Home » खाद्य एवं पेय » भुट्टे भूनने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

भुट्टे भूनने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Roasted Bhutta Business in Hindi : अक्सर बरसात के मौसम में आपको अपनी गल्ली, मोहल्ले और चौराहे पर आपको भुट्टे की दुकान देखने को मिल जाएगी। बरसात के मौसम में हल्की आंच पर सिका हुआ भुट्टा बहुत स्वादिष्ट लगता है। लोग इसको बड़े चाव से खाते है। सीजन में इसकी मांग अधिक हो जाती है। इस प्रकार का बिजनेस करके आप अच्छी खासी इनकम कर सकते है। भुट्टा को आप अपने नजदीक के मार्केट में आसानी से खरीद कर बेच सकते हैं।

Roasted-Bhutta-Business-in-Hindi
Image : Roasted Bhutta Business in Hindi

आज के इस लेख में हम आपको भुट्टे भूनने का बिजनेस कैसे शुरू करें?, कितने पैसे इन्वेस्ट करने होगे, कितने पैसे कमा सकते हैं? इन सभी प्रश्नों के उत्तर देंगे। इसलिए आप यह लेख ध्यान से पढ़े।

भुट्टे भूनने का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Roasted Bhutta Business in Hindi

भुट्टे भूनने का बिजनेस कैसे शुरू करें ?

आज के समय का सबसे सस्ता बिजनेस में से एक है भुट्टे भूनने का बिजनेस करना। इस तरह के व्यापार करने के लिए किसी प्रकार की मशीन की सहायता नही होती हैं। सिर्फ आपके पास matreial होना चाहिए। अगर स्टाफ की बात करे तो इसमें आपके पास कम से 1 से 2 लोग होने चाहिए।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

इसको आप अपनी गली ,मोहल्ले और चौराहा के पास बेच सकते हैं। अधिक मुनाफा कमाने के लिए आपको अपना स्टाल अधिक भीड़ भाड़ वाली जगहों पर लगाना होगा, जिससे आपको अधिक इनकम हो सके।

भुट्टे के प्रकार

लोग भुट्टे को कई प्रकार से खाते है जैसे की

• अंगार पर सिका हुआ भुट्टा

• स्टीम वाला भुट्टा

• गैस पर सिका हुआ भुट्टा

लोग अपनी पसंद के अनुसार भुट्टे को खाना पसंद करते हैं। लेकिन अधिकतर लोग अंगार पर सिका हुआ ही भुट्टा खाते हैं।

भुट्टे भूनने के बिजनेस की मार्केट रिसर्च

अगर इसके मार्केट के रिसर्च की बात करे तो यह व्यापार सीजन पर आधारित होता है। यह व्यापार बरसात के मौसम में अधिक मार्केट में देखने को मिलता है। यह आपको मार्केट में लगभग 2 से 3 महीने देखने को मिलता है। जो लोग स्टीम वाला भुट्टा खाते है उनको साल के 12 महीने मिल जाता है लेकिन इस प्रकार के भुट्टे को बहुत कम लोग खाते हैं।

इस प्रकार के बिजनेस को शुरू करने से पहले आप अपने आस पास की मार्केट के बारे में पता करे ले। जैसे की सबसे अधिक भीड़ कहा होती है चौराहा, पार्क या अन्य जगह। इससे आपको अधिक ग्राहक मिलने की सम्भावना रहती हैं क्योंकि भुट्टा को आप मार्केट से buy करेंगे तो इसमें प्रॉफिट आपको अपने हिसाब से रखना होगा।

भुट्टे भूनने के लिए रॉ मैटेरियल और जरुरी उपकरण

दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आपको रॉ मैट्रियल अपने ही शहर में मिल जाता है या फिर आप गांव आदि में निवास करते है तो आप इसको स्वयं अपने खेतों में उगा सकते हैं। आप थोक में भुट्टे को खरीद कर सेल कर सकते हैं।

भुट्टे का व्यापार शुरू करने के लिए आपके पास अधिक सामग्री नही होनी चाहिए

• कच्चे भुट्टे

• भुट्टे को सेखने का उपकरण

• नमक

• नींबू

• लकड़ी या कोयला

• लकड़ी का स्टाल

भुट्टे को कैसे बेचे

यदि आप गांव आदि में रहते है तो यहां से आप दो प्रकार से मुनाफा कमा सकते हैं।

• स्टाल लगाकर

इस प्रकार का बिजनेस करने के लिए आपको एक स्टाल लगाना होगा। अपने खेतों से तोड़े हुए भुट्टे को अंगार पर सेख कर और उसमे नीबू और मिर्च लगाकर बेच सकते हैं। इस तरह आप अधिक से अधिक भुट्टे को बेच सकते हैं।

होलसेल में भुट्टे को बेचकर

दोस्तों इस प्रकार से भुट्टे का बिजनेस करने के लिए आपके पास जमीन होना चाहिए। या फिर आप रेंट पर भी भुट्टे की खेती कर सकते हैं। यह फसल लगभग 2 से 3 महीने के अंदर तैयार हो जाती है आप भुट्टे को अपनी लोकल मार्केट या फिर शहर में जाकर अच्छी कीमत में बेच सकते हैं। इससे आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। लोग होलसेल में भुट्टे का भी व्यापार कर सकते हैं।

भुट्टे को कैसे सेके

भुट्टे को सेखना आसान होता है इसके लिए आपके पास भुट्टे को सेकने का उपकरण होना चाहिए। जिसमे आप आसानी से भुट्टे को सेक सकते हैं। सबसे पहले आप लड़की या कोयले को उपकरण में डाले। इसके बाद जब आंच धीमी हो जाए तब आप इसमें भुट्टे को रखे। रखने के बाद थोड़ी थोड़ी देर में इसको बदलते रहे जिससे की यह जले नही। जब यह हल्का हल्का भूरा रंग का हो जाए तो इसमें नमक और निबू को लगाकर आप ग्राहक को दे सकते हैं।

बड़े बड़े महानगरों में लोग स्टीम भुट्टे को खाना पसंद करते हैं। इसके लिए आप एक भगौने में गरम पानी करना होगा। जब पानी गरम हो जाए तो इसमें भुट्टे को डाल दे। लगभग 5 से 10 मिनट के बाद भुट्टे के दाने पक जाते हैं। अब इसमें मसाला और चटनी लगाकर सर्व की जाती है आप इसमें से दोनो प्रकार के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: चॉकलेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

भुट्टे भूनने के बाद कैसे बेंचे

आप दो प्रकार से भुट्टे का बिजनेस कर सकते है पहला आप ऑफलाइन सेल करके और दूसरा ऑनलाइन माध्यम से बेच कर।

भुट्टे को ऑनलाइन कैसे बेचे

आप में से बहुत से लोग ऐसे होगे की जिनके मन में यह प्रशन आया होगा की आखिर भुट्टे को लोग ऑनलाइन क्यों खरीदे। तो इसके लिए आपको बता देते है की शहर में आपको ऐसी बहुत सी groserry शॉप या मोबाइल एप्लीकेशन होते है जिसमे आप अपना प्रोडक्ट को अपलोड करके ऑनलाइन बेच सकते है ऑनलाइन माध्यम से आप अपने भुट्टे को बेच सकते हैं।

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म है जिन पर आप रजिस्टर करके सब्जी और फल आदि को बेच सकते है इसके लिए आपको इंटरनेट पर थोड़ा बहुत सर्च करना होगा।

भुट्टे को ऑफलाइन कैसे बेचे

ऑफलाइन माध्यम से भी भुट्टे को बेचने के लिए आपको भीड़ भाड़ वाली जगह को चुनना होगा। ताकि आप अधिक से अधिक कस्टमर को ला सके। इसके लिए आप पार्क, स्कूल, बाजार और मंदिर के पास अपनी स्टाल को लगा सकते हैं। जिससे आप भुट्टे को अधिक बेच सके।

भुट्टे भूनने के बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

वैसे तो इस प्रकार के बिजनेस को करने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है यदि आप किसी बड़े शहर में इस प्रकार के बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो आपको उस जिले के अनुसार लाइसेंस प्राप्त करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप वहा के कानूनी सलाहकार से मिलकर बात कर सकते हैं।

भुट्टे भूनने के बिजनेस के लिए स्टाफ

स्टाफ की बात करे तो इसके लिए आपके पास कम से कम 2 लोग होने चाहिए। दो लोग इसलिए क्योंकि जब भुट्टे को सेके तब दूसरा ग्राहकों से पैसे का कलेक्शन कर सके। ऐसा इसलिए क्योंकि जब अधिक भीड़ हो जाती है तो बहुत से लोग बिना पैसे दिए ही भुट्टे को लेकर चले जाते हैं।

भुट्टे भूनने का बिजनेस शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्ट करना होगा

जैसे की आपको पता है की यह बिजनेस आप दो प्रकार से कर सकते है पहला आप प्रोडक्ट को मार्केट से खरीद कर और दूसरा प्रोडक्ट की खेती करके इसलिए दोनो ही अलग अलग प्रकार है

मार्केट से खरीदने पर

यदि आप प्रोडक्ट को मार्केट से खरीदते है तो आपको कम से कम 2 से 3 हजार रूपए का इन्वेस्ट भुट्टे को खरीदने के लिए करना होगा। इसके अलावा आपको लकड़ी या कोयला को भी खरीदना होगा। यह सभी जगहों पर अलग अलग रेट होते है इसके अलावा आपके पास एक लड़की का स्टाल होना चाहिए। कुल मिलाकर शुरू में आपको कम से कम 5 से 7 हजार इन्वेस्ट करने होगे।

खेती करके

यदि आपके पास खेत है तो आप उसमे भुट्टे की खेती कर सकते हैं। खेती करने के लिए आपके पास भुट्टे का बीज होना चाहिए। जिसको आप खेत में बो कर फसल कर सकते हैं। इसमें आपको कम से कम 10 से 12 हजार रूपए इन्वेस्ट करने होगे। बिजनेस करने के लिए यदि आप अधिक इन्वेस्टमेंट करते है तो आपको अधिक मुनाफा भी मिलता हैं। आप उस फसल को होलसेल और खुद की दुकान के लिए भी लगा सकते हैं।

भुट्टे भूनने के बिजनेस से कमाई

अगर भुट्टे के बिजनेस से कमाई की बात करे तो इसमें आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है जैसे आप की दुकान भीड़ भाड़ वाली जगह या पार्क वाली जगह है जहां पर अधिक भीड़ होती है तो वहां पर भुट्टे की बिक्री अधिक होगी। इस आधार पर आप महीने के 12 से 16 हजार रूपए आराम से निकाल सकते है वही यदि आप इनको होलसेल में बेचते है तो आप महीने के 20 से 40 हजार रूपए आराम से निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़े: जूस दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?

भुट्टे भूनने के बिजनेस में मार्केटिंग

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और सभी लोग स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं। इसके लिए आप सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकते हैं। आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपने शहर के लोगो को टारगेट कर सकते हैं। इससे आप अधिक कस्टमर ला सकते हैं और अपने बिजनेस के जल्द ग्रो कर लेंगे। इस यदि आप इसे बड़े पैमाने पर ले जाना चाहते है तो आप इसकी ब्रांडिंग भी कर सकते हैं।

FAQ

भुट्टे के व्यापार से कितनी कमाई की जा सकती है?

इस तरह से व्यापार से शुरुआत में आप कम से कम 12 से 16 तक महीने की कमाई कर सकते है।

क्या यह बिजनेस एक पार्ट टाइम बिजनेस है?

हां आप इसको पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में कह सकते हैं। लेकिन बहुत सी जगहों पर आप भुट्टे को स्टीम करके पकाया जाता है तो आप साल भर कमाई कर सकते हैं।

क्या कोई भी व्यक्ति भुट्टे का बिजनेस कर सकता हैं?

हां, प्रत्येक व्यक्ति भुट्टे का व्यापार कर सकता है बस आपको व्यापार के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए।

क्या कम इन्वेस्टमेंट से भी व्यापार शुरू किया जा सकता हैं?

हां, इसमें आप कम इन्वेस्टमेंट से व्यापार को शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको भुट्टे भूनने का बिजनेस कैसे शुरू करें? ( Roasted Bhutta Business in Hindi) को कैसे शुरू किया जा सकता है इसके बारे में सारी जानकारी दी है। आशा करता हु यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

यह भी पढ़े

गन्ने का रस बेचने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पकोड़े और समोसे की दुकान कैसे शुरू करें?

सोडा शॉप की दुकान कैसे शुरू करें?

कुकिंग क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment