Kiosk Banking Business in Hindi: जब कोई भी नया व्यापार करते हैं तो इसके लिए जरूरी नहीं होता कि आप उसे शहर से शुरु करें। किसी भी व्यापार की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्र से करते हैं तो उसमें भी आप को बहुत फायदा हो सकता है। आज सभी जगह पर भारत सरकार के द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोलें गए हैं।
इसका व्यापार करना भी बहुत सही होता है, उसी प्रकार से कियोस्क बैंकिंग का व्यापार (Kiosk Banking Business in Hindi) होता है। यह ग्राहक सेवा से संबंधित व्यापार होता है। इस व्यापार के द्वारा आप अपने गांव या शहर में इसकी फ्रेंचाइजी खोलकर लोगों को सेवा का अवसर प्रदान कर सकते हैं। वैसे कियोस्क बैंकिंग का व्यापार बहुत मुनाफे का व्यवसाय है। इसको आप घर बैठे भी खोल कर लोगों के लिए सेवा दे सकते हैं।

आइए आज हम कियोस्क बैंकिंग क्या होती है (Kiosk Banking in Hindi), इसको किस प्रकार से शुरू कर सकते हैं, कहां-कहां कियोस्क बैंकिंग सेवा केंद्र खोले जा सकते हैं, इन सभी चीजों के बारे में जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रदान कर रहे हैं।
कियोस्क बैंकिंग क्या है और कैसे शुरू करें? | Kiosk Banking Business in Hindi
कियोस्क बैंकिंग क्या है?
कियोस्क बैंकिंग भारत सरकार की आरबीआई के द्वारा शुरू की गई एक ऐसी बैंकिंग सेवा है, जिसके अंतर्गत भारत के ग्रामीण इलाकों तथा जहां पर लोग रह रहे हैं उस एरिया में कियोस्क बैंकिंग के द्वारा लोगों सहायता प्रदान की जाती है। जिस भी ग्रामीण इलाके में कोई भी बैंक नहीं है तो यह व्यापार करने का बहुत अच्छा अवसर हो सकता है। आप कियोस्क बैंकिंग खोल कर लोगों को सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
इसके अंतर्गत बैंक के द्वारा पैसा जमा करने पैसा निकालने का कार्य होता है। कियोस्क बैंकिंग के द्वारा जो भी बैंक के कार्य होते हैं, वह सभी कार्य इसके अंतर्गत किए जा सकते हैं। अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इसके लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ती है, उनको शहर आकर पैसे जमा करवाना निकालने का काम होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसको खोलकर आपको मुनाफा भी सही होगा तथा उस क्षेत्र के लोगों की भी मदद हो जाएगी।
कियोस्क बैंकिंग का अर्थ
कियोस्क बैंकिंग का नाम सुनते ही दिमाग में आता है कि आखिर यह होती क्या है? कियोस्क बैंकिंग काउंटर का एक बदला हुआ ऐसा स्वरूप है, जिसके अंतर्गत बैंक से संबंधित सभी कार्य और सुविधाओं को किया जाता है। यह भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा चलाया गया है। इसके अंतर्गत पैसे का आदान-प्रदान किया जाता है।
जो भी निम्न आय और कमजोर वर्ग के लोग होते हैं, उन्हीं के लिए यह सेवाएं प्रारंभ की गयी है। साथ ही इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जहां पर बैंक ना हो, वहां पर छोटे-छोटे कियोस्क ऑनलाइन सेंटर खोलकर लोगों को सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। बैंक के द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य के लिए कियोस्क बैंकिंग खोलकर आसानी हो गई है।
कियोस्क बैंकिंग में क्या होता है?
कियोस्क बैंकिंग एक एटीएम मशीन की जैसे दिखता है, एटीएम मशीन में तो पैसे निकालने का ही काम होता है। लेकिन उसको मशीन के द्वारा पैसे जमा भी करवाए जाते हैं तथा किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में अगर आप पैसे भेजना चाहो तो आसानी से भेज भी सकते हो।
यह भी पढ़े: रियल एस्टेट बिजनेस कैसे शुरू करें?
कियोस्क बैंकिंग के द्वारा होने वाले कार्य
कियोस्क बैंकिंग के द्वारा होने वाले कार्य निम्न होता है:
1. कियोस्क बैंकिंग से खाता खोलना
जो भी व्यक्ति कियोस्क बैंकिंग के अंतर्गत अपना खाता खुलवाना चाहता है, बिना कोई पैसे जमा करवाएं खाता आसानी से खुल सकता है। इसके लिए सिर्फ व्यक्ति की फोटो और उसके फिंगरप्रिंट चाहिए होते हैं। यह सभी जानकारियां इसलिए एकत्रित की जाती है। क्योंकि व्यक्ति की सभी जानकारियों को बैंक के पास में भी जमा करवाना होता है।
व्यक्ति कियोस्क शाखा के अंतर्गत कहीं पर भी पैसे जमा करवा सकता है तथा निकाल भी सकता है। इसके अलावा बैंक से संबंधित जो भी कार्य हैं, वह सभी कर सकता है।
2. कियोस्क बैंकिंग के अंतर्गत पैसे जमा
कियोस्क बैंकिंग के द्वारा आप अपने खाते में ₹50 हजार ही जमा करवा सकते हैं और 1 दिन की ₹10 हजार की लेनदेन कर सकते हैं। किसी भी ग्राहक को अगर ₹50 हजार से अधिक पैसे जमा करवाने हैं तो उसके लिए उसको बैंक की शाखा पर जाना होगा। इसके अलावा अगर व्यक्ति को ₹10 हजार से ज्यादा पैसे निकालने हैं। इसके लिए भी बैंक शाखा पर ही संपर्क करना होगा।
किसके द्वारा खोली जा सकती है कियोस्क बैंकिंग
जिन व्यक्तियों ने ग्राहक सेवा केंद्र खोल रखे हैं वो लोग कियोस्क बैंकिंग सेवा केंद्र भी खोल सकते हैं। क्योंकि भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई ग्राहक सेवा केंद्र योजना के द्वारा ही इस योजना को जोड़ा गया है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन कियोस्क बैंकिंग लेने के लिए आवेदन कर सकता है। कियोस्क बैंकिंग के द्वारा आप लोगों की सेवा भी कर सकते हैं तथा खुद पैसा भी कमा सकते हैं।
कियोस्क बैंकिंग खोलने के लिए वह व्यक्ति अप्लाई कर सकता है, जिसकी उम्र 18 वर्ष को और उसने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई भी कर रखी हो। इसके अलावा उसके पास में कियोस्क बैंकिंग खोलने के लिए 200 वर्ग फीट की जगह भी होनी चाहिए। इसके साथ कंप्यूटर प्रिंटर और नेट की अच्छी व्यवस्था भी होनी चाहिए। वह व्यक्ति ही कियोस्क बैंकिंग खोल सकता है।
कियोस्क बैंकिंग के द्वारा मिलने वाली सुविधाएं
हमारे देश में सबसे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सन 2006 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से 1 इयर्स बैंकिंग की सुविधा को शुरू किया था, यह सुविधा बहुत सफल रही। इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया ने कि कियोस्क बैंकिंग को शुरू किया। कियोस्क बैंकिंग के माध्यम से लोगों को निम्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है।
- खाता खोलने की सुविधा
- नगद जमा कराने की सुविधा
- कैश पैसा निकालने की सुविधा
- आरडी का अकाउंट खोलने की सुविधा
- एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेजने की सुविधा
कियोस्क बैंकिंग खोलने के लिए जगह
जब आप किसी भी व्यापार को शुरू करते हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जगह की होती है। इसीलिए जगह को हमेशा सोच समझकर खरीदना चाहिए या फिर रेंट पर लेना चाहिए ताकि आपके व्यापार में कोई नुकसान ना हो।
कियोस्क बैंकिंग की सेवा शुरू करने का प्रमुख मकसद लोगों को उन इलाकों में बैंकों वाली सुविधाओं को पहुंचाना है, जहां पर बैंक अपनी शाखाएं नहीं खोल सकती है या उन जगहों पर बैंक की शाखाएं भी बहुत कम होती है। इसीलिए आप इस कियोस्क बैंकिंग के काम को खोलना चाहते हैं तो आप ग्रामीण क्षेत्रों में अगर कियोस्क बैंकिंग का काम करना सही होता है।
क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की सुविधा नहीं होती है। ऐसी जगह पर कियोस्क बैंकिंग खोलने से आपको ग्राहक अधिक मिल जाएंगे और आपको फायदा भी अधिक होगा। उस जगह के लिए आप कियोस्क बैंकिंग खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो और इसको खोलकर अच्छा पैसा भी कमा सकते है।
कियोस्क बैंकिंग के लिए सबसे बेहतर बैंक
अक्सर देखा जाता है कि हर बैंक के बाहर उसके आउटलेट भी खोले जाते हैं, इसीलिए कियोस्क बैंकिंग के लिए सबसे बेहतर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है। साल 2011 में हुए एक समझौते के अनुसार एसबीआई बैंक के आउटलेट पूरे देश में भी खोले जा सकते हैं, जिससे एसबीआई बैंक के द्वारा लोगों को सुविधाएं अधिक से अधिक प्रदान की जा सकेगी।
एसबीआई बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है। अन्य बैंकों की तुलना में एसबीआई को सबसे अधिक बड़ा माना गया है। इस बैंक के ग्राहक भी अन्य बैंकों की तुलना में अधिक है। इसीलिए एसबीआई बैंक के कियोस्क में अन्य बैंकों के तुलना में कमाई अधिक होती है। एसबीआई का कियोस्क सेंटर ही सबसे अधिक बेहतर और कमाई वाला माना गया है।
कियोस्क बैंकिंग के द्वारा होने वाले फायदे
कियोस्क बैंकिंग के शुरुआत आप जहां भी कर रहे हो, इसके लिए लोगों को बहुत फायदे मिल सकते हैं। आइए जानते हैं क्या-क्या लोगों को फायदे प्राप्त हो सकते हैं।
बैंक जैसी सुविधा
हमारे देश में बहुत सी ऐसी जगह है, जहां पर कोई बैंक नहीं है। लोग बैंकों की सुविधाओं से बहुत वंचित है, इसीलिए उन जगहों पर लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए कियोस्क बैंकिंग सेवाओं को शुरू किया गया है।
लंबी लाइनों से छुटकारा
जैसे अक्सर देखा जाता है कि बैंकों के बाहर बहुत लंबी लाइन लगी होती है। ऐसा उस जगह पर होता है, जहां पर बैंक की सिर्फ एक ही शाखा होती है। वहां पर बहुत भीड़ देखने को मिल सकती है। इसकी वजह से लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। ऐसी जगहों पर एटीएम की तरह कियोस्क खोल कर लोगों को लंबी लाइन में खड़े होने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
अधिक पैसा कमाना
जिन लोगों के पास में कोई दुकान नहीं है, कोई आय का कोई स्रोत नहीं है और अपने व्यापार को खोलना चाहते हैं या फिर उसमें वृद्धि करना चाहते हैं, वह सभी लोग कियोस्क बैंकिंग की सेवाओं से जुड़कर लोगों के नए अकाउंट खोलकर पैसे की लेनदेन के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। इससे आपको मुनाफा होगा नुकसान होने की कोई संभावना नहीं होती है।
कियोस्क के द्वारा ग्राहकों की संख्या बढ़ना
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए देश के हर कोने में अधिक से अधिक व्यक्ति बैंकों से जुड़ जाएंगे। ऐसा होने से बैंकों के भी ग्राहक में बहुत संख्या बढ़ेगी और बैंक भी बहुत मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
हमारे देश में ऐसे बहुत से गांव में जहां पर बैंक की सुविधाएं नहीं होती है। ऐसे में अगर आप व्यापार की दृष्टि से कियोस्क बैंकिंग का कार्य शुरू करेंगे आपके लिए भी फायदा होगा तथा वहां के लोगों को भी बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जा सकेंगी।
कियोस्क बैंकिंग के सहायता से आप हर महीने बैंक के द्वारा भी कमीशन के रूप में पैसा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों से भी आप पैसे के लेनदेन पर कमीशन के रूप में पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
एनईएफटी व आरटीजीएस
कियोस्क बैंकिंग के सहायता से आप एनईएफटी आरटीजीएस भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी बैंक शाखा में जाने की जरूरत नहीं होती है।
इंटरनेट बैंकिंग
कियोस्क बैंकिंग की सहायता से इंटरनेट बैंकिंग का भी कार्य होता है। लोग आसानी से नेटवर्क की की मदद से लेनदेन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: फूड लाईसेंस क्या होता है और आवेदन कैसे करें?
कियोस्क बैंकिंग खोलने का लक्ष्य
कियोस्क बैंकिंग सेवा खोलकर लोगों की बैंक से संबंधित सभी कार्यों के लिए मदद हो जाती है। इसका मकसद गांव के लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है ताकि लोग बैंक के द्वारा मिलने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठा सके। बैंक के सभी कार्यों को अच्छे ढंग से कर सके तथा बैंक सम्बन्धित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
कियोस्क बैंकिंग के द्वारा प्रदान सेवाएं
कियोस्क बैंकिंग सेंटर खोल कर लोगों को बैंक वाली सेवाएं प्रदान करवाई जा रही है। इस समय हमारे देश में ज्यादातर बैंकों के द्वारा क्यों बैंक के किस सेवा को शुरू कर लोगों को अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। आइए जानते हैं कि उस बैंकिंग के द्वारा प्रधान सेवाएं क्या है:
- कियोस्क बैंकिंग के अंतर्गत व्यक्ति अपने खाते में पैसे जमा भी करवा सकता है। लेकिन 50000 तक की ही राशि इसमें जमा की जा सकती है।
- जिस प्रकार से कियोस्क बैंकिंग की मदद से पैसे जमा किए जाते हैं, उसी तरीके से बैंक के द्वारा पैसे वापस भी निकाले जाते हैं। लेकिन इसमें ₹10000 तक की ही लिमिट होती है।
- कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के खाते में पैसे को भेजना चाह रहा है तो कियोस्क बैंकिंग के माध्यम से भेज सकते हैं।
- कियोस्क बैंकिंग के अंतर्गत आपको पासबुक की सुविधा भी मिलती है और सभी व्यक्ति बैंक में खाता खुलवा सकते हैं।
बैंक की सहायता से प्रदान मशीन
जिस बैंक की मदद से आप कियोस्क सेंटर खोलना चाहते हैं, उस बैंक के द्वारा एक मशीन भी दी जाती है। उस मशीन के सहायता से लोगों की उंगलियों के फिंगर प्रिंट भी लेने होंगे और अकाउंट खुलवाते समय उनकी फोटो भी लेनी होगी।
इसके अलावा आपको सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए बैंक के द्वारा भी एक वेब सॉफ्टवेयर दिया जाएगा, जिसकी मदद से आप बैंक के सभी कार्य कर सकते है।
कियोस्क बैंकिंग के द्वारा होने वाले कमाई
कियोस्क बैंकिंग सेंटर शुरू करने वाले व्यक्ति की कमाई बैंकों के कमीशन के ऊपर होती है। सभी बैंकों के द्वारा व्यक्ति को अलग-अलग प्रकार से कमीशन मिलती है। जैसे आप एसबीआई बैंक काके उसको खोल रहे हैं, इसके लिए बैंक आपको प्रत्येक बचत खाता खोलने के लिए ₹10 का कमीशन देता है।
इसी प्रकार से लेनदेन की ट्रांजैक्शन सही रखने के लिए जीरो पॉइंट 5% की दर से अलग से कमीशन मिलती है। इसीलिए आप किसी भी बैंक का केयर सेंटर खोल रहे हैं तो यह बात जरूर ध्यान रखें कि उस बैंक के द्वारा आपको कमीशन कितना मिल रहा है। जहां कमीशन सही मिले वही का ही आप कियोस्क सेंटर खोलें। मुख्यतः कियोस्क सेंटर के द्वारा आपको हर महीने की कमाई शुरुआत में 15 से ₹20000 तक हो सकती है।
कियोस्क बैंकिंग के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
कियोस्क बैंकिंग को लेने के लिए जब आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो उसमें अलग-अलग दस्तावेज की जानकारी आपको भरनी होती है, जो निम्न है:
- फ़ोटो
- पेन कार्ड
- आई डी प्रूफ
- दुकान का पता जहाँ कियोस्क खोल रहे है
- राशन कार्ड या बिजली बिल।
इन सभी कागजातों को ले जाकर आप जिस बैंक के द्वारा कियोस्क बैंकिंग खोलना चाहते हैं, उस बैंक में जाकर इनको दिखा सकते हैं। जब आप के कागजातों की पूरी जांच हो जाएगी, उसके बाद बैंक पर आपको कियोस्क बैंकिंग बोलने की परमिशन भी मिल जाएगी।
उसके बाद आप की ओर से बैंकिंग का कार्य शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बैंक के द्वारा कुछ मशीनें भी प्रदान की जाती है, जिनकी सहायता से आप लोगों के नए अकाउंट खोल सकते है। वह मशीन फिंगरप्रिंट लगाने का काम भी करती हैं।
कियोस्क सेंटर किस प्रकार खोलें?
कियोस्क बैंकिंग दो प्रकार से खोले जाते हैं। पहले आप जिस बैंक के साथ कियोस्क बैंकिंग करना चाहते हैं, उस बैंक में जाकर उस बैंक के मैनेजर से बात करें। उसके बाद आप को बैंक से मंजूरी मिल जाती है तो आप कि उस बैंकिंग की सेवाएं शुरू कर सकते हैं।
दूसरा तरीका जिन बैंकों के द्वारा कियोस्क सेंटर को खोलने की सुविधाएं दी जाती है, उन बैंकों में जाकर आप अपना फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा कई ऐसी वेबसाइट भी हैं। जो कियोस्क बैंकिंग देने का काम करती हैं। उनसे भी आप संपर्क करके यह काम कर सकते हैं।
हालांकि आज मार्केट में ऑनलाइन ऐसी बहुत फर्जी वेबसाइट चल रही है, जो सिर्फ लोगों को लूटने का कार्य भी करती हैं। इसलिए उन सभी से सावधान रहें कुछ वेबसाइट के लिंक दिए गए हैं, जिनके द्वारा आप कियोस्क सेंटर खोल सकते हैं।
कियोस्क बैंकिंग के कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं
जब कोई भी व्यापार नया शुरू करते हैं तो उससे जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां महत्वपूर्ण तथ्य होते हैं, जिनको जानना बहुत जरूरी होता है। आइए कियोस्क बैंकिंग के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:
- आज भारत में 30 करोड़ से अधिक के सेविंग अकाउंट खोले हुए हैं, इसके बावजूद भारत में 80% लोगों के सेविंग अकाउंट नहीं है।
- हमारे देश में सबसे अधिक शाखाएं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की है। एक रिपोर्ट के अनुसार 15000 से भी ज्यादा शाखाएं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की है। बैंक ऑफ इंडिया की 5000 शाखाएं है कि उस बैंकिंग के सहायता से खाता खोलने के लिए केवाईसी का भी उपयोग करना होता है।
कियोस्क बैंकिंग के लिए लोन की सुविधा
जब आप कियोस्क बैंकिंग को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ बजट की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप सरकार के द्वारा भी इसके लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।
कुछ बैंकों के कियोस्क बैंक खोलने के लिए वह व्यापार के लिए पहले से रकम दे देती है। कुछ बैंकों में ऐसी सुविधाएं नहीं होती है। उसके लिए सरकार से लोन लेना ही होता है।
FAQ
जी हां
कियोस्क बैंकिंग से प्रतिदिन ₹10000 की लेनेदेन कर सकते हो।
18 वर्ष
ग्रामीण इलाकों में तथा जहां पर कोई बैंक की शाखा ना हो वहां पर।
जी हां, कियोस्क बैंकिंग के द्वारा 10000 का दुर्घटना बीमा किया जाता है।
जी हां।
निष्कर्ष
कियोस्क बैंकिंग खोलकर लोग बहुत से सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जो भी लोग नए व्यापार करने के इच्छुक हैं, वह सभी कियोस्क बैंकिंग के द्वारा नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। कियोस्क बैंकिंग को ग्रामीण क्षेत्र में खोलने से बहुत लाभ हो सकता है। नए व्यापार के लिए कियोस्क बैंकिंग को ग्रामीण क्षेत्र में खोलना ही सही होता है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंक की सुविधाएं नही मिल पाती है।
उम्मीद है आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल कियोस्क बैंकिंग किस प्रकार खोला जाता है तथा लोगों को किस कैसे फायदा होता है (Kiosk Banking Business in Hindi) यह पसंद आया होगा। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
यह भी पढ़े
ट्रैवल एजेंसी बिजनेस कैसे शुरू करें?
12th पास कॉमर्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी