Home » बिजनेस आइडिया » रुई बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

रुई बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Cotton Wicks Manufacturing Business in Hindi: दोस्तों भारत में रुई बत्ती का उपयोग लगभग सदियों पुराना है। पुराने समय में लोग अपने घरों में रोशनी करने के लिए रुई का इस्तेमाल करते थे। रुई की मदद से दीपक जलाए थे। अपने देश में रुई को पवित्र माना जाता है। हिंदू धर्म के सभी लोग पूजा में रुई का प्रयोग करते हैं। इसके अलावा त्यौहार आदि में भी काफी मांग होती हैं। हम लोग रुई का इस्तेमाल घरों, मंदिर, स्कूल और फैक्ट्री आदि में करते हैं। ऐसा नही है की इसका प्रयोग सिर्फ भारत में ही किया जाता है बल्कि विदेशों में भी काफी मांग हैं। रुई की कीमत कम होने के साथ ही यह अधिक प्रॉफिट देने वाला प्रोडक्ट हैं।

Cotton-Wicks-Manufacturing-Business-in-Hindi
Image : Cotton Wicks Manufacturing Business in Hindi

आज के इस लेख में हम आपको रुई बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?, बिजनेस शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा?, रुई बत्ती के बिजनेस के माध्यम से कितना मुनाफा कमाया जा सकता हैं? यह सब आपको इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगा।

रुई बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Cotton Wicks Manufacturing Business in Hindi

रुई बत्ती का व्यापार कैसे शुरू करें

दोस्तों आपको तो पता ही होगा की आजकल डिजिटल युग है, अब रुई हाथो के माध्यम से नही बल्कि डिजिटल तरीके से बनाई जाती हैं। रुई को बनाने के लिए मार्केट में कई प्रकार की मशीन है जिसके माध्यम से आप कम समय में रुई बत्ती को बना सकते हैं। मार्केट में सेमी ऑटो मेटिक और डिजिटल मशीन दोनो उपलब्ध है। रुई को बनाने के लिए आपको मशीन के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

रुई बत्ती बनाने के लिए आपके पास रॉ मैटेरियल भी होना चाहिए, जिसको आप अपनी लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं। यह रॉ मैटेरियल आप अपने शहर या दिल्ली की मार्केट से खरीद सकते हैं। रुई बत्ती बनाने के लिए आपके पास कॉटन और अच्छी पैकिंग डिब्बे होने चाहिए। वैसे भी यह बिजनेस साल भर चलता हैं और जब कोई त्यौहार आदि आता तो इसकी मांग भी दोगुनी हो जाती हैं।

इस बिजनेस के माध्यम से आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि आप रुई बत्ती को खुद manufactring करते है और इसकी कीमत भी आपको ही निश्चित करनी होती है ऐसे में आपको अधिक प्रॉफिट हो जाता हैं।

रुई बत्ती बनाने का बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च

रुई बत्ती एक ऐसा लघु उद्योग है जिसको कोई भी व्यक्ति आसानी से घर में शुरुआत कर सकता है और वैसे भी यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी जरूरत हमेशा रहती हैं। रुई बत्ती की सबसे अधिक सोर्टेज तीज त्यौहार आदि में हो जाती है वैसे भी भारत विविधताओं वाला देश हैं। यहां पर हमेशा कोई न कोई त्यौहार आता ही रहता हैं। इससे कभी भी यह व्यापार बंद होने वाला नही हैं।

जैसा की आपको पहले से ही पता है की आप अपना प्रोडक्ट सबसे पहले लोकल मार्केट में सेल करे। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसको सभी लोग आसानी से खरीद लेंगे। आप इन प्रोडक्ट के ऑनलाइन मार्केट में भी सेल कर सकते है साथ ही में आप होल सेल के माध्यम से भी अपने प्रोडक्ट को अधिक बेच सकते हैं।

यह भी पढ़े : छाता बनाने का बिजनेस कैसे करें?

रुई बत्ती बनाने का बिजनेस के लिए रॉ मैटेरियल

रुई बत्ती को बनाने के लिए आपको रुई में इस्तेमाल होने वाली रॉ मैटेरियल को मार्केट से खरीदना होगा। आप इसको कही से भी खरीद सकते हैं। यदि आपके पास रॉ मैटेरियल नही मिलता है तो आप ऑनलाइन माध्यम से भी इसको खरीद सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सारी कंपनिया है, जो रॉ मैटेरियल को बेचते है आप उनसे कॉन्टेक्ट करके रॉ मैटेरियल को खरीद सकते हैं।

ऑफलाइन मार्केट में बहुत सी जगह है जहा पर आप रुई बत्ती के लिए रॉ मैट्रियल को प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपको रुई बत्ती बनाने वाली मशीन को भी मार्केट से खरीदनी होगी।

रुई बत्ती को बनाने में प्रयुक्त होने वाली मशीन

रुई बत्ती को बनाने के लिए आपके पास निम्न मशीन होनी चाहिए

• रुई बत्ती बनाने वाली डिजिटल मशीन

• रुई बत्ती बनाने वाली ऑटो मेटिक मशीन

• सेमी ऑटो मेटिक मशीन

• सेमी डिजिटल मशीन

• पैकिंग करने की मशीन

रुई बत्ती को बनाने के लिए आपके पास यह सभी मशीन होनी चाहिए। जिसकी मदद से आप आसानी से रुई बत्ती का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा पैकिंग करने के लिए अच्छे क्वालिटी के डिब्बे और क्वालिटी बैग होने चाहिए।

रुई बत्ती बनाने का तरीका

यदि हाथ से रुई को बनाते है तो इसमें आपको काफी ज्यादा समय लग जाता है जबकि यही काम आप मशीन के माध्यम से करते है तो आप कुछ ही घंटो में इसको बना सकते हैं। मशीन के माध्यम से इसको आसानी से बनाया जा सकता हैं। रुई बत्ती को बनाने के लिए सबसे पहले आपको कॉटन को 2 हिस्सों में तोड़ा जाता हैं। तोड़ने के बाद इसको अच्छी प्रकार से मशीन के अंदर डाला जाता हैं। और अब आपकी रुई बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती हैं।

क्योंकि शुरुआत में आपको दो कॉटन के टुकड़े करने होते हैं। और मशीन के अंदर कॉटन को डालने के बाद रुई बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती हैं। कुछ सेकंड्स में आपको रुई बत्ती मिल जाति हैं। रुई बत्ती बनाने के लिए आपको मशीन चलाना आना चाहिए। जो की बहुत आसान होता हैं। इसलिए जब आप रुई बत्ती का बिजनेस शुरू करे तो आप इसके बारे में पहले knowldege ले ले।

रुई बत्ती का बिजनेस कैसे करें

दोस्तों आपने रुई तो बना ली। अब बात करते है की रुई को मार्केट में कैसे बेचा जाए। तो इसके लिए आपको मार्केटिंग करनी होगी। मार्केटिंग के अलावा आप रुई बत्ती को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से सेल कर सकते हैं।

रुई बत्ती का बिजनेस ऑनलाइन माध्यम से कैसे करें

आजकल सभी लोग अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जा रहे है क्योंकि आज प्रत्येक चीज डिजिटल हो चुकी है ऐसे में आप यदि अपना प्रोडक्ट डिजिटल तरीके से सेल करेगे तो आपको अधिक सेल भी आएगी, और प्रचार भी होगा। ऑनलाइन माध्यम से रुई बेचने के लिए आपको इंटरनेट पर कई साइट्स मिल जाति हैं। जिस पर आप अपना प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन तरीके से आपको अधिक प्रॉफिट और सेल भी मिलनी शुरू हो जाती हैं।

इसके अलावा आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : रबर बैंड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

रुई बत्ती का बिजनेस ऑफलाइन माध्यम से कैसे करें

ऑफलाइन तरीके से रुई बत्ती को बेचने के लिए आपको अपने निकट की किराना दुकान से संपर्क करना होगा। उसको आप अपना प्रोडक्ट दे। यदि आपका प्रोडक्ट उसको पसंद आ जाता है तो वो आपसे खरीद लेगा। ऐसे प्रोडक्ट लोगों को हमेशा ही पसंद आते है इसके अलावा आप होलसेल में भी ऑर्डर ले सकते हैं।

रुई बत्ती बनाने का बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

किसी भी उद्योग को शुरू करने के लिए व्यक्ति के पास लाइसेंस होना अति आवश्यक होता हैं। रुई बत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए आप लघु उद्योग के माध्यम से लाइसेंस आदि को बनवा सकते हैं। या फिर आप कानूनी सलाहकार के माध्यम से भी अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

रुई बत्ती बनाने का बिजनेस के लिए स्टाफ

रुई बत्ती को बनाने के लिए अगर स्टाफ की बात करे तो इसके लिए आपके पास कम से कम 3 लोगो की जरूरत होती है जैसे कोई व्यक्ति मशीन से रुई बना रहा है और दूसरा व्यक्ति उसको पैकिंग की रहा है और अन्य व्यक्ति रुई की सप्लाई कर रहा है शुरुआत में लगभाव इतने लोगो की जरूरत होती है जब आपका बिजनेस ग्रो होने लगे तो आप अपना स्टाफ बड़ा सकते हैं। शुरुआत में आप अपनी फैमिली को ही इस काम में लगा सकते हैं।

रुई बत्ती के बिजनेस को शुरू करने के लिए लागत

आप में से बहुत से लोग इस बिजनेस को शुरू करने वाले होगे। आप इसको अपने घर के किसी कोने से भी शुरू कर सकते हैं। रुई बत्ती का व्यापार शुरू करने के लिए आपके पास मशीन और कॉटन होना चाहिए।

मशीन की कीमत की बात करे तो इसको आप कम से कम 35 से 40000 रुपए से आराम से खरीद सकते हैं और आपको कच्चा मॉल खरीदने के लिए लगभग 10 से 15000 रुपए होने चाहिए। आप इस बिजनेस को शुरुआत में 60 से 80000 रुपए के बीच में से शुरू कर सकते हैं।

रुई बत्ती के बिजनेस से मुनाफा

अगर इस व्यापार की बात करे तो इसमें 1 किलो रुई की लागत 300 रुपए होती हैं। मान लेते है की शुरुआत में आप 10 रुपए की पैकिंग के साथ बेचते है तो 120 पैकेट बना लेते हैं। जिसकी कीमत 1200 रुपए होती है इस प्रकार आप 1 किलो रुई से 900 रुपए आराम से कमा सकते हैं। हां यह सब आपके प्रोडक्शन पर भी निर्भर करता है की आप डेली कितनी रुई बत्ती बना रहे हैं।

रुई बत्ती के बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें

इस प्रकार के बिजनेस की मार्केटिंग के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं। आप टेलीविजन में वीडियो एड और न्यूपेपर में एड दे सकते है जिससे अधिक लोग आपकी कंपनी के बारे में जानेंगे। इसके अलावा आप सोशल मीडिया में माध्यम से काफी प्रचार और प्रसार कर सकते हैं।

यदि आप अन्य देशों में अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं। तो आपको अपनी कंपनी रजिस्टर्ड करवानी पड़ती है जब आपकी कंपनी regiaterd हो जाएगी तब आप रुई बत्ती को अन्य देश में सप्लाई शुरू कर सकते हैं।

FAQ

क्या रुई बत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए अधिक जगह की जरूरत होती हैं?

नही, ऐसा बिल्कुल भी नही है क्योंकि इसकी मशीन छोटी होती है जिसको आप आसानी से कही पर भी रख सकते हैं।

रुई बत्ती के बिजनेस के माध्यम से महीने की कितनी कमाई कर सकते हैं?

इस बिजनेस के माध्यम से आप महीने 50 से 60000 रुपए आराम से कमा सकते हैं। यह तो आप पर निर्भर करता हैं।

रुई बत्ती का बिजनेस कौन कर सकता हैं?

कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस को कर सकता है चाहे वो लेडीज हो या महिला।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको रुई बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? इसके बार में सारी जानकारी दी है। आशा करता हु यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

यह भी पढ़े

टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

गेम खेल कर पैसा कैसे कमाए?

कंप्यूटर से जुड़े बिजनेस आइडियाज

हर्बल टूथपेस्ट बिजनेस कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment