Perfume Manufacturing Business in Hindi : दोस्तों अक्सर शादी पार्टी या अन्य किसी भी फंक्शन में जाते समय लोग परफ्यूम यानि के इतर को अपने कपड़ों में डालना नहीं भूलते हैं। परफ्यूम को सभी वर्ग के लोग इस्तेमाल करते हैं। मार्केट में कई प्रकार के परफ्यूम मौजूद हैं। परफ्यूम को लोग अलग अलग ढंग से काम में लेते है।
कोई शरीर से बदबू हटाने के लिए तो कोई इसकी महक को सुघने के लिए लेते हैं। परफ्यूम का बिजनेस एक प्रॉफिटेबल बिजनेस हैं। यदि आपको परफ्यूम के बारे में जानकारी या इस प्रकार के बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अवश्य पढ़े।
आज के इस लेख में हम आपको परफ्यूम बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? परफ्यूम का बिजनेस शुरू करने के क्या क्या करना होगा? परफ्यूम का व्यापार शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा? इस व्यापार के माध्यम से आपको कितना मुनाफा होगा, यह सब आपको इस लेख में जानने को मिलेगा। इसलिए आप यह लेख अंत तक पढ़े।
परफ्यूम बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Perfume Manufacturing Business in Hindi
Table of Contents
परफ्यूम बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें
आजकल लोग परफ्यूम को शौक के तौर पर पसंद करते हैं। यह व्यापार बहुत जल्द ग्रो भी करता हैं। परफ्यूम का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास जगह होनी चाहिए क्योंकि इसको बनाने और पैकिंग करने की कई मशीन होती हैं। सबसे पहले मार्केट से परफ्यूम बनाने वाली मशीन को खरीदना होगा। इसके बाद परफ्यूम में प्रयुक्त होने वाले रॉ मैटेरियल को खरीदे।
परफ्यूम को बनाने में फूल का भी विशेष योगदान होता है। आपको फूलों को होल सेल मार्केट में खरीद कर परफ्यूम बनाने का व्यापार शुरू कर सकते हैं। परफ्यूम तो बन जाता है अब बारी आती है इसकी पैकिंग की। बहुत सी ऐसी कंपनी है जो अपनी ब्रांडेड पैकिंग के लिए जानी जाती हैं।
मार्केट से आप पैकिंग मशीन को खरीद सकते हैं, जिसमे परफ्यूम को भर कर मार्केट में बेचा जा सके। परफ्यूम का बिजनेस यदि आप ग्रो कर लेते है तो आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
परफ्यूम बनाने का व्यापार के लिए मार्केट रिसर्च
परफ्यूम की बात करे तो यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है। जब शादी, पार्टी का सीजन आता है तब इसकी डिमांड अधिक बढ़ जाति हैं। अपने देश में कई प्रकार की परफ्यूम प्रसिद्ध है परफ्यूम का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको लोकल मार्केट में सेल करना होगा।
यदि परफ्यूम की महक अच्छी होगी तो लोग इसको हाथो हाथ खरीद लेते है। बहुत से ऐसे लोग होते है जो की एक साथ परफ्यूम के कई पीस खरीद लेते हैं। दुकानदार को आप होल सेल में परफ्यूम की सप्लाई कर सके हैं। परफ्यूम के बिजनेस को आप ऑनलाइन माध्यम से भी ग्रो करवा सकते हैं।
परफ्यूम के प्रकार
परफ्यूम कई प्रकार की होती है जो की निम्न है
- यो डे परफ्यूम
- पारफम
- यो डे कोलोन
पारफम
हिंदी में इसका मतलब शुद्ध इत्र होता हैं। ऐसी परफ्यूम में सबसे अधिक खुशबू होती हैं क्योंकि इसमें अल्कोहल की मात्रा कम होती हैं। इस तरह की परफ्यूम का इस्तेमाल वो लोग सबसे अधिक करते है जिनकी स्किन अधिक सेंसटिव होती हैं। यो डे पारफम में 16% से लेकर 42% तक खुशबू होती हैं। अन्य परफ्यूम की तुलना में इसकी कीमत अधिक होती हैं। इस प्रकार की प्रथम को बनाने के लिए कम से कम 8 से 10 घंटे का समय लगता हैं।
यो डे पारफम
अगर इस प्रकार की खुशबू की बात की जाए तो यह पारफम से कम होती है इसकी खुशबू भी उसकी तुलना में कम होती हैं। अगर इसकी खुशबू की बात करे तो यह 2 से 3 घंटे तक रहती हैं।
यो डे कोलोन
इस प्रकार की परफ्यूम में सबसे कम खुशबू होती हैं। लेकिन यह अन्य परफ्यूम की तुलना में सबसे सस्ता होता हैं। इसमें सबसे अधिक अल्कोहल पाया जाता हैं। इसकी महक अधिक देर तक नहीं रहती हैं।
यह भी पढ़े : कुटीर उद्योग कैसे शुरू करें?
भारत में कौन कौन सी परफ्यूम बिकती है
वैसे तो भारत की मार्केट में कई तरह की परफ्यूम कंपनी है जो परफ्यूम बना कर बेचती है लेकिन कुछ ऐसी कंपनी भी है जिनकी परफ्यूम की अधिक डिमांड है यह निम्न है
• डेविडऑफ
• एस्कोडा
• ब्लूबेरी
• गुच्ची
• कैल्विन क्लीन
परफ्यूम बनाने का व्यापार के लिए रॉ मैटेरियल
परफ्यूम को बनाने के लिए कई प्रकार के रॉ मैटेरियल की जरूरत होती है। आप यह रॉ मैटेरियल को अपने आस पास की मार्केट से होल सेल में खरीद सकते हैं। यदि आपको ऑफलाइन रॉ मैटेरियल नही मिलता है तो आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है। ऐसे बहुत सी कंपनी है जो परफ्यूम बनाने के लिए रॉ मैटेरियल को उपलब्ध करवाती हैं। आप उनसे कॉन्टेक्ट करके खरीद सकते हैं।
कई बार रॉ मैटेरियल आपको ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन में थोड़ी अधिक कीमत पर मिलते हैं। इसके साथ परफ्यूम को बनाने वाली मशीन को मार्केट से खरीदनी होगी।परफ्यूम को बनाने के लिए कई प्रकार के पदार्थो को इस्तेमाल किया जाता है जो की निम्न है
• फूल
• शराब
• पशु पदार्थ
• रसायन
फूल
प्रथम को बनाने के लिए फूलो का विशेष योगदान होता है फूलो से रस को निकाला जाता है परफ्यूम की बोतल में 15% से 30% तक फूलो का रस डाला जाता हैं। फूलों के साथ इसमें घास, मसाले, फल, लकड़ी, कोयला और कोयले के तार, पत्तियों का भी उपयोग किया जाता हैं।
अल्कोहल
लगभग सभी प्रकार की परफ्यूम में अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है किसी में इसकी मात्रा कम होती है तो किसी में अधिक रख जाती हैं।
पशु पदार्थ
परफ्यूम को बनाने के लिए पशु के स्राव की भी जरूरत होती हैं। इसका प्रयोग फिक्सडिटिव के रूप में किया जाता हैं। जिसकी मदद से परफ्यूम में डाली गई सभी चीजे चिपकी रहती है साथ ही में यह परफ्यूम को वास्पित भी करता हैं।
रसायन
इसको सिंथेटिक रसायन भी कहते है इसका प्रयोग कृत्रिम पौधे और फूलो का रस तैयार किया जाता हैं। ऐसे बहुत से फूलो की प्रजातियां होती है जिनसे तेल नही निकलता है ऐसे फूलों से कृत्रिम रसायन का इस्तेमाल किया जाता हैं।
परफ्यूम बनाने वाली मशीन और उसकी कीमत
इत्र को बनाने के लिए मशीन की जरूरत होती है मार्केट में क्षमता के हिसाब से मशीन होती है यदि आप अधिक क्षमता वाली मशीन को खरीदते है तो आपको अधिक पैसे देने पड़ेंगे। वही कम क्षमता वाली मशीन कम कीमत में मिल जाति है यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आपके पास buget कितना हैं।
परफ्यूम बनाने के बाद बारी आती है परफ्यूम को भरने की, तो इसके लिए भी आपको एक मशीन की जरूरत होती है यह भी कई प्रकार की मशीन होती हैं।
परफ्यूम को कैसे बनाया जाता है?
परफ्यूम को बनाने के कई चरण होते है जो की निम्न है
• सामग्री
इस चरण में आप जिस भी फूल की परफ्यूम बनाना चाहते है उसको मार्केट से खरीदना होगा। उदाहरण के लिए मान लेते है जैसे आपने गुलाब की परफ्यूम को बनाना है तो मार्केट से गुलाब के फूल को खरीदना होगा।
• एक्सट्रेशन विधि
इस विधि में फूलो या पेड़ो से उनके रस को निकाला जाता है फूलो से तेल निकालने के लिए कई प्रकार के तरीको का इस्तेमाल किया जाता हैं।
सॉल्वेंट प्रक्रिया
इस चरण में फूलो को एक बड़े टैंक के अंदर डाला जाता है इसके ऊपर पेट्रोलियम इथर डाला जाता है जिससे फूल इसमें मिल जाते है
एजिंग
एजिंग करने के बाद ही परफ्यूम को सुघा जाता है जब इसकी सही सुगंध मिल जाति है तो आपका परफ्यूम बनकर तैयार हो जात है यदि वही परफ्यूम नही मिलती है तो दोबारा से इसको ब्लीडिंग प्रक्रिया के लिए भेजा जाता हैं। जब इत्र तैयार हो जाता है तो इसकी गुणवत्ता की जांच की जाती है यदि सही होती है तो आप इसको मार्केट में बेच सके हैं।
यह भी पढ़े : गिफ्ट की दुकान कैसे खोलें?
परफ्यूम की पैकिंग कैसे करें
परफ्यूम को बनाने के बाद उसको बोतलों में भरना होगा। बोतल के लिए आपको किसी कंपनी से संपर्क करना होगा। कंपनी से कॉन्टेक्ट करके बोतल को बनवा सकते हैं। बोतल की डिजाइन को आकर्षक बनाए। इससे आपकी अधिक सेल आने की सम्भावना रहती हैं।
परफ्यूम बनाने का बिजनेस के लिए लाइसेंस एंड रजिस्ट्रेशन
परफ्यूम का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपनी कंपनी का पंजीकरण करना होगा। इसके लिए जरूरी है की आपकी कंपनी का नाम काफी आकर्षक हो क्योंकि आपका नाम अट्रैक्टिव और यूनिक होगा तो जल्द ही लोग याद कर सकते हैं।
कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराने से पहले आपको यह डिसाइड करना होगा की आपकी कंपनी सोलो, पार्टनरशिप या लिमिटेड है। आप इसके बारे में कानूनी सलाहकार की मदद ले सकते है वो इसके बारे में जानकारी दे देगा।
परफ्यूम बनाने का बिजनेस के लिए स्टाफ
परफ्यूम का व्यापार शुरू करने के लिए आपको ऐसे स्टाफ की जरूरत होती है जिसको परफ्यूम बनाने के बारे में जानकारी हो। इसलिए यह आवश्यक है की आप उन लोगों का चयन करे जो परफ्यूम को बनाने के बारे में जानकारी हो।
परफ्यूम बनाने का बिजनेस के लिए मार्केटिंग
किसी भी बिजनेस को ग्रो करने के लिए आवश्यक है उसकी मार्केटिंग करना। मार्केटिंग के माध्यम से आप मार्केट में अपनी कंपनी को उच्चाई पर पहुंचा सकते हैं। आजकल मार्केटिंग करने के कई सारे तरीके हैं।
ऑनलाइन मार्केटिंग
ऑनलाइन परफ्यूम बेचने के लिए आप बहुत सी वेबसाइट की मदद ले सकते है इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध है आप इन कंपनी पर अपना प्रोडक्ट को लिस्ट करके सेल ला सकते हैं।
ऑफलाइन माध्यम से मार्केटिंग
इस प्रकार से बिजनेस करने के लिए आपको परफ्यूम की प्रसिद्ध दुकानों पर जाकर इत्र देना होगा। यदि आपका बनाया हुआ इत्र लोगो को पसंद आता है तो आप बहुत जल्द मार्केट में ग्रो कर सकता हैं। इसके अलावा परफ्यूम को होल सेल में भी बेच सकते हैं।
परफ्यूम के बिजनेस से कमाई
अगर इस बिजनेस से कमाई की बात करे तो यह काफी हद तक आपके प्रोडक्ट की स्मेल पर निर्भर करता हैं। परफ्यूम के बिजनेस से कमाई की बात करे तो आप इसके माध्यम से महीने के करीब 1 लाख से लेकर 2 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
FAQ
परफ्यूम का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 5 से 6 लाख रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
इत्र का व्यापार कोई भी व्यक्ति कर सकता हैं। हां, इसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।
हां, इसके लिए आपको कंपनी को ब्रांड बनाना होगा। यदि आपकी कंपनी एक बार ग्रो हो जाती है तो मार्केट में इसकी काफी डिमांड बढ़ जाति हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की परफ्यूम में आग बहुत जल्द लगती है, इसलिए आप इसका विशेष ध्यान रखें।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको परफ्यूम बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?(Perfume Manufacturing Business in Hindi ), बिजनेस शुरू करने के लिए क्या क्या करना होगा। परफ्यूम के बिजनस से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है यह सब आपको इस लेख में बताया हैं। आशा करता हु यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा।
यह भी पढ़े :