानी से साबुन का व्यापार कर सकते हैं।

इस लेख में कपड़े धोने का साबुन बनाने की सामग्री, कपड़ा धोने वाला साबुन बनाने की विधि, साबुन बनाने की विधि, कपड़ा धोने वाला साबुन के बिजनेस की जानकारी लाभ और निवेश के साथ आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents

कपड़ा धोने के साबुन का डिमांड

व्यापार चाहे छोटे स्तर का शुरू किया जा रहा हो या बड़े स्तर का, मार्केटिंग अवसर को हर कोई देखता है। कोई भी ऐसे उत्पाद को बनाने का व्यवसाय शुरू नहीं करना चाहता, जिसका मार्केट में डिमांड कम हो या फिर आने वाले समय में उसका डिमांड कम हो जाए। वरना उसका व्यवसाय कभी भी खत्म हो सकता है और व्यवसाय में भारी नुकसान उसे भुगतन पड़ेगा।

इसीलिए किसी भी व्यवसाय को शुरू करते समय उसके वर्तमान डिमांड के साथ ही भविष्य में कितने लंबे समय तक उसका डिमांड बना रह सकता है, वह भी जरूर देखना चाहिए। लेकिन साबुन के मामले में शायद ही ऐसा होगा कि उसकी डिमांड कभी कम हो सकती है।

क्योंकि साबुन प्रतिदिन और प्रत्येक घर में इस्तेमाल होने वाली वस्तु है और हर सीजन में साबुन का इस्तेमाल होता है। इसीलिए साबुन की डिमांड कभी भी मार्केट में घट नहीं सकती। हां क्वालिटी के अनुसार भले ही ब्रांड के साबुन की डिमांड घट बढ़ सकता है लेकिन साबुन की आवश्यकता हमेशा ही बनी रहेगी।

ऐसे में कपड़ा धोने के साबुन के व्यवसाय को शुरू करना बहुत ही फायदेमंद रहेगा और इसमें ज्यादा ब्रांड की कॉन्पिटिशन भी नहीं रहती है। किसी कपड़े धोने के साबुन (Kapde Dhone ka Sabun) के ब्रांड पर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते हैं।

कपड़े धोने का साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (Detergent Soap Making Business In Hindi)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स के बारे में पता होना चाहिए तभी आप आसानी से किसी भी बिजनेस को शुरू कर सकते है।

  • किसी भी बिजनेस को शुरू करने के आपके पास उपयुक्त जगह होनी चाहिए।
  • बिजनेस करने के लिए वर्कर को रखना।
  • साबुन का बिजनेस शुरू करने के लिए मैन्यफैक्चरिंग बिजनेस का लाइसेंस बनवाना होगा।
  • साबुन बनाने वाली मशीनों को खरीदना।
  • मार्केटिंग करके अपने बिजनेस का प्रचार करना।
  • रॉ मैटेरियल को खरीदना।
  • साबुन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या होलसेल में बेचना।
  • जितने आपके ग्राहक बनेंगे, उतना आपको प्रॉफिट होगा।

साबुन के बिज़नेस शुरू करने के लिए प्लानिंग

बिजनेस चाहे छोटा हो या बड़ा, किसी भी तरह के बिजनेस को शुरू करने से पहले उसकी पूरी योजना पहले से ही बना लेनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी तरह के नुकसान को ना झेलना पड़े।

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले ही अगर उसके फायदे और नुकसान के बारे में पता कर लिया जाए तो उस बिजनेस को सही तरीके से चलाना आसान हो जाता है।

क्योंकि ऐसा तो नहीं है कि आप अगर कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो तुरंत आपको उसमें सफलता मिल जाएगी और हमेशा उसमें फायदा ही मिलता रहेगा। उसमें कभी नुकसान तक भी झेलना पड़ सकता है। लेकिन जरूरी है कि आप अडिग रहें और हार ना माने।

वैसे अगर आप साबुन के बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको इंटरनेट पर इससे संबंधित जानकारी इसके साथ ही इस लेख में आपको इस व्यवसाय से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी। जिससे आप बहुत आसानी से इस बिजनेस को शुरू करने की योजना बना सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो किसी ऐसे व्यक्ति से भी संपर्क कर सकते हैं, जो पहले से ही इस बिजनेस में कार्यत है। ऐसे लोगों से आप काफी अनुभव प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि एक अनुभवी व्यक्ति आपको बहुत अच्छा जानकारी दे सकता है।

कपड़े धोने के साबुन का प्रकार

कपड़े धोने के साबुन दो प्रकार के होते हैं पहला साबुन जिसे ऑयल शॉप कहा जाता है और दूसरा साबुन, जिसे डिटर्जेंट केक कहा जाता है। इसे डिटर्जेंट पाउडर और केमिकल की मदद से बनाया जाता है। ऑयल शॉप पहले बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था लेकिन धीरे-धीरे इसकी डिमांड कम होने लगी है।

हालांकि गांव में आज भी कुछ हद तक इस साबुन का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आने वाले समय में इस साबुन की डिमांड पूरी तरीके से खत्म होने की संभावना है।

इसीलिए यदि आप अपने व्यवसाय को लंबे समय तक कार्यत रखना चाहते हैं तो डिटर्जेंट पाउडर और केमिकल की मदद से बनाए गए साबुन के व्यवसाय को शुरू करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। अभी भी सबसे ज्यादा इसी साबुन का डिमांड है।

साबुन को बनाने के लिए रॉ मैटेरियल कौन-कौन से होते है?

कपड़े धोने का साबुन बनाने की सामग्री निम्न प्रकार से है:

  • सोडा ऐश
  • चाइना क्ले
  • कैलसाइट
  • सोडियम सिलिकेट
  • पॉलिमर
  • डोलोमाइट
  • स्लेटी
  • फ्रेगनेंस

इन सभी रॉ मैटेरियल पदार्थो का प्रयोग साबुन बनाने के लिए किया जाता हैं। इसके अलावा और भी कई ऐसे साबुन होते है, जिसमें कुछ और भी रॉ मैटेरियल पदार्थो का प्रयोग किया जाता हैं।

यह रॉ मैटेरियल आप किसी भी होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं या फिर आप इन पदार्थो को ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है, जो आपको साबुन बनाने का रॉ मैटेरियल आपको घर बैठे पहुंचा देते हैं।

बर्तन धोने का साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

कपड़े धोने के साबुन के बिजनेस की लागत

किसी भी प्रकार के बिजनेस को शुरू करने में थोड़ा-बहुत इन्वेस्टमेंट तो करना ही पड़ता है और आप अपने व्यवसाय को कितना ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं, उसके अनुसार इन्वेस्टमेंट लगता है।

यदि आपके पास पहले से ही बजट कम है तो आप छोटे स्तर से व्यवसाय को शुरू कर सकते है, बजट ज्यादा है तो व्यवसाय को आप बड़े स्तर से शुरू कर सकते हैं।

लेकिन कुछ चीजों के लिए आपका इन्वेस्टमेंट निश्चित होता है जैसे कि कपड़े धोने के साबुन बनाने के लिए कुछ मशीनों की आवश्यकता होती है, कुछ सामग्री की आवश्यकता होती है, जिनकी कीमत निश्चित है और उनकी कीमत की जानकारी से आप अपने इस व्यवसाय को शुरू करने के निवेश का अंदाजा लगा सकते हैं।

तो आगे हमने इस व्यवसाय में आवश्यक मशीन और उसकी कीमत की बात की है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कुल कितनी लागत लग सकती हैं।

साबुन बनाने में कौनसी मशीन, उपकरण और उनकी कीमतें क्या है?

साबुन बनाने के लिए अब आपके पास मशीन का होना अति आवश्यक है, इसके बिना आप साबुन नहीं बना सकते है। नीचे दी गई लिस्ट में हम आपको मशीन और उससे संबंधित सभी उपकरण के बारे में जानकारी देंगे।

मशीनकीमत
कटिंग मशीन₹12000
मिक्सचर मशीन₹2,60,000
एक्सट्रूड्स dies5000/Dies
एक्सट्रूडर₹1,60,000
स्टांपिंग मशीन
पैकिंग मशीन

मशीन के अलावा अन्य मैटेरियल की भी जरूरत पड़ती है। जैसे कि

  • रॉ मैटेरियल- 3000 से 15000 रुपए तक
  • वर्कर पेमेंट- 5000 से 10,000 रुपए तक
  • सेटअप करने में- 20,000 रुपए
  • बिजली बिल- 3000 से 5000

साबुन का बिजनेस शुरू करने के लिए शुरुआत में कम से कम 6 से 8 लाख रुपए लगते है। जब आपका साबुन का बिजनेस सफल हो जाता है तो यह कीमत और अधिक बढ़ जाती हैं।

साबुन बनाने की मशीन कहाँ से खरीदें?

साबुन बनाने के लिए जिन मशीनों की जरूरत पड़ती है, उसकी जानकारी आपको उपरोक्त मिल चुकी है। अब प्रश्न उठता है कि आप इन मशीनों को कहां से खरीद सकते हैं।

तो साबुन बनाने की जो भी मशीनें होती है, वह मार्केट में मौजूद है। हालांकि साबुन बनाने की मशीन कई अलग-अलग कंपनियों की मार्केट में मौजूद है, जिनकी कीमत उनके क्षमता के आधार पर है।

यह सारी मशीनें आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से मिल जाती है। ऑनलाइन इंडिया मार्ट से इन मशीनों को खरीद सकते हैं, वहां पर आपको मशीनों के डीलर से भी संपर्क हो जाता है, जिनसे आप मशीनों के बारे में सारी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

कपड़े धोने का साबुन बनाने की विधि

बहुत से लोग सोचते हैं कि साबुन बनाना बहुत कठिन काम है तो उनके लिए बताना चाहूंगा कि आजकल मार्केट में ऐसी मशीनें आ चुकी है, जो कि आटोमेटिक तरीके से ही आपको साबुन बना कर दे देगी।

हां, इसके लिए आपको शुरुआत में कुछ दिन ट्रेनिंग करनी होगी ताकि आपको उन चीजों के बारे में सारी जानकारी पता चल जाए। मार्केट में आजकल ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक दो तरह की मशीनें उपलब्ध है, जिसमें आप मात्रा अनुसार रॉ मटेरियल को डालकर आसानी से साबुन को बना सकते हैं।

कपड़े धोने का साबुन बनाने की प्रक्रिया

कपड़ा धोने के साबुन को बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सर मशीन की जरूरत पड़ती है। इस मशीन का ऊपर वाला भाग खुला रहता है, जहां पर इस मशीन की क्षमता के अनुसार उसमें डोलोमाइट पाउडर को डालना होता है। आमतौर पर तो इस मशीन में एक बार में 100 किलोग्राम डोलोमाइट पाउडर को डाल सकते हैं।

इसी के साथ इसमें 3 किलो सोडा पाउडर डालना होता है। उसके बाद डोलोमाइट और सोडा पाउडर को मशीन चालू करके अच्छे से मिक्स करना होता है। उसके बाद उसमें 20 किलो एसिड घोल, 4 किलोग्राम एओएस डालना होता है। इससे साबुन में अच्छी झाग आती है।

अब कम से कम आधे घंटे तक इन सभी पाउडर को अच्छे से मिक्स होने दें। इसके बाद इसमें 10 किलो सोडियम सिलीकेट और इसी के साथ साबुन में कुछ अलग तरीके का रंग या फिर एक अच्छी सुगंध लाने के लिए इसमें रंग और परफ्यूम डालना होता है।

जब यह सभी पाउडर एक दूसरे से अच्छे से मिक्स हो रहे हो तो इसी दौरान इसमें 5 किलो पॉलीमर डालना होता है। इसे डालने से साबुन के इस्तेमाल के समय हाथों में जलन नहीं होती है और हाथों की त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता। जब मिक्सर मशीन में यह सब पाउडर अच्छे से मिल जाते हैं तो यह एक गुथे हुए आटे की तरह लगता है, जिसे अच्छे से आकार दे सकते हैं।

अब इन मिक्स हुए सामग्रियों को आकार देने के लिए सॉप मेकिंग डाई का इस्तेमाल करना होता है। यह मशीनें एक कंटेनर से लगा होता है। आटे की तरह गुथे हुए मिश्रण इस डाई से होते हुए विशिष्ट आकार के शोप केके के रूप में बाहर आते हैं, जिसे बराबर आकार में काटना होता है। उसके बाद पैकिंग मशीन से पैक करना होता है।

साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

कपड़े के साबुन के बिजनेस के लिए लोकेशन

किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरू करने के सबसे मुख्य बिंदु होता है, उसकी जगह। यदि आप सही लोकेशन पर बिजनेस को शुरू करते है हो आप बहुत जल्द ही मार्केट में अपनी पकड़ बना लेंगे। सही जगह बिजनेस होने से लोगों को आसानी से प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हो जाती हैं।

एक अच्छे लोकेशन की तलाश करने के लिए क्षेत्र का विश्लेषण करना बहुत ही जरूरी है। सबसे पहले तो उस क्षेत्र में कपड़ा धोने वाले साबुन के कितने प्लांट पहले से है, इसे जांचे और अन्य लोग किस प्रकार का प्रोडक्ट बना रहे हैं, उनके साबुन की क्या क्वालिटी है और किस प्राइस पर वे बेच रहे हैं इसे भी जांच ताकि आप भी अपने साबुन के प्राइस को तय कर सके।

साथ ही यह भी ध्यान रखें कि क्या कस्टमर के बीच उनके साबुन का डिमांड है या नहीं। क्षेत्र विश्लेषण अच्छे से कर लेने के बाद जगह का चयन करना जरूरी है।

जब आप एक अच्छे से लोकेशन में अपने कपड़ा धोने के साबुन का प्लांट खोलना चाहते हैं तो उसके लिए ऐसे जगह का चयन करें, जहां पर अच्छी रोड की सुविधा हो बिजली, पानी की सुविधा हो और स्टाफ भी आसानी से मिल जाए।

इस तरह अगर आप जिस लोकेशन में फैक्ट्री खोलना चाहते हैं, वहां की मार्केटिंग रिसर्च करने के बाद आपको अपने बिजनेस से संबंधित कई जानकारी मिल जाती है।

आपके इस क्षेत्र में कौन-कौन प्रतिस्पर्धी हैं और किस तरीके से आप इनसे अच्छा कर सकते हैं। इन चीजों का आकलन आप मार्केट रिसर्च के द्वारा कर सकते हैं।

जब आप साबुन बनाने की फैक्ट्री को स्थापित करने के लिए सही लोकेशन का चुनाव कर लेते हैं तो अब जरूरत पड़ती है जगह की आवश्यकता के बारे में जानने की।

वैसे साबुन बनाने की फैक्ट्री में कम से कम आपको 500 वर्ग फुट से ज्यादा जगह की आवश्यकता होगी और अगर 1000 वर्ग फुट का क्षेत्रफल हो तो और भी अच्छा है। क्योंकि इस व्यवसाय में आपको मशीनों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपको मशीन रखने के लिए जगह चाहिए होंगे।

साबुन बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल को रखने की जगह की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही तैयार माल को भी रखने की जगह चाहिए होगी, जहां पर कर्मचारी लोग बैठकर पैकेजिंग का कार्य आसानी से कर सके।

कपड़े के साबुन के बिजनेस के लिए लाइसेंस एंड रजिस्ट्रेशन

किसी भी तरह के बिजनेस को शुरू अगर आप करते हैं तो शांतिपूर्वक उस बिजनेस को चलाने के लिए उसका लीगल होना जरूरी है और बिजनेस को लीगल साबित करने के लिए हमें लाइसेंस बनाने की जरूरत पड़ती है।

भारत में आप चाहे कहीं भी किसी भी तरह के व्यवसाय को शुरू करते हैं आपको भारत सरकार, राज्य सरकार व नगर परिषद से कुछ लाइसेंस बनाने पड़ते हैं। बिना लाइसेंस के अगर आप अपने व्यवसाय को शुरू करते हैं तो आप पर दंडात्मक कार्यवाही भी हो सकती है।

इसीलिए अगर आप चाहते हैं कि आगे चलकर किसी भी कानूनी अड़चन का सामना ना करना पड़े तो साबुन बनाने के व्यवसाय शुरू करने से पहले आप लाइसेंस के लिए आवेदन कर दें।

साबुन एक मैन्यफैक्चरिंग बिजनेस है, इसके लिए निम्न प्रकार के लाइसेंस होने चाहिए।

  • निगम लाइसेंस (उद्योग के लिए जरूरी)
  • लैंड यूज (लैंड प्रूफ के लिए)
  • उद्योग लाइसेंस (मान्य उद्योग बनाने के लिए)
  • कमर्शियल बिजली कनेक्शन
  • इन्वाइरन्मन्ट कांस्टेंट लाइसेंस

साबुन का बिजनेस शुरू करने के लिए प्रमुख रूप से आपके पास यह सभी लाइसेंस होने चाहिए। इनके माध्यम से कोई भी व्यक्ति साबुन का बिजनेस कर सकता हैं।

साबुन बनाने के लिए आवश्यक स्टाफ

शुरुआत में इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 5 से 6 वर्करों की जरूरत होती है, जो आपका काम संभाल सके। फिर जब आपका बिजनेस ग्रो करने लगे तो अधिक लोगों की जरूरत पड़ती हैं।

साबुन की पैकिंग

साबुन को बनाने के बाद अब बात आती है इसकी पैकिंग की। इसके लिए आपके पास पैकिंग मशीन होनी चाहिए। साथ ही में आप अपने साबुन के प्रचार के लिए रैपर आदि को भी छपवा सकते हैं, जिससे आपके साबुन की ब्रांडिंग भी अधिक होगी।

पैकिंग की बात करें तो आप इसको कागज या पन्नी दोनों में पैक करवा कर मार्केट में बेच सकते है। कागज की तुलना में पन्नी में अधिक साबुन बिकता है, इसलिए हो से तो आप पन्नी पर साबुन को पैक करवा कर ही बेचें।

लेकिन यदि आप साबुन के पैकिंग में थोड़ा कम खर्चा करना चाहते हैं या फिर आपका बजट थोड़ा कम है तो आप मैन्युअल काम चला सकते हैं और मैन्युअल मशीन में कागज के प्रिंट लेबल में पैक कर सकते हैं। यह मशीन लगभग एकाद हजार के आसपास आ जाती है। पैकिंग करने के लिए आपके पास कम से कम 2 से 3 स्टाफ होना चाहिए।

कपड़े के साबुन के बिजनेस के लिए मार्केटिंग

व्यवसाय चाहे कोई भी हो छोटा हो या बड़ा हो लेकिन उसे ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए मार्केटिंग की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है और आज के समय में तो बहुत ज्यादा।

क्योंकि मार्केट में अब एक प्रकार के प्रोडक्ट के कई सारी ब्रांड आ चुकी है। ऐसे में आपके प्रोडक्ट की शुरुआत में बिकने की संभावना कम रहती है।

लेकिन यदि मार्केटिंग करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा कस्टमर से जुड़ पाएंगे और अपने प्रोडक्ट को बेच पाएंगे। अपने कपड़े धोने के साबुन को बेचने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा रिटेलर से संपर्क बनाए।

रिटेलर को सीधे साबुन बेचने से आपको ज्यादा मुनाफा होता है। तो इसके अतिरिक्त आप अपने आसपास के होलसेल में भी संपर्क करके साबुन बेच सकते हैं।

आप चाहे तो इंडियामार्ट पर भी खुद को रजिस्टर करा सकते हैं, वहां पर आपको होलसेल में बहुत बड़े-बड़े आर्डर मिलते हैं। इस तरह यहां पर आपके प्रोडक्ट की बहुत ज्यादा बिक्री हो जाती है।

इन सबके अतिरिक्त आप अपने साबुन के प्रचार के लिए बैनर या पेंपलेट छपवा कर बटवा सकते हैं। आज के इस डिजिटल जमाने में सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आप निश्चित नहीं है आपका व्यवसाय अच्छे से ग्रो होगा या नहीं तब आप चाहे तो किसी अन्य ब्रांड की मैन्युफैक्चरिंग भी करा सकते हैं। बहुत सारे ऐसे बिजनेसमैन हैं, जिनका ब्रांड मार्केट में बहुत ज्यादा बिकता है।

ऐसे बिजनेसमैन से संपर्क करके आप अपने प्रोडक्ट पर उनके ब्रांड के लेबल की पैकेजिंग करके प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। इसमें बहुत ज्यादा प्रोडक्ट बिकने की संभावना होती है। हालांकि इसमें प्रॉफिट थोड़ी कम होती है।

साबुन का मूल्य निर्धारण करना

साबुन बनाने का व्यवसाय शुरू करने के बाद आपको पहले से ही यह भी योजना बनानी पड़ती है कि आप साबुन का मूल्य क्या रखेंगे। वैसे आपके द्वारा तैयार किए गए साबुन का मूल्य का निर्धारण प्रत्येक साबुन को बनाने में लगे लागत के आधार पर किया जाता है।

एक साबुन को बनाने में कितनी बिजली, कितने कच्चे माल की खपत हुई इसके अतिरिक्त मशीनरी और कर्मचारियों के खर्चे को जोड़ने के बाद आप इसमें अपना फायदा जोड़ सकते हैं।

इसके साथ ही आपको यह भी तय करना होता है कि आप इसे किस कीमत पर होलसेलर या रिटेलर दुकानों में बेचेंगे, उस अनुसार आपको इस पर ज्यादा कीमत अंकित करना पड़ता है। ताकि दुकान वाले भी इस साबुन पर कुछ फायदा कमा सके।

क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट पर जो भी कीमत अंकित होती है दुकानदार को उससे कम कीमत पर साबुन प्राप्त होता है और वह ग्राहक को उस अंकित मूल्य पर बेचकर लाभ प्राप्त करता है।

इसके साथ ही आपको यह ध्यान रखना जरूरी है कि जिस क्षेत्र में आपकी साबुन की फैक्ट्री हैं, उस क्षेत्र में आपके जो भी प्रतिस्पर्धी हैं, वह किस कीमत पर अपने साबुन को बेच रहे हैं।

क्योंकि मार्केट में अपना स्थान बनाए रखने के लिए आपको अपने प्रतिस्पर्धी से मिलता-जुलता ही कीमत अपने साबुन की रखनी होगी और शुरुआत में चाहे आप साबुन अपने प्रतिस्पर्धी के तुलना में अच्छी क्वालिटी का क्यों ना बना रहे हैं।

उसके बावजूद आपको कीमत उसके साबुन से मिलता-जुलता ही रखना पड़ेगा। क्योंकि शुरुआत में कोई भी दुकानदार कीमत देखकर ही आपके साबुन को खरीदेगा। जब ग्राहक के फीडबैक अच्छे आने शुरू हो जाए तब आप अपने साबुन की कीमत को बढ़ा सकते हैं।

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे करें? के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

साबुन बनाने के बिजनेस में प्रॉफिट

किसी भी बिजनेस से मुनाफा आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी, मार्केटिंग और प्रोडक्शन पर निर्भर करता है, इन तीनों के माध्यम से ही प्रॉफिट कमाया जाता है। आप साबुन में जितनी अच्छी क्वालिटी देंगे, आपको मुनाफा भी उतना ही ज्यादा मिलेगा।

अगर साबुन के व्यापार की बात करें तो इसमें आपको कम से कम 15% से लेकर 25% तक प्रॉफिट (50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए) कमा सकते है। जैसे-जैसे आपकी मार्केट में पहचान होती जायेगी, आप उतना अधिक प्रॉफिट कमा सकते हैं।

इस प्रकार के बिजनेस को ग्रो करने के लिए शुरुआत में आप ग्राहकों को आकर्षित ऑफर देना शुरू करें। इससे ग्राहक आपको प्रोडक्ट को जल्द से जल्द खरीद लेगा। इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति कर सकता है और अपना भविष्य सुधार सकता हैं।

कपड़े के साबुन के बिजनेस के लिए लोन

वैसे तो कपड़ा धोने के साबुन बनाने के व्यवसाय में लगभग सात से आठ लाख रुपए के निवेश की जरूरत पड़ती है। लेकिन आपके पास इतना भी रुपए जमा नहीं है तो आप लोन ले सकते हैं। सरकार छोटे स्तर पर लोगों को व्यवसाय शुरू करने के लिए मुद्रन लोन देती है, जो अन्य लोन की तुलना में कम दर पर दिया जाता है।

इसके लिए आप इनके ऑफिस जाकर अपने व्यवसाय की डिटेल दे सकते हैं। यहां पर आपके व्यवसाय के बारे में आवश्यक सामग्री और सामग्री को खरीदने के लिए पैसे की जरूरत के बारे में पूछा जाएगा।

इन सभी की जानकारी देकर आप वहां अपने आवेदन को सबमिट कर सकते हैं और कुछ ही दिनों में पैसा आपके बैंक के अकाउंट में आ जाएगा।

साबुन के बिजनेस को सफल कैसे बनाए?

साबुन को बिजनेस को शुरू करने के पहले आपको इसके बारे में कुछ जानकारी दी गई है, जिससे आप अपना बिजनेस को कम समय में ग्रो करवा सकते हैं।

  • मार्केट प्राइस के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए।
  • मार्केट में उपलब्ध अन्य विक्रेताओं की कमजोरी को समझे और अपना बेस्ट पार्ट बताए।
  • अपने साबुन की उच्च क्वाल्टी रखे, जिससे आपका साबुन अधिक बिकेगा।
  • सबसे जरूरी बात अपने साबुन की पैकिंग को आकर्षक बनाए, जिससे लोग इसकी ओर खींचे चले आए।
  • साबुन की बट्टी पर अपने ब्रांड की स्टांपिंग जरूर करवाए, जिससे आप मार्केट में पहचान बना सके।
  • नए-नए मार्केटिंग तरीके को सीखे, जिससे आप अपने साबुन का अधिक से अधिक प्रचार कर सके। आजकल सभी लोग सोशल मीडिया का अधिक प्रयोग करते है, इसके लिए आप कोई भी वीडियो ऐड के माध्यम से सोशल मीडिया पर प्रचार कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया के माध्यम से आप बहुत ही कम समय में आप मार्केट में अच्छी पकड़ बना सकते है और अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

इस प्रकार की नई-नई स्किल के माध्यम से आप तेजी के साथ आप मार्केट में पहचान बना सकते हैं, जिससे आप इस बिजनेस को एक बड़े पैमाने पर खड़ा कर सकते हैं और अधिक से अधिक मुनाफा कमा पायेंगे।

इंडिया के बेस्ट सोप ब्रांड कौन से है?

इंडिया में कई प्रकार के सोप ब्रांड है, जिनका प्रयोग लगभग सभी लोग करते है। ऐसे ही कुछ ब्रांड के नाम निम्न है:

  • संतूर
  • डेटॉल साबुन
  • सिंथोल
  • वाइवल्स
  • लक्स
  • लाइफबॉय
  • डव सोप
  • हिमालय साबुन
  • घड़ी
  • निरमा
  • एक्टिव व्हील

FAQ

साबुन का बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी जगह होनी चाहिए?

साबुन का बिजनेस शुरू करने के आपके पास कम से कम 1000 स्क्वायर फीट की न्यूनतम जगह होनी चाहिए, जिसमें आप अपना साबुन का व्यापार शुरू कर सकते हैं।

साबुन के बिजनेस में आपको मशीन को चलाने के लिए कितनी बिजली की जरूरत होती हैं?

शुरुआत में आपको 3kw पावर की जरूरत होती हैं।

क्या इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हम लोन ले सकते हैं?

जी हां, आप आसानी से इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन ले सकते है। लघु उद्योग को शुरू करने के लिए सरकार लोगों के नई-नई योजनाएं निकालती रहती है, जिसके माध्यम से आप लोन ले सकते हैं। इसके आपके पास सभी आवश्यक लाइसेंस होने चाहिए।

साबुन का बिजनेस शुरू करने के लिए कितने रुपए होने चाहिए?

इस प्रकार का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 5 से 7 लाख रुपए होने चाहिए।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में साबुन का व्यापार कैसे करें, बिजनेस करने के लिए क्या-क्या चीज की आवश्यकता होती है और कौन-कौन से लाइसेंस होने चाहिए, इन सभी के बारे में इस लेख में जानकारी दी हैं।

उम्मीद करते हैं आपको यह लेख कपड़े धोने का साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (Detergent Soap Making Business In Hindi) पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

गृह उद्योग कैसे शुरू करें? (प्रक्रिया और लाभ)

बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज

कम निवेश में लघु उद्योग कैसे शुरू करें?

चाक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment