Home » फ्रैंचाइज़ी » होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी कैसे खोले?

होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी कैसे खोले?

Honda Bike Dealership Kaise Le : आजकल देखा जाता है कि हर रोज़ किसी ना किसी शो रूम से कम से कम एक या दो मोटर साईकिल को ख़रीदा जाता है, जिससे अगर महीने का Average निकाला जाये तो कम से कम 50 से 60 मोटरसाईकिल कि बिक्री एक शो रूम पर होती ही है। 

जिससे हमें मालूम होता है कि ये एक एसा व्यवसाय है जिस में हर दिन हमारी अच्छी खासी आमदनी हो सकती है क्योंकि जरुरी नही कि हर दिन एक या दो ही मोटरसाईकिल कि बिक्री हो। हो सकता है कि किसी दिन 5 या 10 मोटरसाईकिल भी बिक सकती है और उसके अलावा सर्विसिंग का कार्य रोजाना रहता है। साथ ही गाड़ियों के पार्ट्स और रिपेयरिंग वर्क से भी कमाई होती रहती है। मतलब एक ही व्यवसाय से 5-6 तरीके के कमाई के रस्ते है, जिस में एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है।

Honda-Bike-Dealership-Kaise-Le
Image : Honda Bike Dealership Kaise Le

तो आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आपको बता दू कि अगर आप भी किसी मोटरसाईकिल एजेंसी से जुड़ना चाहते हो, तो आपको इसके लिए क्या करना होगा? तो आज में आपको हौंडा मोटरसाइकिल एजेंसी कैसे खोले ये बताने वाला हूँ जिसके लिए आपको सबसे पहले इन चीजों कि आवश्यकता होगी जिन्हें नीचे बताया हुआ है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी कैसे खोले? | Honda Bike Dealership Kaise Le

होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी बिजनेस के लिए स्थान का चयन

आपके पास शो रूम खोलने के लिए अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योंकि इसके अन्दर आपको गाडियों को रखने के लिए जगह भी चाहिए होती है, जिसमें अच्छी डिस्प्ले हो सके और एक गोडाउन का होना भी जरुरी है ताकि स्टॉक और गाडियों के पार्ट्स को उस में रखा जा सके। साथ ही आपको रिपेयरिंग और सर्विस करने के लिए अच्छी स्पेस कि जरुररत होगी।

होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी बिजनेस के लिए जमीन

आपके पास जमीन ज्यादा होगी उतना अच्छा आपका व्यवसाय चलेगा क्योंकि अगर आप होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी लेते तो कंपनी हर एक चीज़ के अलग-अलग जमीन की मांग करती है। कंपनी चाहती है कि जिनको हम एजेंसी दे रहे है वो अपने कस्टमर को अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान कर पाए और हमारी कंपनी की आमदनी बढ़ पाएं।

जैसा कि आपको खुद ही पता है कि जहाँ अच्छी सुविधा मिले और किसी प्रकार की परेशानी न हो तो ग्राहक वहां बार बार आना पसंद करेंगे। इसलिए आपके पास बैठक के लिए 1000 Square Feet जमीन होनी चाहिये, 1500 Square Feet से 3000 Square Feet जितनी लम्बी चौड़ी काम करने की जगह होनी चाहिए, गाड़ियां रखने के लिए 1500 Square Feet से लगाकर 2500 Square Feet की जगह होनी चाहिये। ये सब करके 5000 Square Feet से 6000 Square Feet तक कि कम से कम जमीन होना जरूरी है और जमीन संबंधित कंपनी के भी कुछ नियम होते है जिनका ध्यान रखना जरूरी है।

पहला ये कि जिस जमीन पर आप एजेंसी खोलने वाले हो उस जमीन किसी भी प्रकार का सरकारी आपत्तियां ना हो और ना ही वो जमीन किसी विवादित श्रेणी की जमीन में आती हो और जिस जमीन और आप हौंडा एजेंसी खोलने जा रहे हो वो जमीन on road location पर ही होनी चाहिए, वरना आपको उस जमीन पर हौंडा एजेंसी नही मिलेगी।

होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी बिजनेस के लिए आवश्यक दस्तावेज

उसके बाद कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत भी होगी, जो हमारे व्यवसाय को आगे बढ़ने में मदद करेंगे और इससे एजेंसी देने वाली कम्पनी कि Requirements भी पूरी कर सकें। अगर आप हौंडा मोटरसाइकिल की ऐजेंसी लेना चाहता है तो कंपनी को कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, जिनकी लिस्ट में आपको बता रहा हूँ।

  • 1. Personal Document ( वव्यक्तिगत दस्तावेज)
  • 2. ID Proof ( पैन,आधार,ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • 3. Address Proof (मूल निवास प्रमाण पर , राशनकार्ड, बिजली बिल आदि)
  • 4.Bank Account With Passbook
  • 5. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • 6. ईमेल , फ़ोन नंबर और हस्ताक्षर
  • 7. 10वी 12वी और अंकतालिका
  • 8. जमीन के कागजात (पट्टा, समझौता)
  • 9. NOC

ये सभी दस्तावेज आपको कंपनी में जमा करवाने होते है, उसके बाद ही आप को हौंडा मोटरसाइकिल की एजेंसी मिल सकती है।

यह भी पढ़े : हिंदुस्तान लीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करें?

होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी बिजनेस के लिए स्टाफ

आपके पास अच्छा स्टाफ होना चाहिए, जो आपकी इस कार्य में सहायता कर सके। जिसमें आपके पास कम से कम 4 या 5 helper हो। आप सभी को वैसे तो मालूम होगा कि आपको कम से कम 5 से 10 लोगो का स्टाफ की आवश्यकता होगी, जिसमें इम स्टाफ का अलग अलग काम होगा वो इस प्रकार होना चाहिए।

1. मकैनिक जो घड़ियों को ठीक करने में और उनकी सर्विस व फिटिंग करने में मदद करेगा।

2. हेल्पर जो मेकैनिक की हर तरीके की मदद करने के लिए हमेशा मेकैनिक के साथ रहेगा।

3. मैनेजर जो आपके आफिस का मैनेजमेंट रखेगा।

4. कैशियर जो लेनदेन संभंधित कार्यो को करेगा।

5. सफाई कर्मी जो साफ सफाई का ध्यान रखेगा।

6. फील्ड वर्कर जो फील्ड में जाकर आपके बिजनेस को फैलाएगा।

7. सुरक्षाकर्मी।

इन सभी स्टाफ का होना भी आपके लिए जरूर है लेकिन इनमें कम ज्यादा भी आप आपके हिसाब से कर सकते हो।

होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी बिजनेस के लिए स्टॉक लिस्ट

इन सभी के बाद आपको जरूरत होती है, कुछ स्टॉक के लिये जो आपके यहाँ जितना भी रिपेयरिंग संभंधित कार्य होगा उनमें इन स्टॉक की जरूरत पड़ेगी।

  • 1. Parts
  • 2. Accessories
  • 3. Tool Box
  • 4. Tool Kit
  • 5. Other Equipments

ऊपर बताये गई लिस्ट सिर्फ एक Example है, क्योंकि स्टॉक लिस्ट इससे काफी ज्यादा बड़ी होगी इसलिए इस लिस्ट में सिर्फ कुछ जरूरी चीज़ों को बताया गया है।

होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी बिजनेस के लिए निवेश

अब सबसे जरुरी चीज़ है इन्वेस्टमेंट क्योंकि आप सब जानते है कि बिना इन्वेस्टमेंट कोई भी बिज़नेस शुरू नही किया जा सकता है और हौंडा मोटरसाइकिल ऐजेंसी  के लिए भी आपको अच्छी Investment की जरुरत पड़ेगी।

आपको इस बिज़नेस लिए लिए अलग अलग Investment करने की जरुरत पड़ेगी, जिसमें एक इन्वेस्टमेंट जमीन का इन्वेस्टमेंट भी होता है। जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया था कि हमें एक अच्छी खासी जमीन कि जरुरत होती है ताकि हम अच्छी स्पेस maintain कर सके।

आपको खुद भी पता है कि जमीन कि  Rate निर्भर करती है उसके लोकेशन के उपर क्योंकि जितनी अच्छी लोकेशन होगी उतनी ही ज्यादा उसकी Price होगी। यदि आप किसी सिटी के अन्दर Honda Two Wheelers की Agency  खोलने कि सोच रहे हो तो यह निश्चित है कि वहां जमीन बहुत अधिक महंगी ही मिलेगी और अगर आप जमीन किराये पर भी ली जाये तो भी बहुत अधिक किराया देना पड़ेगा ये भी संभव है कि अगर जमीन आपकी खुद की है तो आपके जमीन के इन्वेस्टमेंट के तो पैसे बच ही जायेंगे।

लेकिन दूसरा खर्चा जो एक एजेंसी लेने कि लिए करना पड़ता है वो आप पर लागु जरुर होगा जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे। उससे पहले हम जान लेते है कि आपके इन्वेस्टमेंट में कुछ खर्चा कितना होगा। जमीन का खर्चा कम से कम 60 से 80 लाख लेकिन अगर खुद की जमीन हुई तो आपके ये पैसे बच जाएंगे। उसके बाद शो रूम बनाने के लिए जो बिल्डिंग का खर्चा आएगा।

वो कम से कम 20 से 50 लाख तक का हो सकता है, जिस में आप अपने अनुसार बिल्डिंग बनवा सकते है। उसके बाद कंपनी आपसे कुछ रुपये सेक्युरिटी फीस भी लेती है, जो आपको कंपनी को देना आवश्यक है अन्यथा आपको ये एजेंसी कंपनी नही देती है, तो उसका खर्चा कम से कम 5 लाख से लगाकर 10 लाख तक का हो सकता है।

फिर आपको कुछ स्टॉक भी खरीद कर पहले से रखना होता है, जिसके लिए भी आपको कम से कम 10 से 20 लाख रुपये का सामान रखना होता है। स्टाफ का वेतन भी इसी में शामिल होता है। मान लो कि अगर आपके यहाँ 10 लोगो का स्टाफ है और एक व्यक्ति का मासिक वेतन 10 हज़ार भी देते हो तो आपको महीने के 1 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी, जो बाद में तो आपको आपकी एजेंसी की कमाई से ही मिल जाएगा लेकिन पहले महीने आपको इसमे भी इन्वेस्टमेंट करना जरूरी होगा। उसके अलावा भी दूसरे छोटे मोटे खर्चे करके करीब 1 से 2 लाख रुपये की जरूरत होगी।

यह भी पढ़े :फ्रेंचाइजी कंपनियों के नाम और बिज़नेस कैसे करें?

होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी बिजनेस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

अब आपको हौंडा ऐजेंसी के लिए आवेदन कैसे करना है? उसकी प्रक्रिया बताने से पहले बता दूं कि आप होंडा मोटरसाइकिल ऐजेंसी के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो ही तरीके से आवेदन कर सकते है, जिसमें आपको मैं दोनो ही तरीके से आपको बताऊंगा फिर आपको जो सही लगे आप उस तरीके से अपना आवेदन कर सकते है।

1. Offline

ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको स्वंय कम्पनी जाकर अपनी रिक्वेस्ट डालनी होती है या कम्पनी के किसी सदस्य से बात करके अपना प्रस्ताव रख सकते है। उसके बाद कंपनी वाले उनकी Requirements के अनुसार चाही गयी हर चीज़ आपसे प्राप्त करेंगे और जब उनको आपसे सभी जानकारी और दस्तावेज प्राप्त हो जाएंगे, तो वो आपको कुछ समय बाद सभी प्रकार की जांच पड़ताल करने के बाद एजेंसी सर्विस प्रोवाइडर करा देंगे।

2. Online

ऑनलाइन आवेदन आप घर बैठे कर सकते हो, जिसमे आपको किसी के पास जाने की जरूरत नही पड़ती और ना ही आपको बार बार कंपनी के चक्कर काटने पड़ेंगे क्योंकि आप ऑनलाइन अपनी detail पहले ही उनको दे देते है और फिर कंपनी वाले खुद आपके पास आकर हर चीज़ की जांच करके आपको एजेंसी सर्विसेज दे देगी।

सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हौंडा कंपनी के वेबसाइट पर जाए

https://www.honda2wheelersindia.com/

अब आपको  Dealer Network पर क्लिक करना है। अब आपके सामने दूसरा पेज खुल जायेगा, वहां आपको Region का ऑप्शन दिखाई देखा। उसमें आपको ध्यान देना है कि आप जिस राज्य से है आपको वो राज्य सेलेक्ट करना है और फिर उसके आगे अप्लाई का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने है।

उसके बाद एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको एक फॉर्म दिखाई देगा। आप उस फॉर्म में बताई गयी सूचनाएं सही तरीके से भर दे। ये सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको कुछ समय बाद 4-5 दिन में कंपनी की तरफ से फ़ोन आएगा और इनकी प्रकिया पूरी होने पर आपको हौंडा मोटरसाइकिल की एजेंसी मिल सकती है।

होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी बिजनेस में मुनाफा

हौंडा बहुत बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है। इस कंपनी की बाइक बहुत ज्यादा फेमस है। इस कंपनी की यदि आप एजेंसी लेकर डीलरशिप के साथ काम करते हैं, तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं हालांकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत पड़ती है।

साथ ही साथ इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको मार्केटिंग अनिवार्य करना होगा ताकि आपका बिजनेस आसानी से ऊंचाइयां हासिल कर सके और आप अच्छा खासा पैसा होंडा एजेंसी लेकर कमा सकते हैं।

होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी बिजनेस के लिए मार्केटिंग

चाहे कोई भी बिजनेस हो उसके लिए आपको मार्केटिंग करना अनिवार्य है। यदि आप मार्केटिंग नहीं करते हैं, तो आपके बिजनेस की ग्रोथ की गति बहुत धीमी रह जाती है। मार्केटिंग के माध्यम से आप अपने बिजनेस की ग्रोथ को तेजी से बढ़ा सकते हैं और अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।

मार्केटिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है। ऑनलाइन मार्केटिंग के तौर पर आप ऑनलाइन गूगल या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एडवर्टाइजमेंट करवा कर अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं। ऑफलाइन मार्केटिंग जैसे की पोस्टर या बैनर लगाकर आप अपने एजेंसी की मार्केटिंग कर सकते हैं और ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी बिजनेस में रिस्क

होंडा एजेंसी लेने का बिजनेस शुरू करने के पश्चात यदि इस बिजनेस से संबंधित जोखिम की बात करें, तो इस बिज़नेस में जो कि बहुत ही कम है क्योंकि हौंडा कंपनी का नाम पहले से ही काफी ज्यादा फेमस है। ऐसे में आपको हौंडा के नाम पर ही sell मिल जाएगी।

अतः इस बिजनेस के खेल होने के चांस काफी हद तक कम हो जाते हैं। साथ ही साथ इसमें आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की भी आवश्यकता नहीं रहती है। अतः आप बिना कम इन्वेस्टमेंट के साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसलिए इस बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट रिस्क भी कम हो जाती है।

FAQ

1. आवेदन करने के लिए कौनसा तरीका ठीक रहेगा?

उत्तर : अगर होंडा कंपनी के किसी कर्मचारी से आपकी अच्छी जानकारी है तो आप ऑफलाइन उसी कर्मचारी में माध्यम से आवेदन करें, अन्यथा आप स्वयं हौंडा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

2. हौंडा कंपनी में एजेंसी लेने से हमे क्या लाभ होंगे और हमारी Monthly Income क्या होगी

उत्तर : हौंडा मोटरसाइकिल एजेंसी से होने वाले लाभ आपको खुद कंपनी के सदस्य बताएंगे और आपकी Monthly Income 2 से 3 लाख प्रति माह हो सकती है, ओर वो निर्भर करता है आपके कार्य पर।

3. कंपनी जो हमसे Security Fees लेती है तो वो हमें कब वापस करेगी?

उत्तर : ये कंपनी आपको एग्रीमेंट के समय बताएगी क्योंकि सभी कंपनी के अपने अलग-अलग नियम होते है।

4. एंजेंसी लेने पर शुरुआत में हम ग्राहकों को कैसे बुलाये ?

उत्तर: आपको हौंडा मोटरसाइकिल एजेंसी मिलने साथ साथ कि कंपनी की तरफ से मार्केटिंग मेटेरियल दिया जाता है, आप उनका इस्तेमाल करके ग्राहकों तक अपनी नई एजेंसी के बारे में बता सकते है और आप खुद भी अपनी एजेंसी के कुछ पम्पलेट और विजिटिंग कार्ड छपवा कर उन्हें बाजार में बंटवा दे ताकि सभी लोगो को आपकी एजेंसी के बारे में पता चले।फिर ग्राहक खुद आपको फोन करेंगे या आपसे आकर मिलेंगे।

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी कैसे खोले? ( Honda Bike Dealership Kaise Le) इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाई है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि किसी व्यक्ति को होंडा एजेंसी कैसे ले आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी जवाब है तो हमें वह कमेंट में पूछ सकता है।

उम्मीद है आपको मेरे द्वारा बताई गई जंकर्क से कुछ न कुछ जानकारी जरूर प्राप्त हुई होगी, और अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस प्रक्रिया से ही अपनी होंडा मोटरसाइकिल ऐजेंसी को प्राप्त करें।

धन्यवाद

यह भी पढ़े :

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोले?

Ola Cab के साथ बिजनेस कर पैसे कैसे कमाएं?

कार किराये पर देने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

कार एवं बाइक वॉशिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment