गैस एजेंसी की डीलरशिप कैसे लें? (प्रोसेस, निवेश, मुनाफा, नियम और शर्तें)

Gas Agency Dealership Business in Hindi: हमारे देश में ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं, जो अपनी नौकरी से बिल्कुल भी खुश नहीं है। ऐसे में बहुत से लोग खुद का व्यापार शुरू करने में भी ज्यादा रुचि रखते हैं, जिनके अंतर्गत वह अपना खुद का काम शुरू कर सकते है।

ऐसे में अगर आप एलपीजी गैस की डीलरशिप का काम शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। आज हमारे देश में एलपीजी गैस के डीलरशिप की मांग बहुत अधिक हो रही है। आज के समय में और आने वाले समय में गैस की मांग बहुत अधिक रहेगी।

गैस एजेंसी डीलरशिप लेकर न केवल आप साल भर की अच्छी कमाई कर सकते हैं बल्कि यह व्यापार ऐसा है, जो ना तो कभी बंद होता और ना ही खत्म किया जा सकता है। इस व्यवसाय में किसी प्रकार की कोई नुकसान का भी खतरा नहीं होता है।

Gas Agency Dealership Business in Hindi
Image: Gas Agency Dealership Business in Hindi

इस व्यापार के अंतर्गत सिर्फ थोड़ी देखभाल और रखरखाव की जरूरत होती है। इसकी डिमांड कभी खत्म होने वाली नहीं होगी। ऐसे में आप एलपीजी गैस की डीलरशिप लेकर अच्छे पैसे कमा सकते है, यह बहुत मुनाफे वाला व्यापार है। आइए जानते हैं भारत में गैस एजेंसी की डीलरशिप कैसे ली जाती है।

गैस एजेंसी की डीलरशिप कैसे लें? (प्रोसेस, निवेश, मुनाफा, नियम और शर्तें) | Gas Agency Dealership Business in Hindi

Table of Contents

भारत में बढ़ती हुई गैस एजेंसियों की मांग

आज के समय में गैस एजेंसी की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि गैस और चूल्हे का प्रयोग लगभग हर घरों में किया जाता है। सरकार के द्वारा गैस एजेंसी खुल जाने से सबसे बड़ा फायदा महिलाओं को हुआ, क्योंकि उन्हें चूल्हे से निकलने वाले धुएं महिलाओं के स्वास्थ्य पर बहुत ही गहरा प्रभाव डालता था।

इसीलिए गैस एजेंसियों की मांग महिलाओं के कारण दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और गैस एजेंसी का काम साल के 365 दिन होता हैं और यह बिजनेस ऐसा माना जाता है, जो कि कभी बंद नहीं होगा।

इसलिए अगर आप गैस एजेंसी का बिजनेस करना चाहते है, तो यह बिजनेस आप सभी लोगों के लिए बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी लेकर आता है। आप इस बिजनेस के जरिए बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है।

गैस एजेंसी लेने के लिए रिक्वायरमेंट

अगर आप गैस एजेंसी की डीलरशिप लेना चाहते है तो उसके लिए आपको कुछ रिक्वायरमेंट की आवश्यकता पड़ती है। हमने आपको नीचे रिक्वायरमेंट के बारे में कुछ जानकारी प्रदान की है, जिसे आप पढ़ कर बहुत ही आसानी से गैस एजेंसी का डीलरशिप ले सकते हैं।

  • गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए।
  • आपको गैस एजेंसी लेने के लिए आपका एड्रेस प्रूफ दिखाना होता है, जैसे ही राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल इत्यादि इनके जरिए आप डीलरशिप बहुत आसानी से ले सकते है।
  • आपको गैस एजेंसी के लिए पासपोर्ट साइज फोटो देना पड़ता है।
  • आपके पास खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आपके पास गैस एजेंसी संबंधित कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • गैस एजेंसी से संबंधित आपके पास सारी जानकारी भी होनी चाहिए।

यह भी पढ़े: किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले?

भारत की प्रमुख एलपीजी गैस की कंपनियां

वैसे तो हमारे भारत में बहुत जैसी कंपनियां है, जो अपने अपने एलपीजी गैस को मार्केट में सेल करती है। परंतु हम कुछ ऐसी कंपनियों के विषय में बताने वाले हैं, जो अपने डीलरशिप भी प्रोवाइड करती है।

  • एचपी गैस
  • सुपर एलपीजी गैस
  • भारत गैस
  • गो गैस
  • इंडेन गैस
  • रिलायंस एलपीजी गैस
  • सीएससी एलपीजी

गैस एजेंसी की डीलरशिप क्या होती है?

किसी भी गैस की सप्लाई करने के लिए व्यक्ति के पास में उसका लाइसेंस या डीलरशिप का होना जरूरी होता है। इसके अलावा कानूनी तौर से किसी कंपनी के साथ आपकी डीलरशिप है, उसका भी प्रूफ होना बहुत जरूरी होता है। उसके बाद ही गैस एजेंसी की सप्लाई आप कर सकते है। यही गैस एजेंसी की डीलरशिप भी कहलाती है।

जब आपको डीलरशिप मिल जाती है, उसके बाद भी आप जैसे सप्लाई का काम कर सकते है। क्योंकि यह अधिकार आपको कंपनी के द्वारा ही प्राप्त होता है। अगर डीलरशिप नहीं है तो आप सप्लाई भी नहीं कर सकते।

गैस एजेंसी खोलने के लिए जगह

आपको गैस एजेंसी का बिजनेस करने के लिए ज्यादा तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ता है। क्योंकि इस बिजनेस में आपको ऐसी जगह का चयन करना पड़ता है, जहां पर आप गैस एजेंसी से संबंधित अपने सामानों को रख सके और अपने गोडाउन में आप अपने गाड़ी और गैस सिलेंडर रख सके।

गैस एजेंसी का बिजनेस करने के लिए आपके पास एक ऑफिस होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि जो आपको गैस सिलेंडर का आर्डर लेने के लिए और लोगों को नए कनेक्शन देने के लिए कारगर साबित होगा।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप भीड़-भाड़ इलाके से बहुत ही ज्यादा दूर शुरू करें। क्योंकि इस बिजनेस में आपको अपने बिजनेस के बारे में प्रचार करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

गैस सिलेंडर एक बहुत ही ज्यादा ज्वलनशील है और यदि कभी ऐसी स्थिति आती है, कि वहां आग लगती है तो आसपास के इलाकों में बहुत ही भारी नुकसान हो सकता है।

यह एक ऐसा बिजनेस है कि लोग आपके पास खुद चल कर आ जाते है और आप इस तरीके से इस बिजनेस को करके बहुत ही आसानी से पैसे कमाने का मौका प्राप्त कर सकते हैं।

गैस एजेंसी खोलने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर

गैस के काम को डिस्ट्रीब्यूटर करने वाले गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं। गैस एजेंसी लगभग चार प्रकार के होते है। हमने उन चारों गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर नाम को बताया है, जिसे आप पढ़ कर बहुत ही आसानी से समझ सकते हैं।

  • दुर्गम क्षेत्रों के डिस्ट्रीब्यूटर
  • शहरी क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूटर
  • विशिष्ट प्रकार के ग्रामीण क्षेत्रों के डिस्ट्रीब्यूटर
  • ग्रामीण क्षेत्रों के डिस्ट्रीब्यूटर

डीलरशिप लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें

अगर आप गैस एजेंसी का डीलरशिप लेना चाहते है तो इसके लिए कंपनी की तरफ से कुछ नियम और शर्तें बनाए गए है। डीलरशिप लेने के लिए आपको उन शर्तों का पालन करना होगा, तभी जाकर आप डीलरशिप ले सकते हैं।

तो चलिए अब हम जानते हैं कि आखिर वह नियम और शर्त क्या है, इनके नियम और शर्तें कौन-कौन सी हैं, जिसके बिना हम गैस एजेंसी के डीलरशिप को नहीं ले सकते।

हमने आपको नियम और शर्त के बारे में नीचे पॉइंट के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया है, जिसे आप पढ़ कर उन नियम और शर्तों को जान सकते हैं।

  • अगर आप डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको वहीं पर राशि और विस्फोटक अवधि वहीं पर देना होगा।
  • एग्रीमेंट की अवधि कम से कम 15 साल की होती हैं।
  • डीलरशिप लेने के लिए आपके पास लाइसेंस होना चाहिए, जिसके लिए आप पीएसओ में आवेदन करके लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं और आपके पास लेटर ऑफ टैलेंट का होना भी बहुत ही जरूरी होता है।
  • अगर डीलरशिप को विस्फोटक लाइसेंस प्राप्त हो जाता है तभी जाकर वह गैस एजेंसी का सप्लाई बहुत ही आसानी से कर पाता है।

यह भी पढ़े: भारत में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैसे खोले?

गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए सरकार के बनाएं नियम

एलपीजी गैस का डीलरशिप लेने के लिए सरकार के द्वारा कुछ नियम बनाए गए है। अगर आप एलपीजी गैस की डीलरशिप को लेना चाहते है तो आपको एलपीजी की तरफ से उन नियम को फॉलो करना होगा तभी जाकर आप गैस एजेंसी की डीलरशिप कर पायेंगे।

हमने सरकार के द्वारा गैस एजेंसी का डीलरशिप को लेकर बनाए गए नियमों को नीचे विस्तार पूर्वक बताया है, जिसे आप पढ़ कर बहुत ही आसानी से उन नियमों को फॉलो कर सकते हैं और समझ सकते हैं।

  • डीलरशिप लेने के लिए आपको सबसे पहले भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • डीलरशिप लेने के लिए आप सभी लोगों को कम से कम हाई स्कूल तो पास करना ही होगा।
  • डीलरशिप लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 से 60 साल के बीच में होना चाहिए।
  • अगर आप डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आप पर पुलिस की तरफ से कोई भी एफआईआर नहीं होनी चाहिए।
  • अगर आपके फैमिली में कोई भी व्यक्ति ऑयल मार्केटिंग का काम करता है तो आपको गैस एजेंसी का बिजनेस नहीं प्राप्त होगा।
  • इस बिजनेस को करने के लिए आपके गोदाम में भरपूर जगह होना चाहिए।
  • इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास कुछ स्टाफ होने चाहिए।
  • इस बिजनेस को करने के लिए महिला व पुरुष कोई भी आवेदन कर सकता हैं।
  • अगर आप गैस एजेंसी का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके पास गैस एजेंसी से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

गैस एजेंसी खोलने के लिए जमा सिक्योरिटी

गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए जिस भी कंपनी की आप डीलरशिप लेना चाहते है, वहां पर सिक्योरिटी के लिए कुछ पैसे जमा करवाने होते हैं। इसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार के आवेदन सिक्योरिटी जमा होती है।

जनरल कैटेगरी में आने वाले लोगों के लिए ₹10000 की राशि का भुगतान करना होता है। ओबीसी कैटेगरी वाले व्यक्ति को ₹5000 और एससी एसटी वाले व्यक्तियों के लिए ₹3000 का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

अगर वहीं ग्रामीण क्षेत्र में गैस एजेंसी डीलरशिप की बात की जाए तो जनरल कैटेगरी ₹8000, ओबीसी कैटेगरी में आने वाले को ₹4000 एससी, एसटी कैटेगरी में आने वाले व्यक्ति को ₹2500 का भुगतान करना जरूरी होता है।

गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए बजट (Gas Agency Dealership Investment)

आप चाहे जब कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो यहां पर सबसे ज्यादा आपका बजट मायने रखता है। यदि आप सभी लोग गैस एजेंसी का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप सभी लोगों को इस बिजनेस को लेकर के अपना बजट निर्धारित करना होगा।

अक्सर कई लोगों का सवाल होता है कि शुरू करने के लिए हमारा बजट क्या होना चाहिए तो हम लोगों को बता दे कि यदि आप गैस एजेंसी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा और फिर अपना बजट निर्धारित करना होगा।

  • गैस सिलेंडर की डिलीवरी के लिए साधन
  • इंटीरियर सेटअप के लिए
  • गोदाम ऑफिस बनाने के लिए
  • कर्मचारियों के लिए
  • सिक्योरिटी के लिए
  • डिलीवरी करने वाले लड़के के लिए
  • ऑफिस में आर्डर लेने के लिए लड़के की आवश्यकता

ऊपर जितनी भी चीजें हमने आपको बुलेटिन पॉइंट के अंतर्गत बताई है, वे सभी आपके बिजनेस को शुरू करने के लिए बेहद जरूरी है और इसीलिए आपको इस बिजनेस को करने के लिए इन सभी को ध्यान में रखते हुए अपना बजट निर्धारित करना है।

आप अपने बिजनेस में कहीं और किसी अन्य कारण के लिए पैसे खर्च करें या ना करें। परंतु आपको इन सभी चीजों के लिए पैसे तो खर्च करने ही पड़ेंगे और सबसे बड़ी बात कि यदि आप या बिजनेस करेंगे तो आपको इतना खर्च तो आना ही है।

सरकार के द्वारा गैस एजेंसी के लिए लोन

डीलरशिप करने के लिए अगर आपके पास पैसे नहीं है, तो सरकार आपको डीलरशिप करने के लिए बहुत ही अच्छा अवसर देती है।

यदि आप बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक जाकर गैस एजेंसी स्टार्टअप बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं और जब आप अपने बिजनेस को शुरू कर लेते हैं तब आप इस बिजनेस के जरिए साल के करीबन करोड़ों रूपये कमा सकते हैं।

गैस एजेंसी के जरिए सब्सिडी भी आपको मिल जाती है। तो ऐसे में आप ऐसा करके लोन बहुत ही आसानी से भर सकते है। अगर आप फिर से लोन लेना चाहते हैं तो आपको बहुत ही आसानी से दोबारा लोन सरकार की तरफ से मिल जाती है और यदि आपने अपना पुराना लोन अब तक नहीं भरा है तो आपको दोबारा लोन तो बिल्कुल ही नहीं मिल सकता।

यह भी पढ़े: स्कूल कैसे खोले? (प्रक्रिया, नियम, रजिस्ट्रेशन)

गैस एजेंसी डीलरशिप लेने का प्रोसेस

अगर आप गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऐसे में विज्ञापन, न्यूज़ पेपर और इंटरनेट पर पता कर सकते हैं।

गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के दो प्रोसेस होते है, हमने आपको नीचे उन दोनों प्रोसेस को बताया है। जिसके जरिए आप गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए आवेदन (gas agency dealership apply) कर सकते हैं।

  • ऑफलाइन डीलरशिप
  • ऑनलाइन डीलरशिप

ऑफलाइन डीलरशिप के लिए

अगर आप गैस एजेंसी डीलरशिप को प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिस में जाकर सारे डॉक्यूमेंट आपको वहीं पर जमा करनी होती है।

आपके डॉक्यूमेंट वहीं पर सबमिट भी हो जाती है और वहीं पर आपसे कुछ अदर इंफॉर्मेशन सभी पूछी जा सकती हैं तो आपको उन्हें बताना ही पड़ेगा। अब कुछ दिनों की प्रोसेस होगी, क्योंकि आपके सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करना होता है।

अगर आपका डीलरशिप के लिए सिलेक्शन हो जाता है, तो आपको कंपनी में ही कुछ राशि जमा करनी होती है और तब जाकर आपको डीलरशिप प्रदान की जाती हैं।

ऑनलाइन डीलरशिप के लिए

आज के इस मॉडर्न टाइम में किसी भी चीज के बारे में ऑनलाइन फॉर्म भरना बहुत ही आसान होता है। बस इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस को पूरा करना होता है।

हमने आपको नीचे ऑनलाइन डीलरशिप लेने के लिए कुछ स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है, जिसे आप पढ़ कर बहुत ही आसानी से समझ सकते हो और ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

  • Step 1: सबसे पहले आपको गैस एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Step 2: आपको उसके वेबसाइट को ओपन करना है और होम पेज पर दो ऑप्शन लॉग इन करने के दिखाई देंगे।
  • Step 3: आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और पूछी गई जानकारियों को आपको सही-सही वहीं पर भर देना हैं।
  • Step 4: आपको फॉर्म में नाम, पता, एड्रेस और जिला इत्यादि चीज आपको भरना है और तब जाकर आप सबमिट कर दे।
  • Step 5: आपको जिस जिले की डीलरशिप लेना है, आप उस ऑप्शन को ओपन करके सभी जानकारियां भरनी होगी।
  • Step 6: इतने प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपके नंबर पर या फिर ईमेल आईडी पर आपको कंपनी के तरफ से संदेश मिल जाएगा।
  • Step 7: यदि प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब आपको उस दस्तावेज को भरने के बाद वेरीफाई कर दिया जाएगा।
  • Step 8: जब आप वेरीफाई कर देंगे तब आपको सिक्योरिटी वेब मार्केटिंग रजिस्ट्रेशन की फीस जमा करनी होगी।
  • Step 9: आप इन प्रोसेस को पूरा कर लेने के बाद आपको गैस एजेंसी की डीलरशिप बहुत ही आसानी से प्रदान कर दी जाएगी।

गैस एजेंसी के काम में मिलने वाला मुनाफा (Gas Agency Dealership Profit)

गैस एजेंसी का बिजनेस शुरू कर लेने से आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा होता है। क्योंकि आज हर घरों में गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता है। आइए अब हम सभी लोग जानकारी प्राप्त करते हैं कि आप सभी लोगों को गैस एजेंसी के बिजनेस से कितना मुनाफा प्राप्त हो सकता है।

यदि आपका सिलेंडर 14 किलो वाले वजन का है, तो उस पर ₹61 का प्रॉफिट होता है। वही अगर 5 किलो का आपका सिलेंडर है, तो कंपनी को इसमें ₹30 का प्रॉफिट होता है। इस बिजनेस में और भी खर्चे होते हैं और उनकी खर्चों के जरिए आपको बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट होता है।

जितने आपके ग्राहक होंगे, उतनी ज्यादा सिलेंडर आप सेल कर पाएंगे और कमीशन कमा पाएंगे। आप इस तरीके से गैस एजेंसी में मुनाफा कमा सकते हैं।

भारत की प्रमुख गैस एजेंसी की डीलरशिप देने वाली कंपनियां

भारत में बहुत सी एलपीजी गैस कंपनियां हैं, जो अपने डीलरशिप को लोगों तक पहुंचाते हैं और हर एक गांव गांव में अपने प्रोडक्ट को पहुंचा रहे हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं, भारत के कुछ इंपॉर्टेंट एलपीजी गैस कंपनियों के विषय में जो अपने डीलरशिप को प्रोवाइड कर दी हैं।

भारत गैस एजेंसी

भारत गैस एजेंसी की सप्लाई आज हमारे देश में लगभग सभी घरों में होती है। भारत गैस एजेंसी लगभग 4000 से भी ऊपर की गैस एजेंसी की डीलरशिप लोगों को दे चुकी है। आज हमारे देश में भारत गैस के 1280 फ्यूल स्टेशन है, जिसके द्वारा अलग-अलग जिलों में डीलरों के पास गैस की सप्लाई की जा सके ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

यह कंपनी भी लोगों को वर्तमान समय में भी डीलरशिप प्रदान करने के कार्य बहुत अधिक कर रही है। क्योंकि आज हमारे देश में गैस की मांग बहुत अधिक बढ़ती जा रही है। भारत गैस के द्वारा दो प्रकार से डिस्ट्रीब्यूटरशिप दी जाती है। शहरी क्षेत्र के लिए और ग्रामीण क्षेत्र के लिए।

शहरी क्षेत्रों में लागत भी अधिक लगती है और जगह भी अधिक चाहिए होती है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कम लागत में कम जगह में भी काम हो जाता है। भारत गैस की डीलरशिप लेने के लिए शहरी क्षेत्रों में सिक्योरिटी फीस 3₹ लाख से ₹5 लाख तक की देनी पड़ती है।

इसके अलावा गैस एजेंसी से जुड़े हुए सभी कार्यों के लिए 25 से 30 लाख रुपए का इसमें बजट लग जाता है। भारत गैस एजेंसी के व्यापार के लिए आपको 1 महीने में ₹2लाख रुपये तक का मुनाफा आराम से प्राप्त हो सकता है।

यह भी पढ़े: भारत गैस एजेंसी कैसे खोले?

इंडेन गैस एजेंसी (Indane Gas Agency Dealership)

हमारे देश में डेढ़ सौ करोड़ की आबादी में लगभग 146 करोड़ लोग जो एलपीजी गैस का प्रयोग करते हैं। देश में इंडेन गैस की भी बहुत अधिक मांग है तथा इसका उपयोग भी हर घर में किया जाता है। इंडेन गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए लगभग आपको सिक्योरिटी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 4 लाख व शहरी क्षेत्र के लिए 5 लाख रूपये की सिक्योरिटी जमा करवानी होती है।

इसके अलावा इंडियन गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए लगभग 25 हजार से 30 हजार रूपये का खर्चा आ जाता है। इसके अलावा आपको इस कंपनी की गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए महीने में एक लाख से 2 लाख रूपये तक का मुनाफा भी प्राप्त हो सकता है। बाकी आपके सिलेंडर की बिक्री पर निर्भर करता है।

एचपी गैस

अगर आप एचपी गैस का डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एचपी गैस की शुरुआत 1979 में हुई थी और हमारे देश में हिंदुस्तान पेट्रोल का बहुत ही बड़ा बिजनेस है और हमारे देश में एचपी गैस का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा प्रयोग किया जाता है।

अगर आप इंटरनेट पर एचपी गैस के बारे में जानकारी पता करना चाहेंगे तो यह टॉप 3 कम्पनी की लिस्ट में सबसे ऊपर आएगा और यदि आप इस कंपनी को चुनकर यदि आप इनकी सिक्योरिटी भी अगर आप करते हैं तो आप महीने के करीबन ₹2 लाख से ₹3 लाख बहुत ही आसानी से कमा लेते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास करीबन 50 लाख रुपए होने चाहिए, तभी जाकर आप इस बिजनेस को कर सकते हैं। अगर आप एक बार इस बिजनेस को शुरू कर लेंगे तो आप महीने के करीबन ₹3 लाख से ₹4 लाख का बहुत ही आसानी से मुनाफा कमा पाएंगे।

गैस एजेंसी की डीलरशिप प्रदान करने वाली अन्य कंपनी

हमारे देश में गैस एजेंसी प्रदान करने वाले कई तरह की कंपनी है। हमने आपको उन कंपनियों के नाम नीचे बताया है, जिसे आप पढ़ कर उन कंपनियों के बारे में जान सकते हैं।

  • रिलायंस गैस
  • गो गैस एलपीजी
  • सुपर गैस एलपीजी
  • आईबीपी गैस

रिलायंस गैस एजेंसी डीलरशिप

अगर आप रिलायंस गैस एजेंसी से के बारे में नहीं जानते है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, जैसे बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए अलग-अलग सिटी में अपने बिजनेस के ब्रांच खुलवा रही है, ठीक उसी प्रकार रिलायंस गैस अलग अलग सिटी में खुद का ब्रांच खुलवा रही है।

अगर आप रिलायंस गैस का बिजनेस करते है, तो इस बिजनेस में आपको बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट होता है, इस बिजनेस को करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो और घर बैठे बहुत ही आसानी से पैसे कमाने का मौका प्राप्त कर सकते हो।

रिलायंस गैस कांटेक्ट नंबर

अगर आप रिलायंस गैस का बिजनेस करना चाहते है तो सबसे पहले आपको उनका कांटेक्ट नंबर पता होना चाहिए या फिर आप इनका नंबर पता करने के लिए रिलायंस गैस एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप वहां से बहुत ही आसानी से नंबर पता कर सकते है।

आप रिलायंस गैस का नंबर अपने नजदीकी ब्रांच से डायरेक्ट कांटेक्ट करके प्राप्त कर सकते है। हालांकि हमने नीचे रिलायंस गैस कम्पनी का नंबर दिया हुआ है, जिस पर आप कॉल करके कंपनी की सारी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

  • 1800223023

फ्रेंचाइजी लेकर एजेंसी कैसे खोलें?

अगर आप गैस एजेंसी का बिजनेस फ्रेंचाइजी लेकर करते हैं तो इसमें आपको कोई भी एक बड़ी कंपनी से संपर्क करना होगा। संपर्क करने के लिए आप कंपनी के ओनर या फिर फ्रेंचाइजी ब्रोकर से संपर्क कर सकते हैं।

जब कंपनी फ्रेंचाइजी आपको दे देती है तो आप बहुत ही आसानी से अपने बिजनेस को शुरू कर सकते है और जब आप एक बार अपने बिजनेस को शुरू कर लेते हैं तो आप बहुत ही ज्यादा पैसा कमाने लगते हैं।

FAQ

भारत में गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए क्या कहीं भी आवेदन किया जा सकता है?

जी हां।

गैस एजेंसी के व्यापार में प्रति 1 सिलेंडर पर कितने रुपए का मुनाफा मिल सकता है?

5kg के सिलेंडर पर 30 से 40 रुपये का और 14 kg पर 60 रुपये का।

गैस कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए कितने रुपए का बजट लग जाता है?

25 से 30 लाख रुपये।

गैस कंपनी की डीलरशिप के लिए किस तरह से पता लगता है?

समाचार पत्रों के विज्ञापनों के द्वारा या फिर ऑनलाइन गैस कंपनी की वेबसाइट के द्वारा।

गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए कितना मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है?

2 लाख या उससे भी अधिक।

एचपी गैस का क्या नाम हैं?

एचपी गैस का नाम ज्वलनशील वायु है और इसकी खोज 1976 में हेनरी केवेण्डिस द्वारा की गई थी।

गैस कितने प्रकार के होते हैं?

गैस मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं, प्राकृतिक और की कृतिम।

निष्कर्ष

भारत में सभी क्षेत्रों में बढ़ती हुई गैस की मांग को देखते हुए आज के समय में गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने में बहुत मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है। इस व्यापार के लिए ज्यादा प्रचार की भी जरूरत नहीं होती है और डीलरशिप मिलने के बाद इसको आप कहीं पर भी खोल सकते है।

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले (Gas Agency Dealership Business in Hindi) के बारे में और गैस एजेंसी में कमाई के बारे में जानकारी पसंद आई होगी। गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए आवेदन किस तरह से किया जाता है इसके बारे में हमने आपको किस आर्टिकल में बताया है।

आपको यह लेख कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

कोका कोला एजेंसी (डीलरशिप) कैसे लें?

गोबर गैस प्लांट कैसे लगाए?, पूरी जानकारी

रिलायंस फ्रेश सुपरमार्केट फ्रैंचाइज़ी कैसे ले?

कोई भी सीमेंट की डीलरशिप कैसे लें?

Leave a Comment