Home » बिजनेस आइडिया » मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे करें?

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे करें?

Candle Making Business Plan in Hindi: मोमबत्ती बनाने का व्यापार आज के समय में ऐसा व्यापार है, जिसको शुरू करना बहुत आसान होता है और इसमें लागत भी ज्यादा नहीं होती है। मोमबत्ती का उपयोग आप सभी लोग बहुत भली-भांति जानते होंगे। हमारे जीवन में ऐसे बहुत से अवसर आते हैं, जिन पर मोमबत्ती का प्रयोग किया जाता है।

घर में, मंदिरों में, सजावट के रूप में, सभी प्रकार के लिए मोमबत्ती का प्रयोग किया जाता है। त्यौहारों के अवसरों पर तो आपको मार्केट में अलग-अलग प्रकार की मोमबत्तियां देखने को मिलती है। इन सभी को देखकर आपने कभी ऐसा सोचा है कि मोमबत्तियां किस प्रकार बनाई जाती हैं या फिर अगर इसका व्यवसाय करें तो कैसा रहेगा।

Candle Making Business Plan in Hindi
Image: Candle Making Business Plan in Hindi

आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी तो नौकरी नहीं कर रहे हैं। यदि आप अपने खुद के काम के लिए भी सोच रहे हैं तो यह मोमबत्ती बनाने का व्यापार ऐसा व्यवसाय है, जिसको आप कम पूंजी निवेश करके अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते है कि मोमबत्ती बनाने के व्यापार कैसे शुरू करते है (Candle Making Business Plan in Hindi) और इससे अधिक मुनाफ़ा कैसे कमाया जा सकता है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे करें? | Candle Making Business Plan in Hindi

मोमबत्ती का व्यापार

आपने मोमबत्ती का व्यापार करने का मन बनाया है तो आप इस व्यवसाय से अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। मोमबत्ती के व्यवसाय की हमेशा बाजारों में डिमांड रही है। इसकी मांग कभी भी 12 महीने में खत्म नहीं होती है। सभी उत्सव, त्यौहार, शादी समारोह, जन्मदिन, मोमबत्ती थीम की सजावट, धार्मिक स्थान, घर को सजाने पूजा पाठ के लिए आदि बहुत सी जगह होती है, जहां पर मोमबत्ती का उपयोग होता है।

मोमबत्ती अंधेरे में रोशनी प्रदान करती है। आजकल मार्केट में मैजिक वाली भी मोमबत्ती आती है, जो बहुत लंबे समय तक जलती है तथा बहुत समय तक अच्छी सुगंध भी प्रदान करती है। मोमबत्ती की मांग को बाजार में अधिक देखते हुए आप के लिए मोमबत्ती का व्यवसाय करना, बिल्कुल घाटे का सौदा नहीं है। आप इस व्यवसाय को कम पैसे में शुरू कर सकते हैं।

मोमबत्ती के व्यापार के लिए निवेश

अगर आप मोमबत्ती के व्यापार करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको इसमें ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसमें आप ₹1 लाख तक का निवेश करके, अपने काम को शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी बाजारों में डिमांड ज्यादा बढ़ती है तो उसके हिसाब से आप अपने काम को बढ़ा सकते हैं। आप अपने उसी पैसे से जो आपको मुनाफे में प्राप्त हुआ है, के द्वारा अपने काम को और बढ़ा सकते हैं।

मोमबत्ती व्यापार के लिए अनुभव

मोमबत्ती के व्यापार के लिए मोमबत्ती के बारे में सभी प्रकार की जानकारी का होना बहुत जरूरी है। यदि आपके पास मोमबत्ती के बारे में जानकारी नहीं है तो आप यह यह बिजनेस अच्छे से नहीं कर पाएंगे। सबसे पहले आपको मार्केट में मोमबत्ती कितने प्रकार की होती हैं?, कहां के होलसेल मार्केट से मोमबत्ती को खरीदा जाता है?, कहां से इसके लिए मशीन, कच्चा माल, आदि खरीदा जाता है इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें। यह जानकारी आपको मोमबत्ती की फैक्ट्री से अच्छी तरह से मिल जाएगी।

जो भी बड़े मोमबत्ती के होलसेलर हैं, रिटेल वाले दुकानदार हैं या फैक्ट्री निर्माता है, उन सभी जगह पर आपको निरीक्षण करना होगा। यह देखना होगा कि मार्केट में मोमबत्ती के कितने डिमांड है, सभी प्रकार की जानकारी आपको मोमबत्ती का व्यापार शुरू करने से पहले होनी जरूरी चाहिए।

मोमबत्ती व्यापार के लिए बजट की योजना

जब भी हम नया कोई व्यापार शुरू करते हैं तो उसके लिए हम अपने बजट को निर्धारित कर लेते हैं। हमें किस चीज में कितना निवेश करना है इन सबकी हमें पहले से ही योजना बनाकर रखनी पड़ती है। इसी प्रकार से मोमबत्ती के व्यवसाय को शुरू करने के लिए हमें एक वित्तीय योजना का फॉर्मेट बनाना होगा। उसमें यह तय करना होगा कि आप मोमबत्ती का व्यापार किस तरह से शुरू करना चाहते हैं।

अगर आप छोटे पैमाने पर शुरू करना चाहते है तो उसके लिए आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ती है। वह केवल 50 हजार से 1 लाख तक शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा अगर बड़े पैमाने पर फैक्ट्री डालना चाहते है तो उसके लिए लोन की जरूरत पड़ सकती है तथा बहुत बड़ी चीजें खरीदनी होती है।

पैकिंग मार्केटिंग, सेल, परचेज, इन सभी चीजों का एक फॉर्मेट तैयार करना होगा और अपना बजट भी निर्धारित करना होगा। ताकि आपको आगे अपने पैसे को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या खड़ी ना हो और आपका यह व्यापार भी बहुत अच्छे से शुरू किया जा सके।

मोमबत्ती के व्यापार के लिए कच्चा माल खरीदना

जब हम कोई भी व्यापार बड़े स्तर पर करते हैं तो उसके लिए सबसे पहले हमें कच्चे माल की जरूरत पड़ती है। होलसेल मार्केट से मोमबत्ती के लिए कच्चा माल खरीदना सही रहता है। यह माल आपको बाजारों में अलग-अलग कीमत पर मिलता है।

कच्चे माल में पैराफिन मोम, बर्तन कैस्ट्रॉल तेल, मोमबत्ती के लिए धागे, अलग-अलग तरह के रंग, थर्मामीटर, सुगंध के लिए सेंट, ओवन आदि की आवश्यकता पड़ती है। यह सभी मानक यूनिट के हिसाब से बाजार में मिलते है। इन सामानों में सबसे अधिक कीमत ओवन की होती है, यह लगभग 5 से 7 हजार रुपए तक आता है।

मोमबत्ती के व्यापार के लिए मशीन

मोमबत्ती बनाने के लिए कुछ मशीनों की भी जरूरत होती है, इसके लिए मार्केट से अलग-अलग कीमतों पर मशीन ले सकते हैं। लेकिन बाजार में अलग-अलग जगह पर इनकी कीमतों के बारे में पता करना होगा तथा जहां पर सही कीमत मिले और बजट भी मिले वहीं से मोमबत्ती के लिए मशीन खरीद लें।

इन मशीनों की कीमत 50 हजार से ₹2 लाख तक की हो सकती है। मोमबत्ती व्यापार के लिए कुल 3 प्रकार की मशीनों की जरूरत पड़ती है:

  • मैनुअल मशीन
  • अर्द्ध स्वचालित मशीन
  • पूर्ण ऑटोमेटिक मशीन

1. मैनुअल मशीन: इस मशीन के द्वारा आप एक साथ 1800 मोमबत्ती बना सकते हैं। इस प्रक्रिया में लगभग 1 घंटे का समय लगता है।

2. अर्द्ध स्वचालित मशीन: इस मशीन के द्वारा केवल 150 मोमबत्ती का ही निर्माण संभव हो सकता है। यह मशीन बहुत आधुनिक होती है, इसमें अलग-अलग प्रकार की मोमबत्तियां बनाई जा सकती हैं।

3. पूर्ण ऑटोमेटिक मशीन: मशीन पूरी तरह ऑटोमेटिक है और इस मशीन के द्वारा ही अलग-अलग प्रकार की मोमबतियों का निर्माण किया जा सकता है क्योंकि इसमें साचे विभिन्न प्रकार के है। इस मशीन के द्वारा केवल 250 से 300 मोमबतियों का निर्माण किया जा सकता है। यह मशीन अधिक महंगी भी होती है और इसमें किसी भी श्रमिकों की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि यह पूरी तरह ऑटोमेटिक होती है।

मोमबत्ती के व्यापार के लिए सामान कहां से खरीदें?

मोमबती के लिए आप मार्केट में बड़ी होलसेल दुकान से सामान ले सकते है। आजकल ऑनलाइन भी कम कीमतों पर सामान आसानी से मिल जाता। इसके अलावा आप इंडियामार्ट और जस्ट डायल पर भी फोन करके होलसेलर विक्रेता डिस्ट्रीब्यूटर आदि की जानकारी ले सकते हैं। वह कम कीमतों में सामान आपके पास पहुंचा देंगे।

यह भी पढ़े: रोज पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके

मोमबत्ती की व्यापार के लिए जगह

मोमबत्ती के व्यापार के लिए आपको ऐसी जगह का चुनाव करना होगा, जहां पर लोगों का आना-जाना अधिक हो, थोड़ा मार्केट भी हो। आप की जगह से होलसेल के बाजार, यातायात के साधनों की आवाजाही आदि सभी चीजें आसपास होना जरूरी होता है।

मोमबत्ती का व्यापार आप अगर घर बैठे करना चाहते हैं तो इसके लिए एक घर का बड़ा कमरा चाहिए होता है। लेकिन घर से व्यापार करना बहुत छोटे स्तर से काम करने के बराबर होता है। आप बड़े स्तर पर काम करना चाहते हैं तो आपको घर से बाहर की जगह देखनी होगी, जहां पर आपके सामान आसानी से उस जगह में आ सके तथा जितने कारीगरों की आपको जरूरत है, वह सभी इसमें आ सके।

मोमबत्ती के व्यापार के लिए बड़ी जगह होना बहुत जरूरी होता है। एक चीज इसमें और देखनी होती है आप अपनी जगह किराए पर ले रहे हैं या फिर आपकी खुद की जगह खरीदना चाह रहे हैं। इन दोनों तरह की दुकान का लेना आपके बजट पर असर डाल सकता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसका निर्धारण कर लें।

मोमबत्ती बनाने की प्रक्रिया

मोमबत्ती बनाने के व्यापार में जगह, बजट, कच्चा माल इन सभी चीजों के निर्धारण के जाने के बाद में अब हमें यह जानने की जरूरत होती है कि हम मोमबत्ती किस प्रकार बना सकते है? क्योंकि सभी सामान होने के बाद या तो हमें खुद को बनाना आना चाहिए या मोमबत्ती किस प्रकार मशीनों में बनाई जाती है या फिर इसके लिए हमें कुछ कुशल कारीगरों की आवश्यकता होती हैं, वह आपके व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं।

  • सबसे पहले मोमबत्ती बनाने के लिए हमें कच्चा माल के मोम को पिघलाना होगा। इसे किसी भट्टी में या फिर ओवन में तरल कर सकते हैं।
  • मोमबत्ती के धागों को आप मशीन में लगे सांचो में अलग-अलग प्रकार से काट कर अच्छे से जमा दें। कोई भी धागा मशीन से और सांचो से बाहर ना निकले।
  • इसके बाद गरम हुआ मोम तरल रूप में हो गया है, उसको इन साचो में भर दें।
  • इन सभी मोमबत्ती के सांचों को 10 मिनट के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें। आपकी मोमबत्ती पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी।
  • कलर और सुगंध वाली मोमबत्ती बनाने के लिए मोम को सांचे में डालने से पहले उसमें रंग और सुगंध डाल दे।
  • तरल वाले मोम में इन चीजों को डालने के बाद सांचों में भर देते है तो आपकी बहुत ही सुगंधित मोमबत्तियां बनकर तैयार हो जाते हैं।
  • मार्केट में अधिक सुगंध वाली मोमबत्तियां बेची जाती हैं, इनका उपयोग शादी समारोह या जन्मदिन पार्टी में किया जाता है।
  • जब मोमबत्ती पूरी तरह बनकर तैयार हो जाती है तो इनको मार्केट में अच्छी कीमतों पर बेच सकते हैं।

मोमबत्ती बनाते समय सावधानियां

  • जिस कमरे में मॉम पिघलने का काम हो रहा है, वहां पर जालीदार खिड़की होना अति आवश्यक है।
  • अपने व्यापार के लिए फायर सेफ्टी का ध्यान रखना जरूरी होता है, फायर के पंप के पास होने जरूरी चाहिए।
  • जब मोम को पिघला रहे होते हैं तो उसका तापमान बहुत अधिक होता है। उससे आप सावधानीपूर्वक थोड़ा दूरी बनाकर रखें ताकि आपको कोई नुकसान ना पहुंच सके।

मोमबत्ती के व्यापार के लिए रजिस्ट्रेशन

जब भी हम कोई व्यापार शुरू करते हैं तो उसके लिए सबसे पहले हमें अपने व्यापार का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए हमें अपने नगर पालिका या नगर निगम से रजिस्टर करवाना होता है, उसके बाद ही अन्य कानूनी कार्रवाई को पूरा कर सकते हैं।

जब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, इसके बाद हमें सरकार के द्वारा अपनी कंपनी के नाम या अपनी दुकान के नाम एक जीएसटी नंबर लेना होता है। क्योंकि जीएसटी नंबर के बिना हम कार्य नहीं कर सकते। सरकार के द्वारा हमें एक ट्रेडमार्क मिल जाता है, जिससे हमारे व्यापार में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती है। उसके बाद हम अपनी फर्म का नाम रख सकते हैं।

मोमबत्ती के व्यापार के लिए स्टाफ

मोमबत्ती का व्यापार करते हैं तो इसे अकेले बिल्कुल नहीं कर सकते, इसमें कुछ काम करने वालों की जरूरत पड़ती है, जिनको नौकरी पर रख सकते हैं। इसमें उन लोगों को शामिल करें जिसे इस कार्य में थोड़ा अनुभव हो तभी इस काम को कर पाएंगे। यदि आप बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं तो उसके लिए और ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत पड़ सकती है।

मोमबत्ती व्यापार के लिए मोमबत्ती की पैकिंग

मोमबत्ती के व्यापार के लिए आप मोमबतियों की पैकिंग जितने अच्छे और आकर्षक पेपर के साथ करवाएंगे आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। मोमबत्ती के व्यापार में मोमबत्ती की पैकिंग 10 से 12 मोमबतियों के पैकेट बनाकर भी कर सकती है।

उसके बाद अलग-अलग बॉक्स में इनको पैक करके बाजार में बेच सकते हैं। जब मोमबत्ती पैकिंग करते हैं तो उसमें मोमबत्ती को बनाने से लेकर पैकिंग में कितनी लागत आई है, उसे देखने के बाद ही आपको बाजार में बेचने के लिए कीमतों का निर्धारण करना होगा। इससे आपको अच्छा मुनाफा मिल जाएगा।

मोमबत्ती के व्यवसाय में मुनाफा

जब भी हम कोई व्यापार करते हैं, उसमें मुनाफा हमें तब मिलता है जब हम अपने काम को अच्छी क्वालिटी के साथ लोगों को बेचें, जिससे हमारी बिक्री बढ़ेगी और अधिक से अधिक ग्राहक हमारे साथ जुड़ेंगे। इसके द्वारा हमारी सेल पर बहुत प्रभाव पड़ेगा और हमें अधिक मुनाफा प्राप्त होगा।

मुनाफा अधिक प्राप्त करने के लिए हमें अपने काम को थोड़ा और अधिक बढ़ाना होगा। इसके लिए ऑनलाइन अपनी वेबसाइट बनाकर अलग-अलग वेबसाइट पर भी मोमबत्तियां को बेचना होगा। लोगों को अच्छे डिस्काउंट और अन्य मोमबत्ती विक्रेताओं से कम कीमत पर अपना माल देंगे तो हमें इसमें फायदा होगा।

मोमबत्ती के व्यापार के लिए मार्केटिंग

जब भी हम कोई नया व्यापार शुरू करते हैं तो उसके लिए हमें मार्केटिंग करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि अपने व्यवसाय को मार्केटिंग के बिना सफल नहीं बना सकते। आजकल मार्केटिंग के करने के अलग-अलग तरीके आ गए हैं। ऑनलाइन तरीके से भी मार्केटिंग हो सकती हैं और ऑफलाइन तरीके से भी मार्केटिंग कर सकते हैं।

1 . अखबार के द्वारा: आप अपने व्यापार का प्रचार अखबार के माध्यम से भी कर सकते हैं। क्योंकि आजकल न्यूजपेपर ऐसी चीज होती है, जिसमें सभी लोग नए-नए विज्ञापनों को देखते हैं और खोजते हैं। आप अपना अच्छा सा विज्ञापन अखबार में दे सकते है, जिससे आपकी बिक्री अच्छी होगी और आपको मुनाफा भी सही मिल जाएगा। क्योंकि नए-नए ग्राहक अखबार के माध्यम से बहुत जुड़ जाते हैं।

2. इंटरनेट के माध्यम से: मोमबत्ती के व्यापार के लिए अपना प्रचार इंटरनेट के माध्यम से भी कर सकते हैं। ऑनलाइन नई-नई वेबसाइट पर मोमबत्ती को बिक्री के लिए डाल सकते है। आजकल हर कार्य डिजिटल रूप से किया जाने लग गया है, इसीलिए लोग अधिकतर ऑनलाइन चीजों को खरीदना पसंद करते हैं। अपनी वेबसाइट बनाकर या अलग-अलग वेबसाइट अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और भी बहुत सी वेबसाइट है, उन पर मोमबत्तियां को बेचने के लिए डाल सकते है।

3. विजिटिंग कार्ड छपवाकर: अपनी दुकान का या फैक्ट्री का प्रचार विजिटिंग कार्ड के माध्यम से भी कर सकते हैं। क्योंकि जब हम कोई भी व्यापार करते हैं तो सभी लोग हमसे विजिटिंग कार्ड की उम्मीद रखते हैं। सबसे पहले विजिटिंग कार्ड छपवाने जरूरी होते हैं। ताकि हम जिन पार्टियों से संपर्क करें, उनको अपना विजिटिंग कार्ड अवश्य दे सके।

मोमबत्ती बेचने के लिए संपर्क

मोमबत्ती के व्यापार को बढ़ाने के लिए हमें निम्न लोगों से सम्पर्क करना होगा:

होलसेल विक्रेता: अगर मोमबत्ती का व्यापार करते हैं तो उसे अधिक संख्या में होलसेल लोगों के पास बेच सकते हैं। उसके लिए कुछ आपको विशेष डिस्काउंट और आकर्षक गिफ्ट भी रखने होंगे। इसके द्वारा आप से अधिक से अधिक संख्या में होलसेलर आपसे माल लेंगे और आपको बहुत मुनाफा मिल जाएगा।

रिटेल विक्रेताओं के पास: मोमबत्ती का व्यापार हम रिटेल के विक्रेता बनकर भी कर सकते हैं। आप दुकानदारों को जब मोमबत्ती भेजते हैं तो उसके लिए आप उस पर विशेष डिस्काउंट या आकर्षक गिफ्ट के साथ अपने सामान को दे सकते हैं। क्योंकि इससे ग्राहक आपकी मोमबत्ती को जरूर खरीदेगा, इससे आपको मुनाफा भी मिल जाएगा।

ऑनलाइन विक्रेता बनकर: आप अपने मोमबत्ती के व्यापार को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से भी मोमबत्ती भेज सकते हैं। उसमें आप कुछ डिस्काउंट के द्वारा मोमबतियों की रेट को निर्धारित करके वहां डाल सकते हैं। ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में मोमबत्ती को खरीद सके।

FAQ

मोमबत्ती के व्यापार के लिए कुल कितना निवेश करना होता है?

आप इस काम की शुरुआत 50000 से शुरू कर सकते हैं।

क्या मोमबत्ती का व्यापार हम बड़े स्तर से शुरू किया जा सकता हैं?

बिल्कुल भी नहीं।

मोमबत्ती के दर्शाए में कितना फायदा हो सकता है?

शुरुआत में थोड़ा कम बाकी आपकी सेल के ऊपर निर्भर करता है।

क्या मोमबत्ती के व्यापार को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रचार करना सही है?

जी हां, बिल्कुल सही है।

मोमबत्ती के व्यवसाय के लिए सरकार से लोन भी प्राप्त किया जा सकता है?

जी हां।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे करें? (Candle Making Business Plan in Hindi) आपको पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें?

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें?

मछली पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें?

मसाला उद्योग कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment