Home » बिजनेस आइडिया » कैसे शुरू करें सैलून की दुकान, कम निवेश में हर महीने होगा मोटा प्रॉफिट

कैसे शुरू करें सैलून की दुकान, कम निवेश में हर महीने होगा मोटा प्रॉफिट

Hair Salon Business Plan in Hindi: पहले के समय में जहां नाई जात के लोग ही नाई की दुकान खोलते थे। वहीं आज सैलून खोलना बहुत से लोग सोचते हैं, जिन्हें अलग-अलग हेयर कटिंग करने का शौक होता है।

आज के समय में अलग-अलग हेयर स्टाइल हमेशा ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहती है। ऐसे में सैलून का व्यवसाय शुरू करके आप महीने का अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Hair Salon Business Plan in Hindi
Image: Hair Salon Business Plan in Hindi

इस लेख में हेयर सैलून की दुकान कैसे शुरू करे (Hair Salon Business Plan in Hindi) के बारे में जानेंगे, जिसमें सैलून की दुकान में लागत और प्रॉफिट सहित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करेंगे।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

सैलून का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Hair Salon Business Plan in Hindi

सैलून क्या है?

सैलून क्या है! यह शायद बताने की जरूरत नहीं है। फिर भी जिन्हें नहीं पता बता दें कि सैलून जिसे सामान्य भाषा में नाई की दुकान कहते हैं और इसकी आवश्यकता हर एक आदमी को है।

अब जरूरी नहीं कि सैलून के दुकान में केवल बाल काटना और दाढ़ी बनाने का ही काम होता हो। बल्कि आज के समय में सैलून में फेशियल का भी काम होता है, जहां पर अलग-अलग कॉस्मेटिक्स चीजों से व्यक्तियों का फेशियल भी होता है।

सैलून के व्यवसाय चलने की संभावना

यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का व्यवसाय शुरू करने की योजना बनाता है तो उसके मन में यह सवाल जरूर होता है कि क्या उसका व्यवसाय लंबे समय तक चलेगा?

लेकिन सैलून के मामले में यह बिल्कुल अलग है। क्योंकि सैलून की दुकान एक ऐसा व्यवसाय है, जो कभी खत्म नहीं हो सकता। इसमें भले कभी आपकी कमाई कम ज्यादा हो लेकिन इसमें कमाई कभी रुकेगी नहीं। यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।

सैलून के बिजनेस का अनुभव ले

सैलून की दुकान में आपके पास इस क्षेत्र में अनुभव होना बहुत जरूरी है। आपको बाल काटना, शेविंग करना आना चाहिए। साथ ही आपको नए-नए डिजाइन के भी बाल काटने आने चाहिए।

अब इसे सीखने के लिए आप चाहे तो किसी दूसरे नाई की दुकान पर एक असिस्टेंट के तौर पर काम कर सकते हैं। नहीं तो आप किसी प्रोफेशनल कोर्स को कर सकते हैं, जहां आपको अलग-अलग तरह के बाल काटने और शेविंग करना सिखाया जाता है।

यह भी पढ़े: गिफ्ट बास्केट बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?, कम इन्वेस्टमेंट में होगा मोटा प्रॉफिट

सैलून के बिजनेस के लिए लोकेशन तय करें

सैलून के व्यवसाय में आपको हेयर सैलून की दुकान के लिए अच्छा लोकेशन चुनना पड़ेगा। हालांकि आप जहां भी सैलून की दुकान खोलेंगे, आसपास के रहने वाले लोग आपके सैलून में जरूर आएंगे। लेकिन यदि आप ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो आप मार्केट के अंदर मतलब प्रोफेशनल एरिया में दुकान खोलें, जहां पर आप हेयर कटिंग के ज्यादा महंगे चार्ज ले सकते हैं, जिससे कमाई भी ज्यादा होगी।

यदि ऐसी जगह पर आप सैलून की दुकान खोलते हैं तो सैलून की अच्छी इंटीरियर डिजाइन को देखकर ज्यादा से ज्यादा लोग आपके सैलून पर आएंगे। उसके बाद आप उसी जगह पर दुकान रेंट पर ले सकते हैं।

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप सैलून की दुकान छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो ज्यादा जगह की तो जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन यदि आपका निवेश ज्यादा है तो आपकी salon ki dukaan का आकार भी ज्यादा होना चाहिए ताकि उसमें तीन-चार कुर्सियां सेट हो सके आर ग्राहक के बैठने की व्यवस्था हो सके।

दुकान का इंटीरियर डिजाइन

सैलून की दुकान में दुकान का इंटीरियर डिजाइन बहुत मायने रखता है। क्योंकि यदि इंटीरियर डिजाइन अच्छा होगा तो ग्राहक दूर से ही देख कर आपकी दुकान की तरफ आकर्षित हो जाएगा। वरना आप में कितना भी टैलेंट क्यों ना हो यदि दुकान की डिजाइन अच्छी नहीं होगी तो ज्यादा ग्राहक आपके दुकान पर एकत्रित नहीं होंगे।

दरअसल लोगों के ऐसे मनोविचार होते है कि जिस सैलून का इंटीरियर डिजाइन शानदार है वैसे सैलून में हेयर कटिंग भी अच्छी होती है। इसीलिए ग्राहक ऐसे हेयर सैलून पर ज्यादा जाते हैं।

इसीलिए आप अपने हेयर सैलून की दुकान के इंटीरियर डिजाइन को ज्यादा अच्छा करवाएं। सैलून के इंटीरियर डिजाइनर में टाइल्स और शीशे का उपयोग करें। साथ ही वॉलपेपर भी लगवाएं।

दुकान का नाम रखें

आजकल लोग सैलून की दुकान के नाम से भी काफी आकर्षित होते हैं। इसलिए सैलून की दुकान का नाम ट्रेंड के अनुसार रखें। साथ ही आप एक अच्छा लोगो भी बनवा सकते हैं। लोगो बनवाने के लिए आप फाइवर या किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लोगो डिजाइनर ग्रुप में जाकर सर्च कर सकते हैं, जहां पर आपको बहुत अच्छे अच्छे लोग डिज़ाइनर मिल जाएंगे।

वरना यदि आप खुद लोगो बनाना चाहते तो खुद भी बना सकते हैं। इस तरीके से आप एक अच्छे नाम का चयन करके अच्छा और आकर्षित बोर्ड भी बनवा सकते हैं।

यह भी पढ़े: लांड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?, प्रॉफिट और निवेश सहित पूरी जानकारी

सैलून बिजनेस के लिए आवश्यक टूल्स और प्रोडक्ट खरीदें

हेयर सैलून की दुकान में कैंची, कंघी, ट्रीमर, शेविंग मशीन, ब्लेड, हेयर ब्रश, उस्तरा आदि मशीनों की आवश्यकता होती है। इसके अतिरिक्त आपको पाउडर और अलग-अलग तरह की क्रीम की आवश्यकता पड़ेगी।

उपयोग में आने वाली इन टूल्स और प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। नहीं तो आप स्थानीय किसी बाजार से भी खरीद सकते हैं।

सैलून के बिजनेस के लिए कर्मचारी नियुक्त करें

हेयर सैलून की दुकान में आपको एक या दो कर्मचारी को नियुक्त करने की जरूरत पड़ ही जाएगी। क्योंकि सैलून में अक्सर ग्राहकों की भीड़ हो जाती है खासकर कर जब छुट्टी का दिन हो या संडे।

ऐसे में यदि आप की दुकान पर ज्यादा ग्राहक आते है तो वे ज्यादा इंतजार नहीं करेंगे। भीड़ देखकर ग्राहक वापस लौट सकते है। इस तरीके से तो आप अपने कस्टमर को खो सकते हैं।

इसलिए ज्यादा ग्राहकों को संभालने के लिए आप किसी व्यक्ति को अपनी मदद के लिए नियुक्त कर सकते हैं। यदि आपके पास ज्यादा पैसे हैं, उस व्यक्ति को देने के लिए तब तो आप एक अच्छे एक्सपीरियंस वाले और इस काम में ट्रेंड व्यक्ति को अपनी मदद के लिए रख सकते हैं।

लेकिन यदि आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप किसी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त कर सकते हैं, जिसे इस क्षेत्र में कम अनुभव हो। मतलब उसे एक असिस्टेंट के तौर पर रख सकते हैं।

सैलून बिजनेस की मार्केटिंग करें

हालांकि हेयर सैलून की दुकान में आपको ज्यादा मार्केटिंग की आवश्यकता है नहीं। क्योंकि सैलून की आवश्यकता हर एक व्यक्ति को सप्ताह महीने के बाद पड़ती ही रहती हैं। ऐसे में आप जिस भी क्षेत्र में अपने सैलून को खोलें हैं आसपास के लोग आपके शॉप में जरूर आएंगे।

क्योंकि वे अक्सर नजदीकी सैलून के तलाश में रहते हैं। फिर भी यदि क्षेत्र बड़ा है और क्षेत्र में दो से तीन और भी सैलून है तो ऐसे में आप अपने सैलून की मार्केटिंग पेंप्लेंट या सोशल मीडिया के द्वारा कर सकते हैं। जिसमें आप अपने सैलून की सारी क्वालिटी का भी उल्लेख कर सकते हैं ताकि ग्राहक उसे पढ़कर आपके सैलून में आए।

सैलून बिजनेस को रजिस्ट्रेशन करवाएं

सैलून का व्यवसाय पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है, इसलिए इसमें इससे संबंधित कोई लाइसेंस रजिस्ट्रेशन करवाने की तो जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन आगे कोई समस्या ना हो, इसके लिए आप अपने व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

आप चाहे तो जिस भी क्षेत्र में आप की हेयर सैलून की दुकान है, वहां के स्थानीय नियम और कानून के बारे में पता करके जान सकते हैं कि आपको किसी लाइसेंस की जरूरत है या नहीं। क्योंकि कुछ राज्यों में नगर निगम, नगर पालिका जैसे स्थानीय प्राधिकरण से ट्रेड लाइसेंस बनवाने की जरूरत पड़ती है।

इसके अतिरिक्त आप जीएसटी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लें। हालांकि जीएसटी नंबर की जरूरत तभी पड़ती है जब आपका सालाना टर्नओवर जीएसटी में दी गई छूट से ज्यादा हो।

यह भी पढ़े: घड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?, हर महीने होगा मोटा प्रॉफिट

सैलून व्यवसाय के लिए लागत

सैलून की दुकान में लागत की बात करें तो यह इस पर निर्भर करता हैं कि आप किसके लिए सैलून की दुकान शुरू कर रहे हैं मतलब पुरुषों के लिए या महिलाओं के लिए।

यदि पुरुषों के लिए शुरू कर रहे हैं तो कम निवेश लगेगा और महिलाओं के लिए शुरू कर रहे हैं तो कुछ ज्यादा लागत लगेगी। क्योंकि महिलाओं की सैलून की दुकान में ज्यादा प्रकार के सामान की जरूरत पड़ती है। यहां पर सामान्य सैलून की दुकान की लागत के बारे में जानेंगे।

यदि आप सैलून को एक प्रोफेशनल लेवल पर खोलते हैं तो आपको अच्छी खासी लागत पड़ जाती है। एक हेयर सैलून की दुकान में आपकी लागत निम्नलिखित चीजों पर आधारित होती है।

दुकान का रेंट

यदि आपकी दुकान एक अच्छे मार्केट एरिया में है तो वहां पर आपकी दुकान की रेंट भी काफी होती है। ऐसे में आपकी दुकान की रेंट 6 से 7 हजार हो सकती है।

स्टाफ का खर्चा

यदि आप अपने सैलून में एक अच्छे अनुभवी स्टाफ को नियुक्त करते हैं तो 10 से 12 हजार सैलरी उसे देना पड़ेगा। लेकिन यदि आप असिस्टेंट के तौर पर नियुक्त करते हैं तो आपको बहुत कम या तो कुछ भी नहीं देना होगा।

इंटीरियर डिजाइन का खर्चा

सैलून की दुकान में सबसे महत्वपूर्ण लागत तो इसी में लगता है। सैलून के इंटीरियर डिजाइन में लगभग 50 से 60 हजार की लागत लग सकती है, जिसमें मिरर और सीट्स भी शामिल है।

सभी प्रोडक्ट और मशीन का खर्चा

एक अच्छा प्रोफेशनल सैलून खोलने के लिए आपको उसमें सभी ब्रांडेड के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना पड़ेगा। साथ ही आवश्यक टूल्स जो एक सैलून में होते हैं, वह भी खरीदने पड़ेंगे, जिनका कुल खर्चा 25 से 30 हजार हो सकता है।

इस तरीके से लगभग एक लाख तक के निवेश पर आप एक अच्छा प्रोफेशनल लेवल का सैलून खोल सकते हैं। वरना लोकल सैलून तो 40 से 50 हजार के निवेश पर भी खोला जा सकता है।

सैलून के व्यवसाय में ध्यान रखने वाली बातें

सैलून का व्यवसाय कभी समाप्त न होने वाला व्यवसाय है। लेकिन अपने सैलून पर हमेशा ही ज्यादा ग्राहक पाने के लिए आपको निम्नलिखित बातें ध्यान रखनी होगी।

  • ग्राहकों को अच्छी सर्विस दें और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें।
  • सैलून को साफ-सुथरा रखें ताकि ग्राहक आपके दुकान की ओर आकर्षित हो और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपकी दुकान पर आएं।
  • अपने सैलून में ब्रांडेड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। आपके सलून में कोई आता है तो वह जरूर देखता है कि आप जिस भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह क्या ब्रांडेड है या लोकल। प्रोडक्ट ब्रांडेड होगा तो उसे भी लगेगा कि आप ब्रांडेड प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं साथ ही सर्विस भी अच्छा देते हैं, इसीलिए वह दुबारा आपके सैलून में आएगा। इस तरह वह रेगुलर बन जाएगा।
  • प्रारंभ में हेयर कटिंग की सर्विस की कीमत ज्यादा ना रखें। क्योंकि ऐसे में कोई भी ग्राहक एक बार आपके दुकान में तो आ जाएगा लेकिन फिर वह दोबारा नहीं आएगा। इसीलिए शुरुआत में कीमत अन्य सैलून की तुलना में थोड़ा कम ही रखें। हालांकि धीरे-धीरे से बढ़ा सकते हैं।

सैलून के व्यवसाय में कमाई

सैलून के व्यवसाय में आपकी कमाई कभी नहीं रुकेगी भले ग्राहक कभी कम-ज्यादा हो जाए लेकिन कमाई हमेशा चलेगी। आज के समय में सामान्य हेयर कटिंग का 50-60 रूपए से कोई कम नहीं लेता।

यदि आप की salon ki dukaan किसी प्रोफेशनल एरिया में है तो आप सामान्य हेयर कटिंग के भी ज्यादा चार्ज कर सकते हैं और वहीं अलग-अलग स्टाइल के हेयर कटिंग के 100 से 200 रूपए तक के चार्ज लगते हैं।

ऐसे में यदि आपकी सैलून पर ज्यादा ग्राहक आते हैं और वे रेगुलर हो चुके हैं तो आप आराम से महीने के 40 से 50 हजार कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

सैलून की दुकान में यदि आप एक बार निवेश कर देते हैं तो हमेशा के लिए कमाई होती रहती है। इसीलिए सैलून की दुकान में अपने दुकान की इंटीरियर डिजाइन पर अच्छा ध्यान दें। उसके बाद आपका ग्राहक हमेशा बना ही रहेगा और हमेशा ही आपकी अच्छी कमाई होती रहेगी।

इस तरीके से इस लेख में दी गई जानकारी से आप खुद की हेयर सैलून की दुकान खोल सकते हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। यदि लेख से संबंधित कोई भी समस्या हो तो आप कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें और लेख को जरुर शेयर करें।

यह भी पढ़े

सिलाई ट्रेनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?, जाने प्रक्रिया, निवेश और मुनाफा

कम मेहनत में ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस होगी हर महीने लाखों की कमाई

अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें? (प्रक्रिया और टिप्स)

मिट्टी के कुल्हड़ बनाने का बिजनेस शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment