Home » Featured Posts » नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें?, पूरी जानकारी

नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें?, पूरी जानकारी

वैसे तो आपने ऑनलाइन पैसा कमाने के कई सारे तरीकों के बारे में जरूर सुना होगा और कहीं ना कहीं आपको नेटवर्क मार्केटिंग जैसा शब्द भी सुनने को मिला होगा। क्या आपको पता है कि network marketing kya hai?

network marketing kya hai
Image: network marketing kya hai

इस लेख में नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता है?, नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करता है?, नेटवर्क मार्केटिंग में क्या करना पड़ता है, नेटवर्क मार्केटिंग के प्रकार और नेटवर्क मार्केटिंग से कितना कमा सकते हैं आदि के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Table of Contents

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है

नेटवर्क मार्केटिंग जिसे मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल है, जिसके अंतर्गत कोई भी कंपनी अपनी कोई भी सर्विस या उत्पाद को डायरेक्ट अपने कस्टमर के माध्यम से बिना किसी मार्केटिंग या फिर प्रमोशन के सेल करवाने का कार्य करती है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

साधारण शब्द में कहे तो नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल होता है, जो एक चैन सिस्टम पर काम करता है और इसमें किसी कंपनी का नेटवर्क चैन सिस्टम में धीरे-धीरे बड़ा होता जाता है। जो बिजनेस चैन सिस्टम के जरिए बड़ा होता है, उसी बिजनेस को नेटवर्क मार्केटिंग कहते हैं।

उदाहरण – यदि आपको अभी भी समझ नहीं आया कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? (network marketing kya hai) तो चलिए अब हम आपको इसे एक उदाहरण के जरिए समझाने का प्रयास करते हैं।

मान लीजिए आप चश्मा बनाने का व्यापार करते हैं और आप अपने इस व्यापार को बिना किसी ऐड या फिर मार्केटिंग के जरिए अगर प्रमोट करना चाहते हैं तो आपको अपने यूजर के साथ ही मिलकर बिजनेस करना होगा।

अर्थात अगर आप चश्मे का व्यापार कर रहे हैं तो आपका यूजर आप से जुड़ने के बाद अपने नीचे और भी यूजर जोड़ने की कोशिश करेगा और यह एक चैन के रूप में काम करेगा। अब जो यूजर अपने नीचे चैन सिस्टम बना रहा है। उसे आपके माध्यम से कंपनी के प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट या फिर कमीशन के जरिए पैसा कमाने का मौका दिया जाता है।

आज के समय में बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर मल्टी लेवल मार्केटिंग करने वाली कंपनियां अपना बिजनेस चला रही है।

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है

बेसिकली नेटवर्क मार्केटिंग जैसा कि हमने बताया एक चैन सिस्टम पर वर्क करता है और जैसे-जैसे बढ़ता जाता है वैसे वैसे नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस भी बड़ा होता चला जाता है।

मैं आपके साथ यहां पर अपने नेटवर्क मार्केटिंग के कुछ अनुभव को साझा करना चाहता हूं, जिससे आपको नेटवर्क मार्केटिंग के कार्यप्रणाली को समझने में काफी आसानी हो जाएगी। मैंने 2017 के करीब में एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन किया और उस कंपनी का बिजनेस मॉडल थोड़ा अलग था।

उस कंपनी में हमें किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को ग्राहकों को प्रमोट करने की जरूरत नहीं थी। परंतु हां उनके द्वारा दी जाने वाली डिजिटल सर्विस को हमें ग्राहकों तक प्रमोट करने का कार्य करना था।

उनका बिजनेस मॉडल कुछ इस प्रकार से ताकि जब हम किसी को अपने नीचे ज्वाइन करवाते थे तो हमें कुछ पॉइंट मिलते थे और जब वही पॉइंट 1000 पॉइंट में कन्वर्ट होता था तो हमें 1000 पॉइंट के बदले में $1 कमाने का मौका मिलता था।

प्रति रेफरल हमें कितना पॉइंट मिलेगा, इसकी कोई भी गारंटी नहीं थी। हम जिस भी व्यक्ति को अपने नीचे ज्वाइन करवा देते हमें उसे कुछ टास्क कंप्लीट करवाना पड़ता था। जैसे कि अकाउंट बनाने का पूरा काम कंप्लीट करवाने के बाद हमें उसे एप्लीकेशन में मौजूद कुछ दो-तीन वीडियोस और कुछ 4-5 एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल करने के लिए कहना पड़ता था। कंपनी का यही नियम था।

हमने अपने नीचे जिस यूजर को ज्वाइन किया है, अगर वह यूजर हमारे बताएं सभी इंस्ट्रक्शन को पूरा करता है और एप्लीकेशन में मौजूद दिए जाने वाले अपने पहले टेस्ट को कंप्लीट करता है तो हमें 250 पॉइंट से लेकर करीब 500 पॉइंट के बीच में या फिर जिससे कभी-कभी ज्यादा पॉइंट प्रति रेफरल कमाने का मौका मिलता था।

अब इस प्रकार से हम जितनी भी डायरेक्ट जॉइनिंग लगाते हैं, उसका डायरेक्ट बेनिफिट हमें मिलता है और साथ ही साथ हमारे साथ लेवल तक जितने भी लोग अपने नीचे जॉइनिंग लगाते जाते हैं, उसी हिसाब से हमें अलग-अलग नीचे के लेवल परसेंटेज हिसाब से कमीशन मिलता था और रोजाना के हम बस इतना काम करके $5 से $7 के बीच की इनकम करते थे।

अब इसके अलावा भी हमारे जितने भी 7 लेवल तक मेंबर्स थे। अगर वह लोग एप्लीकेशन में दिए जाने वाले रोजाना ट्रांसको को कंप्लीट करते हैं जैसे कि रोजाना ऐड विडियो देखने का, मोबाइल्स वगैरह रिचार्ज करने का, कुछ एप्स इंस्टॉल करने का, सर्वे कंप्लीट करने का आदि।

अगर इनमें से कोई भी टास्क हम यहां फिर हमारे नीचे जितने भी मेंबर हैं, वह पूरा करते थे तो हमें इनकम होती थी और साथ ही साथ हमारे यूजर जो हमारे साथ ज्वाइन हुए हैं, उन्हें भी इनकम करने का मौका मिलता था।

मैंने उस वक्त करीब अपने नीचे काम करते करते 3000 से लेकर 4000 मेंबर्स की टीम बना ली थी और हमारे नीचे के सभी मेंबर सभी अपने नीचे मेंबर्स बनाते चले जा रहे थे और इससे पूरे चैन सिस्टम का निर्माण हो रहा था और यही एक मल्टीलेवल या यूं कहें कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के कार्य करने का मॉड्यूल होता है।

बस इसमें कंपनी क्या क्रिएटिव कर रही है और क्या कुछ नया कर रही है, इसमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है बाकी सब कुछ चेंज सिस्टम के जरिए ही नेटवर्क मार्केटिंग में काम किया जाता है और नेटवर्क मार्केटिंग का यही बिजनेस होता है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करें? के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

नेटवर्क मार्केटिंग के प्रकार

नेटवर्क मार्केटिंग के कुल तीन प्रकार है और इन तीनों प्रकार के बारे में हम नीचे थोड़ा विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे और आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

सिंगल टियर नेटवर्क मार्केटिंग

सिंगल-टियर नेटवर्क मार्केटिंग के अंतर्गत आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को किसी भी दूसरी नेटवर्क मार्केटिंग का प्रोग्राम चलाने वाली कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं और हम डायरेक्ट अपने प्रोडक्ट और सर्विस की सेलिंग का मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

सिंगल टियर नेटवर्क मार्केटिंग के अंतर्गत हमें किसी भी प्रकार के बिजनेस मैनेजमेंट या फिर स्टाफ मेंबर की जरूरत नहीं पड़ती, सारा कुछ हम सिंगल टियर प्रोग्राम चलाने वाली एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी के साथ जोड़ते हैं, वहीं सब कुछ मैनेज करती है।

ज्यादा से ज्यादा अपने प्रोडक्ट और सर्विस को सेल करने के लिए कैसे भी करके क्लाइंट लाने की जरूरत होगी। आप इसके लिए ऑनलाइन ट्रैफिक जैसे चाहो वैसे ला सकते हो और अपनी डायरेक्ट सेलिंग को इंप्रूव कर सकते हो और कई गुना अधिक पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।

अपने पीसीए प्रोग्राम के बारे में तो जरूर सुना होगा जिस का फुल फॉर्म पे पर क्लिक होता है। यह भी एक प्रकार से सिंगल टियर नेटवर्क मार्केटिंग के अंतर्गत आता है। इस प्रकार के नेटवर्क मार्केटिंग के अंतर्गत बहुत सारी कंपनियां काम करती हैं।

टू-टियर नेटवर्क मार्केटिंग

टू-टियर नेटवर्क मार्केटिंग डायरेक्ट सेलिंग के अंतर्गत ही आती है। अगर आप इस प्रकार के नेटवर्क मार्केटिंग का उदाहरण जानने की जिज्ञासा रखते हैं तो बता दें कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां एक प्रकार से इसी नेटवर्क मार्केटिंग के अंतर्गत आती है। परंतु वह इसके अलावा भी कई अन्य तरीके से अपने बिजनेस का ग्रोथ करती है।

इस प्रकार के नेटवर्क मार्केटिंग के अंतर्गत आपको कुछ कर्मचारियों को रखना पड़ता है। मान लीजिए आप साबुन बनाने का व्यापार करते हैं और आप इस व्यापार को आगे तक ले जाना चाहते हैं, जिससे आपके व्यापार में आपको काफी मुनाफा हो तो आप इस प्रकार के नेटवर्क मार्केटिंग को अपना सकते हैं।

आपको इस प्रकार की नेटवर्क मार्केटिंग को करने के लिए सबसे पहले अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट बनानी होगी और उसके बाद उसका प्रमोशन आदि करके उसे गूगल में या फिर किसी भी सर्च इंजन में रैंक करवाने की जरूरत होगी। अब आप जो भी प्रोडक्ट वहां पर सेल करना चाहते हो, उसका डिटेल्स और उसका कुछ सैंपल पिक्चर के रूप में अपलोड कर सकते हो।

जब आपके वेबसाइट पर ग्राहक आएगा और उसे आपके किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट में इंटरेस्ट होगा और वह आपके प्रोडक्ट को ऑनलाइन आर्डर प्लेस करेगा तो आपको इस तरीके से पैसे कमाने का मौका डायरेक्ट मिलता है और इसमें आपको कोई भी कमीशन किसी भी कंपनी को देने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं होती और आप अपने प्रोडक्ट का मार्जिन खुद डिसाइड कर पाते हो।

कहीं ना कहीं मीशो और अन्य री-सेलिंग प्रोग्राम चलाने वाली कंपनी इसी प्रकार के मार्केटिंग के अंतर्गत कार्य करती है। आपको इसमें अपने प्रोडक्ट डिलीवरी और अन्य जरूरी चीजों की सभी प्रकार का मैनेजमेंट कार्य खुद अपने ऊपर लेकर करना पड़ेगा।

मल्टीलेवल नेटवर्क मार्केटिंग

इस प्रकार के नेटवर्क मार्केटिंग के अंतर्गत आपको अपने खुद कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस का कार्य नहीं करना पड़ता है और ना ही हमें किसी थर्ड पार्टी सिंगल टियर या फिर टू टियर नेटवर्क मार्केटिंग का प्रोग्राम चलाने वाले कंपनी के साथ जोड़ना होता है।

हमें ऐसी कंपनी के साथ जुड़ना होता है, जो हमें मल्टी लेवल मार्केटिंग प्रोग्राम के अंतर्गत कार्य करने की फैसिलिटी प्रदान करती हो। आप बिना ऑनलाइन मार्केटिंग के और एडवर्टाइजमेंट के मल्टी लेवल मार्केटिंग बिजनेस को ग्राउंड लेवल पर कर पाते हो।

आपको इसमें चैन सिस्टम बनाना पड़ता है और आप जितना चैन सिस्टम बनाते जाओगे, उतना ही अच्छा बेनिफिट आपको इस बिजनेस में देखने को मिलेगा। इसी प्रकार के बिजनेस मॉड्यूल को मल्टी लेवल मार्केटिंग या फिर नेटवर्क मार्केटिंग के नाम से जाना जाता है।

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे

अब तक हमने network marketing kya hota hai, नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है और नेटवर्क मार्केटिंग के प्रकार के बारे में विस्तार से जाना है। अब हम नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे जानते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग करने के फायदे निम्न हैं:

  • नेटवर्क मार्केटिंग को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की डिग्री या फिर कोर्स करने की जरूरत नहीं होती और ना ही इसके लिए कोई उम्र सीमा बाध्य होती है।
  • नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हमें अपनी तरफ से ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती बल्कि अगर कंपनी पहले से ब्रांड के रूप में जानी जा रही है तो आपको इसका काफी एडवांटेज भी मिलता है।
  • हमें रोजाना इस बिज़नेस में नए-नए लोगों के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है और हम नए लोगों के साथ जोड़ते हैं।
  • हमारे बात करने की स्किल में सुधार होता है।
  • इस फील्ड में अगर आप काम करते हो तो आपको पहले से काम कर रहे अनुभवी लोगों के जरिए काफी कुछ सीखने का मौका मिल जाता है।
  • हमें ज्यादा कुछ बड़े निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। एक न्यूनतम निवेश में आप आसानी से नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस को शुरू कर सकते हो।
  • अगर आप सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जोड़ते हो तो आपको इसमें बहुत ही कम रिस्क देखने को मिलता है।
  • नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस को पैसिव इनकम का स्रोत माना जाता है।
  • नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए पैसा कमाने की कोई भी लिमिटेशंस नहीं है। आप जितना अच्छा स्पीड में कार्य करोगे, आपको उतना ही ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलता रहेगा।
  • इसमें किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं होती है और आप अपने समय अनुसार इस कार्य को आसानी से जब चाहो तब कर सकते हो।
  • अगर आप एक अच्छे लेवल पर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ले जाने में सफल रहते हो तो आपको कंपनी की तरफ से इंटरनेशनल टूर और नेशनल टूर का सारा खर्चा फ्री में दिया जाता है और आप अपने फैमिली के साथ भी टूर को एंजॉय कर सकते हो।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें

अब अगर आप जानना चाहते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग कैसे किया जा सकता है तो यहां पर हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग करने के कुछ टिप्स के बारे में जानकारी देंगे और आप हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करके आसानी से नेटवर्क मार्केटिंग को कर सकते हैं।

नीचे बताए गए सभी नेटवर्क मार्केटिंग के एक से बढ़कर एक टिप्स को ध्यान से जरूर पढ़ें।

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी चुने

आज के जमाने में बहुत सारे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी भरी पड़ी है। परंतु आपको अपने लिए बेस्ट नेटवर्क मार्केटिंग प्रोग्राम को चलाने वाली कंपनी का चुनाव करना बेहद ज्यादा जरूरी है। नेटवर्क मार्केटिंग करने से पहले नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करने की बात आती है।

बिना किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन किए आप नेटवर्क मार्केटिंग नहीं कर सकते हैं, इसीलिए आप अपने लिए बेस्ट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव ध्यान पूर्वक से और सतर्कता से जरूर करें।

जो भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ आप जोड़ रहे हैं, आप उनके लीगल डॉक्यूमेंट को और उनके प्रोग्राम को ध्यान से समझे तभी आप उनके साथ जुड़े अन्यथा कई सारी कंपनियां ऐसी भी है, जो बहुत कुछ दावा करती है।

परंतु जब आप अच्छे से कार्य करने लगते हो तो आपको अपने कार्य का कुछ भी नहीं मिल पाता और हो सकता है आपके साथ नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर फ्रॉड भी हो जाए।

कंपनी के बिजनेस मॉड्यूल को समझें

देखिए जब तक आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग प्रोग्राम को चलाने वाली कंपनी का बिजनेस मॉड्यूल ठीक से नहीं समझोगे तब तक आपको नेटवर्क मार्केटिंग करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

आप चाहे जिस किसी भी कंपनी के साथ जुड़े, आपको उनके हिसाब से पहले बिजनेस मॉड्यूल को समझना है और उनके वर्क पैटर्न को भी ध्यान से समझने की कोशिश करना है।

अगर आप इन चीजों पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करोगे तो आपको आगे नेटवर्क मार्केटिंग करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

कंपनी के एक सेमिनार को जरूर ज्वाइन करें

नेटवर्क मार्केटिंग का प्रोग्राम चलाने वाली कंपनी समय-समय पर अपने साथ जुड़े हुए लोगों को सेमिनार में आमंत्रित करती है और सेमिनार का आयोजन भी करती रहती है।

हमें सेमिनार में बहुत कुछ सीखने को मिलता है और यहां तक कि इस फील्ड में पहले से कार्य कर रहे लोगों से मिलने और उनके अनुभवों को भी समझने का मौका मिलता है।

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हो और आप इसी में अपना करियर बनाना चाहते हो तो आपको कंपनी के सेमिनार वगैरह को हमेशा ज्वाइन करना चाहिए और इतना ही नहीं कंपनी के साथ पहले ही बड़े-बड़े जुड़े हुए लोगों के अनुभवों को भी समझना आपके लिए बेहद जरूरी है।

जो बहुत बड़ी-बड़ी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां होती हैं, उनके अनुभवी लोग अलग-अलग सेशन ऑनलाइन और अलग-अलग जगहों पर करते रहते हैं। आपको उन्हें सुनने की जरूरत है क्योंकि आपको उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है।

बात करने का तरीका सीखे

नेटवर्क मार्केटिंग को करने के लिए आपको रोजाना नए-नए लोगों के साथ बात करना पड़ता है और अगर आप लोगों से बात करने में हिचकी-चाते हो तो आपको सबसे पहले लोगों से बात करने का तरीका सीखना होगा।

नए लोगों से किस प्रकार से बात की जाती है और उन्हें बात को सुनने के लिए प्रभावित किया जाता है। इन सभी चीजों के बारे में आपको सीखना जरूरी है तभी आप नेटवर्क मार्केटिंग को आसानी से कर सकते हो।

सामने वाले को अच्छे से बिजनेस प्लान समझाएं

देखिए हर किसी को नेटवर्क मार्केटिंग आसानी से समझ नहीं आता है और ना ही नेटवर्क मार्केटिंग को चलाने वाले कंपनियों का बिजनेस प्लान समझ में आता है। अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग करना है तो आप जिसके साथ भी कंपनी के बिज़नस माड्यूल और वर्किंग पैटर्न को समझाओ कि उसे आप को ठीक से समझाना बेहद जरूरी है।

हमने बहुत सारे ऐसे लोगों को देखा है, जो नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ तो जाते हैं। परंतु वे किसी को भी कंपनी के बिजनेस मॉड्यूल के बारे में ठीक से जानकारी नहीं दे पाते हैं और ना ही कंपनी का प्लान ठीक से समझा पाते हैं।

अगर आप भी इस क्षेत्र में कहीं ना कहीं कमजोर हो तो आपको अपने सीनियर से बात करनी चाहिए और आपको उनसे इस फील्ड में आने वाली समस्याओं के सलूशन के बारे में बात करनी है।

आप इस तरीके से आसानी से अपने इस प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हो और जब आप सामने वाले को कंपनी के बिजनेस प्लान को ठीक से समझा पाओगे तो आपकी काफी ज्यादा पॉसिबिलिटी इस क्षेत्र में सफल होने की बढ़ जाती है।

लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश करें

नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप सामने वाले का विश्वास कितना जीत पाते हो? यदि आप सामने वाले का विश्वास जीतने में सफल रहते हो तो आपको इस बिजनेस में कोई भी समस्या नहीं होगी। सबसे बड़ी समस्या नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले को होती है कि वे लोगों का विश्वास ठीक से जीत नहीं पाते हैं।

आपको पूरी शालीनता के साथ सामने वाले के साथ मिलना है और उसे एक विनम्रता व्यवहार के जरिए अपने कंपनी के बारे में और कंपनी के बिजनेस मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी देना है और साथ ही साथ आप उसे हर वक्त सपोर्ट करोगे और आपको कंपनी किस लेवल पर कितना कुछ दे सकती है

इसके बारे में भी बताना है ताकि सामने वाला आपके बात से प्रभावित हो सके और आप खुद का दिल एवं विश्वास दोनों जीतने में सफल हो सके। यदि आप ऐसा करने में सफल रहते हो तो आप नेटवर्क मार्केटिंग या फिर यूं कहें कि मल्टी लेवल मार्केटिंग बिजनेस को आसानी से कर पाओगे।

कंपनी के लीगल डॉक्यूमेंट को दिखाएं

आज के समय में जितनी ज्यादा बिजनेस अपॉर्चुनिटी है, उतनी ही ज्यादा फ्रॉड होने की संभावना भी बढ़ चुकी है। वैसे भी पहले ही लोगों को इस प्रकार के बिजनेस में विश्वास नहीं होता है और ना ही उन्हें लगता है कि कुछ इस प्रकार के बिजनेस को करके पैसे भी कमाया जा सकता है।

अगर आप किसी को कंपनी में ज्वाइन करवाना चाहते हो और चाहती हो कि वह आपके साथ जुड़ कर के आपके इस बिजनेस में आपका सहयोगी बने और बिजनेस को और भी आगे तक ले जाए तो आपको प्रत्येक मेंबर को कंपनी के कुछ डाक्यूमेंट्स जो लीगल तरीके से जारी किए जाते हैं उन्हें दिखाना बेहद जरूरी है।

ऐसा करके आप लोगों का विश्वास और भी ज्यादा झूठ पाते हैं और आप इस बिजनेस में सफल हो पाते हो और सामने वाला भी थोड़ा बहुत इस बिजनेस को करने के लिए उत्साहित होने लगता है। क्योंकि उसे पता है कि सब कुछ लिखा है और उसके साथ फ्रॉड होने की संभावना बेहद कम है।

चैन सिस्टम क्रिएट करें

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया मल्टी लेवल मार्केटिंग बिजनेस चैन सिस्टम पर आधारित होता है, इसीलिए अगर आपको इस बिजनेस में एक नेक्स्ट लेवल पर वर्क करना है और इसमें ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना है तो आपको अपने चैन सिस्टम बनाना शुरु कर देना है।

आप रोजाना डायरेक्ट जॉइनिंग लगाने की कोशिश करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाए रखें इससे आपका चैन सिस्टम बनना शुरू हो जाएगा।

जो लोग आपके साथ दूर जाते हैं आपको उन्हें भी मोटिवेट करना है और साथ ही साथ गाइड करते रहना है ताकि वह लोग भी इस फील्ड में काम शुरू कर सके और भी आपके चैन सिस्टम को और भी बड़ा करने में आपका पूरा सहयोग कर सकें।

आप अपने चैन सिस्टम को जितना बड़ा करने में सफल रहोगे, आपका बिजनेस उतना ही ज्यादा बढ़ता जाएगा और आपको मुनाफा भी उसी अनुसार दिखाई देगा।

अपने मेंबर को मोटिवेट करते रहें

आपको अपने नीचे ज्वाइन हुए सभी मेंबर को मोटिवेट करने की कोशिश करते रहना है। आप जितना ज्यादा लोगों को मोटिवेट कर पाओगे और अपने नीचे कार्य करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर पाओगे, आपकी टीम उतनी ही जोश के साथ काम करेगी और जब आपकी टीम ऐसा करती है तब आपको इसका मुनाफा कई गुना ज्यादा दिखाई देगा।

मल्टी लेवल मार्केटिंग को करने वाले लोगों की संख्या तो बढ़ी है। परंतु उस में ज्वाइन हो जाने के बाद बहुत ही कम लोग एक्टिव रहते हैं। इसलिए आप कोशिश करें आप जितने भी मेंबर को अपने ज्वाइन करवा रहे हो, वह सभी मेंबर एक्टिव हो और वे आपके साथ आप जैसा ही कार्य करने की कोशिश करें।

अगर उन्हें इस प्रकार के बिजनेस में कोई भी समस्या आती है तो आप उन्हें तुरंत सपोर्ट करें और अवश्य गाइड भी प्रदान करें। इससे आपका बाउंडिंग अपनी टीम मेंबर के साथ अच्छे से बैठ पाएगी और आप अच्छे से एक साथ ग्रोथ कर पाओगे।

अपना 100% दे

देखिए अगर आप किसी भी काम में अपना 100% नहीं दोगे तो आप किसी भी चीज को हासिल नहीं कर सकते और ना ही उस चीज में कामयाबी आपके पास आएगी।

अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग के फील्ड में सक्सेसफुल होना है तो आपको अपना 100% देना होगा और अगर आप 100% दोगे तो आप के नीचे काम करने वाले आपके साथी भी आपको देखकर मोटिवेट होंगे और वह आपके जैसा ही कार्य करने के लिए हमेशा ऊर्जा से भरे रहेंगे और आप किस तरीके से नेटवर्क मार्केटिंग को आसानी से कर के पैसे कमा सकते हो।

भारत की टॉप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी

नेटवर्क मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जॉइन होना चाहते हैं तो आपके मन में सबसे पहले सवाल होगा कि अगर हम किसी भी प्रकार के नेटवर्क मार्केटिंग के कार्य को करते हैं तो हमें वहां से कितनी इनकम हो सकती है।

बता दें अगर आप एक सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ते हैं और आप अच्छे से कार्य करते हैं तो यहां से आप शुरुआती समय में अपनी पॉकेट मनी निकालना शुरू कर दो।

जैसे-जैसे आप इसमें अपनी चैन को बढ़ाते जाते हैं और आपके पास बड़ी टीम होती चली जाती है और सभी एक साथ कार्य करते हैं तो आपको अगले कुछ ही वर्षों में लाखों रुपए महीने तक की इनकम करने का मौका मिलता है।

FAQ

नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य कैसा है?

2020-21 के आंकड़ों के अनुसार नेटवर्क मार्केटिंग की इंडस्ट्री में 159 बिलियन करोड़ का बिजनेस हुआ था और आने वाले वर्ष 2025 में यही आंकड़ा 600 बिलियन से भी अधिक का होने वाला है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य हमारे देश में काफी ज्यादा उज्जवल है।

नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा?

नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको एक न्यूनतम निवेश की जरूरत होती है ना की किसी बड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है।

निष्कर्ष

इस महत्वपूर्ण लेख में network marketing kya hai के बारे में कंप्लीट जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी सहायक और उपयोगी साबित हुई होगी, जिससे आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा।

आपको यह लेख कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

बिगरॉक एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं? (5+ आसान तरीके)

शेयर मार्केटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?

मार्केटिंग क्या है और मार्केटिंग कैसे करें?

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं? 

बिजनेस में सफलता पाने के बेहतरीन टिप्स

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment