Dhoop Batti Making Business Idea in Hindi: आजकल इतने प्रकार के व्यापार चल रहे हैं कि अगर आप चाहे तो कोई भी व्यापार करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। पैसों की जरूरत तो हर किसी को होती है, उस जरूरत को पूरा करने के लिए यह जरूरी होता है कि हम व्यापार जरूर करें।
इस लेख में हम dhoop batti making business के बारे में जानेंगे। धूपबत्ती (Dhup Batti) का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों में किया जाता है। इसका बहुत ही अधिक महत्व होता है। धूपबत्ती को जलाने पर जो इसकी सुगंध होती है, उसकी वजह से पर्यावरण सुगंधित हो जाता है और शुद्ध होने के साथ ही वहां पर पॉजिटिविटी फैलती है।
यहां पर धूप बत्ती मेकिंग मशीन, धूपबत्ती बनाने की मशीन की कीमत, धुप बत्ती बनाने की विधि, धूपबत्ती बनाने की सामग्री, धूपबत्ती बिजनेस में प्रॉफिट और निवेश आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Table of Contents
धूपबत्ती क्या होती है?
धूपबत्ती वह होती है, जिसका पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है। यह पौराणिक समय से यह चलती आ रही है। जब लोग धार्मिक अनुष्ठान या कोई भी अन्य कार्य करते हैं तब धूप बत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। इसी के साथ अनेक लोग कई रीति रिवाज और प्रथाओं को निभाते समय धूपबत्ती का इस्तेमाल करते हैं।
धूपबत्ती का प्रयोग धार्मिक कार्यो के अलावा भी कई जगहों पर किया जाता है जैसे घर, ऑफिस या किसी विशेष जगह पर सुगंध फ़ैलाने के लिए किया जाता है। धूपबत्ती की सुगंध से शांति और पॉजिटिविटी फैलती है।
बिजनेस शुरू करने के लिए जगह का चयन
dhoop batti business एक ऐसा व्यवसाय है, जिसके लिए आपको ज्यादा मार्केट रिसर्च की आवश्यकता नहीं होती है। आप कहीं भी इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं। जहां भी आप इस व्यापार को शुरू करेंगे, वहां आपका चल जाएगा।
अगर आपके पास जगह कम है तब भी आप dhoop batti business को शुरू कर सकते हैं। इसी के साथ आप किराए पर भी बिल्डिंग ले सकते हैं।
जरूरी नहीं बिल्डिंग कोई भीड़-भाड़ इलाके में ही हो, आप ऐसी जगह पर भी बिल्डिंग ले सकते हैं, जहां सस्ते दाम पर बिल्डिंग मिल जाए और आप वहां पर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
धुप बत्ती रॉ मटेरियल
यदि धूपबत्ती बनाने की सामग्री (dhoop batti raw material list) की बात करें तो निम्न प्रकार की सामग्री धूपबत्ती बनाने में प्रयोग होती है:
- पानी
- सूखे फूल
- सूखा नारियल छिलका
- लौंग
- दालचीनी
- तेज पत्ता
- कपूर
- गुग्गल
- धूप के लिए पेड़ की लकड़ी
- चंदन की लकड़ी का पाउडर
- चारकोल का पाउडर (28 रूपये किलो)
- कास्कालिया पाउडर
- लकड़ी का बुरादा
- डाइथाइल फोथलेट आयल
- यूकेलिप्टस एवं तेज पत्ते की पत्तियां
- प्रिजर्वेटिव
- परफ्यूम योगिक (300 से 3 हजार लीटर)
- प्लास्टिसाइजर
- पैकेजिंग बॉक्स
- गत्ते के बॉक्स
सुगंधित धूप बनाने की सामग्री
- गेंदे के सूखे हुए फूल
- तेज पत्ता
- कपूर की टिक्की
- चंदन पाउडर
- कोयला और गोबर के कंडे
- घी
- हवन सामग्री
- पानी
- शहद
- तील का तेल
धूपबत्ती बिजनेस के लिए सामग्री कहां से खरीदें?
धूपबत्ती (Dhoop Batti) का सामान बनाने के लिए आप किसी भी होलसेल बाजार में जा सकते हैं। यह आपको हर जगह मिल जाएगा। होलसेल बाजार में कम मूल्य पर आपको यह सामान आराम से मिल सकता है।
इसी के साथ आप इन सभी सामान को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। आजकल ऑनलाइन हर चीज आसानी से प्राप्त हो जाती है और कोई ना कोई ऑफर की वजह से सस्ता भी मिल जाता है।
यह भी पढ़े: घर बैठे शुरू करें अगरबत्ती बनाने का बिजनेस, हर महीने कमाएं 30 हजार से भी अधिक
धूपबत्ती बनाने की मशीन
धूपबत्ती बनाने के लिए बहुत सारी मशीनों का प्रयोग किया जाता है, जो कि निम्न प्रकार की है:
- रोलर मशीन
- पत्ती काटने वाली मशीन
- मिक्सिंग मशीन (सामान मिलाने के लिए)
- पाउडर मिक्सिंग मशीन
- एज रनर मशीन
- प्लवाइजर मशीन
- ऑयल स्टोरेज टैंक
- लेबोरेटरी टैंक उपकरण
धूपबत्ती बनाने की मशीन 2 प्रकार की आती है। जिसमें एक सेमी ऑटोमेटिक होती है, जिसमें कुछ हाथों से करना पड़ता है। इसके अलावा एक फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन भी आती है, जिसमें सिर्फ सामान डाल देना है और धूपबत्ती तैयार हो जाती है।
फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन हर घंटे 20 से 25 किलो तक माल तैयार कर सकती है और इसमें सिर्फ एक आदमी की ही जरूरत पड़ती है, जो उस मशीन को चला सके और उसमें धूपबत्ती बनाने की सामग्री को डाल सके।
इस मशीन का मेंटेनेंस भी बहुत कम खर्च में ही हो जाता है। इसके लिए समय समय पर सिर्फ ओयलिंग और ग्रीसिंग मशीन ही करनी होती है। इसके अलावा कटिंग करने वाली ब्लेड की धार कम पड़ने पर बनानी होती है।
धूपबत्ती बनाने की मशीन की कीमत
मशीन का प्रकार | कीमत |
---|---|
सेमी ऑटोमेटिक मशीन | 50 हजार से 70 हजार रूपये तक |
फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन | 80 हजार से 1.5 लाख रूपये तक |
आप धूप बत्ती मेकिंग मशीन (dhoop batti making machine) को किसी भी हार्डवेयर दुकान से खरीद सकते हैं। इसी के साथ अगर आपको सही लगे तो आप ऑनलाइन भी इन मशीनों को खरीद सकते हैं।
धूपबत्ती बिजनेस में कुल निवेश
धूपबत्ती बनाने के लिए एक काले रंग का चारकोल का पदार्थ यूज होता है, जिसकी कीमत ₹30 से ₹35 के बीच होती है। इसी के साथ एक लाइट कलर का 4 कोई भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसका मूल्य ₹40 से ₹50 के बीच होता है। परफ्यूम भी कई प्रकार के आते हैं, जो ₹300 लीटर से लेकर ₹700 लीटर तक के होते हैं।
इसी के साथ पैकेजिंग मशीन ₹5000 से लेकर ₹10000 तक की मिलती है तो कुल मिलाकर कुल निवेश कम से कम 1 लाख से 2 लाख रूपये के बीच का होता है। इसमें आप अच्छी तरह से इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं। इसी के साथ आपको बिजली का बिल अलग से चुकाना होगा।
धूपबत्ती को बनाने की प्रक्रिया (Dhoop Batti Making Formula in Hindi)
- धूपबत्ती का निर्माण करने के लिए यूकेलिप्टस के पत्तों को और तुलसी के पत्तों को इसी के साथ तेजपत्ता की पत्ती को कटिंग मशीन के बीच में रखकर अच्छी प्रकार से काट लें।
- इसके बाद कटे हुए पत्तों को धूप में सुखाने या सुखाने वाली मशीन में भी सुखाया जा सकता है।
- इसी के साथ सुखाने के बाद उसका पाउडर बनाया जाता है, इसे आप मशीन में भी बना सकते हैं।
- पाउडर बनाने के बाद इसे मिक्सिंग मशीन की सहायता से गूगल, कैसलिया पाउडर, जिगट पाउडर और अन्य सूखे पदार्थ को वॉटर बाथमिक्सडग मशीन में डाइथाइल फेथलेट तेल के साथ मिला दें।
- जब सभी पदार्थों को मिलाने के बाद मिश्रण बन जाए, उसके बाद प्लास्टिसाइजर एवं परफ्यूम के पदार्थों के साथ रनर मशीन में डाल दिया जाता है।
- इसके पश्चात सामग्री को घी में चिपके पर पेस्ट में बदल दें।
- अब इसके लिए पदार्थ को कटिंग मशीन में भेजकर काट लिया जाता है।
- इसी के साथ धूपबत्ती की स्टिक मिल जाती है।
आयुर्वेदिक धूपबत्ती बनाने की विधि
आयुर्वेदिक धूपबत्ती में एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होता है, जिससे हवा में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस खत्म हो जाते हैं। यह घर के वातावरण को मनमोहित कर देता है। नकारात्मक ऊर्जा इससे दूर होती है।
हालांकि बाजार में तो कई अलग-अलग सुगंध और अलग-अलग ब्रांड की धूम बत्ती मिलती है। लेकिन ज्यादातर धूपबत्ती में मिलावट होती है। इसके धुएं से ना केवल सांस लेने में तकलीफ होती है बल्कि अन्य कई तरह की समस्याएं भी उत्पन्न करता है।
ऐसे में अगर आप ऐसे मिलावट वाली धूप बत्ती के इस्तेमाल से बचना चाहते हैं तो आयुर्वेदिक धूपबत्ती बनाने की विधि जानकर आप भी घर पर ही प्राकृतिक धूप बत्ती बना सकते हैं। चलिए जानते हैं घर पर धूप बनाने की विधि के बारे में।
- आयुर्वेदिक धूपबत्ती बनाने के लिए इकट्ठी की गई सभी सामग्री तेज पत्ता, गोबर के कंडे, कपूर कोयला, गेंदे का फूल, चंदन पाउडर, लोबान और हवन सामग्री को मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लेना है। ध्यान रहे पाउडर बहुत ज्यादा पतला होना चाहिए।
- गूगल, कपूर और लोबान में प्राकृतिक खुशबू होती है। ऐसे में इनकी मात्रा को आप बढ़ा कर ले सकते हैं।
- धूपबत्ती बनाने के लिए गेंदे के फूल के अतिरिक्त चंपा, चमेली, गुड़हल का फूल या गुलाब के पंखुड़ी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब पिसे गए सभी मिक्चर को छलनी की मदद से छान लें। उसके बाद छने हुए पाउडर को एक बर्तन में रखना है।
- उस पाउडर में घी, तिल का तेल, शहद और पानी को सही मात्रा में डालकर अच्छे से मिक्स करना है।
- धूपबत्ती में अच्छी खुशबू के लिए तिल के तेल के बदले में एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पाउडर को छानने के लिए ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें, इससे धूपबत्ती को आकार देने में परेशानी हो सकती है।
- सभी को अच्छे से मिलाने के बाद इसे धूप बत्ती का आकार देना है। इसके लिए तिकोना या स्टिक के आकार में धूपबत्ती को आकर दे सकते हैं। धूपबत्ती बनाने के लिए सांचा भी आता है, उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब कच्चे धूपबत्ती को एक से दो दिनों तक के लिए धूप में सुखाना है।
- ध्यान रहे धूपबत्ती को धूप में अच्छे से सुखाना बहुत ही जरूरी है। कच्चा रहने पर यह सही से नहीं जलता है।
यह भी पढ़े: 101+ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज, जिससे आपकी कमाई होगी दोगुनी
धूपबत्ती बिजनेस की मार्केटिंग
वैसे तो धूप बत्ती का प्रयोग केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी किया जाता है। क्योंकि इस धूपबत्ती को बहुत ही शुभ माना जाता है और इस धूप बत्ती की वजह से पर्यावरण भी शुद्ध होता है। अगर आप इसकी मार्केटिंग करते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं होती है।
धूपबत्ती के विक्रेता भी बन सकते हैं और होलसेल में भी अपना माल बेच सकते हैं। इसे सभी बाजारों में आसानी से खरीद लिया जाता है, इसीलिए इसकी मार्केटिंग करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है।
धूपबत्ती बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
dhoop batti business करने के लिए अन्य उद्योग की तरह ही लोकल अथॉरिटी की आवश्यकता होती है, वहां से आपको इसका लाइसेंस प्राप्त करना होता है। इसका लाइसेंस मिलने के लिए थोड़ा सा समय लग जाता है, परंतु जब तक अथॉरिटी लाइसेंस नहीं रहती है तब तक आप इस व्यवसाय को शुरू नहीं कर सकते हैं, अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
इसी के साथ आपको जीएसटी नंबर की भी आवश्यकता होती है। इसीलिए जीएसटी नंबर लेना भी आवश्यक होता है, जो व्यक्ति व्यवसाय कर रहा है, उसी के नाम से पैन कार्ड और बैंक का चालू खाता होना आवश्यक होता है। क्योंकि इन सब की आवश्यकता जरूर पड़ती है।
इसी के साथ ब्रांड का नाम स्वीकृत करने के लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता होती है, इसीलिए आपको उसका रजिस्ट्रेशन भी कराना अनिवार्य होता है।
धूपबत्ती बनाने के बिजनेस के लिए स्टाफ
यदि आप धूपबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको स्टाफ की जरूरत पड़ती है। स्टाफ की आवश्यकता आपके बिजनेस के आधार पर निर्भर रहेगी। मतलब ऐसा कह सकते हैं कि यदि आप धूपबत्ती उद्योग स्तर का धूपबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा स्टाफ की जरूरत पड़ेगी, नहीं तो कम स्टाफ के साथ भी काम चल सकता है।
यदि आप भी धूपबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको उसी क्षेत्र से संबंधित स्टाफ का चयन करना होगा ताकि आपको जल्द से जल्द बिजनेस में फायदा हो सके। कोई भी बिजनेस हो उस बिजनेस को लंबे समय तक चलाने के लिए स्टाफ की जरूरत पड़ती है।
धूपबत्ती बिजनेस से मुनाफा
यह एक ऐसा बिजनेस है, जिससे हर व्यक्ति कम इन्वेस्टमेंट के साथ अधिक मुनाफा हासिल कर सकता है। इस बिजनेस में मुनाफा जल्द से जल्द मिलने के चांस बहुत अधिक होते हैं। क्योंकि धूपबत्ती की डिमांड मार्केट में हर समय रहती है और इस डिमांड की पूर्ति यदि आप सही तरीके से और सिस्टम के साथ करते हैं तो आपको जल्द से जल्द मुनाफा होता है।
यदि आप धूपबत्ती को अच्छी क्वालिटी में बनाते है तो आप लम्बे समय तक यह बिजनेस चला सकते हैं। सामान्य रूप से बाजार में धूपबत्ती के एक पैकेट की कीमत 5 रूपये से लेकर 50 रूपये तक होती है। dhoop batti business से आप हर महीने के 40 से 50 हजार रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
जिस तरह छोटे-छोटे उद्योग लोग खोल रहे हैं, उसी तरह से आप धूप बत्ती का उद्योग कर सकते हैं। यह बहुत ही फायदेमंद साबित होता है और आपको इसमें अच्छा खासा मुनाफा भी हो जाता है। इसे कम लागत लगाकर भी खोला जा सकता है, इसीलिए अगर आप कोई छोटा या लघु उद्योग करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा व्यापार है।
आशा करते हैं आपको यह लेख धूपबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (dhoop batti ka business kaise kare) पसंद आया होगा। अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है या कोई भी अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
101+ कम पूँजी में अधिक मुनाफा देने वाले बिजनेस आइडियाज
माचिस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?, कम निवेश में हर महीने होगा मोटा प्रॉफिट
ड्राई फ्रूट पैकिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?, हर महीने होगी लाखों की कमाई
फूलों की दुकान कैसे शुरू करें?, कम खर्च में होगी धुआंधार कमाई
बहुत ही अच्छी जानकारी मिली।