Bleaching Powder Making Business in Hindi: ब्लीचिंग पाउडर के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा और सभी के घर में कभी ना कभी लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल जरूर होता है फिर चाहे कपड़े या बर्तन से कड़े दाग हटाना हो या फिर पानी की टंकी को कीटाणुरहित करना हो या फिर शौचालय इत्यादि को साफ करना हो।
ब्लीचिंग पाउडर का अक्सर घरेलू साफ सफाई में इस्तेमाल होता है। इससे यह तो समझ सकते हैं कि ब्लीचिंग पाउडर हर घर में इस्तेमाल होने वाली चीज है इसीलिए इसे हर कोई खरीदता है। ऐसे में यदि आप कोई व्यवसाय करने के बारे में सोच रहे हैं तो ब्लीचिंग पाउडर का व्यवसाय करना काफी फायदेमंद व्यवसाय हो सकता है।
आप इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर भी कर सकते हैं। साथ ही कम निवेश के साथ छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं। यदि आप इस व्यवसाय को करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। क्योंकि इस लेख में हम आपको ब्लीचिंग ज्ञपाउडर निर्माण व्यवसाय कैसे शुरू करें (Bleaching Powder Making Business in Hindi), इसके लिए आवश्यक मशीन, लागत, पंजीकरण इत्यादि बातों पर चर्चा करेंगे।
ब्लीचिंग पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Bleaching Powder Making Business in Hindi
Table of Contents
ब्लीचिंग पाउडर क्या होता है?
ब्लीचिंग पाउडर एक सफेद और हल्का पीला दिखने वाला ठोस अकार्बनिक योगिक होता है, जिसका रासायनिक नाम कैलशियम हाइपोक्लोराइट है। इस ब्लीचिंग पाउडर की गंध बिल्कुल क्लोरीन की तरह होती है।
प्रयोगशाला में इसका उपयोग क्लोरोफॉर्म और क्लोरीन गैस बनाने में किया जाता है। वहीँ इसका उपयोग घरेलू कार्यों में कीटनाशक और ब्लीचिंग एजेंट के रूप में किया जाता है। यह पानी में बहुत आसानी से घुलनशील होता है, जिसके कारण कपड़ों से कड़े से कड़े दाग को हटाने के लिए भी ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल होता है।
ब्लीचिंग पाउडर के व्यवसाय की मार्केट संभावना
जब तक चीजों की मांग मार्केट में रहती है तब तक उस चीज का व्यवसाय करना काफी फायदेमंद रहता है। ऐसे में ब्लीचिंग पाउडर का व्यवसाय भी फायदेमंद है क्योंकि इसका विभिन्न तरीके से उपयोग होता है। ब्लीचिंग पाउडर का ज्यादातर इस्तेमाल घरेलू सफाई में होता है, जहां पर कीटनाशक की जरूरत होती है।
घर में बाथरूम, सिंक, कड़े दाग वाले बर्तन,कपड़ों से तेल का दाग निकालना और पानी की टंकियों को कीटाणुरहित करने में इत्यादि कामों में ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल अक्सर किया जाता है। इसके अतिरिक्त होटलों में गंदे पर्दे, बेडशीट जो सफेद रंग के होते हैं और उनमें जल्दी दाग लग जाता है, उन्हें ब्लीच करके ही दोबारा चमकाया जाता है।
इसके अतिरिक्त उद्योग में भी कई प्रकार से ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल होता है, जिसके कारण ब्लीचिंग पाउडर मार्केट में बिकता है। इसका मांग भी हमेशा मार्केट में रहता है। ऐसे में ब्लीचिंग पाउडर का व्यवसाय करके काफी कमाया जा सकता है हालांकि यह एक लघु विनिर्माण व्यवसाय है। लेकिन छोटे स्तर पर भी कम निवेश के साथ इस व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: बालों का तेल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
ब्लीचिंग पाउडर बिजनेस में आवश्यक मशीनरी एवं उपकरण
ब्लीचिंग पाउडर बनाने के लिए आपको निम्नलिखित मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी।
- स्लिप्रिंग मोटर एगीटेटर
- सेपरेटर के साथ क्लोरीनेटर रिडक्शन गियर बॉक्स चैन और पुल्ली ब्लाक
- लाइम स्टोरेज टैंक मोटर के साथ वैक्यूम पम्प
इन मशीनों का चुनाव करने से पहले आप अलग-अलग मशीन सप्लायर से बात करें और इनके दामों के बारे में चर्चा करें। हो सकता है अलग-अलग मशीन सप्लायर आपको अलग-अलग दाम पर यह मशीनें उपलब्ध कराएं, इसलिए तुलनात्मक विश्लेषण करके अच्छी मशीनें खरीदें।
ब्लीचिंग पाउडर बिजनेस में आवश्यक कच्चा माल
ब्लीचिंग पाउडर को बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल निम्नलिखित हैं।
- उच्च ग्रेड का चूना
- क्लोरीन
ब्लीचिंग पाउडर को बनाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले ही चूने का इस्तेमाल करें। क्योंकि जब चुने को क्लोरीन के साथ मिलाया जाता है तो हाइड्रोजन का मुक्त होना जरूरी है नहीं तो इससे विस्फोट भी हो सकता है। यह कच्चे माल आपको किसी भी लोकल बाजार की दुकानों में मिल जाएंगे बस ध्यान रहे कि हमेशा अच्छी क्वालिटी के कच्चे माल लें।
ब्लीचिंग पाउडर बिजनेस के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति
किसी भी व्यवसाय को जरूरी है अच्छे से मैनेज करके रखना और अकेले किसी भी व्यवसाय को मैनेज करना आसान नहीं होता। जब आप इस व्यवसाय को शुरू कर रहे हैं तो आपको कुछ कर्मचारियों की भी जरूरत पड़ेगी।
हालांकि इसमें आपको थोड़ा ज्यादा निवेश लगेगा लेकिन इससे आपका व्यवसाय अच्छे से मैनेज होता रहेगा। ब्लीचिंग पाउडर बनाने के व्यवसाय में आपको कुछ निम्नलिखित कामों के लिए कर्मचारियों को नियुक्त करना होगा।
- मशीन को ऑपरेट करने के लिए कुशल ऑपरेटर
- कच्चे माल की क्वालिटी को चेक करने के लिए इंजीनियर
- सामग्री को एक जगह से दूसरी जगह पर स्थानांतरित करने के लिए हेल्पर
- कुशल एवं शिक्षित कर्मचारी जो ऑफिस का कार्य संभाल सके।
- इस तरह इस व्यवसाय को सही तरीके से मैनेज करने के लिए आपको 8 से 9 कर्मचारीयों की आवश्यकता पड़ सकती है।
यह भी पढ़े: इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोलें?
Bleaching Powder निर्माण प्रक्रिया
- ब्लीचिंग पाउडर को क्लेवर प्रक्रिया की मदद से बनाया जाता है, जिसमें हाइड्रेटेड चूने और क्लोरीन को कास्ट आयरन सिलेंडर के विभिन्न सीरीज में फेड काउंटर में एक दूसरे में समाहित किया जाता है।
- इसके बाद क्षैतिज रूप में रखते हुए सिलेंडर को घूर्णन ब्लेड के साथ संचालित किया जाता है।
- टॉप मोस्ट सिलेंडर में हाइड्रेटेड चुने को चार्ज किया जाता है वहीँ बॉटम मोस्ट सिलेंडर में क्लोरीन को चार्ज किया जाता है। जिस में घूर्णन ब्लड की मदद से चुना और क्लोरीन का मिश्रण तैयार हो जाता है।
- अब बॉटम सिलेंडर से क्लोरीन युक्त चूने को बाहर निकाल लिया जाता है और बचे हुए क्लोरीन को टॉप सिलेंडर से बाहर निकाला जाता है। इसके बाद फ्रेश क्लोरीन के साथ उसका पुनर्नवीनीकरण होता है।
- अब डिस्चार्ज हुए ब्लीचिंग पाउडर को लकड़ी के बैरल या फिर लोहे के ड्रम में इकट्ठा किया जाता है और फिर त्वरित चूने के साथ मिलाया जाता है ताकि इसे लंबे समय तक स्टोर करके रखा जा सके।
ब्लीचिंग पाउडर बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस एवं पंजीकरण
व्यवसाय चाहे कोई भी हो कानूनी रूप से उसे अस्तित्व में लाने के लिए आपको अपने व्यवसाय के पंजीकरण और अलग-अलग सरकारी प्राधिकरण से लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। बात करें ब्लीचिंग पाउडर बनाने की व्यवसाय की तो इसके लिए आपको निम्नलिखित लाइसेंस की आवश्यकता होगी।
- प्रोप्राइटरशिप के तहत अपने व्यवसाय का पंजीकरण
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन
- एमएसएमई उद्योग आधार पर रजिस्ट्रेशन
- स्थानीय प्राधिकरण से ट्रेड या फैक्ट्री का लाइसेंस
- व्यवसाय के नाम से पैन कार्ड
- एनओसी जो आपको प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बनवाना होगा।
ब्लीचिंग पाउडर बिजनेस में पैकिंग
मशीन से बनाएं ब्लीचिंग पाउडर की क्वालिटी को चेक करने के बाद अब इसे वजन करने वाली मशीन के द्वारा वजन करके छोटे-छोटे पाउच में पैक किया जा सकता है। आप चाहे तो पैकेट पर अपने कंपनी का नाम या ब्रांड का नाम भी लिखवा सकते हैं ताकि आपके व्यवसाय का प्रचार भी हो।
ब्लीचिंग पाउडर बिजनेस में लागत
चूना बनाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको मशीनों की आवश्यकता होती है, जिनकी कीमत 8 से 10 लाख के बीच होती हैं। इसके अलावा इन मशीनों को चलाने के लिए 20Hp बिजली की भी आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको बिजली पर भी निवेश करने होंगे।
उसके बाद कुछ लागत नियुक्त किए गए कर्मचारियों के सैलरी पर लगेंगे। इस व्यवसाय को संभालने के लिए आपको 7 से 8 कर्मचारियों की भी आवश्यकता पड़ेगी। इसीलिए उनके सैलरी को भी निवेश में जोड़ना पड़ेगा।
उसके बाद जिस भी स्थान पर आप अपने प्लांट को लगाते हैं, वहां के रेंट का खर्चा भी आपको अपने लागत में जोड़ना पड़ेगा। इस प्रकार मशीन, बिजली, कर्मचारी और जगह इत्यादि को मिलाकर अनुमानित 10 से 12 लाख की लागत आपको ब्लीचिंग पाउडर बनाने के व्यवसाय को शुरू करने में लग सकता है।
FAQ
ब्लीचिंग पाउडर को बनाने के लिए स्लिप्रिंग मोटर एगीटेटर, सेपरेटर के साथ क्लोरीनेटर रिडक्शन गियर बॉक्स चैन और पुल्ली ब्लाक, लाइम स्टोरेज टैंक मोटर के साथ वैक्यूम पम्प मशीनों की आवश्यकता होती है।
ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम कैलशियम हाइपोक्लोराइट है।
ब्लीचिंग पाउडर को चूने और क्लोरीन की मदद से बनाया जाता है।
निष्कर्ष
ब्लीचिंग पाउडर की आवश्यकता अनुसार ब्लीचिंग पाउडर बनाने का व्यवसाय लंबे समय चलने वाला व्यवसाय है। साथ ही काफी फायदेमंद का भी व्यवसाय है। अच्छी योजना के साथ इस व्यवसाय को शुरू किया जाए तो इसमें आप काफी फायदा कमा सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि आज के लेख से आपको समझ में आ गया होगा कि किस तरीके से आप ब्लीचिंग पाउडर बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। यदि लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें ताकि दूसरे लोग जो ब्लीचिंग पाउडर का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उन्हें भी पता चल सके कि किस तरीके से वे इस व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। यदि लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं।
यह भी पढ़े
कड़कनाथ पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
घड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?