Home » बिजनेस आइडिया » ट्रेडमार्क क्या है और ट्रेडमार्क के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

ट्रेडमार्क क्या है और ट्रेडमार्क के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Trademark Kya Hai : दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आज जितनी ज्यादा महंगाई है और जितनी ज्यादा सुविधाएं हैं। उतना ही ज्यादा असली नकली बाजार में सभी प्रकार के प्रोडक्टों को बेचा जा रहा है और ऐसे में सही एवं ओरिजिनल प्रोडक्ट खरीदने के लिए व्यक्ति को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए या फिर अपने किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट संबंधित बिजनेस को  सेटिस्फाई करने के लिए एक बिजनेसमैन को क्या करना चाहिए उसके बारे में हम अपनी आज के इस लेख के माध्यम से जानने वाले हैं। 

Trademark-Kya-Hai
Image : Trademark Kya Hai

हमारा आज का यह लेख ग्राहक एवं एक बिजनेसमैन के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से ट्रेड मार्क क्या होता है? एवं ट्रेडमार्क के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं? के बारे में पूरी कंप्लीट जानकारी प्रदान करने वाले हैं और अगर आपको आज के इस विषय पर जानकारी जानना है तब ऐसे में आपको हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज के इस विषय में आपको विस्तृत जानकारी मिलने वाली है।

ट्रेडमार्क क्या है और ट्रेडमार्क के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? | Trademark Kya Hai

ट्रेडमार्क क्या है या ट्रेडमार्क किसे कहते हैं?

दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आज हर एक मार्केट में किसी भी चीज का डुप्लीकेट आसानी से उपलब्ध है, चाहे वह खाने की समान हो या फिर रोजाना यूज करने की ही समान क्यों ना हो। अब अगर हमें ओरिजिनल और डुप्लीकेट में फर्क करना है तब तो हमें कुछ पैरामीटर को फॉलो करना ही चाहिए ताकि हम जब किसी चीज के पीछे पैसा लगाएं तो वह चीज हमें ओरिजिनल मिलेना की डुप्लीकेट। लोगों की समस्या को समझते हुए ही ट्रेडमार्क हिंदी में व्यवसायिक चिन्ह कहते हैं। 

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

एक ग्राहक से लेकर एक उद्योगपति के बीच में जो भी प्रकार के वस्तुओं का आदान प्रदान या फिर उद्योग का आदान-प्रदान होता है, उसके बीच में प्रोडक्ट की क्वालिटी और ब्रांडिंग पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। आजकल हर एक ओरिजिनल ब्रांड का कोई ना कोई डुप्लीकेट ब्रांड बाजार में आसानी से मिलता है और लोग ओरिजिनल एवं डुप्लीकेट में फर्क नहीं समझ पाते हैं। इसका असर ग्राहक और उद्योगपति दोनों को ही होता है। 

ट्रेडमार्क का इतिहास एवं आवश्यकता

जब किसी कंपनी या फिर प्रोडक्ट के डुप्लीकेट का बाजार में धीरे-धीरे उपयोग होने लगा और ओरिजिनल समाज के बजाय डुप्लीकेट समान बिकने लगे तब ऐसे में ओरिजिनल चीजों को सत्यापित करने एवं लोगों को सही चीज प्राप्त होने के लिए अधिनियम 1999 के अंतर्गत ट्रेडमार्क यानी कि व्यापारिक चिन्ह अधिनियम का निर्माण किया गया। ट्रेडमार्क पार्टी/संगठन के सामान के स्रोत को दूसरे से अलग करने में मदद करता है। आज के समय में एक व्यापारी और एक ग्राहक दोनों के लिए ही ट्रेडमार्क काफी ज्यादा उपयोगी है और इसकी आवश्यकता हमेशा से ही रहेगी। 

ट्रेडमार्क के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता

दोस्तों ट्रेडमार्क लेने के लिए कौन-कौन लोग अपना आवेदन कर सकते हैं? अक्सर यह सवाल लोगों के मन में होता ही है तो चलिए जानते हैं कि ट्रेडमार्क लेने के लिए क्या आप योग्य हो या फिर नहीं जिसकी जानकारी नीचे पॉइंट के माध्यम से बताई गई है।

  • अगर आप एक व्यक्तिगत उद्यमी हो तब ऐसे में आप ट्रेडमार्क के लिए अपना सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हो और ट्रेडमार्क प्राप्त कर सकते हो। 
  • कोई भी छोटी या बड़ी कंपनी अगर चाहती है कि वे ट्रेडमार्क का यूज करें तो वह इसके लिए अपना सफलतापूर्वक आवेदन कर सकती है।
  • कोई भी एकल स्वामित्व वाली कंपनी भी ट्रेडमार्क के लिए अपना सफलतापूर्वक आवेदन करने के लिए योग्य है।
  • अगर आपने पार्टनरशिप में किसी भी प्रकार की कंपनी शुरू की है तो आप ऐसी परिस्थिति में ट्रेडमार्क लेने के लिए योग्य है।
  • इसके अलावा कोई भी स्थाई कानूनी इकाई के अंतर्गत भी व्यक्ति ट्रेडमार्क ले सकता है। 
  • इसके अतिरिक्त योग्यता के बारे में जानने हेतु आप अपने नजदीकी दफ्तर में या फिर इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

ट्रेडमार्क लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी

जब आप आवेदन करने जाते हो, तब आपको दौरान कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है और बिना उन सभी दस्तावेजों की आप ट्रेडमार्क के लिए अपना आवेदन पूरा नहीं कर पाओगे। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेडमार्क लेने के लिए आपको कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी जिसकी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक के पॉइंट के जरिए बताई गई है।

  • ट्रेडमार्क लेने के लिए कंपनी का लोगो, कंपनी के मालिक का नाम या कंपनी का नाम आदि आवश्यक मेन रिक्वायरमेंट की पूर्ति होनी चाहिए।
  • अगर कोई व्यक्ति अपने कंपनी के लिए ट्रेडमार्क प्राप्त करना चाहता है तब ऐसे में उसके पास कॉरपोरेट सर्टिफिकेट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज जैसे कि उम्मीदवार का पूरा नाम, उम्मीदवार का पूरा पता, उम्मीदवार की नागरिकता एवं उम्मीदवार की बिजनेस या कंपनी से संबंधित सभी आवश्यक डिटेल के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
  • आप जिस भी अपने कंपनी के माध्यम से उत्पादक या सेवा प्रदाता का कार्य करते हो उसका सारा डिस्क्रिमिनेशन डिटेल में होना चाहिए ताकि ट्रेडमार्क उसी अनुसार जारी किया जाए।
  • सो रुपए वाले स्टांप पेपर पर उम्मीदवार का हस्ताक्षर पावर ऑफ अटॉर्नी के साथ चाहिए होगा और तब आप इसके लिए आवेदन कर सकोगे। 
  • अगर कोई कंपनी या फिर उद्यमी पहले से  किसी ट्रेडमार्क का उपयोग पहले से कर रहा है तो उसकी जानकारी समय उसकी जारी तिथि भी चाहिए होगी। जब आप उसी ट्रेडमार्क को दोबारा से यूज करने के लिए अपना आवेदन करने जाओगे तब।

ट्रेडमार्क लेने के लिए लगने वाली फीस एवं अन्य आवश्यक जानकारी

अब चलिए हम आपको ट्रेडमार्क लेने के दौरान क्या फीस लगती है एवं क्या आवश्यक जानकारी के बारे में हमें पता होना चाहिए इसके बारे में बताते हैं जो नीचे पॉइंट के माध्यम से आप को विस्तार पूर्वक से बताए गए हैं।

  • अगर उम्मीदवार ट्रेडमार्क लाइसेंस फॉर्मTm-1 , Tm-2, Tm-3, Tm-8, Tm-51के लिए आवेदन करता है तब ऐसे में उम्मीदवार को इन सभी प्रकार के फॉर्म को भरने के लिए लगभग ₹400 से प्रति फॉर्म शुल्क देना पड़ सकता है।
  • अगर कोई उम्मीदवार अपोजिशन रेस करना चाहता है तब ऐसे में उसेTm-5इस फॉर्म को सबमिट करने के लिए आपको कम से कम ₹2500 का न्यूनतम शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
  • पहले से रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क को रिन्यू करवाने हेतु आपकोTm-12  भरना पड़ता है और इसके लिए उम्मीदवार को कम से कम ₹500 का निर्धारित शुल्क चुकाना पड़ेगा।
  • अगर आपने समय से पहले ट्रेडमार्क को रिन्यू नहीं करवाया है और इसका समय समाप्त हो गया है तब ऐसे में दोबारा से ट्रेडमार्क को रिन्यू करवाने के लिए आपकोTm-10फॉर्म भरना होता है और इसके लिए आपको कम से कम न्यूनतम ₹3000 का निर्धारित समय के बाद ट्रेडमार्क को रिन्यू करवाने का अतिरिक्त चार्ज देना होता है।
  • किसी व्यापारी का ट्रेडमार्क किन्ही कारणों की वजह से रिमूव हो गया है और फिर आप उसे दोबारा से रीस्टोर करवाना चाहते हो तब ऐसे में आपकोTm-13 भरना होता है और इसके लिए आपको कम से कम ₹5000 का निर्धारित शुल्क अदा करना होगा।
  • अगर आप पहले से पंजीकृत अपने ट्रेडमार्क में कोई भी बदलाव या फिर कोई भी सुधार करना चाहते हो तब ऐसी परिस्थिति में आपकोTm-26आवेदन फॉर्म को भरना होता है और उसके बाद आपको इसके लिए कम से कम ₹3000 का निर्धारित शुल्क जमा करना होगा और फिर तभी आप इसमें कोई बदलाव या फिर कोई नया सुधार करने के लिए योग्य होगे। 

ट्रेडमार्क लाइसेंस के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप ट्रेडमार्क प्राप्त करने के लिए अपना ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो नीचे बताए गए आप आसान स्टेप को फॉलो कर सकते हो और उसके बाद बड़े ही आसानी से ट्रेडमार्क लाइसेंस प्राप्त करके अपने व्यापार को आगे ले जा सकते हो और साथ ही में अपने उपभोक्ताओं का ओरिजिनल प्रोडक्ट के प्रति विश्वास भी बनाए रख सकते हो तो चलिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया को समझते हैं जो नीचे बताई गई है।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी व्यापारिक कार्यालय में जाना है और व्यापारिक कार्यालय आपको आपके तहसील स्तर पर या फिर जिले स्तर पर आसानी से मिल जाएगा।
  • अब आपको संबंधित अधिकारी से अपने व्यापार या फिर प्रोडक्ट सेवा के बारे में बताना है ताकि आप सही ट्रेडमार्क लाइसेंस प्राप्त कर सको जब आप ऑफिसर को सही जानकारी बताओगे फिर आपको ऑफिसर आपके व्यापार से संबंधित ट्रेडमार्क का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए एक आवेदन फॉर्म प्रदान करेगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेने के पश्चात आपको सबसे पहले उसे ध्यान से पढ़ना है और इतना ही नहीं उसमें पूछी जा रही सभी प्रकार की जानकारियों को एक-एक करके सही सही तरीके से भरना है ताकि आप ट्रेडमार्क लाइसेंस के लिए सफलतापूर्वक आवेदन पूरा कर सकें।
  • आवेदन फॉर्म में जानकारियों को भर लेने के पश्चात आपको इसमें पूछे जा रहे सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज के प्रतिलिपि को भी संलग्न करना होगा।
  • सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपि को आवेदन फॉर्म में संलग्न करने के पश्चात आपको एक बार शुरू से लेकर अंतिम तक आवेदन फॉर्म की जांच कर लेनी है ताकि इसमें कोई भी जानकारी छुट्टी ना रहे और सभी जानकारियां सही से दर्ज की गई हो।
  • जब आपका आवेदन फॉर्म पूरी तरीके से तैयार हो जाए तब आपको इससे संबंधित ऑफिसर के पास जमा करना होगा और इतना ही नहीं आवेदन फॉर्म में लगने वाला निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा और जब आप इतना प्रोसेस कंप्लीट कर लोगे तब आपका आवेदन फॉर्म पूरी तरीके से सबमिट करने के लिए तैयार हो जाएगा।
  • अब आप अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और संबंधित अधिकारी आपके पूरे आवेदन फॉर्म की जांच करेगा और उसके बाद आपके प्रोडक्ट एवं आपके कंपनी के बारे में भी जानकारी को सबसे पहले वेरीफाई करेगा।
  • जब सभी कुछ जानकारियां वेरीफाई हो जाएंगे तब आपको 15 दिन के अंदर अंदर ट्रेडमार्क लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा और आप इसका उपयोग अपने सभी प्रकार के प्रोडक्ट पर आसानी से कर पाओगे।

ट्रेडमार्क लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप घर बैठे ट्रेडमार्क लाइसेंस के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके लिए नीचे बताए गए कुछ स्टेप को फॉलो कर सकते हो। नीचे बताए गए लगभग सभी प्रकार के आपको ट्रेडमार्क का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में हेल्प करेंगे और आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे ही अपना ट्रेडमार्क का आवेदन कर पाओगे।

  • ट्रेडमार्क लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले ipindia.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है।
  • अब अधिकारी वेबसाइट पर चले जाने के बाद आपको यहां पर ट्रेडमार्क का एक ऑप्शन दिखाई देगा और आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इसी वाले ऑप्शन का उपयोग करके यहां पर ट्रेडमार्क के आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना है और आवेदन फॉर्म में पूछी जा रही सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी को सबसे पहले एक-एक करके पढ़ते हुए उसमें जानकारी को भरते जाना है।
  • इस आवेदन फार्म के अंदर आपको अपने कंपनी या फिर प्रोडक्ट सर्विस के बारे में भी डिस्क्रिप्शन में डिटेल लिखनी होगी और अन्य आवश्यक जानकारियों के साथ साथ सभी प्रकार के दस्तावेजों को भी आधिकारिक वेबसाइट पर एक-एक करके अपलोड करना होगा।
  • जब आप इतना कर लो उसके बाद आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा और ट्रेडमार्क प्राप्त करने के लिए आपसे जो भी निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा जाए वहां पर आपको कई पेमेंट ऑप्शन दिखाई देंगे उन में से किसी एक पेमेंट ऑप्शन का चुनाव कर लेना है और उसके बाद शुल्क का भुगतान कर देना है और फिर इस प्रकार से आपका ऑनलाइन ट्रेडमार्क के लिए आवेदन पूर्ण हो जाता है।

ट्रेडमार्क लाइसेंस प्राप्त करने के फायदे

ट्रेडमार्क लाइसेंस करने के बहुत सारे फायदे होते हैं इसका फायदा ग्राहक और कंपनी के मालिक या फिर सर्विस प्रदाता को भी होता है तो चलिए ट्रेडमार्क लाइसेंस प्राप्त करने के कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में जहां लेते हैं जिसकी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक से बताई गई है। 

  • ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने पर आपको आपके प्रोडक्ट का मालिकाना हक यूज़ करने का पूरा अधिकार मिलता है और इतना ही नहीं आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की प्रमाणिकता को भी इसके माध्यम से ग्राहकों के मन में विश्वास जता सकते हो।
  • लाइसेंस प्राप्त करने पर असली और नकली में फर्क को आसानी से समझा जा सकता है और इतना ही नहीं आपके ओरिजिनल प्रोडक्ट के ऊपर भी लोगों का विश्वास इसके वजह से बढ़ जाता है।
  • कोई भी कंपनी या फिर कोई भी अन्य व्यक्ति आपके ट्रेडमार्क को नहीं यूज कर सकता है और अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके ऊपर कड़ी कानूनी कार्यवाही हो सकती है और यहां तक कि उसके पूरे व्यवसाय को भी बंद किया जा सकता है और आप भी उसके ऊपर मानहानि का दावा आदि भी लगा सकते हो।
  • ट्रेडमार्क लाइसेंस प्राप्त करने पर ब्रांडिंग इसका काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और लोगों के मन में आपके ब्रांड के प्रति काफी ज्यादा ट्रस्ट जनरेट होता है।
  • ट्रेडमार्क के जरिए कोई भी उद्यमी और ग्राहक के बीच आसानी से विश्वास की शाखा बनती है और आपका व्यापार भी आसानी से लोगों के बीच में विश्वास बना कर चलता रहता है।

FAQ

क्या छोटे व्यापारी या फिर सेवा प्रदाता ट्रेडमार्क लाइसेंस ले सकते हैं?

अगर आपको इसकी आवश्यकता समझ में आ रही है तब आप ट्रेड लाइसेंस ले सकते हो इसमें कोई भी आपत्ति की बात नहीं है।

ट्रेडमार्क लाइसेंस का सबसे बड़ा फायदा क्या है?

ट्रेडमार्क लाइसेंस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको आपके प्रोडक्ट की ओरिजनलिटी की दावेदारी मिल जाती है और आपके प्रोडक्ट या सर्विस का कोई भी डुप्लीकेट नहीं तैयार कर सकता है और अगर ऐसा कोई करता है तो उसके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

क्या आज के समय में ट्रेडमार्क लाइसेंस लेना किसी भी व्यापार के लिए बेहद अनिवार्य है?

अगर आप चाहते हो कि आपके प्रोडक्ट या सर्विस का कोई भी डुप्लीकेट ना बने और आपका विश्वास ग्राहकों के बीच में सदैव बना रहे तब ऐसे में आपको ट्रेडमार्क लाइसेंस जरूर प्राप्त करना चाहिए और यह आपके व्यापार के लिए काफी ज्यादा उपयोगी हो सकता है।

ट्रेडमार्क लाइसेंस के लिए अपना आवेदन कैसे करें?

ट्रेडमार्क लाइसेंस आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन करके प्राप्त कर सकते हो और इसकी जानकारी हमारे इस लेख में विस्तार पूर्वक से पहले से ही बताई गई है।

क्या ट्रेडमार्क लाइसेंस प्राप्त करने के लिए हमें आवेदन शुल्क भी देना पड़ता है?

जी हां बिल्कुल ट्रेडमार्क लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जब आप आवेदन करने जाते हो तब उसके बाद आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होता है और उसके बाद आप का ट्रेडमार्क लाइसेंस का आवेदन पूर्ण हो पाता है।

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को ट्रेडमार्क क्या है? एवं ट्रेडमार्क के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?के बारे में पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान की हुई है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई आज की ट्रेडमार्क लाइसेंस के ऊपर यह जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी रही होगी और आपको इस लेख से काफी ज्यादा ट्रेडमार्क लाइसेंस को प्राप्त करने में हेल्प भी मिली होगी।

अगर आपके लिए हमारा आज का यह लेख जरा सा बे हेल्पफुल रहा हूं या फिर आपको जरा सा भी इस लेख के माध्यम से भी जानकारी इस विषय पर मिली हो तो आप इसे अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर एवं दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि आप जैसे ही अन्य लोगों को भी इस महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी प्राप्त हो सके एवं उन्हें कहीं और भटकने की आवश्यकता बिल्कुल भी ना हो।

इसके अलावा अगर आपके मन में आज के इस विषय से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो हम आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़े

बिना पैसे लगाए बिजनेस कैसे शुरू करें?

रोज पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके

फ्रेंचाइजी कंपनियों के नाम और बिज़नेस कैसे करें?

कंसल्टेंसी ऑफिस कैसे खोलें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment