Readymade Garments Business Plan in Hindi: आज हम आपको बताने वाले हैं, ऐसे बिजनेस आइडिया के विषय में जो कि भारत में बहुत ही ज्यादा तेजी से विकसित होता जा रहा है। आज हम आपको बताने वाले हैं, रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोलें के बिजनेस के बारे में।
यह एक ऐसा व्यापार है, जिसमें आप काफी अच्छी खासी मार्जिन रखकर सेल कर सकते हैं और यह लाभ का बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान कर रहा है। परंतु यह बिजनेस ऐसा नहीं है कि आप कम पैसों में इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
आपको कपड़े के बिजनेस (Kapde Ka Business) को शुरू करने के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। क्योंकि आपको अपने शॉप पर अनेकों प्रकार की वैराइटीज के कपड़े रखने पड़ेंगे ताकि आपके ग्राहकों को जल्द से जल्द उनकी वैराइटीज और उनके पसंद के अनुसार कपड़े मिल सके।
इस बिजनेस में आपको मेहनत करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती। बल्कि आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए और सुचारू रूप से चलाने के लिए दिमाग का उपयोग करना बहुत ही आवश्यक होता है।

आज आपको हमारे द्वारा लिखी गई इस महत्वपूर्ण लेख रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें? (Readymade Garments Business Plan in Hindi) में जानने को मिलेगा कि रेडीमेड गारमेंट बिजनेस क्या है?, रेडीमेड गारमेंट बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स, रेडीमेड गारमेंट बिजनेस में ध्यान रखने योग्य बातें, रेडीमेड गारमेंट बिजनेस के लिए जगह का चुनाव, रेडीमेड गारमेंट बिजनेस के मार्केटिंग के लिए किन बातों का ध्यान रखना है, इस बिजनेस में आने वाला खर्च, कपड़े की सेलिंग प्राइस पर कितनी मिल सकती है, मार्जिन इस बिजनेस के लाभ और हानियां इत्यादि।
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें? (प्रकिया, निवेश और मुनाफा) | Readymade Garments Business Plan in Hindi
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस क्या है?
यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है। आपको केवल इस बिजनेस शुरू करने एवं सुचारू रूप से चलाने के लिए दिमाग का उपयोग करना होता है।
आप अपने इस बिज़नेस में वर्कर्स को रखकर उनसे काम करवा सकते हैं और बैठे-बैठे ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। आपको कपड़े के बिजनेस में काफी ज्यादा लाभ हो सकता है, यदि आपका बिजनेस अच्छे तरीके से चलता है तो।
आपको इस बिजनेस में रेडिमेंट अर्थात पहले से ही बने कपड़े को खरीद कर अपने स्टोर पर रखकर दूसरों को बेचा जाता है। ऐसा बिजनेस प्रक्रिया को रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कहा जाता है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अनेकों बातों का ध्यान रखना होता है। आपको विशेष रूप से कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है, जिनके माध्यम से आपको लाभ होते हैं।
यदि आप अपने कस्टमर्स को संतुष्ट करते हैं, तब ही आपके कस्टमर आपके पास वापस आएंगे। अन्यथा अपने कस्टमर्स को अपनी सर्विस से संतुष्ट नहीं कर पाते तो आपके कस्टमर एक बार के बाद दोबारा कभी नहीं आएंगे। इस बिजनेस की सबसे खास बात यह होती है कि आपको इस पर लगभग 40% से 50% तक का मार्जिन मिल जाता है।
यदि आपको लगता है कि दुकानदार आप सभी को सस्ते में ही प्रोडक्ट दे रहे हैं तो यह बिल्कुल भी गलत है। वह जब तक 30% से 50% तक मार्जिन नहीं रख लेते आपको कपड़े देते ही नहीं हैं।
रेडीमेड गारमेंट बिकने की संभावना
आप आजकल का माहौल तो देख ही रहे हैं, शहरीकरण काफी ज्यादा बढ़ रहा है। गांव हो या शहर आज के समय में हर कोई फैशन को काफी ज्यादा फॉलो करता है। आए दिन बाजार में नए-नए कपड़ों के ट्रेंड आते ही रहते हैं। इस कारण दिन प्रतिदिन रेडिमेड गारमेंट की काफी ज्यादा मांग बढ़ रही है।
वैसे भी कपड़े तो दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कपड़े किसी भी राष्ट्र, राज्य या किसी भी क्षेत्र विशेष की संस्कृति का प्रतीक है। हर राज्य और क्षेत्रों में कपड़े पहनने की अपनी अपनी शैली होती है। लेकिन फैशन तो हर कोई फॉलो करता है।
इस कारण आजकल रेडीमेड गारमेंट उद्योग काफी ज्यादा गतिशील हो चुका है। इसमें कोई शक नहीं है कि यदि आप रेडीमेड गारमेंट के व्यवसाय को शुरू करते हैं तो आप काफी ज्यादा इसमें मुनाफा कमा सकते हैं और लंबे समय तक चलने वाला व्यवसाय भी है।
यह भी पढ़े: कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें?
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
रेडीमेड कपड़े (Readymade Kapde) के बिजनेस में आपको प्रोडक्ट खरीदने के बाद किसी अन्य सेलर को होलसेल रूप में नहीं बेचना होता है। आपको इस प्रोडक्ट को अपने स्टोर के माध्यम से अपने फुटकर ग्राहकों को बेचना होता है।
यदि आप अपने प्रोडक्ट को किसी अन्य सेलर को होलसेल रुपए बेचते हैं तो आप उस पर कोई भी मार्जिन नहीं रख पाएंगे। इसीलिए रेडीमेड गारमेंट बिजनेस को एक लास्ट प्रोडक्ट सेलिंग बिजनेस भी कह सकते है।
यदि आप रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ विशेष टिप्स देना चाहेंगे। भारत में किसी भी प्रकार का कोई भी बिजनेस हो आपको शुरू करने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होता है। ठीक उसी प्रकार आपको रेडीमेड गारमेंट (Readymade Kapde ka Business) शुरू करने के लिए भी कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होता है।
कपड़ो का प्रकार चुने
जब रेडिमेड गारमेंट्स के व्यवसाय को शुरू करने का सोच रहे हैं तो आपको यह भी निश्चित करना होगा कि आप किस प्रकार के कपड़े के स्टोर को खोलना चाहते हैं। बच्चे, पुरुष, महिला सभी के लिए विभिन्न तरह के परिधान मिलते हैं। ऐसे में आपको यह निश्चित करना होगा कि आप इन सभी प्रकार के परिधानों को बेचना चाहते हैं या किसी एक विशेष प्रकार के परिधानों को बेचना चाहते हैं।
कुछ रेडीमेड गारमेंट्स की दुकाने केवल पुरुषों के लिए ही कपड़े बेचती है तो कुछ महिलाओं के लिए या फिर बच्चों के लिए ही बेचती है। हमारी आपसे यही राय है कि यदि आप अपने रेडीमेड गारमेंट्स के व्यवसाय को बहुत छोटे स्तर से शुरु कर रहे हैं तो ऐसे में आपको किसी एक प्रकार के कपड़े का चयन करना ज्यादा अच्छा रहेगा।
लेकिन फिर भी यदि आप सभी के लिए कपड़े बेचते हैं तो सभी लोगों को अलग-अलग लिंग (male/female) एवं अलग-अलग उम्र के हिसाब से कपड़े रखने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाने पड़ेंगे।
सप्लायर का चुनाव करें
रेडीमेड गारमेंट का व्यापार दो तरीके से होता है और उसी के आधार पर आप सप्लायर से संपर्क कर सकते हैं। पहला तो आप किसी भी थोक विक्रेता से संपर्क करके आप कपड़े मंगवा सकते हैं और दूसरा आप खुद की फैक्ट्री खोल सकते हैं, जहां पर विभिन्न तरह के कपड़ों को सील कर उसे बेच सकते हैं।
लेकिन इसमें बहुत ज्यादा पूंजी लगता है, इसलिए शुरुआत में पहले विकल्प का चयन करना सही रहेगा। जब आप रेडिमेड गारमेंट का व्यापार शुरू करते हैं तो आपको सप्लायर से संपर्क बनाने की जरूरत है। एक एरिया में आपको बहुत सारे कपड़े के सप्लायर मिल जाते हैं, जिनसे आप विश्लेषण कर सकते हैं।
ध्यान रहे जब भी आप किसी भी सप्लायर से संपर्क करें तो किसी एक ही सप्लायर से कपड़े मंगवाए। आप दो-तीन और सप्लायर से संपर्क करें और फिर उनके कपड़ों के बीच तुलनात्मक विश्लेषण करें, जिनके कपड़ों की अच्छी क्वालिटी हो आप उन्हें सप्लायर से मंगवा सकते हैं।
कागजी कार्यवाही को सदैव रखे संपन्न
आप किसी भी प्रकार का कोई भी बिजनेस शुरू करने जाएं आप सभी लोगों को उस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले उस बिजनेस से संबंधित कागजी कार्यवाही को पूरी कर लेनी चाहिए। यदि आप ही कागजी कार्यवाही पूरी रहेगी तो आप सभी लोगों को फाइन नहीं भरना पड़ेगा और कभी भी छापेमारी में आपके बिजनेस पर किसी भी प्रकार का कोई आंच नहीं आ पाएगा।
कस्टमर्स को करें टारगेट
आप इस बिजनेस में अपने कस्टमर्स को डायरेक्ट सर्व करते हैं। अतः हम आपको इस बिजनेस की परिभाषा देकर समझाना चाहते हैं कि ऐसे बिजनेस को क्या कहते हैं? ऐसे बिजनेस जिसे आप डायरेक्ट अपने कस्टमर को सर्व करें, उस बिजनेस को बी2सी बिजनेस कहा जाता है।
आपको अपने शुरुआती समय में कस्टमर्स को टारगेट करना होता है कि कौन कस्टमर आपके यहां से रेगुलर वस्तुएं लेकर जाता है और कौन कस्टमर कहीं ना मिलने पर वस्तुएं लेता है। यदि आपका कोई पुराना कस्टमर है तो आप उससे कुछ बड़ा कर ले सकते हैं। परंतु जो नया कस्टमर है, आप उसे अपना रेगुलर कस्टमर बनाने के लिए उसे कुछ कम कीमतों में कपड़े दें ताकि वह वापस दोबारा आए।
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस में ध्यान रखने योग्य बातें
यदि आप रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे बताया गया कुछ महत्वपूर्ण चरणों का पालन करें।
- आप सदैव अपने बिजनेस को अच्छा एवं सुगमता पूर्वक चलाने के लिए अपने ग्राहकों से प्रेम पूर्वक बातें करें।
- ग्राहकों को सदैव करे संतुष्ट ताकि वह बार-बार आपके स्टोर पर आए और कपड़े खरीदें। एक कोई भी ग्राहक आप से संतुष्ट रहता है तो वह आपके पास बार-बार अवश्य आएगा, जब भी उसे जरूरत होगी।
- नए कस्टमर से सदैव प्रेम पूर्वक बातें करें और उन्हें कपड़े कुछ कम कीमतों में दें।
- बिजनेस शुरू करने से पहले कागजी कार्यवाही को बड़ी ही ध्यान पूर्वक से पूरा कर लें।
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने मार्केट में अच्छी तरह से रिसर्च करने की किस क्वालिटी और डिजाइन के कपड़े ज्यादा बिक रहे हैं।
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस को शुरू करने के लिए जगह का चुनाव
यदि आप रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस एक होलसेलर की तरह शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए जगह कोई भी मायने नहीं रखती। आप किसी भी जगह इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अपने बिजनेस का प्रचार-प्रसार करने के बाद अपने प्रोडक्ट्स को किसी भी सेलर्स को बड़ी आसानी से कहीं भी और कभी भी सेल कर सकते हैं। बस आप के कपड़ों की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
यदि आप यह बिजनेस रिटेल स्टोर के रूप में शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए जगह बहुत ही ज्यादा मायने रखती है। आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मार्केट में एक ऐसी जगह की तलाश करनी है, जहां पर ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह हो और जहां पर ज्यादा लोगों का आवागमन हो।
यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होगा कि आप अपने इस बिजनेस को मार्केट में चौराहे के पास स्थित करें। इससे यह होगा कि आपके रेगुलर ग्राहक तो आपके पास आएंगे ही इसके साथ-साथ आपको अन्य नए-नए ग्राहक भी मिलेंगे।
रेडीमेड कपड़े की दुकान का फर्नीचर
रेडीमेड कपड़े की दुकान खोल रहे हैं तो फर्नीचर काफी ज्यादा मायने रखता है। दरअसल दुकान का फर्नीचर अच्छा हो तो ग्राहक उस दुकान के प्रति ज्यादा आकर्षित होता है। रेडीमेड कपड़े की दुकान को एक आकर्षक लुक देना काफी ज्यादा जरूरी है अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए।
कपड़े की दुकान में आपको सबसे पहले तो एक लंबा काउंटर बनाने की जरूरत है, जहां पर आप ग्राहकों को कपड़ा आसानी से दिखा सके। यदि आप सारी भी बेच रहे हैं तो फिर आप एक बेड भी लगवा सकते हैं, जिस पर मोटा गद्दा होना जरूरी है। उस पर ग्राहकों को बिठाकर अच्छे से सारी दिखा सकते हैं। यह चीज आपको काफी दुकानों में देखने को मिलेगी।
उसके बाद ध्यान रहे कि आप अपने दुकान में एक चेंजिंग रूम भी जरूर बनवाएं ताकि ग्राहक कपड़े चेंज करके देख सके कि वह कपड़ा उन्हें फिट हो रहा है या नहीं। इसके साथ ही आपके दुकान में एक शीशा भी होना जरूरी है, जिसमें ग्राहक कपड़े पहन के देख सके।
आपको समझ में नहीं आ रहा है कि किस तरीके से आपको अपने दुकान का लुक देना चाहिए तो आप अपने आसपास एरिया के दूसरे रेडीमेड कपड़ों की दुकानों का भी विश्लेषण कर सकते हैं, उनके फर्नीचर की डिजाइन देख सकते हैं।
इसके साथ ही आप जिस भी फर्नीचरिंग करने वाले से फर्नीचर करवाते हैं, वह भी आपको ऑप्शन देता है। इसमें आप अपने पसंद के अनुसार अपने दुकान को लूक दे सकते हैं।
आवश्यक स्टाफ
रेडीमेड गारमेंट के व्यवसाय में आपको स्टाफ नियुक्त करना ही पड़ेगा यह जरूरी नहीं है। जब आप एक छोटा सा स्टोर खोल रहे हैं तो आप खुद भी मैनेज कर सकते हैं। लेकिन जब आपको लग रहा है कि आपके कपड़े की बिक्री ज्यादा हो रही है और अब आपको मैनेज करने में दिक्कत हो रहा है तो आप स्टाफ को नियुक्त कर सकते हैं।
दरअसल कपड़े के व्यवसाय में आपको बार-बार कपड़े घड़ी करना पड़ता है, फिर कपड़े को खोल कर ग्राहकों को दिखाना पड़ता है। ग्राहक एक कपड़ा पसंद करेगा लेकिन आपको सेंकडो कपड़े खोल कर दिखाना होगा। दुकान में एक भी स्टाफ हो तो काफी मदद मिल जाती हैं।
यदि आप अपने रेडिमेड गारमेंट के व्यवसाय को फैलाना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टाफ की जरूरत पड़ेगी। आप एक कुशल स्टाफ को ही नियुक्त करें, जिन्हें समय के साथ बदलने वाले कपड़े के ट्रेंड, फैशन इत्यादि का अच्छा ज्ञान हो और वह ग्राहकों से अच्छी तरीके से बात कर सके।
क्योंकि ग्राहकों को जितना अच्छे से ट्रीट करेंगे, कपड़े और फैशन के बारे में बताएंगे, वे कुछ नहीं ज्यादा आकर्षक होंगे और फिर उनके द्वारा कपड़े खरीदने की संभावना बढ़ जाती है।
यह भी पढ़े: Resell कपड़े का बिज़नेस कैसे करें?
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस की मार्केटिंग के लिए किन बातों का ध्यान रखें?
यदि आप रेडिमेंट गारमेंट बिजनेस की मार्केटिंग के विषय में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि आप इस बिजनेस की मार्केटिंग बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। रेडीमेड गारमेंट बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए नीचे कुछ बहुत ही आसान टिप्स बताए गए हैं।
- आप अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन भेजने के साथ-साथ ऑनलाइन तरीके से भी बेच सकते हैं। आपको अपना स्टोर स्थापित कर लेना है और स्टोर साबित करने के बाद बेस्ट क्वालिटीज के कपड़े को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करने हैं।
- यदि आपका रंग रूप एवं शारीरिक बनावट अच्छी है तो आप अपने कपड़े को पहन कर मॉडल की तरह उसका अच्छे तरीके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके बिजनेस में और भी ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिल सकता है।
- आप अपने बिजनेस को लोकल टीवी चैनल और रेडियो पर विज्ञापन के द्वारा प्रसारित कर सकते हैं।
- आप चाहे तो अपने बिजनेस को न्यूज़ पेपर में विज्ञापन के माध्यम से छपवा सकते हैं और चाहे तो अपने शॉप का शुरुआती समय में पंपलेट भी बटवा सकते हैं, जिससे लोगों को आपके इस स्टोर के विषय में पता चल सके।
- यदि आपका यह बिजनेस नया है तो आप सभी लोग अपने इस स्टोर पर नए-नए ऑफर के साथ कपड़े को बेचे ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा आपके शॉप की तरफ आकर्षित हो सके।
रेडीमेड गारमेंट के व्यवसाय को ऑनलाइन शुरू करना
आज का समय डिजिटल का समय है। आजकल सारी चीजें ऑनलाइन हो गई है और ऑनलाइन लोगों को अपना व्यवसाय चलाने में काफी मदद मिल रहा है। आप किसी भी प्रकार के व्यवसाय को ऑनलाइन मोड में ला सकते। यदि आप रेडीमेड गारमेंट्स का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो इसे ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी शुरू कर दें। इससे आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होगा।
ऑनलाइन तो आप अपने दुकान का प्रचार प्रसार करवा सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही आप ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को बेच भी सकते हैं। अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के बारे में तो आपने सुना ही होगा और आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन कपड़े मंगवाना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें घर तक डिलीवरी मिल जाती है।
ऐसे में आप भी इन इकॉमर्स वेबसाइट की सहायता से अपने रेडीमेड कपड़े को बेच सकते हैं। आप जिस भी इकॉमर्स वेबसाइट पर अपने रेडीमेड कपड़े को बेचना चाहते हैं, उसके सेलर सेंट्रल से आपको जुड़ना होता है, जिसके बाद वहां पर आपके रेडिमेड गारमेंट्स बेचने का आपको परमिशन मिल जाता है।
परमिशन मिलने के बाद आपको कुछ नहीं करना होता है बस आपको अपने सभी रेडिमेड गारमेंट्स के तस्वीरों को उसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपलोड करना होता है और प्रत्येक कपड़े की कीमत लिखनी होती है। उसके बाद कोई भी ग्राहक उस कपड़े को देख ऑनलाइन ऑर्डर जैसे ही करेगा, उस इकॉमर्स वेबसाइट के तरफ से डिलीवरी ब्वॉय आपके दिए गए एड्रेस पर आएगा और उसे आपको आर्डर दिए गए कपड़े को पैक करके देना है।
फिर वही डिलीवरी ब्वॉय ग्राहक के एड्रेस पर उस रेडिमेड गारमेंट को डिलीवर कर देता है। कपड़ा डिलीवरी हो जाने के बाद ई-कॉमर्स कंपनी आपको कुछ प्रतिशत का कमीशन काटकर बाकी पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज देती हैं।
इस तरीके से आपको डिलीवरी ब्वॉय भी हायर नहीं करना पड़ता है ना ही ग्राहकों को जुटाना पड़ता है और आपका प्रोडक्ट भी बीक जाता है। आज के समय में बहुत सारे लोग इसी तरीके से अपने प्रोडक्ट को बेच रहे हैं। आप भी ऑनलाइन मोड में अपने रेडीमेड गारमेंट के व्यवसाय को काफी ज्यादा ग्रो कर सकते हैं।
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें?
यदि आप रेडीमेड गारमेंट बिजनेस की दुकान खोलना चाहते हैं तो आप सभी लोगों के लिए हमारा यह लेख बहुत ही ज्यादा लाभकारी सिद्ध होने वाला है। रेडीमेड गवर्नमेंट बिजनेस शुरू करने के टिप्स नीचे निम्नलिखित दिए गए हैं:
- सबसे पहले आपको अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए मार्केट में उसकी वैल्यू देखनी पड़ेगी।
- यदि उस बिजनेस की वैल्यू मार्केट में अच्छी है तो आप सभी लोग उसी मार्केट में किसी अच्छे से स्थान का चयन करके बिजनेस को शुरू करें।
- बिजनेस के लिए उपयोग इस जगह का चुनाव करने के बाद आप उस बिजनेस के लिए पूंजी निवेश करके उस जगह को अच्छे से लाइटिंग, पंखे, कांच इत्यादि के साथ डेकोरेट करें।
- अब आप अपने स्टोर में अच्छे से अच्छी वैरायटी उसके कपड़े को रखें।
- अलग-अलग वैराइटीज के कपड़े के लिए अलग-अलग काउंटर बनाकर रखें ताकि आपके सभी कपड़े एक में ही मिक्स ना हो जाएं।
- अब आप इस बिजनेस के द्वारा सेलिंग करने के लिए तैयार हैं, अब आप अपना यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस के लिए बनवाएं लाइसेंस
यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने से पहले सबसे महत्वपूर्ण बात है कि क्या आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस बनवाना पड़ेगा?
चूकि यह बिजनेस अलग-अलग तरीके से बधा हुआ है तो आपको अलग-अलग प्रकार के लाइसेंस बनवाने पड़ेंगे, जिनका विवरण नीचे निम्नलिखित है:
- रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस ट्रेड बिजनेस की तरह ही है। अतः आपको ट्रेड लाइसेंस बनवाना पड़ेगा।
- यह ट्रेड लाइसेंस लोकल मुंशी पार्टी के द्वारा जारी किया जाएगा। यदि आपका यह बिजनेस उसी राज्य में परंतु किसी दूसरे शहर में स्थित है तो उसे अलग प्रकार का लाइसेंस बनवाना पड़ेगा।
- आपको जीएसटी भरने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- आपको इस बिजनेस में चार्टर्ड अकाउंटेंट या टैक्स कंसलटेंट के लिए भी रजिस्टर करना पड़ेगा।
- यदि आपका टर्नओवर प्रतिवर्ष लगभग ₹20,00,000 से भी अधिक हो जाता है तो आप सभी लोग जीएसटी के लिए एप्लीकेबल होंगे।
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरू करने में आने वाला खर्च
आपको रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरू करने के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। क्योंकि आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले जमीन की आवश्यकता पड़ेगी। हमारी सलाह यही होगी कि आप शुरुआती समय में जमीन को किराए पर लें, जिसके लिए आपको ₹20000 से ₹25000 खर्च करने पड़ सकते हैं।
यदि आपके पास आपकी खुद की जमीन है तो आपका यह खर्च बच सकता है। अपने स्टोर को अच्छा लुक देने के लिए आप सभी लोगों को कम से कम ₹150000 से ₹20000 खर्च करने पड़ेंगे।
अतः इन सभी क्रियाओं के बाद आपको अपने बिजनेस में अच्छी क्वालिटी के एवं अच्छी अच्छी वैरायटी उसके कपड़े रखने के लिए लगभग ₹40000 से ₹45000 खर्च करने पड़ेंगे। यदि आप अपने शॉप पर वर्कर्स को रखना चाहते हैं तो आपको उन्हें हर महीने 3 से ₹4000 देने पड़ेंगे।
यदि आप तीन वर्कर्स भी रखते हैं तो आपको ₹12000 देने पड़ सकते हैं। इस प्रकार से आपको लगभग ₹1,00,000 से लेकर ₹2,00,000 तक खर्च करने पड़ेंगे।
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस से होने वाला लाभ
इस बिजनेस की सबसे खास बात यह होती है कि आपको इस पर लगभग 40% से 50% तक का मार्जिन मिल जाता है। यदि आपको लगता है कि दुकानदार आप सभी को सस्ते में ही प्रोडक्ट दे रहे हैं, तो यह बिल्कुल भी गलत है, वह जब तक 30 से 40/50% तक मार्जिन नहीं रख ले, आपको कपड़े देते ही नहीं हैं।
अक्सर आपने देखा ही होगा कि दुकानदार आपको कपड़े की प्राइस यदि ₹1500 बताते हैं। यदि आप उनसे पैसे कम करवाते हैं और अपनी एक जिद पर अड़ जाते हैं तो वह आते आते आपको कपड़े ₹1000 में तो दे ही रहते हैं। परंतु क्या आपने सोचा कि उन्होंने इस कपड़े पर इतना पैसा कम क्यों किया?
तो बता दे कि उन्होंने इस कपड़े पर इतने पैसे कम इसलिए किया था कि उन्होंने पहले से ही 40% से 50% तक मार्जिन रख दिया था और उसके बाद आप को और अधिक पैसे बताएं। अतः हमारे कहने का यही अर्थ है कि जिस कपड़े को उन्होंने आपको ₹1000 में बेचा, वही कपड़े उन्हें मात्र ₹500 से ₹600 के मध्य या इससे भी कम में मिले होंगे।
रेडीमेड गारमेंट्स व्यवसाय में जोखिम
ऐसा कोई व्यवसाय नहीं है, जिसमें कोई भी जोखिम नहीं है। चाहे आप कोई भी छोटा व्यवसाय शुरू कर रहे हैं या बड़ा व्यवसाय जोखिम तो हर एक व्यवसाय में होता है। जरूरी नहीं कि हमेशा उसमें आपको फायदा ही होता हैं। कभी-कभी नुकसान भी झेलना पड़ता है। बात रही रेडीमेड गारमेंट्स व्यवसाय की तो इसमें भी काफी जोखिम रहता है।
क्योंकि लोग अलग-अलग मौसम के हिसाब से अलग-अलग कपड़े पहनते हैं। ठंडी के मौसम में गर्म कपड़े काफी ज्यादा मात्रा में बिकते हैं। वहीँ गर्मियों के मौसम में हल्के और कॉटन के कपड़े ज्यादा बिकते हैं।
ऐसे में साल भर कपड़े बेचने के बाद फिर सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़े के स्टोक को निकालना काफी ज्यादा मुश्किल पड़ता है। बहुत बार तो कुछ स्टॉक्स बच जाते हैं। ऐसे में फिर 1 साल का इंतजार करना पड़ता है और फिर दोबारा ठंड आती है तब तक बाजार में नए नए ट्रेंड आ जाते हैं।
ऐसे में बहुत बार पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए ज्यादा डिस्काउंट में कपड़े को बेचना पड़ता है, जिस कारण कई बार नुकसान हो जाता है।
FAQ
₹100000 से लेकर ₹200000 तक
इसके लिए आपको स्थान का चयन करने की कोई आवश्यकता नहीं है, इसके लिए स्थान कोई भी मायने नहीं रखता।
लगभग 40% से 50% तक।
ट्रेड लाइसेंस और यदि होलसेल का बिजनेस है तो ट्रेड लाइसेंस के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन लाइसेंस भी।
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख कपड़े की दुकान कैसे करे? (Readymade Garments Business Plan in Hindi) अवश्य ही पसंद आया होगा और आप सभी लोगों के लिए लाभदायक भी सिद्ध हुआ होगा।
यदि आप सभी लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख वाकई में पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर करें। यदि आपके मन में इसलिए को लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताएं।
यह भी पढ़े
घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? (10+ मुनाफा देने वाले बिजनेस)
घर बैठे सिलाई का काम कैसे करें?