रोज पैसे कैसे कमाए? (20+ आसान तरीके)

Roj Paise Kaise Kamaye: हम सब चाहते हैं कि हमें हमारे पास खूब सारा पैसा हो लेकिन उसके लिए हमें काफी मेहनत करनी पड़ती है, पैसा आसानी से नहीं कमाया जाता। यह तो आप भी जानते हैं।

पैसा कमाने के लिए या तो हमारे पास कुछ स्किल्स होनी चाहिए या फिर हमारे पास ऐसा रोजगार होना चाहिए, जिससे रोजाना अच्छी सेल हो अच्छा प्रॉफिट हो तभी हम रोजाना अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन आज मैं आपको रोजाना पैसे कमाने के 10 से भी अधिक ऐसे तरीके बताने वाला हूं, जिनको फॉलो करके आप रोजाना बहुत सारा पैसा तो नहीं लेकिन इतना पैसा कमा लोगे, जिसे आपका घर खर्चा आसानी से निकल जाएगा और आप पैसा सेव भी कर पाएंगे।

Roj Paise Kaise Kamaye
Image: रोज पैसे कैसे कमाए (Roj Paise Kaise Kamaye)

रोज पैसे कमाने के तरीकों (Roj Paise Kaise Kamaye) के बारे में पढ़ने से पहले मैं आपको बता दूं कि किसी भी काम को करने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है। अगर हम मेहनत नहीं करते हैं तो कितने भी आईडिया फॉलो कर लें आपको आपके अनुसार पैसा नहीं मिलेगा।

रोज पैसे कैसे कमाए? | Roj Paise Kaise Kamaye

रोज पैसे कैसे कमाए?

अगर आप रोजाना पैसे कमाना चाहते हैं और ऐसे टिप्स या आईडियाज पढ़ने चाहते हैं, जिससे आप रोज पैसे कमा पाए तो आपको यह आर्टिकल काफी मदद करने वाला है। क्योंकि यहां हम आपको रोजाना पैसे कमाने के 10 से भी अधिक ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिन्हें हमने आजमाए हैं और हम पैसे कमाने में सफल भी हुए हैं।

यदि आप इन तरीकों को फॉलो करेंगे और इन पर अच्छे से मेहनत करेंगे तो आपको रोजाना पैसे कमाने का तरीका मिल ही जाएगा या फिर मैं यूं कहूं कि आप लोग पैसे कमाने वाले बिजनेस बना लेंगे।

रोज पैसा कमाने के तरीके

आप सभी जानते हैं कि पैसा कमाना एक कला है। अगर किसी के पास पैसे कमाने की कला नहीं है तो वह चाहे कितनी भी मेहनत कर ले पैसा नहीं कमा सकता। इसलिए मेहनत भी वहां पर करनी चाहिए, जहां से अच्छा रिटर्न प्राप्त हो।

इसलिए यहां पर हम रोज पैसे कमाने के तरीके आपको बताने वाले हैं। इन तरीकों को फॉलो करके आप रोजाना पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते हैं और रोज पैसे कमाने के तरीकों के बारे में।

एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जो काफी सालों से चलता आ रहा है। अगर मैं यह कहूं कि एफिलिएट मार्केटिंग के बगैर कोई बिजनेस नहीं चलता तो गलत नहीं है। एफिलिएट मार्केटिंग की जरूरत सभी को पड़ती है चाहे वह ऑनलाइन बिजनेस हो या फिर ऑफलाइन आपने देखा होगा कि ऑफलाइन बिजनेस वाले भी अपनी फ्रेंचाइजी अलग-अलग देश या अलग अलग शहरों में देते हैं।

वैसे ही आप ऑनलाइन बिजनेस के अनेक वेबसाइट के एफिलिएट मार्केटिंग के तौर पर सेल्स बढ़ा सकते हैं। इनमें आपको उनके प्रोडक्ट अलग-अलग प्लेटफार्म पर प्रमोट करने होते हैं, जिसके बदले कंपनी उस सेल की कुछ कमीशन राशि आपको देती है। मार्केट में रोजाना अच्छे पैसे कमा सकते हैं और इसमें जरूरी नहीं है कि आपको रोजाना मेहनत करनी पड़े।

अगर आपके प्रोडक्ट लोगों को पसंद आते हैं तो अपने आप आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे और जितने लोग प्रोडक्ट देंगे उन सभी से कंपनी का जो प्रॉफिट होगा, उससे कुछ कमीशन आपको कंपनी देगी।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको फ्लिपकार्ट, अमेजॉन या फिर किसी भी बड़ी शॉपिंग वेबसाइट या फिर कोई ऐसी सर्विस जैसे होस्टिंग इत्यादि की वेबसाइट पर जाना है, उनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है।

प्रोग्राम जॉइन करने के बाद आपको एक लिंक जनरेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। आप और मैं किसी भी प्रोडक्ट को चुनकर अपना एफिलिएट लिंक जनरेट कर पाएंगे। लिंक जनरेट करने के बाद आप उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर यूट्यूब या फिर इंस्टाग्राम इत्यादि पर प्रमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको समझ होनी चाहिए कि किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन कैसे किया जाएगा। अगर आप अच्छे से किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन कर लेते हैं तो आपको बहुत अच्छी इनकम होगी और यह इनकम रोजाना होगी।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म

अगर हम बात करें एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म की तो मैं आपको यूट्यूब कहूंगा। क्योंकि यूट्यूब पर आप किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते हैं।

इसके लिए आपको प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से रिसर्च करनी है और उस प्रोडक्ट के फायदे वगैरा यूट्यूब वीडियो में बताने हैं। अगर प्रोडक्ट लोगों को पसंद आएगा तो वह आपके अरे पहले से ही इस प्रोडक्ट को खरीदेंगे।

आप यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपना रेफर लिंक डाल कर उस प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। यूट्यूब का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपकी वीडियो निरंतर लोग देखते रहते हैं और नए लोग आपकी वीडियो को देखेंगे और जितनी ही वीडियो भी होंगे, वैसे ही आपकी सेल बढ़ती जाएगी। इसके अलावा आप इन्हें प्लेटफार्म का भी उपयोग कर सकते हैं। जैसे:

  • फेसबुक
  • इंस्टाग्राम
  • टेलीग्राम
  • व्हाट्सएप
  • टि्वटर
  • ब्लॉगिंग

ऊपर बताए गए प्लेटफार्म पर आप अपने एफिलिएट लिंक को शेयर करके अच्छी सेल से प्राप्त कर सकते हैं और जितनी सेल होगी, उतना ही आपका कमीशन रोजाना आपको मिलता रहेगा।

एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे इस तरह है
  • आपको प्रोडक्ट बेचने के लिए दुकानों या फिर शहर से शहर नहीं भटकना पड़ता। आप ऑनलाइन आसानी से एफिलिएट लिंक की मदद से अपनी सेल्स बढ़ा सकते हैं।
  • प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी, उस प्रोडक्ट का रिव्यू लिखना है या फिर यूट्यूब वीडियो पर उस प्रोडक्ट का रिव्यू बताना है।
  • अगर हम कमाई की बात करें तो आपको प्रत्येक सेल पर ₹100 से ₹500 मिल सकते हैं। अगर आपने कोई महंगा प्रोडक्ट सेल किया है तो आपकी कमाई हजार से ₹2000 रोजाना हो सकती है।
  • आपको लगभग सभी शॉपिंग वेबसाइट पर या फिर अनेक सर्विस वाली वेबसाइट पर एफिलिएट प्रोग्राम मिल जाएगा। आप आसानी से एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं और इसे ज्वाइन करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं देना पड़ता।
एफिलिएट मार्केटिंग के नुकसान
  • मान लीजिए कि आपने किसी प्रोडक्ट का रिव्यू किया है और आपने उस प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी नहीं दी है और अगर आप के रेफर से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है और उस व्यक्ति को नुकसान होता है तो वह आपको गलत कह सकता है। नुकसान से बचने के लिए एक अच्छी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें। ताकि उसके प्रोडक्ट अच्छे हो और उसकी प्रोडक्ट क्वालिटी बेहतर हो, जिसे आप आसानी से सेल कर पाए।
  • आप एफिलिएट मार्केटिंग में एक ही प्रोडक्ट पर डिपेंड नहीं रह सकते। आपको ट्रेंड के अनुसार अलग-अलग प्रोडक्ट का चुनाव करना होगा और उनकी मार्केटिंग करनी होगी। तभी जाकर आपको रोजाना पैसे कमाने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े: एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

ऑनलाइन सर्वे करके

यदि आपके पास हर दिन 2 से 3 घंटे का समय है और इन समय के दौरान कुछ पार्ट टाइम जॉब करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो ऑनलाइन सर्वे बहुत ही बेहतर माध्यम है, उन लोगों के लिए जो थोड़ा बहुत कमा कर अपने खर्चे को निकालना चाहते हैं खासकर के विद्यार्थी या फिर हाउसवाइफ के लिए।

बाजार में बहुत विभिन्न प्रकार की कंपनियां हैं और आपस में उनमें कंपटीशन लगा रहता है। ऐसे में हर कंपनी अपने सामान को बेहतर बनाना चाहती है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनके प्रोडक्ट को खरीदें। लेकिन कंपनी को पता कैसे चलेगा कि वह प्रोडक्ट लोगों को पसंद आ रहा है कि नहीं ऐसे में कंपनी लोगों की राय लेती है, जिसे ऑनलाइन सर्वे कहते हैं।

ऑनलाइन सर्वे के जरिए लोगों को कुछ प्रश्न पूछा जाता है और उनसे उनके प्रोडक्ट की खामी के बारे में पूछा जाता है, जिसके बाद उन्हें अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के उपाय भी मिल जाते हैं और इस ऑनलाइन सर्वे के लिए कंपनी उन लोगों को पैसे भी देती है।

इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है, जो ऑनलाइन सर्वे चलाती है। ध्यान रहे कि इनमें से कई वेबसाइट फ्रॉड भी होता है, जो कोई भी पैसा नहीं देती है। इसीलिए उस वेबसाइट के बारे में अच्छे से जानकारी लेने के बाद ही वहां पर ऑनलाइन सर्वे का कार्य करें।

जब आप उस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लेते हैं तो वहां पर कुछ आसान सवालों का जवाब देना पड़ता है, जिसके बाद आपको कुछ पॉइंट दिए जाते हैं, जो पैसे में कन्वर्ट हो जाते हैं। जिससे बाद में आप अपने बैंक अकाउंट में उस पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: ऑनलाइन सर्वे बिजनेस करके पैसे कैसे कमाएं?

कंटेंट राइटिंग

यदि आपको लिखने का शौक है, आप किसी भी विषय पर अच्छा कुछ लिख सकते हैं तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए बहुत अच्छा जरिया है पैसे कमाने का। आपको बस हर दिन 2 से 3 घंटा देना है और आप हर दिन 300 से ₹500 कमा सकते हैं। कंटेंट राइटिंग के बारे में भी आपको यदि नहीं पता तो बता दे कि कंटेंट राइटिंग यानी कि किसी एक विषय पर कुछ लिखना होता है।

कंटेंट राइटिंग का काम पाने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि फेसबुक, टेलीग्राम वहां पर जाकर आपको कंटेंट राइटर का ग्रुप जॉइन करना पड़ेगा और वहां पर आपको अपने बारे में लिखकर एक पोस्ट डालनी होगी। जैसे कि आप एक कंटेंट राइटर है, आप किस भाषा में कंटेंट लिख सकते हैं इत्यादि।

उसके बाद यदि किसी क्लाइंट को जरूरत होगी तो वह आपको हायर कर लेगा और इस तरह वह आपको लिखने के लिए एक विषय देगा। उस विषय पर आपको जानकारी गूगल या क्रोम ब्राउजर में जाकर सर्च करके पाना होगा।

जब आप गूगल या क्रोम ब्राउजर पर उस विषय के बारे में सर्च करते हैं तो आपको सैकड़ों वेबसाइट मिल जाते हैं, जिसमें उस विषय पर आपको जानकारी मिल जाएगी। उसके बाद आपको वह जानकारी ईकट्टा करना है और फिर अपने शब्दों में आपको लिखना होगा।

बात करें कहां लिखें तो यदि आप मोबाइल में यह काम करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाकर आप एक डोक्स फाइल इंस्टॉल कर सकते हैं जो बिल्कुल माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह होता है। जहां पर आप लिखे गए टेक्स्ट को एडिट भी कर सकते हैं।

वहां पर आप कीबोर्ड के स्पीकर से बोलकर या फिर टाइप करके उस विषय के बारे में लिख सकते हैं और उसी डोक्स फाइल में सबसे ऊपर दाएं साइड आपको तीन बटन दिखेंगे जब उस पर आप क्लिक करेंगे तो वहां पर वर्ड काउंट का विकल्प दिखाई देगा।

उस पर क्लिक करके आप जान सकते हैं कि आपने कितने वर्ड लिख लिए हैं। आप क्लाइंट के द्वारा दिए गए वर्ड लिमिट पूरा हो जाने के बाद आप अपने आर्टिकल को सबमिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: कंटेंट राइटिंग क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाएं?

यूट्यूब चैनल

अगर आप रोजाना पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यूट्यूब सबसे अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है। यहां पर आप अपना चैनल क्रिएट करके रोजाना पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपको अपना चैनल ग्रो करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

अगर आपके पास अच्छे सब्सक्राइबर आ जाते हैं और आप के वीडियो पर अच्छे व्यू आने लगते हैं तब आपको रोजाना कमाई के अवसर यूट्यूब भी देगा और अन्य लोगों स्पॉन्सर्स वीडियो डलवाते हैं, वह भी आपको रोजाना पैसे देंगे।

कैसे यूट्यूब चैनल से हम रोज पैसे कमा सकते हैं?

अगर आप रोज पैसे कमाना चाहते हैं अपने यूट्यूब चैनल से तो मैं आपको रेफर करूंगा कि आप फूड ब्लॉगिंग टाइप का कोई चैनल बनाएं, इससे आपको नए-नए कंटेंट खोजने में मदद मिलेगी और आसानी से आप किसी भी अच्छी शॉप या फिर अच्छी सर्विस देने वाले का वीडियो बना सकते हैं और अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं।

इससे आपका एक कंटेंट भी खत्म नहीं होगा और आपको हमेशा होटल वाला या फिर फूड सर्विंग वाला पैसा भी देगा और साथ में आपका चैनल बहुत जल्दी मोनेटाइज होगा और बहुत से लोग आपको फॉलो या सब्सक्राइब करने लगेंगे। यूट्यूब की तरफ से भी रोजाना आपको कमाई होगी।

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए जरूरी चीजें

आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल मोबाइल से भी शुरू कर सकते हैं। इसलिए आपको ज्यादा कुछ तामझाम की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने मोबाइल कैमरा से किसी भी वीडियो को सूट करें या फिर अपनी राइटिंग स्किल सी की मदद से कुछ एडिटेड वीडियो भी बना सकते हैं।

जैसे आप अगर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड चैनल पर काम कर रहे हैं तो आप काइन मास्टर इत्यादि मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से भी वीडियो बना सकते हैं।

आपको अच्छे इंटरनेट की जरूरत होगी और आपकी वीडियो एडिटिंग स्किल्स काफी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोग आपके चैनल की तरफ अट्रैक्ट और आपको फॉलो या फिर सब्सक्राइब करना शुरू कर दें।

यह भी पढ़े: यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए? (5+ आसान तरीके)

ब्लॉगिंग

आप जब गूगल या क्रोम ब्राउजर पर कुछ भी सर्च करते हैं तो उस विषय की जानकारी के लिए आप के सामने बहुत सारे वेबसाइट खुल जाते हैं, जहां पर आपको वह जानकारी दिख जाती है। उस वेबसाइट पर लिखी गई जो जानकारी होती है, उसे ही ब्लॉगिंग कहते हैं।

ब्लॉगिंग आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का जबरदस्त तरीका है। आज ब्लॉगिंग करके लाखों लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। यदि आप भी अच्छा खासा कमाई करना चाहते हैं, वह भी केवल पार्ट टाइम काम करके तो आप भी ब्लॉगिंग का काम शुरू कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग कैसे शुरू कर सकते हैं?

ब्लॉगिंग शुरू करना बहुत ही आसान है बस आपको कुछ जानकारी लेने की जरूरत है। ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको खुद की वेबसाइट बनानी होती है। आप चाहे तो किसी अन्य डिजाइनर से अपनी वेबसाइट बनवा सकते हैं। वहीँ आप खुद भी वेबसाइट बना सकते हैं, जिसकी जानकारी आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी।

वीडियो को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप खुद का वेबसाइट बना सकते हैं। बता दें शुरुआत में वेबसाइट बनाने के लिए आपको कुछ निवेश भी करने पड सकते हैं क्योंकि वेबसाइट बनाने के बाद डोमेन और होस्टिंग खरीदने की जरूरत पड़ती है। इसे खरीदने के लिए कुछ पैसे लगते हैं और इनके दाम भी अलग-अलग होते हैं जो सस्ते से महंगे होते हैं।

वैसे यदि आप बिना निवेश के ब्लॉगिंग का कार्य शुरू करना चाहते हैं तो वैसे भी आप शुरू कर सकते हैं। ब्लॉगर वेबसाइट के जरिए आप यह काम कर सकते हैं। हालांकि इसमें आपको थोड़ा सा समय लग जाता है।

ब्लॉगिंग से कमाई कैसे होती है?

जब आप ब्लॉगिंग के लिए वेबसाइट तैयार कर लेते हैं तो आपको उस वेबसाइट पर किसी निश्चित विषय से संबंधित आर्टिकल्स लिखकर पोस्ट करने होते हैं। आपको लंबे समय तक यह कार्य करते रहना है। आप जितना अच्छा लिखेंगे उतना ही ज्यादा लोग आपके कंटेंट को देखेंगे।

जब आपके ब्लॉगिंग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आने लगेगी तो आप अपने वेबसाइट को मानोटाइज करवाने के लिए गूगल ऐडसेंस का परमिशन ले सकते हैं। एक बार जब मानोटाइज हो जाएगा तो उसके अनुसार और सीपीसी के आधार पर आपकी कमाई होनी शुरू हो जाती है। लगभग $10 होने पर आप पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।

यह भी पढ़े: ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?

लैंग्वेज ट्रांसलेटर बनकर कैसे कमाए

जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे देश और अन्य देश के भाषा में बहुत अंतर है। यहां तक कि भारत में भी अलग-अलग राज्यों की भाषा एक दूसरे राज्य से काफी ज्यादा अलग है। ऐसे में जब कोई एक राज्य का टूरिस्ट दूसरे राज्य में जाता है या किसी अन्य देश का टूरिस्ट हमारे देश में आता है तो उन्हे यहाँ की भाषा समझने में बहुत दिक्कत होती है।

ऐसे में वह लैंग्वेज ट्रांसलेटर की मदद लेते हैं। ठीक इसी तरह कुछ ऐसे कंटेंट जो हम इंटरनेट पर अपलोड करते हैं। उनमें से कुछ जानकारी किसी एक भाषा में ही लिखी गई होती है। ऐसे में यदि कोई भी उस भाषा को समझने में असमर्थ है तो उस जानकारी को नहीं पा पाता, ऐसे में लैंग्वेज ट्रांसलेटर की मदद ली जाती है।

यदि आप कम से कम 2 भाषा भी जानते हैं तो लैंग्वेज ट्रांसलेटर बनके अच्छा खासा कमा सकते हैं। आप यह काम ऑफलाइन और ऑनलाइन भी कर सकते हैं। ऑफलाइन लैंग्वेज ट्रांसलेटर काम करना चाहते हैं तो किसी भी ट्रांसलेशन एजेंसी, पीआर एजेंसी या पब्लिकेशन हाउस में इस तरह का कार्य कर सकते हैं।

वहीं पर आप लिंकडइन पर भी संपर्क करके यह कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा अपवर्क और फ्रीलांसर जैसे वेबसाइट पर भी रजिस्टर करके वहां पर आप इस तरह के कार्य को ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं।

इसमें आप कितना कमा सकते हैं यह आपके लिखने की क्षमता पर निर्भर करता है। लैंग्वेज ट्रांसलेशन के काम में आपको वर्ड के अनुसार पैसे दिए जाते हैं। आप 1 दिन में जितना ज्यादा वर्ड लिख पाएंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसे दिए जाएंगे।

यदि आप हर दिन 1000 से 3000 शब्द भी ट्रांसलेट करते हैं तो आप महीने के ₹10,000 से ₹15,000 हजार कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आप जिस भी असाइनमेंट को स्वीकार करते हैं, उसके लिए दिए गए समय सीमा के भीतर ही उस काम को करके सबमिट करें।

रेफर टू अर्न वेबसाइट

अगर आप इंटरनेट की मदद से ही पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए रेफर टू अर्न वेबसाइट जो रेफर करने पर पैसा देती है, वह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। इंटरनेट पर अनेक ऐसी वेबसाइट है, जो रेफर करने के पैसे देती हैं।

यह कुछ एफिलिएट मार्केटिंग की तरह है लेकिन वहां पर आपको कोई प्रोडक्ट सेल करना पड़ता है और यहां पर आपको अपने लिंक के द्वारा दूसरे लोगों को उस वेबसाइट पर रजिस्टर करवाना होता है।

रेफर टू अर्न वेबसाइट कैसे काम करती है?

यह एक समूह की तरह काम करती है जैसे आपने किसी एक व्यक्ति को रेफर किया और अगर उस व्यक्ति ने किसी को आगे रेफर किया तो आपको उस व्यक्ति के द्वारा रेफर किए गए व्यक्ति से भी कमीशन प्राप्त होगा।

ऐसी वेबसाइटों का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप अगर शुरुआती दौर में 10 या 15 लोग भी ऐसे रेफर कर दें जो आगे अच्छे लोगों को रेफर कर पाए। ऐसी वेबसाइट की मदद से आप रोजाना उन्हीं लोगों के द्वारा अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप रोज पैसा कमाना चाहते हैं तो रेफर टू अर्न वेबसाइट आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। क्योंकि यहां पर आपको बिना ज्यादा मेहनत किए भी पैसा मिलता रहता है।

रेफर टू अर्न वेबसाइट के नुकसान और फायदे

रेफर टू अर्न वेबसाइट के अनेक फायदे हैं, जैसे:

  • यहां आपको कोई प्रोडक्ट सेल नहीं करना होता है सिर्फ अपने लिंक से किसी अन्य को रजिस्टर्ड करवाना पड़ता है।
  • ऐसी वेबसाइट कमीशन बेस भी काफी अच्छा रखती है ऐसे में अगर आपने किसी को रेफर किया है तो उसका कमीशन भी आपको मिलेगा। अगर आपने जिसे रेफर किया है, उसने भी किसी को आगे रेफर किया है तो भी आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा।
  • लोग काफी जल्दी ऐसी वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करते हैं, जहां पर इस तरह की स्कीम या फिर इस तरह से पैसा कमाने का ऑप्शन मिलता हो।

रेफर टू अर्न वेबसाइट के नुकसान

  • रेफर टू अर्न वेबसाइट काफी कम विश्वास पात्र होती है। क्योंकि वह कमीशन का लालच देकर काफी लोगों का डाटा अपने वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करवा लेती है। उसके बाद उनके डाटा को आगे बेचती है और यही उनका धंधा होता है।
  • विश्वसनीय ना होने के कारण ऐसी वेबसाइट काफी जल्दी लोगों के साथ तो फ्रॉड करके भाग जाती है और हम उन वेबसाइट का कुछ बिगाड़ नहीं पाते। क्योंकि उन वेबसाइट के ओनर का हमें पता नहीं होता।
  • ऐसी वेबसाइटें कुछ लोगों से पैसा भी लेती है और वह पैसा लेकर भाग जाती है। ऐसे इसलिए रोज पैसे कमाने के चक्कर में ऐसी वेबसाइटों से नुकसान ना उठाएं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सभी वेबसाइट आपको धोखा ही दे। बहुत सी इंटरनेट पर वेबसाइट है, जो काफी विश्वसनीय है।

यह भी पढ़े: Refer And Earn वेबसाइट से पैसा कैसे कमाएं?

डिलीवरी बॉय

अगर आप ऐसी सिटी में रहते हैं, जहां पर डिलीवरी बॉय का काम मिल सकता है तो आप रोजाना डिलीवरी बॉय बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। स्टूडेंट या फिर पार्ट टाइम जॉब करने वालों के लिए यह रोज पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

यहां पर आप किसी बड़ी कोरियर कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं या फिर किसी फूड डिलीवरी एप्लीकेशन को ज्वाइन कर सकते हैं। जैसे स्विग्गी, जोमैटो या फिर कोई और एप्लीकेशन जो फूड डिलीवरी जैसा सिस्टम रखती है।

डिलीवरी बॉय बनने के फायदे

डिलीवरी बॉय बनने के अनेक फायदे हैं। आप इसे जॉब में अच्छा पैसा रोज कमा सकते हैं जैसे:

  • डिलीवरी करने के बाद मिलने वाली टिप्स आपकी एक्स्ट्रा इनकम बन सकती है।
  • आपको कस्टमर खोजने की जरूरत नहीं होगी। एप्लीकेशन या फिर कंपनी के द्वारा आपको कस्टमर अपने आप दिए जाएंगे।
  • जब तक कोई आर्डर नहीं आता तब तक आप कोई अपना पार्ट टाइम जॉब जैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी काम कर सकते हैं। उसके साथ आप रोज पैसा कमाने के लिए डिलीवरी बॉय का काम भी कर सकते हैं।
  • जितने ज्यादा आप प्रोडक्ट या फिर फूड डिलीवरी करेंगे, उतना ही ज्यादा कमीशन आपको मिलेगा।
डिलीवरी बॉय बनने का नुकसान

वैसे तो इस काम में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं है। लेकिन आज इस तरह का माहौल हम देख रहे हैं, उससे डिलीवरी बॉय को कुछ परेशानी जरूर हो सकती है जैसे:

  • कस्टमर आपसे प्रोडक्ट ले लेता है लेकिन बाद में उसके पैसे नहीं देता। उस समय आपको परेशानी हो सकती है।
  • अगर आप प्रोडक्ट डिलीवरी करने में काफी ज्यादा टाइम लगाते हैं तो आपको उस एवज में हर्जाना देना पड़ सकता है।
  • डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास खुद का वाहन होना आवश्यक है। अगर वाहन नहीं है तो आपको डिलीवरी बॉय की जॉब नहीं मिल पाएगी।

यह भी पढ़े: डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कैसे कमाएं?

वेबसाइट डिजाइन या डेवलपमेंट करके

वेबसाइट डिजाइन करना या डेवलपमेंट करना काफी मुश्किल नहीं है। अगर आप अच्छे पढ़े-लिखे हैं तो काफी जल्दी आप वेबसाइट डिजाइन या डिवेलपमेंट सीख सकते हैं। अगर आप वेबसाइट डेवलपमेंट डिजाइनिंग सीख जाते हैं तो अनेकों फ्रीलांसर वेबसाइट से आपको रोजाना कुछ ऐसे टास्क मिल जाएंगे अगर उनको आप पूरा करते हैं तो आपको अच्छे पैसे दिए जाएंगे।

कुछ लोग वेबसाइट डेवलपमेंट या डिजाइनिंग को काफी हार्ड समझते हैं लेकिन यह काफी आसान है। इससे आप रोजाना पैसे कमा सकते हैं। इसलिए आपको वेबसाइट डिजाइनिंग और डेवलपमेंट सीखनी होगी।

वेबसाइट डिजाइन और डेवलपमेंट के फायदे
  • इसमें आपको कस्टमर खोजने की आवश्यकता नहीं है। आपको अपनी एक अच्छी वेबसाइट बनानी है। अपना पोर्टफोलियो डिजाइन करना है और उसे गूगल पर लिस्ट करवा देना है। उसके बाद इंटरनेट की मदद से आपके पास कस्टमर अपने आप आने लगेंगे।
  • बहुत से लोगों के पास खुद की वेबसाइट पहले से मौजूद होती है। वह उस वेबसाइट में कुछ बदलाव करवाते हैं, उसके लिए उन्हें डेवलपर की जरूरत होती है। ऐसे में वह आपको हायर कर सकता है और 1 घंटे के मुताबिक आपको $100 से $200 रुपए दे सकता है।
  • अगर हम निवेश की बात करें तो आपका ₹1 भी नहीं लगता। आपके पास सिर्फ और सिर्फ स्किल्स होनी चाहिए। अगर आपके पास डिवेलपमेंट करने की स्किल्स है तो आप आसानी से रोजना घर बैठे भी पैसे कमा पाएंगे।
  • वेबसाइट डिजाइन और डेवलपमेंट करने वाले को घंटे के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं। अगर आप 8 घंटे भी काम करते हैं और उनका टास्क पूरा करके देते हैं तो बदले में आपको $1000 से $2000 भी मिल सकते हैं।
  • आप विदेश के लोगों के साथ भी अपना यह बिजनेस कर सकते हैं। आपके पास विदेशी लोग भी अपने प्रोजेक्ट लेकर आ सकते हैं। अगर आपका पोर्टफोलियो उन्हें पसंद आता है तो इसलिए अपना पोर्टफोलियो काफी अच्छा बनाना चाहिए।
वेबसाइट डिजाइन और डेवलपमेंट में रोजाना कितने पैसे कमा सकते हैं?

अगर बात की जाए कि रोजना वेबसाइट डेवलपमेंट और डिजाइनिंग में पैसा कितना कमाया जा सकता है? तो मैं आपको क्लियर बता देता हूं कि आपके पास जितने टास्क आते हैं, उसे टेस्ट पर लगने वाले समय के अनुसार आप सामने वाले से पैसे की डिमांड कर सकते हैं।

अगर कोई विदेशी कस्टमर आपके पास आता है तो वह आपको 1 घंटे के सौ से $200 डॉलर दे सकता है। आप समझ सकते हैं कि रोजाना आप को $100 की कमाई आसानी से हो सकती है। अगर आप अच्छे से वेबसाइट डिजाइन और डेवलपमेंट जानते हैं तो।

ई-बुक लिख कर

यदि आपको लिखने का शौक है या फिर आप भविष्य में एक राइटर बनना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत आप अभी से ही कर सकते हैं। ई-बुक एक तरह का डिजिटल किताब होता है, जिसे आप छू नहीं सकते मात्र पढ़ सकते हैं। इंटरनेट पर आपको बहुत सारी किताबें दिखती होगी, जिन्हें हम डाउनलोड कर सकते हैं, उन्हीं किताबों को ही ई-बुक कहा जाता है।

जो किताब आपको आपके आसपास की दुकानों में नहीं मिलती है, वह किताब आपको इंटरनेट पर मिल जाती है और इसका एक और भी फायदा होता है कि ई-बुक डाउनलोड करने का ज्यादा पैसा नहीं लगता बल्कि वही  किताब को बाजार से खरीदने में ज्यादा पैसे का भुगतान करना पड़ता है।

इसीलिए ज्यादातर लोग ऑनलाइन बुक पढ़ना पसंद करते हैं। ऐसे में ई-बुक लिखकर पैसे कमाने का आपके पास एक बेहतरीन अवसर है। यह एक ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है। आप खुद की किताब लिख सकते हैं। यदि आप किसी विषय में माहिर है तो उससे संबंधित किताब आप लिख सकते हैं।

आए दिन यूट्यूब पर जो भी लोग क्लास चलाते हैं, वह अपने तरफ से किताब भी लॉन्च करते हैं, उन्हीं की तरह आप भी अपनी किताब लॉन्च कर सकते हैं और उसे आप प्ले स्टोर के जरिए बेंच सकते हैं। ई-बुक लिखने में आपको असली किताब की तरह पब्लिश करने का झंझट नहीं होता है और इसमें आपको खर्चा भी ज्यादा नहीं लगता है।

अपने द्वारा लिखे गए बुक की कीमत आप अपने अनुसार तय कर सकते हैं। इसमें आपको अनलिमिटेड कमाई होती है क्योंकि जितना ज्यादा लोग आपके किताब को डाउनलोड करेंगे, आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।

यह भी पढ़े: ई-बुक से पैसे कैसे कमाएं?

वीडियो एडिटिंग

अगर आपको वीडियो एडिटिंग काफी अच्छे से आती है तो आप रोजाना पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको वीडियो एडिटिंग आनी चाहिए। बहुत सी कंपनियां हैं, जिन्हें अपने विज्ञापन, अपनी कुछ वीडियोज इत्यादि एडिट करवाने होते हैं।

वह फ्रीलांसर वेबसाइट से वीडियो एडिटर की खोज करती है और उन्हें अपना एडिटर रखती है या फिर वह जितने वीडियो एडिट करके उन्हें देते हैं, उनके अनुसार उन्हें पेमेंट करती है।

अगर आपको वीडियो एडिटिंग अच्छे से आती है तो आप अनेक फ्रीलांसर वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और अपना अपना वर्क शो कर सकते हैं। ताकि अनेक बड़ी कंपनियां आपको एडिटर के रूप में चुने और आपको वर्क देने लगे।

वीडियो एडिटिंग में आप रोजाना 100 से हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। अगर आपके पास अच्छी वीडियो एडिटिंग स्किल्स है तो यह कमाई दोगुनी भी हो सकती है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही आप ग्राफिक डिजाइनर बन कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

ग्राफिक डिजाइनर भी एक तरह का एडिटर ही होता है। अगर आपको वीडियो एडिटिंग करनी अच्छे से आती है तो आप आसानी से ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं।

लिंक शोर्टनर वेबसाइट

लिंक शोर्टनर वेबसाइट से रोज पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन अगर आपको यह पता नहीं है कि लिंक शोर्टनर वेबसाइट क्या है? तो सबसे पहले हम जानते हैं कि लिंक शोर्टनर वेबसाइट क्या है?

लिंक शोर्टनर वेबसाइट क्या है?

इंटरनेट पर अनेक लिंक शार्टनर वेबसाइट मौजूद है। ऐसी वेबसाइट जो वेबसाइट के बड़े लिंक को छोटा करने का काम करती है। जैसे हमने किसी न्यूज़ वेबसाइट का लिंक कॉपी किया और जब उसे हम शेयर करते हैं तो लिंक बहुत बड़ा होता है।

ऐसे में हम लिंक शार्टनर वेबसाइट का उपयोग करते हैं और उसके बाद उस लिंक को आगे शेयर करते हैं ताकि लिंक काफी छोटा नजर आए। इसलिए इन वेबसाइट को लिंक शार्टनर वेबसाइट कहा जाता है। आप बिटली वेबसाइट को देख सकते हैं। वह भी एक तरह की लिंक शार्टनर वेबसाइट है।

लिंक शार्टनर वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए?

अगर आप गूगल पर लिंक शोर्टनर वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए सर्च करते हैं तो आपके पास आने का वेबसाइट आ जाएगी, जहां पर आप लिंक शार्ट करके अच्छा पैसा रोज कमा सकते हैं।

आपके सामने अनेक वेबसाइट होगी, जिन पर आप अपना अकाउंट बनाएंगे और उसके बाद अगर किसी भी न्यूज़ वेबसाइट या पर किसी भी वेबसाइट का लिंक शोर्ट करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो जितने क्लिक उस लिंक पर आएंगे, उसके अनुसार आपको पैसे लिंक शार्टनर वेबसाइट देगी।

मान लीजिए कि आपने एक न्यूज़ वेबसाइट का लिंक शॉट किया और उसे व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दिया। आपके व्हाट्सएप पर 100 से ज्यादा दोस्त है और उन सभी लोगों ने उस लिंक को ओपन किया। ऐसे में आपको अगर एक क्लिक के 20 पैसे भी मिलते हैं तो आप आसानी से ₹20 कमा सकते हैं।

लिंक शार्टनर वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए आप सोशल मीडिया का भी उपयोग कर सकते हैं, जहां पर कुछ अच्छी जानकारी का शॉर्ट लिंक बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करें और जिन लोगों को वह जानकारी पढ़नी है, वह उस जानकारी को पड़ेंगे। जितने लोग इस लिंक पर विजिट करेंगे, उसी के अनुसार लिंक शोर्टनर वेबसाइट आपको पैसा देगी।

गेम खेल कर

कोई लिखकर पैसे कमाता है या फिर कुछ ना कुछ काम करके पैसे कमाता है। लेकिन यदि आप पैसे कमाने का एक अलग ही तरीका चाहते हैं तो आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। स्मार्टफोन पर हम अक्सर अपने खाली टाइम में बहुत सारे अलग-अलग गेम खेलते रहते हैं लेकिन इस खाली समय को गेम खेलने में बर्बाद करने से अच्छा है कि क्यों ना आप गेम खेलते खेलते पैसा भी कामाए।

बहुत से लोगों को इस बात पर विश्वास नहीं होता लेकिन बता दें कि बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन है, जो गेम खेलने का पैसे देती है। उन्हीं में से एमपीएल, विंजो, dream11 जैसे एप्लीकेशन है, जहां पर आपको विभिन्न तरह के खेल के विकल्प दिखाई देते हैं। आप अपने मनपसंद के अनुसार किसी भी खेल को खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके अतिरिक्त भी बहुत सारी एप्लीकेशन है जो खेल खेलने का पैसे देती है, लेकिन ध्यान रहे कि जरूरी नहीं सब एप्लीकेशन हमेशा पैसे देते रहे। कुछ एप्लीकेशन शुरुआत में पैसे देती है लेकिन बाद में पैसे देने बंद कर देती हैं।

इसलिए जिस भी एप्लीकेशन का प्रयोग आप खेल खेलने के लिए कर रहे हैं तो आप उसके बारे में जानकारी ले ले कि क्या वह अभी भी पैसे देती हैं। इनमें से कुछ एप्लीकेशन में आपको पहले से भी कुछ पैसे लगाने पड़ते हैं, जितने के बाद वह पैसा दोगुना या फिर 3 गुना हो जाता है।

यह भी पढ़े: गेम खेल कर पैसा कैसे कमाए?

दूध का व्यापार

अगर आप गांव में रहते हैं और रोज पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने गांव में कुछ ऐसे लोगों को देखना है, जिनके यहां पर दूध काफी ज्यादा है या फिर वह गाय भैंसों का व्यापार करते हैं। उन लोगों से आप दूध सस्ते रेट पर खरीद कर बाजार में अच्छे दामों पर बेच सकते हैं।

बाजार में दूध की कितनी डिमांड है, यह हम सब जानते हैं। इसी कारण बाजार में अनेक सरस, अमूल और विटा के बूथ लगातार बनते आ रहे हैं। लेकिन आज भी बाजार में असली दूध की कीमत बहुत ज्यादा है। आप गांव से ₹20 या ₹30  लीटर के हिसाब से दूध खरीद सकते हैं और बाजार में यही दूध ₹40 से ₹50 प्रति लीटर के अनुसार बेच सकते हैं।

दूध का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अगर आप रोजाना पैसे कमाना चाहते हैं तो दूध का बिजनेस आपको रोज पैसे कमाने में मदद करेगा, इससे आपको काफी फायदा होगा। अगर आप दूध का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको गांव में उन लोगों से दूध इकट्ठा करना है, जो गाय भैंसों को रखते हैं और उनके यहां दूध काफी मात्रा में होता है।

ऐसे में वह आपको दूध सस्ते में दे देंगे और आप उसे दूध को बाजार में या फिर बाजार की डेयरी पर बेच सकते हैं। दूध में आप प्रत्येक 1 लीटर पर ₹10 तक की कमाई एक्स्ट्रा कर सकते हैं।

अगर आपके पास दूध अच्छी क्वालिटी का है तो आप प्रति लीटर ₹15 का फायदा भी उठा सकते हैं। रोज पैसा कमाने के तरीकों में यह सबसे अच्छा तरीका है, जो गांव से भी शुरू किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: दूध का व्यापार कैसे करे?

कोडिंग

फाइबर, फ्रीलांसर जैसे कई सारे वेबसाइट है, जहां पर आपको तरह तरह के काम मिलते हैं। वहीं पर आपको कोडिंग का भी काम मिल जाता है। हालांकि इन सब वेबसाइट पर आपको अपने अनुसार काम तो मिल जाते हैं लेकिन यहां पर थोड़ा सा वक्त भी लग सकता है क्योंकि यहां पर आपको आकर्षक गिग तैयार करने पड़ते हैं।

एक बार यदि आपको इन वेबसाइट पर काम मिलना शुरू हो जाए तो लंबे समय तक आप उनके साथ बने रह सकते हैं और वे आपको आपके कोडिंग के काम का अच्छा खासा पेमेंट भी करते हैं। यहां पर आप निश्चित समय के लिए कार्य कर सकते हैं।

ध्यान रहे इन वेबसाइट पर क्लाइंट के द्वारा जो आपको काम दिए जाते हैं, उसके लिए कुछ निश्चित समय भी दिया जाता है और उसी समय सीमा के अंदर आपको वह काम करके उन्हें सबमिट करना होता है। यदि आप ऐसे काम करने में निसफल होते हैं तो वह काम का पेमेंट भी नहीं करेंगे या फिर दोबारा काम ना दे।

वैसे यदि आपको कोडिंग का नॉलेज है तो आप गेमिंग एप्लीकेशन भी तैयार कर सकते हैं। क्योंकि लोग अपने एंड्रॉयड फोन में तरह-तरह की गेम खेलना पसंद करते हैं और इसीलिए प्ले स्टोर पर बहुत सारे गेम भी इंस्टॉल करते हैं।

आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे गेम मिल जाएंगे। अपने कोडिंग के ज्ञान से किसी भी तरह का एप्लीकेशन तैयार कर सकते हैं और उसे प्ले स्टोर पर अपलोड कर सकते हैं। जितने लोग आपके एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंगे, आपको उसका पैसा भी मिलता है।

फोटो बेचकर

अगर आपके पास अच्छी कैमरा क्वालिटी का मोबाइल है या फिर कैमरा है तो आप आसानी से रोज पैसे कमा सकते हैं। आप अपने मोबाइल या कैमरे से कुछ अच्छी फोटो कैप्चर करके और उन्हें अनेक फोटो सेलिंग या बाइंग वेबसाइट पर जाकर बेच सकते हैं।

इंटरनेट पर अनेक ऐसी वेबसाइट है, जहां पर आप की फोटो खरीदी जाती है। आप अपनी फोटो वहां पर अपलोड करेंगे तो अनेक यूज़र आपकी उस फोटो को डाउनलोड करना चाहेंगे और जितनी बार कोई उस वेबसाइट से आपकी अच्छी कैप्चर करी गई फोटो को डाउनलोड करेगा तो उसे आपको पे करनी होगी या फिर कंपनी को पे करनी होगी। कंपनी उस फोटो की सेल के अकॉर्डिंग आपको हर बार कमीशन देगी।

रोज पैसे कमाने में यह तरीका काफी मददगार साबित हुआ है, उन लोगों के लिए जिन्हें फोटोग्राफी में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है। वह लोग नेचर की फोटो या फिर दुनिया की ऐसी घटनाओं की फोटो को कैप्चर करते हैं और इन वेबसाइट पर जाकर अपनी फोटो पोस्ट कर देते हैं।

उसके बाद उन्हें वेबसाइट पर आने वाले विजिटर जितनी बार उन फोटोज को डाउनलोड करते हैं। इतनी बार फोटो अपलोड करने वाले को कमीशन मिलता रहता है।

सीपीसी वेबसाइट

अगर आप रोजाना पैसा कमाना चाहते हैं और बहुत कम समय में पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए सीपीसी वेबसाइट काफी फायदेमंद हो सकती हैं। इन वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट बनाकर उनमें दिए गए टास्क को पूरा करके रोजाना 100 से ₹200 कमा सकते हैं।

सीपीसी वेबसाइट क्या है?

सीपीसी का पूरा नाम कॉस्ट पर क्लिक है, ऐसी वेबसाइट इंटरनेट पर काफी संख्या में मौजूद है। इन वेबसाइट पर आपको रजिस्टर्ड करना होता है। उसके बाद इनमें क्लिक करने के टॉप होते हैं। जैसे आपको एक बटन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद टाइमर स्टार्ट होगा।

उसी टाइम तक आपको उस पेज को ओपन रखना होगा, उसके बाद ऑटोमेटिक वह पेज बंद हो जाएगा। आपको इस क्लिक के बदले वह वेबसाइट कुछ पैसे देगी। जैसे पर क्लिक आपको 20 पैसे भी दे सकती है या फिर कुछ वेबसाइट एक रुपए पर क्लिक भी देती है।

ऐसे में आप जितने क्लिक करेंगे, उतने ही आपको पैसे मिलेंगे। आप सी पी सी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं।

 सीपीसी वेबसाइट का नुकसान क्या है?
  • इंटरनेट पर बहुत कम ऐसी वेबसाइट है, जो बहुत ट्रस्ट वाली है। क्योंकि अनेक वेबसाइट यूजर से काम तो करवा लेती है लेकिन पैसे देने के वक्त वह पैसे नहीं देती है। ऐसे में ऐसी वेबसाइट पर आपको तभी काम करना चाहिए जब उसके अकॉर्डिंग आपको पूरी जानकारी हो।
  • अक्सर ऐसी वेबसाइट कुछ वायरस भी रखती है और जैसे ही हम टास्क को पूरा करने के लिए बटन पर क्लिक करते हैं तो वे वायरस कंप्यूटर हमारे सिस्टम में डाउनलोड हो जाता है। उसके बाद वह हमारे कुछ डाटा भी चोरी कर सकता है। लेकिन जरूरी नहीं है कि सभी सी पी सी वेबसाइट ठगी करने वाली हो बहुत सी ऐसी वेबसाइट है, जो क्लिक के बदले पैसे देती है।
  • सीपीसी वेबसाइट पर काम करने से पहले आपको उसकी विश्वसनीयता चेक करनी चाहिए। आपको उसके रिव्यू पढ़ने चाहिए और यूट्यूब, क्योरा इत्यादि पर सवाल करके भी उस वेबसाइट के बारे में पूछना चाहिए।

यह भी पढ़े: सीपीसी वेबसाइट से रोजाना पैसे कमाए?

FAQ

क्या यूट्यूब पर पहले दिन की कमाई शुरू की जा सकती है?

नहीं, यूट्यूब पर आप पहले दिन से कमाई शुरू नहीं कर सकते हैं। हालांकि आपके पास कुछ सब्सक्राइब जो जाने के बाद आप अपनी वीडियो में स्पॉन्सर एड लगाकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए हमें कौन सी वेबसाइट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना चाहिए?

अगर आप कोई प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं तो आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या फिर कोई भी शॉपिंग वेबसाइट जो विश्वसनीय हो उसका एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप होस्टिंग के लिए होस्टगेटर या फिर गोडैडी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।

फेसबुक से हम रोज पैसा कमा सकते हैं?

यदि आपके पास फेसबुक पेज है, उस पर 10000 से भी ज्यादा लाइक है तो आप फेसबुक से रोज पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको in-stream एड जोकि फेसबुक की एक सर्विस है, उसका उपयोग करना होगा। इनमें आपको अपने वीडियो अपलोड करने होंगे अगर आप के वीडियो वायरल होते हैं या फिर बहुत ज्यादा लोग देखते हैं तो उस वीडियो में आपको ऐड दिखाई देंगे। उसी के बदले फेसबुक आपको रोज पैसे देगी।

क्या ब्लॉगिंग से रोज पैसा कमाए गा सकता है?

हम लोग इसे रोज पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन हमने ब्लॉगिंग को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है। क्योंकि पहले दिन से इनकम ब्लॉगिंग में जनरेट नहीं होती है। ब्लॉगिंग के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है, उसके बाद आप रोज पैसे कमाने में सफल होते हैं।

दूध के बिजनेस में नुकसान क्या है?

अगर आप दूर का बिजनेस कर रहे हैं और अचानक दूध किसी कारण फट जाए तो आपको काफी नुकसान हो सकता है, उस वक्त आपको 1 लीटर पर ₹30 से ₹40 का नुकसान हो सकता है। अब आपके पास जितना ज्यादा दूध होगा, आपका नुकसान उतना ही ज्यादा होगा।

लैंग्वेज ट्रांसलेटर के लिए कौन सा भाषा आना जरूरी है?

यदि आप भारत में रहकर लैंग्वेज ट्रांसलेटर का कार्य करना चाहते हैं तो यहां पर भारत के विभिन्न राज्यों में विभिन्न तरह की भाषा बोली जाती है। आपको भारत के विभिन्न भाषाओं में से कोई भी एक भाषा और पूरे भारत में बोली जाने वाली कोमन भाषा यानी कि अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए तो आप इंग्लिश ट्रांसलेटर का कार्य कर सकते हैं।

निष्कर्ष

यहां हमने आपको रोज पैसे कैसे कमाए (Roj Paise Kaise Kamaye) के बारे में बताया है। हमने आपको सभी तरीकों के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी दी है। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें जरूर बताएं और इन तरीकों के बारे में अगर कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिख कर हम से पूछ सकते हैं।

अगर आप इनमें से कोई भी एक तरीका अपनाकर रोज पैसे कमाना चाहते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताएं कि आपको सबसे अच्छा तरीका कौन सा लगा।

यह भी पढ़े

बिना पैसे लगाए बिजनेस कैसे शुरू करें?

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?

कम निवेश में लघु उद्योग कैसे शुरू करें?

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (20+ आसान तरीके)

Leave a Comment