Home » बिजनेस आइडिया » रबर बैंड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

रबर बैंड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Rubber Band Making Business in Hindi : व्यवसाय परामर्श की इस श्रंखला में आज हम आपको रबर बैंड के व्यवसाय के संबंध में चर्चा करेंगे। जी हां वही रबर बैंड जिसे आप हर जगह पाते हैं। घर में महिलाओं के चोटियों में, बैंक्स में नोटों की गड्डियों पर, हलवाई के मिठाइयों के डिब्बों पर, फ़ास्ट फ़ूड के पैकेटों पर, सरकारी और प्राइवेट सभी तरह के दफ्तरों के टेबलों पर।

Rubber-Band-Making-Business-in-Hindi-
Image: Rubber Band Making Business in Hindi

अब जब इन रबर बैंड्स को हर जगह इतनी ज़्यादा मात्रा में पाते हैं, इसका अर्थ है कि इनकी उपयोगिता बहुत है जो कि इनकी निरंतर डिमांड को इंगित करता है और अगर इनकी डिमांड बहुत है तो इसका व्यवसाय करना एक समझदारी का क़दम सिद्ध हो सकता है। तो आज हम रबर बैंड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ? से संबंधित जानकारियाँ आपसे साझा करने जा रहे है।

रबर बैंड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | Rubber Band Making Business in Hindi

रबर बैंड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

रबर बैंड निर्माण कार्य आसानी से शुरु किया जा सकता है। सिर्फ़ कुछ ही मशीनों व कर्मचारियों, सीमित पूँजी व पर्याप्त संसाधनों के साथ यह व्यवसाय शुरु किया जा सकता है। प्रारंभ में यह घर से भी किया जा सकता है, व कम से कम निवेश करके छोटे स्केल पर प्रारंभ कर बाद में इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जा सकता है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

परन्तु किसी भी व्यवसाय को शुरु करने के लिए उससे संबंधित पूरी जानकारी होना आवश्यक है, तो आइये हम आपको इस व्यवसाय से जुडी सभी संभव जानकारियाँ प्रदान करने का प्रयास करते हैं।

रबर बैंड बनाने का बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च

अनुसंधानों की मानें तो रबर बैंड के व्यवसाय में प्रतिवर्ष 8 से 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो रही है तथा इस व्यवसाय को करने वाले देशों की सूची में भारत विश्व भर में तीसरे स्थान पर है। तथ्यों के अनुसार रबर बैंड के ग्राहक सिर्फ़ आम जनता ही नहीं बल्की स्वयं छोटे-बड़े उद्योग भी हैं।

व्यवसायी अधिकांशतः इसे पैकेजिंग के कार्य में उपयोग करते हैं। अगर IBIS के सर्वेक्षण रिपोर्ट पर गौर करें तो हम पाते हैं कि रबर बैंड के तीन सबसे बड़े उद्योग से आय, उद्योगों से कुल आय का 11.5% पाया गया है। हर साल कुल 15.14 लाख टन रबर का उपयोग किया जाता है तथा इस व्यवसाय में प्राकृतिक रबर की खपत कुल खपत की 39% आंकी गई है।  

रबर बैंड बनाने का बिजनेस के लिए कच्चा माल

किसी भी व्यवसाय के लिए कच्चा माल खरीदने के लिए ऑनलाइन मार्केट्स आजकल एक बेहद सरल माध्यम बन गए हैं। ऐसी कई साइट्स हैं जो इस कार्य के लिए बहुत थोड़ी सी फ़ीस या अपना कमीशन लेकर क्रेता और विक्रेता दोनों का आमना-सामना करा देती हैं।

विक्रेताओं के भी कई विकल्प उपलब्ध होते हैं। हम अपनी रूचि के अनुरूप अपने विक्रेता का चुनाव कर सकते हैं। इण्डियामार्ट डॉट कॉम और एक्सपोर्टर डॉट कॉम ऐसी ही कुछ साइट्स के उदहारण हैं और इन्टरनेट पर इन्हें सर्च करने पर इनके कई और भी विकल्प हमें उपलब्ध हो जाते हैं। 

रबर बैंड बनाने का बिजनेस के लिए मशीनरी व उपकरणों

यदि आप तैयार रबर से रबर बैंड का निर्माण करने वाले हैं तो आपको बहुत ही कम मशीनों को खरीदने की ज़रुरत पड़ेगी क्योंकि आपको रबर को तैयार करने की आवश्यकता नहीं होगी अतः सिर्फ तैयार रबर से रबर बैंड में जिन मशीनों की ज़रुरत होती है बस उन्हीं मशीनों के आवश्यकता होगी। वे मशीन हैं :

  • तोलने के लिए मशीन
  • कटिंग मशीन
  • पैकिंग मशीन

परन्तु यदि आप तैयार रबर से रबर बैंड ना बना करके पहले स्वयं ही रबर को तैयार करना चाहते हैं तथा उस तैयार रबर से रबर बैंड बनाना चाहते हैं तो आपको रबर तैयार करने के लिए अतिरिक्त मशीनों को भी क्रय करना होगा। वे अतिरिक्त मशीनें व उपकरण हैं :

  • स्टिरर
  • ड्रोइंग स्टैंड
  • ग्राइंडर
  • मोल्ड्स
  • वेल्केनाइज़िन्ग
  • डिप्प-इन-टैंक
  • कटिंग मशीन
  • बक्केट और मग

यह भी पढ़े : हैंडमेड वस्तुओं का बिजनेस कैसे शुरू करें?

रबर बैंड बनाने की प्रक्रिया

रबर बैंड बनाने के लिए पहले रबर तैयार की जाती है। और रबर तैयार करने के लिए सबसे पहले प्राकृतिक लेटेक्स का शोधन किया जाता है तथा फिर इसे स्लैब बनाया जाता है। स्लैब बनाने के बाद इसे आवश्यक आकर के मोल्ड में डाल दिया जाता है। यहाँ इसे निचोड़ा जाता है और एक निश्चित ताप पर रखा जाता।

अब इसे बहार निकालकर मंडरेल में उपचार के लिए भेजा जाता है और फिर इसकी आवश्यकतानुसार मोटाई निर्धारित करके इसकी स्लाईज़ की जाती है। तथा अब इसे कटिंग मशीन या कटर से वांछित आकर में काटा जाता है।

रबर बैंड बनाने का बिजनेस के लिए स्थान का चयन

हमने देखा कि रबर बैंड के उत्पादन के लिए बहुत अधिक मशीनों की आवश्यकता नहीं होती है खास तौर पर तब जब आप रबर बैंड का निर्माण तैयार रबर से करने जा रहे हैं। अतः प्रारंभ में आप यह कार्य घर से भी शुरू कर सकते हैं।

परन्तु यदि आपको रबर बैंड निर्माण के लिए रबर भी तैयार करनी है तो फिर आपको अतिरिक्त मशीनों व उपकरणों की आवश्यकता होगी, और इसके लिए अतिरिक्त जगह की भी आवश्यकता होगी। तो ऐसी स्थिती में निर्माण कार्य के लिए एक प्रथक व उचित स्थान का प्रांध करना ही श्रेयस्कर साबित होगा।

निर्माण किये जाने वाले वोल्यूम को ध्यान में रखते हुए ही स्थान का प्रबंध किया जाना चाहिए। मिनिमम से औसत आकर की बात करें तो आपको 1000 से 1500 स्क्वायर फीट क्षेत्र वाले स्थान में रबर बैंड का निर्माण कार्य सम्पन्न किया जा सकता है।

रबर बैंड बनाने का बिजनेस के लिए लाइसेंस और पंजीकरण

किसी भी व्यवसाय कि तरह रबर बैंड निर्माण कार्य के लिए भी आपको सभी तरह के अनिवार्य व आवश्यक पंजीकरण तथा लाइसेंस प्राप्त कर लेना चाहिए, ताकि आप निश्चिन्तता से व निडरता के साथ अपने व्यवसाय पर फोकस कर पाएं तथा भाविश्यम्भावी बाधाओं को टाला जा सके।

तो आइये हम आपको बताते हैं कि आपको कौन-कौन से पंजीकरण तथा लाइसेंस प्राप्त कर लेने चाहिए।

  • अपने व्यवसाय के नाम पर करेंट अकाउंट और पैन अकाउंट।
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन।
  • रजिस्ट्रार ऑफ़ कपनीज़ में अपनी कंपनी या व्यवसाय को रजिस्टर्ड करना।
  • अपने उद्धयम को रजिस्टर करना।
  • ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना।
  • निर्यात व आयात के लिए कोड प्राप्त करना।

रबर बैंड बनाने का बिजनेस के लिए स्टाफ

छोटे पैमाने पर रबर बैंड का व्यवसाय शुरू करने के लिए सिर्फ निर्माण कार्य के लिए 5-7 कर्मचारियों कि मदद से कार्य सम्पन्न हो सकता है तथा पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए 3 से 6 कर्मचारियों द्वारा कार्य सम्पन्न हो सकता है।

एडमिनिस्ट्रेशन का कार्य स्वामी स्वयं देख सकते हैं परन्तु अगर उसके लिए भी कर्मचारी नियुक्त करना पड़े तो भी औसत रूप से इस पूरे कार्य को सँभालने के लिए आपको 8-12 कर्मचारियों को नियुक्त करना पड़ सकता है।

रबर बैंड बनाने का बिजनेस के लिए स्टाफ पैकेजिंग

रबर बैंड एक ऐसा उत्पाद है जो कि वाटर प्रूफ होता है। और खुली हवा के सम्पर्क में आने से भी इसमें कोई तब्दीली या नुक्सान नहीं होता अतः इसे सुरक्षित रखने या बने रहने के लिए हमें किसी विशेष आचरण की आवश्यकता नहीं होती है।

अतः इन्हें साधारण से प्लास्टिक की शीट वाले पैकेट्स में पैक किया जा सकता है। अतः इसकी पैकेजिंग व रख रखाव में किसी अतिरिक्त जातन की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

रबर बैंड बनाने का बिजनेस के लिए लागत

रबर बैंड के व्यवसाय को औसतन रूप से कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है। अगर इस व्यवसाय में होने वाले खर्चों पर मोटे तौर पर गौर किया जाए तो हमें पता चलता है कि कच्चे माल में लगभग 20 हज़ार रुपये, मशीनरी व उपकरणों के लिए लगभग 1 लाख 50 हज़ार रुपये, पैकेजिंग की लागत लगभग 50 हज़ार, तथा विज्ञापन की लागत लगभग 5000 रुपये का खर्च आना चाहिए।

इस तरह हम देखते हैं कि इस व्यवसाय को शुरू करने की एक अनुमानित कुल लागत लगभग 1 लाख 70 हज़ार रुपये की आती है।

अतः कम से कम पौने दो लाख रुपये के अन्दर आप यह व्यापर शुरू कर सकते हैं और अतिरिक्त पूंजी से आप इसे और भी मजबूती से शुरू कर सकते हैं।

यह व्यवसाय शुरू करने के लिए आप प्रारंभिक पूँजी के लिए लोन ले सकते हैं। यह लोन आप बैंक या गोल्ड लोन संस्थानों से लिया जा सकता है

रबर बैंड बनाने का बिजनेस में लाभ

रबर के व्यवसाय में अधिक से अधिक लाभ कमाने के लिए सबसे पहला विकल्प यह है कि आप तैयार रबर को एक कच्चे माल के रूप में खरीद कर रबर बैंड निर्माण करने के बजाए स्वयं तैयार रबर का भी निर्माण कार्य करें। यह आपको अच्छा मार्जिन देता है।

रबर बैंड निर्माण व्यवसाय में अतिरिक्त लाभ प्राप्ति के लिए दूसरा और एक महत्वपूर्ण विकल्प यह है कि इसे आप ऑनलाइन मार्केट में सीधा उपभोक्ताओं को बेचें।

इससे, डिस्ट्रीब्यूशन कि लम्बी चैन में व्यय होने वाले मार्जिन की बचत का फायदा उपभोक्ताओं व व्यवसायी दोनों में बंट जाएगा व दोनों को ही अतिरिक्त लाभ होगा। और उपभोक्ता को अतिरिक्त लाभ होने पर वह इस व्यवसायी से सीधा सौदा करने में अन्योन्यरूचि लेगा। 

यह भी पढ़े : खिलौनों की दुकान कैसे शुरू करें?

रबर बैंड बनाने का बिजनेस में मार्केटिंग

कसी भी उत्पाद का मार्केट उसके उपभोक्ताओं से बनता है अतः रबर बैंड की मार्केटिंग भी वहीं की जानी चाहिए जहां उसके उपभोक्ता मौजूद हों तथा रबर बैंड के उपभोक्ता कहाँ-कहाँ मौजूद हो सकते हैं यह चर्चा हम प्रारंभ में ही कर चुके हैं।

जी हाँ रबर बैंड की मार्केटिंग आप रिटेल डिपार्टमेंटल स्टोर्स, फास्टफूड सेंटर, बैंक्स, सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों तथा उन उद्योगपतियों के लिए कर सकते हैं जो रबर बैंड को एक रॉ मटेरियल या कच्चे माल के रूप में उपयोग करते हैं।

रबर बैंड बनाने का बिजनेस में रिस्क

रबर बैंड हवा और पानी के सन्दर्भ में जितना रफ एंड टफ उत्पाद है उतना ही इसे आग व गर्मी से बचने की आवश्यकता होती है। रबर को प्रक्रिया से गुज़ारने के दौरान इसे तपाने पर इसका विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए तथा अनिवार्य रूप से प्रदूषण के निवारण का ध्यान रखा जाना चाहिए।

सभी आवश्यक अनुमति शासन से ले ली जानी चाहिए। इसके आलावा इस व्यवसाय को करते वक्त तथा प्रारंभ से पूर्व कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • अपनी लोकेशन में रबर बैंड व्यवसाय की प्रतिस्पर्धा।
  • यातायात कि उचित व्यवस्था को सुनिश्चित करें।
  • सभी अनिवार्य NOC प्राप्त कर लें।
  • रबर बैंड के उत्पादन गृह में व् इसके आसपास के इलाके का अग्नि से कोई ताल्लुक ना हो।
  • भले ही कर्मचारी पर्याप्त हों पर, कर्मचारी दक्ष हों।
  • व्यवसाय प्रारंभ करने से पहले निर्माण आर्य व इसके मार्केट के सम्बन्ध में अच्छे से रिसर्च कर लें।

FAQ

रबर बैंड उत्पाद कहाँ बेचा जा सकता है ?

आर्टिकल में इस उत्त्पद के उपभोक्ताओं की सूची दी गई है, परन्तु आपकी जिज्ञासा के प्रत्योत्तर में हम यह कहना चाहेंगे कि अगर आप डायरेक्ट मार्केट में अपना उत्पाद बेचने में अगर आपको कोई परेशानी आती है तो आप ऑनलाइन मार्केट के माध्यम से भी अपना उत्पाद बेच सकते हैं।

क्या 1 लाख या इससे कुछ कम पूंजी में भी यह व्यवसाय शुरू किया जा सकता है?

जी प्रयास किया जा सकता है। अगर आप तैयार रबर का उत्पादन न करके उसे डरे करके यह निर्माण कार्य करें तो यह संभव है, क्योंकी अब आपको न तो कोई अतिरिक्त स्थान को खरीदने या लीज़ पर लेने कि ज़रुरत नहीं और न ही रबर तैयार करने वाली मशीनों पर आपको खर्च करना पड़ेगा।

सभी तरह के पंजीयन व लाइसेंस प्राप्त करने में कितना वक़्त लग सकता है?

इन पंजीयनों व लाइसेंसों के बनने के लिए जो भी अनिवार्य दस्तावेज़ हैं, वो अगर आपके पास पहले से ही तैयार हैं तो आपको मैक्सिमम 3-6 महीने ही लगेंगे।

जल्द से जलद व कम से कम ब्याज पर लोन कहाँ से लें?

गोल्ड लोन अप्लाई करने के कुछ ही घंटों में पास हो जाता है तथा पैसा सीधा आपके खाते में आ जाता है।

व्यवसाय शुरू होने में व माल तैयार होने में कितना समय लगता है?

अगर आपके पास व्यवसाय से जुड़े सभी दस्तावेज़ तैयार हैं और सभी सामग्री व मशीने खरीद ली गईं हैं व सभी कर्मचारियों कि  नियुक्ति हो गई है तो एक हफ्ते से 15 दिनों में ही आप अपने उत्पाद के साथ ग्राहक तक पहुँच जाने के योग्य होंगे। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दी गई हमारी रिसर्च के निचोड़ से यह बात तो स्पष्ट हो जाती है कि रबर बैंड के निर्माण का यह व्यवसाय एक साधारण वित्तीय स्तर वाला व्यक्ति बिना लोन लिए सिर्फ अपनी सेविंग से भी यह व्यवसाय शुरू कर सकता है तथा साधारण से कुछ नीचे स्तर पर होने पर भी छोटा मोटा लोन लेकर यह व्यवसाय शुरू किया जा सकता है।

इस उत्पाद की पैकेजिंग में बहुत अधिक खर्चा नहीं करना पड़ता और न ही इसे बहुत सुरक्षा व देखरेख की आवश्यकता होती है अतः कोई विशेष ट्रेनिंग के बिना भी यह कार्य किया जा सकता है। तथा इसके उपभोक्ता चरों और व निरंतर मौजूद रहते हैं।अतः यह बहुत ही फायदे व बिना झंझट वाला व्यवसाय है जो बेहद आसानी से शुरू किया जा सकता है। 

यह भी पढ़े

टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

गेम खेल कर पैसा कैसे कमाए?

कंप्यूटर से जुड़े बिजनेस आइडियाज

फोटो फ्रेम का बिजनेस कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment