Home » Featured Posts » 12वीं साइंस के बाद टॉप सरकारी नौकरी की लिस्ट, मिलती है तगड़ी सैलरी

12वीं साइंस के बाद टॉप सरकारी नौकरी की लिस्ट, मिलती है तगड़ी सैलरी

12th ke Baad Govt Job List: 12वीं पास करने के बाद छात्रों के दिमाग में एक ही सवाल रहता है कि अब क्या करें, कौन से क्षेत्र में अपना करियर बनाएं? हालांकि कुछ बच्चे प्राइवेट सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वहीं कुछ बच्चे सरकारी सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

हर साल केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों द्वारा कई सरकारी नौकरियों के लिए एग्जाम होते हैं, जिनमें से कुछ एग्जाम 12वीं के बाद दे सकते हैं तो कुछ एग्जाम ग्रेजुएशन के बाद दे सकते हैं।

लेकिन जिन बच्चों ने 12th साइंस से पास किया है, उनके लिए सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों का विकल्प रहता है। वे किसी भी नौकरी के लिए योग्य रहते हैं। यदि आपने भी 12वीं विज्ञान से की है और आप सरकारी नौकरी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now
Best-Government-Jobs-After-12th-Science-in-Hindi-
Image: 12th ke baad govt job list

इस लेख में 12वीं साइंस के बाद सरकारी नौकरी (12th ke baad govt job list) के बारे में विस्तार से बताया है। 12वी के बाद सरकारी नौकरी (Government Jobs After 12th Science) के बारे में बताने के साथ ही वेतन के बारे में विस्तार से बताया है।

Table of Contents

सरकारी नौकरी क्यों करें?

आज 12th पास करने के बाद ज्यादातर बच्चे सरकारी नौकरी की तैयारी करने का निर्णय लेते हैं। क्योंकि सरकारी नौकरी के कई सारे फायदे हैं, इसमें एक निश्चित वेतन मिलता है। साथ ही कई प्रकार के सरकारी भत्ते भी मिलते हैं और अन्य प्रकार की सुविधाएं भी मिलती है।

वर्तमान में कुछ सालों से कोरोनावायरस के बाद लोगों को सरकारी नौकरियों के महत्व के बारे में ज्यादा पता चला है। क्योंकि ऐसे माहौल में प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के नौकरियों को जाने का संभावना रहती है।

लेकिन सरकारी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी की नौकरी हमेशा सही सलामत रहती है। साथ ही नौकरी से रिटायरमेंट होने के बाद अच्छा रिटायरमेंट का पैसा भी मिलता है। कई सारी सरकारी नौकरियों में रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलता है।

इन सबके अतिरिक्त सरकारी नौकरियों की एक अलग प्रतिष्ठा रहती है। इसमें वेतन के अलावा पावर और सम्मान भी मिलता है। इसी के कारण ज्यादातर विद्यार्थी यहां तक कि उनके माता-पिता भी अपने बच्चों को सरकारी नौकरी की तैयारी करवाना चाहते हैं।

12वीं विज्ञान के लिए सरकारी नौकरियों की सूची (High Salary Jobs in Science Stream)

जिन बच्चों ने विज्ञान स्ट्रीम से 12वीं एग्जाम दी है और उनका अच्छे परसेंटेज के साथ रिजल्ट आया है तो वे आगे सरकारी नौकरियों में अपना करियर बनाने की तैयारी कर सकते हैं।

12वीं विज्ञान के बाद कई सारी सरकारी नौकरियों की विकल्प है, जिसकी अच्छी तैयारी करके आप उसमें अच्छे पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं। साथ ही अच्छी सैलरी भी पा सकते हैं। 12वीं विज्ञान के बाद आप कुछ निम्नलिखित सरकारी नौकरियों के लिए की तैयारी कर सकते हैं।

High Salary Government Jobs After 12th Science

  • CBI में सरकारी नौकरी
  • शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी
  • कोस्टल गार्ड (जनरल ड्यूटी)
  • सिविल सर्विस का एग्जाम
  • आईबीपीएस पिओ
  • आईबीपीएस क्लर्क
  • इसरो (ISRO) में नौकरी
  • SSC CHSL
  • पीसीएस
  • एसएससी सीजीएल
  • रेलवे एनटीपीसी
  • भारतीय थल सेना
  • इंडियन नेवी
  • इंडियन एयरफोर्स
  • भारतीय डाक सेवा
  • लैब असिस्टेंट
  • पंचायती स्तर पर सरकारी नौकरी
  • पटवारी राजस्व विभाग
  • राज्य पुलिस
  • नगर निगम व नगर परिषद में सरकारी नौकरी
  • BSNL डायरेक्ट सेलिंग एजेंट
  • वनरक्षक

हालांकि इन सभी सरकारी नौकरियों में से कुछ नौकरियों के एग्जाम के लिए आवेदन आप स्नातक डिग्री लेने के बाद ही कर सकते हैं।

लेकिन यह सभी एग्जाम अलग-अलग सरकारी विभाग के उच्चतम पोस्ट के लिए होते हैं। इस एग्जाम की तैयारी विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद शुरू कर सकते हैं।

CBI में सरकारी नौकरी

12वीं के बाद भारत सरकार की प्रमुख एजेंसियों में से एक सीबीआई जिसका पूरा नाम सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन है। इसमें सरकारी नौकरी पा सकते हैं। सीबीआई भारत की ऐसी जांच एजेंसी है, जो देश-विदेश स्तर पर होने वाले हत्या, भ्रष्टाचार घोटाले जैसे विभिन्न आपराधिक मामलों की जांच करती है।

सीबीआई में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों के लिए 12वीं पास लोगों की भर्ती होती है। ऐसे में 12वीं साइंस पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए आगे करियर बनाने का यह सुनहरा मौका हो सकता है। क्योंकि सीबीआई में आने के बाद एसएससी सीजीएल की परीक्षा स्नातक करने के बाद देकर ऑफिसर लेवल की पोस्ट भी प्राप्त कर सकते हैं।

सीबीआई में चयन प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा होती है, उसके बाद फिजिकल टेस्ट होता है और फिर इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है। बात करें लिखित परीक्षा में तो इसमें अंग्रेजी भाषा, क्वांटेटिव एप्टिट्यूड और जनरल अफेयर्स तथा जनरल नॉलेज जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते है।

पंचायती स्तर पर सरकारी नौकरी

अगर आपने 12वीं कक्षा पास की है और आप अपने गांव में रहकर कार्य करना चाहते हैं तो आप पंचायती राज्य विभाग में निकलने वाली विभिन्न पदों की वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पंचायती राज को सुचारू ढंग से चलाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा पंचायती स्तर पर विभिन्न पदों की भर्ती निकाली जाती है, जिसमें रोजगार सेवक, पंचायत सचिव और क्लेरिकल स्टाफ की नियुक्तियां होती है।

यह नियुक्तियां सुविधा अनुसार विभाग या फिर चयन बोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार करती है और इनमें नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को कलर्क के समकक्ष ही वेतन प्रदान किया जाता है।

वैसे पंचायती स्तर पर सचिव पद को काफी सम्मान जनक माना जाता है। क्योंकि पंचायत स्तर पर विकास कार्य में पंचायत सचिव का महत्वपूर्ण योगदान होता है तो आप भी अपने ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव के वैकेंसी निकलने पर आवेदन कर सकते हैं।

पटवारी राजस्व विभाग

ट्वेल्थ साइंस पास आउट करने के बाद सरकारी नौकरी के रूप में पटवारी राजस्व विभाग में सरकारी नौकरी पाना भी एक शानदार अवसर है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह पद काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। पटवारी के पद पर नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को जमीन से संबंधित रिकॉर्ड का लेखा-जोखा रखना होता है और इस पद की भर्ती राज्य सरकार स्पेशल स्क्रीनिंग टेस्ट के जरिए करती है।

समय-समय पर राज्यों में पटवारी पद के लिए वैकेंसी निकलती रहती है। ऐसे में जिस भी उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा 50% अंकों के साथ पास किया है तो वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 12वीं साइंस पास आउट करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह वैकेंसी विशेष महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इसमें जमीन का लेखा-जोखा करना होता है, जिसके कारण गणित विषय महत्वपूर्ण होता है।

गणित विषय के साथ ट्वेल्थ पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा को पास करना थोड़ा आसान हो जाता है। इस परीक्षा में चयन होने वाले अभ्यर्थियों का राजस्व विभाग के द्वारा ट्रेनिंग होती है और उस दौरान उन्हें वेतन भी प्रदान किया जाता है। हालांकि शुरुआत में क्लर्क के समकक्ष वेतन मिलता है लेकिन इसमें प्रमोशन काफी तेजी से होता है, जिसके कारण कानूनों और नायब तहसीलदार के पद भी प्राप्त कर सकते हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी

सरकारी शिक्षक लड़कियों के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा नौकरी होता है। क्योंकि यह नौकरी सबसे अच्छी और सुरक्षित मानी जाती है। इसीलिए हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी करते हैं।

NTT, JBT, ETT या वर्तमान में D.el.ed जैसे कोर्स करके 12वीं के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। हर साल सरकार केंद्रीय विद्यालयों में पीआरटी अध्यापकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करती है। वहीं राज्य सरकार भी राज्य के सरकारी विद्यालयों में जेबीटी अध्यापकों के पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करवाती है।

कोस्टल गार्ड (जनरल ड्यूटी)

इंडियन कोस्ट गार्ड के द्वारा विभिन्न लेवल के कोस्ट गार्ड के पदों में से एक जनरल ड्यूटी कोस्टल गार्ड के पद के भर्ती के लिए यह एग्जाम होता है। कोई भी उम्मीदवार जिस की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और उसने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बारहवीं कक्षा मैथ और फिजिक्स के साथ किया है, वह इस एग्जाम को देने के लिए पात्र होता है।

इस एग्जाम को देकर कोई भी उम्मीदवार भारत के नौसेना से जुड़ने का मौका पा सकता है। बात करें इन कोस्ट गार्ड के वेतन की तो इंडियन कोस्टल गार्ड के सामान्य ड्यूटी के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवार की मूल वेतन ₹21700 होती है, जिनमें महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी शामिल होते हैं।

इंडियन कोस्टल गार्ड को उनके वेतन के अतिरिक्त कई प्रकार के लाभ दिए जाते हैं जैसे कि मुफ्त कपड़े और राशन, परिवार सहित मुफ्त चिकित्सा, नाम मात्र लाइसेंस शुल्क पर स्वयं और परिवार के लिए सरकारी आवास, हर साल 45 दिनों की छुट्टी, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन भी मिलता है।

सेवानिवृत्ति के बाद भी इन्हें ईसीएचएस चिकित्सा सुविधा मिलती है। इन्हीं सब आकर्षक लाभों के कारण लाखों उम्मीदवार इंडियन कोस्टल गार्ड एग्जाम के लिए आवेदन करते हैं।

बात करें एक कोस्टल गार्ड के कार्य की तो इन्हें समुद्री क्षेत्र में कृत्रिम द्वीपों, अपतटीय टर्मिनलों, प्रतिष्ठानों और अन्य संरचनाओं और उपकरणों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य करना होता है। इसके अतिरिक्त ये संकट के समय में मछुआरों को सुरक्षा और सहायता प्रदान करते हैं।

यें समुद्र प्रदूषण के रोकथाम और नियंत्रण सहित समुद्री पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अपने पद पर रहते हुए अन्य अधिकारियों की भी सहायता करते हैं।

जो उम्मीदवार कोस्टल गार्ड (सामान्य ड्यूटी) के रूप में चुना जाता है, उसे 24 सप्ताह के लिए आईएनएस चिल्का में ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद 3 महीने की ट्रेनिंग के लिए प्रतिनियुक्त किया जाता है।

यह भी पढ़े: 12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी सूची

BSNL डायरेक्ट सेलिंग एजेंट (DSAs)

अगर आप 12वीं विज्ञान के बाद सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आप भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में अपना करियर बना सकते हैं। यह भारत सरकार के द्वारा संचालित सबसे बड़ा दूरसंचार संगठन है।

यह संगठन हर साल 12वीं पास छात्रों के लिए डायरेक्ट सेलिंग एजेंट के प्रोफाइल पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करती है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही व्यक्तिगत साक्षात्कार भी होता है।

नगर निगम व नगर परिषद में सरकारी नौकरी

भारत के हर एक शहरों में शहरों के देखभाल और उसके विकास के लिए नगर निगम व नगर परिषद का गठन किया गया है। इस विभाग के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न पदों की भर्तियां कराई जाती है।

इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट का पद प्रमुख है, जिसके लिए ट्वेल्थ साइंस पास आउट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस पद की नियुक्ति राज्य सरकार के चयन बोर्ड के माध्यम से किया जाता है। इसके लिए परीक्षा भी आयोजित की जाती है और मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होता है।

सिविल सर्विस का एग्जाम (UPSC)

यूपीएससी भारत की सबसे उच्चतम और प्रतिष्ठित परीक्षा है, जो लेवल ए और लेवल बी के सिविल सेवा के 24 पदों के भर्तियों के लिए हर साल एग्जाम लेता है। जो भी उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री ली है और जिस की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है तो वह यूपीएससी के एग्जाम के लिए पात्र होता है।

इच्छुक उम्मीदवार 12वीं परीक्षा पास करने के बाद इसकी तैयारी कर सकते हैं। यह परीक्षा भारत की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा है, जो तीन चरणों में होता है। जिसमें प्रथम चरण की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव पेपर होता है, वहीं दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होती है।

दूसरे चरण में पास होने वाले उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। जो उम्मीदवार साक्षात्कार में उत्तीर्ण हो जाता है, उसे भारत के विभिन्न उच्चतम सिविल सर्विस के पद जैसे कि आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस, आईएफओएस जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाता है।

नियुक्ति से पहले इन्हें मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ओफ एडमिनिस्ट्रेशन में 3 महीने की फाउंडेशन कोर्स के लिए भेजा जाता है। बात करें यूपीएससी एग्जाम से नियुक्त उम्मीदवारों की सैलरी की तो इनकी अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सैलरी होती है।

इस तरीके से जो भी उम्मीदवार 12वीं विज्ञान के बाद एक अच्छी सरकारी जॉब की तैयारी करना चाहता है तो वह यूपीएससी की तैयारी कर सकता है।

वनरक्षक (Forest Guard)

अगर आपने 12वीं कक्षा विज्ञान विषय से पास कर लिया है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आप फॉरेस्ट गार्ड के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।

यह सरकारी नौकरी उन उम्मीदवारों के लिए और भी ज्यादा मजेदार होता है, जिन्हें रोमांचक रोजगार पसंद है। क्योंकि एक फॉरेस्ट गार्ड को दुर्गम जंगल में जंगलों की देखभाल करने के लिए नियुक्त किया जाता है। ऐसे में उन्हें कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

हालांकि उन्हें सब चीजों के लिए अच्छे से तैयार किया जाता है। फॉरेस्ट गार्ड के भर्ती के लिए भारतीय वन विभाग के तरफ से समय-समय पर इस पदों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली जाती है।

जो भी उम्मीदवार इच्छुक है, वह इस तरह के वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस विभाग में प्रमोशन चैनल भी काफी अच्छा है। फॉरेस्ट गार्ड के रूप में काम करते हुए फॉरेस्ट रेंजर और डीएफओ तक के पद तक पहुंचा जा सकता है।

राज्य पुलिस (State Police)

पुलिस डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों की भर्तियों का आयोजन राज्यों के आधार पर समय समय पर किया जाता है। पुलिस की नौकरी को समाज में काफी रसूखदार पद माना जाता है और लड़कों के बीच नौकरी पाने की काफी ज्यादा उत्सुकता रहती है।

हालांकि पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी पाने के लिए शारीरिक और बौद्धिक क्षमताओं का परीक्षण किया जाता है। इसमें मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होता है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार जिन्होंने 12वीं कक्षा पास कर ली है और शारीरिक योग्यता और क्षमता है तो वे राज्य पुलिस के विभिन्न पदों के निकलने वाली वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आमतौर पर हर साल कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर और आरक्षित सशस्त्र पुलिस जैसे कई पदों की भर्ती निकाली जाती है। उनका वेतन भी काफी अच्छा होता है। न्यूनतम 25000 से वेतन शुरू होता है और 60000 तक का वेतन बढ़ता है। आगे प्रमोशन भी होती है। साथ ही सरकारी भक्तों का भी लाभ मिलता है।

एसएससी सीजीएल (SSC CGL)

एसएससी सीजीएल कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल का एग्जाम होता है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा होती है। यह एग्जाम हर साल स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय, संगठन या विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है।

जिस भी उम्मीदवार ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री पूरी की है और उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है तो वह इस एग्जाम को दे सकता है।

इस एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाला उम्मीदवार आयकर, सीबीआई, डाक, नारकोटिक्स उत्पाद शुल्क, एनआईए इत्यादि जैसे विभिन्न केंद्रीय सरकार के विभागों में एक इंस्पेक्टर, परीक्षक या सहायक जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया जाता है।

बात करें इनकी सैलरी की तो अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग सैलरी होती है। फिर भी एक न्यूनतम सैलरी 18,000 होती है और अधिकतम 2,50,000 तक होता है।

आईबीपीएस क्लर्क (IBPS Clerk)

जो भी छात्र 12वीं विज्ञान के बाद सरकारी बैंक में काम करना चाहता है, वह आईबीपीएस क्लर्क के एग्जाम के लिए तैयारी कर सकता है। आईबीपीएस हर साल विभिन्न भारत के सरकारी बैंकों के क्लर्क के पद की भर्ती के लिए एग्जाम को आयोजित करता है।

कोई भी उम्मीदवार जिसने किसी भी स्ट्रिम से स्नातक की डिग्री भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हासिल की है और उसकी आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है, वह इस एग्जाम को दे सकता है। एग्जाम को दो चरणों में लिया जाता है। पहला चरण कंप्यूटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव पेपर होता है, वहीं दूसरे चरण में लिखित पेपर होता है।

जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम को उत्तीर्ण करता है, उसे भारत के किसी भी राज्य के सरकारी बैंक में क्लर्क के पद पर नियुक्त किया जाता है। उसे उस पद पर रहते हुए बैंक में पैसा जमा करना, पैसा निकालना, पासबुक पर एंट्री करना जैसे कामों को करना होता है।

बात करें एक आईबीपीएस क्लर्क के वेतन की तो इनकी वेतन 28000 से 30000 के बीच प्रति माह होती है। ज्वाइनिंग के समय इनका मूल वेतन ₹19,900 होता है। ट्रेनिंग अवधि के बाद इन्हें वेतन के साथ कई प्रकार के भत्ते और लाभ मिलते हैं। हालांकि यह अलग-अलग बैंक के लिए अलग-अलग होता है।

यह भी पढ़े: 12th पास कॉमर्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी

आईबीपीएस पीओ (IBPS PO)

आईबीपीएस के द्वारा भारत के विभिन्न सरकारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए यह एग्जाम हर साल होता है। एग्जाम तीन चरणों में होता है प्रीलिम्स, मैंस और इंटरव्यू।

प्रथम चरण कंप्यूटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव पेपर वाला होता है, वहीं दूसरा चरण लिखित होता है। उसके बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

इस एग्जाम को देने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री पूरी होनी चाहिए और उसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। बात करें प्रोबेशनरी ऑफिसर के कार्य की तो वे ग्राहकों की शिकायत को दूर करते हुए बैंक की सेवाओं के प्रति उन्हें संतुष्ट करते हैं।

इसके अतिरिक्त वे क्लर्क स्टाफ के कामों पर निगरानी रखते हैं, बैंक की शाखा में नगद, ऋण और वित्त का प्रबंधन करते हैं। इसके अतिरिक्त लोन से संबंधित डॉक्यूमेंट को जमा करना और उसकी जांच करने का भी काम करते हैं।

बात करें एक प्रोबेशनरी ऑफिसर के वेतन की तो इनका बेसिक वेतन न्यूनतम ₹23700 होता है। बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का यह बहुत अच्छा विकल्प होता है। तो कोई भी उम्मीदवार जिसने 12वीं विज्ञान से किया है, वह इसकी तैयारी कर सकता है।

इसरो (ISRO)

इसरो भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन है, जो देश के विकास में लंबे समय से कार्यरत है। इसरो की तरफ से हर साल लगभग 100 उम्मीदवारों का टेक्निकल और नॉन टेक्निकल जैसे पदों पर भर्ती निकाली जाती है।

इसके लिए परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार बैठ सकते हैं, जिन्होंने साइंस स्ट्रीम केमिस्ट्री और फिजिक्स के साथ 12वीं कक्षा को 80 परसेंट मार्क्स के साथ पास किया है। इसरो में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार का 18 से लेकर 40 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है।

SSC क्लर्क, स्टेनोग्राफर एवं LDC और डेटा एंट्री ऑपरेटर

यदि आप 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम के साथ पास करने के बाद विभिन्न सरकारी दफ्तरों में क्लर्क पोस्ट, स्टेनोग्राफर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पोस्ट पर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए एसएससी यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा हर साल आयोजित ‘CHSL’ का परीक्षा दे सकते हैं।

इसकी शैक्षणिक योग्यता मात्र 12वीं पास होता है। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष होती है। परीक्षा दो चरणों में होता है प्रथम परीक्षा ऑब्जेक्टिव होता है, जो कंप्यूटर पर लिया जाता है।

जिसमें 200 नंबर के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह प्रश्न गणित, रिजनिंग, अंग्रेजी और जनरल अफेयर जैसे विषयों से पूछे जाते हैं। इस ग्रुप सी में नियुक्त हुए कर्मचारी भविष्य में सुप्रिडेंट grade-2 तक प्रमोट होते हैं और एक सम्मानजनक पर भविष्य में प्राप्त करते हैं।

PCS

पीसीएस भी यूपीएससी की तरह लोक सेवा आयोग होता है। लेकिन यह राज्य की लोक सेवा आयोग होती है, जो राज्य के विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति करता है। इस परीक्षा में सफल होने वाला उम्मीदवार SDM, ARTO, DSP, BDO आदि प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्त होता है।

पीसीएस की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और उसके उसके पास स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है। एक पीसीएस अधिकारी की नियुक्ति उसी राज्य में होता है, जिस राज्य में उसने पीसीएस की एग्जाम दी है।

पीसीएस ऑफीसर राजस्व प्रशासन के संचालन और कानून व्यवस्था के रख-रखाव का कार्य करता है। इनकी न्यूनतम सैलरी ₹18,800 होती है। वहीं अधिकतम ₹2,18,200 होती है। 12वीं विज्ञान स्क्रीम से पास करने वाला छात्र जो अपने राज्य के प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहता है, वह इस एग्जाम की तैयारी कर सकता है।

Railway NTPC

भारतीय रेलवे विभाग आरआरबी के द्वारा रेलवे के विभिन्न पद जैसे कि स्टेशन मास्टर, स्टेशन मास्टर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट + टाइपिस्ट, माल रक्षक, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क इत्यादि के भर्ती के लिए आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा आयोजित करता है।

इसके कुछ पदों के लिए उम्मीदवार बारहवीं कक्षा 50% के साथ पास करने के बाद परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है, वहीं कुछ पद के लिए स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है। रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा के लिए आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।

आरआरबी एनटीपीसी की एग्जाम तीन चरणों में होती है, जिसमें से 2 चरणों की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है। वहीं तीसरे चरण में स्किल टेस्ट होता है। इस एग्जाम में चयनित होने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम वेतन ₹19900 से ₹37400 विभिन्न पदों के अनुसार होता है।

भारतीय डाक सेवा (India Post)

अगर आपने 12th साइंस से 12वीं पास किया है तो आगे आपके पास सरकारी नौकरी के रूप में भारतीय डाक सेवा के अंतर्गत काम करने का अवसर मिल सकता है। भारतीय डाक विभाग समय-समय पर विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती कराने के लिए वैकेंसी जारी करती है। जो डाक सेवक से लेकर पोस्टमैन और पोस्ट क्लर्क तक की वैकेंसी होती है।

यहां तक कि भारतीय डाक विभाग अपने कर्मचारियों को अच्छे वेतन और भत्ते भी प्रदान करती हैं। इस विभाग में न्यूनतम 24000 से 35000 तक की वेतन कर्मचारियों को दिया जाता है।

इतना ही नहीं भारतीय डाक सेवा निरंतर अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षाओं का भी आयोजन करती है ताकि कर्मचारी पदोन्नति का लाभ भी ऊठा सके। भारतीय डाक विभाग की तरफ से अगर कोई भी वैकेंसी जारी की जाती है तो वह आपको इंटरनेट के जरिए पता चल जाता है बस अलर्ट रहने की जरूरत है।

लैब असिस्टेंट (Lab Assistant)

अगर आपने 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास की है तो आप सरकारी नौकरी में लैब असिस्टेंट के तौर पर भी नौकरी पा सकते हैं। विभिन्न राज्यों में रिसर्च यूनिवर्सिटी और महाविद्यालयों में गणित, केमिस्ट्री या फिजिक्स विषय से ट्वेल्थ पास करने वाले लैब असिस्टेंट के रिक्त पदों की वैकेंसी निकाली जाती है।

उनकी वेतन भी बहुत अच्छी खासी होती है और एक रिस्पेक्टबल पद होने के कारण लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं। हालांकि आजकल इस पदों पर भर्ती के लिए प्रयोगशाला प्रबंधन में डिप्लोमा किए हुए अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाती है।

लेकिन अगर आपको प्रयोगशाला में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों का प्रबंधन अच्छे से आता है तो आप भी इस तरह के वैकेंसी के आने पर आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय थल सेना

हमारे देश में कुल जनसंख्या का आधे से भी ज्यादा हिस्सा युवाओं का है और आज की युवा अपने देश की रक्षा के लिए तत्पर रहती है। यदि आप में भी देश के रक्षा का जुनून है तो 12वीं के बाद इंडियन आर्मी में आप अपना करियर बना सकते हैं।

भारत की सेना में नौकरी करना बहुत ही सम्मान की बात होती है। भारत के सेना में हर साल भारतीय सरकार नेशनल डिफेंस एकेडमी एग्जाम, टेक्निकल एंट्री स्कीम और इंडियन आर्मी रैली जैसे 3 तरीको से युवाओं की भर्ती करवाती है और इन तीनों तारीको में 3 चरणों से गुजारना पड़ता है।

पहले दो तरीकों में यानी कि एनडीए एग्जाम और टेक्निकल एंट्री स्कीम के जरिए इंडियन आर्मी में जाने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले लिखित परीक्षा देना पड़ता है, उसके बाद एसएसबी इंटरव्यू होता है और अंत में उनका मेडिकल जांच होता है। इन तीनों में सफल हो जाने के बाद इंडियन आर्मी में शामिल हो सकते हैं।

वहीं इंडियन आर्मी रैली के जरिए इंडियन आर्मी में चयनित होने के लिए युवाओं को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी पड़ती है, उसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट होता है और बाद में फिर फिटनेस टेस्ट भी किया जाता है। इसमें इंटरव्यू नहीं लिया जाता।

इस तरीके से इंडियन आर्मी रैली में शारीरिक मापदंड और क्षमताओं की परख करने के उपरांत मेडिकल फिटनेस की जांच करने के बाद अभ्यर्थी को सेना में ट्रेनिंग के लिए चयनित कर लिया जाता है। 12वीं के बाद भारत के सबसे ज्यादा युवाओं का पसंदीदा नौकरी इंडियन आर्मी होता है। ऐसे में आप भी इसमें अपना भविष्य बना सकते हैं।

यह भी पढ़े: घर बैठे ऑनलाइन सरकारी या प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे?

भारतीय वायुसेना

भारतीय वायुसेना को अंग्रेजी में Indian Air force कहा जाता है। हर साल लाखों युवा भारतीय वायु सेना में शामिल होते हैं और अपने देश की सेवा करते हैं। हर साल भारतीय वायु सेना में एयरमैन टेक्निकल और नॉन टेक्निकल जैसे कई श्रेणियों के पद के लिए साल में दो बार परीक्षा आयोजित की जाती है।

यदि आप भी भारतीय वायु सेना में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप दो तरीके से इसमें शामिल हो सकते हैं। पहला एनडीए परीक्षा। एनडीए का परीक्षा हर साल भारतीय संघ लोक सेवा आयोग के जरिए इंडियन एयर फोर्स एक्स वाई ग्रुप के विभिन्न पदों के लिए 3 चरणों में आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा के तीनों चरणों को पार करने के बाद दो और अतिरिक्त टेस्ट होते हैं पहला पायलट एटीट्यूड बैटरी टेस्ट और दूसरा कंप्यूटराइज्ड पायलट सिलेक्शन सिस्टम। यह दोनों ही टेस्ट क्वालिफाईंग नेचर का होता है।

दूसरा तरीका एयरफोर्स एक्स वाई ग्रुप एंट्री होता है, जिसके जरिए सीधे भारतीय वायु सेना में एयरमैन पदों के लिए भर्ती होती है। 16.5 से लेकर 19.5 वर्ष वाले अविवाहित पुरुष भारतीय वायु सेना में जाने के लिए परीक्षा दे सकते हैं।

12वीं साइंस में गणित विषय के साथ 50% अंकों के साथ पास हुए विद्यार्थी इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप एक्स के अंतर्गत आने वाले पदों की भर्ती के लिए परीक्षा दे सकते हैं। क्योंकि वाई ग्रुप के मेडिकल असिस्टेंट ग्रेड के लिए 12वीं साइंस बायोलॉजी के साथ होना अनिवार्य है और इसमें भी 12वीं 50% अंकों के पास होना जरूरी है।

हालांकि ग्रुप वाई के अंतर्गत अन्य कई पोस्ट आती है, जिसमें 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होने की शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है। हालांकि इस परीक्षा में बैठने से पहले यह भी जानना जरूरी है कि भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए पुरुषों के लिए वांछित ऊंचाई 157.5 Cm तथा औरतों के लिए 152Cm अनिवार्य रूप से मांगी जाती है।

भारतीय नौसेना

भारत के नौसेना भारत के प्रमुख तीनों में से एक है, जो समुद्र के जरिए भारत पर हमला करने वाले दुश्मनों की निगरानी करती है और देश की रक्षा करती है। 12वीं साइंस स्ट्रीम के साथ पास होने वाले विद्यार्थियों के लिए भारत के नौसेना में शामिल होकर अपने देश की सूवा करना बहुत ही सम्मान की बात है।

हर साल भारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, एजुकेशन और मेडिसिन जैसे पोस्ट की भर्ती के लिए 4 स्टेज में परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमें अभ्यर्थी को पहले लिखित परीक्षा देनी होती है, उसके बाद उनका एसएसबी इंटरव्यू होता है। फिर फिजिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता है और अंत में उनका मेडिकल टेस्ट किया जाता है।

इन चारों ही चरणों से जो व्यक्ति गुजर जाते हैं और जिनका नाम मेरिट में आ जाता है, उन्हें ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाता है। एक बार अकादमी का हिस्सा बन जाते है तो केडेट को ट्रेनिंग के दौरान भी लगभग 27000 महीने स्टिपेंड दिया जाता है। इस तरीके से उन्हें भविष्य में एक सफल सैन्य अधिकारी के रूप में देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त करते हैं।

भारतीय नौसेना में अभ्यर्थी यूपीएससी के द्वारा आयोजित एनडीए परीक्षा को देखकर शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस परीक्षा को पास करने के लिए पुरुषों के लिए हाइट 157 सेंटीमीटर और महिलाओ के लिए हाइट 152 सेंटीमीटर होना अनिवार्य होता है।

12वीं साइंस के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?

उपरोक्त लेख में हमने आपको ट्वेल्थ साइंस के बाद सरकारी नौकरी के विभिन्न अवसरों के बारे में बताया। अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको यह निश्चित करना जरूरी है कि ऊपर लेख में बताए गए कौन सी सरकारी नौकरी की तैयारी आप करना चाहते हैं।

क्योंकि सभी सरकारी नौकरी के लिए सिलेबस अलग-अलग होते हैं। साथ ही परीक्षा का पैटर्न भी अलग होता है। ऐसे में आप एक साथ बहुत सारे सरकारी नौकरी की तैयारी नहीं कर सकते हैं। इससे अच्छा है कि आप किसी एक सरकारी नौकरी को पाने का लक्ष्य बनाए और दृढ़ संकल्प और मेहनत के साथ उसी के लिए तैयारी करें।

आप जिस भी सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं, सबसे पहले उस सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

साथ ही इस परीक्षा में सिलेबस क्या होते हैं, परीक्षा का पैटर्न क्या है, इन तमाम चीजों के बारे में जानना जरूरी है। उसके बाद आप तैयारी शुरू कर सकते हैं। 12वीं के बाद सरकारी नौकरी पाने की तैयारी आप अपने स्नातक स्तर की पढ़ाई के साथ ही कर सकते हैं।

12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए आपको संबंधित सरकारी परीक्षा के पिछले साल के प्रश्न पत्रों को जरूर हल करना चाहिए। इस तरह सही रणनीति और दिशा निर्देश के साथ आप सरकारी नौकरी की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।

12th Biology Pass Govt Job in Hindi

यदि आपने 12th बायो से की है और आपका सवाल है कि बायो से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है? तो हम यहां पर लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमें 12th biology pass govt job देख सकते हैं।

  • Zoologist
  • Nurse
  • Physician
  • Veterinarian
  • Botanist
  • Marine Biologist
  • Researcher
  • Nutrition
  • Horticulturist
  • Chiropractor
  • Biophysicist
  • Animal trainer
  • Pharmacist
  • Food Researcher Scientist
  • Surgeon
  • Food Processing
  • Fisheries biologist
  • Lecturer or Professor
  • Consultants
  • Dietician
  • Immunologist
  • Nutritionist
  • Soil scientist
  • Content Developer for biology

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद जिस भी उम्मीदवार ने बारवी साइंस स्ट्रीम से पास की है, उन्हें सरकारी नौकरियों में अपना करियर बनाने का एक शानदार असर के बारे में जानकारी मिल गई होगी। यदि आपने भी ट्वेल्थ साइंस स्ट्रीम से पास किया है तो इनमें से किसी भी एक सरकारी नौकरी के एग्जाम के लिए तैयारी कर सकते हैं।

यहां पर साइंस में कौन-कौन सी जॉब होती है, 12वीं साइंस के बाद सरकारी नौकरी (science walo ke liye government job) आदि के बारे में विस्तार से बताया है। हमें उम्मीद है कि आज का लेख 12वीं के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी (government jobs after 12th science) आपको अच्छा लगा होगा।

यदि लेख से संबंधित कोई भी समस्या हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और लेख को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी सांझा करें ताकि अन्य लोग जिन्होंने ट्वेल्थ साइंस स्ट्रीम से पास किया है, उन्हें भी सरकारी नौकरियों की सूची के बारे में जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़े

स्टूडेंट के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज

नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें?

बिजनेस में सफलता पाने के बेहतरीन टिप्स

बिना पैसे लगाए कौन सा बिजनेस शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment