Lower T-Shirt Wholesale Business In Hindi : लोअर टी शर्ट की बात करे तो लगभग सभी लोग इसको पहनते है चाहे लेडीज हो या जेंट्स। लोअर और टी शर्ट को पहनने से शरीर को आराम मिलता है।अन्य कपड़ो की बजाय आप इसको आसानी से पहन लेते है। इस कारण मार्केट में अधिक डिमांड रहती है। मार्केट को देख कर बहुत सी कंपनिया लोअर टी शर्ट का बिजनेस करने लगी है।
लोअर और टी शर्ट में फैशन चलता है और समय समय पर इसकी डिमांड बढ़ जाती है। लोअर टी शर्ट कई प्रकार के होते है जो आगे इस लेख में पढ़ने को मिलेगे। इसके लिए आप यह लेख अंत तक पढ़े।

आज के इस लेख में हम आपको लोअर टी शर्ट होलसेल का बिजनेस कैसे करे?, बिजनेस शुरू करने के लिए क्या क्या रिक्वायरमेंट होती हैं? इस तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कितना पैसा इन्वेस्ट करना होगा। लोअर टी शर्ट के बिजनेस से आप कितना मुनाफा कमा सकते हैं। यह सब आपको इस लेख में जानने को मिलेगा। इसके लिए आप यह लेख अंत तक पढ़े।
लोअर टी शर्ट होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करें? | Lower T-Shirt Wholesale Business In Hindi
लोअर टी शर्ट होलसेल का व्यापार कैसे शुरू करें?
लोअर टी शर्ट का व्यापार आप दो प्रकार से शुरू कर सकते हैं पहला या तो आप उसकी खुद की मैन्युफैक्चरिंग कर सकते हैं या फिर आप होलसेल में माल उठाकर शॉप के माध्यम से इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं। रोबोटिक शर्ट बनाने के लिए मार्केट में कई प्रकार की मशीनें भी उपलब्ध है, जिससे आप कम समय में अधिक मात्रा में लोअर और और टीशर्ट की मैन्युफैक्चरिंग कर सकते हैं।
लोअर टीशर्ट का व्यापार शुरू करने के लिए आपको लोअर टीशर्ट बनाने का कपड़ा भी मार्केट से खरीदना होगा। इसके अलावा आप होलसेल में किसी भी कंपनी से माल खरीदकर उसे होलसेल में ही बेच भी सकते हैं। मार्केट में लोअर की कई वैरायटी उपलब्ध है। यह बिजनेस साल भर चलता है लोअर को बनाने के बाद आप उसकी पैकिंग करके मार्केट में बेच सकते हैं क्योंकि यह कपड़ो और फैशन का बाजार है तो आप यहां से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
लोअर टी शर्ट होलसेल बिज़नेस के लिए मार्केट रिसर्च
यह एक प्रकार का लघु उद्योग है, जैसा की आपको पहले ही बताया गया है की आप यह बिजनेस दो प्रकार से कर सकते हैं। पहला आप खुद लोअर की manufacring करके और दूसरा होल सेल में लोअर और टी शर्ट को खरीद कर शॉप के माध्यम से सेल करके। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसको लोग खरीदते ही है
मार्केट की बात करे तो यदि आप लोअर और टी शर्ट का व्यापार शुरू करने वाले है तो सबसे पहले लोकल मार्केट में सेल करना होगा। इसके साथ ही होल सेल में भी लोअर टी शर्ट को बेचना शुरू करे। बहुत से दुकानदार होल सेल में कपड़े खरीदना चाहते हैं। ऐसे में वो आपके कपड़े को आसानी से खरीद लेंगे।
लोअर टी शर्ट का बिजनेस कितने प्रकार का होता है
लोअर और टी शर्ट के बिजनेस की बात करे तो यह निम्न प्रकार का होता हैं।
• लोअर टी शर्ट होल सेल बिजनेस
• लोअर टी शर्ट रिटेल बिजनेस
• लोअर टी शर्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
लोअर टी शर्ट होल सेल बिजनेस
यदि आप कम इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आप इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको फैक्ट्री से लोअर टी शर्ट को खरीदना होगा। जिसके बाद आप रिटेलर को दे सकते हैं।
लोअर टी शर्ट रिटेल बिजनेस
इस तरह के बिजनेस से रिटेलर से लोअर टी शर्ट को खरीदकर ग्राहक को बेची जाती है आप अपने buget के अनुरूप इसको शुरू कर सकते हैं।
लोअर टी शर्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
इस तरह के व्यापार में लोअर और टी शर्ट का प्रोडक्शन किया जाता है, जिसको बनाने के लिए आपको मशीन की सहायता लेनी होगी।
यह भी पढ़े : घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?
लोअर टी शर्ट होलसेल बिजनेस के लिए रॉ मटेरियल
लोअर और टी शर्ट का व्यापार शुरू करने के लिए आपको रॉ मटेरियल भी खरीदना होगा। यह रॉ मटेरियल आप अपने निकट की सिटी से खरीद सकते हैं। सिटी के अंदर बहुत सी दुकान होती है जो लोअर और टी शर्ट का रॉ मटेरियल देते है। यदि आपके सिटी में नही मिलता है तो आप इसको ऑनलाइन माध्यम से भी मगवा सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सी साइट्स है जो लोअर और टी शर्ट का रॉ मटेरियल उपलब्ध करवाती हैं।
ऑफलाइन मार्केट में आप दिल्ली के सदर बाजार, चांदनी चौक, लुधियाना आदि से माल आदि की खरीदारी कर सकते हैं। जो की आपको बहुत सस्ते दर में मिल जाति हैं।
लोअर टी शर्ट होलसेल बिजनेस के लिए आवश्यक मशीन
इस तरह के व्यापार को शुरू करने के लिए आपको बहुत सी चीज की जरूरत पड़ती है जो की निम्न है
• लोअर और टी शर्ट बनाने की मशीन
• लोअर और टी शर्ट का कपड़ा
• सिलाई वाली मशीन
• प्रिंट करने की मशीन
लोअर और टी शर्ट को बनाने का तरीका
यदि लोअर और टी शर्ट को बनाने की बात करे तो यह यह आप दो प्रकार से कर सकते हैं। पहला आप लाइट मशीन से दूसरा आप पैर वाली मशीन की सहायता से बना सकते हैं। लाइट वाली मशीन की बात करे तो इसके लिए सबसे पहले आपको कपड़े की नाप जोख कर लेनी है, इसके बाद मशीन की सहायता से इसमें सिलाई करे। सिलाई करने के बाद अब इसमें कंपनी के लोगों को लगाया जाता हैं।
यह लोगो मशीन के माध्यम से लगाया जाता हैं। आप लोअर और टी शर्ट को मशीन में रखे और वो ऑटोमैटिक तरीके से लोअर में लोगों बना देता हैं। इतना करने के बाद अब बारी आती है की इसकी पैकिंग की।
मार्केट में एक कहावत प्रचलित है की जो दिखेगा वो बिकेगा। आप अपने प्रोडक्ट की पैकिंग शानदार करे। अब आपकी लोअर और टी शर्ट मार्केट में जाने को तैयार हैं। यह व्यापार उन लोगो के लिए जो लोअर और टी शर्ट की मैन्युफैक्चरिंग करते हैं। और जो रिटेल में खरीदेंगे उनको यह सब कुछ नही करना होगा।
लोअर टी शर्ट होलसेल बिज़नेस की मार्केटिंग
अब बात आती है लोअर और टी शर्ट का बिजनेस कैसे करे। सबसे पहले वो लोग जिन्होंने लोअर और टी शर्ट की मैन्युफैक्चरिंग की हैं। अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको मार्केटिंग का सहारा लेना होगा मार्केटिंग कई प्रकार की होती है जो कि निम्न हैं।
ऑफलाइन मार्केटिंग कैसे करे
ऑफलाइन मार्केटिंग की बात करें तो इसके बारे में तो आपको पता ही होगा ऐसे बहुत से लोग हैं, जो रिटेल मार्केटिंग करते हैं यानी कि आप उनको अपने लोगों और टीशर्ट को होलसेल रेट में भी सकते हैं या फिर आप सीधे दुकानदारों से संपर्क करके भी लोअर टी शर्ट के ऑर्डर ला सकते हैं।
साथ ही आप अपने लोअर और टी शर्ट को नए फैशन के आधार पर बनाए, इससे लोग अधिक खरीदेगे। क्योंकि लोग फैशन देखकर बहुत जल्द आकर्षित हो जाते हैं।
ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करे
वैसे भी सोशल मीडिया का जमाना है। यदि आप मार्केटिंग करने के लिए इस तरीके का प्रयोग करते है तो बहुत जल्द मार्केट में अपनी कंपनी की पहचान बना लेंगे। इसके लिए सोशल मीडिया पर कंपनी के सभी ऑफिशियल अकाउंट होने चाहिए। इसके साथ ही आप अपनी वेबसाइट भी बनवा सकते हैं।
लोअर टी शर्ट के ऐड आप टीवी और यूट्यूब में चलवा सकते है, इससे अधिक ऑर्डर मिलने की सम्भावना रहती हैं। आजकल लोग मार्केटिंग करने के लिए इसी आइडिया का प्रयोग करते हैं। बिजनेस को ग्रो करने के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : बिना पैसे लगाए कौन सा बिजनेस शुरू करें?
लोअर टी शर्ट होलसेल बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
कपड़ों का व्यापार शुरू करने के लिए आपको डॉक्यूमेंट और लाइसेंस की जरूरत होती हैं जो की निम्न हैं
- सबसे पहले आपके पास कंपनी का पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- जमीन के कागज
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन
- बिजनेस रजिस्ट्रेशन
मुख्य रूप से इन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती हैं। अधिक जानकारी के लिए आप अपने निकट के कानून विसेज्ञ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लोअर टी शर्ट होलसेल बिज़नेस के लिए स्टाफ
लोअर और टी शर्ट के मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस के लिए स्टाफ की बात करे तो इसके लिए आपके पास कुशल कारीगर होने चाहिए। जिनको मशीन के बारे में सही प्रकार से जानकारी हो। इसके लिए आपके पास शुरुआत में कम से कम 3 से 5 लोगो का स्टाफ होना चाहिए, जो आपकी लोअर और टी शर्ट बनाने में मदद कर सके।
लोअर टी शर्ट होलसेल बिज़नेस को शुरू करने के लिए लागत
अगर इन्वेस्ट की बात करे तो यह दो बात पर निर्भर करता है पहला यदि आपके पास जमीन है और दूसरा आप किराए पर जमीन को लिए है। आप किराए पर जमीन लेते है तो अधिक इन्वेस्ट करना होता हैं। जबकि खुद की जमीन पर अधिक पैसे इन्वेस्ट नही कर पड़ता है। यहां पर हम आपको होल सेल बिजनेस और मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में बताएंगे।
होल सेल के बिजनेस में
इसमें आपको कम से कम 3 से 4 लाख का निवेश करना होगा, वो भी जब आपकी दुकान या गो डाउन खुद का हो। यदि आप किराए पर लेते है तो यह थोड़ा और महंगा पड़ जाता हैं।
मैन्युफैक्चरिंग में
कपड़ो की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए आपके पास कम से कम 8 से 9 लाख रुपए का बजट होना चाहिए क्योंकि आपको शुरुआत में मशीन खरीदनी पड़ती हैं। लेकिन यह तब होता है जब आपके पास जमीन हो। यदि जमीन नही है तो आपको और पैसे खर्च करने होंगे।
लोअर टी शर्ट होलसेल बिजनेस से कमाई
अब बात आती है की लोअर और टी शर्ट का बिजनेस करके कितनी कमाई की जा सकती हैं। तो इसके लिए आपको बता दे की आप यहां से 60% से लेकर 70% तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए मान लेते है की आपने कोई लोअर 200 से 250 रुपए में तैयार किया है, तो मार्केट में इसको 400 से 450 तक का बेच सकते हैं। आप इस बिजनेस के माध्यम से महीने के लगभग 80000 रुपए से लेकर 90000 रुपए तक कमा सकते हैं। यह तब है जब आप छोटे लेवल पर शुरू करते हैं।
FAQ
लोअर और टी शर्ट का बिजनेस कोई भी शुरू कर सकता है जैसे की आपको पहले से पता है की यह व्यापार कई प्रकार का होता है आप अपनी इन्वेस्टमेंट के आधार पर शुरू कर सकते हैं।
अगर इस व्यापार की बात करे तो यह अन्य बिजनेस की तुलना सरल है कोई भी व्यक्ति इसको आसानी से शुरू कर सकता हैं।
जी हां, ऐसे में आप रिटेल से संपर्क करके लोअर और टी शर्ट को होल सेल में खरीद सकते हैं। इसके बाद आप इनको विभिन दुकानों पर सप्लाई करे।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको लोअर टी शर्ट होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करें? ( Lower T-Shirt Wholesale Business In Hindi) इसके बारे में सारी जानकारी दी हैं। इस व्यापार से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है यह भी इस लेख के माध्यम से बताया है।
आशा करता हु लेख में दी गई जानकारी आपके लिया उपयोगी साबित होगी। आर्टिकल पसंद आये तो उन्हें लाइक और शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े :
बटन बनाने का बिज़नेस शुरू करें?
कपड़े धोने का साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?