Placement Agency Kaise Khole: आज के समय में ज्यादातर लोग नौकरी की तलाश में रहते हैं। आज के समय में जनसंख्या ज्यादा बढ़ रही है लेकिन लोगों को रोजगार की समस्या भी हो रही है। लोगों के पास अच्छी क्वालिफिकेशन, अच्छी स्किल और अनुभव होने के बावजूद भी काम मिलना कठिन हो जाता है। ऐसे में उन्हें प्लेसमेंट एजेंसी नौकरी दिलाने में मदद करती है।
आज हर एक शहर में एक या दो प्लेसमेंट एजेंसी के ऑफिस जरूर होते हैं, जो नए नए युवाओं को खासकर कर जो फ्रेशर हैं, उन्हें अलग-अलग कंपनी के अलग-अलग पदों पर जॉब दिलाने में सहायता करती है, जिसके बदले में ये एजेंसिया उनसे पैसे लेती है। इस तरीके से प्लेसमेंट एजेंसी बेरोजगार को नौकरी दिलाती है और उनसे पैसे भी कमा लेती है।
आज के समय में यह काफी विकासशील व्यवसाय है तो यदि आप भी खुद का प्लेसमेंट ऑफिस खोलना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम प्लेसमेंट एजेंसी क्या होती है के बारे में जानने के साथ ही प्लेसमेंट सर्विस एजेंसी कैसे शुरू करें? के बारे में जानेंगे।
Table of Contents
प्लेसमेंट एजेंसी कैसे शुरू करें? (Placement Agency Kaise Khole)
प्लेसमेंट सर्विस का व्यवसाय ऐसा है, जिसमें आपके पास अच्छा अनुभव होना बहुत जरूरी है क्योंकि इस व्यवसाय में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। इसीलिए इस व्यवसाय के बारे में जिसको अच्छे से ज्ञान होता है, वहीं इस व्यवसाय को अच्छे से संभाल सकता है और आने वाली समस्याओं को अच्छे से सुलझा सकता है।
इसके अतिरिक्त बाजार में कई सारी प्लेसमेंट सर्विस की एजेंसी है। ऐसे में काफी कॉन्पिटिशन रहता है। इसीलिए उन्हें टक्कर देने के लिए भी आपके पास अनुभव और ज्ञान होना जरूरी है।
हालांकि यदि आपने पहले से किसी एजेंसी में काम किया है तो आपके पास तो इस सर्विस की अनुभव भी होगी और ज्ञान भी होगा। लेकिन यदि आपने पहले से किसी भी एजेंसी में काम नहीं किया है तो आप किसी एजेंसी में कुछ समय के लिए काम करके अनुभव ले सकते हैं और इसके बारे में जान सकते हैं।
इन सबके अतिरिक्त आप इस सर्विस को पार्टनरशिप के साथ शुरू कर सकते हैं और अपने साथ ऐसे पार्टनर को रखें जिन्हें इस क्षेत्र का अनुभव हो और साथ ही अच्छा ज्ञान हो ताकि आगे कोई भी समस्या आने पर आपका पार्टनर सब कुछ संभाल सके।
प्लेसमेंट एजेंसी क्या होती है?
यह एक ऐसी एजेंसी होती है, जो नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार को उसके क्वालिफिकेशन और अनुभव के आधार पर उन्हें अच्छी कंपनियों में अच्छे पोस्ट पर नौकरी दिलाने में मदद करती है। जिसके बदले में वह उस उम्मीदवार से पैसे लेती है।
साथ ही जिस कंपनी में वह उस उम्मीदवार को नौकरी दिलाती है, उस कंपनी की वैकेंसी को भरने के बदले में भी वह कंपनी से कमीशन लेती है। इस तरीके से प्लेसमेंट एजेंसी लोगों को उनके स्कील के अनुसार नौकरी दिला कर पैसे कमाती है।
प्लेसमेंट एजेंसी व्यवसाय के चलने की संभावना
आज के समय में रोजगार की बहुत ज्यादा मांग है। आज हर एक व्यक्ति शिक्षा तो जरूर ले लेता है लेकिन रोजगार नहीं पाता है। आज युवाओं के लिए सबसे कठिन काम है नौकरी ढूंढना। युवाओं के पास अच्छी स्किल, अच्छा क्वालीफिकेशन और अनुभव होने के बावजूद भी उसे अच्छी पोस्ट पर नौकरी नहीं मिल पाती।
ऐसे में ऐसे युवा प्लेसमेंट सर्विस एजेंसी में रजिस्ट्रेशन करवाते हैं, जो उन्हें उनके क्वालिफिकेशन और अनुभव के आधार पर बड़ी-बड़ी कंपनियों में अच्छी पोस्ट पर नौकरी दिलाती है। आज के समय में प्लेसमेंट सर्विस एजेंसी की काफी ज्यादा मार्केट में डिमांड है। ऐसे में इस व्यवसाय को शुरू करना काफी फायदेमंद रहेगा, जिसमें आप काफी कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: करियर काउंसलिंग करके पैसे कैसे कमाएं?
प्लेसमेंट एजेंसी के प्रकार
मार्केट में अलग-अलग प्रकार की प्लेसमेंट सर्विस एजेंसी है। हर सर्विस एजेंसी अलग-अलग सेक्टर के कंपनी में लोगों को नौकरी दिलवाती है। एजेंसी अपने चुने गए विशेष सेक्टर की अलग-अलग कंपनियों से संपर्क बना कर रखती है और उसकी वैकेंसी के बारे में जानकारी लेती है।
जब आप प्लेसमेंट सर्विस एजेंसी शुरू करते हैं तो आपको भी किसी एक विभाग का चुनाव करना पड़ता है। हालांकि आप एक से अधिक विभाग की भी प्लेसमेंट सर्विस शुरू कर सकते हैं। कुछ प्लेसमेंट सर्विस के प्रकार निम्न है:
- कन्स्ट्रकशन फील्ड
- टीचिंग फील्ड
- आईटी एवं प्रोध्योगिकी विभाग
- हार्डवेयर फील्ड
- ऑइल एवं गैस विभाग
- इंजीनियर
- फायनेंस एवं मार्केटिंग विभाग
इनमें से किसी भी एक विभाग का चयन कर सकते हैं और उसके लिए प्लेसमेंट सर्विस एजेंसी खोल सकते हैं। हालांकि ऐसे फील्ड का चुनाव करना ज्यादा बेहतर होगा, जिसका मार्केट में ज्यादा डिमांड है। जिससे आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी और ज्यादा कंपटीशन का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
प्लेसमेंट एजेंसी व्यवसाय के लिए आवश्यक जमीन
प्लेसमेंट एजेंसी के लिए आपको एक ऑफिस चाहिए होता है, जिसके लिए आप किसी बिल्डिंग या दुकान को रेंट पर ले सकते हैं। फिर आप उसे ऑफिस का रूप दे सकते हैं। ऑफिस के लिए कितनी जगह चाहिए यह आप पर निर्भर करता है। हालांकि आप एक छोटा ऑफिस तैयार करने के लिए 200 से 400 स्क्वायर फीट जमीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्लेसमेंट एजेंसी व्यवसाय के लिए लाइसेंस
आज जितनी भी प्लेसमेंट एजेंसी वाले हैं, उनके पास कोई जाने से पहले सबसे पहले उसके प्रोफाइल को वेबसाइट पर जरूर चेक करता है। इसीलिए यदि आप प्लेसमेंट सर्विस शुरू कर रहे हैं तो आपको लाइसेंस बनाने पड़ेंगे।
जिसके लिए आपको आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, बैंक अकाउंट का पासबुक, फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, फोन नंबर और भी कुछ फिनेंशियल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी। लाइसेंस बनाने से आपकी सर्विस ट्रस्टेड एजेंसी बन जाती है।
प्लेसमेंट एजेंसी व्यवसाय में लाभ
किसी भी व्यवसाय में तुरंत बहुत ज्यादा कमाई नहीं होती इसके लिए आपको लगातार मेहनत करना पड़ता है और धैर्य रखना पड़ता है। उसी तरह इस प्लेसमेंट सर्विस के व्यवसाय में भी है। हो सकता है शुरुआत में आपकी इसमें कमाई ज्यादा ना हो लेकिन आपके अच्छे क्लाइंट बन जाते हैं और मार्केट में आपकी एजेंसी एक विश्वसनीय छवि के रूप में उभरकर आती है तो इस व्यवसाय में आपको काफी ज्यादा मुनाफा होता है।
हालांकि इस व्यवसाय में होने वाला कमाई आप पर ही निर्भर करता है। क्योंकि इस व्यवसाय में आपकी कमाई कैंडिडेट के द्वारा रजिस्ट्रेशन अमाउंट से आता है और वह रजिस्ट्रेशन अमाउंट आप तय करते हैं। एक प्लेसमेंट ऑफिस में ₹500 से लेकर ₹5000 तक का रजिस्ट्रेशन फीस हो सकता है। हालांकि हर प्लेसमेंट सर्विसेज वाले अपना अलग-अलग फीस चार्ज करते हैं।
आप अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग फीस चार्ज कर सकते हैं। इस तरह जितने ज्यादा एम्पलाई को काम दिलवाएंगे, आप की कमाई उतनी ज्यादा होगी। बस आपको अलग-अलग कंपनी, फैक्ट्री, मिल्स आदि से संपर्क बना कर रखना पड़ेगा ताकि कोई भी वैकेंसी आने पर आप अपने कैंडिडेट को जॉब दिला सके।
इस सर्विस में आपकी कमाई उम्मीदवार के रजिस्ट्रेशन अमाउंट के अतिरिक्त कंपनी के द्वारा भी होता है। क्योंकि आप जिस भी कंपनी की वैकेंसी को भरते हैं, वह कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है।
प्लेसमेंट एजेंसी व्यवसाय के लिए इन्वेस्टमेंट
प्लेसमेंट सर्विस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट केवल आपके ऑफिस पर लगता है। इस सर्विस को शुरू करने के लिए आपको एक ऑफिस खोलना पड़ेगा, जिसके लिए आपको जमीन की आवश्यकता होगी।
यदि खुद की जमीन है तो आपको कम लागत लगेगा और यदि आप जमीन खुद का लेते हैं या फिर आप किसी दुकान को ही रेंट पर लेते हैं फिर उसे ऑफिस बनाते हैं तो 20 से 30 हजार की लागत लग सकती है।
हालांकि यह अलग-अलग लोकेशन पर निर्भर करता है। ऑफिस खोलने के लिए आपको एक अच्छा इंटीरियर डिजाइन भी तैयार करवाना पड़ेगा, उसके लिए 50 से 70 हजार तक की लागत लग सकती है। इस तरफ प्लेसमेंट सर्विस को आप एक लाख तक के निवेश में शुरू कर सकते हैं।
प्लेसमेंट एजेंसी व्यवसाय के लिए मार्केटिंग
किसी भी व्यवसाय की सफलता में उसकी मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज मार्केट में कई सारी प्लेसमेंट सर्विस एजेंसीज है। ऐसे में इन सभी एजेंसियों के बीच कोई उम्मीदवार आपकी एजेंसी को संपर्क करें, उसके लिए उसे आपके सर्विस एजेंसी के बारे में जानकारी होना जरूरी है।
जब तक लोगों को पता नहीं होगा कि बाजार में एक नई प्लेसमेंट एजेंसी आई है तो वह उसे संपर्क कैसे करेगी। अपनी सर्विस की जानकारी आप मार्केटिंग के जरिए ही लोगों तक पहुंचा सकते हैं। अपनी प्लेसमेंट सर्विस की मार्केटिंग आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं।
मार्केटिंग के लिए आप न्यूज़ पेपर में विज्ञापन दिलवा सकते हैं और पोस्टर,बैनर बनवा सकते हैं। साथ ही पेंपलेट छपवा सकते हैं। जॉब पोर्टल पर ऐड करवा सकते हैं। इन सब के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बहुत अच्छा और बेहतरीन माध्यम है अपने व्यवसाय के मार्केटिंग करने की।
अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप अपने प्लेसमेंट सर्विस की जानकारी शेयर करके लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचा सकते हैं। अलग-अलग सोशल वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट करवा सकते हैं।
यह भी पढ़े: बिना पैसे लगाए कौन सा बिजनेस शुरू करें?
प्लेसमेंट एजेंसी किस तरह से काम करती हैं?
- कोई भी प्लेसमेंट सर्विस एजेंसी सबसे पहले तो अपने विषय के अनुसार वह उस कंपनी का चुनाव करती है और फिर उस कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से संपर्क करके उस कंपनी के जोब वैकेंसी के बारे में जानकारी लेती है। साथ ही सभी पोस्ट के बारे में जानकारी लेती है कि कौन से पोस्ट की वैकेंसी है।
- इन सबके अतिरिक्त प्लेसमेंट सर्विस एजेंसी वाले उस कंपनी के उस पोस्ट के लिए कितनी क्वालिफिकेशन आवश्यक है?, कितना अनुभव होना जरूरी है? और क्या स्कील चाहिए इत्यादि सभी जरूरतों की जानकारी हासिल करती है। उसके बाद एजेंसी एक डाटाबेस तैयार करती है।
- उसके बाद एजेंसी में जितने भी उम्मीदवार नौकरी के लिए आए होते हैं, उनकी लिस्ट को तैयार करती है और देखती है कि कौन सा उम्मीदवार कंपनी के उस पोस्ट वैकेंसी के लिए सभी जरूरतों को पूरा करता है।
- यदि कोई उम्मीदवार एजेंसी को कंपनी के जॉब वैकेंसी की जरूरतों को पूरा करता हुआ मिल जाता है तो वह उस उम्मीदवार को संपर्क करती है और कंपनी के उस पोस्ट के बारे में बताती है, जिसकी जगह ख़ाली है।
- उम्मीदवार को वह पोस्ट पसंद आता है और वह नौकरी के लिए हामी भर देता है तो एजेंसी उस उम्मीदवार का कंपनी में इंटरव्यू करवाती है।
- यदि उम्मीदवार इंटरव्यू में चयनित हो जाता है और उसे कंपनी में नौकरी लग जाती है तो एजेंसी उस कंपनी से कुछ कमीशन लेती है। इसके अतिरिक्त वह उस उम्मीदवार से भी प्लेसमेंट एजेंसी रजिस्ट्रेशन फीस लेती है।
निष्कर्ष
आज के समय में बढ़ती जनसंख्या के साथ लोगों की रोजगार की भी आवश्यकता बढ़ती जा रही है। ऐसे में ज्यादातर व्यक्ति रोजगार की तलाश में रहते हैं लेकिन आसानी से नौकरी मिलना बहुत कठिन होता है।
ऐसे में प्लेसमेंट सर्विस एजेंसी के जरिए नौकरी बहुत आसानी से मिल जाती है। इसीलिए इस व्यवसाय को शुरू करके आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं और आप लोगों को नौकरी दिलाने में मदद कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि यह लेख प्लेसमेंट एजेंसी व्यवसाय कैसे शुरू करें? (Placement Agency Business Ideas in Hindi) आपको अच्छा लगा होगा और आपको समझ में आ गया होगा कि किस तरीके से आप प्लेसमेंट सर्विस एजेंसी खोल सकते हैं।
यह भी पढ़े
होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी कैसे खोले?
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोले?
Ola Cab के साथ बिजनेस कर पैसे कैसे कमाएं?
मेडिकल स्टोर कैसे खोले? (प्रक्रिया, नियम, निवेश, मुनाफा और लाइसेंस)