Home » बिजनेस आइडिया » सेफ शॉप बिजनेस प्लान क्या है और सेफ शॉप से कैसे पैसा कमाएं?

सेफ शॉप बिजनेस प्लान क्या है और सेफ शॉप से कैसे पैसा कमाएं?

Safe Shop Business Plan in Hindi: आज के समय में पैसा कमाने के लिए लोग वह सब कुछ कर रहे हैं, जो उनके जीविका को आगे बढ़ाने में उनकी सहायता करता है। आज आपके पास इनकम करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके के बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है।

परंतु इस महत्वपूर्ण लेख में सेफ शॉप बिजनेस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। सेफ शॉप एक भारतीय एम एल एम कंपनी है। शायद इसीलिए इंटरनेट पर Safe Shop Business Plan के बारे में लोग जानकारी जानना चाहते हैं।

Safe-Shop-Business-Plan-in-Hindi
Image : Safe Shop Business Plan in Hindi

इस लेख में सेफ शॉप क्या है (safe shop kya hai), सेफ शॉप बिजनेस क्या है, सेफ शॉप कंपनी के फायदे, सेफ शॉप प्लान हिंदी, सेफ शॉप में पैसे कैसे कमाए? आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

सेफ शॉप कंपनी क्या है?

सेफ शॉप कंपनी एक प्रकार से डायरेक्ट सेलिंग के आधार पर कार्य करती है। इसका पूरा बिजनेस प्लान एम एल एम बिजनेस प्लान के अंतर्गत सुचारू रूप से चलाया जाता है। इस कंपनी की शुरुआत 22 जनवरी 2001 गई थी और अब तक इस कंपनी को लगभग 22 वर्ष पूरे हो चुके हैं। 22 वर्षों से इस कंपनी में काफी अच्छा भारतीय बाजार में परफॉर्मेंस किया है।

कभी भी दिवालिया होने के कगार पर नहीं आई है और अब तक काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस कंपनी का ऑनलाइन रजिस्टर नाम ‘Safe and Secure Online Marketing Pvt Ltd’ रखा गया है।

इतना ही नहीं इस कंपनी को आधिकारिक रूप से ‘मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स’ के अंतर्गत भारतीय एम एल एम के मार्केट में रजिस्टर्ड भी करवाया गया है। इस कंपनी के अंदर ज्वाइन होकर आपको इसके प्रोडक्ट की डायरेक्ट सेलिंग करनी होती है और आप को बकायदा लेबल वॉइस इनकम होता है।

इतना ही नहीं अगर आप अपने नीचे अपनी टीम बनाते हैं तो आप अपनी टीम से भी पैसे कमा सकते हैं। ओवरल कंपनी आपको डायरेक्ट सेलिंग के साथ-साथ टीम के साथ काम करके पैसा कमाने का भी मौका प्रदान करती है, जो आप अपने आप में एक बेहतरीन इनकम सोर्स का रूप बन रहा है।

सेफ शॉप बिजनेस के डायरेक्टर कौन-कौन है?

किसी भी कंपनी में ज्वाइन होने से पहले हमें उसके डायरेक्टर और अन्य महत्वपूर्ण लोगों के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि हम कंपनी के ऊपर अपना विश्वास जता सके और एक जोश के साथ कंपनी को ज्वाइन करके अपनी इनकम कर सके।

इस कंपनी के कुल पांच मुख्य डायरेक्टर है, जिनकी जानकारी नीचे हमने पॉइंट के माध्यम से समझाने का प्रयास किया हुआ है। यही वह पांच ऐसे डायरेक्टर है, जो कंपनी के कर्ताधर्ता और कंपनी को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं।

  1. Mr. Rajpal Arora (Director of Administration)
  2. Mr. Raj Anand (Director of Marketing)
  3. Mr. Sidharth Sehgal (Director of Technology)
  4. Mr. Harish Sondhi (Director of Finance)
  5. Mr. Rajat Varma (Director of Operations)

सेफ शॉप कंपनी का बिजनेस प्लान क्या है? (Safe shop business plan in Hindi)

किसी भी कंपनी को ज्वाइन करने से पहले या फिर उसके अंदर किसी को ज्वाइन कराने से पहले खुद को कंपनी के प्लान के बारे में समझना बेहद जरूरी है।

अगर आपको किसी भी कंपनी का प्लान समझ में नहीं आएगा या फिर आपको उसके बारे में जानकारी नहीं होगी तो आप खुद या फिर अपने नीचे डाउन लाइनर को कंपनी के बारे में और कंपनी के प्लान के बारे में जानकारी नहीं दे पाएंगे और आप कभी भी इस फील्ड में सफल नहीं हो पाएंगे।

जब कंपनी जनवरी 2001 में लॉन्च हुई थी, उस दौरान कंपनी पेअर के आधार पर काम किया करती थी। मतलब कि आपको सबसे पहले कंपनी को ज्वाइन करना पड़ता था और उसके बाद आपको अपने नीचे लेफ्ट और राइट दोनों ही साइड में अपना मेंबर ज्वाइन करवाना पड़ता था। तभी आपको कंपनी से कुछ इनकम प्राप्त हो पाती थी। मगर कंपनी ने अपने 19वीं सालगिरह के शुभ अवसर पर 2019 में अपने प्लान में एक बहुत ही बड़ा बदलाव किया।

कंपनी के पुराने प्लान के मुताबिक आपको सबसे पहले कंपनी में ज्वाइन होना पड़ता था और उसके बाद आपको अपने नीचे लेफ्ट और राइट दोनों की साइड में अपने नीचे एक एक मेंबर ज्वाइन करवाने होते थे और उन मेंबर से आपको कंपनी का कोई भी 200-200 BV के कम से कम दो-दो प्रोडक्ट खरीदने होते थे।

जब आप के नीचे ज्वाइन हुआ बंदा या काम पूरा कर लेता था तब आपको करीब ₹1400 की इनकम इंस्टेंट प्राप्त हुआ करती थी और साथ ही में जिन लोगों ने प्रोडक्ट को खरीदा है, उनको भी कुछ कमीशन के तौर पर पैसा मिलता था।

अब आपको अपने नीचे टीम बड़ी करते जाना है और उसके बाद आपको प्रत्येक टीम मेंबर को कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उत्साहित भी करते जाना है ताकि आपकी टीम मेंबर की और आपकी दोनों को ही इनकम होती रहे और इसी प्रकार से आपको कंपनी के जरिए पैसे कमाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ करता था।

कंपनी के नए प्लान के मुताबिक आप अपने नीचे किसी भी मेंबर को तीन ग्रुप में ज्वाइन करवा सकते हो Blue Group, Amber Group और Purple Group।  अब प्रत्येक ग्रुप के अंदर जितने भी मेंबर है, वह कंपनी के जितने भी प्रोडक्ट को खरीदेंगे, आपको प्रत्येक प्रोडक्ट के अनुसार BV के अंतर्गत इनकम प्राप्त होती है।

अब आप के नीचे जितने भी लोग ज्वाइन हैं, वह कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट का यूज करके प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और इस प्रकार से आप के प्रत्येक टीम मेंबर अपनी एवं आपकी इनकम का जरिया बनते हैं। कंपनी इसी प्लान के आधार पर कमाई करने का सुनहरा मौका प्रदान कर रही है।

यह भी पढ़े: आरसीएम बिजनेस क्या है व आरसीएम बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

सेफ शॉप बिजनेस के फायदे

  • सेफ शॉप कंपनी के फायदे में सबसे बड़ा फायदा है समय की आजादी। इसमें काम करने का कोई निश्चित समय नहीं होता, आप अपने हिसाब से कभी भी काम कर सकते हैं। इस तरह से आप सेफ शॉप इंडस्ट्री में आपको काम के साथ-साथ अपने परिवार के लिए और खुद के लिए बहुत समय मिलता है।
  • सेप सोप बिजनेस में आपकी पैसिव इनकम होती है। लोग दो तरीके से इनकम करते हैं पहला एक्टिव इनकम और दूसरा पैसिव इनकम। एक्टिव इनकम में आप जब तक काम करते हैं तब तक ही आपकी कमाई होती है। जबकि पैसिव में बिना काम किए भी आपकी कमाई होती रहती हैं। सेफ शॉप इंडस्ट्री में कुछ समय के बाद आपकी पैसिव इनकम होने लगती है। क्योंकि इस बिज़नेस में आपको अपनी एक टीम बनानी पड़ती है और जब आपके टीम में ज्यादा लोग जुड़ जाते हैं तो उनके द्वारा खरीदे गए प्रोडक्ट या उनके द्वारा जोड़े गए अन्य लोगों के द्वारा जो प्रोडक्ट खरीदे जाते हैं, उसका भी कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलता है।
  • सेफ शॉप बिजनेस में आपका पब्लिक स्पीकिंग स्किल डेवलप होती है। क्योंकि इस बिजनेस में आप लोगों को प्रोडक्ट खरीदने के लिए अपने बातों से आकर्षित करते हैं। इसके साथ ही आपको अपनी टीम बनाने के लिए लोगों से अच्छे तरीके से बात करना होता है। इस तरीके से इस इंडस्ट्री में रहते हुए धीरे-धीरे आपकी पब्लिक स्पीकिंग स्किल बहुत अच्छी हो जाती है।
  • सेफ शॉप कंपनी में एंप्लॉई के लिए सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि उन्हें इस इंडस्ट्री में रहते हुए विदेश यात्रा का भी मौका मिलता है। विदेश यात्रा का सपना हर एक व्यक्ति का होता है। लेकिन इतना खर्चा उठाना एक आम व्यक्ति के लिए संभव नहीं होता‌। लेकिन सेफ शॉप ऐसी कंपनी है, जो अपने employee को हर 3 महीने के बाद विदेश टूर का मौका देती है। इसके लिए कंपनी एक टारगेट डिसाइड करती है और जो भी एंप्लाइज उस टारगेट को पूरा कर लेता है, वह इस कंपनी के माध्यम से विदेश टूर कर सकता है।

सेफ शॉप कंपनी के नुकसान

यूं तो सेफ शॉप कंपनी से जुड़ने का कोई खास नुकसान नहीं है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि शुरुआती समय से ही आपकी ज्यादा कमाई हो तो यह संभव नहीं है। इस कंपनी में जुड़ने के बाद आपको 1 से 2 साल तक लगातार मेहनत करनी पड़ती है। उसके बाद आपको सफलता मिलती है।

इस कंपनी से जुड़ने के बाद आपको कमीशन आपके द्वारा बिकवाए गए प्रोडक्ट पर मिलता है। इस तरह आप जितना प्रोडक्ट बेचेंगे और जितने ज्यादा लोगों को अपने टीम में जोड़ेंगे, उसी के अनुसार आपकी कमाई होगी। ग्राहक ज्यादातर अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट लेना पसंद करते हैं लेकिन बहुत बार इस कंपनी के कुछ प्रोडक्ट के क्वालिटी के साथ आपको समझौता भी करना पड़ सकता है।

सेफ शॉप कंपनी का बोनस प्लान

इस कंपनी का बोनस प्लान भी मौजूद है। बोनस प्लान के अंतर्गत जो कंपनी में पहली बार ज्वाइन करता है और वह बेहद कम समय में अपनी बड़ी से बड़ी टीम बना लेता है तो उसे कंपनी की तरफ से निर्धारित बोनस और कुछ अन्य ऑफर प्रदान किए जाते हैं ताकि व्यक्ति को मोटिवेशन मिल सके और वे और भी उत्सुकता के साथ कंपनी में काम करके अपने इनकम को दुगना और 4 गुना बढ़ा सके।

बोनस के रूप में आपको कुछ पैसे और कुछ अन्य गिफ्ट आदि प्राप्त होते हैं और यह सभी चीज कंपनी आपको खुद ऑफर करती है और इसके लिए आपको कोई अन्य शुल्क का भुगतान बिल्कुल भी करने की आवश्यकता नहीं है।

BV क्या है?

अभी हमने कंपनी के इनकम को समझने के लिए ‘BV’ शब्द का उपयोग किया है और शायद आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर BV किसे कहते हैं? तो हम आपको इसी विषय पर आगे जानकारी को समझाने वाले हैं। BV का फुल फॉर्म बिजनेस वैल्यू होता है।

उदाहरण के रूप में अगर आपको कंपनी की तरफ से एक BV प्राप्त होती है तो उसकी रुपए में 2.5 रुपए की वैल्यूएशन कह लाएगी। सेफ शॉप कंपनी ने अपने जितने भी प्रोडक्ट को लांच किए हुए हैं, उन सभी प्रोडक्ट का एक अपना BV वैल्यू है।

आपको और आपकी टीम के प्रत्येक मेंबर को प्रत्येक प्रोडक्ट के BV वैल्यू के अनुसार इनकम डिवाइड होती है और इसी प्रकार से यह बिजनेस प्लान वर्क करता है।

सेफ शॉप कंपनी कितने तरीके से इनकम करने का मौका देती है?

प्रत्येक कंपनी के अंदर ज्वाइन होने वाले व्यक्ति के मन में सवाल होता है कि उसे अगर कंपनी के अंदर ज्वाइन होने का मौका मिलता है या फिर वह कंपनी में ज्वाइन होता है तो उसे कुल कितने प्रकार की इनकम को करने का मौका प्राप्त होगा।

आपको इस बारे में जानकारी पता होनी ही चाहिए तभी आप अपने नीचे जब किसी मेंबर को ज्वाइन करवा देंगे तो उसे भी इस विषय पर जानकारी दे पाएंगे ताकि वह मोटिवेट होकर अच्छे से पूरी लगन के साथ काम करें और आपको एवं अपने आप को एक सुनहरा बिजनेस करके पैसा कमाने का मोटिवेशन दे सके।

तो चलिए आगे जानते हैं कि कंपनी आपको कितने प्रकार की इनकम करने का मौका देती है, जिसकी जानकारी नीचे हमने पॉइंट के माध्यम से आप को समझाने का प्रयास किया हुआ है। कंपनी कुल 5 तरीकों से इनकम करने का मौका देती है।

  • Repurchase Shopping Income
  • Retail Income
  • Team Business Income
  • Preferred Benefit Income
  • Booster Benefit Income

सेफ शॉप कंपनी के प्रत्येक प्रोडक्ट की डिटेल

आपको कंपनी की तरफ से Fashion, Health, Beauty, Education और Lifestyle category के मुख्यतः प्रोडक्ट इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। इन सभी कैटेगरी में आपको प्रोडक्ट की भारी रेंज मिल जाएगी। इतना ही नहीं इस कंपनी के साथ कई बड़े-बड़े ट्रस्टेड ब्रांड जुड़े हैं और उनके ब्रांड क्वालिटी को कंपनी प्रमोट करती आ रही है। इतना ही नहीं जो लोग कंपनी के प्रोडक्ट को यूज कर रहे हैं, उन्हें भी इसका ब्रांड ट्रस्ट का फायदा मिल रहा है।

कंपनी के सबसे ज्यादा दो मोस्ट पॉपुलर प्रोडक्ट है पहला स्पीकिंग भागवत गीता और दूसरा संपूर्ण हनुमान चालीसा यह कंपनी के प्रोडक्ट है, जो भारी मात्रा में सेल होते हैं। इसके अलावा हम आपको नीचे भी विस्तार से कंपनी के प्रत्येक प्रोडक्ट की जानकारी दे रहे हैं, उन जानकारी को आप ध्यान से समझे।

यह भी पढ़े: नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें?, पूरी जानकारी

सेफ शॉप कंपनी की फैशन कैटेगरी

जैसा कि हम सभी लोग भली-भांति जानते हैं कि आज के जमाने में फैशन कैटेगरी काफी ज्यादा पॉपुलर है और लोग नए नए फैशन को फॉलो करते हैं। इसीलिए कंपनी ने अपने फैशन कैटेगरी में भारी रेंज में वूमेन और मैन दोनों के लिए एक से बढ़कर एक फैशन प्रोडक्ट और अन्य फैशन संबंधित चीजें उपलब्ध करवाई हुई है।

अगर आप कंपनी के फैशन कैटेगरी में विजिट करेंगे तो आपको प्रोडक्ट की इतनी भारी रेंज मिलेगी कि शायद आप प्रोडक्ट खरीदने में भी कंफ्यूज होने लगे और सभी प्रोडक्ट नंबर 1 क्वालिटी के साथ आते हैं।

सेफ शॉप कंपनी की हेल्थ एंड ब्यूटी कैटेगरी

सेफ शॉप कंपनी ने हेल्थ एंड ब्यूटी कैटेगरी को अपने-अपने प्रोडक्ट रेंज में शामिल किया हुआ है। आपको इस कंपनी के हेल्थ एंड ब्यूटी कैटेगरी में काफी बड़ी रेंज के प्रोडक्ट यूज करने को मिल जाएंगे। जिसमें आपको, शैंपू, हैंड वॉच, सैनिटाइजर, फेसवास, एनर्जी पाउडर मैन एंड वूमेन हेल्थ रिलेटेड प्रोडक्ट भी आपको यहां पर यूज करने को मिल जाएंगे।

इतना ही नहीं महिलाओं के लिए इसमें एक बड़ी संख्या में ब्यूटी रेंज के प्रोडक्ट भी शामिल किए गए हैं ताकि महिलाएं कंपनी के सभी ब्यूटी ब्रांड के प्रोडक्ट यूज कर सके। आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन सभी प्रोडक्ट की डिटेल में जानकारी को आसानी से पढ़ सकते हैं।

सेफ शॉप कंपनी के लाइफस्टाइल कैटेगरी के प्रोडक्ट

सेफ शॉप कंपनी ने अपने प्रोडक्ट की रेंज में लाइफस्टाइल से संबंधित सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट को शामिल किया है ताकि जो लोग लाइफस्टाइल कैटेगरी के प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं, उन्हें कंपनी इस कैटेगरी के भी प्रोडक्ट को उपलब्ध करवा सके।

इस कैटेगरी के अंतर्गत आपको शिक्षा, खेल-कूद और दैनिक जीवन के उपयोग की कई वस्तुएँ आसानी से उपलब्ध मिल जाती है। आपको कितना और कौन सा प्रोडक्ट खरीदने पर कैसी इनकम होगी इसकी जानकारी इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर आसानी से पढ़ने को मिल जाएगी। आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके सभी प्रोडक्ट का स्पेसिफिकेशन और उसका अन्य डिस्क्रिप्शन आसानी पढ़ सकते हैं।

सेफ शॉप कंपनी में कुल कितने लेवल है?

सेफ शॉप कंपनी ने प्रत्येक टीम मेंबर और सेल के आधार पर बाकायदा कोनाइजेशन लेवल तैयार किया हुआ है और प्रत्येक लेवल को अचीव करने वाले कंपनी के मेंबर को कंपनी की तरफ से बकायदा सम्मानित किया जाता है।

इतना ही नहीं प्रत्येक लेबल में निर्धारित किए गए पुरस्कार को भी कंपनी की तरफ से टीम मेंबर को प्रदान किया जाता है। इस कंपनी के अंतर्गत मेंबर को कुल 7 लेवल अचीव करने होते हैं।

सातवें लेवल को अचीव करने वाला व्यक्ति कंपनी के हाईएस्ट लेवल को पार कर लेता है और कंपनी  की तरफ से सातवें लेवल को अचीव करने वाले व्यक्ति को बकायदा रॉयल्टी बोनस के साथ सम्मानित किया जाता है और कई सारे महंगे महंगे पुरस्कार भी व्यक्ति को प्रदान किए जाते हैं।

अब चलिए नीचे कंपनी के सातों लेवल को विस्तार से समझने का प्रयास करते हैं।

01सिल्वर लेबलकंपनी का यह सबसे पहला लेवल है और कंपनी के इस पहले लेवल को अचीव करने के लिए आपको सबसे पहले अपना बिजनेस वॉल्यूम करीब 10000 का करना होगा और इसके अलावा आपके विकर ग्रुप का कुल बिजनेस वॉल्यूम करीब 3400 का होना अनिवार्य है।
02गोल्ड लेबलइसके लिए कम से कम अपना टोटल बिजनेस वॉल्यूम 50,000 होना चाहिए। इसके अलावा आपके विकर ग्रुप का कुल टोटल बिजनेस वॉल्यूम करीब 17000 का होना अनिवार्य है। कंपनी आपको गोल्ड अचीवमेंट करने पर सम्मानित भी करती है।
03पर्ल लेवलपर्ल लेवल को अचीव करने के लिए आपका टोटल बिजनेस वॉल्यूम 100000 होना ही चाहिए और आपके वीकर ग्रुप का कुल टोटल बिजनेस वॉल्यूम करीब 34000 का होना अनिवार्य है। इस मापदंड को पूर्ण करने पर कंपनी की तरफ से ढेरों सारे उपहार और सम्मान प्रदान किए जाते हैं।
04टोपाज़ लेबलटोपाज़ लेबल के लिए आपको अपने टोटल बिजनेस वॉल्यूम को करीब 250000 तक करना अनिवार्य है और इसके अलावा आपके नीचे वीकर ग्रुप का कुल बिजनेस वॉल्यूम लगभग 83400 इतना होना ही चाहिए। इस लेवल को अचीव करने के बाद आपको कंपनी की तरफ से काफी बंपर ऑफर प्रदान किए जाते हैं और बड़े-बड़े अचीवर के द्वारा आप को पुरस्कृत भी किया जाता है।
05एमेराल्ड लेबलएमेराल्ड लेबल के लिए आपको अपना कुल टोटल बिजनेस वॉल्यूम लगभग 500000 तक करना अनिवार्य है। इस पात्रता मापदंड को पूरा करने के बाद आपको इसके अलावा आपके नीचे वीकर ग्रुप का कुल बिजनेस वॉल्यूम लगभग 166800 के बराबर या इसके पार होना जरूरी है।
06रूबी लेबलरूबी लेबल के लिए आप को कम से कम अपने टोटल बिजनेस वॉल्यूम को 1000000 तक करना अनिवार्य है और इसके अलावा आपको अपने नीचे के वीकर ग्रुप का कुल बिजनेस वॉल्यूम 333400 का होना अनिवार्य है।
07डायमंड लेवलअगर आपको सेफ शॉप कंपनी का सातवां और आखिरी डायमंड लेवल अचीव करना है तो इसके लिए आपको अपना कुल बिजनेस वॉल्यूम लगभग 2000000 का करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़े: बिजनेस में सफलता पाने के बेहतरीन टिप्स

सेफ शॉप कंपनी को ज्वाइन कैसे करें?

अब सवाल उठता है कि आप सेफ शॉप कंपनी को आखिर कैसे ज्वाइन कर सकते हैं। अगर आपको सेफ शॉप कंपनी की जॉइनिंग लेना है तो इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जैसे कि आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, पूरा नाम, पूरा एड्रेस, सिग्नेचर और आपका फोटो कंपनी में जॉइनिंग लगाने के लिए चाहिए होगा।

कंपनी में जॉइनिंग लगाने के लिए आपको सबसे पहले कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा। उसके बाद इन सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आप कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं और कंपनी के अंदर काम कर सकते हैं, पैसा कमा सकते हैं। इसी प्रकार से प्रत्येक मेंबर कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं।

Safe Shop Business Investment

सेफ शॉप कंपनी से जुड़ने के लिए लगभग ₹500 चुकाने पड़ते हैं, जिसके बाद इस कंपनी से जुड़ सकते हैं। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग के लिए इस कंपनी के कुछ प्रोडक्ट को खरीदने पड़ते हैं, जो आप पर निर्भर करता है कि आप कितने प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं।

इस कंपनी में आपको ₹10000 एवं ₹18000 प्रोडक्ट खरीदने का विकल्प मिलता है, जिसके अंदर आप इस कंपनी के विभिन्न तरह के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। जिसमें हेल्थ से रिलेटेड, ब्यूटी से रिलेटेड, कपड़ा साड़ी सभी तरह की चीजें शामिल होती है। इस तरह सेफ शॉप बिजनेस प्लान में कम से कम ₹10500 के निवेश की जरूरत पड़ती है, जिसमें से 10000 का तो आपको सामान मिल जाता है।

सेफ शॉप कंपनी से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

सेफ शॉप कंपनी के अंदर काम करके आप कितना पैसा कमा सकते हैं, इसका अंदाजा लगाना नामुमकिन है। क्योंकि इसमें आपको फिक्स सैलरी नहीं दी जाती है। इसमें आप जितनी लगन से और जितनी मेहनत से काम करेंगे, उतना ही आपको मुनाफा होगा।

मतलब अगर आपके पास एक अच्छी काम करने वाली टीम होगी तो आप कंपनी से हर महीने एक मोटी रकम कमा सकते हैं और अगर आपने मेहनत नहीं की सिर्फ जॉइनिंग लगाकर छोड़ दी तो आपको एक भी पैसा ना प्राप्त होने की भी संभावना नहीं होगी। मतलब की कंपनी से आप कितना पैसा कमा सकते हैं यह पूरी तरीके से आपके कार्य पर निर्भर करता है। इसके बारे में किसी भी प्रकार की प्रेडिक्शन नहीं की जा सकती है।

निष्कर्ष

इस महत्वपूर्ण लेख में सेफ शॉप बिजनेस प्लान क्या है और उनसे कैसे पैसा कमाएं? (Safe Shop Business Plan in Hindi) के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद सेफ शॉप कंपनी डिटेल्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। यह महत्वपूर्ण लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले।

यह भी पढ़े

बीकानेरवाला फ्रैंचाइजी कैसे लें? (प्रक्रिया, निवेश और मुनाफा)

Big Mart Supermarket की फ्रेंचाइजी कैसे लें?

Amazon डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले?

ITC Limited प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment