Home » बिजनेस आइडिया » जाने कियोस्क बैंक कैसे खोलें और कियोस्क बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी

जाने कियोस्क बैंक कैसे खोलें और कियोस्क बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी

Bank Kiosk Kholne ki Jankari: जब कोई भी नया व्यापार करते हैं तो इसके लिए जरूरी नहीं होता कि आप उसे शहर से शुरु करें। किसी भी व्यापार की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्र से करते हैं तो उसमें भी आप को बहुत फायदा हो सकता है।

आज सभी जगह पर भारत सरकार के द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोलें गए हैं। ग्राहक सेवा केंद्र की तरह ही कियोस्क बैंकिंग होता है। इस व्यापार के द्वारा आप अपने गांव या शहर में इसकी फ्रेंचाइजी खोलकर लोगों को सेवा का अवसर प्रदान कर सकते हैं। वैसे कियोस्क बैंकिंग का व्यापार बहुत मुनाफे का व्यवसाय है। इसको आप घर बैठे भी खोल कर लोगों के लिए सेवा दे सकते हैं।

Kiosk Banking Business in Hindi
Image: Bank Kiosk Kholne ki Jankari

इस लेख में कियोस्क बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी के बारे में बताया है, जिसमें कियोस्क बैंकिंग क्या है, bank kiosk kholne ki jankari, कियोस्क बैंक कैसे खोलें, कियोस्क बैंकिंग के उद्देश्य, कियोस्क का फुल फॉर्म आदि के बारे में विस्तार से बताया है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Table of Contents

कियोस्क बैंकिंग क्या है?

कियोस्क बैंकिंग भारत सरकार की आरबीआई के द्वारा शुरू की गई एक ऐसी बैंकिंग सेवा है, जिसके अंतर्गत भारत के ग्रामीण इलाकों तथा जहां पर लोग रह रहे हैं, उस एरिया में कियोस्क बैंकिंग के द्वारा लोगों सहायता प्रदान की जाती है।

जिस भी ग्रामीण इलाके में कोई भी बैंक नहीं है तो यह व्यापार करने का बहुत अच्छा अवसर हो सकता है। आप कियोस्क बैंकिंग खोल कर लोगों को सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। कियोस्क बैंकिंग के द्वारा जो भी बैंक के कार्य होते हैं, वह सभी कार्य इसके अंतर्गत किए जा सकते हैं।

अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इसके लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ती है, उनको शहर आकर पैसे जमा करवाना और निकालने का काम होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसे खोलकर आपको मुनाफा भी सही होगा तथा उस क्षेत्र के लोगों की भी मदद हो जाएगी।

कियोस्क का फुल फॉर्म

KIOSK Full FormKommunikasjon Integrert Offentlig Service Kontor
कियोस्क का फुल फॉर्मकम्यूनिकैसजोन इंटीग्रर्ट ऑफेंटलिग सर्विस कॉन्टोर

कियोस्क बैंकिंग का अर्थ

कियोस्क बैंकिंग काउंटर का एक बदला हुआ ऐसा स्वरूप है, जिसके अंतर्गत बैंक से संबंधित सभी कार्य और सुविधाओं को किया जाता है। यह भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा चलाया गया है। इसके अंतर्गत पैसे का आदान-प्रदान किया जाता है।

जो भी निम्न आय और कमजोर वर्ग के लोग होते हैं, उन्हीं के लिए यह सेवाएं प्रारंभ की गई है। साथ ही इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जहां पर बैंक ना हो, वहां पर छोटे-छोटे कियोस्क ऑनलाइन सेंटर खोलकर लोगों को सुविधाएं प्रदान की जाती है। बैंक के द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य के लिए कियोस्क बैंकिंग खोलकर आसानी हो गई है।

कियोस्क बैंकिंग में क्या होता है?

कियोस्क बैंकिंग एक एटीएम मशीन जैसे दिखता है, एटीएम मशीन में तो पैसे निकालने का ही काम होता है। लेकिन उसको मशीन के द्वारा पैसे जमा भी करवाए जाते हैं तथा किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में अगर आप पैसे भेजना चाहते हैं तो आसानी से भेज भी सकते हैं।

किसके द्वारा खोली जा सकती है कियोस्क बैंकिंग

जिन व्यक्तियों ने ग्राहक सेवा केंद्र खोल रखे हैं वो लोग कियोस्क बैंकिंग सेवा केंद्र भी खोल सकते हैं। क्योंकि भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई ग्राहक सेवा केंद्र योजना के द्वारा ही इस योजना को जोड़ा गया है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन कियोस्क बैंकिंग लेने के लिए आवेदन कर सकता है।

यह भी पढ़े: कृषि सेवा केंद्र कैसे खोले?, सम्पूर्ण जानकारी

कियोस्क बैंकिंग शुरू करने की योग्यता

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक 12वीं कक्षा उतीर्ण होना चाहिए।
  • 200 वर्ग फीट की जगह की आवश्यकता होगी।
  • कंप्यूटर, प्रिंटर और इन्टरनेट की अच्छी व्यवस्था।

कियोस्क बैंकिंग के द्वारा मिलने वाली सुविधाएं

हमारे देश में सबसे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सन 2006 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से 1 इयर्स बैंकिंग की सुविधा को शुरू की थी, यह सुविधा बहुत सफल रही।

इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया ने भी कियोस्क बैंकिंग को शुरू किया। कियोस्क बैंकिंग के माध्यम से लोगों को निम्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है।

  • खाता खोलने की सुविधा
  • नगद जमा कराने की सुविधा
  • कैश निकालने की सुविधा
  • आरडी का अकाउंट खोलने की सुविधा
  • एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेजने की सुविधा

कियोस्क बैंकिंग खोलने के लिए जगह

जब आप किसी भी व्यापार को शुरू करते हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जगह की होती है। इसीलिए जगह को हमेशा सोच समझकर खरीदना चाहिए या फिर रेंट पर लेना चाहिए ताकि आपके व्यापार में कोई नुकसान ना हो।

कियोस्क बैंकिंग की सेवा शुरू करने का प्रमुख मकसद लोगों को उन इलाकों में बैंकों वाली सुविधाओं को पहुंचाना है, जहां पर बैंक अपनी शाखाएं नहीं खोल सकती है या उन जगहों पर बैंक की शाखाएं भी बहुत कम होती है। इसीलिए आप इस कियोस्क बैंकिंग के काम को खोलना चाहते हैं तो आप ग्रामीण क्षेत्रों में अगर कियोस्क बैंकिंग का काम करना सही होता है।

क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की सुविधा नहीं होती है। ऐसी जगह पर कियोस्क बैंकिंग खोलने से आपको ग्राहक अधिक मिल जाएंगे और आपको फायदा भी अधिक होगा। उस जगह के लिए आप कियोस्क बैंकिंग खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और इसको खोलकर अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

कियोस्क बैंकिंग के लिए सबसे बेहतर बैंक

अक्सर देखा जाता है कि हर बैंक के बाहर उसके आउटलेट भी खोले जाते हैं, इसीलिए कियोस्क बैंकिंग के लिए सबसे बेहतर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है। साल 2011 में हुए एक समझौते के अनुसार एसबीआई के आउटलेट पूरे देश में भी खोले जा सकते हैं, जिससे एसबीआई के द्वारा लोगों को सुविधाएं अधिक से अधिक प्रदान की जा सकेगी।

एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है। अन्य बैंकों की तुलना में एसबीआई को सबसे अधिक बड़ा माना गया है। इस बैंक के ग्राहक भी अन्य बैंकों की तुलना में अधिक है। इसीलिए एसबीआई के कियोस्क में अन्य बैंकों के तुलना में कमाई अधिक होती है। एसबीआई कियोस्क बैंकिंग ही सबसे अधिक बेहतर और कमाई वाला माना गया है।

कियोस्क बैंकिंग के द्वारा होने वाले फायदे

कियोस्क बैंकिंग के शुरुआत आप जहां भी कर रहे हैं, इसके लिए लोगों को बहुत फायदे मिल सकते हैं। आइए जानते हैं क्या-क्या लोगों को फायदे प्राप्त हो सकते हैं:

बैंक जैसी सुविधा

हमारे देश में बहुत सी ऐसी जगह है, जहां पर कोई बैंक नहीं है। लोग बैंकों की सुविधाओं से बहुत वंचित है, इसीलिए उन जगहों पर लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए कियोस्क बैंकिंग सेवाओं को शुरू किया गया है।

लंबी लाइनों से छुटकारा

अक्सर देखा जाता है कि बैंकों के बाहर बहुत लंबी लाइन लगी होती है। ऐसा उस जगह पर होता है, जहां पर बैंक की सिर्फ एक ही शाखा होती है। वहां पर बहुत भीड़ देखने को मिलती है।

इसकी वजह से लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। ऐसी जगहों पर एटीएम की तरह कियोस्क खोल कर लोगों को लंबी लाइन में खड़े होने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

अधिक पैसा कमाना

जिन लोगों के पास में कोई दुकान नहीं है, कोई आय का कोई स्रोत नहीं है और अपने व्यापार शुरू चाहते हैं या फिर उसमें वृद्धि करना चाहते हैं, वह सभी लोग कियोस्क बैंकिंग की सेवाओं से जुड़कर लोगों के नए अकाउंट खोलकर पैसे की लेनदेन के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। इससे आपको मुनाफा होगा, नुकसान होने की कोई संभावना नहीं होती है।

कियोस्क के द्वारा ग्राहकों की संख्या बढ़ना

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए देश के हर कोने में अधिक से अधिक व्यक्ति बैंकों से जुड़ जाएंगे। ऐसा होने से बैंकों के भी ग्राहक में बहुत संख्या बढ़ेगी और बैंक भी बहुत मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे देश में ऐसे बहुत से गांव में जहां पर बैंक की सुविधाएं नहीं होती है। ऐसे में अगर आप व्यापार की दृष्टि से कियोस्क बैंकिंग का कार्य शुरू करेंगे, आपके लिए भी फायदा होगा तथा वहां के लोगों को भी बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जा सकेगी।

कियोस्क बैंकिंग के सहायता से आप हर महीने बैंक के द्वारा भी कमीशन के रूप में पैसा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों से भी आप पैसे के लेनदेन पर कमीशन के रूप में पैसा प्राप्त कर सकते हैं।

एनईएफटी व आरटीजीएस

कियोस्क बैंकिंग के सहायता से आप एनईएफटी आरटीजीएस भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी बैंक शाखा में जाने की जरूरत नहीं होती है।

इंटरनेट बैंकिंग

कियोस्क बैंकिंग की सहायता से इंटरनेट बैंकिंग का भी कार्य होता है। लोग आसानी से नेटवर्क की की मदद से लेनदेन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोले?

कियोस्क बैंकिंग के द्वारा प्रदान सेवाएं

कियोस्क बैंकिंग सेंटर खोल कर लोगों को बैंक वाली सेवाएं प्रदान करवाई जा रही है। इस समय हमारे देश में ज्यादातर बैंकों के द्वारा बैंक की किस सेवा को शुरू कर लोगों को अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। आइए जानते हैं कि उस बैंकिंग के द्वारा प्रधान सेवाएं क्या है:

  • जो भी व्यक्ति कियोस्क बैंकिंग के अंतर्गत अपना खाता खुलवाना चाहता है, बिना कोई पैसे जमा करवाएं खाता आसानी से खुल सकता है। इसके लिए सिर्फ व्यक्ति की फोटो और उसके फिंगरप्रिंट चाहिए होते हैं।
  • कियोस्क बैंकिंग के अंतर्गत व्यक्ति अपने खाते में पैसे जमा भी करवा सकता है। लेकिन 50000 तक की ही राशि इसमें जमा की जा सकती है।
  • जिस प्रकार से कियोस्क बैंकिंग की मदद से पैसे जमा किए जाते हैं, उसी तरीके से बैंक के द्वारा पैसे वापस भी निकाले जाते हैं। लेकिन इसमें ₹10000 तक की ही लिमिट होती है।
  • कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के खाते में पैसे को भेजना चाह रहा है तो कियोस्क बैंकिंग के माध्यम से भेज सकते हैं।
  • कियोस्क बैंकिंग के अंतर्गत आपको पासबुक की सुविधा भी मिलती है और सभी व्यक्ति बैंक में खाता खुलवा सकते हैं।

बैंक की सहायता से प्रदान मशीन

जिस बैंक की मदद से आप कियोस्क सेंटर खोलना चाहते हैं, उस बैंक के द्वारा एक मशीन भी दी जाती है। उस मशीन के सहायता से लोगों की उंगलियों के फिंगर प्रिंट भी लेने होंगे और अकाउंट खुलवाते समय उनकी फोटो भी लेनी होगी।

इसके अलावा आपको सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए बैंक के द्वारा भी एक वेब सॉफ्टवेयर दिया जाएगा, जिसकी मदद से आप बैंक के सभी कार्य कर सकते है।

कियोस्क बैंकिंग के द्वारा होने वाली कमाई

कियोस्क बैंकिंग सेंटर शुरू करने वाले व्यक्ति की कमाई बैंकों के कमीशन पर होती है। सभी बैंकों के द्वारा व्यक्ति को अलग-अलग प्रकार से कमीशन मिलती है। जैसे आप एसबीआई की कियोस्क बैंकिंग खोल रहे हैं, इसके लिए बैंक आपको प्रत्येक बचत खाता खोलने के लिए ₹10 का कमीशन देता है।

इसी प्रकार से लेनदेन की ट्रांजैक्शन सही रखने के लिए जीरो पॉइंट 5% की दर से अलग से कमीशन मिलती है। इसीलिए आप किसी भी बैंक का केयर सेंटर खोल रहे हैं तो यह बात जरूर ध्यान रखें कि उस बैंक के द्वारा आपको कमीशन कितना मिल रहा है।

जहां कमीशन सही मिले वही का ही आप कियोस्क सेंटर खोलें। मुख्यतः कियोस्क सेंटर के द्वारा आपको हर महीने की कमाई शुरुआत में ₹15000 से ₹20000 तक हो सकती है।

कियोस्क बैंकिंग के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

कियोस्क बैंकिंग को लेने के लिए जब आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो उसमें अलग-अलग दस्तावेज की जानकारी आपको भरनी होती है, जो निम्न है:

  • 2 पासपोर्ट साइज़ के फोटो
  • पेन कार्ड, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल (बिजली और पानी बिल), ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड
  • आई डी प्रूफ
  • राशन कार्ड
  • दुकान का पता जहाँ कियोस्क खोल रहे है
  • बैंक स्टेटमेंट (पिछले 12 महीनों का)
  • अन्य दस्तावेज जो बैंक द्वारा मांगे जाते हैं

इन सभी कागजातों को ले जाकर आप जिस बैंक के द्वारा कियोस्क बैंकिंग खोलना चाहते हैं, उस बैंक में जाकर इनको दिखा सकते हैं। जब आप के कागजातों की पूरी जांच हो जाएगी, उसके बाद बैंक पर आपको कियोस्क बैंकिंग बोलने की परमिशन भी मिल जाएगी।

उसके बाद आप की ओर से बैंकिंग का कार्य शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बैंक के द्वारा कुछ मशीनें भी प्रदान की जाती है, जिनकी सहायता से आप लोगों के नए अकाउंट खोल सकते है। वह मशीन फिंगरप्रिंट लगाने का काम भी करती है।

कियोस्क सेंटर किस प्रकार खोलें?

कियोस्क बैंकिंग दो प्रकार से खोले जाते हैं। पहले आप जिस बैंक के साथ कियोस्क बैंकिंग करना चाहते हैं, उस बैंक में जाकर उस बैंक के मैनेजर से बात करें। उसके बाद आप को बैंक से मंजूरी मिल जाती है तो आप कि उस बैंकिंग की सेवाएं शुरू कर सकते हैं।

दूसरा तरीका जिन बैंकों के द्वारा कियोस्क सेंटर को खोलने की सुविधाएं दी जाती है, उन बैंकों में जाकर आप अपना फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा कई ऐसी वेबसाइट भी हैं, जो कियोस्क बैंकिंग देने का काम करती हैं। उनसे भी आप संपर्क करके यह काम कर सकते हैं।

कियोस्क बैंकिंग के कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं

जब कोई भी व्यापार नया शुरू करते हैं तो उससे जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां महत्वपूर्ण तथ्य होते हैं, जिनको जानना बहुत जरूरी होता है। आइए कियोस्क बैंकिंग के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:

  • आज भारत में 30 करोड़ से अधिक के सेविंग अकाउंट खोले हुए हैं, इसके बावजूद भारत में 80% लोगों के सेविंग अकाउंट नहीं है।
  • हमारे देश में सबसे अधिक शाखाएं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की है। एक रिपोर्ट के अनुसार 15000 से भी ज्यादा शाखाएं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की है। बैंक ऑफ इंडिया की 5000 शाखाएं है कि उस बैंकिंग के सहायता से खाता खोलने के लिए केवाईसी का भी उपयोग करना होता है।

कियोस्क बैंकिंग के लिए लोन की सुविधा

जब आप कियोस्क बैंकिंग को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ बजट की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप सरकार के द्वारा भी इसके लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।

कुछ बैंकों के कियोस्क बैंक खोलने के लिए वह व्यापार के लिए पहले से रकम दे देती है। कुछ बैंकों में ऐसी सुविधाएं नहीं होती है। उसके लिए सरकार से लोन लेना ही होता है।

निष्कर्ष

यहां कियोस्क बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी के बारे में बताया है, जिसमें कियोस्क बैंकिंग क्या है, bank kiosk kholne ki jankari, कियोस्क बैंक कैसे खोलें, कियोस्क बैंकिंग के उद्देश्य, कियोस्क का फुल फॉर्म आदि के बारे में विस्तार से जाना है।

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इसे आगे शेयर जरुर करें यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

खाद बीज की दुकान कैसे खोलें?, लाइसेंस, फीस, मुनाफ़ा

अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें? (प्रक्रिया और टिप्स)

हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर कैसे शुरू करें?

कृषि आधारित व्यापार शुरू करके पैसे कैसे कमाए?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment