Home » बिजनेस आइडिया » फूलों की दुकान कैसे शुरू करें?

फूलों की दुकान कैसे शुरू करें?

Flower Shop Business Plan in Hindi: फूलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। फूल दिखने में बहुत सुंदर और आकर्षक होते हैं। फूल प्रकृति का दिया गया वह उपहार है, जो अपने रूप रंग से सबका मन मोह लेता है। इसके साथ सभी प्रकार के फूल हमारी धरती की भी सुंदरता को बढ़ाते है।

Flower Shop Business Plan in Hindi
Image: Flower Shop Business Plan in Hindi

फूलों का प्रयोग बड़े-बड़े पर्व, त्यौहार में सजावट आदि के काम में किया जाता है। भारत में लगभग हर महीने किसी ना किसी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना आदि चलती रहती हैं। अतः फूल का व्यापार (flower business) बहुत अच्छा चलने वाला व्यापार है। विभिन्न तरह के पर्व त्योहारों पर भी फूल के बुके व माला दिए जाते हैं।

फूल बहुत प्रकार के होते हैं, जिनका इस्तेमाल माला बनाने, बुके बनाने में किया जाता है। फूल की सहायता से आप भी एक अच्छा व्यापार कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको फूलों का बिज़नेस (flower business plan) कैसे शुरू करें इस विषय में विस्तारपूर्वक बताएँगे।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

फूलों का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Flower Shop Business Plan in Hindi

Table of Contents

फूलों का व्यापार क्या है? (Flower Business Ideas in Hindi)

फूलों का व्यापार शुरू करके हम काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं। फूलों के बिजनेस को शुरू करने के बाद बड़े-बड़े मंदिरों के सजावट के कॉन्ट्रैक्ट ले सकते हैं और इसके साथ-साथ अनेकों शादी विवाह के समारोह में, बर्थडे पार्टी के समारोह में कॉन्ट्रैक्ट ले कर के अपने बिजनेस में काफी अच्छी इनकम कर सकते है।

फूलों के बिजनेस मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। क्योंकि ग्रामीण इलाकों में ज्यादा चार्ज करने के कारण लोग फूलों की जगह प्लास्टिक के फूलों और कपड़े के फूलों का यूज करते हैं और वे फूलों की डेकोरेशन नहीं करवाते। परंतु शहरों में लोग ठीक इसके विपरीत पैसों की चिंता किए बिना डेकोरेशन पर ध्यान देते हैं और वे डेकोरेशन के लिए अच्छी खासी राशि भी चुकाने को तैयार होते हैं।

फूलों का व्यापार कैसे शुरू करें? (How to Start Flower Business)

फूलों का व्यापार कोई भी बहुत ही कम लागत में और बड़ी आसानी से शुरू कर सकता है और इतना ही नहीं इसके अलावा अनेकों प्रकार के माध्यम से आप फूलों के व्यापार को भी शुरू कर सकते हैं। फूलों का व्यापार शुरुआती समय में शुरू करने के लिए आप किसी मंदिर या किसी धार्मिक संस्थान के आगे अपनी छोटी सी दुकान खोल कर व्यापार को शुरू कर सकते है।

इसके अलावा अगर आप इस काम को बड़े स्तर से करना चाहते है तो अच्छे फूलो के शोरूम की मदद से शुरू कर सकते है। उसमें आपको अच्छा इंटीरियर और हर प्रकार के फूल-फूलों से बनी चीजों को रखना होगा। यह बड़े स्तर का काम होता है। लोग फूलों का काम करने से बहुत डरते हैं। इसका प्रमुख कारण यह होता है कि जब फूल डाली से टूट घर में या मार्केट में आते हैं तो कुछ घंटों के लिए ही वह ताजा रह सकते हैं।

उसके बाद फूल मुरझा जाते हैं, इस वजह से उन फूलों का खराब होने का डर रहता है, इससे आपको नुकसान भी हो सकता है। इन सब चीज को देखते हुए अगर आप इस व्यापार को शुरू करने के लिए डर गए तो यह सही नहीं हो सकता। क्योंकि किसी भी काम को लेकर रिस्क तो हमेशा बना रहता है।

अगर आपको व्यापार करने की कुछ व्यवहारिक कुशल रणनीति और ऐसी कुछ महत्वपूर्ण जोखिम की संभावना है, जिनको आप ध्यान रखकर कम करने की कोशिश भी कर सकते है और अपने व्यापार को सफलतापूर्वक चला भी सकते है।

फूलों के व्यापार के लिए एक योजना

यदि आप फूलों का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र में किसी अच्छे से फूल के सप्लायर को ढूंढना होगा ताकि लोगों को हर एक दिन अच्छे अच्छे और ताजे फूल लाकर दे सके। इन सभी के अलावा आपको अपने बिजनेस शुरू करने के लिए एक विशेष योजना भी बनानी होगी और यदि आप बिना योजना बनाएं अपने बिजनेस को शुरू करते हैं तो बहुत जल्द ही आपका यह बिजनेस समाप्त हो सकता है।

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमारी सलाह तो यही होगी कि आप कोई सा भी बिजनेस शुरू करें सबसे पहले उस बिजनेस को लेकर के एक विशेष योजना जरूर तैयार करें और कुछ लोगों से मिलकर के अपने इस बिजनेस के विषय में डिस्कस करें। इसके बाद आपको उन्हीं स्थानों के बारे में योजना बनानी होगी, जहां से आप अपने व्यापार की शुरुआत कर सको।

फूलों के व्यापार के लिए बजट

जैसा कि हम सभी लोगों को पता ही है यदि हम कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो सबसे पहले उस बिजनेस को लेकर के अपना एक बजट निर्धारित करना होता है। ठीक उसी प्रकार यदि आप चाहते हैं तो आपको भी अपना बजट निर्धारित करना ही होगा। यदि आप फूलों का व्यापार छोटे स्तर से शुरु करेंगे तो 20 से 30 हजार रूपये के बीच में आप इस काम को शुरू कर सकते है।

बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपको एक फूलो का शोरूम खोलना होगा और कम से कम 2 से 3 लाख रुपये तक का निवेश अपने व्यापार में करना होगा। दुकान बड़े स्तर पर खोलने के लिए उसकी सजावट इंटीरियर अच्छा सा डेकोरेशन इन सब चीजों के लिए अधिक पैसा चाहिए होता है।

फूलों के व्यापार में लागत हमेशा फूलों पर ही निर्भर करती है। क्योंकि अलग-अलग प्रकार के फूल मार्केट में अलग-अलग कीमतों पर मिलते हैं। अतः इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यदि आप अपना यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आप जल्द से जल्द सक्सेस होंगे।

आपको आपके बिजनेस में किसी एक प्रकार के फूल को नहीं चुनना है बल्कि आपको अनेकों प्रकार के फूलों को अपने बिजनेस में शामिल करना है।

गेंदा के फूल का काम

अगर आप अपने व्यापार में सिर्फ गेंदे के फूल का काम से शुरुआत करना चाहते है तो 2 से 5 हजार रूपये में आसानी से काम को शुरू कर सकते है। क्योंकि दिवाली, नवरात्रि, दशहरा और भी अन्य धार्मिक त्योहारों पर गेंदे के फूल की मांग बहुत अधिक होती है। इन पर्वों पर गेंदे के फूल की माला ₹20 से लेकर ₹50 तक बिक जाती है।

गुलाब के फूल का काम

गुलाब के फूलों को अपने व्यापार में शामिल करने के लिए सबसे पहले आपको सफेद फूल जैसे बेला, टेंगरी, चम्पा, मोगरा, कमल, गुलाब और भी अन्य प्रकार के फूलों को शामिल करना होगा। इस काम की शुरुआत के लिए ₹5000 की आपको जरूरत पड़ सकती है।

फूल आपको मंडियों में ₹40 से ₹100 किलो के हिसाब से आसानी से मिल जाएंगे। कभी-कभी गुलाब के फूल आप मुझ में भी दे सकते है, उनकी कीमत ₹10 से लेकर निर्भर करता है कि उसकी मांग कितनी अधिक हो रही है, अधिक मांग है तो आप और अधिक पैसे में भी बेच सकते है।

यह भी पढ़े: कम मेहनत में ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस

फूलों के व्यापार के लिए फूल खरीदना

फूलों का व्यापार शुरू करने के लिए आपके पास फूलों का होना तो बेहद ही आवश्यक है और आपको इसके लिए फूलों की विशेष रूप से आवश्यकता पड़ेगी। हमने आपको बताया कि आपको अपने इस बिजनेस में अलग-अलग प्रकार के फूलों को खरीदना होगा और इस व्यापार में आप सभी लोगों को हमेशा ताजे फूलों की आवश्यकता ही पड़ेगी। इसके लिए आपको अपनी जरूरत के अनुसार फूलों को खरीदना होगा।

कई बार होता है कि हम जरूरत से ज्यादा फुल मंगवा लेते हैं और फूल खराब हो जाते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना है। आपको उतने ही फूल मंगवाने है, जितना आपको चाहिए होगा और आवश्यकता से अधिक फूल कभी भी ना मंगवाए अन्यथा आपको नुकसान सहना पड़ेगा।

सही समय पर अगर फूल नहीं मिले तो इससे व्यापार पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। कम फूलों की वजह से आपके कस्टमर भी टूट सकते हैं। अतः फूलों के व्यापार के लिए आपको एक परमानेंट सप्लायर की भी जरूरत पड़ सकती है।

फूलों को कहां से खरीदें?

फूलों को खरीदने के लिए आप विभिन्न प्रकार के लोगों से संपर्क बना सकते हैं और उनसे ताजे और अच्छे फूल प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि वे 3 लोग कौन-कौन हैं:

  • फूल सप्लायर: आप अपने आसपास किसी ऐसे सप्लायर से फूल खरीद सकते है, जो समय पर आपको ताजा फूलों की डिलीवरी दे सके।
  • फूल माली से: ताजा फूल खरीदने के लिए आप किसी अच्छे व बड़े माली से भी ताजा फूल खरीद सकते है।
  • फूलो की मंडी: आप अपने आसपास की किसी भी फूल मंडी से भी ताजा फूल खरीद सकते है।

फूलों के व्यापार के लिए बाजार में स्कोप

हमारे देश में फूलों की मांग 12 महीने बनी रहती है जैसे शादियों के सीजन में दूल्हे की कार, मंडप, घर की सजावट, वेडिंग स्टेज, टेंट आदि के लिए फूलो की सजावट बहुत सामान्य सी बात है। इसके अलावा दीवाली, दशहरा, ईद, मोहर्रम, गणेश चतुर्थी, मंदिर चर्च, गुरुद्वारे आदि पर भी फूलो का बड़ा व्यापार किया जाता है।

दुकान के उद्घाटन, विदाई पार्टी आदि में फूलो की माला से स्वागत किया जाता है। बहुत सारे शुभ व अशुभ कामों पर फूलों का उपयोग होना आम बात हो गयी है। ऐसे में आप खुद सोच सकते है कि फूलों का व्यापार का आज कितना अधिक स्कोप है। इसीलिए आज फूलों का व्यापार शुरू करने के आपको बहुत बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

फूलों के व्यापार के लिए जगह

यह व्यापार शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण जगह का चुनाव करना होता है। अगर आप शुरुआत में इस व्यापार को अपने घर से ही प्रारंभ करते है तो आप को कम पैसे में अच्छा मुनाफा मिल जाएगा।

इसके अलावा धार्मिक स्थानों के बाहर फूलों का व्यापार बहुत ज्यादा होता है। आप चाहे तो किसी भी शहर के बड़े बड़े धार्मिक स्थानों के बाहर अपनी दुकान खोल कर इसकी शुरुआत कर सकते है।

फूलों के व्यापार का प्रकार

इसमें आपके बजट के ऊपर इस व्यापार की शुरुआत निर्भर करती है। आप अलग-अलग प्रकार के फूलों के बुके बना कर या रेडीमेड बुके खरीदकर दुकान में रख सकते है। फिर किसी बड़े हो फूलों के होलसेलर को भी अपने फूलो को बेच सकते हैं।

दिनों के हिसाब से जो भी धार्मिक त्यौहार बड़े-बड़े अनुष्ठान या फिर शादी समारोह इनके हिसाब से फूलों को बेचकर मुनाफा कमा सकते है। जैसे किसी भी एक विशेष दिन फूलों की बिक्री की जा सकती है, इसके अलावा शादी समारोह, विशेष अवसरों पर फूलों की सजावट का भी आर्डर ले सकते है। इससे आपको व्यापार में अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

फूलों का व्यापार दो प्रकार से किया जा सकता है। फूलों के लिए आप अपना खुद का एक बगीचा लगाकर फिर इस व्यापार की शुरुआत कर सकते है या फिर दुकान खोल कर भी इस व्यापार को शुरू किया जा सकता है। सभी चीजों के लिए एक निश्चित योजना तैयार करनी होती है, उसके बाद ही कार्य को आप करोगे तो आपके लिए सही रहेगा।

बुके बनाने का काम

अगर आपको फूलों का व्यापार शुरू करना है और लाखों की कमाई करनी है तो आपके फूलों की दुकान में आपको सभी तरह के फूलों को रखना होगा। इसके अलावा शादी विवाह में सजावट का आर्डर लेने, स्टेज सजाने, मंडप सजाने से, गाड़ियों को सजाने इसके अलावा बुके बनाने का काम की शुरुआत अपने व्यापार में करनी होगी।

फूलों के द्वारा बने हुए बुके बनाने का काम आजकल बहुत अधिक प्रचलन में है। क्योंकि सभी लोग किसी भी त्योहार पर वो शादी सभी चीजों के लिए बुके खरीद कर देना लोगों को ज्यादा पसंद करते हैं। बुके बनाने में बहुत कम लागत आती है और अच्छा मुनाफा मिल जाता है।

गिफ्ट आइटम व केक

फूलों का व्यापार के साथ-साथ आप गिफ्ट आइटम और केक का भी काम कर सकते है। क्योंकि फूलों के व्यापार में यह काम भी अधिक चलने वाला काम है। आज के समय में लोग फूलों के बुके के साथ में अच्छे-अच्छे गिफ्ट आइटम और केक  खरीदना पसंद करते हैं। ऑनलाइन के माध्यम से भी इन चीजों की बुकिंग करवा देते हैं।

केक और गिफ्ट आइटम का काम आजकल ऑनलाइन के माध्यम से अधिक किया जाता है। लोग देश में बैठे हो या विदेश में किसी भी कोने में बैठे हैं तो अलग-अलग देख वेबसाइटों के माध्यम से फूलों के बुके गिफ्ट और केक की बुकिंग करवाना पसंद करते हैं। आप अपने व्यापार में अगर गिफ्ट आइटम को शामिल करेंगे, आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।

माला व बुके के लिए स्टाफ

फूलों के व्यापार को शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात इसमें फूलों की माला बनाना और अलग अलग प्रकार के बुके तैयार करने के लिए अच्छे स्टाफ की जरूरत पड़ती है, जिनके यह सब काम अच्छे से आता हो।

क्योंकि लोग आज के समय मे पैकिंग देखकर ही सामान को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। बस आपकी पैकिंग आकर्षक लगनी चाहिए। इन सब काम के लिए 2-3 स्टाफ की जरूरत होती है।

दुकान के लिए अच्छे आकर्षण की आवश्यकता

आजकल अधिकतर देखा गया है कि लोग सुंदरता और आकर्षण पर अधिक ध्यान देते हैं। आप अपनी दुकान के लिए अच्छे अच्छे लोगों को आकर्षित करने वाले ऐसे पोस्टर फूलों के बनवाकर लगवाये, जिसको देखते ही अपने आप लोगों के कदम आपकी दुकान में पड़े। इन सब के लिए आप किसी अच्छे शॉप डिजाइनर और अच्छे प्रकार के डेकोरेशन की सहायता ले सकते है।

फूलों का व्यापार शुरू करने के लिए लाइसेंस

इस व्यापार शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार के कोई लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ती है। लेकिन फिर भी आप अपने किसी नजदीकी उद्योग विभाग से इस व्यापार को शुरू करने से संबंधित जानकारी उन अधिकारियों को दे सकते हैं ताकि आप बिना किसी रुकावट के अपने व्यापार को शुरू कर सकते हैं। भविष्य में कोई परेशानी का सामना भी आपको नहीं करना पड़ सकता।

यह भी पढ़े: अपना खुद का बिजनेस कैसे करें?

फूलों के व्यापार में पैकिंग

इस व्यापार के लिए फूलों की पैकिंग बुके की पैकिंग के लिए आपको विशेष ध्यान देना होता है। इस व्यापार में एकदम आकर्षक पैकिंग अलग-अलग प्रकार के बुके बनाना, अलग-अलग फूलों की माला बनाना, इन सभी पर विशेष ध्यान देना होता है।

फूलों के द्वारा बने बुके में चमकीले धागे चमकीले टेप का प्रयोग करना और उन को आकर्षित दिखाने के लिए अच्छे-अच्छे चीजों का प्रयोग करना आना चाहिए। ताकि आपका बुके सबसे अधिक आकर्षित देखें और अधिक मात्रा में बिके।

अगर आपको बुके बनाने और माला बनाने के डिजाइन के तरीके नहीं आते हैं तो आप किसी कुशल कारीगर की सहायता से भी इस काम को कर सकते हैं या फिर ट्रेनिंग भी ले सकते हैं और अपने व्यापार में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

फूलों के व्यापार के लिए प्रचार

फूलों के व्यापार के लिए बहुत तरह से स्कोर बढ़ा जा सकता है अर्थात इसका प्रचार भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं किस-किस तरह से इसके प्रचार को बढ़ाकर इस व्यापार को आप बढ़ा सकते है।

शादी समारोह में आर्डर लेकर

गर्मी हो या सर्दी हो शादी विवाह हर समय होते ही रहते हैं। ऐसे में फूलों की मांग भी अधिक बढ़ती है तो आप शादी में हमें अच्छे आर्डर लेकर स्टेज सजाने मंडप सजाने से सजाने गाड़ियों को सजाने का काम कर सकते है अर्थात आर्डर ले सकते है।

शादी के सीजन में फूलों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में इस जगह से आर्डर लेकर अच्छा मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है।

बड़ी-बड़ी दुकानों से आर्डर लेकर

इस व्यापार को बढ़ाने के लिए आप अपने आसपास की बड़ी-बड़ी होलसेल की फूलों की दुकान से ऑर्डर ले सकते है। क्योंकि सुबह के समय सभी को पूजा करते समय फूलों की आवश्यकता होती है। ऐसे में फूलों की छोटी-छोटी माला बनाकर फूलों की डिलीवरी करके भी अपने व्यापार को बढ़ाया जा सकता है।

पेट्रोल पंप या किसी चौराहे के पास से

आजकल अक्सर देखा जाता है कि चौराहे और पेट्रोल पंप पर बहुत लोगों की भीड़ इकट्ठी होती रहती है। क्योंकि लोग अपने वाहनों के लिए भी फूलों की माला खरीदते हैं। वाहनों पर फूलों की माला चढ़ाना ज्यादा पसंद करते हैं, इसीलिए आप किसी भी क्षेत्र के चौराहे पेट्रोल पंप के आसपास भी इस काम को बढ़ा सकते है।

ऑनलाइन के माध्यम से

फूलों के व्यापार को बढ़ाने के लिए आज के समय में सबसे अधिक प्रचलन में है। ऑनलाइन अलग-अलग प्रकार की वेबसाइट। फूलों के काम को बढ़ाने के लिए आप खुद की वेबसाइट के द्वारा भी बुके को अच्छे डिस्काउंट के साथ बेच सकते है।

आज के समय में सबसे ज्यादा लोग ऑनलाइन के माध्यम से ही फूलों की बुकिंग करवाना पसंद करते हैं और अलग-अलग प्रकार के बुके को भी बुक करवाना पसंद करते हैं।

विज्ञापन के लिए कार्ड बनवा कर

आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बहुत ही आकर्षित दिखने वाले कार्ड को बनवाए, उसमें आप जिस तरह का काम कर रहे है, उसकी जानकारी के साथ अपना मोबाइल नंबर भी दें। आपकी दुकान में आने वाले प्रत्येक कस्टमर रिश्तेदार या सभी दुकानों पर अपने विजिटिंग कार्ड को देकर अपने व्यापार को बढ़ा सकते है।

फूलों का व्यापार शुरू करने के लिए कुछ विशेष जानकारी

जब भी कोई व्यापार शुरु किया जाता है, उसमें फायदा नुकसान से जुड़ी हुई कुछ विशेष जानकारियां होती है, जिनको ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। आइए जानते हैं इस व्यापार को शुरू करने के लिए कोन कोनसी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान में रखना होगा।

  • सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना होगी आपको किसी भी प्रकार की कोई फूलों से एलर्जी तो नहीं है।
  • यदि आप अपनी दुकान में फूलों की बिक्री कर रहे है तो इस बात का विशेष ध्यान रखो कि फूलों की डंडी कहीं से टूट ना जाए, वरना वह बिकेगा नहीं। पैकिंग करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखना होता है कि ज्यादा छोटे साइज के बॉक्स में पैकिंग ना करें, जिससे फूलों को नुकसान ना हो।
  • अपनी मार्केटिंग बढ़ाने के लिए किसी बड़े होलसेलर को अपने फूल बेचकर अपने व्यापार को बढ़ाया जा सकता है।
  • ज्यादा अधिक मुनाफा कमाने के लिए आप अपनी दुकान पर कुछ गिफ्ट आइटम से मिलते जुलते प्रोडक्ट भी रख सकते हैं।
  • व्यापार ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा भी प्रोडक्ट बेचकर बढ़ाया जा सकता है।

फूलों के व्यापार के लिए ऑनलाइन पेमेंट

जब आप अपने व्यापार की शुरुआत बड़े स्तर से अगर कर रहे है तो आपको अपनी दुकान के शोरूम के लिए ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था करनी होगी। क्योंकि फूलों के बुके जिसके लिए भी आती है तो उनके पेमेंट ऑनलाइन के माध्यम से ही होती है। आजकल वैसे भी सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट करना ही पसंद करते हैं।

फूलों के व्यापार के लिए रिस्क

इस व्यापार शुरू करने में जोखिम की संभावनाएं बहुत होती है। इसमें सिर्फ ताजा फूलों का ही प्रयोग अधिक होता है। जब आप ताजा फूलों को किसी सप्लायर से लेते हैं तो इनका इस्तेमाल करना भी उसी दिन बहुत जरूरी होता है। नहीं तो इनको मुरझाने का बहुत खतरा बना रहता है।

हमेशा इस व्यापार में ताजे फूलों की ही मांग बनी रहती है, इसलिए फूलों के व्यापार में फूलों को लेकर ही थोड़ा रिस्क होता है। फूल 1 दिन से अधिक प्रयोग में नहीं लिए जा सकते क्योंकि मुरझा जाते हैं। अपने व्यापार में आप जरूरत के हिसाब से फूलों को खरीदे नहीं तो आपके लिए रिस्क बना रहेगा।

फूलों के व्यापार में होने वाला मुनाफा

फूलों के व्यापार में लाभ बहुत जल्दी मिल जाता है। फूलों की मंडी से थोक के भाव में फूल खरीद कर उनके बुके माला आदि बनाकर सेल करने से आपको दुगना कितना लाभ प्राप्त हो सकता है।

अगर आप खुले फूल खरीदकर और उन फूलों की माला बनाकर खुद से बेचते हैं तो आपको प्रतिदिन 2500 से 3000 रूपये का लाभ आराम से प्राप्त हो जाता है। इस व्यापार में लाभ आपके व्यापार चलने पर निर्भर करता है।

FAQ

फूलों का व्यापार शुरू करने के लिए लागत कितनी लगती है?

5 हजार से शुरुआत

फूलों की दुकान कहां पर खोलना सही होता है?

किसी भी धार्मिक स्थल के पास

फूलों के व्यापार को शुरू करने के लिए क्या रिस्क लिया होता है?

जी हां।

फूलों के व्यापार में कितना मुनाफा कमाया जा सकता है?

प्रतिदिन 2500 से 3000 रूपये तक।

फूलों के व्यापार में सबसे अधिक जरूरी बात क्या होती है?

अपनी दुकान में ताजे व सुगंधित फूलों का रखना।

निष्कर्ष

फूलों का व्यापार शुरू करने के लिए किसी विशेष कौशल्या ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है। इस व्यापार को कोई भी व्यक्ति बहुत कम लागत से शुरू कर सकता है। ऐसे में नुकसान होने का डर बहुत कम रहता है क्योंकि लागत इसमें बहुत कम लगती है। शुरुआत में जरूरत के अनुसार ही फूल खरीदने अधिक फूलों को ना लें। लोग ताजा फूल खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं।

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से फूलों के व्यापार को किस तरह से (Flower Shop Business Plan in Hindi), किस किस प्रकार से शुरू किया जा सकता है? इन सभी के बारे में जानकारी इसलिए दी है। आपको इससे जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे कमेंट बॉक्स में भी आप कमेंट करके बता सकते हैं।

यह भी पढ़े

किराना स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पूजा सामग्री होलसेल का बिजनेस कैसे करें?

गन्ने का रस बेचने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

गिफ्ट बास्केट बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment