Dry fruit packing business in Hindi: अगर आप कोई व्यापार शुरू करने पर विचार कर रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा कौन सा व्यापार शुरू किया जाए? की जिसके जरिए हम अपनी आमदनी बढ़ा सकें। वैसे तो व्यापार करने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं , परंतु सही व्यापार को करना और उसे आगे तक ले जाना यह अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती होती है। ड्राई फ्रूट(dry food business) का एक ऐसा व्यापार है , जो फेस्टिव सीजन में चलने के साथ-साथ हर दिन चलने वाला व्यापार है। खास तौर पर फेस्टिव सीजन में ड्राई फुट की पैकिंग का व्यापार खूब ज्यादा चलता है और इससे अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।
जहां ड्राई फ्रूट के पैकेजिंग का सिस्टम आजकल मार्केट में खूब ज्यादा चल रहा है और ट्रेंड में है वही यह health-related भी काफी ज्यादा फायदेमंद है। बीमारियों से बचने के लिए और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ड्राई फ्रूट का सेवन करना बहुत ही लाभकारी होता है। कुल मिलाकर आज के समय में अगर ड्राई फ्रूट का व्यापार अच्छे से किया जाए और इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए तो इससे अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। आज के इस आर्टिकल में आपको ड्राई फ्रूट का व्यापार (dry fruits business plan)कैसे शुरू करें और कैसे इस व्यापार में सफल हो इस विषय पर पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी मिलने वाली है और आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें।
ड्राई फ्रूट पैकिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?| Dry Fruit Packing Business in Hindi
Table of Contents
ड्राई फ्रूट पैकिंग का व्यापार क्या है?
आज भी हमारे देश में कई सारे लोगों को ड्राई फ्रूट पैकेजिंग का व्यापार क्या है? इसके बारे में जानकारी नहीं है और यह हमारे लिए एवं हमारे देश के व्यापार को करने वाले नए व्यापारियों के लिए सही नहीं है। आप लोगों को हर एक व्यापार के बारे में जानकारी होनी चाहिए और इस व्यापार को करने से पहले आपको किया आखिर कैसा व्यापार है? और इसमें क्या होता है? यह जानना बेहद जरूरी है।
आमतौर पर ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार में लगभग सभी प्रकार के काजू, किसमिस, पिस्ता, बादाम, छुहारा, खजूर, मुनक्का, मूंगफली और कुछ इसी प्रकार के कई सारे ड्राई फ्रूट का एक बास्केट तैयार किया जाता है और यह बास्केट अलग-अलग वजन के हिसाब से तैयार किया जाता है जैसे कि वह ड्राई फ्रूट का बास्केट 500 ग्राम का होगा, तो कोई ड्राई फ्रूट का बास्केट 1000 ग्राम के ऊपर का भी हो सकता है।
कुल मिलाकर हम कई सारे अलग-अलग ड्राई फ्रूट के मिक्सर का एक बास्केट तैयार करते हैं और इस बास्केट को अच्छी तरीके से पैकेजिंग का रूप देखकर बाजार में बेचने के लिए भेज देते हैं। इसी व्यापार को आप ड्राई फ्रूट पैकेजिंग का व्यापार कह सकते हैं और हम आपको बता दें कि जब ड्राई फ्रूट को पैकेजिंग करके बाजार में बेचा जाता है तब इसका दाम और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
भारतीय बाजारों में ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार की मांग
आज से करीब दो-तीन साल या इससे अधिक समय पहले एक समय ऐसा हुआ करता था, जब ड्राई फ्रूट के पैकेजिंग का व्यापार या फिर यूं कहें कि ड्राई फ्रूट को पैक कर के बाजार में बेचा नहीं जाता था और ना ही व्यापार की मांग थी। मगर जैसे-जैसे लोगों में ड्राई फ्रूट के प्रति जागरूकता आई और लोग जानने लगे कि ड्राई फ्रूट हेल्थ के लिए बहुत ही बेनिफिट प्रदान करता है और इतना ही नहीं आजकल तो त्योहारों के मौके पर और कई सुनहरे उपलक्ष पर लोग ड्राई फुट के पैकेजिंग का पूरा बास्केट ही गिफ्ट करते हैं।
कई लोग तो फैशन के रूप में और अपने आपको अन्य लोगों के बीच में अलग दिखाने के लिए ड्राई फ्रूट के बास्केट को गिफ्ट करते हैं और यही कारण है कि आज के समय में धीरे-धीरे भारतीय बाजारों में भी ड्राई फ्रूट के पैकेजिंग का व्यापार काफी मांग में होता चला जा रहा है। आज हमारे भारतीय बाजारों में भी अगर आप ड्राई फ्रूट के पैकेजिंग का व्यापार करते हैं तो बड़ी ही आसानी से आप नीचे सफल बना सकते हैं।
बस आपको इस व्यापार को करने से पहले थोड़ी बहुत मार्केट रिसर्च करनी होगी और अपने इस व्यापार को थोड़े अच्छे तरीके से करना होगा। कुल मिलाकर हम आपसे कह सकते हैं कि आज के समय में भारतीय बाजारों में ड्राई फ्रूट पैकेजिंग का व्यापार खूब मांग में रहने वाला है और आगे भी इसकी डिमांड बढ़ने वाली है।
ड्राई फ्रूट पैकिंग का व्यापार शुरू करने के लिए रो मटेरियल कहां से लाएं
ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार में हमें ज्यादा कुछ रो मटेरियल की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि ऑलरेडी बाजार में रेडीमेड ड्राई फ्रूट आसानी से बिकते हैं। आप अपने नजदीकी बाजार से या फिर जहां पर ज्यादा से ज्यादा ड्राई फ्रूट बिकता है और इसकी मंडी जहां पर हो वहां पर चले जाना है और फिर वहां से आपको लगभग सभी प्रकार के अलग-अलग ड्राई फ्रूट खरीद लेना है और आप यह खरीदारी अपने बिजनेस के शुरू करने के आवश्यकता अनुसार करेंगे।
इसके बाद आपको ड्राई फ्रूट की पैकेजिंग कैसे करनी है? इसका सोचना होगा। कई सारे लोग प्लास्टिक के बास्केट के जरिए ड्राई फ्रूट के पैकिंग करते हैं तो कई सारे लोग लकड़ी के बने हुए टोकरी का इस्तेमाल इसके लिए करते हैं। यह आप नजदीकी मार्केट से जाकर अपने आवश्यकतानुसार खरीद सकते हैं और उसके बाद ड्राई फ्रूट को अच्छी तरीके से पैक करने के लिए कुछ रंगीन पॉलीथिन का इस्तेमाल आप करेंगे और ध्यान रहे कि पैकेजिंग में सुरक्षा का भी ध्यान देना होगा इसलिए इससे संबंधित भी रॉ मैटेरियल आप इसके इस्तेमाल में ले सकते हैं।
ड्राई फ्रूट के पैकेजिंग का व्यापार शुरू करने के लिए आवश्यकताएं
ड्राई फ्रूट के पैकेजिंग का व्यापार प्रारंभ करने हेतु आपको कुछ चीजों की रिक्वायरमेंट होगी और उन चीजों की रिक्वायरमेंट को आसानी से पूरा करके आप इस व्यापार को प्रारंभ कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार को प्रारंभ करने के लिए आपको किस चीज की आवश्यकता होगी? जिसकी जानकारी नीचे निम्नलिखित रुप में बताई गई है।
- व्यवसाय चलाने के लिए एक दुकान
- लाइसेंस एवं पंजीकरण
- लोकेशन का चुनाव
- बाजार से माल खरीदें
- दुकान में माल रखने की जगह और माल ढोने के लिए वाहन आदि
ड्राई फ्रूट के पैकेजिंग का व्यापार कैसे शुरू करें
इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा और तब जाकर आप इस व्यापार को प्रारंभ करने में योग्य हो पाएंगे। यहां पर हम आपको नीचे बहुत ही विस्तार से वह सभी पॉइंट को समझाने का प्रयास करेंगे जिसके जरिए ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार को आसानी से चलाया जा सकता है और हम चाहते हैं कि नीचे बताए गए आप उन पॉइंट को सबसे पहले ध्यान से समझें और तभी इस व्यापार को करने का निर्णय लें।
ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार के लिए सही लोकेशन
वैसे भी आज के समय में आपको हर जगह पर ड्राई फ्रूट पैकेजिंग का व्यापार बहुत ही कम देखने को मिलता होगा। आपको इसी का एडवांटेज उठाना है। आपने ऐसी भीड़ भाड़ वाली जगह का चुनाव करें जहां पर लगभग ज्यादा से ज्यादा लोगों को सामान खरीदने के लिए आना ही पड़ता हो। अब आप इसके लिए अपने किसी छोटे या बड़े बाजार के बीच स्थान का चुनाव कर सकते हैं।
हम आपको बता दें कि बाजार का बीच स्थान व्यापार करने के लिए बहुत ही सही होता है और खासतौर पर ड्राई फ्रूट की पैकेजिंग के व्यापार के लिए यह स्थान बिल्कुल सही होगा। ध्यान रहे कि आपको ज्यादा कोने में भी दुकान को नहीं खोलना है। आपको ऐसी जगह पर दुकान को खोलना है जहां पर लोग आपको आसानी से देख सके और आपकी दुकान के बारे में जान सके।
ड्राई फ्रूट व्यापार के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जानकारी
अगर आप किसी भी व्यापार को शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसे रजिस्टर्ड करना पड़ता है और व्यापार का लाइसेंस प्राप्त करना पड़ता है। अब सवाल उठता है कि क्या ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार के लिए भी हमें लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी? अगर आप इस व्यापार को अगर छोटे स्तर से प्रारंभ कर रहे हैं, तो आपको इसके लिए केवल अपने नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी से इजाजत लेनी होगी और बाकी कुछ करने की आवश्यकता नहीं है।
इस व्यापार को आप बड़े स्तर पर प्रारंभ करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने व्यापार का जीएसटी लेना होगा और उसके बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट से फूड सेफ्टी का लाइसेंस प्राप्त करना होगा। फिर बिना किसी रूकावट के आप आसानी से इस व्यापार को चला पाएंगे।
ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार के लिए स्टाफ मेंबर का चयन
अगर आप इस व्यापार को छोटे स्तर से प्रारंभ कर रहे हैं, तो आपको कोई भी स्टाफ मेंबर की आवश्यकता नहीं होगी। आप यह आपका परिवार मिलकर इस व्यापार की पैकेजिंग आसानी से कर सकता है और इसमें कोई ज्यादा योग्यता होने की भी आवश्यकता नहीं है ना ही कोई ज्यादा अनुभव होने की आवश्यकता होगी। अगर आप इस व्यापार को एक बड़े स्तर से प्रारंभ करना चाहते हैं, तब ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा ड्राई फ्रूट की पैकेजिंग कम समय में करनी होगी और फिर आपको स्टाफ मेंबर की आवश्यकता पड़ेगी ही। तब आपको थोड़े बहुत स्टाफ मेंबर की आवश्यकता होगी और यह स्टाफ मेंबर आप आसानी से अपने नजदीकी क्षेत्र से हायर कर सकते हैं।
ड्राई फ्रूट की पैकेजिंग कैसे करें
अगर आप अलग-अलग वजन के हिसाब से ड्राई फ्रूट की पैकेजिंग करना चाहते हैं, तब आपको ऐसे में अलग-अलग प्रकार के और अलग-अलग वजन के साइज के पैकेजिंग के डिब्बों की जरूरत होगी और यह डब्बे आप आसानी से अपने नजदीकी मार्केट से या फिर किसी भी प्रिंटिंग प्रेस से बनवा सकते हैं। ध्यान रहे आप जो भी पैकेजिंग का डब्बा बनवाया है उसमें अपनी ब्रांडिंग भी और अपना पता भी अवश्य प्रिंट करवाएं।
अब आपको अलग-अलग वजन के साइज के हिसाब से ड्राई फ्रूट को पैक करना है और ध्यान रहे आपको इसके पैकेजिंग पर इस कदर ध्यान देना है कि इसमें बाहर की हवा अंदर ना जाने पाए क्योंकि अगर बाहर की हवा इसके अंदर चली जाएगी तो आपका ड्राई फ्रूट नमी के कारण खराब भी हो सकता है और इसी हिसाब से आप इसकी पैकेजिंग करें। आप चाहें तो इसे और अट्रैक्टिव बनाने के लिए अपना कोई क्रिएटिव दिमाग इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी अट्रैक्टिव पैकेजिंग भी कर सकते हैं।
ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार की मार्केटिंग
जहां पर ज्यादातर गिफ्ट एवं सजावटी सामान थोड़े बहुत दिखते हो वहां पर जाकर आप थोड़ी अपने व्यापार की मार्केटिंग करें। ऐसी जगहों पर लोग गिफ्ट पैकेजिंग के लिए आते जाते रहते हैं और अगर आप ऐसे दुकानदार को पकड़ेंगे, जहां पर गिफ्ट पैकेजिंग किया जाता हो तो हो सकता है कि आपके इस व्यापार के लिए आपका पहला ग्राहक कुछ इसी प्रकार का मिल जाए।
आप अपने ग्राहकों को अपने पैकेजिंग की गुणवत्ता और अपने ड्राई फ्रूट की गुणवत्ता के बारे में बताएं ताकि एक बजट प्राइस में लोग आपका यह ड्राई फ्रूट का पैकेज खरीदें। इसके अतिरिक्त आप अपने ड्राई फ्रूट के व्यापार की दुकान को अच्छे से चला कर इसकी मार्केटिंग खुद ही कर सकते हैं।
ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार को शुरू करने के लिए कुल निवेश
इस व्यापार को अगर आप छोटे स्तर से शुरू करना चाहते हैं तो आसानी से ₹50000 से लेकर ₹100000 के कम निवेश में शुरू कर सकते हैं। थोड़ी बहुत पैकेजिंग पर आपका एक्स्ट्रा खर्च हो सकता है और जहां पर आप दुकान लेंगे उस दुकान को सजाने से लेकर दुकान में माल भरने तक के सारे काम को करने में आपको आराम से ₹100000 के ऊपर तक का निवेश करना ही होगा।
अगर आप वही ड्राई फ्रूट के पैकेजिंग का व्यापार एक बड़े स्तर से प्रारंभ करना चाहते हैं तो कम से कम आपको इस व्यापार को अच्छी तरीके से प्रारंभ करने के लिए जो भी काम किए जाते हैं उनमें ₹500000 से लेकर ₹700000 के बीच तक का निवेश करना पड़ सकता है। इन दोनों ही परिस्थितियों में आपको ड्राई फ्रूट के खरीदने से लेकर उसे बेचने तक के सारे काम का निवेश करना होगा।
ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार में जोखिम की संभावना
वैसे आज भी हमारे देश में ड्राई फ्रूट के पैकेज व्यापार ज्यादा लोकप्रिय नहीं है और अभी ज्यादा लोग इसे करते भी नहीं है, परंतु फिर भी इस व्यापार की मांग हर एक छोटे बड़े गांव और शहरों में पढ़ रही है। इस दृष्टिकोण से देखा जाए तो इस व्यापार में हमें जोखिम कम मिलने वाला है परंतु अगर आप फिर भी खबर आ रहे हैं कि अगर कोई जोखिम की संभावना है तो कितनी है? तो हम आपको बता दें कि आपको सबसे पहले इस व्यापार को छोटे स्तर से प्रारंभ करना चाहिए और जब आपको लगे कि आप इस व्यापार को आसानी से चला सकते हैं तो आप इसे तुरंत ही बड़े स्तर में भी आसानी से परिवर्तित कर सकते हैं और खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।
ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार से मुनाफा
अगर ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार में मुनाफे की (dry fruits business profit margin) बात करें तो ₹100 पैकेजिंग में आप आराम से 15 से ₹20 कमा सकते हैं और इस हिसाब से देखा जाए तो आप हर महीने ₹15000 से लेकर इससे ऊपर की कमाई आसानी से कर सकते हैं। अगर आपका यह व्यापार अच्छे तरीके से चल जाता है और यह लोकप्रिय हो जाता है तब इसका माई का कई गुना आप हर महीने कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपके लिए ड्राई फुट के पैकेजिंग का बेहतरीन व्यापार कैसे शुरू करें? इसकी ऊपर विस्तारपूर्वक से जानकारी लेकर प्रस्तुत हुए हैं। हमने इस व्यापार को प्रारंभ करने में जो भी चीजें करनी पड़ती है उनका पूरा ध्यान रखकर इस लेख को प्रस्तुत किया हुआ है। हमें उम्मीद है कि आप हमारे इस लेख को पढ़कर आसानी से ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार को कर सकते हैं।
अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। अगर आपके लिए आज का हमारा यह लेख जरा सा भी यूज़फुल और हेल्पफुल रहा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
FAQ
ANS आज के समय में इस व्यापार की मांग को देखते हुए इसे आप अपने गांव में या फिर छोटे शहर में शुरू कर सकते हैं।
ANS अगर आप इस व्यापार को छोटे स्तर से शुरू करते हैं तो आपको कम से कम ₹100000 और इससे थोड़ा अधिक निवेश करना पड़ सकता है।
ANS जी हां बिल्कुल इस व्यापार को आसानी से कोई भी शुरू कर सकता है।
ANS जी हां बिल्कुल अगर आपको इस व्यापार को बड़े स्तर से प्रारंभ करना है तो आपको ऐसे में अपने व्यापार कर जीएसटी और देश व्यापार को शुरू करने के लिए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट से फूड सिक्योरिटी सर्टिफाइड का सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा।
ANS ड्राई फ्रूट पैकेजिंग के व्यापार से हर महीने आराम से ₹15000 से लेकर ₹20000 या फिर इससे अधिक की कमाई की जा सकती है। अगर आपका व्यापार बड़े स्तर पर चल जाता है तो इस कमाई में आपको दुगना और तिगुना मुनाफा भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े
बिस्कुट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?