Top Franchise Business In India in Hindi: किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी अपने शहर में खोलना व्यापार करने का एक बहुत ही अच्छा अवसर है। अगर आप एक दुकान खोलेंगे और इस बात का इंतजार करेंगे कि आप उस इलाके के एक ब्रांड बन जाओ तो इसमें काफी वक्त लगेगा।
इसी जगह पर अगर आप किसी कंपनी के नाम का इस्तेमाल करो तो काफी ज्यादा फायदा कमा सकते है। जैसे अगर आप “रिलायंस ट्रेंड” नाम का एक दुकान खोलते है तो लोग पहले से ही इस दुकान को जानते हैं और इस ब्रांड को पहचानते हैं तो वे क्वालिटी पर शक नहीं करेंगे और आकर यहां से समान खरीदेंगे। इसी तरकीब का इस्तेमाल कर के Franchise बिज़नेस से आप पैसा कमा सकते है।
इस तरह के व्यापार में जब सामान को बेचने के लिए किसी कंपनी के नाम या ब्रांड का इस्तमल करते है तो उसके लिए आपको उस कंपनी का फ्रेंचाइजर बनना पड़ता है।
आप बहुत सारी अन्य बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम के अलावा उन कंपनियों से बहुत सारी अलग-अलग मदद लेकर एक दुकान खोल सकते हैं या एक बिजनेस खड़ा कर सकते हैं, जो आपको खूब सारा मुनाफा कमाने में मदद करेगी।
यहां फ्रेंचाइजी बिजनेस क्या है, फ्रेंचाइजी कैसे लेते हैं (frenchaichi business in hindi), कम लागत फ्रेंचाइजी, नई बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी, सरकारी फ्रेंचाइजी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।
Table of Contents
फ्रेंचाइजी बिजनेस क्या है? (Franchise Business Ideas in Hindi)
अगर आपको कोई ऐसा बिजनेस करना है, जिसमें मुनाफा बहुत ही अधिक हो तो इसके लिए आप फ्रेंचाइजी का बिजनेस करें। क्योंकि इस बिजनेस में अधिक से अधिक मुनाफा होता है और जब कभी भी आप कंपनी का ब्रांड नेम यूज करेंगे और उस सामग्री को आप अपने गांव या शहर में सेल करते है।
जब भी आप फ्रेंचाइजी को लेते हैं तो उस समय आपको कुछ पैसा देना पड़ता है और आपको फ्रेंचाइजी के लिए एग्रीमेंट भी करवाना होता है। तब जाकर वह कंपनी आपको अपने बिजनेस के बारे में जानकारी देने लगती है और साथ ही में आपको ब्रांड नेम यूज करने के लिए एक अवसर भी देती हैं।
आप इस तरीके से कुछ रुपए देकर अपने लिए फ्रेंचाइजी बिज़नस खुलवा सकते हैं और आप उस कंपनी से जो भी सामान लेते हैं। उसे आप आसानी से बेच सकते हैं और आपको कंपनी अपने प्रोडक्ट को किस तरह सेल करना है, वह आपको सारे उपाय बता देंगे। इस तरीके से आप फ्रेंचाइजी बिजनेस को कर सकते हैं।
फ्रेंचाइजी व्यापार कितने तरह का होता है?
फ्रेंचाइजी बिजनेस में कुल तीन प्रकार के बिजनेस होते हैं, हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप तीनों बिजनेस के बारे में बताया हुआ है, जिसे आप पढ़ कर समझ सकते हैं।
- ट्रेडिशनल फ्रेंचाइजी
- बिजनेस फॉर्मेट फ्रेंचाइजी
- सोशल फ्रेंचाइजी
ट्रेडिशनल फ्रेंचाइजी
ट्रेडिशनल फ्रेंचाइजी का बिजनेस बहुत ही ज्यादा पुराना होता है और इसे बहुत ही ज्यादा यूज़ भी किया जाता है। कंपनियों के पास इसी तरीके का सामान बहुत ही पहले से होता है।
फ्रेंचाइजी बिजनेस में सबसे पहले यह प्रोडक्ट अपने से कनेक्ट इन लोगों को देते हैं और जो लोग फ्रेंचाइजी का बिजनेस करते है, उनका काम होता है फ्रेंचाइजी प्रोडक्ट को सेल करना।
उदाहरण के तौर पर स्प्राइट अपना प्रोडक्ट खुद ही बनाती है और जो लोग फ्रेंचाइजी लेते हैं, वह लोग स्प्राइट का ब्रांड नेम यूज करते है और साथ ही में वह अपने बनाए हुए प्रोडक्ट का सामान भी आसानी से उन्हें दे देता है बस उनका काम होता है, स्प्राइट को सेल करना इस तरीके से आप फ्रेंचाइजी का बिजनेस कर सकते हैं।
बिजनेस फॉर्मेट फ्रेंचाइजी
यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें रोज अपने फ्रेंचाइजी बिजनेस में अपडेट करने का काम होता है। कहने का मतलब यह है कि फ्रेंचाइजी का यह ऐसा बिजनेस है, जिसमें आप अपने सामान में पहले के मुकाबले कुछ ना कुछ इसमें बेहतर बनाने की कोशिश करें ताकि आप फ्रेंचाइजी का बिजनेस आसानी से कर सके।
सोशल फ्रेंचाइजी
यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें जो भी सामान ग्राहक आकर खरीदता है, उसके बारे में आपको फ्रेंचाइजी कंपनी को संदेश पहुंचाने का काम होता है ताकि कंपनी खुद उस व्यक्ति तक आसानी से सामान पहुंचा सके, इसी को सोशल फ्रेंचाइजी कहते हैं।
यह भी पढ़े
फ्रेंचाइजी लेने के लिए निवेश
बिजनेस चाहे आप खुद शुरू कर रहे हैं या आप फ्रेंचाइजी लेकर शुरू कर रहे हैं आपको निवेश दोनों में ही करने पड़ते हैं। बात करें फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस शुरू करने में लगने वाली निवेश की तो इसमें सबसे बड़ी रकम आपको जिस कंपनी का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, उसके सिक्योरिटी मनी में जरूरत पड़ती है।
हालांकि अलग-अलग कंपनियों की फ्रेंचाइजी कॉस्ट अलग-अलग होती है। यह तकरीबन 1 से 5 लाख रुपए तक भी हो सकती है।फ्रेंचाइजी कॉस्ट के अलावा आपको जिस एरिया में आप अपना स्टोर खोल रहे हैं, उसका किराया एंव और कुछ इंटीरियर डिजाइन का खर्चा लगता है।
हालांकि अगर आप फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस शुरू कर रहे हैं और इसके लिए लगने वाली निवेश जुटाने में आपको दिक्कत हो रही है तो आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं।
किसी भी तरह के बिजनेस को शुरू करने में बैंक आसानी से लोन दे देती है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लेते हुए आप कम ब्याज दर पर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।
फ्रेंचाइजी खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
आप जिस भी कंपनी का फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हैं आपको कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले कुछ डॉक्यूमेंट भी आवेदन करते समय जमा करने पड़ते हैं। किसी भी कंपनी के फ्रेंचाइजी को लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं:
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड में से कोई भी एक)
- ऐड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल में से कोई भी एक)
- बैंक पासबुक का जेरोक्स
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- फोन नंबर
- जीएसटी नंबर
- अगर आप फूड रिलेटेड प्रोडक्ट के लिए फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो FSSAI License/Registration की भी जरूरत पड़ सकती हैं।
किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी कैसे लें?
किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों की सुविधा होती है। ऑफलाइन मध्यम में आप जिस भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, उसके टोल फ्री नंबर पर कांटेक्ट करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आपको उस कंपनी का कांटेक्ट नंबर गूगल पर सर्च करने पर भी मिल जाएंगा। आप सीधे उस कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।
बात करें ऑनलाइन माध्यम में तो यह काफी आसान है। आप जिस भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, आपको बस उस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। क्रोम ब्राउजर में उस कंपनी का नाम लिखना होगा और उसकी लिंक खुल कर आ जाएगी।
- आप जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करके कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचते हैं, वहां पर आपको कंपनी का ब्रांड लोगो भी देखेगा। उसके बाद आपको वहां पर राइट या लेफ्ट साइड में dropdown-menu देखने को मिलेगा।
- जैसे ही आप उस मेनू पर क्लिक करते हैं वहां पर कई सारे ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे। वहां पर आपको Become Our Franchise, Contact Us या Become our Partner या फिर Become Our Franchise जैसे लिखे हुए किसी ऑप्शन को ढूंढना है और फिर उस पर क्लिक करना है।
- हो सकता है यहां पर आपको Contact Us और Become our Partner दोनों का ही option देखने को मिले तो इसमें आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन Become our Partner पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने फ्रेंचाइजी आवेदन के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- फॉर्म में आपसे आपकी पर्सनल जानकारी से लेकर आपके व्यवसायिक जानकारी मांगी जाएगी। आपको सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करना है।
- फार्म में सारी जानकारी दर्ज होने के बाद आपको यहां पर कुछ डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने पड सकते हैं और आपको अंत में सबमिट पर क्लिक करके अपने आवेदन को जमा कर देना है।
- आपका आवेदन फॉर्म कंपनी को मिलने के बाद फ्रेंचाइजी देने के लिए आगे की प्रोसेस को पूरा करने के लिए कंपनी का कोई भी स्टाफ एक सप्ताह के अंदर आपसे कांटेक्ट कर सकता है।
फ्रेंचाइजी बिजनेस आइडिया
हमने आपको नीचे कुछ बताया हुआ है, जिससे आप टॉप फ्रेंचाइजी बिजनेस आइडियाज इन हिंदी के बारे में बताया हुआ है। सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि कौन सा बिजनेस करके आप बहुत ही ज्यादा फायदे में हो सकते हैं।
- हेल्थ फिटनेस
- फूड सेंटर
- गवर्नमेंट एंड सॉफ्टवेयर
हेल्थ फिटनेस
यह एक ऐसा बिजनेस है, जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और अक्सर लोग इसे सिटी में शुरू करना चाहते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बड़ी से बड़ी कंपनियों का नाम पता करना होगा ताकि आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सके।
इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास करीबन 8 से 20 लाख रुपए होने चाहिए और इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास जमीन भी होनी चाहिए ताकि आप इस बिजनेस को आसानी से कहीं पर भी शुरू कर सके।
फूड सेंटर
यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आप कहीं पर भी फूड सेंटर को आसानी से खोल सकते हैं। इसके लिए आपके पास करीबन 5 लाख रुपए आपके पास होने चाहिए तब जाकर आप फूड सेंटर कर सकते हैं।
इसमें मुनाफा भी अधिक होता है। क्योंकि यह बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जब लोग यात्रा करने के लिए चलते हैं तो रास्ते में जब उन्हें भूख लग जाती है तो वह भूख मिटाने के लिए फूड सेंटर पर जाते हैं इस तरीके से फुट सेंटर का मुनाफा बहुत ही ज्यादा होता हैं।
गवर्नमेंट एंड सॉफ्टवेयर
आज के समय में इन सभी चीजों की आवश्यकता लगभग हर व्यक्तियों को पड़ती है। इसीलिए आप फ्रेंचाइजी का बिजनेस करके बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो और यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
आप किसी भी बिजनेस को बहुत ही आसानी से कर सकते हो। जैसे कि गवर्नमेंट में सियाराम, रायमंड और सॉफ्टवेयर में relaxo और pairagon इत्यादि। कंपनियां आप आसानी से कर सकते हो।
इन सभी बिजनेस के करने के लिए करीबन आपके पास 30 लाख रूपए का इनकम कम से कम आपके पास होनी चाहिए और इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास 350 स्क्वायर फीट जमीन की आपको आवश्यकता भी पड़ सकती है। इस तरीके से आप इस बिजनेस को आसानी से भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
टॉप फ्रेंचाइजी कंपनी नेम एंड बिजनेस (Best Franchise in India)
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी जानकारी देने वाली कंपनियां
शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही ऐसी कंपनियां हैं, जो आपको बहुत ही अच्छी अच्छी जानकारियां प्रदान करती हैं और ज्यादातर लोग उनकी बताएं हुई कोर्स उन्हें भेजे, जिससे कि पहचान जी कंपनियां के लोग बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
बड़ा बिजनेस
आपने विवेक बिंद्रा का नाम तो सुना ही होगा, जो यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं। उनका एक खुद यूट्यूब चैनल है। यह एक ऐसा बिजनेस करते हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल पर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी देते हैं।
विवेक बिंद्रा की एक ऐसी कंपनी है, जिसका नाम है “बड़ा बिजनेस”। अगर आपको यह बिजनेस करना है तो आप फ्रेंचाइजी से ले सकते हैं, जिसमें आप 2 लाख रूपये शुल्क देना होगा तब जाकर आपको यह बिजनेस आपको मिल जाएगा।
जब आपको फ्रेंचाइजी मिल जाएगी तब आपको उसके सभी कोर्स को बेचना होगा तब जाकर आपको मुनाफा होगा और आप इस तरीके से इस बिजनेस को कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना फ्रेंचाइजी
यह कारोबार बहुत ही प्रसिद्ध है और लोग इस बिजनेस को ज्यादातर शहर में शुरू करना चाहते हैं। यह बिजनेस सरकारी होता है, जिसमें सरकार चाहती है कि ताकि लोग आसानी से नौकरी के लिए तैयारी कर सके।
इस फ्रेंचाइजी देश के युवाओं को प्रशिक्षण आसानी से दे सकें ताकि युवाओं बिजनेस की तैयारी आसानी से कर सके। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास 27000 और 150 स्क्वायर फुट जमीन होनी चाहिए तब जाकर आप इस बिजनेस को कर सकते हैं।
इस बिजनेस को करने के लिए आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और आप इस बिजनेस को कर सके।
कपड़े और अन्य फैशन से जुड़े फ्रेंचाइजी कंपनी के नाम
अगर आपको कपड़े और अन्य फैशन की दुकान खोलना है तो हम आपको उन्हीं दुकान के बारे में बताएंगे, जिससे आप अधिक से अधिक मुनाफा कमा सके।
सबसे पहली बात हुई यह बिजनेस आप शहर में करेंगे तो आपको मुनाफा बहुत ही ज्यादा होगा। क्योंकि यह बिजनेस शहर में ज्यादातर अधिक चलती है।
हंसिनी
अगर आप हंसिनी का फ्रेंचाइजी ले करके उसका बिजनेस करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यह कंपनी एक ब्रांड है, जो अपने डायमंड के गहनों के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है।
इस तरीके से आप हंसिनी का बिजनेस कर सकते हैं। इसे करने के लिए आपके पास 5 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपए आपके पास होने चाहिए।
आपको इस बिजनेस यह करने के लिए 1000 वर्ग फुट जमीन आपके पास अवश्य होनी चाहिए तभी जाकर आप यह बिजनेस आसानी से कर सकते हैं।
खाद्य पदार्थ की कंपनी जिससे आप फ्रेंचाइजी ले सकते हैं
ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं, जो अपने कार्य के लिए बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। अगर आपको फ्रेंचाइजी लेकर खुद फ्रेंचाइजी खोलनी है तो आप बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो। क्योंकि यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा शहरों में चलता हैं।
पतंजलि
योग गुरु रामदेव बाबा के द्वारा बनाई गई यह कंपनी आज के समय में बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो गई है। यह कंपनी लगभग 2006 में शुरू हो गई थी।
यह बिजनेस आज के समय में बहुत ही ज्यादा फेमस हो चुका है। क्योंकि यह हर्बल और आयुर्वेदिक गुणों के कारण पूरे भारत मे पतंजलि का पदार्थ फेमस हो चुका है।
अगर आपको इस कंपनी की फ्रेंचाइजी को लेना है तो इसके लिए आप उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास करीबन 7 लाख से लेकर 16 लॉख रुपए आपके पास होने चाहिए तभी जाकर आप इस बिजनेस को कर सकते हो।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 300 से लेकर 2000 वर्ग फुट जमीन आपके पास जरूर होनी चाहिए तभी जाकर आप इस बिजनेस को कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: पतंजलि आयुर्वेद के डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने? (प्रक्रिया, निवेश और मुनाफा)
पिज़्ज़ा द ढाबा
एमसी डोनाल्ड और पिज़्ज़ा हट के बाद भारत में बहुत सारी ऐसी कंपनियां खुली है, जो पिज़्ज़ा बनाकर बहुत ही ज्यादा पैसा कमाते है। अगर आप इस फ्रेंचाइजी को लेना चाहते है तो आपको उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके लिए आपके पास करीबन 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपए आपके पास होने चाहिए।
तभी जाकर आप उसकी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं और जब आप उसकी फ्रेंचाइजी ले लेते हैं, आपके पास उस बिजनेस को करने के लिए 300 वर्ग फुट जमीन होनी चाहिए तभी जाकर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के फायदे
आजकल फ्रेंचाइजी बिजनेस काफी ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि इसके कई सारे फायदे भी है। अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आप उस क्षेत्र में किसी नामी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आप फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस शुरू करने के फायदे से पहले अवगत हो सकते हैं:
- किसी भी कंपनी के फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस शुरू करने का सबसे पहला फायदा यह होता है कि आप बिना अनुभव के भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इसमें आप जिस भी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेते हैं वह कंपनी आपको सही तरीके से बिजनेस को चलाने की ट्रेनिंग देती हैं।
- फ्रेंचाइजी बिजनेस में एक फायदा यह भी होता है कि इसमें आपको ग्राहकों के साथ ज्यादा मोलभाव नहीं करने पड़ते हैं। क्योंकि इसमें प्रॉफिट मार्जिन पूरी तरीके से निर्धारित होते हैं।
- फ्रेंचाइजी बिजनेस में एक फायदा यह भी होता है कि इसमें पैसे डूबने का रिस्क ना के बराबर होता है। क्योंकि अगर आप नया-नया कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो उसमें नुकसान की भी संभावना होती है। लेकिन फ्रेंचाइजी बिजनेस में कंपनी की ब्रांड वैल्यू पहले से ही बनी होती है। इसीलिए नुकसान के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती।
- किसी भी बिजनेस को शुरू करने के बाद सबसे जरूरी चीज होता है ग्राहकों को इकट्ठा करना। लेकिन फ्रेंचाइजी बिजनेस में आपको ग्राहक इकट्ठा करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती हैं। जैसे ही आप फ्रेंचाइजी स्टोर शुरू करते हैं पहले दिन से ही बिक्री शुरू हो जाती हैं।
- अगर आप खुद कोई नया बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें आपको प्रचार-प्रसार करने की जरूरत पड़ती है, बिजनेस की मार्केटिंग करनी पड़ती है। लेकिन फ्रेंचाइजी बिजनेस में आपको ज्यादा मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि वह ब्रांड पहले से प्रसिद्ध होता है।
फ्रेंचाइजी बिजनेस के नुकसान
आपने ऊपर फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करने के कई सारे फायदे देखें और इसी के कारण या काफी ज्यादा प्रसिद्ध भी है। लेकिन जिस तरह सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही हर चीज के नुकसान और फायदे दोनों होते हैं।
फ्रेंचाइजी बिजनेस के फायदे है तो वहीं इसके कुछ नुकसान भी है। ऐसे में अगर आप किसी भी कंपनी के फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको इसके नुकसान के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए जो इस प्रकार है:
Froud होने का डर
फ्रेंचाइजी बिजनेस में सबसे ज्यादा नुकसान फ्रॉड का होता है। आपको इससे सतर्क रहने की जरूरत है। आज के समय में ऐसी कई सारी कंपनी और ऐसे कई लोग हैं, जो सस्ते में फ्रेंचाइजी दिलवाने का लालच देकर आपसे पैसे ठग लेते हैं।
कमाई बाँटनी पड़ती है
किसी भी बिजनेस को अगर आप खुद शुरू करते हैं तो इसमें सारी कमाई आपकी खुद की होती है। लेकिन अगर आप किसी कंपनी के फ्रेंचाइजी को लेकर बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें भले ही मेहनत पूरी आपकी होती है लेकिन उसके बावजूद आपको अपनी कुछ कमाई कंपनी को देनी पड़ती है।
Limited Commission होता है
फ्रेंचाइजी बिजनेस में एक नुकसान लिमिटेड कमीशन का भी है। क्योंकि इसमें आप जितना प्रोडक्ट सेल करते हैं, आपको उसी अनुसार कमाई होती है।
अगर आप ज्यादा कमाना चाहेंगे तो आप प्रोडक्ट पर दाम नहीं जोड़ सकते हैं। प्रोडक्ट पर जो मार्जिन कंपनी के द्वारा तय की गई है, आपको उसी पर बेचना होगा।
Term & Condtition से बँधकर रहना
फ्रेंचाइजी कंपनी का एक नुकसान उसके टर्म्स और कंडीशन के भी होते हैं। क्योंकि इसमें आपको आजादी पूरी तरह नहीं मिल पाती है। जब अग्रिमेंट होता है उसी समय आपको बता दिया जाता है कि कंपनी के टर्म्स और कंडीशन आपको फॉलो करने होंगे।
ऐसे में आप अपने हिसाब से अपने शॉप में कुछ भी नहीं बेच सकते हैं आपको कंपनी के नियमों को और कायदे कानून को फॉलो करने पड़ते हैं।
इस तरह किसी भी कंपनी के फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस शुरू करने से उसी कंपनी के टर्म्स और कंडीशन में बंध कर रहना पड़ता है।
High Security Fee
किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने में एक नुकसान उसकी हाई सिक्योरिटी फीस की होती है। आप जिस भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, उनके द्वारा निर्धारित सिक्योरिटी फीस आपको पहले जमा करनी पड़ती है और यह अलग-अलग कंपनियों के अनुसार अलग-अलग होती हैं।
FAQ
फ्रेंचाइजी लगभग 3 प्रकार का होता है और आप तीनों बिजनेस को करते हैं तो आप बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
सबसे ज्यादा फ्रेंचाइजी कमाने वाली बिजनेस का नाम महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड है। यह कंपनी बहुत ही ज्यादा पैसा कमाती है और यह एक ब्रांड हैं।
अगर आपके पास कम पैसे है तब भी आप बहुत ही अच्छा इनकम कमा सकते हैं। क्योंकि भारत में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं, जो शुरुआती में कम पैसे लगाकर अपने बिजनेस को आसानी से कर लेते हैं। जैसे कि सहद का बिजनेस, बांस की खेती, दूध का कारोबार, फुलवारी का बिजनेस यह सब अगर आप बिजनेस करते हैं तो आप इसमें भी बहुत ही ज्यादा इनकम कमा सकते हैं।
अगर आपको बहुत ही ज्यादा और कम समय में पैसा कमाना है तो इसके लिए आप रेस्टोरेंट का बिजनेस करें। क्योंकि इस बिजनेस को करने से आप बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। क्योंकि यह बिजनेस बहुत ही तेजी से चल रहा है और आप इस बिजनेस को कहीं पर और आसानी से कर सकते हैं।
निष्कर्ष
यहां पर हमने फ्रेंचाइजी बिजनेस के बारे में (Franchise Business Ideas in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है। उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इसे आगे शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े
सेफ शॉप बिजनेस प्लान क्या है और सेफ शॉप से कैसे पैसा कमाएं?
बीकानेरवाला फ्रैंचाइजी कैसे लें? (प्रक्रिया, निवेश और मुनाफा)
ITC Limited प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले? (प्रक्रिया, निवेश, मुनाफा)
कपिला पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें? (प्रक्रिया, निवेश, मुनाफा)