High Salary Government Jobs After 12th for Female: आज के समय में शिक्षा में काफी सुधार हुआ है। इसके साथ ही लोगों के सोच में भी सुधार हुआ है, जिसके कारण आज पुरुषों के साथ-साथ औरतें भी कम से कदम मिलाकर चल रही है।
आज हर एक क्षेत्र में पुरुषों के साथ महिलाएं भी समान भागीदारी दे रही हैं। अब वह समय नहीं रह गया जब महिलाओं को घर का कामकाज करने तक ही सीमित रख दिया जाता था। अब महिलाओं को भी पुरुषों के समान अवसर दिए जा रहे हैं।
आज की महिलाएं परिवार को संभालने के साथ ही बाहर जाकर काम भी करती है और आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बन रही है। निजी क्षेत्र से लेकर सरकारी क्षेत्र में महिलाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। हालांकि सुरक्षा और सरंक्षा की दृष्टि से सरकारी नौकरी महिलाओं के लिए बहुत ही बेहतर करियर ऑप्शन होता है।
इस लेख में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी, महिला के लिए 12 वीं पास सरकारी नौकरी (sarkari job for 12th pass girl), महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी आदि के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
Table of Contents
गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब होने का कारण
- सरकारी क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं को कई तरीके से छूट प्रदान की जाती है। इन्हें शुल्क में छूट, आयु में छूट दी जाती है। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण सुविधा भी दी जाती है।
- महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी इसलिए भी अच्छी है क्योंकि इसमें महिलाओं को मातृत्व अवकाश भी दिया जाता है। कई सरकारी क्षेत्र में महिलाओं को 6 महीने तक के वेतन के साथ मातृत्व अवकाश दिया जाता है। वहीं रेलवे जैसे कुछ सरकारी क्षेत्र में महिलाओं को मातृत्व अवकाश के साथ-साथ 2 साल तक की छुट्टी दी जाती है ताकि वह अपने नवजात बच्चे का ख्याल रख सके।
- सरकारी क्षेत्र महिलाओं के लिए इसलिए भी अच्छा है क्योंकि इसमें महिलाओं को पुरुषों के समान ही वेतन और आगे बढ़ने का समान अवसर दिया जाता है।
- सरकारी क्षेत्र में काम करना महिलाओं के लिए इसलिए भी अच्छा है क्योंकि इसमें महिलाओं को अपने परिवार और काम को संतुलित करने में ज्यादा कठिनाई नहीं होती है। क्योंकि इसमें काम और काम का समय निश्चित होता है। जबकि प्राइवेट सेक्टर में बहुत बार इन पर दबाव डालकर इन्हें बहुत बार एक्स्ट्रा काम भी करवाया जाता है।
High Salary Government Jobs After 12th for Female
SSC CHSL भर्ती
लड़कियों के लिए सरकारी नौकरी के रूप में एसएससी सीएचएसएल की नौकरी भी बेस्ट है। जिन्होंने 12वीं कक्षा पास कर ली है, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन 12वीं कक्षा वाले विद्यार्थियों के लिए कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा आयोजित करती है।
इस परीक्षा के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिविजनल क्लर्क, सोर्टिंग अस्सिटेंट और पोस्टल असिस्टेंट जैसे विभिन्न पदों की भर्ती की जाती है और यह सभी पद डेस्क जॉब होते हैं, जिसके कारण महिलाओं के लिए यह पसंदीदा सरकारी नौकरी होती है।
इस परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष चाहिए होती है, अधिकतम 27 वर्ष। यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है और दो भाग में यह परीक्षा ली जाती है। इसमें विद्यार्थियों को टाइपिंग टेस्ट भी देना पड़ता है।
SSC CGL Exam
हर एक विद्यार्थी का सपना होता है बड़े पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की। जो लड़की सरकारी नौकरी करना चाहती हैं, उनके लिए सबसे शानदार सरकारी नौकरी एसएससी सीजीएल भी है।
यह परीक्षा एसएससी के द्वारा ग्रेजुएट लेवल के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है, जिसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षण श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों को आयु सीमा में भी छूट दी जाती है।
एसएससी परीक्षा के द्वारा एक्साइज इंस्पेक्टर, जीएसटी इंस्पेक्टर, अस्सिटेंट ऑडिट ऑफीसर, डिविजनल अकाउंटेंट, केंद्रीय जांच ब्यूरो में उप निरीक्षक, विदेश मंत्रालय में सहायक अनुभाग अधिकारी जैसे विभिन्न 30 पदो पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकालती है। साल 2022 में एससी ने अपना पेटर्न चेंज किया और उस अनुसार यह परीक्षा दो चरणों में ली जाती है।
SSC GD
अगर कोई लड़की देश की सेवा करना चाहती है तो वह सरकारी नौकरी के रूप में एसएससी जीडी की परीक्षा देकर भारत के अर्ध सैनिक बल में भर्ती हो सकती है।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भारत के विभिन्न अर्ध सैनिक बल CRPF, BSF, SSB, ITBP, CISF जैसे अर्ध सैनिक बल में कांस्टेबल के पद पर भर्ती निकलती है। यह परीक्षा महिला और पुरुष दोनों के लिए ही होता है।
हालांकि दोनों के लिए फिजिकल रिक्वायरमेंट थोड़ा अलग-अलग होता है। यह परीक्षा तीन चरणों में ली जाती है। पहले चरण में सौ अंकों की लिखित परीक्षा होती है।
उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और फिर मेडिकल होता है। अंकों के आधार पर विद्यार्थियों का अलग-अलग अर्ध सैनिक बल में सिलेक्शन होता है।
आंगनवाड़ी सरकारी नौकरी
जो लड़कियां दसवीं कक्षा तक पढ़ी हैं, उनके लिए सरकारी नौकरी के रूप में आंगनबाड़ी की नौकरी बहुत ही अच्छा विकल्प है। यह सरकारी नौकरी विशेष रूप से महिलाओं के लिए ही होती है।
इस नौकरी में महिलाओं को संविदा पर रखा जाता है और इन्हें महीने का ₹5000 का वेतन भी मिलता है। इसके साथ ही सरकार से बच्चों के लिए खाने पीने के लिए अनाज भी आता है।
इस नौकरी पेशे में महिलाओं को प्राइमरी स्कूल के बच्चों का देखने करना, इसके अलावा गांव या मोहल्ले में गर्भवती महिला और नवजात शिशु के बारे में जानकारी इकट्ठा करना जैसी जिम्मेदारियां होती है। यह नौकरी के लिए अक्सर हर एक राज्यों में जिले के अनुसार वैकेंसी निकलती है।
IBPS Exam
ज्यादातर लड़कियां बैंक सेक्टर में काम करना पसंद करती है। ज्यादातर लड़कियों को बैंक में सरकारी नौकरी की इच्छा होती है, इसीलिए वह परीक्षा की तैयारी भी करती है।
आईबीपीएस जिसका पूरा नाम है इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन। यह देश भर के भारतीय बैंकों में क्लर्क की भर्ती के लिए आईबीपीएस क्लर्क की परीक्षा आयोजित करती है, जिसका नोटिफिकेशन यह ऑफिशल वेबसाइट पर जारी करती है।
इसके अलावा देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आरआरबी में भी अधिकारी असिस्टेंट की भर्ती के लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की परीक्षा आयोजित करती है।
इसके अलावा असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए IBPS PO और IBPS RRB PO जैसी परीक्षा भी आयोजित करती है। हालांकि आईबीपीएस के हर एक परीक्षा के लिए उम्मीदवार का स्नातक पास होना जरूरी है।
रेलवे लोको पायलट
आज की महिला आखिर क्या नहीं कर सकती है। वह टू व्हीलर, फोर व्हीलर से लेकर ट्रेन तक चला सकती है। रेलवे के द्वारा हर साल रेलवे के ड्राइवर जिसे लोको पायलट कहा जाता है, उसके लिए भर्ती निकाली जाती है और यह भर्ती महिला और पुरुष दोनों के लिए होता है।
जो महिला सरकारी नौकरी करना चाहती है, वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती है। इसमें तनख्वाह भी बहुत अच्छी होती है। शुरुआती तनख्वा ही ₹40000 से शुरू होती है।
रेलवे के द्वारा यह परीक्षा दो चरणों में होती है। हर साल लोको पायलट की भर्ती 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तिर्ण विद्यार्थियों के लिए होती है।
हालांकि शैक्षणिक योग्यता के साथ ही उम्मीदवार का किसी भी मैकेनिकल, टेक्निशियन, इलेक्ट्रिकल, वायरमैन या ऑटोमोबाइल जैसे ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होता है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय किया गया है।
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा जिसे UPSC कहा जाता है के द्वारा हर साल प्रशासनिक लेवल के पदों की भर्ती के लिए सिविल सर्विस की परीक्षा आयोजित की जाती है।
लड़कियों के लिए यह सबसे बेहतर सरकारी नौकरी होती है, जिसमें उन्हें समाज के विकास के लिए अपनी भागीदारी देने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।
हालांकि यह परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। लेकिन विद्यार्थी अपने लगन और मेहनत से इस परीक्षा को भी क्वालीफाई कर सकते हैं। UPSC CSC के माध्यम से आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस जैसे कई पदों पर उम्मीदवार की भर्ती की जाती है।
यूपीएससी यह परीक्षा तीन चरणों में लेती है। प्रथम चरण में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है, दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होती है और तीसरे चरण में उम्मीदवार की इंटरव्यू होता है।
लड़कियों के लिए टीचर की सरकारी नौकरी
टीचर की नौकरी ज्यादातर लड़कियों की पसंदीदा सरकारी नौकरी होती है और इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करते हैं। अगर आपको पढ़ने का शौक है तो आप सरकारी नौकरी के रूप में टीचर बनने के अपने ख्वाब को पूरा कर सकती है।
इसके लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ग्रेजुएशन पास हो। इसके साथ ही NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) का कोर्स किया हो या फिर डिप्लोमा कोर्स (D.El.Ed) किया हो।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा अक्सर टीचर भर्ती के लिए CTET और State TET की परीक्षा आयोजित की जाती है। यह टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है।
CTET परीक्षा केंद्र सरकार के द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में टीचर की भर्ती के लिए आयोजित होती है। वहीं राज्य सरकार के द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में भर्ती के लिए हर एक राज्य में TET की परीक्षा आयोजित की जाती है।
नर्सिंग असिस्टेंट
जो महिलाएं सरकारी नौकरी करना चाहती है और उन्होंने अपनी 12वीं कक्षा विज्ञान विषय के साथ 50% अंक से अधिक अंक प्राप्त करके पास किया है, उनके लिए नर्सिंग असिस्टेंट के रूप में भी काम करने का अवसर उपलब्ध है।
इसके लिए समय-समय पर वैकेंसी निकाली जाती है, जिसमें नर्स असिस्टेंट के लिए 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग के बाद उन्हें एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है, जिसके जरिए उन्हें भारत के सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग असिस्टेंट के रूप में काम करने का मौका मिलता है।
निष्कर्ष
उपरोक्त लेख में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी (High Salary Government Jobs After 12th for Female) के बारे में बताया, जिसके लिए वह तैयारी कर सकती है।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए जानकारी पूर्ण रहा होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट में लिखकर बता सकते हैं।
यह भी पढ़े
12th पास कॉमर्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी
घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया