Organic Greenhouse Business in Hindi: आप सब तो जानते ही हैं कि आज के समय में वातावरण कितना ज्यादा प्रदूषित है। ऐसे में आज के समय में फसलों की अच्छी पैदावार होना मुश्किल सा हो गया है। आज के समय में लगभग सभी लोग अपने शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखना चाहते हैं, जिसके लिए हरी सब्जियां तथा पोषण भरा हुआ आहार खाना पड़ता है। आज के समय में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस का इस्तेमाल खेती बाड़ी करने के लिए किया जा रहा है।

वर्तमान समय में लोगों की इस जरूरतों को समझते हुए यदि ऑर्गेनिक ग्रीनहाउस का बिजनेस किया जाए तो काफी अच्छा चल सकता है। यदि आप भी ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस को करने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहें।
क्योंकि आज हम अपने इस आर्टिकल के अंतर्गत ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस से जुड़ी हुई अनेकों प्रकार की जानकारियों के बारे में जानेंगे। तो चलिए बिना समय गवाएं इस विषय के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें? | Organic Greenhouse Business in Hindi
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें?
आप सब तो जानते ही हैं कि किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले उससे जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारियों के बारे में जानना बिजनेस को सफल बनाने के लिए अति आवश्यक होता है।
ठीक इसी तरह से ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसे चलाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत, ज्ञान और समझदारी की जरूरत पड़ती है। ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस आसान बिजनेस में से नहीं है, इस बिजनेस के अंतर्गत अनेको प्रकार की जानकारियों के बारे में जानना पड़ता है और इस के साथ ही साथ बिजनेस को चलाने का तरीका भी जानना पड़ता है, जो कि इस बिजनेस की सफलता और असफलता तय करता है।
इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले बहुत सी बातों के बारे में जानना अति आवश्यक होता है। तो चलिए एक एक करके उन सभी बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस का प्रकार
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसके अंतर्गत आधुनिकता का इस्तेमाल करके सब्जियों का उत्पादन किया जाता है। चलिए ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस के कुछ प्रकार के बारे में जानते हैं:
1. शास्त्रीय ग्रीन हाउस
यह एक तरह का पारंपरिक ग्रीनहाउस होता है, जिसके अंतर्गत घरों की दीवारों पर स्टैंड के माध्यम से सब्जियों का उत्पादन किया जाता है। इन सब्जियों को उगाने के लिए हर मौसम के अनुसार वातावरण प्रदान किया जाता है।
शास्त्रीय ग्रीनहाउस बंद जमीन में बढ़ती हुई सब्जियों के क्षेत्र में शुरुआती लोगों के लिए शुरू करना सबसे आसान होता है। ग्रीन हाउस के अंतर्गत उन सब्जियों को उगाना बहुत आसान होता है, जिनके लिए समर्थन की आवश्यकता होती है जैसे कि खीरा, टमाटर, अंगूर इत्यादि।
2. बहुभुज ग्रीन हाउस
बहुभुज ग्रीन हाउस के अंतर्गत ककड़ी का उत्पादन किया जाता है। क्योंकि कई दीवारों के साथ समर्थन का निर्माण करना आसान होता है। बहुभुज ग्रीनहाउस दोपहर के समय काफी ज्यादा गर्म हो जाता है, इसी कारण इस ग्रीनहाउस को नियमित रूप से हवादार किया जाता है, जिससे की फसल बर्बाद ना हो।
3. कमाना ग्रीन हाउस
कमाना ग्रीन हाउस के अंतर्गत रूट वाले फसलों और अन्य कम सब्जियों को उगाने का कार्य किया जाता है। इसे धनुषाकार ग्रीन हाउस के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि इस ग्रीन हाउस के अंतर्गत कई सारी धातु, लकड़ियां, प्लास्टिक इत्यादि चीजों का इस्तेमाल करके सब्जियों का उत्पादन किया जाता है। जिनमें से कुछ मुख्य फसलें गाजर, लेट्यूस, शलजम, मूली इत्यादि हैं।
4. पिरामिड ग्रीन हाउस
पिरामिड ग्रीन हाउस का इस्तेमाल कम ऊर्जा की आवश्यकता और वॉल्यूम अनुपात की विशेषता को बनाए रखने के लिए किया जाता है। यह ग्रीन हाउस बढ़ती रोपाई और कम फसलो के लिए काफी अच्छा विकल्प है।
पिरामिड ग्रीन हाउस के अंतर्गत पिरामिड शेप होने के कारण तापमान बनाए रखने के लिए बहुत ही कम ऊर्जा का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस ग्रीन हाउस में मात्र लंबे पौधे ही नहीं लगाए जा सकते, इसके अलावा सभी प्रकार के पौधों का उत्पादन पिरामिड ग्रीन हाउस के माध्यम से किया जाता है।
5. मिनी ग्रीन हाउस
मिनी ग्रीन हाउस का इस्तेमाल फसलों को पर्याप्त गर्मी पहुंचाने के लिए किया जाता है। दोपहर के समय में सूरज एक मिनी ग्रीन हाउस में हवा को गर्म करता है, इसीलिए इस ग्रीन हाउस के अंतर्गत पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करके एग्रोफाइबर का इस्तेमाल किया जाता है।
6. डच ग्रीनहाउस
डस्ट ग्रीन हाउस की दीवारों का निर्माण कुछ इस तरह से किया गया है, जो कि अधिक प्रकाश देने का कार्य करता है। इसीलिए इस ग्रीन हाउस के अंतर्गत प्रकाश प्रेमी पौधों का उत्पादन किया जाता है जैसे कि बैगन, काली मिर्च, टमाटर, जड़ी बूटियां, विदेशी मसाले इत्यादि।
यह भी पढ़े: कृषि आधारित व्यापार शुरू करके पैसे कैसे कमाए?
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च
ग्रीन हाउस बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसे करने से पहले सभी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त करने के साथ-साथ इससे जुड़े हुए हर संभव प्रकार की मार्केट रिसर्च करना अति आवश्यक होता है। इसके मार्केट रिसर्च के अंतर्गत ऐसे बहुत से महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना होता है, जो कि बिजनेस को सफल बनाने में काफी ज्यादा योगदान दे सकते हैं।
ग्रीन हाउस मार्केट रिसर्च के अंतर्गत बहुत से महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना होता है जैसे कि सबसे महत्वपूर्ण बात जानना यह है कि इस बिजनेस की शुरुआत कैसे करें और कौन सी जगह से करें?, इस बिजनेस कि शुरुआत करने में कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा?, इस बिजनेस के अंतर्गत कितना फायदा है?, लोकल मार्केट में इस बिजनेस की रिक्वायरमेंट क्या है?, आप जिस जगह पर अपने बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं, उस जगह पर पहले से कोई और भी दुकानें मौजूद है या नहीं?, इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए और कौन-कौन सी चीजों का विशेष ध्यान देना होगा?, इस बिजनेस को करने के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया क्या है? इत्यादि और भी बहुत से महत्वपूर्ण बातें हैं, जिनके बारे में बिजनेस की शुरुआत करने से पहले जानना बहुत ही जरूरी होता है।
ग्रीन हाउस के बिजनेस में लगने वाले रो मटेरियल की कीमत और कहां से खरीदें?
ग्रीन हाउस बिजनेस के अंतर्गत बहुत सारे रॉ मटेरियलस का इस्तेमाल करके ग्रीनहाउस का उत्पादन किया जाता है, जिसके अंतर्गत सब्जियों को उगाने का कार्य किया जाता है। ग्रीन हाउस को बनाने के लिए रॉ मटेरियल का विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है, क्योंकि ग्रीन हाउस के अंतर्गत उगने वाले सभी फसलों का उत्पादन रॉ मटेरियल के बनावट पर ही निर्भर करता है।
ग्रीन हाउस के स्ट्रक्चर को बनाने के लिए कॉलम, बीम, पट्टा इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि ग्रीन हाउस के स्ट्रक्चर को बारिश, हवा, स्नो इत्यादि मौसमों के अनुकूल बनाया जाता है।
इसके उपयोग के आधार पर ग्रीन हाउस स्ट्रक्चर के निर्माण के लिए उपयोग की जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण सामग्री है:
पिलर्स को सपोर्टर और मजबूती देने के लिए लोहा, एलुमिनियम, लकड़ी, गेलवेनाइज्ड स्टील का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही साथ पट्टा, बीम, आरशेज, कैनलस, क्रॉप वायर और कवर को सिक्योर करने के लिए भी गेलवेनाइज्ड स्टील, आईरन, एलुमिनियम, कंक्रीट, गेलवेनाइज्ड वायर इत्यादि चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।
ग्रीन हाउस को सुरक्षित रूप से कवर करने के लिए प्लास्टिक फिल्म्स, पॉली विनाइल क्लोराइड प्लास्टिक, एथिलीन विनाइल एसिटेट, पॉलीएथिलीन, रिजिड प्लास्टिक, पॉलीकार्बोनेट, पॉलिस्टर, ग्लास पैटर्न, ग्लास इत्यादि चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।
कहां से खरीदें
यह सभी रॉ मटेरियल्स ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। इनके बिना ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस का निर्माण नहीं किया जा सकता है। इन सभी रॉ मटेरियल्स को आप किसी भी मार्केट में जाकर खरीद सकते हैं और यदि आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी खरीद सकते हैं।
इसके साथ ही साथ यदि आप चाहे तो किसी सप्लायर की भी मदद ले सकते हैं, जो कि आपके एक औडर पर ही आपको यह सभी रॉ मटेरियल उपलब्ध करवाएगा।
कीमत
यह सभी रॉ मटेरियल की कीमत कम से कम ₹500000 रुपए से लेकर ₹600000 रुपए तक का होगा। इन सभी रॉ मैटेरियल की लगने वाली कीमत आपके द्वारा खरीदे गए रो मटेरियल की क्वांटिटी पर भी निर्भर करता है। यदि आप ज्यादा क्वांटिटी में रॉ मटेरियल से खरीदी कर रहे हैं तो इसके लिए आपको ₹600000 रुपए से भी अधिक पैसा लगता है।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस का प्रोसेस
सभी बिजनेस को चलाने का अपना ही अलग अलग प्रोसेस होता है, ठीक इसी तरह से ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस का भी अपना ही एक अलग प्रोसेस होता है। इस बिजनेस के अंतर्गत ऐसे बहुत से कार्य होते हैं, जिनका विशेष रूप से ध्यान देना अति आवश्यक होता है।
इस बिजनेस के अंतर्गत ऑर्गेनिक तरीकों से सब्जी उगाने से लेकर के सब्जियों को मार्केट में लोगो तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है, जिसके लिए बिजनेस प्रोसेस को अपनाना बहुत ही जरूरी होता है।
इस बिजनेस को अच्छे से करने के लिए बहुत से प्लानिंग का सहारा लेना पड़ता है। आप इस बिजनेस मे बहुत सारे ऑफर और प्लानींग का सहारा ले सकते हैं, जो कि आपके ग्राहक को आकर्षित करने का कार्य करेंगे। शुरुआती तौर पर आप इस बिजनेस में अपने ग्राहकों को बहुत सारे ऑफर और सुविधाएं प्रदान करके अपने बिजनेस कि अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं।
इसके साथ ही साथ आप अपने बिजनेस को चलाने के लिए कुछ नए-नए तरीकों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो कि इस बिजनेस को सफल बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस के लिए लोकेशन
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले इसके लिए एक अच्छी लोकेशन का चयन करना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि आप सब तो जानते ही हैं कि बिजनेस की सफलता और असफलता लोकेशन पर भी निर्भर करती है। इसलिए इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए एक बेहतर और अच्छे लोकेशन का चयन करना चाहिए, जहां पर ट्रांसपोर्ट जैसी इत्यादि सुविधाएं मौजूद हो।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस का बिजनेस करने के लिए पर्याप्त जगह का होना भी अति आवश्यक होता है, क्योंकि आप सब तो जानते ही हैं कि ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस के अंतर्गत तकनीकी का इस्तेमाल करके फसल उगाया जाता है तो ऐसे में यदि आप एक बेहतर और अच्छे लोकेशन का चयन करते हैं तो आपके बिजनेस के अंतर्गत फसलों की पैदावार काफी अच्छी होगी, जिससे कि आपके बिजनेस में हि अच्छा मुनाफा होगा।
कुल मिलाकर आपको अपने ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस की शुरुआत एक ऐसी जगह से करना चाहिए, जहां पर लोगों का आना जाना लगा हो और लोगों को सामान खरीदने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस के लिए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन
किसी भी प्रकार के बिजनेस की शुरुआत करने से पहले उस बिजनेस को कानूनी मान्यता दिलवाना बहुत ही जरूरी होता है। ठीक इसी तरह से ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसे करने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवाना अति आवश्यक होता है।
क्योंकि इस बिजनेस से लोगों की सेहत जुड़ी हुई होती है, इसी कारण से इस बिजनेस को कानूनी तौर पर करने के लिए सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त करना अति आवश्यक होता है।
- इस बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले आपको एफएसएसएआई का लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
- अपने ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस को आधिकारिक तौर पर करने के लिए ऑर्गेनिक व्यापार ट्रेड एसोसिएशन द्वारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- स्वास्थ्य विभाग के तहत जरूरी लाइसेंस और खाद्य परमिट लेना पड़ेगा।
आपके द्वारा शुरू किए गए ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस के अंतर्गत जो भी खाद्य पदार्थ है, उनको भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क के माध्यम से जांच किया जाएगा। इसके साथ ही साथ आपके द्वारा बेजे जा रहे सभी खाद्य पदार्थों को भारत सरकार द्वारा फूड मार्ग भी दिया जाता है। इन सभी चीजों की अच्छी तरीके से वेरिफिकेशन करने के बाद आपको अपने बिजनेस को कानूनी तौर पर करने के लिए लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा।
यह भी पढ़े: कृषि सेवा केंद्र कैसे खोले?
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस के लिए स्टाफ
किसी भी बड़े बिजनेस को करने और संभालने के लिए एक काबिल स्टाफ मेंबर की जरूरत पड़ती है। ठीक इसी तरह से ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसे अकेले कर पाना संभव नहीं होता हैं। इसीलिए इस बिजनेस को संभालने के लिए एक काबिल स्टाफ मेंबर की आवश्यकता पड़ती है।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस के अंतर्गत बहुत से कार्य होते हैं, जो कि बिना स्टाफ मेंबर के संभव नहीं होता है। जैसे कि इस बिजनेस के अंतर्गत फसल को ऑर्गेनिक तरीकों से उगाने के साथ-साथ उसका देखभाल भी करना पड़ता है।
फसलों की अच्छी पैदावार होने के बाद उसे पैकेजिंग करके मार्केट में लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है। इन सभी कार्यों को अकेले कर पाना संभव नहीं होता है, इसीलिए इस बिजनेस के अंतर्गत एक बहुत बड़े स्टाफ मेंबर की आवश्यकता पड़ती है।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस के लिए पैकेजिंग
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस के अंतर्गत तकनीकी का इस्तेमाल करके फसलों का उत्पादन किया जाता है, उसके बाद उन फसलों की अच्छी तरीके से पैकेजिंग करके मार्केट में लोगों तक पहुंचाया जाता है। ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस के अंतर्गत पैकेजिंग करना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि पैकेजिंग करने से आपके द्वारा बेचे जा रहे प्रोडक्ट का लोगों के सामने एक अच्छा इंप्रेशन पड़ता है, जो कि बिजनेस की मार्केटिंग करने में काफी ज्यादा मददगार साबित होते हैं।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस के अंतर्गत आप अपने प्रोडक्ट का पैकेजिंग करने के लिए जूट बैग, कॉटन बैग, कार्टून बॉक्स इत्यादि चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि दिखने में काफी ज्यादा आकर्षित लगते हैं।
ऐसा करने से अधिक से अधिक लोगों को आपके द्वारा बेचे जा रहे हैं, प्रोडक्ट पर विश्वास होगा, जिससे कि आपके बिजनेस में पॉजिटिव इंपैक्ट आएगा और आपके बिजनेस में मुनाफा का कारण बनेगा।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस में लगने वाली लागत
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस करना कोई मामूली बात नहीं होता है। इस बिजनेस को बहुत अच्छे तरीके से करना पड़ता है, जिसके लिए इस बिजनेस के अंतर्गत 10 लाख रुपए से 12 लाख रुपए तक का निवेश करना पड़ता है। क्योंकि इस बिजनेस के अंतर्गत निम्न जगहों पर निवेश किया जाता है जैसे कि
- इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले एक अच्छे लोकेशन का चयन करना अति आवश्यक होता है, जिसके लिए कम से कम ₹300000 से लेकर ₹400000 तक की जरूरत पड़ेगी।
- इस बिजनेस के अंतर्गत दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज रॉ मैटेरियल होती है। इसके बिना इस बिजनेस की शुरुआत नहीं हो सकती है। इस बिजनेस में लगने वाले रो मटेरियल की कीमत कम से कम ₹500000 से लेकर ₹600000 तक होता है।
- ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस के अंतर्गत तीसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है स्टाफ मेंबर। इस बिजनेस को करने के लिए आपको एक काबिल स्टाफ मेंबर की जरूरत पड़ेगी और काबिल स्टाफ मेंबर को आपको पेमेंट देना पड़ेगा, जिसमें आपको कम से कम 3 से 4 लाख रूपये तक लगेगा।
कुल मिलाकर आपको इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए 10 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक का निवेश करना पड़ेगा। यह निवेश आपको केवल एक बार ही करना पड़ेगा, उसके बाद आपको इस बिजनेस के जरिए सिर्फ मुनाफा ही होगा।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस में प्रॉफिट
आप सब तो जानते ही हैं कि आज के समय में पॉल्यूशन कितना ज्यादा बढ़ गया है। जिसके कारण फसलों की पैदावार अच्छी तरीके से नहीं हो पा रही है। इसी कमी को दूर करने के लिए आज के समय में ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस तकनीकी का इस्तेमाल फसलों का पैदावार अच्छी तरीके से करने के लिए किया जा रहा है। जिससे कि आज के समय में हर मौसम में हर तरह की सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है, जो कि लोगों को स्वस्थ रखने के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं।
लोगों की इसी जरूरतों को समझते हुए आज के समय में ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस काफी ज्यादा चल रहा है। इस बिजनेस के अंतर्गत काफी ज्यादा मुनाफा होता है। यह मुनाफा आपको सालों साल होता ही रहेगा क्योंकि जिस तरह से प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।
उस तरह से यदि देखा जाए तो इन तकनीकियों का इस्तेमाल भविष्य में भी जरूर किया जाएगा। तो ऐसे में यदि आप इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो यह आपके लिए काफी लंबा और काफी ज्यादा फायदेमंद बिजनेस साबित हो सकता है।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस के लिए मार्केटिंग
आप सब तो जानते ही हैं कि किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले और शुरुआत करने के बाद उसकी मार्केटिंग करना बहुत ही जरूरी होता है। ऐसा इसलिए करना होता है क्योंकि जब तक लोगों को आपके बिजनेस के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं होगी तब तक बिजनेस को सफल नहीं बनाया जा सकता है।
ठीक इसी तरह से ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस का बिजनेस भी एक ऐसा बिजनेस है, जिसे सफल बनाने के लिए मार्केटिंग करना अति आवश्यक होता है। इस बिजनेस के अंतर्गत बहुत सारे निवेश करने की आवश्यकता होती है तो इसके साथ ही साथ आपको थोड़ा बहुत निवेश अपने बिजनेस की मार्केटिंग के लिए भी जरूर करना चाहिए। आज के समय में ऐसे बहुत सारे तकनीकी आ गए हैं, जिनके माध्यम से आप अपने बिजनेस की बड़ी ही सरलता के साथ मार्केटिंग कर सकते हैं।
आप चाहे तो अपने बिजनेस का एडवर्टाइजमेंट किसी भी सोशल मीडिया साइट पर डाल सकते हैं और इसके साथ ही साथ आप चाहे तो न्यूज़पेपर, बैनर, पोस्टर, मैगज़ीन, टीवी चैनल, वेबसाइट इत्यादि के माध्यम से भी अपने बिजनेस की पब्लिसिटी करके बड़ी सरलता के साथ मार्केटिंग कर सकते हैं और तो और यदि आप अपने बिजनेस के अंतर्गत लोगों को अच्छी से अच्छी सेवाएं प्रदान करते हैं तो इसका फायदा आपके बिजनेस की मार्केटिंग में होगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा आपके बिजनेस की माउथ मार्केटिंग होगी, जो कि आपके बिजनेस को सफल बनाने में काफी ज्यादा योगदान दे सकता है।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस में रिस्क
आप सब तो अच्छे से जानते ही हैं कि आज के समय में ऐसा कोई भी बिजनेस नहीं है, जिसके अंतर्गत रिस्क ना हो। यदि किसी भी बिजनेस की शुरुआत बिना जानकारी प्राप्त किए किया जा रहा है तो ऐसे बिजनेस में 100% रिस्क होने का चांस होता है। परंतु यदि आप अपने बिजनेस की शुरुआत एक बेहतर नीव के साथ कर रहे हैं तो ऐसे बिजनेस में लॉस होने का चांसेस ना के बराबर होता है।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जो कि पूरी तरीके से रिस्क से भरा हुआ है। क्योंकि इस बिजनेस के अंतर्गत ऐसे बहुत से महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, जिनका विशेष रुप से ध्यान रखना अति आवश्यक होता है। इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले बहुत सी बातों के बारे में जानना होता है।
इसके साथ ही साथ इस बिजनेस के शुरूआत करने के बाद भी इस बिजनेस को बेहतर तरीके से चलाना होता है। यदि कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस के शुरुआत बिना सोचे समझे और बिना जानकारी प्राप्त किए कर रहा है तो यह उसके लिए एक घाटे का सौदा साबित हो सकता है।
यदि आप चाहते हैं कि आपके बिजनेस के अंतर्गत किसी भी तरह का रिस्क ना हो तो आप इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले इससे जुड़ी हुई हर संभव प्रकार की मार्केट रिसर्च जरूर करें।
FAQ
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसके अंतर्गत तकनीकी का इस्तेमाल करके फसलों को उगाकर मार्केट में लोगों तक पहुंचाया जाता है।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस है 6 प्रकार का होता है, जो कि शास्त्रीय ग्रीन हाउस, बहुभुज ग्रीन हाउस, कमाना ग्रीन हाउस, मिनी ग्रीन हाउस, डच ग्रीन हाउस, पिरामिड ग्रीन हाउस है।
इस बिजनेस की शुरुआत करने में कम से कम 10 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक का निवेश करना पड़ता है।
इस बिजनेस को करने के लिए एफएसएसएआई लाइसेंस, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य परमिट और ऑर्गेनिक व्यापार ट्रेड एसोसिएशन द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है।
ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस का बिजनेस करने के लिए एक ऐसी जगह का चयन करना चाहिए, जहां पर ट्रांसपोर्ट से जुड़े हुए सभी प्रकार के सुविधाएं मौजूद हैं और इसके साथ ही साथ लोगों का आना जाना भी लगा हो।
निष्कर्ष
आज के समय में बिजनेस करना है ही अपने जरूरतों को पूरा करने का एक काफी अच्छा साधन है। आज के समय में ऐसा कोई भी बिजनेस नहीं है, जिसे ना किया जा सके। बस बिजनेस को करने के लिए सूझबूझ, समझदारी, ज्ञान व तजुर्बे की आवश्यकता पड़ती है।
यदि किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले उस से जुड़ी हुई सभी बातों को विशेष रुप से ध्यान में रखकर किया जाए तो उस बिजनेस से काफी अच्छा फायदा हो सकता है। इसीलिए आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के अंतर्गत ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस से जुड़ी हुई हर संभव प्रकार की जानकारी प्राप्त कराने की कोशिश की है।
आशा करते हैं कि आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें? (Organic Greenhouse Business in Hindi) के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी, जो कि आपके इस बिजनेस की शुरुआत करने में काफी ज्यादा मददगार साबित होगा। यदि आपको हमारे इस आर्टिकल से किसी भी तरह की समस्या हो या किसी भी प्रकार की जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।
यह भी पढ़े
खजूर की खेती करके पैसे कैसे कमाएं?
हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर कैसे शुरू करें?