योगा क्लासेस कैसे शुरू करें?

Yoga Classes Kaise Shuru Kare: पूरी दुनिया में योग एक महत्वपूर्ण आदत बनती जा रही है। योग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर लोग योग को सुबह और शाम अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए करते हैं और हमारे शरीर को स्वस्थ तथा फिट बनाने के लिए , हमारे मस्तिष्क पर पड़ने वाले हैं प्रेशर अर्थात टेंशन को कम करने के लिए तथा हमें बीमारियों से दूर रखने के लिए योग करने की आवश्यकता होती है।

योग को करने के लिए हर एक देश में नए-नए अभियान तथा मिशन चलाए जा रहे हैं, जिससे कि लोगों की बीमारियों को योग के माध्यम से दूर किया जा सके।तो जैसा कि योग हमारे शरीर को इतना ज्यादा फायदेमंद तथा मजबूती प्रदान करता है तो योग को करने के साथ-साथ इसका अपना बिजनेस बना सकते हो अर्थात इसे सिखा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

Yoga-Classes-Kaise-Shuru-Kare

ज्यादातर लोगों को मालूम होता है कि योग से हम हर बीमारियों को दूर कर सकते हैं तथा इससे टेंशन फ्री हो सकते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को यह मालूम होता है कि योग किस प्रकार से किया जाए तथा इसका सही तरीका बहुत कम लोगों को ही मालूम होता है।तो आप योग को बिज़नेस के रूप में योग क्लासेज को खोलकर पै अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं। तो हां दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आपकोयोगा क्लासेस कैसे शुरू करें? के बारे में बताएंगे।

योगा क्लासेस कैसे शुरू करें? | Yoga Classes Kaise Shuru Kare

योगा क्लासेस कैसे शुरू करें?

आज पूरे विश्व में जिस प्रकार योग के प्रति रुझान बढ़ता चला जा रहा है, यह एक विषय के रूप में तथा एक आदत के रूप में लोगों में निखर रहा है। बात करें अगर भारत की तो भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी तथा योग के गुरु रामदेव जी महाराज ने योग को पूरे विश्व में इतना प्रचलित कर दिया है कि हर इंसान योग करके स्वस्थ और समृद्ध जीवन जी रहा है। योग प्रतिदिन की आदतों में शामिल करने वाली का आदत है।

यदि योगा क्लासेस का बिजनेस किया जाए तो इसकी शुरुआत सबसे पहले आपको अपने क्लास के विद्यार्थियों को चुनना होगा अर्थात लोगों को योगा क्लासेज में लाने के लिए प्रेरित करना होगा। आपको क्षेत्र के लोगों को योग के प्रति लाभ बताने होंगे तथा अनेक कॉलेजों तथा सेमिनार में आपको योगा के बारे में बताना होगा, सुबह तथा शाम आपको पार्कों में लोगों से योग के विषय में बातचीत करनी होगी जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके योगा क्लास को जॉइन कर सकें।

उसके लिए आपको शुरुआत एक अच्छे तथा शांत वातावरण स्थान से करनी होगी ,जहां पर बेहद शांति तथा स्वच्छता हो। योगा क्लासेस का बिजनेस करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तथा कई लोगों को डिप्रेशन जैसी कई बीमारियों से बचा सकते है। भारत में तथा अन्य देशों में योगा काफी अधिकृत है। यदि आप इस  बिजनेस को करना चाहते हैं तो इस बिजनेस का बेहतर उपाय रहेगा।

मार्केट में योगा की मांग

आज की दौड़धाम वाली जिंदगी में लोग अपना हेल्थ का ज्यादा ध्यान नही रख पाते है लेकिन पिछले कुछ सालों लोग हेल्थ के प्रति जागरूक हो गए है। लोग अब योग के विषय को बड़ी गहराई से लेने लगे है। भारतीय प्राचीन कला योग पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी धूम मचा रहा है। आज योग की डिमांड बढ़ती जा रही है क्योंकि यही एक विकल्प है, जो हमें रोगमुक्त ज़िंदगी दे रहा है।

आज पूरे विश्व में योगा की सेवाओं से लाभ उठाने वाले ग्राहकों की संख्या इतनी अधिक है कि विश्व में सबसे अधिक लाभ वाले कारोबार में योगा का चौथा स्थान है।

योगा क्लासेस के लिए रॉ मैटेरियल

योगा क्लासेस बिजनेस में आपको रॉ मैटेरियल की कोई ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है। परंतु आप यदि रॉ मैटेरियल के रूप में कुछ अच्छी प्रकार की जड़ी बूटियां तथा फल और कुछ योग में प्रयोग होने वाले सामान जैसे

●मेट

●स्पीकर(मेडिटेशन के लिए)

●रस्सियां

●अन्य प्रयोगिक सामान

इस प्रकार के रॉ मैटेरियल का प्रयोग करके आप योगा क्लासेस को बेहद अच्छी तरीके से चला सकते हैं।

योग के प्रकार

योग कई प्रकार के होते है। इन योग को बेहतर ढंग से किया जाए तो अच्छा रहेगा।

राज योग : राज योग यानी राजसी योग। इसमें ध्यान महत्वपूर्ण है। इसके आठ अंग हैं। इनमें यम (शपथ), नियम (आचरण-अनुशासन), आसन (मुद्राएं), प्राणायाम (श्वास नियंत्रण), प्रत्याहार (इंद्रियों का नियंत्रण), धारण (एकाग्रता), ध्यान (मेडिटेशन) और समाधि (परमानंद या अंतिम मुक्ति)।

योगा क्लासेस शुरू करने की विधि

आज इस प्रदूषित वातावरण में हर कोई अस्पताल के चक्कर काट रहा है परंतु वह अस्पताल नहीं जाना चाहता वह दवाइयों से दूर रहना चाहता है लेकिन परिस्थितियां उसे मजबूर करती हैं लेकिन इन सब का निवारण योग है यदि आप लोग को निरंतर करते हैं तो आप कई सारी बीमारियां इससे ठीक हो सकती है।

इसको शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको लोगों को जोड़ना होगा योग के बारे में बताना होगा गांव में शहरों में कॉलेजों में स्कूलों में तथा पार्क में भी योग की विधि तथा योग को अच्छे तरीके से करने की विधियों को बताना होगा ।

जिससे लोग जुड़ेंगे और उनके एडमिशन से आप अपने छोटे से योग क्लास को खोल सकते हैं जो आगे चलकर बड़ा रूप भी ले सकता है। इसमें ज्यादा सामान की आवश्यकता नहीं होती। बस आप में स्किल होनी चाहिए योग सिखाने में आप एक बेहद अच्छे टीचर हो तथा आपको योग के क्षेत्र में अच्छा ज्ञान हो तभी आप इस बिजनेस को अच्छे से चला सकते हैं।

यह भी पढ़े : 50+ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज

योगा क्लासेस शुरू करने लिए लोकेशन

इस बिजनेस को खोलने के लिए सबसे पहले आपको एक शांत वातावरण जैसे स्थान को खोजना होगा, जहां पर वातावरण अत्यंत शांत रहता हो क्योंकि योग तथा ध्यान एक शांत स्थान पर करने वाली चीज हैं तथा अब इसे एक कोचिंग के रूप में बना सकते हैं।

योगा क्लासेस शुरू करने लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

 योग क्लासेज बिजनेस में लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की बात करें तो इस में लाइसेंस जैसी कोई चीज की आवश्यकता नहीं होती। यदि रजिस्ट्रेशन की बात करें तो आप यदि योग क्लास बिजनेस को बड़े रूप में करना चाहते, तो आपको एक जीएसटी नंबर लेना होगा जो सरकारी प्रमाण देगा।

योगा क्लासेस शुरू करने में जरूरी स्टाफ

योग क्लास बिजनेस में आपको बेहद अनुभवी तथा अच्छे शिक्षकों को लाना होगा, जो योग को बेहद ही अच्छे ढंग से सिखाते हो तथा अपने काम को बखूबी निभाते हो।

योगा क्लासेस शुरू करने में लागत

योग क्लासेज बिजनेस में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती। आप कम बजट में ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। यदि आप इस बिजनेस को करने की इच्छुक हैं यदि आपने अनुभव है आप में योग की इच्छा है तो आप इस बिजनेस को आराम से चला सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

योगा क्लासेस शुरू करने में लाभ

इस बिज़नेस में कम इनवेस्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप इस बिजनेस से 30 से ₹35 हजार रुपये हर महीने आराम से  कमा सकते हैं जो एक जीवन दिनचर्या को बेहद आसान बना देगा।

योगा क्लासेस शुरू करने में जोखिम

योगा क्लासेस बिजनेस को शुरू करने में कोई रिस्क नहीं होता। आप उसे कम इन्वेस्टमेंट में भी शुरू कर सकते हो। आज के समय में योग के महत्व को देखते हुए इस बिज़नेस में रिस्क की मात्रा ना के बराबर है।

FAQ

योग क्या है?

शारिरिक गतिविधियों को किसी एक स्थान पर किया जाए तो योग कहलाता है।

योग कितने प्रकार के होते है?

राज योग : राज योग यानी राजसी योग। इसमें ध्यान महत्वपूर्ण है। इसके आठ अंग हैं। इनमें यम (शपथ), नियम (आचरण-अनुशासन), आसन (मुद्राएं), प्राणायाम (श्वास नियंत्रण), प्रत्याहार (इंद्रियों का नियंत्रण), धारण (एकाग्रता), ध्यान (मेडिटेशन) और समाधि (परमानंद या अंतिम मुक्ति)।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?

5 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

भारत में योग की शुरुवात किसने की?

भारत में योग की शुरुआत बाबा रामदेव द्वारा की गई ।

मेडिटेशन क्या है?

हमारे मस्तिष्क में आने वाले विचारों को कंट्रोल करके एक विचार पर ध्यान केंद्रित करना ही मेडिटेशन कहलाता है।

निष्कर्ष

आज पूरी दुनिया बीमारियों से परेशान है। हर कोई अस्पतालों के चक्कर काट रहा है परंतु यदि योग किया जाए तो कुछ बीमारियों से राहत मिल सकती हैं। आज पूरा विश्व योग की तरफ झुका हुआ है इस मौके का फायदा उठाते हुए आप योगा क्लासेस बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं, जो बेहद ही प्रयोगिक रहेगा और आप अच्छा पैसा इस क्षेत्र में कमा सकते हैं।

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने योगा क्लास बिजनेस के बारे में आपको बताया तथा इसे कैसे शुरू करें इस विषय में आपको जानकारी दी है यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करें और हमें फॉलो करना न भूलें धन्यवाद।

यह भी पढ़े

जिम बिजनेस कैसे शुरू करें?

मेडिकल स्टोर बिजनेस कैसे शुरू करें?

मोबाइल शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें?

Leave a Comment