Home » फ्रैंचाइज़ी » जाने कपिला पशु आहार एजेंसी कैसे लें?, हर महीने लाखों रूपये कमाएं

जाने कपिला पशु आहार एजेंसी कैसे लें?, हर महीने लाखों रूपये कमाएं

यहां पर कपिला पशु आहार एजेंसी कैसे ले (kapila pashu aahar agency kaise le) के बारे में जानेंगे। साथ ही कपिला पशु आहार कम्पनी के बारे में विस्तार से जानेंगे।

भारत में बहुत सारे पशु आहार उत्पादक हैं, जिनमें से एक कपिला पशु आहार है, जो स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। कपिला पशु आहार की कंपनी के द्वारा कैटल फीड, कैटल फीड पैलेट, पोल्ट्री फीड मैश, कैटल फीड मैश, आहार भैंस चारा पशु चारा इत्यादि तैयार किए जाते हैं और मार्केट में बिकने के लिए भेजे जाते हैं। इस कंपनी की स्थापना 1990 में हुई थी।

कपिला पशु आहार ब्रांड काफी नामी ब्रांड है, जो ISI और UKAS द्वारा प्रमाणित है। इस कंपनी का आहार भैंस और गाय दोनों के लिए ही उपयोगी है, जिसे खिलाने से उन्हें ऊर्जा मिलती है और उनके दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है। इस कंपनी का 60,000 टन उत्पादन क्षमता प्रति दिन है। लगभग 350 करोड़ रुपए इस कंपनी की बिक्री दर है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now
Kapila-Pashu-Aahar-Distributorship-in-Hindi-
Image: kapila pashu aahar dealership

वर्तमान में इस कंपनी के पास लगभग 800 से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर है, जो बात की विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रोडक्ट को पहुंचाती है। पंजाब और उत्तर प्रदेश में इस कंपनी के तीन ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक प्लांट भी है। इस कम्पनी के सभी कार्य कामधेनु कैटल फिड्स ही करती है।

कपिला पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जगह का चयन

अगर आप भी कपिला पशु आहार की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पर्याप्त जमीन की आवश्यकता होगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को कम से कम 800 स्क्वायर फीट से 1000 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता पड़ सकती है।

इसी के साथ यह जगह आपकी ऐसी जगह पर होनी चाहिए, जहां पर सभी लोगों का आना जाना हो, अर्थात मार्केट लोकेशन बहुत ही अच्छी होनी चाहिए। इसी के साथ आपको एक ऑफिस की भी आवश्यकता पड़ेगी और एक गोदाम भी जरूरी होगा।

कपिला पशु आहार एजेंसी के लिए कुल निवेश

अगर आप कपिला पशु आहार डिसटीब्यूटरशिप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अच्छी खासी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता पड़ेगी। इसी के साथ लोकेशन और जमीन आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप उसे किराए पर लेते हैं या खुद की जगह इस्तेमाल करते हैं।

इसके लिए आपको कम से कम 10 से 12 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ सकती है। क्योंकि इसमें साधन की भी आवश्यकता पड़ेगी और गोदाम की भी आवश्यकता पड़ेगी। सभी के खर्च मिलाकर 10 से 12 लाख रूपये का खर्च आएगा।

कपिला पशु आहार एजेंसी के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • फोन नंबर
  • क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
  • दुकान का एग्रीमेंट
  • किराए का एग्रीमेंट (अगर दुकान किराए पर लेते हैं तब)
  • एनओसी
  • लीज एग्रीमेंट
  • जीएसटी नंबर
  • आउटलेट ट्रेड लाइसेंस
  • फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट
  • बिजनेस पैन कार्ड
  • ट्रेड लाइसेंस

कपिला पशु आहार एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन

अगर आप कपिला पशु आहार डीलरशिप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही सरल है। इसकी प्रक्रिया पूरी नीचे बताई गई है:

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर आपको कांटेक्ट का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां क्लिक करें।
  • वहां क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल जाएगा, उस फार्म में सही-सही जानकारी भरनी हैं। जैसे कि पूरा नाम, मोबाइल नंबर, वर्तमान पता, ईमेल आईडी, करंट कंपनी एड्रेस, राज्य, जिला, किस एरिया में डीलरशिप लेना चाहते हैं। इसके पश्चात सबमिट पर क्लिक कर दे और आपकी एप्लीकेशन जमा हो जाएगी।
  • इसके बाद कंपनी आपसे खुद ही कांटेक्ट कर लेगी।

यह भी पढ़े: कृषि सेवा केंद्र कैसे खोले?, सम्पूर्ण जानकारी

कपिला पशु आहार एजेंसी के लिए लोन

अगर आप कपिला पशु आहार के डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त राशि नहीं है तो इसके लिए भारत सरकार द्वारा लोन दिया जाता है, जिसे मुद्रा लोन कहते हैं।

अगर आप भी मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे बिजनेस करने के लिए लोन बहुत ही आराम से मिल जाते हैं।

कपिला पशु आहार एजेंसी के लिए लोकेशन

  • नॉर्थ- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तरांचल।
  • साउथ- केरला, कर्नाटका, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश।
  • ईस्ट- असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा।
  • वेस्ट- गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा।

कपिला पशु आहार डीलरशिप के लिए स्टाफ

अगर आप कपिला पशु आहार डिसटीब्यूटरशिप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 1 से 2 कर्मचारी की आवश्यकता पड़ सकती है। इसी के साथ आपको माल सप्लाई करने के लिए भी कर्मचारी की आवश्यकता पड़ती है।

एक व्यक्ति की आवश्यकता ऑफिस में बैठने के लिए भी होती है। मतलब कुल मिला कर आपको चार से पांच कर्मचारी की आवश्यकता जरूर पड़ेगी।

कपिला पशु आहार एजेंसी में प्रॉफिट

अगर आप kapila pashu aahar dealership लेते हैं तो इसके जरिए आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसकी एक बैग की कीमत अच्छी खासी मिल जाती है और उस बैग पर ₹60 से ₹80 प्रॉफिट मार्जिन मिल जाता है।

इसके जरिए आप ₹40000 से ₹50000 प्रति माह आप आराम से कमा सकते हैं। अगर आप ज्यादा मेहनत करेंगे तो इसके द्वारा आप और भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं। इसीलिए कपिला पशु आहार की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।

कपिला पशु आहार कांटेक्ट नंबर

Kamdhenu Cattle Feeds PVT. Ltd.
84/85, Jabir chauki, G.T, road, kanpur.

कपिला पशु आहार कांटेक्ट नंबर

  • Landline num- 0512-2520177(78)
  • Mobile num- +91 923 5425 98

E-mail

  • kapila.info@gmail.com
  • Info@kapilacattlefeed.com

कपिला पशु आहार प्रोडक्ट लिस्ट

  • कपिला डेरी स्पेशल
  • मिल्क मोर 3000
  • Calf फीड
  • कपिला बफेलो स्पेशल
  • डेरी स्पेशल
  • कपिला सुपर पैलेट
  • उत्तम पैलेस
  • कपिला बैलेंस फीड
  • मिल्क मोर 8000
  • मिल्क मोर 10000
  • कपिला hi pro
  • मिल्क मोर चौकर

निष्कर्ष

हमने यहाँ पर पशु आहार की दुकान कैसे खोलें (kapila pashu aahar agency kaise le) के बारे में विस्तार से बताया है। उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इसे आगे शेयर जरुर करें।

यह भी पढ़े

खाद व बीज की दुकान कैसे खोलें?, लाइसेंस, फीस, मुनाफ़ा

पशु चारा बनाने का बिज़नस कैसे करे?

जैविक खाद का बिजनेस कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment