Home » कृषि और फार्मिंग » पशु चारा बनाने का बिज़नस कैसे करे?

पशु चारा बनाने का बिज़नस कैसे करे?

Cattle Feed Business In Hindi: भारत एक खेती प्रधान देश है, भारत की आधी से ज्यादा आबादी का जीवन खेती पर ही निर्भर है। लेकिन यहा के लोग अतिरिक्त आय के लिए पशुओं का पालन करते है। इसके अतिरिक्त देश के सभी हिस्सों में डेयरी उद्योग काफी तेजी से फेल रहा है।

शहरों में दूध,दही, घी, मक्खन और दूध से बने पदार्थों की काफी मांग है। ऐसे में दुधारू पशुओं का पालन करने वाले लोगों को अपने पशुओं के दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक आहार देना पड़ता है। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा दूध बेचकर कमाई कर सके। इसके लिए उन्हें पशुओ के लिए चारे की जरुरत पड़ती है।

पशु चारा बनाने का बिज़नस कैसे करे?
Cattle Feed Business In Hindi

इसके अतिरिक्त शहरों में भी कई लोग पशुओं को पालते हैं और शहरों में गांव की तरह खुली जगह नहीं होती, जहां पर पशुओं को घास चरने के लिए छोड़ दिया जाए ऐसे में उन्हें चारे के सहारे ही उन्हें पालना पड़ता है। इसी कारण शहरों में चारे की ओर भी ज्यादा मांग है। ऐसे में इनके मांग को एक व्यवसायिक तौर पर पूरा करना काफी फायदेमंद हो सकता है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

आप चारा बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, जिससे आपको काफी मुनाफा होगा। इसीलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े, ताकि आप जान पाए कि किस तरीके से आप चारा बनाने के व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं और उससे संबंधित कौन-कौन से मशीन और सामग्री की आवश्यकता होगी। आज के आर्टिकल में हम आपको पशु चारा बनाने का बिज़नस कैसे करे? (Cattle Feed Business In Hindi) के बारे में जानकारी देने वाले है।

पशु चारा बनाने के व्यवसाय को क्यों शुरू करें? | Cattle Feed Business In Hindi

भारत जैसे देश में ज्यादातर जनसंख्या पशु पालन पर अपना जीवनयापन करती है। खासकर के ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग दुधारू पशुओं को पालते हैं और उनके दूध को बेच कर अपना जीवनयापन करते हैं, ऐसे में उन्हें अपने पशुओं के दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए पोस्टिक आहार देना पड़ता है। जिसके लिए पशु चारा की काफी डिमांड रहता है।

गांव में ही नहीं बल्कि शहरों में भी कई टाल खुले होते हैं, जहां पर गाय भैंसों को दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा चारा दिया जाता है। ऐसे में पशु चारा बनाने का व्यवसाय सदाबहार व्यवसाय है, जो जिंदगी भर चलेगा और गांव के साथ-साथ शहर में इसकी डिमांड होने के कारण इससे कमाई हमेशा ही अच्छी होगी। आप ग्रामीण इलाके में पशु चारा बनाने के व्यवसाय को बहुत कम निवेश के साथ शुरू कर सकता है।

पशु आहार क्या है?

पशु आहार दूध देने वाले पशुओं को दिया जाता है, जो प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों से भरपूर होता है। यह पशु आहार इन पशुओं को इसलिए दिया जाता है। ताकि पशु ज्यादा से ज्यादा दूध दे सके। इसीलिए ऐसे पशु आहार की मांग पशुपालन और डेयरी में बहुत ज्यादा होती है। जिसके कारण इस मांग को पूरा करने के लिए व्यवसायिक स्तर पर पशु चारा का उत्पादन किया जाता है। डेयरी उद्योग का व्यवसाय काफी विस्तृत है, जिसके लिए पशु आहार की मांग काफी है। अत: इस व्यवसाय में काफी मुनाफा है।

पशु चारा बनाने के व्यवसाय के लिए बिज़नस प्लान

बिजनेस चाहे कोई भी हो यदि बिजनेस शुरू करने से पहले एक बिजनेस प्लान बना लिया जाए तो उससे उस बिजनेस में काफी फायदा होता है। बिजनेस प्लान बनाने से उस व्यवसाय को शुरू करने में लगने वाले कच्चे माल, मशीन, प्लांट को स्थापित करने के लिए आवश्यक जगह, श्रमिकों की नियुक्ति, ट्रांसपोर्ट के साधन, व्यवसाय की मार्केटिंग, पूंजी की व्यवस्था इत्यादि चीजों के बारे में जानकारी मिल जाती है और व्यवसाय को शुरू करने में लगने वाली लागत का भी अनुमान आ जाता है।

जब आप चारा बनाने के व्यवसाय को शुरू करते हैं, तो आपको इस व्यवसाय को किस तरीके से चलाना है, आप किस तरीके से इससे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे इत्यादि बातों की जानकारी पहले से आपको ले लेनी चाहिए। जिससे आप इस व्यवसाय को सुविधाजनक शुरू कर सकते हैं और शुरुआत से ही इसमें आप मुनाफा कमा सकते हैं।

पशु चारा बनाने के व्यवसाय के लिए जगह का चयन

जब पशु चारा के बनाने के व्यवसाय को शुरू करते हैं तो प्लांट लगाने के लिए आप ऐसे जगह का चयन करें, जहां पर ट्रांसपोर्टेशन की अच्छी सुविधा हो। रास्ते कच्चे ना हो जिससे कच्चे माल को लाने और बनाए गए चारे बेचने के लिए ले जाने में दिक्कत ना हो। इसके अतिरिक्त आप जिस जगह को चारा बनाने के प्लांट को लगाने के लिए चयन कर रहे हैं, उस जगह पर बिजली की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। क्योंकि इस बिज़नस में मशीनों को ज्यादा बिजली की आवश्यकता पड़ती हैं।

पशु चारा बनाने के बिज़नेस के लिए आवश्यक जमीन

पशु चारा के बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक जमीन आपके व्यवसाय के आकार पर निर्भर करता है। यदि आप इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो आपको ज्यादा मशीनों की आवश्यकता पड़ती है। साथ ही ज्यादा श्रमिकों को भी नियुक्त करना पड़ता हैं, जिसके लिए आपको काफी बड़ी जगह की आवश्यकता पड़ती है।

यदि आप छोटे स्तर पर इस व्यवसाय को शुरू करते हैं तो आपको आवश्यक मशीनों के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी जो लगभग 1000 से 1500 स्कावयर फिट हो सकता है। वहीं कच्चे माल को रखने के लिए भी आपको जगह चाहिए होगा जिसके लिए आपको 900 से 1000 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता पड़ सकती हैं। इस तरीके से कुल 2000 से 2500 स्क्वायर फीट जगह में आप चारा बनाने के प्लांट को स्थापित कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: डेयरी फार्मिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

पशु चारा बनाने के बिज़नेस के लिए आवश्यक मशीनें

  • चारा बनाने के लिए आपको मुख्य तौर पर दो से तीन प्रकार के मशीनों की आवश्यकता पड़ती है। जिसमें गेहूं ,चावल की भूसी, चना इत्यादि कच्चे माल को पीसने के लिए ग्राइंडिंग मशीन चाहिए होता है।
  • इसके अतिरिक्त आपको पिसे गए कच्चे माल को मिक्स करने के लिए मिक्सर खरीदना होगा, जिसे कैटल फीड मेकिंग मशीन कहते हैं।
  • यदि आप अपने व्यवसाय को एक ब्रांड के नाम से स्थापित करते हैं तो आपको चारा बनाते वक्त उसकी क्वालिटी का ध्यान रखना बहुत जरूरी होगा, क्योंकि यह जानवरों के स्वास्थ्य से संबंधित है। इसीलिए आप अपने चारा की क्वालिटी के चेक करने के लिए उसे लैबोरेट्री टेस्ट के लिए भेज सकते हैं, जिसके लिए आपको लैबोरेट्री इक्विपमेंट की भी आवश्यकता पड़ेगी।
  • उसके बाद आपको चारा को पैक करने के लिए पैकिंग मशीन की आवश्यकता पड़ेगी।
  • साथ ही चारा के वजन के लिए भी आपको वेट मशीन की आवश्यकता होगी।
  • यह सभी मशीनें आपको लोकल बाजार से मिल जाएंगे, इसके अतिरिक्त आप अपने एरिया के किसी डीलर से भी संपर्क करके इन्हें मंगवा सकते हैं।

पशु चारा बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल

पशु चारा बनाने के लिए चावल,गेहूं ,चना, मक्के की भूसी, चोकर, मूंगफली की खल, सरसों की खल, सोयाबीन, नमक इत्यादि की जरूरत होती है।

इन सभी कच्चे माल को किसी भी लोकल बाजार के थोक व्यापारियों से खरीदा जा सकता है। यदि आप इन्हें सस्ते दाम पर खरीदना चाहते हैं तो इन्हीं से संबंधित मिल में संपर्क करके आप सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं।

पशु चारा बनाने के बिज़नेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

यदि आप पशु चारा बनाने के व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको किसी खास प्रकार के लाइसेंस की तो आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन यदि आप इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो आपको कई प्रकार के लाइसेंस की जरूरत पड़ सकती है। पहला तो आपको किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए लगने वाले नियमों का पालन करना होगा, जो आवश्यक है। उसके बाद आपको कुछ निम्नलिखित प्रकार के लाइसेंस बनाने की जरूरत पड़ेगी।

  • अपने फर्म का नाम चुनकर शॉपिंग एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • एफएसएसएआई से फूड लाइसेंस लेना पड़ेगा।
  • सरकार को टेक्स्ट देने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • आप चारा बनाने के लिए कई प्रकार के मशीनों का प्रयोग करेंगे, इसके लिए आपको पर्यावरण विभाग से एनओसी लेना पड़ेगा।
  • अपने व्यवसाय को एमएसएमई उद्योग आधार पंजीकरण कराना होगा।
  • यदि आप अपने पशु चारा बनाने के व्यवसाय को अपने ब्रांड के नाम से शुरू करना चाहते हैं, ताकि अन्य लोग उस नाम से व्यवसाय शुरू न करें तो आपको ट्रेडमार्क भी लेना होगा।
  • पशुपालन विभाग से भी लाइसेंस बनाने होंगे।
  • ISI मानक के अनुरूप BIS सर्टिफिकेशन भी बनाने की जरूरत पड़ेगी।

पशु चारा बनाने के बिज़नेस के लिए मार्केटिंग

व्यवसाय किसी भी तरह का हो लेकिन मार्केटिंग बहुत जरूरी है, उस व्यवसाय से मुनाफा कमाने के लिए। आपके प्रोडक्ट तभी बिकते हैं जब आप ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग करते हैं। ठीक उसी तरह आपको पशु चारा बेचने के लिए भी मार्केटिंग की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि आज के समय में पशु चारा की मांग भी बहुत है, जिसके कारण बाजार में काफी कंपीटीशन है।

पशु चारा के फर्म का पेंपलेट छपवा कर ग्रामीण कस्बे में बंटवा सकते हैं। यदि आप शहरी इलाके में पशु चारा बनाने का फर्म खोलें हैं तो आप शहरी इलाके में पेप्लेट छपवा सकते हैं। यदि आप मार्केटिंग के लिए थोड़ा बहुत निवेश करना चाहते हैं तो न्यूज़पेपर, रेडियो ,टेलीविजन में विज्ञापन भी दिलवा सकते हैं।

यह भी पढ़े: गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस आइडियाज

पशु चारा बनाने के बिज़नेस में लागत

पशु चारे के व्यवसाय में लगने वाली लागत जमीन,कच्चे माल,मशीन और श्रमिकों पर निर्भर करता है। पशु चारे बनाने के व्यवसाय को आप ग्रामीण और शहरी दोनों इलाके में शुरू कर सकते हैं। अंतर इतना है, कि यदि आप ग्रामीण इलाके में शुरू करते हैं तो वहां पर आपकी खुद की जमीन होती है, जहां पर आप पशु चारे के व्यापार के लिए प्लांट स्थापित कर सकते है‌।

ऐसे में आपको जमीन पर निवेश नहीं करना पड़ता, जिससे ग्रामीण इलाके में बस केवल आपको मशीन, कच्चे माल और श्रमिकों पर निवेश करना पड़ता है। इसलिए ग्रामीण इलाके में आप एक से दो लाख के निवेश में पशु चारा बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

लेकिन यदि आप शहरी इलाके में पशु चारे के व्यापार को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जमीन की आवश्यकता पड़ेगी, जिसमें 5 से 10 लाख का निवेश आपको जमीन लेने में ही लग जाएगा। हालांकि आप इस निवेश को जमीन लीज पर भी लेकर पैसा बचा सकते हैं।

उसके बाद यदि आप अपने व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो आपको ज्यादा मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके लिए आपको 5 से 10 लाख रुपए मशीनों पर निवेश करने पड़ेंगे। उसके बाद आपको कुछ निवेश श्रमिकों पर भी लगाना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त आपको ट्रांसपोर्टेशन, बिजली और पैकेजिंग इत्यादि पर भी कुछ खर्च करने पड़ेंगे। इस तरीके से बड़े स्तर पर आप पशु चारा बनाने के व्यवसाय को 10 से 20 लाख के निवेश में शुरू कर सकते हैं।

पशु चारा बनाने के बिज़नेस के लिए लोन

पशु चारा के व्यवसाय को शुरू करने के लिए 10 से 20 लाख रुपए तक का निवेश लग जाता है, ऐसे में इतना बड़ा रकम जुटाना आसान नहीं होता। यदि आपके पास निवेश रकम की कमी है तो आप लोन की मदद ले सकते हैं।

अभी सरकार व्यापार शुरू करने के लिए बहुत सी ऐसी स्कीम चला रही है, जिसके तहत आप बहुत आसानी से बिजनेस लोन ले सकते हैं। जैसे कि मुद्रा लोन योजना जिसके तहत आप 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं। इसका आवेदन आप किसी भी बैंक से कर सकते हैं। बस आपके पास आवश्यक डाक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं।

पशु चारा बनाने के बिज़नेस से मुनाफा

किसी भी बिजनेस में बहुत ज्यादा मुनाफा की उम्मीद से शुरू में नहीं कर सकते है। हालांकि बहुत से लोग व्यवसाय को इसी उम्मीद से शुरू करते हैं कि शुरुआत से उनकी आमदनी बहुत होने लगेगी लेकिन संभावना बहुत कम होती है। किसी भी व्यवसाय में आपको धैर्य रखना होता है।

पूंजी,समय और हुनर आप किसी व्यवसाय में लगाते हैं तो धैर्य भी रखना पड़ेगा। आपके व्यवसाय में ज्यादा मुनाफा हो इसके लिए आपके व्यवसाय की मार्केटिंग स्थापित होना बहुत जरूरी है। एक बार जब मार्केट स्थापित हो जाए तो आपके चारे की बिक्री भी बहुत ज्यादा मात्रा में होने लगेगी, जिससे आपकी कमाई भी बहत होगी।

इस बिज़नस के शुरुआत में आपको पशु चारे के व्यवसाय में 20 से 30 परसेंट का मुनाफा मिल सकता है, लेकिन धीरे-धीरे इस व्यवसाय में आपकी आमदनी और बढ़ती जाती है। यह मुनाफा 40 से 50 परसेंट तक बढ़ सकता है।

नये व्यापारियों के लिए खास टिप्स

यदि आपके पास पशु चारे के व्यवसाय को शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश नहीं है तो आप शुरुआत में इस व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू करें, जिसके लिए आप अपने व्यवसाय को सफल बनाने के लिए निम्नलिखित प्रकार के टिप्स अपना सकते हैं।

  • शुरुआत में कम मशीनों की मदद से ही चारा बनाने की कोशिश करें और ऐसे ही मशीनें खरीदे जो घर की बिजली से आसानी से चल सके।
  • शुरुआत में आप कच्चे माल को खरीद कर लाए और उसी से अच्छी क्वालिटी का पशु चारा तैयार करने की कोशिश करें।
  • शुरुआत में आप अपने बनाए गए पशु चारे को आसपास के लोकल पशुपालन व डेयरी को फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाए।
  • आप अपने ग्राहकों से अपने बेचे गए चारे का फीडबैक भी लें, जिससे आपको अपने व्यवसाय में आवश्यक सुधार करने के बारे में जानकारी मिलेगी।
  • यदि आपके बनाएं चारे का डिमांड आपके लोकल एरिया में बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। तब आप अपने व्यवसाय को बड़े पैमाने पर ले जा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा चारा तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: खाद व बीज का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पशु चारा बनाने के बिज़नेस में रिस्क

पशु चारा बनाने का बिज़नेस में कोई खास रिस्क नहीं रहती है, क्योंकि बाजार में पशु चारा की डिमांड अधिक है तो आप इस बिज़नेस को शुरू करके आप आराम से अच्छा मुनाफा कमा सकते है। पशु चारा बनाने के बिज़नेस (Cattle Feed Business In Hindi) में आपको एक छोटी सी बात को ध्यान में रखना होता है। इस बिज़नेस के माध्यम बनने वाले उत्पाद की क़्वालिटी का ध्यान रखा होता है, अन्यथा आपके बिज़नेस की ब्रांड वैल्यू डाउन हो सकती है।

FAQ

पशु चारा बनाने के लिए कौन-कौनसी मशीनों की आवश्यकता होती है?

पशु चारा बनाने के लिए मुख्य रूप से दो मशीनों की आवश्यकता होती है जिसमें ग्राइंडिंग मशीन और मिक्सिंग मशीन होता है।

पशु चारा बनाने के व्यवसाय में कितनी लागत लगती है?

पशु चारा के व्यवसाय को छोटे स्तर पर खुद की जमीन हो तो आप एक से दो लाख के निवेश में इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं, वंही बड़े स्तर पर जमीन खरीदकर 10 से 15 लाख के निवेश में शुरू कर सकते हैं।

पशु चारा बनाने के लिए कौन-कौनसे कच्चे माल की आवश्यकता होती है?

पशु चारा बनाने के लिए चावल,गेहूं ,चना, मक्के की भूसी, चोकर, मूंगफली की खल, सरसों की खल, सोयाबीन, नमक इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है।

खल बनाने की मशीन की कीमत कितनी होती है?

खल बनाने की मशीन की कीमत 50 से 60 हजार के बीच होती है।

पशु चारा बनाने के व्यवसाय से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है?

बड़े स्तर पर एक अच्छे सफल पशु चारा बनाने के व्यवसाय से आप महीने के एक से डेढ़ लाख की कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष

देश में दूध से बने पदार्थों की मांग काफी है, जिसके लिए दूध की ज्यादा से ज्यादा आवश्यकता होती है और उस मांग को पूरा करने के लिए पशुओं के दूध की मात्रा को बढ़ाना जरूरी है जो चारा से ही मुमकिन है। ऐसे में आप अच्छे योजना के साथ चारा बनाने के व्यवसाय को शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। आज के आर्टिकल में हमने Cattle Feed Business In Hindi,आप चारा बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, जिससे आपको काफी मुनाफा होगा।

इसीलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े, ताकि आप जान पाए कि किस तरीके से आप चारा बनाने के व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं और उससे संबंधित कौन-कौन से मशीन और सामग्री की आवश्यकता होगी। आज के आर्टिकल में हम आपको पशु चारा बनाने का बिज़नस कैसे करे? (Cattle Feed Business In Hindi) के बारे में जानकारी देने वाले है। के बारे में जानकारी दी है, तो हमें उम्मीद है कि यह लेख आप को चारा बनाने के व्यवसाय को शुरू करने में मदद करेगा। यदि लेख अच्छे लगे हो तो जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment