भारत देश अब काफी आगे बढ़ चुका है चाहे फिर वह किसी भी क्षेत्र की बात हो, यह जमाना बहुत ज्यादा प्रगति कर चुका है। आजकल हर कोई कुछ ना कुछ नया करने की चाह में रहता है। हम सब अपने कदमों पर खड़ा होना चाहते हैं, इसके लिए व्यापार को सर्वश्रेष्ठ माध्यम माना गया है।
अधिकतर लोगों ने स्वयं के व्यापार की सराहना की है और खुद के बिजनेस की सहायता से ही कई लोगों ने अपने बहुत सारे सपनों को पूर्ण किया है। इसीलिए ऐसे बहुत से लोग हैं, जो स्वयं का व्यापार शुरू करना चाहते हैं।
यहां पर कम लागत में लघु उद्योग कैसे शुरू करें के बारे में बता रहे हैं। इस लेख में लघु उद्योग बिजनेस आइडिया, लघु उद्योग मशीन लिस्ट, ग्रामीण क्षेत्र के लिए लघु उद्योग अदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Table of Contents
लघु उद्योग क्या है?
लघु उद्योग बिजनेस एक ऐसा बिजनेस होता है, जिसे कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से और बड़ी ही सुगमता पूर्वक शुरू कर सकता है।
लघु उद्योग कैसे शुरू करें?
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि लघु उद्योग बिजनेस अर्थात छोटा बिजनेस। इसे शुरू करने के लिए भी बहुत ही कम लागत लगानी होगी। आप Laghu Udyog बिजनेस को बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं। आपको इस बिज़नेस में करोड़ों रुपए खर्च करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
आप छोटे से इन्वेस्टमेंट के साथ इस बिजनेस को सफलतापूर्वक शुरू कर सकते हैं और अपनी मेहनत के दम पर एक सक्सेसफुल व्यक्ति भी बन सकते हैं।
अपना खुद का laghu udyog business शुरू करने के लिए हमने आपको नीचे लघु उद्योग बिजनेस शुरू करने के टिप्स बताए हैं, जिनका यूज करके आप बड़ी ही आसानी से एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
लघु उद्योग बिजनेस शुरू करने के स्टेप्स
उद्योग का चयन
सबसे पहले यह निश्चित करना होता है कि किस प्रकार के उद्योग से प्रारंभ करना चाहते हैं। आप किसी ऐसे उद्योग का भी चयन कर सकते हैं, जिसकी मार्केट में अत्यंत ही ज्यादा मांग है।
मार्केट रिसर्च
जिस क्षेत्र में Laghu Udyog बिजनेस शुरू करना चाहते हैं क्षेत्र के अच्छे तरीके से जानकारी प्राप्त कर लें। आप मार्केट रिसर्च के समय इस बात का विशेष ध्यान देकर जहां आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, वहां पर उस क्षेत्र में बिजनेस कुछ सीमित मात्रा में ही हो।
उत्तम योजना बनाना
लघु स्तर पर एक अच्छे और सफल उद्योग की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आप उसमें लगने वाले कच्चे माल की सूची तैयार करके रखें और उस कच्चे माल को खरीदने में आपको कितनी धनराशि की आवश्यकता पड़ेगी, इसका भी रिकॉर्ड बनाकर रखें।
मशीनरी और इक्विपमेंट्स
आप उद्योग की शुरुआत से पहले ही जिन-जिन मशीनरी और इक्विपमेंट्स कि आपको सहायता पड़ेगी, उनकी एक सूची तैयार करके रख ले और खरीदने में कितने पैसों का खर्चा होगा, उसका भी एक अंदाज बनाकर रख लें।
लोकेशन
यदि आपके पास स्वयं की जमीन नहीं है तो आपको खाली प्लॉट खरीदना पड़ेगा, जिसके लिए आप की धनराशि की पूर्ण तैयारी होनी चाहिए। परंतु जमीन लेने से बेहतर यदि आप कोई दुकान को किराए पर ले लें तो पैसों की बचत हो सकती है।
लाइसेंस एंड रजिस्ट्रेशन
ऐसे कई बैंक और कंपनियां हैं, जो आपको आपके व्यवसाय को पंजीकृत करने में सहायता करते हैं। पंजीकरण के पश्चात आपको अपने उद्योग का जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
स्टाफ
आपके कस्टमर्स को आपके बिजनेस की पॉलिसी समझाना, कस्टमर्स तक अपने सर्विस को डिलीवर कराना, आपके व्यवसाय का मैनेजमेंट करना, साफ सफाई करना और आपके Laghu Udyog के हिसाब-किताब को संभालना इत्यादि के लिए भी स्टाफ की जरूरत पड़ेगी।
पैकेजिंग
प्रोडक्ट के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि आप अपने व्यवसाय को किस तरह से लोगों के सामने प्रदर्शित कर रहे हैं, जिसके लिए आपको आपके व्यवसाय की ब्रांडिंग करनी होगी। ताकि लोग आपके और दूसरों के व्यवसाय में डिफरेंशियट कर पाए।
मार्केटिंग
अपने उद्योग की मार्केटिंग करके आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने प्रॉडक्ट्स को पहुंचा पाएंगे और अपनी पहचान बना पाएंगे। मार्केटिंग करने के लिए आप अलग-अलग माध्यमों की मदद ले सकते हैं। जैसे सोशल मार्केटिंग, विज्ञापन और पोस्टर्स आदि।
लघु उद्योग के लिए लागत
अगर आप लघु उद्योग कर रहे हैं तो किसी भी क्षेत्र में आपको कम से कम 1 लाख से लेकर 10 लाख तक का खर्चा होता है।
लघु उद्योग मशीन लिस्ट
लघु उद्योग शुरू करने के लिए मशीन की जरूरत रहती है। यहां पर लघु उद्योग में उपयोग में आने वाली मशीन की लिस्ट शेयर कर रहे हैं। हर उद्योग के लिए मशीन अलग हो सकती है।
- पेपर कप बनाने वाली मशीन
- केक बनाने वाली मशीन
- फ्रूट और सब्जी वाली मशीन
- प्लास्टिक बोतल बनाने वाली मशीन
- नमकीन बनाने वाली मशीन
- पैकेजिंग मशीन
- कागज़ बनाने वाली मशीन
- आटा चक्की
- प्लास्टिक बैग बनाने वाली मशीन
- बिस्किट बनाने वाली मशीन
कम लागत में लघु उद्योग (Laghu Udyog Business)
नमकीन बनाना
नमकीन बनाने का व्यवसाय 12 महीने चलने वाला बिजनेस की सूची में मुख्य स्थान पर है। इस बिजनेस से कुछ ही समय में आप हर महीने ₹50000 आसानी से कमाने लग जाएंगे। हालांकि इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप ₹5000 से ₹10000 खर्च कर सकते हैं।
नमकीन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
कागज के लिफाफे बनाने का व्यापार
कागज के लिफाफे बनाने का व्यापार एक बेस्ट बिजनेस आइडिया हो सकता है। इसे शुरू करने के लिए आप को कम से कम ₹1000 खर्च करने होंगे। लेकिन आप आसानी से हर महीने ₹30000 कमा सकते हैं। अनेक तरह के कार्ड डॉक्यूमेंट और काजजाद के लिए कागज के लिफाफे का उपयोग होता है।
बेसन बनाने का बिजनेस
बेसन बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आप कम से कम ₹5000 खर्च कर सकते हैं। परंतु ₹5000 खर्च करने के बाद हर महीने ₹50000 तक की कमाई देखने को मिलती है। हालांकि इस बिजनेस के लिए आपको प्रचार भी करने की आवश्यकता होगी।
एलईडी बल्ब मेकिंग बिजनेस
एलईडी बल्ब कम से कम बिजली खर्च करता है। इसीलिए एलईडी बल्ब वर्तमान समय में भारत में काफी ज्यादा प्रचलित हैं। इसीलिए आप केवल ₹1000 खर्च करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और आसानी से हर महीने ₹40000 कमा सकते हैं।
एलईडी लाइट का बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
फर्नीचर बिजनेस
फर्नीचर का बिजनेस इसीलिए लोकप्रिय है क्योंकि आज के समय में लोग अपने घरों में दुकानों में मॉल में भवन में फर्नीचर का कार्य करवाते हैं। फर्नीचर के बाद रौनक देखने को मिलती है, लोगों का ध्यान आकर्षित होता है। इसीलिए लोग अपने घरों में फर्नीचर करवाते हैं।
दुकानों में और बड़े बड़े मॉल में खूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए लाखों रुपए का फर्नीचर करवाते हैं। इसीलिए अगर आप फर्नीचर का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको हर महीने ₹200000 से ₹500000 की कमाई हो जाती है। परंतु इसके लिए आपको कम से कम ₹100000 पहले ही खर्च करने होंगे।
फर्नीचर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
मोमबत्ती बनाना
आप मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप मोमबत्ती सजावट का कार्य भी कर सकते हैं। मोमबत्ती बनाना और मोमबत्ती सजावट का कार्य शुरू करने के लिए आपको कम से कम ₹10000 से ₹20000 खर्च करने होंगे। लेकिन उसके बाद आप हर महीने आसानी से ₹100000 से लेकर ₹200000 कमा सकते हैं।
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
रुई बनाना
कपास से रुई बनाने का बिजनेस शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। क्योंकि वर्तमान समय में भारत में रुई का बहुत बड़ा मार्केट कैप है। भारत में लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा सनातन धर्म के लोग निवास करते हैं, जो कपास से निर्मित रुई से ही भगवान की पूजा अर्चना में दीया बाती करते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को कम से कम ₹50000 खर्च करने होंगे, जिसके बाद आप आसानी से हर महीने ₹50000 कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कच्चा माल या नहीं कपास खरीदने होते हैं। उनके पास को रोहित से अलग करके रोई अलग भेज सकते हैं और कपास को अलग बेच सकते हैं।
देसी घी बनाना
अगर आप बड़े पैमाने पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो आप दुधारू पशुओं को खरीद कर पशुपालन का कार्य भी साथ में करें या फिर आप केवल लोगों से दूध खरीद कर उससे घी बनाने का कार्य करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पहले कम से कम एक से ₹200000 खर्च करने होते हैं फिर आप हर महीने आसानी से ₹200000 कमा सकते हैं।
आभूषण बनाना
आज के समय में आर्टिफिशियल ज्वेलरी काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रही है क्योंकि सोने चांदी के दाम काफी ज्यादा बढ़ चुके हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग आर्टिफिशियल ज्वेलरी को ही पहनते हैं। क्योंकि आर्टिफिशियल ज्वेलरी में हर रोज तरह-तरह की डिजाइन देखने को मिलती है। इसके अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी गारंटी वाली भी मिलती है, जो निर्धारित समय तक गारंटी के साथ चलती है।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने के लिए एक कारखाना खोलना होता है। इसके लिए आपको कम से कम ₹500000 खर्च करने होंगे। लेकिन आप चाहे तो इस कारखाना में आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का कार्य भी कर सकते हैं। इस तरह का कारखाना खोलने के बाद आप हर महीने आसानी से ₹500000 कमा सकते हैं।
अचार बिजनेस
अचार का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने घर से ही यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम शुरुआती तौर पर ₹5000 खर्च करने होंगे।
उसके बाद आप इस व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं। अचार का बिजनेस अच्छी तरह से प्रचार-प्रसार करने पर आप हर महीने ₹60,000 से लेकर ₹100000 आसानी से कमा सकते हैं।
अचार का बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
अगरबत्ती बनाना
अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कम निवेश में शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप कम से कम ₹50000 निवेश करते हैं तो हर महीने आसानी से ₹50000 कमा सकते हैं।
अगरबत्ती आज के समय में देश में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए आपको जरूरत है कि इस अगरबत्ती के बिजनेस को आप देश के कोने कोने में फैलाएं और प्रचार एवं प्रसार करें।
भारत के लगभग 100 करोड़ लोग हर रोज सुबह शाम अपने अपने इष्ट देवी देवता की पूजा करने के लिए अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए इसमें करोड़ों रुपए की कमाई हो सकती है।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
ई-साईकल
इलेक्ट्रॉनिक के आधार पर चलने वाली साइकिल को ई-साईकिल कहते हैं। वर्तमान समय में ई- साईकल काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रही है क्योंकि यहां एक नया परिवर्तन है, जो लोगों को देखने में काफी आकर्षित करता है। आप अभी इस सेक्टर में अपना एक स्टार्टअप लॉन्च कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक साइकिल बनाने के लिए आपको कोई बहुत बड़ा प्लांट लगाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक साइकिल के अंदर एक छोटी सी वाहन चलाने वाली मोटर और बैटरी का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण इलेक्ट्रिसिटी उपकरण एवं तार की जरूरत होती है। इसलिए आप इसे छोटे लेवल पर भी शुरुआत कर सकते हैं।
आप चाहे तो पूरी साइकिल को खुद बना सकते हैं या फिर पेंडल वाली साइकिल खरीद कर उसे इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में कन्वर्ट कर सकते हैं। अगर आप यह स्टार्टअप शुरू करते हैं तो आपको करोड़ों रुपए की कमाई होनी शुरू हो जाती है।
महिला लघु उद्योग लिस्ट
महिलाओं के लिए laghu udyog business के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, जिसे शुरू करके महिलाएं घर बैठे ही काफी अच्छी इनकम कर सकती है।
पैकिंग का बिजनेस
वर्तमान समय में बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियां ऐसी हैं, जो अपने प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग के लिए ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं को एक बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी देती है।
यदि आप भी एक महिला हैं और पैकिंग का काम करना चाहती हैं तो आपको जिस भी कंपनी के पैकेजिंग का काम करना है, आप उस कंपनी से एक फॉर्म प्राप्त करके उसे भरे और आवेदन फॉर्म को जमा कर दें। ऐसा करके आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे।
रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपको कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट और प्रोडक्ट पैक करने के लिए बॉक्स प्रदान कर दिए जाएंगे। आपको कंपनी के प्रोडक्ट को उसी बॉक्स में भरकर पैक कर देना है और आप पैक किए हुए प्रोडक्ट को कंपनी को वापस भेज सकते हैं।
आपके हर एक पैकेजिंग पर आपको कंपनी के द्वारा कमीशन प्राप्त होता है, जो अलग-अलग कंपनियों के द्वारा अलग-अलग निर्धारित रहता है।
घर बैठे बिन्दी पैकिंग का काम कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
घी बनाने का बिजनेस
घी बनाने का बिजनेस ग्रामीण महिलाओं के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा बिजनेस होता है। गांव में अक्सर लोग गाय भैंस का पालन करते हैं और उनके दूध को गर्म करके मलाई निकाल कर उससे घी बनाती है।
जो घी मार्केट में मिलावट के साथ मात्र ₹500 से ₹600 प्रति किलो के हिसाब से बिकती है, उतनी ही घी महिलाओं के द्वारा गांव में बनाए जाने पर लगभग ₹1200 से लेकर ₹1500 तक बिकती है। अतः महिलाएं यह बिजनेस करके काफी अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं।
आटा चक्की का बिजनेस
गांव में लोग आटा मार्केट से नहीं खरीदते बल्कि गेहूं ले जाकर उसे पिसवा कर शुद्ध आटा घर लाते हैं। ऐसे में गांव में यह आटा चक्की का बिजनेस काफी ज्यादा सक्सेस होता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में आटा चक्की का या बिजनेस बहुत ही कम लोगों के द्वारा शुरू किया गया होता है और गांव के सभी लोग गेहूं पिसाने के लिए इन्हीं लोगों के पास आते हैं तो आप इस बिजनेस से काफी अच्छा कमा सकते हैं।
आटा चक्की बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
लघु उद्योग आइडियाज (Laghu Udyog Ideas in Hindi)
- खिलौने की दुकान
- मोबाइल की मरम्मत की दुकान
- तोहफ़े की दुकान
- आइसक्रीम की दुकान
- खाद्य पदार्थों की दुकान
- स्पोर्ट्स के सामानों की दुकान
- महिलाओं के कपड़ों की दुकान
- पुस्तक और स्टेशनरी की दुकान
- फास्ट फूड की दुकान
- Xerox lamination centre
- मोबाइल के रिचार्ज की दुकान
- सजावट के सामान की दुकान
- किराने की दुकान
- जूस की दुकान
- फलों की दुकान
- अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स की दुकान
- ब्यूटी पार्लर
- पौधों की नर्सरी का व्यवसाय
- बत्ती बनाने का व्यवसाय
- घी बनाने का व्यवसाय
- आटा चक्की
- बिस्किट व कुकीज बनाने का व्यवसाय
- इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान
- साबुन बनाने का व्यवसाय
- टी शर्ट के प्रिंटिंग का व्यवसाय
- बेकरी का उद्योग
आप ऊपर बताए गए लघु उद्योग बिजनेस आइडिया में से किसी भी एक बिजनेस का चयन कर सकते हैं और यह कुछ ऐसे बिजनेस है, जिन्हें आप छोटे स्तर एवं बड़े स्तर दोनों पर ही शुरु कर सकते हैं। इन बिजनेस को बहुत ही कम खर्च में शुरू कर सकते हैं और यह बिजनेस काफी अच्छा प्रॉफिट भी देंगे।
FAQ
उद्योग के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले उद्योग कार्यालय में अपना पंजीकरण कराएं, फिर निगम लाइसेंस प्राप्त करें। इसके पश्चात आपको सेफ्टी सर्टिफिकेट डिपार्टमेंट द्वारा एनओसी मिलेगा और फिर कारोबार लाइसेंस प्राप्त करें। अंत में अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा दें।
उद्योग जैसे हाथ से बनी मोमबत्तियां, बटन, जूतों के फीते, हाथ से बनी चॉकलेट, आइसक्रीम के कोन, पापड़, कॉटन बड्स इत्यादि के उद्योग आप घर बैठे कर सकते हैं।
छोटे व्यवसाय के लिए सरकार लगभग 1 लाख से 2 करोड़ रुपए तक के लोन इस सुविधा देती है और मध्यम वर्ग के लिए लगभग 25 लाख रुपए से 5 करोड़ रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
लघु उद्योग की शुरुआत करना चाहते हैं तो देश में बहुत सारे लघु उद्योग के ऑप्शन है, जिनमें से किसी भी एक लघु उद्योग का चयन करते हुए आप अपने धंधे की शुरुआत कर सकते हैं।
इस लेख में लघु उद्योग कैसे शुरू करें और कम लागत में लघु उद्योग के बारे में बताया है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे आगे शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े
51+ फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज, जिनसे हर महीने होगी बम्पर कमाई
दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
101+ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज, जिससे आपकी कमाई होगी दोगुनी
51+ सबसे सफल कम बजट वाले बिजनेस आइडिया, जिनसे होगी लाखों में कमाई
Hello sir,
Thankyou, your content is knowledgeble,i want ask you that how to start kanni (goand) small business at hame
शानदार टिप्स