Home » बिजनेस आइडिया » 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौनसा है?, हर महीने होगी लाखों की कमाई

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौनसा है?, हर महीने होगी लाखों की कमाई

Barah Mahine Chalne Wala Business

आज के समय में हर कोई बिजनेस की तरफ आकर्षित हो रहा हैं और हर कोई 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहता हैं, जिससे पूरे साल बिजनेस से फायदा हो और सभी खर्चें निकलते रहे।

आज के समय में हर कोई नौकरी नहीं करना चाहता, ज्यादातर लोग बिजनेस के बारे में सोचते हैं। क्योंकि बिजनेस में प्रॉफिट की कोई सीमा नहीं होती हैं। जबकि नौकरी में महीने की फिक्स सैलरी मिलती है, जिसमें सभी खर्चे निकालने होते हैं, जो कि आज के समय में संभव नहीं है।

यदि आप भी बिजनेस शुरू के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही सही समय है। क्योंकि आज के समय में बिजनेस करने के लिए सरकार भी पूर्ण सहयोग कर रही है। लेकिन जब कोई बिजनेस शुरू करता हैं तो सबसे पहले यह समस्या आती है कि कौनसा बिजनेस शुरू करें, जो सबसे ज्यादा फायदा दें।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

यहां पर मैं 365 दिन चलने वाला बिजनेस के बारे में बताऊंगा। यह बिजनेस आपके लिए कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस साबित हो सकते हैं। यहां पर मैं 12 महीने चलने वाला बिजनेस की सूची बताऊंगा, जिसमें 50 से भी अधिक बिजनेस हैं।

जिनसे महीने के हजारों रूपये आसानी से कमा सकते हैं, जो सालभर चलने वाले बिजनेस है। साथ ही बिजनेस शुरू करने की प्रक्रिया, निवेश और प्रॉफिट के बारे में जानकारी दूंगा।

Table of Contents

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौनसा है?

यहां पर मैं सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस की सूची बता रहा हूँ, जिन बिजनेस से महीने के हजारों से लाखों रुप्य्मे कमाएं जा सकते हैं।

12 महीने चलने वाला बिजनेसइन्वेस्टमेंटप्रॉफिट (प्रतिमाह)
किराने की दुकान60 हजार से 2 लाख रूपये45 हजार से अधिक
फलों का बिजनेस15 हजार से 25 हजार रूपये25 हजार से अधिक
मोबाइल रिपेयरिंग शॉप20 हजार से 25 हजार रूपये25 हजार से अधिक
टिफिन सर्विस15 हजार से 20 हजार रूपये27 हजार से अधिक
चाय व काफी की दुकान20 हजार से 30 हजार रूपये40 हजार से अधिक
मैडिकल स्टोर80 हजार से 2.5 लाख रूपये60 हजार से अधिक
अनाज की दुकान80 हजार से 2 लाख रूपये40 हजार से अधिक
सैलून40 हजार से 50 हजार रूपये30 हजार से अधिक
ब्लॉगिंग1 हजार से45 हजार से अधिक
यूट्यूब1 हजार से50 हजार से अधिक
कपड़े की दुकान70 हजार से 1 लाख रूपये45 हजार से अधिक
सब्जी की दुकान40 हजार से 45 हजार रूपये30 हजार से अधिक
दूध का बिजनेस25 हजार से 35 हजार रूपये25 हजार से अधिक

ट्रेंडिंग 12 महीने चलने वाला बिजनेस

किराने की दुकान

वर्तमान समय में किराना स्टोर बहुत ही ज्यादा विकसित हो चुका है। किराना स्टोर का बिजनेस तभी सफल हो सकता है, जब आप अपने ग्राहकों की संतुष्टि और बाजारू प्रोडक्ट पर मार्जिन को एक निश्चित मात्रा में सुनिश्चित करते हैं।

किराने की दुकान शुरू करने के लिए आपके पास कुछ जगह की जरूरत पड़ेगी। जैसे जैसे भीड़ बढ़ने लगे तो आपको कुछ स्टाफ रखने की जरूरत भी पड़ सकती है।

  • इन्वेस्टमेंट: 60 हजार से 2 लाख रूपये तक
  • प्रॉफिट: हर महीने 45 हजार से अधिक

जिम या फिटनेस सेंटर

आज के प्रतिस्पर्धी समय में इंसान को काफी स्ट्रेस से गुजरना पड़ता है और तनाव का सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, कोलेस्ट्रोल और हाइपरटेंशन और मोटापा आजकल की सबसे गंभीर बीमारियां मानी जाती है।

अपनी लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति जिम जाना पसंद करता है। अगर आप नया बिज़नेस शरू करने की सोच रहे है तो जिम या फिटनेस सेंटर आज के समय में सबसे बेस्ट विकल्प है।

  • इन्वेस्टमेंट: 3 से 5 लाख रूपये तक (छोटे स्तर पर)
  • प्रॉफिट: हर महीने 50 हजार से अधिक
  • आवश्यक चीजें: लाइसेंस

चाय व काफी शॉप का बिज़नेस

भारत का हर व्यक्ति चाय या काफी पीना पसंद करता है। लोग रिलेक्स होने के लिए चाय या काफी का सहारा लेते है। इसकी डिमांड हर जगह पर रहती है। आप अगर बारह महीने चलने वाले बिज़नेस के बारे में सोच रहे है तो चाय का बिजनेस एक कम बजट का बिज़नेस है।

इस बिज़नेस को आप कही पर भी शुरू कर सकते है। आप कम पैसे निवेश करते हैं तो दिन के 1000 रूपये तक कमा सकते हैं।

  • इन्वेस्टमेंट: 20 से 30 हजार रूपये तक
  • प्रॉफिट: हर महीने 40 हजार रूपये से अधिक
  • आवश्यक चीजें: दूध, चीनी, गैस और तीन चार बर्तन आदि

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस

वर्तमान समय में महिलाएं सुंदर दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती हैं। ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार की क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है। आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए ब्यूटी पार्लर से जुड़े काम अच्छे तरीके से आने चाहिए।

आजको ब्यूटी पार्लर के बिजनेस में एक अच्छी सी जगह और अपने दुकान की डेकोरेशन करनी है और अपने शॉप में आवश्यक चीजों को रखना है।

  • इन्वेस्टमेंट: 30 से 40 हजार रूपये तक
  • प्रॉफिट: हर महीने 40 हजार रूपये से अधिक

मोबाइल शॉप बिजनेस

मोबाइल शॉप एक ऐसा शॉप है, जहां पर आप नए-नए स्मार्टफोन की सेलिंग कर सकते हैं। यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, जिसमें आप अपने मोबाइल शॉप पर न केवल स्मार्टफोन बल्कि छोटे कीपैड वाले मोबाइल को भी बेच सकते हैं। आप अपने मोबाइल शॉप मोबाइल की सेलिंग के साथ-साथ मोबाइल की रिपेयरिंग भी कर सकते हैं।

  • इन्वेस्टमेंट: 20 हजार से 25 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 30 हजार रूपये से अधिक

रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान

आज के समय में बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी को नमकीन खाना बेहद पसंद होता है। यह बिज़नस भी 12 महीने चलता है और बहुत कम लागत में शुरू किया जा सकता है। अगर आपको नमकीन बनाना आता है तो आप नमकीन बनाने का बिजनेस घर से भी शुरू कर सकते हैं।

इस बिज़नेस को आप गृह उद्योग के रूप में भी शुरू कर सकते हैं। कम लागत में शुरू किया जाने वाला यह बिज़नेस आपको लगभग 40-50% तक का मुनाफा दे सकता है। बड़े स्तर पर इस बिज़नेस को करना चाहो तो आप नमकीन का एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको फ़ूड और एक्सपोर्ट लाइसेंस अनिवार्य होगा।

  • इन्वेस्टमेंट: 20 हजार से 30 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 35 हजार रूपये से अधिक
  • आवश्यक चीजें: जगह, फ़ूड लाइसेंस

डेयरी पार्लर बिजनेस

अगर आप बारह महीने चलने वाले बिज़नेस के बारे में सोच रहे है तो डेयरी पार्लर भी सही विकल्प है। दूध, घी, पनीर, चीज़ की डिमांड हमेशा होती ही है। आप अपना खुद का डेयरी पार्लर बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं या अमूल जैसी बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी भी ले सकते है।

  • इन्वेस्टमेंट: 50 हजार से 1.5 लाख रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 40 हजार रूपये से अधिक
  • आवश्यक चीजें: जगह और लाइसेंस

सब्जी बेचने का बिजनेस

सब्जी हमारी दैनिक जरूरियात है। बारह महीने चलने वाले बिज़नेस की सूची में इस बिज़नेस का नाम टॉप पर रहता है। सब्जी के बिजनेस को 1000 रुपये जैसे कम लागत में भी आप शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे मुनाफा बढ़ता जाये तो आप उसे बड़े स्तर पर भी चालू कर सकते है। बिना किसी लाइसेंस और डिग्री के यह बिज़नेस कम लागत में लगभग 30% से 40% प्रॉफिट आपको कमाके दे सकता है।

  • इन्वेस्टमेंट: 15 हजार से 25 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 30 हजार रूपये से अधिक
  • आवश्यक चीजें: जगह

कपड़ा बेचने का बिजनेस

कपड़ा हर इंसान की बुनियादी जरूरत में से है। त्यौहार आने पर या फिर मौसम बदलने पर कपड़े की खरीदी आवश्यक बन जाती है। कपड़े का बिज़नेस कम लागत में  शुरू किया जाता है और यह 12 महीने तक चलने वाला बिज़नेस है।

अगर आपको कपड़े और फैशन की अच्छी जानकारी है तो यह बिज़नेस आप के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। अगर आप इस बिज़नेस को घर बैठे शुरू करते है तो आप करीब 20-30% तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

  • इन्वेस्टमेंट: 15 हजार से 20 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 30 हजार रूपये से अधिक
  • आवश्यक चीजें: जगह

लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप

लैपटॉप और कंप्यूटर का वर्तमान समय में ज्यादा से ज्यादा लोग उपयोग करते हैं और बड़े से बड़े कंपनियों में भी लैपटॉप और कंप्यूटर के बिना कोई काम नहीं होता। ऐसे में जाहिर सी बात है कि लैपटॉप और कंप्यूटर का यूज होगा तो खराब भी होंगे।

ऐसे में यदि आप लैपटॉप और कंप्यूटर का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपके लिए काफी अच्छा होगा। अपने रिपेयरिंग शॉप के विषय में और अपने सर्विस के विषय में अपने ग्राहकों को जरूर बताएं और बड़ी से बड़ी कंपनियों में अपने सर्विस के विषय में मैनेजर से बातें करें और उन्हें कुछ प्रतिशत का डिस्काउंट देकर उनके सारे के सारे काम आप खुद ले लें।

  • इन्वेस्टमेंट: 20 हजार से 25 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 40 हजार रूपये से अधिक
  • आवश्यक चीजें: जगह

फॉर्म फिलिंग का बिजनेस

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप एक अलग से दुकान खोल सकते हैं। यह एक बेहतरीन और नया बिजनेस आइडिया है। क्योंकि आज के समय में अनेक तरह के फॉर्म हर रोज भरे जाते हैं, जिसमें मुख्य रूप से सरकारी नौकरी के लिए अधिकांश युवाओं के फार्म भरने होते हैं।

  • इन्वेस्टमेंट: 10 हजार से 15 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 25 हजार रूपये से अधिक
  • आवश्यक चीजें: दुकान, अच्छा लैपटॉप

फलों का बिजनेस

फल का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसे ठंडी, गर्मी, बरसात जैसे किसी भी मौसम में आसानी से चलाया जा सकता है और यदि आप फल का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा होगा।

  • इन्वेस्टमेंट: 10 हजार से 15 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 25 हजार रूपये से अधिक
  • आवश्यक चीजें: एक शॉप, काउंटर

मेंस हेयर सैलून बिज़नेस

जिस तरह से लड़कियों और महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर का बिजनेस काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। ठीक उसी तरह लड़कों और पुरुषों के लिए आज के समय में मेंस हेयर सैलून का बिजनेस प्रचलित हो रहा है।

क्योंकि आज के समय में युवा फिल्मों में और खासतौर पर हीरो को देखकर तरह-तरह की हेयर स्टाइल रख पाते हैं और अपना मेकअप भी करवाते हैं। वर्तमान समय में यह बिजनेस काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है।

  • इन्वेस्टमेंट: 20 हजार से 25 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 40 हजार रूपये से अधिक
  • आवश्यक चीजें: एक शॉप, काउंटर

घर बैठे 365 दिन चलने वाला बिजनेस

यहां पर मैं कुछ ऐसे घर से चलने वाला बिजनेस के बारे में बता रहा हूँ, जो सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाले बिजनेस हैं:

ट्यूशन सेंटर

वर्तमान समय में बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जो घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं और घर पर ही रह कर कोचिंग क्लास के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में सभी स्टूडेंट उन्हीं स्थानों से शिक्षा प्राप्त करना पसंद करते हैं, जिन संस्थान पर अच्छी शिक्षा दी जाती है।

यदि आप पढ़े लिखे हैं और आपके पास स्टूडेंट्स को समझाने की स्किल्स है तो आपके लिए यह बिजनेस काफी लाभकारी होने वाला है। आप अपना एक कोचिंग क्लास शुरु कर सकते हैं, जिसके माध्यम से आप सैकड़ों बच्चों को एक साथ जोड़ सकते हैं।

आप ऑनलाइन ट्यूशन के अलावा किसी ऐसे स्थान पर भी अपनी कोचिंग को शुरू कर सकते हैं, जो किसी बड़ी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के आस पास में ही हो।

  • इन्वेस्टमेंट: 15 हजार से 20 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 50 हजार रूपये से अधिक

डांस क्लासेस

यदि आपको डांस में इंटरेस्ट है और आपको अच्छा डांस करना आता है तो आप सभी लोग डांस क्लासेज भी खोल सकते हैं और डांस टीचर बनकर अपने स्टूडेंट से काफी अच्छी अर्निंग भी कर सकते हैं।

  • इन्वेस्टमेंट: 500 से 1000 रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 40 हजार रूपये से अधिक

बिंदी बनाने का बिजनेस

अगर आप एक छोटा बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे हैं तो बिंदी बनाने का व्यवसाय आपके लिए सबसे बेहतरीन है। क्योंकि इस व्यवसाय को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक छोटी सी मशीन लेनी होती है, जिसमें बिंदी बनानी होती है।

  • इन्वेस्टमेंट: 10 हजार से 15 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 50 हजार रूपये से अधिक

टिफिन सर्विस का बिज़नेस

आज के दौर में ज्यादातर लोगों को घर से दूर पढाई के लिए या फिर काम के लिए सफर करना पड़ता है या फिर घर से दूर रहना पड़ता है। इस परिस्थिति में कई लोग घर से बना खाना ही पसंद करते है।

ऐसे लोगों को घर जैसा ही खाना उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए टिफिन सर्विस का बिज़नेस बढ़िया विकल्प है और यह हमेशा चलने वाला बिजनेस बिज़नेस है।

  • इन्वेस्टमेंट: 20 हजार से 25 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 30 हजार रूपये से अधिक
  • आवश्यक चीजें: एफएसएसएआई लाइसेंस

स्वीट बॉक्स मेकिंग बिजनेस

छोटे व्यवसाय की सूची में मिठाई के डिब्बे को बनाना शामिल है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको कच्चा माल खरीदना होता है। उससे घर पर बैठे-बैठे मिठाई के डब्बे तैयार करने होते हैं।

  • इन्वेस्टमेंट: 5 हजार से 7 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 25 हजार रूपये से अधिक

टिश्यू पेपर बनाने का बिजनेस

टिश्यू पेपर आमतौर पर शादी विवाह, पार्टी, इवेंट इत्यादि कार्यक्रम में खाने के तौर पर प्लेट पर उपलब्ध रहता है। इसके अलावा बड़े-बड़े शहरों में वीआईपी वॉशरूम में भी टिश्यू पेपर देखने को मिलता है। टिश्यू पेपर बनाने का बिजनेस आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।

  • इन्वेस्टमेंट: 1 लाख से 2 लाख रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 50 हजार रूपये से अधिक

12 महीने चलने वाले ज्यादा पैसे वाला बिजनेस

सोलर पैनल का बिजनेस

वर्तमान समय में पूरी दुनिया को इलेक्ट्रिक एनर्जी की आवश्यकता है और ऐसे में सबसे ज्यादा आवश्यकता सोलर पैनल की होती है। क्योंकि बिजली का बिल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इसे सामान्य व्यक्ति का बिजली का बिल भरना नामुमकिन सा हो रहा है।

ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बिजली के कनेक्शन कट करवाकर सोलर पैनल की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस बिजनेस से जुड़कर आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

  • इन्वेस्टमेंट: 30 हजार से 40 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 1 लाख रूपये से अधिक

रियल एस्टेट एजेंट

रियल स्टेट एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर हमें बहुत ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता है और रियल एस्टेट का बिजनेस करने के लिए बहुत ही शार्प दिमाग होना चाहिए। रियल एस्टेट का बिजनेस एक कंपनी के मैनेजर के द्वारा संचालित किया जाता है।

परंतु इसके अंतर्गत बहुत से एजेंट्स होते हैं, जो अलग-अलग कंस्ट्रक्शन पॉइंट पर जाकर बिजनेस स्किल्स को अपने वर्कर्स के साथ शेयर करते हैं और उन्हें एक अच्छा अच्छी बिल्डिंग बनाने के लिए नक्काशी व्यवस्था प्रदान करते हैं।

  • इन्वेस्टमेंट:
  • प्रॉफिट: हर महीने 50 हजार रूपये से अधिक

जानवरों के चारे की दुकान

ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने पशुओं के दूध को बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं और ऐसे में वे सभी लोग अपने गायों को अच्छे से अच्छे चारे का उपयोग भी करते हैं। यदि ग्रामीण इलाकों में जाकर जानवरों के चारे की दुकान शुरू करते हैं तो आपको यह बिजनेस काफी अच्छा लाभ प्रदान कर सकता है।

डीजे ऑपरेटिंग बिजनेस

शादी विवाह बर्थडे इत्यादि के फंक्शंस पर डीजे एक आवश्यक पार्ट बन चुका है। अब यदि कोई भी फंक्शन हो रहा है तो वहां पर डीजे जरूर यूज किया जा रहा है। यदि आप इस बिजनेस अच्छी रिसर्च करने के बाद डीजे ऑपरेटिंग बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको काफी अच्छा मुनाफा मिलेगा।

ग्रामीण इलाके की बात करें तो सिर्फ आपको एक रात डीजे बजाने के लिए दो से ₹3000 मिलते हैं और शहरी इलाकों में लगभग ₹5000 से ₹10000 तक डीजे के चार्जेस है।

ऑनलाइन हमेशा चलने वाला बिजनेस

ब्लॉगिंग

ब्लॉगिंग एक ऐसा बिजनेस है, जो कि इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है और जो कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन एवं घर बैठे काम करना चाहता है, तो उसके लिए यह सबसे अच्छा बिजनेस माना जा सकता है।

हालांकि ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी। अतः इसके लिए आपको कुछ कोर्स भी खरीदने पड़ेंगे, जिसके माध्यम से आप ब्लॉगिंग शुरू कर पाएंगे।

  • इन्वेस्टमेंट: 5 हजार से 7 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 70 हजार रूपये से अधिक

कंटेंट राइटिंग

कंटेंट राइटिंग एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप अपने पार्ट टाइम जॉब के तरफ भी शुरू कर सकते हैं। आप यदि एक स्टूडेंट है और अपने पढ़ाई का खर्च निकालना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा है।

यदि आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आप प्रतिदिन के लगभग 3 से 4 घंटे ही काम करके काम से काम ₹700 से ₹800 कमा सकते हैं।

  • इन्वेस्टमेंट:
  • प्रॉफिट: हर महीने 25 हजार रूपये से अधिक
  • आवश्यक चीजें: गैजेट्स

यूट्यूब वीडियो

लोग वीडियोस देखने के लिए यूट्यूब का उपयोग करते हैं। यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने में सफल तभी होंगे, जब आपके यूट्यूब अकाउंट पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर और आप के प्रत्येक वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज आने लगेंगे।

  • इन्वेस्टमेंट:
  • प्रॉफिट: हर महीने 70 हजार रूपये से अधिक
  • आवश्यक चीजें: कैमरा, कैमरा स्टैंड, कंप्यूटर आदि

ट्रांसलेशन सर्विस

बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियों के कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो विदेशी क्षेत्रों में जाते हैं और उन्हें हिंदी, अंग्रेजी के अलावा और कोई भाषा नहीं आती। अतः यदि आपको कई भाषाओं का ज्ञान है तो आप ऐसी कंपनियों में एक ट्रांसलेटर की तरह अप्लाई कर सकते हैं।

आपका काम सिर्फ इतना ही होगा कि आपको अपने बॉस के साथ दूसरी कंट्रीज में जाना पड़ सकता है और वहां उनके द्वारा कहे गए शब्दों को ट्रांसलेट करके सामने वाले व्यक्ति को समझाना है।

  • इन्वेस्टमेंट:
  • प्रॉफिट: हर महीने 60 हजार रूपये से अधिक

अन्य 12 महीने चलने वाला बिजनेस

सोडा शॉप बिज़नेस

वैसे तो यह बिजनेस एक प्रकार का मौसमी ही है। लेकिन दिन ब दिन सोडा की डिमांड बढ़ती जा रही है, फिर चाहे वो सर्दी हो या गर्मी। आजकल बाजार में सोडा के अलग-अलग फ्लेवर मिलते हैं। सोडा शॉप बिज़नेस के लिए आपको सही जगह का चयन करना जरुरी है जैसे मॉल, पार्क, बाजार आदि।

  • इन्वेस्टमेंट: 20 हजार से 25 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 45 हजार रूपये से अधिक
  • आवश्यक चीजें: एक सोडा फाउंटेन की मशीन, कप, मिनरल वाटर, अन्य कच्चे माल और दुकान

फोटोग्राफी

वर्तमान समय में लोगों को फोटोग्राफी का काफी शौक हो गया है। लोग प्रतिदिन अनेकों प्रकार की फोटोग्राफी करवाते हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के साथ शेयर भी करते हैं। यदि आप किसी का उपयोग अपने बिजनेस के लिए करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा है।

  • इन्वेस्टमेंट:
  • प्रॉफिट: हर महीने 60 हजार रूपये से अधिक

इवेंट मैनेजमेंट

भारत एक सांस्कृतिक देश माना जाता है और यहां पर अनेकों प्रकार के व्यवहार और उत्सव मनाया जाते हैं। हमारे भारत में भी ज्यादा से ज्यादा लोग शादी, जन्मदिन और फंक्शन पर इवेंट मैनेजमेंट या फिर इवेंट ऑर्गेनाइजर की मदद लेते हैं और अपने इवेंट के सभी डेकोरेशन को उनके ऊपर सौंप देते हैं।

यदि आप इवेंट मैनेजर बनते हैं तो आप सभी लोग इवेंट में खर्च होने वाले पैसे के साथ-साथ अपने प्रॉफिट का प्रतिशत अलग से जोड़कर उनसे चार्ज कर सकते हैं।

  • इन्वेस्टमेंट:
  • प्रॉफिट: हर महीने 60 हजार रूपये से अधिक

वाहन गेराज

भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में कार एवं मोटर वाहनों की बहुत ही ज्यादा तेजी से वृद्धि हो रही है और ऐसे में कार को धोने के लिए और उसकी सर्विस करने के लिए गैराज पर काफी ज्यादा मात्रा में गाडियां आती हैं।

इस सिचुएशन को देखते हुए मार्केट रिसर्च के बाद यदि आप वाहन गैराज खोलते हैं तो आपको काफी अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। क्योंकि वाहन गिराज पर आप वाहनों की सर्विसिंग के साथ-साथ उनकी धुलाई करके ग्राहकों से अपनी लागत से 50% ज्यादा मांग कर सकते हैं।

  • इन्वेस्टमेंट:
  • प्रॉफिट: हर महीने 30 हजार रूपये से अधिक

नर्सरी का बिजनेस

नर्सरी का बिजनेस बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल बिजनेस माना जाता है। क्योंकि नर्सरी में हम अलग-अलग वैरायटीस के पौधों को रखकर उन्हें अपने ग्राहकों को सेल कर सकते हैं। आपको अपनी नर्सरी में हाइब्रिड प्लांट्स को ही रखना है और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस जैसे हम गांव में अपने घर को डेकोरेट करने के लिए कलर्स और पेंटिंग्स करवाते हैं।

वैसे ही शहरों में लोग घरों को डेकोरेट करने के लिए पेंटिंग्स के अलावा अच्छे-अच्छे किस्म के पौधे अपने घरों के बाहर लगाते हैं। लोग घरों में अलग-अलग प्रकार के प्लांट्स फूल इत्यादि का उपयोग करते हैं और ऐसे में यदि आप मार्केट रिसर्च करने के बाद अपनी नर्सरी के बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको काफी अच्छा लाभ मिल सकता है।

  • इन्वेस्टमेंट: 10 हजार से 15 हजार रूपये
  • प्रॉफिट: हर महीने 25 हजार रूपये से अधिक

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

हम यहाँ पर कुछ हमेशा चलने वाला बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं, जिन्हें आप मात्र दो हजार में शुरू करके उसकी मार्केटिंग करके महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं। वो भी बहुत ही आसान तरीके से।

निष्कर्ष

यहां पर हमने 365 दिन चलने वाला बिजनेस के बारे में जाना है और 50 से भी अधिक 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में जाना है। उम्मीद करते हैं आपके लिए यह जानकारी मददगार रही होगी। इसे आगे शेयर जरुर करें।

यह भी पढ़े

101+ बेहतरीन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज

51+ सबसे सफल कम बजट वाले बिजनेस आइडिया, जिनसे होगी लाखों में कमाई

51+ लेटेस्ट बिजनेस आइडियाज, जिनसे हर महीने होगी लाखों की कमाई

20+ घर से सफल होने वाले बिजनेस आइडियाज

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment