Gaming Cafe Business Plan in Hindi: क्या आप जानते हैं साइबर कैफे गेम के द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में यही बताने जा रहे हैं कि साइबर कैफे गेम के द्वारा पैसे कैसे कमाए जाते हैं। मतलब इसका बिजनेस कैसे किया जा सकता है।
गेम कैफे बिजनेस शुरू कैसे करें? | Gaming Cafe Business Plan in Hindi
Table of Contents
गेम कैफे बिजनेस क्या है?
खेल खेलना किसको नहीं पसंद। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा, जिसने बचपन में किसी प्रकार का खेल ना खेला हो। बचपन से क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी जैसे ना जाने कितने ही खेलों को खेलते हुए हम बड़े हुए हैं। खेल स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि खेल खेलने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है और शरीर की एक्सरसाइज होता है।
आज के समय में थोड़ा सा अलग हो चुका है। पहले जहां पर लोग फिजिकल खेल खेला करते थे, वहीँ आज लोग ऑनलाइन खेल खेलते हैं, जिसमें अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं। जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल लोगों में बढ़ते गया वैसे-वैसे नए नए खेल मार्केट में ऑनलाइन आते गए।
हालांकि पहले जब स्क्रीन टच फोन नहीं हुआ करता था तब छोटे मोबाइल में सांप वाला गेम आया करता था और उस दौर के लगभग हर किसी ने इस गेम को खेला होगा। वह गेम धीरे-धीरे मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया गया। उसके बाद मार्केट में भी नए-नए तरह के मोबाइल आते गए बाद में कीपैड वाले मोबाइल की जगह स्क्रीन टच मोबाइल ने ले लिया और स्क्रीन टच मोबाइल के आने के बाद तो उसमें कई तरह के गेम इंस्टॉल होने लगे।
धीरे-धीरे कंपनियां भी लोगों का गेम के प्रति आकर्षण देख नए गेम को डिस्कवर करने लगी। आज बहुत सारी कंपनियां है, जो तरह तरह के गेम बनाती है लेकिन उनको खरीदने के लिए काफी पैसे भी लगते हैं। लोगों की आवश्यकता को नजर में रखते हुए नए-नए बिजनेस का आईडिया जन्म लेता है।
आज के समय में बच्चों का वीडियो गेम के प्रति आकर्षण देख गेमिंग कैफे खोल सकते हैं। गेमिंग कैफे एक ऐसा स्थान है, जहां पर बच्चों को कंप्यूटर में तरह तरह के गेम खिलाए जाते हैं, जिसके बदले में उनसे कुछ चार्ज लिया जाता है। हालांकि कुछ गेम फ्री होते हैं, जिन्हें मोबाइल में खेला जा सकता है।
लेकिन बहुत से बच्चों को उनके माता-पिता पढ़ाई के दौरान मोबाइल नहीं दिलाते हैं, जिस कारण बच्चे वीडियो गेम खेलने के लिए गेमिंग कैफे जाते है और कुछ लोग इसलिए भी गेमिंग कैफे जाते हैं। क्योंकि कुछ अच्छी गेम जिसकी बहुत ज्यादा चार्ज होते हैं और जो लोग उन महंगे गेम्स को खरीद नहीं पाते हैं, वह गेमिंग कैफे में उन गेम्स को सस्ते दाम में खेल पाते हैं।
मार्केट में हर दिन नए-नए गेम डेवेलोप होते रहते हैं। कुछ ट्रेंडिंग वीडियो गेम जैसे कि पब्जी, कॉल ऑन ड्यूटी, फ्री फायर गेम है। हालांकि पब्जी को फिलहाल भारत में बैन कर दिया गया है। उसके बावजूद कुछ लोग अपना विपीएन चेंज करके इस गेम को अभी खेल रहे हैं।
इससे आप समझ सकते हैं कि लोगों में इस गेम को लेकर कितना ज्यादा क्रेज है। इसी के कारण धीरे-धीरे गेमिंग इंडस्ट्री काफी ज्यादा ग्रो कर रही है और भविष्य में इसका डिमांड और भी ज्यादा पड़ने वाला है। इस तरह की बातों को नजर रखते हुए गेमिंग कैफे का बिजनेस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
गेम कैफे बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च करना बहुत ही जरूरी होता है। मार्केट रिसर्च करके आप यह पता कर सकते हैं कि इस बिजनेस की कितनी डिमांड मार्केट में है और आपके सामने कौन सा प्रतिनिधित्व है। मार्केट रिसर्च से आप जान पाएंगे कि मार्केट में अभी ट्रेंड में कौन-कौन से गेम्स है।
इसके अतिरिक्त आप जिस भी लोकेशन में गेमिंग कैफे खोलते हैं तो आप अन्य स्पर्धियो से भी पता लगा सकते हैं कि वे किस तरह के गेम अपने कैफे में खिलाते हैं ताकि आप कुछ नया गेम अपने कैफे में खेलाएं। अगर आप इस बिजनेस के बारे में जानकारी ले लेंगे तो आपको बहुत ही आसान हो जाएगा बिजनेस करना।
गेम कैफे बिजनेस के लिए जगह का चयन
गेमिंग कैफे सबसे ज्यादा शहरों में ही चलते हैं। क्योंकि शहरों में ही ज्यादातर बच्चे वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं और गेम्स खेलने के गेमिंग कैफे भी जाते हैं। इसलिए गेमिंग कैफे बिजनेस शहरों में शुरू करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
शहर में आप ऐसी जगह पर कैफे खोल सकते हैं, जहां पर हॉस्टल हो या स्टूडेंट रहते हो। हालांकि इसी के साथ अगर आप गेमिंग कैफे शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भीड़ भाड़ वाली जगह ज्यादा अच्छी रहती है।
गेमिंग कैफे खोलने के लिए आवश्यक चीजें
गेमिंग कैफे का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता है।
कम्प्यूटर
सबसे पहले तो आपको कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी। गेमिंग कैफे में एक समय में बहुत से बच्चे आ सकते हैं। अब एक समय में सबको गेम खेलाना संभव नहीं हैं। इसलिए ऐसे में आपको कम से कम 5 से 10 कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी। अब यदि आपके पास बजट कम है तो आप सेकंड हैंड कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इंटरनेट कनेक्शन
गेमिंग कैफे खोल रहे हैं तो इंटरनेट कनेक्शन तो आपको निश्चित रूप से करवाना पड़ेगा। क्योंकि बहुत सारे गेम ऐसे होते हैं, जिसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी और कइंटरनेट कनेक्शन स्लो रहेगा तो बच्चे अच्छे से गेम नहीं खेल पाएंगे। इसके लिए आप अपने इंटरनेट कैफे में राउटर लगवा सकते हैं।
गेमिंग accessories
यदि आप अपनी गेमिंग कैफे बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके गेमिंग कैफे में खेलने आए तो आप गेम से जुड़े जितनी भी accesories हैं, उन्हें भी रख सकते हैं।
गेम्स
आप गेमिंग कैफे खोल रहे हैं तो यह तो जरूरी है कि आपको अपने कंप्यूटर में बहुत सारे गेम्स इंस्टॉल करके रखने होंगे। आप मार्केट में जो गेम्स ट्रेंड में है, उन गेम्स को अपने कंप्यूटर में जरूर इंस्टॉल करें।
फिजिकल गेम्स
गेमिंग कैफे में सभी गेम डिजिटल रूप में होते हैं, जिसे बच्चे ऑनलाइन खेलते हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें फिजिकल गेम खेलना पसंद होता है। लेकिन उनके घर में से कोई सहपाठी नहीं होते हैं, जिनके साथ वह गेम खेल सके जैसे कि लूडो, कैरम बोर्ड, पत्ती, चेस इत्यादि।
आप अपने कैफे में इस तरह के गेम्स को भी रख सकते हैं। इस तरह के गेम्स के लिए आप थोड़ा कम चार्ज ले सकते हैं और इसमें बच्चों को आनंद भी आता है। क्योंकि उन्हें नए-नए लोग के साथ खेलने को मौका मिलता है और कभी कबार कैफे में बहुत ज्यादा बच्चे आ जाते हैं लेकिन कंप्यूटर खाली ना होने के कारण उन्हें इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान रिवर वे इस तरह के फिजिकल गेम्स खेल सकते हैं।
कैसे सेटअप करें?
जब आप सही लोकेशन में जगह का चयन कर लेते हैं तो अब प्रश्न आता है कि गेमिंग कैफे का सेटअप किस तरीके से करें। वैसे आपको इसके लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। गेमिंग कैफे को सेट अप करने के लिए सबसे पहले तो आपको रूम को डेकोरेट करना पड़ेगा।
रूम में आपको सबसे पहले कंप्यूटर को सेट करना पड़ेगा, उसके बाद कुछ अच्छी टेबल और कुर्सियों का भी इंतजाम करना पड़ेगा। रूम में लाइट, पंखा या ऐसी भी लगाने की जरूरत है। अब एक काउंटर भी जरूर बना ले ताकि आप वहां पर बैठ सके और जो भी बच्चे गेम खेलने के लिए आए, उन्हें आप कैफे में खेलाए जाने वाले गेम्स के बारे में बता सके।
आप गेमिंग कैफे जिस भी लोकेशन में खोल रहे हैं, कैफे के अंदर शांत वातावरण होना चाहिए ताकि बच्चों को गेम खेलने में ज्यादा आनंद आए। इसके लिए आप अपने रूम को चारों तरफ से शीशे से पैक करवा सकते हैं ताकि बाहर की आवाज से बच्चे डिस्टर्ब ना हो।
इसके अतिरिक्त आपको अपने दुकान के बाहर कुछ बैनर और स्टीकर भी लगवाने की जरूरत है ताकि बच्चों को पता चल सके कि यह गेमिंग कैफे है। आप बाहर एक लिस्ट भी चिपका सकते हैं, जिसमें आप आपके गेमिंग कैफे में खिलाए जाने वाले सभी तरह के गेम्स और उनके चार्जेस को मेंशन कर सकते हैं।
गेम कैफे बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
गेम कैफे खोलने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप लाइसेंस यूनिट में आवेदन कर सकते हैं। वहां पर आपको सार्वजनिक मनोरंजन प्रदर्शन संशोधन 1991 के तहत पब्लिक एंटरटेनमेंट के लिए लाइसेंस आराम से मिल जाएगा।
इसी के साथ आपको एक एनओसी की भी आवश्यकता होगी। आपको जीएसटी नंबर की भी आवश्यकता होगी, इसीलिए पहले से ही आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें।
कौन कौन सा गेम खेलवा सकते हैं?
गेमिंग कैफे में आप किस किस तरह के गेम खेला सकते हैं इसके लिए आपको सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मार्केट में हर दिन तरह तरह के गेम्स डिवेलप होते रहते हैं और बच्चों को कुछ नए गेम्स की तलाश रहती हैं। गेम ज्यादा मजेदार और नए हो तो बच्चे उन्हें खेलने में ज्यादा आनंद लेते हैं।
इसलिए आप ध्यान रखें कि मार्केट में किस तरह के गेम्स ट्रेंड में है और फिर उन्हें ही अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके रखें। यदि कोई भी नया गेम मार्केट में आता है तो उनके बारे में भी जानकारी रखें।
इनमें से कुछ गेम्स आपको फ्री में मिल जाते हैं लेकिन कुछ गेम्स आपको खरीदने पड़ते हैं। वैसे फ्री गेम्स को तो आजकल हर कोई अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेता है लेकिन बहुत से बच्चे ऐसे भी होते हैं जो स्कूल में पढ़ रहे होते हैं। जिसके कारण उनके माता-पिता उन्हें फोन नहीं दिलाते हैं, जिस कारण वे गेम्स खेलने के लिए गेमिंग कैफे जाते हैं।
इसीलिए आप गेमिंग कैफे में फ्री वाले गेम्स को भी खेला सकते हैं। कुछ महंगे गेम्स भी आप खरीद सकते हैं, जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन होता है लेकिन महंगे गेम्स को खरीद नहीं पाते हैं तो वे गेमिंग कैफे में उनको खेलने के लिए जाते हैं। इस तरह आप अपने गेमिंग कैफे में फ्री और महंगे दोनों तरह के गेम्स को इंस्टॉल करके रख सकते हैं।
यह भी पढ़े: फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए? (15+ आसान तरीके)
गेम कैफे बिजनेस के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
- एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
- इंश्योरेंस
- बैंक अकाउंट पासबुक
- फोटोग्राफ्स, ईमेल आईडी, फोन नंबर इत्यादि।
गेम कैफे बिजनेस के लिए कर्मचारी और स्टाफ
गेमिंग कैफे को मैनेज करने के लिए आपको कुछ स्टाफ की जरूरत निश्चित रूप से पड़ेगी। बहुत बार होता है कि गेमिंग कैफे में बहुत से बच्चे आ जाते हैं और ध्यान से निकल जाता है कि किन बच्चों ने गेम खेलने के पैसे दिए और किसने नहीं दिए। इसके अतिरिक्त बच्चों को गेम खेलते हैं वक्त कुछ भी समस्या आती है तो उन्हें समझाना होता है, उनकी मदद करनी होती है।
इसके अतिरिक्त कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो कंप्यूटर से जुड़े पार्ट्स को नुकसान पहुंचा देते हैं, उसके साथ छेड़खानी करते हैं। ऐसे में एक बार में सभी बच्चों पर निगरानी रखना आसान नहीं है। लेकिन यदि कुछ स्टाफ आपके साथ रहेंगे तो सब कुछ मैनेज करना आसान हो जाएगा।
कर्मचारी की आवश्यकता आपके कैफे के हिसाब से आपको पड़ सकती है। मान लीजिए अगर आपके पास 10 कंप्यूटर है तो उसके लिए आपको सिर्फ दो लोगों की ही आवश्यकता होगी। इसी के साथ अगर 20 कंप्यूटर हैं तो आपको कम से कम 4 लोगों की आवश्यकता पड़ सकती है। जैसे-जैसे आप अपने घर से को विकसित करते जाएंगे वैसे-वैसे आपको कर्मचारी की आवश्यकता पड़ेगी।
कैफे खोलने के लिए कुल लागत
अब बात आती है निवेश की तो इसके लिए अगर आप 10 कंप्यूटर के साथ एक गेम कैफे शुरू कर रहे हैं तो इसके लिए आपको कम से कम ₹200000 की लागत लगानी होगी।
इसी के साथ आप चाहे तो आप इस गेमिंग कैफे को छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप दो से तीन कंप्यूटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और उसी के हिसाब से आप की सामग्री लगेगी। मतलब निवेश भी उसी हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है।
कंप्यूटर के अतिरिक्त गेमिंग कैफे को शुरू करने के लिए अन्य चीजों का भी खर्चा होता है जैसे कि दुकान का किराया, दुकान का फर्नीचर, मार्केटिंग का खर्चा, इलेक्ट्रॉनिक सामान लगवाने का खर्चा और कुछ गेम्स आपको खरीदने पड़ते हैं, उसका भी खर्चा आपको लगता है।
गेम कैफे बिजनेस में मुनाफा
अब बात करते हैं कि आपको इस बिजनेस में कितना लाभ मिल सकता है? यह आपके गेमिंग कैफे पर निर्भर करता है। अगर आपका कैफ़े बड़ा है तो उसमें ज्यादा प्लेस्टेशन या कंप्यूटर होते हैं। इसी के साथ आप की कमाई भी ज्यादा होगी।
मान लीजिए 1 घंटे के हिसाब से अगर आप ₹20 भी ले रहे है तो 10 कंप्यूटर के हिसाब से 200 रूपये 1 घंटे में आते हैं। अब यह निर्भर करता है कि आपके यहां कितने ग्राहक आते हैं।
गेम कैफे बिजनेस की मार्केटिंग
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के बाद मार्केटिंग करना बहुत ही जरूरी होता है। हालांकि इसमें थोड़ा बहुत पैसा खर्च होता है परंतु यह बहुत ही जरूरी है। अगर आप मार्केटिंग करेंगे तो इससे आपके बिजनेस में बहुत ही अच्छा लाभ होगा।
मार्केटिंग करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से प्रमोशन कर सकते हैं। ऑनलाइन सोशल मीडिया पर अगर आप प्रमोशन करेंगे तो आपको बहुत ही अच्छा लाभ होगा। इसी के साथ आप समाचार पत्र में विज्ञापन करवा सकते हैं। इसी के साथ छोटे बड़े बैनर बनवा सकते हैं और पोस्टर भी बनवा सकते हैं।
पंपलेट भी बनाकर छपवा सकते हैं। वैसे एक क्षेत्र में बहुत से गेमिंग कैफे वाले हो सकते हैं। ऐसे में ज्यादातर बच्चे आपकी गेमिंग कैफे में गेम खेलने के लिए आए इसके लिए आप शुरुआत में बच्चों को कुछ प्रतिशत का डिस्काउंट दे सकते हैं।
गेम कैफे बिजनेस में जोखिम
देखा जाए तो इस बिजनेस में किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होता है। अगर आपको कोई नुकसान होता है तो वह यह होता है कि कोई भी इक्विपमेंट अगर खराब हो जाता है तो उसको रिपेयर करवाना पड़ता है। इसी के साथ जोखिम जब उठाना पड़ सकता है। अगर आपके कैफ़े में कोई ग्राहक नहीं आते हो तब जोखिम उठाना पड़ सकता है।
ऐसा भी होता है कि बच्चे गेम खेलने के दौरान कंप्यूटर के कुछ पार्ट को नुकसान पहुंचा देते हैं। हालांकि इसके लिए आप बच्चों पर निगरानी रख सकते हैं कि वह किसी भी इक्विपमेंट के साथ छेड़खानी ना करें।
गेमिंग कैफे के बिजनेस में यह भी जोखिम होता है कि बहुत से गेम को आपको खरीदने पड़ते हैं और यदि कोई भी बच्चे उस गेम को पसंद नहीं कर रहे हैं तो फिर आपका पैसा वेस्ट चला जाता है।
गेम कैफ़े के लिए शुल्क
- इसके लिए आप मासिक सदस्यता शुल्क भी सेट कर सकते हैं जैसे कि जिम इत्यादि जगह पर होता है।
- इसी के साथ जिनके पास स्मार्टफोन है, वह अच्छे लाइन कनेक्शन के साथ आते हैं। उन्हें आप अलग अलग तरह से चार्ज कर सकते हैं।
- गेमिंग कैफे में तरह तरह के गेम खेलाए जाते हैं। अब कुछ गेम जो होते हैं वह फ्री होते हैं तो कुछ गेम को खरीदने के लिए पैसे लगते हैं। ऐसे में आप अलग-अलग गेम के हिसाब से लोगों को चार्ज कर सकते हैं। जिस गेम को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे लग रहे हैं, उसके लिए आप बच्चों से ज्यादा चार्ज कर सकते हैं और जो फ्री गेम हैं, उसके लिए आप कम चार्ज कर सकते हैं।
- आप प्रतिदिन भी चार्ज कर सकते हैं जैसे कि 24 घंटे के लिए ₹200
- इसी के साथ आप प्रति घंटे के लिए भी चार्ज कर सकते हैं जैसे कि ₹20 प्रति घंटा ₹40 प्रति घंटा इत्यादि।
FAQ
यह बात आप पर निर्भर करती है कि आप इस बिजनेस को छोटा करना चाहते हैं या बड़ा उसी हिसाब से आप का खर्च आएगा।
जी हां, अगर आप गेम कैसे खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास सही जगह होना बहुत ही जरूरी है।
यह बात आप पर निर्भर करती है और इस बात पर निर्भर करती है कि आपका कैसे छोटा है या बड़ा और आपके पास कितने लोग आते हैं। इसी के साथ आप 1 घंटे के लिए कितना चार्ज करते हैं।
जी हां, गेम कैसे खोलने के लिए आपको अनुमति लेना आवश्यक होता है।
जी हां, लेकिन फिर भी लोग गेम कैसे में जाना पसंद करते हैं।
निष्कर्ष
अगर आप गेम कैफ़े बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। आप इस बिजनेस को जब मर्जी शुरू कर सकते हैं, इसकी भविष्य में हमेशा डिमांड बनी रहेगी।
आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल गेम कैफे बिजनेस शुरू करें? (Gaming Cafe Business Plan in Hindi) पसंद आया होगा। अगर आप को इस आर्टिकल से संबंधित अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कीजिए।
यह भी पढ़े
फोटो फ्रेम का बिजनेस कैसे शुरू करें?
मग प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?