Home » फ्रैंचाइज़ी » अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी कैसे ले?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी कैसे ले?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप का बिजनेस एक काफी अच्छा और फायदेमंद बिजनेस होता है। यदि आप इस कम्पनी के साथ जुड़कर बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए फायदे वाली बात है।

UltraTech-Cement-Dealership-in-Hindi
Image: ultratech cement agency kaise le

यहां पर अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं। इस लेख में अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी कैसे ले (ultratech cement agency kaise le), अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रकार, अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कीमत, एजेंसी कांटेक्ट नंबर, निवेश, प्रॉफिट और मार्जिन आदि के बारे में विस्तार से बताया है।

Table of Contents

अल्ट्राटेक कम्पनी के बारे में सामान्य जानकारी

कम्पनी का नामअल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड
स्थापना वर्ष1983
राष्ट्रीयताभारतीय
प्रमुख व्यक्तिके. सी. झंवर, प्रबंध निदेशक
मुख्यालयमुंबई, महाराष्ट्र
पुराना नामएलएंडटी सीमेंट
कांटेक्ट नंबर18002103311
संगठनआदित्य बिड़ला समूह, ग्रासिम इंडस्ट्रीज
कर्मचारियों की संख्या22,000
वेबसाइटultratechcement.com

अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी कैसे ले? (Ultratech Cement Agency Kaise Le)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी के लिए सबसे पहले अल्ट्राटेक सीमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ultratechcement.com
  • वेबसाइट के ओपन होते ही होम पेज पर आपको Get In Touch का ऑप्शन दिखेगा, जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में देस्ख सकते हैं। उस पर क्लिक करें।
Get In Touch
Get In Touch
  • जब आप Get In Touch पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें एक फॉर्म होगा। यह अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के लिए फॉर्म है, जिसमें नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड जैसी जानकारी पूछी जाएगी।
ultratechcement
ultratechcement
  • नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड के नीचे Choose Your Category का आप्शन होगा। इसमें Request For Dealership/Retailership के आप्शन का चयन करना होगा।
ultratech cement agency
ultratech cement agency
  • Request For Dealership/Retailership पर क्लिक करेंगे तो आगे Choose Your Subcategory का आप्शन आएगा, जिसमें Cement का चयन करना है। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रहा है।
cement dealership
cement dealership
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद एक बार पुनः जानकारी को चेक कर लें, जिससे आगे कोई प्रॉब्लम नहीं आये। इतना करने के बाद सबसे नीच Submit का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है।
ultratech cement dealership

यहां प्रोसेस का आधा भाग पूरा पूरा हो जाता है। इसके बाद यदि कंपनी को आपके लोकेशन पर डीलरशिप की शुरुआत करनी होगी तो कंपनी आपसे खुद कांटेक्ट करेगी।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि।
  • एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल इत्यादि।
  • परसनल डॉक्यूमेंट: बैंक अकाउंट पासबुक, फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, फोन नंबर इत्यादि।
  • फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट
  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन
  • प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट
  • TIN नंबर

यह कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट, रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस होते हैं, जिन्हें प्राप्त करने के बाद आप इस बिजनेस को निश्चित रूप से कानूनी तौर पर कर सकते हैं।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के प्रकार

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के बिजनेस के अंतर्गत तीन प्रकार की सीमेंट की डील की जाती है, जोकि है:

  1. ग्रे सीमेंट
  2. वाइट सीमेंट
  3. रेडी मिक्स कंकरीट सीमेंट

इन्हीं तीन तरह के सीमेंट का इस्तेमाल अल्ट्राटेक कंपनी अपने बिजनेस के अंतर्गत करती है। आप इन तीनों में से किसी भी सीमेंट के लिए डीलरशिप का कार्य करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

बिरला सीमेंट डीलरशिप कैसे प्राप्त करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

अल्ट्राटेक कम्पनी की टर्म्स एंड कंडीशनस

किसी भी कंपनी के डीलरशिप को लेने से पहले उस कंपनी द्वारा कुछ टर्म और कंडीशन तय किए गए होते हैं और उसी के अनुसार वह किसी को भी अपने कंपनी की एजेंसी देती है। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की भी निश्चित टर्म्स एंड कंडीशनस है, जो निम्न है:

  • आवेदक 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • सीमेंट बिजनेस की सामान्य जानकारी होनी आवश्यक है।
  • आवेदक पर किसी भी प्रकार का क्रिमिनल केस नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आवश्यक निजी कागजात होने जरूरी है।
  • कम्पनी एक ही एरिया में दो डीलरशिप नहीं देती फिर भी आप कोशिश कर सकते हैं।

अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी के लिए वाहन की जरूरत

अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी खोलने के बाद आपको कस्टमर के घर तक सीमेंट पहुंचाने के लिए एक वाहन की जरूरत पड़ेगी। वाहन से सीमेंट पहुंचाने का जो भी खर्चा आता है, उसका कस्टमर अतिरिक्त चार्ज भी देता है।

वाहन खरीदने के लिए भी 6 से 7 लाख रूपये की लागत लग सकती है। किसी सेकंड हैंड वाहन को भी खरीद सकते हैं।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने का खर्चा

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने का कोई अलग से खर्चा नहीं लगता है। हालांकि यह एक ब्रांडेड कंपनी है, इसीलिए आपको इस कंपनी की एजेंसी लेने से पहले सिक्योरिटी मनी के रूप में कुछ पैसे जमा करने पड़ते हैं।

अल्ट्राटेक कंपनी किसी भी व्यक्ति को दो प्रकार की डीलरशिप देती है पहला व्यक्तिगत डीलरशिप और दूसरा यूनिट डीलरशिप। दोनों ही प्रकार के डीलरशिप के लिए सिक्योरिटी मनी अलग-अलग जमा करनी पड़ती है। हालांकि वह पैसा कहीं नहीं जाता, आपको वापस मिल जाता है।

इस सिक्यूरिटी मनी को जमा करने पर कंपनी एजेंसी खोलने का अप्रूवल देती है। बाद में कंपनी के तरफ से जमा सिक्योरिटी मनी ब्याज सहित वापस दे दी जाती है और इतने ही पैसे का आपको वह सीमेंट भी दे देती है।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने की सिक्योरिटी मनी लगभग 2 से ढाई लाख हो सकती है। फिर भी इससे संबंधित और भी जानकारी लेने के लिए आप इस कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के लिए लोकेशन

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप बिजनेस के लिए आपको एक बेहतर लोकेशन का चयन करना होता है, जहां पर ट्रांसपोर्ट से जुड़ी हुई सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हो।

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको कम से कम 1000 से 1500 स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता होती है, जिसमें से आपका 150 से 200 स्क्वायर फीट में एक ऑफिस हो और 800 से 1000 स्क्वायर फीट में एक गोडाउन हो।

आपके बिजनेस के अंतर्गत कम से कम इतनी जमीन मौजूद होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 5000 सीमेंट बैग कास्ट ऑफ रखा जा सके।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप बिजनेस के लिए स्टाफ

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप बिजनेस एक बड़े स्तर से शुरू किया गया बिजनेस होता है तो आपको इस बिजनेस को करने के लिए थोड़े बहुत स्टाफ मेंबर की आवश्यकता पड़ेगी।

आप इस बिजनेस की शुरुआत कम से कम 2 से 3 स्टाफ मेंबर के माध्यम से कर सकते हैं और फिर जैसे जैसे आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होती जाएगी वैसे वैसे आप स्टाफ मेंबर की मात्रा बढ़ाकर अपने बिजनेस को सफल बना सकते हैं।

यह स्टाफ मेंबर आपके बिजनेस के अंतर्गत होने वाले सभी तरह के कामों में आपकी सहायता करेंगे और आपके बिजनेस को सफल बनाने में योगदान देंगे।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप बिजनेस में लगने वाली लागत

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज जमीन की आवश्यकता होती है और इस बिजनेस में होने वाले मेन खर्चे में जमीन का खर्चा शामिल होता है।

यदि आपके पास पहले से ही एक अच्छा खासा जमीन मौजूद है तो आप के लिए इस बिजनेस में लगने वाली लागत और भी कम हो सकती हैं और जमीन के साथ साथ आपको इस बिजनेस को करने के लिए गोडाउन, एक ऑफिस और स्टाफ मेंबर की भी आवश्यकता होती है।

कुल मिलाकर के आपके इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए कम से कम 55 से 60 लाख रुपए तक की लागत लग सकती है।

जमीन35 लाख से 40 लाख रुपए
गोडाउन और ऑफिस2 लाख से 5 लाख रुपए
स्टाफ मेंबर का पेमेंट20 हजार से 50 हजार
सिक्योरिटी पेमेंट2 लाख से 2.5 लाख रुपए
माल (सीमेंट)5 लाख से 10 लाख रुपए
अन्य खर्चा (बिजली, पानी इत्यादि)5 लाख से 1.5 लाख रुपए

यह बिजनेस करने शुरू करने का शुरूआती खर्चा होगा। यह सभी अनुमानित खर्चा है। यह कुछ कम या ज्यादा हो सकता है, जो कि आपके क्षेत्र पर निर्भर करता है।

कोई भी सीमेंट की डीलरशिप कैसे लें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप बिजनेस में प्रॉफिट

अल्ट्राटेक सीमेंट एक फेमस ब्रांड है तो आपको इस के प्रोडक्ट को बेचने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी और ज्यादा कस्टमर ढूंढने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि अल्ट्राटेक सीमेंट एक भरोसेमंद और जानी-मानी कंपनी है, जिसका इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर कोई करता ही है।

यही कारण है कि इस बिजनेस की शुरुआत करने में आपको ज्यादा घाटा होने का चांसेस नहीं होता है। क्योंकि इस बिजनेस के अंतर्गत बेचे जा रहे प्रोडक्ट पर पहले से ही हर बोरी पर कम से कम 10 से 15 रुपए का प्रॉफिट मार्जिन दिया हुआ होता है।

ऐसे में यदि आप जितनी ज्यादा अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरी को बेचेंगे, आपको उतना ही ज्यादा मुनाफा होगा। कहने का मतलब यह है कि आप यदि एक दिन में अल्ट्राटेक सीमेंट के 100 बोरी भी बेचते हैं तो आपको कम से कम ₹1000 से लेकर के 1500 रुपए तक का मुनाफा हो सकता है।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप बिजनेस के लिए मार्केटिंग

अल्ट्राटेक सीमेंट एक जानी मानी और भरोसेमंद कंपनी है। आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो इस कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। तो आपको इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए ज्यादा मार्केटिंग करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

यदि आप इस बिजनेस के लिए मार्केटिंग नहीं करते हैं तो भी आपका बिजनेस काफी अच्छा चल सकता है। परंतु फिर भी यदि आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आज के समय में इस्तेमाल होने वाले मार्केटिंग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि पोस्टर, बैनर, न्यूज़पेपर, टीवी चैनल, ऑनलाइन वेबसाइट, सोशल मीडिया ऐप इत्यादि।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप संपर्क नंबर

यदि आपको अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी से सम्पर्क करना है तो आप पंजीकृत कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं, अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी कांटेक्ट नंबर और पता निम्न है:

“बी” विंग, 2 फ़्लोर, अहुरा सेंटर, महाकाली केव्ज़ रोड,
अंधेरी(पूर्व), मुंबई- 40003

  • CIN: L26940MH2000PLC128420
  • +91-2266917800
  • +91-22-66928109
  • www.ultratechcement.com
  • 18002103311

निष्कर्ष

यहां पर अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे ले (ultratech cement agency kaise le) के बारे में विस्तार से जानकारी शेयर की है। उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स म जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

101+ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज, जिससे आपकी कमाई होगी दोगुनी

कील बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

वेयरहाउस बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment